Back to homepage

Latest News

LDA की ड्रिल मशीनों ने छलनी की लखनऊ के होटल विराट की छत

LDA की ड्रिल मशीनों ने छलनी की लखनऊ के होटल विराट की छत573

👤13-01-2021-लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्‍थ‍ित चारबाग अग्निकांड में दोषियों पर कार्रवाई भले ही अब तक लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) न कर पाया हो, लेकिन होटल विराट को गिराने की कार्रवाई जरूर तेज कर दी है। एक दिन पहले से होटल को मालिक द्वारा स्वयं तोड़ा जा रहा था। अब लविप्रा ने अपने एक दर्जन मजदूरों को भेजकर होटल की चौथी मंजिल की छत हथौड़ों व ड्रिल मशीन से तुड़वा दी। साथ ही दीवारों को भी गिरा दिया गया। लविप्रा विराट होटल के बगल में होटल एसएसजे इंटरनेशनल होने के कारण पोकलैंड व बुलडोजर की मदद नहीं ले रहा है।  प्रवर्तन अभियंताओं ने बताया कि होटल विराट को गिराने में बुधवार से स्टाफ बढ़ाया जाएगा। इसके लिए अवर अभियंता भारत पांडेय को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, हर तल पर ड्रिल मशीनें लगाई जाएंगी। इससे छतें तोडऩे के साथ ही दीवारों व कमरे तोड़े जाएंगे। अधिशासी अभियंता (प्रवर्तन) कमलजीत सिंह ने बताया कि पिलर पर लोड कम करने के लिए ऐसा किया जाएगा। अन्यथा पिलर टूटने पर पूरी बिल्डिंग धराशायी हो जाएगी। साथ ही लोग भी घायल हो सकते हैं। दस करोड़ की इमारत को पांच लाख में किया वैध: होटल एसएसजे इंटरनेशनल की दस करोड़ की बिल्डिंग को लविप्रा ने पांच लाख रुपये का मानचित्र शुल्क जमा कराकर वैध कर दिया। 25 अगस्त 2020 तक जो इमारत अवैध थी उसका वर्ष 2020 में आई शमन नीति में आवासीय परिसर के लिए नक्शा पास कर दिया गया। नक्शे में चौथी मंजिल का जो तीन फीट हिस्सा अवैध था, उसे एसएसजे इंटरनेशनल होटल के मालिक द्वारा स्वयं गिराया जा रहा है। लविप्रा ने इसे गिराने के लिए 14 जनवरी की तिथि तय की है। यह था मामला : 19 जून 2018 को होटल विराट और एसएसजे इंटरनेशनल में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई थी। जांच में बिजली के चार अभियंताओं को मध्यांचल के पूर्व एमडी संजय गोयल द्वारा पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-01-2021-लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्‍थ‍ित चारबाग अग्निकांड में दोषियों पर कार्रवाई भले ही अब तक लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) न कर पाया हो, लेकिन होटल विराट को गिराने की कार्रवाई जरूर...

Read Full Article
सफलता की कहानी सुनाएंगी बाराबंकी की 'कृषि सखियां', जानिए कैसे हास‍िल क‍िया यह तमगा

सफलता की कहानी सुनाएंगी बाराबंकी की 'कृषि सखियां', जानिए कैसे हास‍िल क‍िया यह तमगा823

