Back to homepage

Latest News

तीसरा उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा तेज, विधान परिषद चुनाव के बाद होगा फैसला

तीसरा उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा तेज, विधान परिषद चुनाव के बाद होगा फैसला466

👤12-01-2021-लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से लगी है। विधान परिषद चुनाव में 12 सीट पर 28 जनवरी को होने मतदान के बाद योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में भी फेरबदल के कयास हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश को एक और उप मुख्यमंत्री मिल सकता है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मूल निवासी गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी के भी भाजपा में शामिल होने चर्चा जोरों पर है। अपनी सेवा का दो वर्ष का कार्यकाल बाकी रहते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले इस अधिकारी को पीएम नरेंद्र मोदी का बेहद खास माना जाता है।उत्तर प्रदेश में तीसरे उपमुख्यमंत्री की तलाश तेज हो गई है। भाजपा राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भाजपा को एक और उप मुख्यमंत्री की तलाश है जो राज्य के जातीय समीकरण में फिट बैठे। फरवरी के दूसरे हफ्ते में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में एक फेरबदल हो सकता है। इसी दौरान एक और डिप्टी सीएम को शपथ भी दिलाई जाएगी। फिलहाल केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं। प्रदेश के योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में जहां कुछ मंत्रियों के पर कतरे जा सकते हैं, वहीं संगठन में काम कर रहे कुछ लोगों को मंत्री पद का दायित्व सौंपा जा सकता है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह इसको लेकर अपना खाका तैयार कर चुके हैं। योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के संभवत: अंतिम फेरबदल में कम से कम दो कैबिनेट मंत्री समेत छह मंत्रियों को सरकार में शामिल किया जाने पर विचार हो गया है। प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव के बाद अब सरकार को विधान परिषद चुनाव परिणामों का इंतजार है। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव और शिक्षा क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव के बाद अब सदन में भारतीय जनता पार्टी की ताकत और बढ़ चुकी है। ऐसे में कुछ नए मंत्रियों को सरकार में शामिल करना बेहद जरूरी हो गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार से कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जबकि कुछ के दायित्वों कमी की जाएगी। इस दौरान कुछ अन्य मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। दो कैबिनेट मंत्री की जगह वैसे भी खाली है। इस बार के विस्तार में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में संगठन से लोगों को मौका मिलेगा। संगठन से विद्यासागर सोनकर और विजय बहादुर पाठक में से किसी एक को सरकार में भेजा जा सकता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान भी चुनाव जीतकर आई हैं। दूसरी ओर बुलंदशहर सीट से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिरोही की पत्नी उषा सिरोही चुनाव जीती हैं। इनमें से भी किसी एक को सरकार में लाया जा सकता है। योगी आदित्यनाथ मंत्रिपरिषद में इस समय कुल 54 मंत्री हैं जिनमें 23 कैबिनेट मंत्री हैं। नौ मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री का दर्जा मिला है। जबकि 22 राज्य मंत्री हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार का पिछला मंत्रिमंडल विस्तार 19 अगस्त 2019 में किया था। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021-लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से लगी है। विधान परिषद चुनाव में 12 सीट पर 28 जनवरी को होने मतदान के बाद योगी...

Read Full Article
टेंट में बिक रही 'मर्दाना ताकत', कहीं आपके स्वास्थ्य के लिए न बन जाए घातक

