Back to homepage

Latest News

लखनऊ में भी सामने आए थे लव जिहाद के मामले, शादी के बाद करने लगे प्रताड़ित तो खुला राज

लखनऊ में भी सामने आए थे लव जिहाद के मामले, शादी के बाद करने लगे प्रताड़ित तो खुला राज805

👤24-11-2020-
लखनऊ। राजधानी में भी लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं। खुद का धर्म छिपाकर हिंदू लड़कियों को झांसे में लेकर उनसे शादी करने और फिर प्रताड़ित करने की एफआइआर तक दर्ज हुई थी। राज्य सरकार की ओर से लव जिहाद पर अध्यादेश पास होने के बाद अब हिंदू लड़कियों के साथ प्रेम के नाम पर धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी। नाका निवासी युवती से उर्दू में बने निकाहनामे पर दस्तखत कराकर युवक ने पीड़ित का नाम बदलवा दिया। इस बात की जानकारी पीड़िता को बाद में दी गई। विरोध पर अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर मुंह बंद करा दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि ऐशबाग निवासी बुटीक संचालक हसीब खान ने धोखे से अश्लील तस्वीर खींच ली थी और धमकी दबकर शादी कर ली। इसके बाद युवती का नाम बदलकर इनाया रख दिया। पीड़िता ने 19 जून 2019 को नाका कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। खुद को हिन्दू बता किया छल कृष्णानगर इलाके में एक निजी कंपनी में काम करने वाले नईम अहमद ने खुद को हिन्दू बताकर युवती से प्रेम विवाह कर लिया। यही नहीं महिला को 13 साल तक बंधक बनाकर प्रताड़ित करता रहा। महिला की बेटी पर भी गलत नियत रखने लगा। आरोपित के छल से परेशान होकर पीड़िता ने नईम समेत चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। छानबीन में सामने आया कि नईम के खिलाफ गाजीपुर थाने में भी एक महिला ने एफआइआर दर्ज कराई थी।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-11-2020-
लखनऊ। राजधानी में भी लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं। खुद का धर्म छिपाकर हिंदू लड़कियों को झांसे में लेकर उनसे शादी करने और फिर प्रताड़ित करने की एफआइआर तक दर्ज हुई...

Read Full Article
किराये के भवन में चल रहे जिले के दो थाने

किराये के भवन में चल रहे जिले के दो थाने953

👤24-11-2020-
बस्ती: जिले के दो थानों को खुद का भवन नसीब नहीं हो पा रहा है। जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित गौर और दक्षिणी छोर पर स्थित दुबौलिया थाना अभी भी किराये के भवन में संचालित हो रहा है। ऐसे में थाने का कामकाज निपटाने के साथ ही दोनों थानों पर तैनात तकरीबन डेढ सौ पुलिस कर्मियों को रहने में भी दिक्कतें आ रहीं हैं।\r\nसरकार पुलिस को स्मार्ट बनाने के साथ ही आधुनिक हथियारों से लैस करने का दावा करते नहीं थकती, लेकिन दुबौलिया थाना वर्षों से खोखले दावे की असलियत उजागर कर रहा है। दशकों बाद भी इस थाने को अपना भवन नहीं मिल सका है। आज भी यह दूसरों के रहमोकरम पर सांस ले रहा है। 202 गांवों के हजारों नागरिकों को सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले दुबौलिया थाने की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी। स्थापना के 38 साल बाद भी इस थाने को अपना भवन भी नसीब नही हो सका है। घाघरा के तट पर बसे होने के कारण यहां अपराध और बालू खनन के कारनामे पूरे जिले में चर्चित हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में यहां की पुलिस हर मोड़ पर अपने आप को बेबस ही पाती है।\r\nकस्बे के ही एक व्यवसायी के मकान में किराए पर थाना चल रहा है। गौर थाने को 32 साल से खुद के भवन का इंतजार\r\nवर्ष 1988 में पैकोलिया थाना क्षेत्र को काटकर बनाया गया गौर थाना भी गौर बाजार स्थित परासडीह सहकारी समिति के भवन में संचालित हो रहा है। मौजूदा समय में बाहर से लकदक दिखने वाला दो कमरे का यह थाना भवन अंदर से पूरी तरह बदहाल है। छत टपकने की वजह से इसकी कई बार मरम्मत भी कराई जा चुकी है। मौजूदा समय में भवन के नाम पर थाने में कंप्यूटर कक्ष,माल खाना सहित एक बंदीगृह ही है, जबकि इसका कार्यालय भवन के बरामदे में चलाया जाता है। विगत वर्ष जन सहयोग से एक गोलंबर का निर्माण कराया गया था। इसी में प्रभारी निरीक्षक बैठकर जनता की फरियाद सुनते हैं। मौजूदा समय में यहां प्रभारी निरीक्षक, एसआइ, आरक्षी सहित कुल 42 का स्टाफ है। बावजूद इसके उनके रहने के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। भवन के पीछे टीन शेड डालकर जैसे तैसे कुछ पुलिसकर्मी रहते हैं। कुछ पुलिस कर्मी किराये के मकान में रह रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता भी सहकारी समिति के एक कमरे में रहते हैं। उनका कहना है कि समिति को भवन का प्रयोग करने के लिए किराया दिया जाता है।\r\nपुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि दोनो स्थानों पर थाने के लिए जमीन मिल चुकी है। गौर में बेलहिया गांव के पास तो दुबौलिया में दरियौना गांव के निकट थाने के लिए जमीन मिल गई है। इस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। धन अवमुक्त होते ही थाना भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा।
🕔tanveer ahmad