👤13-01-2021-बाराबंकी,। घाघरा की तराई में बसे सूरतगंज ब्लॉक के अलग-अलग गांवों की रोली शुक्ला, अनीता देवी, मायादेवी, प्रीति देवी, पूनम देवी और रामावती 29 जनवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में देश के किसानों से अपनी सफलता की कहानी साझा करेंगी। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कृषक महिला सशक्तीकरण खाद्य व पोषण सुरक्षा एवं ग्राम समृद्धि कार्यक्रम के लिए जिले की छह महिलाओं का चयन किया गया है।यूं हुआ चयनसमूह की यह महिलाएं श्री विधि से गेहूं-धान की खेती और जैविक खाद, किचन गार्डेन तैयार करने के साथ ही बकरी, मत्स्य और मधुमक्खी पालन के साथ मशरूम उत्पादन भी कर रही हैं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उपायुक्त सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि नवोन्मेषी प्रवृत्ति के चलते ही इनको कृषि सखी का तमगा दिया गया है। आंध्र प्रदेश, बिहार की समूह की महिलाओं से अपने अनुभव साझा कर चुकीं इन महिलाओं की कहानी राज्य आजीविका मिशन को भेजी गई थी। इसके बाद 29 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए इनका चयन हुआ है।टाडपुर तुरकौली का भारत माता महिला ग्राम संगठन की वित्तीय सारक्षता कम्युनिटी रिर्सोस पर्सन रोली शुक्ला, बम्भनवा गांव के राधा प्रेरणा ग्राम संगठन की पशु सखी प्रीति देवी, एंडौरा गांव की उजाला प्रेरणा महिला ग्राम संगठन की कृषि सखी माया देवी, रिक्षली गांव में सूरज प्रेरणा महिला ग्राम संगठन की कृषि सखी अनीता देवी, मुकौली गांव में दिशा महिला ग्राम संगठन की पशु सखी पूनम देवी, ज्योली गांव में हरिओम महिला ग्राम संगठन की पशु सखी रमावती कार्यक्रम में उपस्थित होंगी।

🕔tanveer ahmad

13-01-2021-बाराबंकी,। घाघरा की तराई में बसे सूरतगंज ब्लॉक के अलग-अलग गांवों की रोली शुक्ला, अनीता देवी, मायादेवी, प्रीति देवी, पूनम देवी और रामावती 29 जनवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Read Full Article
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ चढ़ाएंगे गोरखनाथ मंदिर में पहली खिचड़ी

गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ चढ़ाएंगे गोरखनाथ मंदिर में पहली खिचड़ी297

👤13-01-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा सदियों पुरानी है। गोरखनाथ मंदिर नाथ पीठ (गोरक्षपीठ) का मुख्यालय भी माना जाता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पीठ के पीठाधीश्वर हैं। मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के दिन से माह भर तक चलने वाला खिचड़ी मेला यहां का प्रमुख आयोजन है। गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा बहुत पुरानी है। मान्यता है कि त्रेता युग में सिद्ध गुरु गोरक्षनाथ भिक्षाटन करते हुए हिमांचल के कांगड़ा जिले के ज्वाला देवी मंदिर गए। यहां देवी प्रकट हुई और गुरु गोरक्षनाथ को भोजन का आमंत्रित दिया। वहां तामसी भोजन देखकर गोरक्षनाथ ने कहा, मैं भिक्षाटन में मिले चावल-दाल को ही ग्रहण करता हूं। इस पर ज्वाला देवी ने कहा, मैं चावल-दाल पकाने के लिए पानी गरम करती हूं। आप भिक्षाटन कर चावल-दाल लाइए। गुरुगोरक्षनाथ यहां से भिक्षाटन करते हुए हिमालय की तराई स्थित गोरखपुर पहुंचे। उस समय इस इलाके में घने जंगल थे। यहां उन्होंने राप्ती और रोहिणी नदी के संगम पर एक मनोरम जगह पर अपना अक्षय भिक्षापात्र रखा और साधना में लीन हो गए। इस बीच खिचड़ी का पर्व आया। एक तेजस्वी योगी को साधनारत देख लोग उसके भिक्षापात्र में चावल-दाल डालने लगे, पर वह अक्षयपात्र भरा नहीं। इसे सिद्ध योगी का चमत्कार मानकर लोग अभिभूत हो गए। उसी समय से गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा जारी है। इस दिन हर साल नेपाल-बिहार व पूर्वाचल के दूर-दराज इलाकों से श्रद्धालु गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। पहले वे मंदिर के पवित्र भीम सरोवर में स्नान करते हैं। खिचड़ी मेला माह भर तक चलता है। इस दौरान के हर रविवार और मंगलवार का खास महत्व है। इन दिनों मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला प्रमुख आयोजन है। इसका शुमार उत्तर भारत के बड़े आयोजनों में होता हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल और अन्य जगहों से लाखों लोग गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने वहां जाते हैं। बतौर पीठाधीश्वर पहली खिचड़ी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चढ़ाते हैं। इसके बाद नेपाल नरेश की ओर से भेजी गई खिचड़ी चढ़ती हैं। इसके बाद बारी आम लोगों की आती है। फिर क्या गुरु गोरखनाथ के जयकारे के बीच खिचड़ी की बरसात ही हो जाती है। बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की यह परंपरा सदियों पुरानी है। देश में व्रतों एवं पर्वो की लंबी और विविधतापूर्ण परंपरा है। इनमें मकर संक्रांति का खास महत्व है। यह मूल रूप से सूर्योपासना का पर्व है। ऋग्वेद के अनुसार सूर्य इस जगत की आत्मा है। ज्योतिष विद्या के अनुसार सूर्य सालभर क्रमश: सभी 12 (राशियों) में संक्रमण करता है। एक से दूसरी राशि में सूर्य के प्रवेश ही संक्रांति कहलाता हैं। इस क्रम में जब सूर्य, धनु से मकर राशि में प्रवेश करता है तो मकर संक्रांति का पुण्यकाल आता है। इसमें स्नान-दान का खास महत्व है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसे अलग-अलग नामों से मनाते हैं।हिंदू परंपरा में सर्वोत्तम काल होता है मकर संक्रांति : हिंदू परंपरा में मकर संक्रांति को सर्वोत्तम काल मानते हैं। इसी दिन से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायन और सभी 12 राशियां धनु से मकर में प्रवेश करती हैं। हिंदू परंपरा में सारे शुभ कार्यों के शुरुआत के लिए इसे श्रेष्ठतम काल मानते हैं। यहां तक कि भीष्म पितामह ने अपनी इच्छा मृत्यु के लिए इसी समय की प्रतीक्षा की थी। शुभ कार्य के पूर्व स्नान से तन व दान से मन को शुद्ध किया जाता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-01-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा सदियों पुरानी है। गोरखनाथ मंदिर नाथ पीठ (गोरक्षपीठ) का मुख्यालय भी माना जाता है। उत्तर...