टेंट में बिक रही 'मर्दाना ताकत', कहीं आपके स्वास्थ्य के लिए न बन जाए घातक899

👤12-01-2021- लखनऊ । मर्दाना ताकत बढ़ाएं... निराश रोगी एक बार हमसे जरूर मिलें... दीवारों पर बड़े अक्षरों में चस्पा इस तरह के विज्ञापन गाहे-बगाहे आपका ध्यान खींचते ही होंगे। मर्दाना ताकत और यौन क्रिया एक ऐसा विषय है, जो सामाजिक रूप से जितना वर्जित किया गया उतना ही चर्चित रहा है। ठीक उसी तरह जैसे... जब-जब प्यार पे पहरा हुआ है, प्यार और भी गहरा हुआ है। खैर, विज्ञापन पर लौटते हैं। इस तरह के विज्ञापन अपने पर्दे, बोर्ड और गाड़ी की तख्ती पर चस्पा किये तमाम तथाकथित खानदानी वैद्य और हकीम शहर के फुटपाथ पर आजकल टेंट लगाकर मर्दाना ताकत बेच रहे हैं। वैसे तो हर मर्ज का शर्तिया इलाज (फायदा भगवान जाने) का इलाज इनके पास होता है, लेकिन न बताई जाने वाली बीमारियों के यह स्पेशलिस्ट होते हैं। आइए, आपको एक ऐसे ही टेंट में ले चलते हैं। कोई देख न ले, इस आशंका से मैं दाएं-बाएं देखते हुए एक साथी के साथ टेंट में घुसा। सर्वधर्म समभाव प्रदर्शित करते तमाम धार्मिक चित्रों के बीच-बीच कांच के जारों में जड़ी-बूटियां सजी हुई थीं। ग्राहक देखते ही \'वैद्य\' का खूबियों का बखान करते लाउडस्पीकर की आवाज धीमी होती है। एक दस-बारह साल का लड़का चिल्लाता है दद्दा...। टेंट में चारपाई पर उनींदे से लेटे शख्स की आंखों में ग्राहक देखते ही चमक पैदा होती है। उसके करीब आते की टेंट में फैली धूपबत्ती की महक हल्की हो जाती है, क्योंकि गांजे की महक तो अपने आगे किसी को टिकने नहीं देती। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021- लखनऊ । मर्दाना ताकत बढ़ाएं... निराश रोगी एक बार हमसे जरूर मिलें... दीवारों पर बड़े अक्षरों में चस्पा इस तरह के विज्ञापन गाहे-बगाहे आपका ध्यान खींचते ही होंगे। मर्दाना...

Read Full Article
बर्ड फ्लू के खौफ में नॉनवेज ईटर्स के लिए मछली बनी अच्‍छी विकल्‍प, डिमांड ने बढ़ाए दाम

बर्ड फ्लू के खौफ में नॉनवेज ईटर्स के लिए मछली बनी अच्‍छी विकल्‍प, डिमांड ने बढ़ाए दाम778

👤12-01-2021-हरदोई।  सर्दियों में अंडा और मुर्गा की बिक्री बढ़ जाती है, लेकिन बर्ड फ्लू के चलते शौकीन इससे परहेज करने लगे हैं और मछली खूब बिक रही है। डिमांड बढ़ने से दाम भी बढ़ गए हैं। करई मछली डेढ़ सौ रुपये से बढ़कर 160 रुपये मिल रही है। इसी तरह पत्थरचटा, बजरिया, रोहू, सोल आदि मछलियों के दाम भी बढ़े हुए चल रहे हैं।शहर में लोग पहले रोज 60 हजार अंडे खा रहे थे, जो दो सप्ताह के अंदर घटकर 40 हजार पर आ गए। बर्ड फ्लू की वजह से अंडे के साथ ही चिकन के दाम भी गिरे हैं, लेकिन मछली की डिमांड बढऩे के साथ ही दाम चढ़ गए हैं। शहर में मछली विक्रेताओं की कुछ जगहों पर ही दुकानें हैं। दुकानदार कहते हैं कि आजकल ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। कहते हैं कि पिछले कुछ दिन से कारोबार में तेजी आई है। दाम भी पहले से बढ़े हैं। सभी मछलियों के दाम एक सप्ताह में 10 से 20 रुपये तक बढ़े हैं। शहर के डॉ. शेर सिंह मछली खाने के कई फायदे बताते हैं कि मछली में ओमेगा-थ्री फैटी एसिड होता है, जो आयोडीन का अच्छा सोर्स है। इससे घोंघा रोग में कमी आती है। मछली खाने से प्रोटीन भी खूब मिलती है। इसमें विटामिन ए होने की वजह से नजर भी तेज होती है। कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित रहता है। अगर गर्भवती महिलाएं मछली खाएं तो शिशु का दिमाग तेज होता है। सर्दी के दिनों में मछली खाने से ठंड का असर भी कम होता है।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021-हरदोई।  सर्दियों में अंडा और मुर्गा की बिक्री बढ़ जाती है, लेकिन बर्ड फ्लू के चलते शौकीन इससे परहेज करने लगे हैं और मछली खूब बिक रही है। डिमांड बढ़ने से दाम भी बढ़ गए हैं।...

