Back to homepage

Latest News

उपद्रव के एक साल, 563 आरोपितों के खिलाफ हुई कार्रवाई

उपद्रव के एक साल, 563 आरोपितों के खिलाफ हुई कार्रवाई749

👤17-12-2020-लखनऊ। सीएए व एनआरसी के विरोध की आड़ में राजधानी को दंगे की आग में धकेलने की साजिश के एक साल होने वाले हैं। समय बीत गया लेकिन, जख्म अब भी हरे हैं। लखनऊ पुलिस पिछले एक साल से उपद्रवियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में कुल 63 मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें 283 लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर हुई थी।पुलिस आयुक्त ने बताया कि 19 दिसंबर 2019 को परिवर्तन चौक, हुसैनाबाद व खदरा समेत अन्य इलाकों में प्रदर्शन की आड़ में उपद्रवियों ने आगजनी की थी। छानबीन के दौरान 456 आरोपित प्रकाश में आए थे। विवेचना में सामने आया कि पूर्व में नामजद 163 लोगों की उपद्रव में भूमिका नहीं है, जिसके बाद उनके नाम मुकदमे से हटा दिए गए। पुलिस ने अब तक कुल 313 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में अब तक 576 आरोपित प्रकाश में आए हैं। पुलिस की ओर से 37 मुकदमों में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की जा चुकी है, वहीं 21 मामलों में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगाई है। पुलिस आयुक्त के मुताबिक अभी पांच मुकदमों की विवेचना चल रही है, जिसमें कार्यवाही शेष है। आगजनी, बलवा, पथराव और हंगामे के 18 आरोपितों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस इन लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। पुलिस आयुक्त के मुताबिक 50 आरोपितों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, वहीं चार को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। इसके अलावा 112 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है। आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ पुलिस ने अब तक कुल 563 उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिला प्रशासन की ओर से आरोपितों से वसूली जारी है। गौरतलब है कि प्रदर्शन की आड़ में उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था और आगजनी की थी। पथराव में कई लोग घायल हो गए थे। यही आगजनी में करोड़ों रुपये की संपत्ति जल गई थी। 
🕔 एजेंसी

17-12-2020-लखनऊ। सीएए व एनआरसी के विरोध की आड़ में राजधानी को दंगे की आग में धकेलने की साजिश के एक साल होने वाले हैं। समय बीत गया लेकिन, जख्म अब भी हरे हैं। लखनऊ पुलिस पिछले एक साल से...

Read Full Article
लखनऊ में जलकर खाक हुई परिवहन विभाग की तीन बसें, कई महीनों से खड़ी थी बंथरा थाना क्षेत्र में

लखनऊ में जलकर खाक हुई परिवहन विभाग की तीन बसें, कई महीनों से खड़ी थी बंथरा थाना क्षेत्र में394

👤17-12-2020-लखनऊ। वाराणसी क्षेत्र से करीब आठ माह पहले अनुबंध खत्म होने के बाद सड़क किनारे खड़ी तीन एसी लग्जरी हाई-एंड बसों में बंथरा के पास गुरुवार पूर्वाह्न अचानक आग लग गई। धू-धू कर जल रही इन बसों को देखकर हाइवे पर भगदड़ मच गई। दमकल गाड़ियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। बसों का बड़ा हिस्सा जल गया है। निगम अधिकारियों के मुताबिक इन बसों का अनुबंध महीनों पहले खत्म हो चुका है। करीब आठ माह से यह बसें सड़क किनारे खड़ी थीं। बसों में आग लगने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के निर्देश पर एआरएम डीके गर्ग को मौके पर भेजा गया।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बस संख्या यूपी41एटी-4691, 4692 और 4693 में अचानक आग लग गई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुख्यालय आशुतोष गौर के मुताबिक इन तीनों बसों अनुबंध खत्म हो चुका है। बस नंबर 4691 का अनुबंध 18 मार्च 2020 को समाप्त हो गया था। वहीं दो अन्य बस नंबर 4692 और 4693 का अनुबंध 28 मई 2020 को समाप्त हो गया था। इसके बाद से बसें मरम्मत के लिए निजी कंपनी की कार्यशाला आई थीं। वहां पर मरम्मत को लेकर निजी आपरेटर और कार्यशाला के बीच मेल और अन्य माध्यमों से वार्ता हो रही थी। रोडवेज का इन बसों से लेना-देना नहीं है। सड़क किनारे खड़ी इन बसों में गुरुवार अचानक आग लग गई। पेट्रोल पंप के नजदीक खड़ी इन बसों में लगी आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-12-2020-लखनऊ। वाराणसी क्षेत्र से करीब आठ माह पहले अनुबंध खत्म होने के बाद सड़क किनारे खड़ी तीन एसी लग्जरी हाई-एंड बसों में बंथरा के पास गुरुवार पूर्वाह्न अचानक आग लग गई। धू-धू...