Read Full Article
लखनऊ व‍िकास प्राध‍िकरण के पास वकीलों की फौज फ‍िर भी हार रहेे केस

लखनऊ व‍िकास प्राध‍िकरण के पास वकीलों की फौज फ‍िर भी हार रहेे केस583

👤13-01-2021-लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा में सूचना के अधिकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बेहतरीन वकीलों की टीम है, इसके बाद भी प्राधिकरण के केसों को जीतने का ग्राफ पचास फीसद के आसपास ही है। यह स्थिति तब है जब लविप्रा के पैनल में 122 वकीलों की टीम है। नियमों के तहत लविप्रा के पैनल में शामिल वकील प्राधिकरण के खिलाफ केस नहीं लड़ सकता। यही नहीं प्रति उपस्थिति व प्रति वाद पर लविप्रा हजार रुपये खर्च कर रहा है। इसके बाद भी स्थितियां अनुकूल नहीं हैं। प्राधिकरण द्वारा एक बार फिर से फीस को लेकर नई सूची बनाई गई है।नई सूची के अनुसार इसमें सर्वोच्च न्यायालय के नामित वरिष्ठ अधिवक्ता अथवा राज्य केंद्र सरकार के विधि अधिकारी यथा एएजी एएसजी को प्रति उपस्थिति पचास हजार रुपये देगा। वहीं सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिवाद (अन्य खर्चे भी शामिल ) 80 हजार प्रतिवाद देगा। राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम में केस लड़ने व उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता को प्रतिवाद 20 हजार देगा। उच्च न्यायालय एवं सर्विस ट्रिब्यूनल के अधिवक्ता दस हजार प्रतिवाद, सिविल कोर्ट में सिविल वाद के लिए छह हजार प्रति वाद व क्रिमनल वार्ड के लिए चार हजार प्रतिवाद, पीपीएक्ट, आर्बीटेशन, एसडीएम कोर्ट एवं कमिश्नर कोर्ट, उपभोक्ता फोरम और रेरा में केस लड़ने के लिए चार हजार प्रतिवाद प्राधिकरण ने देने शुरू कर दिए हैं। राज्य उपभोक्ता फोरम में छह हजार प्रतिवाद और रिटेनशिप फीस हाई कोर्ट के लिए लविप्रा प्रति माह दस हजार देने शुरू किए हैं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-01-2021-लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा में सूचना के अधिकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बेहतरीन वकीलों की टीम है, इसके बाद भी प्राधिकरण के केसों को जीतने का ग्राफ पचास फीसद के आसपास ही...