24-11-2020-
बस्ती: जिले के दो थानों को खुद का भवन नसीब नहीं हो पा रहा है। जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित गौर और दक्षिणी छोर पर स्थित दुबौलिया थाना अभी भी किराये के भवन में संचालित हो रहा...

Read Full Article
डॉ कुमार विश्वास ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की कविताओं को आधुन‍िक अंदाज में क‍िया पेश

डॉ कुमार विश्वास ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की कविताओं को आधुन‍िक अंदाज में क‍िया पेश855

👤23-11-2020-लखनऊ। किसी के दिल की मायूसी जहां से होकर गुजरी है हमारी सारी चालाकी वहीं पर खोकर गुजरी है, तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क इतना है तुम्हारी सोकर गुजरी है हमारी रोकर गुजरी है। लविवि के 100 वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार की शाम डॉ कुमार विश्वास की कविताओं से सजी। उन्होंने अपने प्रख्यात मुक्तकों के अतिरिक्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की कविताओं को युवाओं को आधुनिक अंदाज में पेश कर के मन मोह लिया। इस मौके पर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कार्यक्रम की शुरुआत की।  गोमती का मचलता ये पानी भी है , हिंद की उस ग़दर कहानी है इसमें नागर की जुबानी भी है, इस कविता के जरिये विश्वास ने लखनऊ को खुद से जोड़ा। कविताओं के बीच कुमार ने विश्वविद्यालय और अटल बिहारी बाजपेई की यादों से भी खुद को जोड़ा और अपने साथ युवाओं को झूमता हुआ पाया।\r\nउन्होंने आगे पढा जवानी में कई गज़लें अधूरी छूट जाती हैं, मैं या तुम समझ लें इशारा कर लिया मैंने , भरोसा बस तुम्हारा था, तुम्हारा कर लिया मैंने,लहर है हौसला है, रब है हिम्मत है दुआएं हैं किनारा करने वालों से किनारा कर लिया मैंने..।\r\nकुमार विश्वास ने आखिर में गाया अपना हस्ताक्षर गीत कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है, मगर धरती की बेचैनी तो बस बादल समझता है को अनेक अंदाज में गाकर लाखों तालियां बंटोरी।\r\n75 वें स्थापना दिवस पर भी मैंने पढ़ी थी कविता\r\nकुमार विश्वास संस्मरण सुनाया कि जब विश्वविद्यालय के 75 वर्ष पूरे हुए थे तब भी मैंने यहां कविता पढ़ी थी। यही नहीं वर्तमान मंत्री ब्रजेश पाठक के पास जब प्रिया स्कूटर थी तब मैं आता था और चारबाग के मोहन होटल में रुकता था।\r\nकेजरीवाल पर कविता से किया हमला\r\nमुझे वो मार कर खुश है कि सारा राज उस पर है, यकीनन कल है मेरा आज बेशक आज उस पर है, उसे जिद थी झुकाओ सिर, तुझे दस्तार बख्शऊंगा , मैं अपना सिर बचा लाया, महल और ताज उस पर है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-11-2020-लखनऊ। किसी के दिल की मायूसी जहां से होकर गुजरी है हमारी सारी चालाकी वहीं पर खोकर गुजरी है, तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क इतना है तुम्हारी सोकर गुजरी है हमारी रोकर गुजरी...