Read Full Article
आप विधायक सोमनाथ पर स्याही फेंकने वाले को रायबरेली में मिला 51 हजार का इनाम

आप विधायक सोमनाथ पर स्याही फेंकने वाले को रायबरेली में मिला 51 हजार का इनाम227

👤12-01-2021-आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर काली स्याही फेकने वाले युवा वाहिनी के जिला संयोजक को कांग्रेस विधायक ने नगद धनराशि 51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। उसके समर्थन में विभिन्न संगठन के लोग भी आगे आए हैं। बता दें, बीते दिन सोमवार को सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में दिल्ली से आप विधायक सोमनाथ भारती रुके थे। वह जब पार्टी के कार्यक्रम के लिए निकल रहे थे, तभी उन पर स्याही फेंकी गई थी। वहीं, मंगलवार को हरचंदपुर से कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने जिला संयोजक जीतेंद्र सिंह को अपने आवास बुलाया। उसे 51 हजार रुपये नगद धनराशि दी और माला पहनाकर सम्‍मानित किया। विधायक का कहना है कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ देवतुल्य हैं। कोरोना काल में दिल्ली से लोगों को निकाला जा रहा था, तो यूपी के सीएम मदद के लिए आगे आए। उन्होंने प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाए। अब दिल्ली से आकर आम आदमी पार्टी का विधायक योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहे, ये बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है। जीतेंद्र सिंह ने जो किया, सही किया। उस विधायक पर कालिख पोती ही जानी चाहिए जो मुख्यमंत्री के बारे में गलत बयानबाजी करे। कांग्रेस विधायक का भाजपा के प्रति झ़ुकाव काफी पहले से है। वह अपनी पार्टी से इतर कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं, जोकि कांग्रेस की रीति नीति के इतर थे। एमएलसी समेत उनके चार भाई पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं।  विधायक पर काली स्याही फेकने के मामले में कोतवाली में अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। इस संबंध में फिलवक्त उनके पास कोई नहीं आया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021-आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर काली स्याही फेकने वाले युवा वाहिनी के जिला संयोजक को कांग्रेस विधायक ने नगद धनराशि 51 हजार रुपये...

Read Full Article
बेरोजगार युवाओं के सहारे यूपी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, नौकरी संवाद अभियान में लिए जाएंगे सुझाव

बेरोजगार युवाओं के सहारे यूपी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, नौकरी संवाद अभियान में लिए जाएंगे सुझाव227