Read Full Article
बिना ट्रांसफॉर्मर मैरिज लॉन में कर दी कनेक्शन की सिफरिश

बिना ट्रांसफॉर्मर मैरिज लॉन में कर दी कनेक्शन की सिफरिश167

👤12-01-2021-लखनऊ । चेहरा देखकर व मानकों की अनदेखी कर बड़े बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। बीकेटी खंड में कुछ ऐसा ही हुआ है। आइआइएम रोड स्थित 16 हजार से अधिक क्षेत्रफल में बने मैरिज लॉन में बिना ट्रांसफॉर्मर अभियंता ने 140 किलोवॉट कनेक्शन की संस्तुति कर दी। इसमें 20 किलोवॉट स्थायी व 120 किलोवॉट जरूरत पडऩे पर अस्थायी है। वहीं, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन कनेक्शन को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन यहां ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाई गई। आवेदक को मैरिज लॉन में बने ऊपर के कमरों के लिए 20 किलोवॉट का कनेक्शन दिया गया। वहीं, यहां कई बड़े-बड़े हॉल हैं, जो पूरी तरह वातानुकूलित बनाए गए हैं। यहां लाइटिंग की व्यवस्था कैसे होगी, इसका ध्यान नहीं रखा गया।  आइआइएम उपकेंद्र से पोषित लॉन के मालिक वक्कास अजीज किदवई ने अपनी पत्नी फरहत सैयद के नाम से कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। किदवई ने दावा किया था कि लॉन की बुकिंग के समय 120 किलोवॉट का अस्थायी कनेक्शन केवल एक दिन के लिए लेंगे। मामला उजागर होने पर मध्यांचल एमडी सूर्य पाल ने जांच का निर्देश मुख्य अभियंता वाणिज्य संजय जैन को दिया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अवर अभियंता अंकुश मिश्रा व एसडीओ मनोज पुष्कर ने मुक्तिपुर में बने इस लॉन का मुआयना करने के बाद 250 किलोवॉट ट्रांसफॉर्मर लगाने की सिफारिश की थी। लाइन बिछाने व ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए लॉन के मालिक को लाखों रुपये खर्च करने पड़ते, जिसे बचाकर नियमों की अनदेखी की गई। अधिशासी अभियंता ने एलटी लाइन से कनेक्शन के लिए औपचारिकताएं पूरी करा लीं। कहा जा रहा है कि बीकेटी के अधिशासी अभियंता एचपी मिश्रा ने यह कनेक्शन करवाने में विशेष रुचि ली। अब मामला बिजली विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है। माना जा रहा है कि जांच में वरिष्ठों की जवाबदेही भी तय होगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021-लखनऊ । चेहरा देखकर व मानकों की अनदेखी कर बड़े बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। बीकेटी खंड में कुछ ऐसा ही हुआ है। आइआइएम रोड स्थित 16 हजार से अधिक क्षेत्रफल में बने मैरिज लॉन...

Read Full Article
म‍िल‍िट्री पुलिस के लिए 14 हजार बेटियां लखनऊ में दिखाएंगी दमखम, भर्ती रैली 18 से

म‍िल‍िट्री पुलिस के लिए 14 हजार बेटियां लखनऊ में दिखाएंगी दमखम, भर्ती रैली 18 से925