Read Full Article
UP के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी, आरोपित आगरा से गिरफ्तार FacebooktwitterwpEmailaffiliates

UP के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी, आरोपित आगरा से गिरफ्तार FacebooktwitterwpEmailaffiliates454

👤23-11-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली। धमकी भरा यह संदेश रविवार शाम डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर भेजा गया था। पुलिस ने पूरे मामले से पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया था। मामले की गंभरता को देखते हुए थाना सुशांत गोल्फ सिटी में चौकी प्रभारी अहमामऊ की तहरीर पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना में साइबर सेल द्वारा फोन नंबर की जांच में लोकेशन आगरा की मिली। जिसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी सचिन सिंह के साथ टीम ने ग्राम अकोला थाना मांगरोल आगरा से आरोपित नाबालिग को दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि विद्यालय बंद होने व पुलिस द्वारा घर के बाहर मैच ना खेलने देने से वह नाराज था। जिसके कारण ये मैसेज किया था। नाबालिग के पिता सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मास्टर है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने नाबालिग के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे उसने धमकी भरा मैसेज भेजा था। छानबीन में सामने आया है कि नाबालिग ने मोबाइल फोन से संदेश डिलीट कर दिया था। पुलिस अब फोरेंसिक टीम की मदद से डिलीट किए गए संदेश को रिकवर करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग से अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि संदेश भेजने के पीछे नाबालिग के अलावा कोई अन्य तो नहीं था।\r\nसात जुलाई को भी मिली थी धमकी \r\nबता दें, इसके पहले सात जुलाई को डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला। मैसेज मिलते ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। छानबीन में पता चला कि धमकी भरा मैसेज कानपुर देहात से भेजा गया है। मामले में 12वीं के छात्र को पकड़ा गया। छात्र को जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-11-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली। धमकी भरा यह संदेश रविवार शाम डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर भेजा गया था। पुलिस ने पूरे...

Read Full Article
देवरिया में विश्व हिंदू परिषद ने शुरू किया संपर्क अभियान

देवरिया में विश्व हिंदू परिषद ने शुरू किया संपर्क अभियान506

👤23-11-2020-देवरिया: विश्व हिदू परिषद की तरफ से रविवार को देवरिया खास में विशेष संपर्क विभाग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया जाएगा।\r\nप्रांत संगठन मंत्री प्रदीप पांडेय ने कहा कि विहिप का उद्देश्य हिदू समाज को एकजुट कर अखंड समाज का निर्माण करना है। समाज के विभिन्न वर्गों, जातियों, पंथ-संप्रदाय व भाषा क्षेत्र में उत्पन्न मतभेदों को दूर किया है। हिदू समाज का स्वाभिमान जगाकर राष्ट्र के लिए खड़ा किया है। संगठन की तरफ से पांच लाख गांवों में 11 करोड़ परिवारों से संपर्क अभियान के तहत संपर्क किया जाएगा। प्रांत संपर्क प्रमुख डा.डीके सिंह ने संपर्क अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम के चित्र पर पूजन अर्चन से किया गया। भगिनी निवेदिता विद्यालय की छात्राओं ने वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया। हिंदुओं की एकता पर बल दिया गया।\r\nविभाग अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया व परमेश्वर जोशी ने आभार जताया। सम्मानित होने वालों में सदर विधायक डा.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, रामलीला समिति के अध्यक्ष अरुण बरनवाल, गिरधारी लाल अग्रवाल, परमेश्वर जोशी, सरदार जसवीर सिंह जस्सी, नित्यानंद पांडेय, डा.मिथिलेश सिंह शामिल रहे। प्रांत मंत्री वंशराज पांडेय, तारकेश्वर शाही, बाबूराम सिंह, रामसिंह, देवता शरण, राहुल तिवारी, मीरा मणि, पूनम सिंह आदि मौजूद रहे। पार्टी को मजबूत करने का लिया संकल्प\r\nगौरी बाजार में सपा के संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के 82वें जन्मदिन पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया गया । जनसंपर्क कार्यालय पर आहूत बैठक में जीउत यादव, मुकुल सिंह, रामानंद यादव ,उमेर सिद्दीकी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
🕔tanveer ahmad

23-11-2020-देवरिया: विश्व हिदू परिषद की तरफ से रविवार को देवरिया खास में विशेष संपर्क विभाग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया जाएगा।\r\nप्रांत...