👤12-01-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सत्ता से बेदखल होने के बाद तीन दशक में युवाओं से काफी दूर हो चुकी कांग्रेस अब उनसे रोजगार के मुद्दे से जुड़ना चाहती है। युवा दिवस यानी स्वामी विवेकानंद की जयंती के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा के जन्मदिन से नौकरी संवाद अभियान का शुभारंभ युवा कांग्रेस ने किया है। हर जिले में बेरोजगार युवाओं से संपर्क और संवाद कर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास होगा।युवा कांग्रेस रोजगार का मुद्दा लेकर युवाओं के बीच जाएगी। इसके जरिए न सिर्फ पार्टी अपनी जगह बनाने का प्रयास करेगी, बल्कि सरकार को भी बेरोजगारी की समस्या पर घेरने की तैयारी है। इसके लिए अभियान चलाकर हर जिले में युवाओं से संपर्क किया जाएगा। उनसे हस्ताक्षर सहित नौकरियों के संबंध में सुझाव लिए जाएंगे। प्रदेश भर से न्यूनतम 75 हजार हस्ताक्षरों का लक्ष्य रखा गया है। नौकरी संवाद अभियान का शुभारंभ मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय परिसर में हुआ, जिसमें पूरे प्रदेश से बेरोजगार युवाओं को बुलाया गया। विभिन्न जिलों से आए युवाओं ने रोजगार के संकट, भर्तियों में गड़बड़ी या रोक जैसी बातें कांग्रेस के मंच से कहीं। वहीं, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश कभी अपनी युवा शक्ति की वजह से भारत का केंद्र बिंदु हुआ करता था, आज कई दशक की खराब सरकारों की वजह से बेरोजगारी और प्रवासी मजदूरों की राजधानी बन गया है। युवा कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ लाखों युवा नौकरियों में चयन का इंतजार कर रहे हैं, वहीं करोड़ों युवा किसी भी तरह का रोजगार पाने से वंचित हैं। इन सभी की आवाज कांग्रेस बनेगी और रोजगार का वादा करने वाली मोदी-योगी सरकार से जवाब मांगेगी।पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने पोस्टर के जरिये इस अभियान के बारे में बताया। यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी तनु यादव ने संवाद कराया। नेता विधान परिषद दल दीपक सिंह, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव और वाराणसी के पूर्व विधायक अजय राय ने भी अपने विचार रखे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सत्ता से बेदखल होने के बाद तीन दशक में युवाओं से काफी दूर हो चुकी कांग्रेस अब उनसे रोजगार के मुद्दे से जुड़ना चाहती है। युवा दिवस यानी स्वामी विवेकानंद...

Read Full Article
गोंडा में निकाह के तीन साल बाद भी नहीं थमीं पति की डि‍मांड्स, ससुराल पहुंचा और पत्‍नी से बोला: तलाक-तलाक-तलाक

गोंडा में निकाह के तीन साल बाद भी नहीं थमीं पति की डि‍मांड्स, ससुराल पहुंचा और पत्‍नी से बोला: तलाक-तलाक-तलाक465

👤10-01-2021-गोंडा। उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को निकाह के तीन वर्ष बाद भी दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताडि़त किया गया। प्रताड़ना से तंग आकर महिला मायके गई। परिवार के साथ शौहर अपनी ससुराल पहुंचा और तीन बार तलाक-तलाक बोलकर संबंध तोड़ लिए। पीड़िता के मुताबिक, शौहर मुंबई में दूसरा निकाह करने की तैयारी में है। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश के लिए टीमें गठित की है।ये है पूरा मामला मामला थाना क्षेत्र के हलधरमऊ गांव का है। यहां के निवासी कमन बानो पुत्री अहमद खां का आरोप है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में संतकबीरनगर जिले के थाना खलीलाबाद के सरसराव गांव निवासी शमीम के पुत्र तनवीर अहमद के साथ हुई थी। निकाह के कुछ समय बीतने बाद से ही पति अपने मां-बाप के कहने पर दहेज में चार पहिया वाहन लाने का दबाव बनाने लगे। उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी प्रताड़ना के तंग आकर वह अपने पिता के घर चली गई। इसी बीच शौहर ने मुंबई में दूसरा निकाह करने की तैयारी की। पीड़िता का आरोप है कि शनिवार को पति, सास, ससुर के साथ अचानक मायके पहुंचा। बात आगे बढ़ती तभी पति ने उसे तीन बार तलाक बोलकर कहा कि अब मेरा कोई संबंध नहीं है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश पांडेय ने बताया कि पति सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
🕔tanveer ahmad

10-01-2021-गोंडा। उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को निकाह के तीन वर्ष बाद भी दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताडि़त किया गया। प्रताड़ना से...