👤12-01-2021- लखनऊ। म‍िल‍िट्री पुलिस में जाने का जज्बा यह है कि कई शहरों से बेटियां लखनऊ में जुटेंगी और अपनी मेधा का प्रदर्शन करेंगी। बड़ी संख्या में बेटियों के जुटने पर प्रशासन भी सतर्क हो गया और उनकी सुरक्षा का खास इंतजाम करने का खाका तैयार किया है। बेटियों के साथ आने वाले अभिभावकों को भी सुविधा देने की तैयारी है। महिला पुलिस भर्ती रैली लखनऊ में भी होनी है। 16 से 30 जनवरी तक विभिन्न चरणों में होने वाली इस भर्ती रैली में 14 हजार बेटियां कई शहरों से यहां आएंगी।  लखनऊ में महिला म‍िल‍िट्री पुलिस भर्ती रैली के लिए 18, 19 और 20 जनवरी की तिथि तय की गई है। यह भर्ती रैली एएमसी सेंटर एंड कॉलेज में होगी। इसमें लखनऊ के अलावा अमेठी, आगरा, मेरठ, उत्तराखंड, बरेली और बनारस से करीब 14 हजार बेटियों के आने की संभावना है। इतनी ही संख्या में अभिभावक भी साथ में होंगे। 21 जनवरी को रैली में शामिल अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण का कार्यक्रम रखा गया है। प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ ही पेेयजल, यातायात, चिकित्सकीय और लाइटों का इंतजाम करने का खाका तैयार किया है। अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार बसों की व्यवस्था परिवहन विभाग को करना है। इसके साथ ही दो से तीन अतिरिक्त बसों का भी इंतजाम होगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021- लखनऊ। म‍िल‍िट्री पुलिस में जाने का जज्बा यह है कि कई शहरों से बेटियां लखनऊ में जुटेंगी और अपनी मेधा का प्रदर्शन करेंगी। बड़ी संख्या में बेटियों के जुटने पर प्रशासन...

Read Full Article
तीसरा उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा तेज, विधान परिषद चुनाव के बाद होगा फैसला

तीसरा उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा तेज, विधान परिषद चुनाव के बाद होगा फैसला584

👤12-01-2021-लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से लगी है। विधान परिषद चुनाव में 12 सीट पर 28 जनवरी को होने मतदान के बाद योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में भी फेरबदल के कयास हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश को एक और उप मुख्यमंत्री मिल सकता है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मूल निवासी गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी के भी भाजपा में शामिल होने चर्चा जोरों पर है। अपनी सेवा का दो वर्ष का कार्यकाल बाकी रहते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले इस अधिकारी को पीएम नरेंद्र मोदी का बेहद खास माना जाता है।उत्तर प्रदेश में तीसरे उपमुख्यमंत्री की तलाश तेज हो गई है। भाजपा राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भाजपा को एक और उप मुख्यमंत्री की तलाश है जो राज्य के जातीय समीकरण में फिट बैठे। फरवरी के दूसरे हफ्ते में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में एक फेरबदल हो सकता है। इसी दौरान एक और डिप्टी सीएम को शपथ भी दिलाई जाएगी। फिलहाल केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं। प्रदेश के योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में जहां कुछ मंत्रियों के पर कतरे जा सकते हैं, वहीं संगठन में काम कर रहे कुछ लोगों को मंत्री पद का दायित्व सौंपा जा सकता है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह इसको लेकर अपना खाका तैयार कर चुके हैं। योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के संभवत: अंतिम फेरबदल में कम से कम दो कैबिनेट मंत्री समेत छह मंत्रियों को सरकार में शामिल किया जाने पर विचार हो गया है। प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव के बाद अब सरकार को विधान परिषद चुनाव परिणामों का इंतजार है। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव और शिक्षा क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव के बाद अब सदन में भारतीय जनता पार्टी की ताकत और बढ़ चुकी है। ऐसे में कुछ नए मंत्रियों को सरकार में शामिल करना बेहद जरूरी हो गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार से कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जबकि कुछ के दायित्वों कमी की जाएगी। इस दौरान कुछ अन्य मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। दो कैबिनेट मंत्री की जगह वैसे भी खाली है। इस बार के विस्तार में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में संगठन से लोगों को मौका मिलेगा। संगठन से विद्यासागर सोनकर और विजय बहादुर पाठक में से किसी एक को सरकार में भेजा जा सकता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान भी चुनाव जीतकर आई हैं। दूसरी ओर बुलंदशहर सीट से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिरोही की पत्नी उषा सिरोही चुनाव जीती हैं। इनमें से भी किसी एक को सरकार में लाया जा सकता है। योगी आदित्यनाथ मंत्रिपरिषद में इस समय कुल 54 मंत्री हैं जिनमें 23 कैबिनेट मंत्री हैं। नौ मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री का दर्जा मिला है। जबकि 22 राज्य मंत्री हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार का पिछला मंत्रिमंडल विस्तार 19 अगस्त 2019 में किया था। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021-लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से लगी है। विधान परिषद चुनाव में 12 सीट पर 28 जनवरी को होने मतदान के बाद योगी...