Read Full Article
देवरिया में पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार, भेजे गए जेल

देवरिया में पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार, भेजे गए जेल460

👤23-11-2020-देवरिया:जिले के चर्चित हत्या व लूट कांड का सोमवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। गौरीबाजार के मदरसन ढाले के समीप से मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही लूटे गए रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, कार व असलहा भी बरामद हुआ। फरार साजिशकर्ता समेत दो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एडीजी जोन ने घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार व डीआइजी ने 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। डीजीपी ने बेहतर कार्य करने वाले दो पुलिस कर्मियों को मेडल देने के लिए नाम मांगा है।\r\nपुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में घटना के पर्दाफाश की जानकारी देते हुए एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने बताया कि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनी बाग निवासी सर्वेश्वर पटेल गौरीबाजार के बखरा में एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते थे। बुधवार को गौरीबाजार एसबीआइ से रुपये निकाल कर बखरा जाते समय बदमाशों ने विशुनपुरा के समीप गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना के पर्दाफाश में लगी टीमों को रविवार की रात मुखबिर ने सूचना दी कि घटना में शामिल बदमाश बखरा रोड पर मदरसन ढाले के समीप खड़े हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, पुलिस के पहुंचते ही कार व बाइक सवार बदमाशों ने फायर कर दिया, पुलिस ने भी जवाबी फायरिग कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से लूट के 5.18 लाख रुपये नकद व तीन असलहे बरामद किए गए। इनकी हुई गिरफ्तारी\r\n 
🕔tanveer ahmad

23-11-2020-देवरिया:जिले के चर्चित हत्या व लूट कांड का सोमवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। गौरीबाजार के मदरसन ढाले के समीप से मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल...

Read Full Article
देवरिया में शिक्षक एमएलसी चुनाव में आठ दिन शेष, तैयारियां तेज

देवरिया में शिक्षक एमएलसी चुनाव में आठ दिन शेष, तैयारियां तेज869

👤23-11-2020-
देवरिया: जिला प्रशासन की तरफ से गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 3358 मतदाता मतदान करेंगे। 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान की तारीख जैसे-जैसे निकट आ रही है, चुनाव प्रचार में तेजी आ रही है। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गई मतपेटिकाओं की सफाई में कर्मचारी जुटे रहे।मतगणना तीन दिसंबर को होगी। इस बार यूपी बोर्ड के वित्तपोषित व वित्त विहीन शिक्षकों के अलावा सीबीएसई व सीआइएससीई स्कूलों से जुड़े शिक्षक भी मतदाता बनाए गए हैं। सभी सोलह ब्लाक मुख्यालयों पर मतदान केंद्रदेवरिया सदर, तरकुलवा, भटनी, भाटपाररानी, लार, बनकटा, सलेमपुर, भागलपुर, बरहज, भलुअनी, बैतालपुर, गौरीबाजार, रुद्रपुर, पथरदेवा, गौरीबाजार, रामपुर कारखाना। 30 नवंबर रवाना होंगी पोलिग पार्टियांगोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, सात जोनल मजिस्ट्रेट, तीन अतिरिक्त समेत 19 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर से 30 नवंबर को सुबह 11 बजे से 16 पोलिग पार्टियां रवाना होंगी, जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय शामिल हैं। मतदान के बाद शील्ड मतपेटियां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा होगी। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से मजिस्ट्रेट की अभिरक्षा में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ बड़े वाहन से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में जमा किया जाएगा। 26 नवंबर को होगा प्रशिक्षणमतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन के गांधी सभागार में 26 नवंबर को सुबह 11 बजे से होगा। शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियां चल रही है। डीपीआरओ को मतपत्र के लिए गोरखपुर भेजा गया है। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा।राकेश कुमार पटेल,एडीएम प्रशासन
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-11-2020-
देवरिया: जिला प्रशासन की तरफ से गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच...