Read Full Article
फर्रुखाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- माफिया के खिलाफ एक्शन से गॉडफादर भी परेशान

फर्रुखाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- माफिया के खिलाफ एक्शन से गॉडफादर भी परेशान988

👤10-01-2021-फर्रुखाबाद। प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल संकिसा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फर्रुखाबाद में पर्यटन और रोजगार की अपार संभावनाएं है। जल्द ही पर्यटन विभाग की टीम संकिसा के विकास की संभावना तलाशेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि संकिसा को बौद्ध तीर्थस्थल सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, लुम्बिनी के साथ नोएडा के गौतमबुद्ध विद्यालय तक जोड़ने के प्रस्ताव पर काम होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि यहां आलू की कई प्रजातियाें की पैदावार होती है। आलू से चिप्स बनाने का कारखाना यहीं पर लगना चाहिए। उन्होंने विकास योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि वर्ष 2017 से पहले भूमाफिया जमीनों पर कब्जा करते थे। अब भूमाफिया, गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। उनकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चल रहे हैं तो उन्हें शरण देने वालों के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कोराना से बचाव के प्रति भी सावधानी बरतने का आह्वान किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-01-2021-फर्रुखाबाद। प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल संकिसा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फर्रुखाबाद में पर्यटन और रोजगार की अपार संभावनाएं है। जल्द...

Read Full Article
सलाम लखनऊ संस्था ने पत्रकारों को दिया सहाफी ए अवध सम्मान

सलाम लखनऊ संस्था ने पत्रकारों को दिया सहाफी ए अवध सम्मान225

👤10-01-2021-
यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में राजधानी की चर्चित संस्था सलाम लखनऊ दि मिरर ऑफ कल्चर सोसायटी ने अवध के पत्रकारों को सहाफी ए अवध सम्मान से सम्मानित किया, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सूफी सय्यद इज़हार अली, के साथ अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, अति विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर उमंग खन्ना, अति विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी शफी ख़ान, ने सम्मानित विभूतियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साहाफी ए अवध सम्मान से फोटोजर्नलिस्ट अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी , डॉक्टर सलीम अहमद, शबाहत हुसैन विजेता, राजवीर रत्न नावेद शिकोह अब्दुल वहीद, गुफरान नसीम, खालिद रहमान, शाहिद खान, आफाक अहमद मंसूरी, सय्यद नदीम जाफर, शैफ ख़ान शारिक़, को सम्मानित किया गया,साहाफी ए अवध सम्मान समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में लखनऊ शहर की कई हस्तियों को सलाम लखनऊ संस्था ने सम्मानित किया गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक कुदरत उल्लाह ख़ान, अमन शांति समिति के संस्थापक इमरान कुरैशी, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद फुरकान, पत्रकार इवेंट ऑर्गेनाइजर जुबैर अहमद, पत्रकार मोहम्मद फहीम, भारतीय शास्त्रीय गायक वरिष्ठ समाजसेवी सोहेल अहमद ख़ान, भारत स्रर्जन के वरिष्ठ समाजसेवी ऋतुराज रस्तोगी और समाजसेवी डॉक्टर दानिश सिद्दीक़ी को कार्यक्रम अध्यक्ष और अति विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अध्यक्ष सूफी सैयद इज़हार अली ने मौजूदा वक्त के बदलते हुए पत्रकारिता के स्वरूप पर अपना वक्तव्य रखा उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सत्य निष्पक्ष लिखने वाले कलम कारों की जरूरत होती है, डॉक्टर उमंग खन्ना ने सलाम लखनऊ संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख्तार को सफल कार्यक्रम की मुबारकबाद पेश की और सभी सम्मानित विभूतियों और अतिथियों को उनकी समाज सेवा और पत्रकारिता के लिए मुबारकबाद पेश की आरआर फाउंडेशन के संस्थापक शफी ख़ान ने सभी सम्मानित पत्रकारों और अतिथियों को सम्मान के लिए मुबारकबाद पेश की और उन्होंने ये भी कहा की सम्मान मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने पत्रकारों से निवेदन किया कि वो देश की अखंडता, एकता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के मान सम्मान को आगे बढ़ाते हुए तथा मज़लूमों को हक दिलाते हुए अपनी पत्रकारिता करते रहे, इस मौके पर शहर की कई हस्तियां सम्मान समारोह में उपस्थित हुई इस्लाम ख़ान, मोहम्मद इनाम, अनस कुरैशी, डॉक्टर फरीद अहमद, फोटो जर्नलिस्ट इकबाल बेग, मुश्ताक बेग, मोहम्मद वसीम, फैसल मुजीब, मोहम्मद ताहिर, परवेज आलम, मुख्तार कुरैशी, फुरकान कुरैशी, इज़राइल कुरैशी, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद कमाल, ऋषि शामिल हुए कार्यक्रम का सफल संचालन सलाम लखनऊ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आमिर मुख्तार ने किया इस्लाम ख़ान और जावेद बेग ने अतिथियों सम्मानित विभूतियों पत्रकारों और आए हुए सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-01-2021-
यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में राजधानी की चर्चित संस्था सलाम लखनऊ दि मिरर ऑफ कल्चर सोसायटी ने अवध के पत्रकारों को सहाफी ए अवध सम्मान से सम्मानित किया, कार्यक्रम अध्यक्ष...