Read Full Article
टेंट में बिक रही 'मर्दाना ताकत', कहीं आपके स्वास्थ्य के लिए न बन जाए घातक

टेंट में बिक रही 'मर्दाना ताकत', कहीं आपके स्वास्थ्य के लिए न बन जाए घातक525

👤12-01-2021- लखनऊ । मर्दाना ताकत बढ़ाएं... निराश रोगी एक बार हमसे जरूर मिलें... दीवारों पर बड़े अक्षरों में चस्पा इस तरह के विज्ञापन गाहे-बगाहे आपका ध्यान खींचते ही होंगे। मर्दाना ताकत और यौन क्रिया एक ऐसा विषय है, जो सामाजिक रूप से जितना वर्जित किया गया उतना ही चर्चित रहा है। ठीक उसी तरह जैसे... जब-जब प्यार पे पहरा हुआ है, प्यार और भी गहरा हुआ है। खैर, विज्ञापन पर लौटते हैं। इस तरह के विज्ञापन अपने पर्दे, बोर्ड और गाड़ी की तख्ती पर चस्पा किये तमाम तथाकथित खानदानी वैद्य और हकीम शहर के फुटपाथ पर आजकल टेंट लगाकर मर्दाना ताकत बेच रहे हैं। वैसे तो हर मर्ज का शर्तिया इलाज (फायदा भगवान जाने) का इलाज इनके पास होता है, लेकिन न बताई जाने वाली बीमारियों के यह स्पेशलिस्ट होते हैं। आइए, आपको एक ऐसे ही टेंट में ले चलते हैं। कोई देख न ले, इस आशंका से मैं दाएं-बाएं देखते हुए एक साथी के साथ टेंट में घुसा। सर्वधर्म समभाव प्रदर्शित करते तमाम धार्मिक चित्रों के बीच-बीच कांच के जारों में जड़ी-बूटियां सजी हुई थीं। ग्राहक देखते ही \'वैद्य\' का खूबियों का बखान करते लाउडस्पीकर की आवाज धीमी होती है। एक दस-बारह साल का लड़का चिल्लाता है दद्दा...। टेंट में चारपाई पर उनींदे से लेटे शख्स की आंखों में ग्राहक देखते ही चमक पैदा होती है। उसके करीब आते की टेंट में फैली धूपबत्ती की महक हल्की हो जाती है, क्योंकि गांजे की महक तो अपने आगे किसी को टिकने नहीं देती। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021- लखनऊ । मर्दाना ताकत बढ़ाएं... निराश रोगी एक बार हमसे जरूर मिलें... दीवारों पर बड़े अक्षरों में चस्पा इस तरह के विज्ञापन गाहे-बगाहे आपका ध्यान खींचते ही होंगे। मर्दाना...

Read Full Article
बर्ड फ्लू के खौफ में नॉनवेज ईटर्स के लिए मछली बनी अच्‍छी विकल्‍प, डिमांड ने बढ़ाए दाम

बर्ड फ्लू के खौफ में नॉनवेज ईटर्स के लिए मछली बनी अच्‍छी विकल्‍प, डिमांड ने बढ़ाए दाम342