Read Full Article
कैसरबाग चौराहा और अमीनाबाद में लगा भीषण जाम, पैदल निकलना भी हुआ मुश्‍किल

कैसरबाग चौराहा और अमीनाबाद में लगा भीषण जाम, पैदल निकलना भी हुआ मुश्‍किल890

👤21-11-2020-
लखनऊ। कैसरबाग चौराहे से अमीनाबाद बाजार तक दो गज की दूरी-मास्क जरूरी कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पूरी तरह धज्जियां उड़ रही हैं। आलम यह है कि कार अथवा बाइक तो दूर पैदल चलना भी सड़क पर मुश्किल हो गया। यहां सभी मार्गों पर भीषण जाम है। अमीनाबाद प्रकाश कुल्फी चौराहे के पास सामने की पट्टी पर खुदाई और सड़क निर्माण के कारण बीते काफी दिनों से पूरे बाजार में भीषण जाम चल रहा है। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे, कैसरबाग चौराहे पर भीषण जाम लगा था। कैंट रोड, बीएन रोड, चारबाग, बारादरी की ओर से आने वाले वाहन चालको में चौराहे पर पहुंचते ही जल्दी निकलने की होड़ लग जाती। कोई एक दूसरे से गाली-गलौज करता तो कोई हाथापाई को उतारू हो जाता। बारादरी को जाने वाले तिराहे पर पुलिस कर्मी तो तैनात हैं पर यातायात का संचालन नहीं कर पा रहे थे। वहीं, नजीराबाद से लेकर अमीनाबाद बाजार में दो गज दूरी की तो धज्जियां उड़ीं थीं। लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। प्रकाश कुल्फी के ठीक सामने दूसरी पट्टी पर सड़क पर निर्माण कार्य और खुदाई के चलते बीते लंबे समय से यातायात व्यवस्था ही पूरी तरह से ध्वस्त है। यहां पत्नी संग बाइक से खऱीदारी करने आए अधिवक्ता सुमित मिश्रा काफी परेशान दिखे। उन्होंने बताया कि कैसरबाग चौराहे अमीनाबाद चौराहे तक आने में उन्हें 20-25 मिनट लग गए। अब वह परिवार संग अमीनाबाद खरीदारी करने नहीं आएंगे जब तक यहां की यातायात व्यवस्था दुरस्त नहीं हो जाएगी।\r\nपूरी सड़क पर लगीं दुकानें, पार्किंग का ठिकाना नहीं\r\nअमीनाबाद बाजार में जो दुकानें फुटपाथ पर भी बिल्कुल किराने लगी थीं अब फिर उन ठेले वालों ने आधी से अधिक सड़क घेर कर रखी है। जिसके कारण वाहन तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल है। सभी मार्गों पर भीषण जाम है। अधिकांश दुकानदार बिना मास्क के ही दुकानदारी कर रहे हैं। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कहीं पालन नहीं हो रहा है।\r\nएडीसीपी ट्रैफिक पूर्णेंदु सिंह नेबताया कि अमीनाबाद में सड़क पर निर्माण कार्य और खुदाई के कारण जाम की दिक्कत बनी हुई है। काम समाप्त होते ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। कुछ पटरी दुकानदार भी सड़क पर आ गए हैं। जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाही की जाएगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-11-2020-
लखनऊ। कैसरबाग चौराहे से अमीनाबाद बाजार तक दो गज की दूरी-मास्क जरूरी कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पूरी तरह धज्जियां उड़ रही हैं। आलम यह है कि कार अथवा बाइक तो दूर पैदल चलना भी...

Read Full Article
क्लास रूम में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, आरोपित सहयोगी शिक्षक गिरफ्तार

क्लास रूम में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, आरोपित सहयोगी शिक्षक गिरफ्तार820

👤21-11-2020-सीतापुर। मानपुर इलाके के पकरिया प्राथमिक विद्यालय के क्लास रूम में शिक्षक आराधना राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लखनऊ के कुर्सी रोड निवासी शिक्षिका को गोली उनके सहयोगी ने ही मारी। सीने में गोली लगने से घायल शिक्षिका की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। सीओ लहरपुर यादुवेंद्र यादव ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सहायक अध्यापक आराधना व आरोपित सहायक अध्यापक अमित कुमार कौशल से आपस में पूर्व से मधुर संबंध रहे हैं। विवाद होने पर मामला अधिकारियों तक भी पहुंचा था। इसी संबंध में शिक्षा विभाग से जांच भी चल रही है। मानपुर थानाध्यक्ष राय साहब द्विवेदी ने बताया, घटना दोपहर 3.02 बजे की है। विद्यालय में छुट्टी हो चुकी थी। ताला बंद किया जा रहा था। एसओ के मुताबिक, आराधना राय शनिवार को विद्यालय देर से पहुंची थीं, तब तक आरोपित शिक्षक अमित कुमार कौशल ने उपस्थिति पंजिका पर आराधना के कॉलम में अवकाश लिख दिया था। इस कारण शनिवार सुबह से ही इन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। छुट्टी के दौरान आरोपित ने अवैध तमंचे से आराधना को सामने से गोली मार दी।\r\nप्रेम-प्रसंग में हुई हत्या, आरोपित गिरफ्तार : एसपी\r\nएसपी आरपी सिंह भी पकरिया पहुंचे। उन्होंने बताया, महिला शिक्षक और आरोपित शिक्षक के बीच प्रेम प्रसंग था। तालमेल बिगड़ने के बाद ये दोनों एक-दूसरे से बैर रखने लगे थे। इन दोनों की पूर्व में विभाग में किसी मामले में शिकायत भी हुई थी। इस संबंध में बीएसए स्तर से जांच भी जारी है। एसपी ने बताया, घटना के ढाई घंटे के अंदर ही आरोपित शिक्षक अमित कुमार कौशल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
🕔tanveer ahmad