Read Full Article
होटल प्रीमियर में हुआ राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन

होटल प्रीमियर में हुआ राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन 6

👤10-01-2021-तनवीर अहमद सिद्दीकी

लखनऊ। होटल प्रीमियर बेलदारी लेन दारूलशफा ए-ब्लाक के पीछे होटल के बेसमेन्ट में राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के कार्यालय उद्घाटन अध्यक्ष इलियास आजमी पूर्व सांसद शाहाबाद के हाथों हुआ। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शुऐब अंसारी ने किया । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों के कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए। श्री इलियास आजमी ने एक पालिसी स्टेटमेन्ट में कहा कि प्रदेश में कोई अपोजीशन न होने के कारण नई पार्टी की जरूरत पड़ी।  पार्टी नही बनाई बल्कि मैंने जरूरत महसूस करते हुए इसका नेतृत्व स्वीकार किया है। पूर्व विधायक तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवार्सिटी स्टूडेन्ट युनियन के पूर्व अध्यक्ष हाफिज इरशाद ने कहा कि भाजपा तथा कांग्रेस में कोई  चारिक फर्क नहीं दोनो सामाजिक तौर पर मनुवाद तथा आर्थिक तौर पर पॅूजीवाद की समर्थक है। पूंर्व विधायक अबदुस्सलाम ने कहा कि सपा व बसपा दोनो की समस्या एक ही कि अपनी सत्ता के दिनो में प्रदेश का जनता को लूट कर जो धन एवं जायदादो का साम्राज्य खड़ा किया गया है उसे ई0डी0 इन्कामटेक्स एवं सी0बी0आई0 से कैसे बचाया जाए। मौलाना सुहैबुरहमान इलाहाबादी,न कहा कि साम्प्रदायिकता को जवाबी साम्प्रदायिकता से नही बचाया जा सकता बल्कि उसे बढ़ाया जा सकता है। इंजीनियर सलीम अखतर मुरादाबाद ने कहा कि डा0 फरीदी के बताए और आजमाए हुए रास्ते पर चल कर ही उत्तर प्रदेश को बचाया जा सकता है। कंग्रेस छोड़कर जस्टिस पार्टी में शामिल हुए मकसूद अंसारी न कहा कि यदि सभी उपेक्षित बर्गो को उनकी आबादी कि अनुपात से भागीदारी देने का प्रयास इमानदारी से करेंगी। इंजीनियर आर0ए0 सिंह अर्कवंशी ने कहा कि मैंने पार्टी नेतृत्व को सांसद के हैसियत से परखा है मैं पूरे भरोसे से कह सकता हूँ कि यह पार्टी वही करेगी जो कह रही है। हरदोई, खीरी तथा सीतापुर के किसी भी धर्म व जाति के लोगों का यही भरोसा है। रदोई के राम सिहं राठौर से कह सकता है कि मैं 5 साल तक आजमी साहब का ्रतिनिधि रहा हूँ और मैं पूरे भरोसे से कह सकता हूँ अति पिछड़ी जातियों को उनसे अच्छा नेता अपनी जाति में भी नहीं मिल सकता हरदोई में उन्हें पासी समाज मुस्लमानोंसे भी अधिक वोट देता है।इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता शफात अहमद खान, यासिर अहमद,ताहिरअंसारी, उवैद अंसारी और तमाम जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-01-2021-तनवीर अहमद सिद्दीकी

लखनऊ। होटल प्रीमियर बेलदारी लेन दारूलशफा ए-ब्लाक के पीछे होटल के बेसमेन्ट में राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के कार्यालय उद्घाटन अध्यक्ष इलियास आजमी...