👤12-01-2021-हरदोई।  सर्दियों में अंडा और मुर्गा की बिक्री बढ़ जाती है, लेकिन बर्ड फ्लू के चलते शौकीन इससे परहेज करने लगे हैं और मछली खूब बिक रही है। डिमांड बढ़ने से दाम भी बढ़ गए हैं। करई मछली डेढ़ सौ रुपये से बढ़कर 160 रुपये मिल रही है। इसी तरह पत्थरचटा, बजरिया, रोहू, सोल आदि मछलियों के दाम भी बढ़े हुए चल रहे हैं।शहर में लोग पहले रोज 60 हजार अंडे खा रहे थे, जो दो सप्ताह के अंदर घटकर 40 हजार पर आ गए। बर्ड फ्लू की वजह से अंडे के साथ ही चिकन के दाम भी गिरे हैं, लेकिन मछली की डिमांड बढऩे के साथ ही दाम चढ़ गए हैं। शहर में मछली विक्रेताओं की कुछ जगहों पर ही दुकानें हैं। दुकानदार कहते हैं कि आजकल ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। कहते हैं कि पिछले कुछ दिन से कारोबार में तेजी आई है। दाम भी पहले से बढ़े हैं। सभी मछलियों के दाम एक सप्ताह में 10 से 20 रुपये तक बढ़े हैं। शहर के डॉ. शेर सिंह मछली खाने के कई फायदे बताते हैं कि मछली में ओमेगा-थ्री फैटी एसिड होता है, जो आयोडीन का अच्छा सोर्स है। इससे घोंघा रोग में कमी आती है। मछली खाने से प्रोटीन भी खूब मिलती है। इसमें विटामिन ए होने की वजह से नजर भी तेज होती है। कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित रहता है। अगर गर्भवती महिलाएं मछली खाएं तो शिशु का दिमाग तेज होता है। सर्दी के दिनों में मछली खाने से ठंड का असर भी कम होता है।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021-हरदोई।  सर्दियों में अंडा और मुर्गा की बिक्री बढ़ जाती है, लेकिन बर्ड फ्लू के चलते शौकीन इससे परहेज करने लगे हैं और मछली खूब बिक रही है। डिमांड बढ़ने से दाम भी बढ़ गए हैं।...

Read Full Article
आप विधायक सोमनाथ पर स्याही फेंकने वाले को रायबरेली में मिला 51 हजार का इनाम

आप विधायक सोमनाथ पर स्याही फेंकने वाले को रायबरेली में मिला 51 हजार का इनाम137

👤12-01-2021-आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर काली स्याही फेकने वाले युवा वाहिनी के जिला संयोजक को कांग्रेस विधायक ने नगद धनराशि 51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। उसके समर्थन में विभिन्न संगठन के लोग भी आगे आए हैं। बता दें, बीते दिन सोमवार को सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में दिल्ली से आप विधायक सोमनाथ भारती रुके थे। वह जब पार्टी के कार्यक्रम के लिए निकल रहे थे, तभी उन पर स्याही फेंकी गई थी। वहीं, मंगलवार को हरचंदपुर से कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने जिला संयोजक जीतेंद्र सिंह को अपने आवास बुलाया। उसे 51 हजार रुपये नगद धनराशि दी और माला पहनाकर सम्‍मानित किया। विधायक का कहना है कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ देवतुल्य हैं। कोरोना काल में दिल्ली से लोगों को निकाला जा रहा था, तो यूपी के सीएम मदद के लिए आगे आए। उन्होंने प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाए। अब दिल्ली से आकर आम आदमी पार्टी का विधायक योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहे, ये बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है। जीतेंद्र सिंह ने जो किया, सही किया। उस विधायक पर कालिख पोती ही जानी चाहिए जो मुख्यमंत्री के बारे में गलत बयानबाजी करे। कांग्रेस विधायक का भाजपा के प्रति झ़ुकाव काफी पहले से है। वह अपनी पार्टी से इतर कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं, जोकि कांग्रेस की रीति नीति के इतर थे। एमएलसी समेत उनके चार भाई पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं।  विधायक पर काली स्याही फेकने के मामले में कोतवाली में अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। इस संबंध में फिलवक्त उनके पास कोई नहीं आया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021-आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर काली स्याही फेकने वाले युवा वाहिनी के जिला संयोजक को कांग्रेस विधायक ने नगद धनराशि 51 हजार रुपये...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article