21-11-2020-सीतापुर। मानपुर इलाके के पकरिया प्राथमिक विद्यालय के क्लास रूम में शिक्षक आराधना राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लखनऊ के कुर्सी रोड निवासी शिक्षिका को गोली उनके सहयोगी...

Read Full Article
एलडीए में भूमाफिया देख रहा था फाइल, वीसी ने पांच कर्मियों को भेजा जेल

एलडीए में भूमाफिया देख रहा था फाइल, वीसी ने पांच कर्मियों को भेजा जेल811

👤21-11-2020-
\r\nलखनऊ। डीएम व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश को सूचना मिली कि भूमाफिया दिलीप सिंह बाफिला अर्जन में बैठकर फाइले देख रहे हैं। मौके पर पहुंचे नाराज डीएम ने पांच कर्मियों को गिरफ्तार करवाकर गोमती नगर थाने भेज दिया। वहीं विहित प्राधिकारी डीके सिंह, नायाब तहसीलदार स्निग्धता चतुर्वेदी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने शनिवार दोपहर ढाई बजे एलडीए के सभी गेट बंद करवाकर जांच करनी शुरू की तो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। देर रात तहसीदार मोहम्मद असलम तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे थे। उधर एलडीए कर्मियों का गोमती नगर थाने के बाहर जमावाड़ा लगा रहा। डीएम अभिषेक प्रकाश शनिवार को बैठक ले रहे थे। उस दौरान उनके निजी नंबर पर किसी व्यक्ति ने नई बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थित अर्जन विभाग में भूमाफिया दिलीप सिंह बाफिला को फाइल पलटते हुए एक फोटो खींचकर डीएम को भेज दी। मौके पर डीएम ने पहुंचकर आसपास बैठे कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने अमीन सत्येंद्र, पीयूष, बड़े बाबू आनंद मिश्रा, मेट केदारनाथ त्रिपाठी और चेनमैन फीता पकड़ने वाले भोला को गिरफ्तार कर डीएम के आदेश पर थाने ले आई। यह पांचों कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।\r\nअर्जन विभाग में गड़बड़ी की आ रही थी शिकायतें\r\nअर्जन विभाग को लेकर डीएम के पास पहले से शिकायतें आ रही थी। संपत्तियों के नामांतरण का मामला पहले से ही चर्चा में है।एलडीए ने कोर्ट के आदेश पर कई लाख स्क्वायर फीट जमीन दिलीप सिंह बाफिला को दी है, यहां नामांतरण को लेकर एलडीए का अर्जन विभाग पहले से चर्चा में है।\r\nभूमाफिया पर कोई कार्रवाई न होने से कर्मचारी नाराज\r\nगोमती नगर थाने के बाहर दर्जनों की संख्या में कर्मियों ने कहा कि भूमाफिया पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जबरन कुर्सी पर बैठकर फाइल पलटने को लेकर संबंधित कर्मियों ने मना किया था। अफसरों के मुंह लगे दिलीप ने फिर भी नहीं सुनी और फाइल पलटने लगा। इस पूरे घटनाक्रम में दिलीप के ऊपर कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई है।
🕔tanveer ahmad

21-11-2020-
\r\nलखनऊ। डीएम व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश को सूचना मिली कि भूमाफिया दिलीप सिंह बाफिला अर्जन में बैठकर फाइले देख रहे हैं। मौके पर पहुंचे नाराज डीएम ने पांच कर्मियों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article