Read Full Article
भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने धरना देकर योगी सरकार से की दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने धरना देकर योगी सरकार से की दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग 66

👤10-01-2021-
हाल ही में आगरा में थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी की तहसील गौरीगंज के गौरीगंज थानाक्षेत्र जामु रोड स्थित ग्राम बिसनदासपुर  निवासी लखनऊ के पत्रकार मुरली मनोहर सरोज का पत्नी व अन्य परिवारीजनों के साथ कुल 5 व्यक्तियों के असामयिक निधन के बाद अनाथ हो गए मुरली मनोहर सरोज के 2 नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग के लिए आज लखनऊ के ईको गार्डन स्थित धरना स्थल पर देश की अग्रणी संस्थाओं में से एक संस्था भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के बैनर तले धरना देकर जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किये गये l  धरने का नेतृत्व कर रहे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस दुखद हादसे के बाद मुरली मनोहर सरोज के दो बच्चों के भावी जीवन के लिए बहुत सीमित विकल्प शेष रह गए हैं और ऐसे में इस बात की महती आवश्यकता है कि राज्य इन  अनाथ हो चुके 2 बच्चों  के संरक्षक की भूमिका में स्वतः स्फूर्त रूप से आगे आकर इन बच्चों की शिक्षा,सरकारी नौकरी और  एकमुश्त मुआवजा धनराशि की मुकम्मल व्यवस्था करे ताकि अनाथ हो चुके इन बच्चों की सामाजिक सुरक्षा,भरण-पोषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण सम्मानजनक रूप से हो सके l संस्था द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई है कि राज्य सरकार मानवीय संवेदनाओं के दृष्टिगत दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों की स्नातक स्तर तक की निःशुल्क शिक्षा की सरकारी व्यवस्था करने, शिक्षा पूरी होने के बाद बड़े बच्चे के लिए अभी से 1 सरकारी नौकरी आरक्षित करने और बच्चों की सामाजिक सुरक्षा,भरण-पोषण और स्वास्थ्य-समस्याओं के निदान के लिए रूपया 1 करोड़ का एकमुश्त मुआवजा देने का आदेश जल्द से जल्द जारी करे l धरने में एकत्र भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के सदस्यों के साथ-साथ आये हुए पत्रकारों और समाजसेवियों जितेन्द्र बहादुर सिंह ,तनवीर अहमद सिद्दीकी ,एस के द्विवेदी,संजय आज़ाद, लईक अहमद,दयाशंकर शास्त्री, सोनाली गुप्ता,जोया,राहुल सैनी,लाल मणि यादव,राहुल सैनी,ज्ञान अग्निहोत्री, देवराज,नीरज श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रजापति,अमित सैनी, मुशीर अहमद,रविन्द्र पाल, आशीष, प्रीतम,वीरेंद्र मिश्रा, धरीज शर्मा ,लवकुश सिंह ,देवेन्द्र कुमार ,मधु, रिजवान,अंजनी श्रीवस, संदीप पांडेय, सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों व समाजसेवियों ने धरने में शामिल हो कर इस दुखद हादसे में पत्रकार व उनके परिवारीजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके दो बच्चों के लिए राज्य की तरफ से सहायतायें अविलम्ब देने की मार्मिक अपील की है l

🕔tanveer ahmad

10-01-2021-
हाल ही में आगरा में थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी की तहसील गौरीगंज के गौरीगंज थानाक्षेत्र जामु रोड स्थित ग्राम...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article