Read Full Article
यूपी में दमकल विभाग होगा और सशक्त, जल्द मिलेंगे 41 हाइटेक वाटर मिस्ट टेंडर

यूपी में दमकल विभाग होगा और सशक्त, जल्द मिलेंगे 41 हाइटेक वाटर मिस्ट टेंडर904

👤17-12-2020-लखनऊ।  सूबे का दमकल विभाग और भी सशक्त हो जाएगा। जल्द ही बेड़े में नए 41 हाइटेक वाटर मिस्ट टेंडर शामिल होने वाले हैं। राजधानी के बीकेटी और पीजीआइ फायर स्टेशन में खड़ी चेसिस से टेंडर बनाने के लिए एक निजी कंपनी को ठेका दे दिया गया है। जल्द ही वाटर मिस्ट टेंडर बनकर तैयार हो जाएंगे। 41 टेंडर में से राजधानी को पांच मिलेंगे बाकी जरूरत के अनुसार 36 अन्य जनपदों में भेजे जाएंगे। यह गाड़ियां 2500 लीटर से पांच हजार लीटर की हैं।एक ही गाड़ी से बुझेगी सामान्य, केमिकल अथवा ज्वलनशील पदार्थ की आगवाटर मिस्ट टेंडर में पानी के साथ ही फोम भी मिक्स रहता है। जो सामान्य के साथ ही केमिकल और ज्वलनशील पदार्थ की आग पर काबू पाने में काम आएगा। पहले ज्वलनशील पदार्थ जैसे ऑयल, प्लास्टिक एवं रबर की आग में फोम के लिए अलग से टैंकर का प्रयोग करना होता था। अब इसमें यह नहीं होगा। इस गाड़ी में पानी के साथ ही फोम का भी टैंकर होता है। जब फायर फाइटिंग शुरू होगी तो उससे दोनों एक में मिक्स होकर निकलेंगे। पहले अग्निकांड की सूचना मिलने पर जब यह दमकल मौके पर पहुंचती हैं थी तो फायर कर्मी मौके पर पहुंचने के बाद जानकारी करते थे कि आग सामान्य है अथवा किसी ज्वलनशील पदार्थ की। अगर ज्वलनशील पदार्थ की होती थी तो फोम के लिए अगल से व्यवस्था करते थे। अब ऐसा नहीं होगा। वाटर मिस्ट टेंडर में पानी और फोम के मिक्स होने के बाद फोर्स भी तेज हो जाएगा। सामान्य तौर पर जो फोर्स 40-50 फीट तक रहता था। अब वह बढ़कर 45-60 फीट दूरी तक हो जाएगा। यह गाड़ी अत्याधुनिक तकनीक से लैस है।राजधानी में दमकल विभाग के पास वर्तमान में सात वाटर मिस्ट टेंडर हैं। पांच छोटे 500 लीटर की झमता वाले। दो 2500 लीटर वाले। अब जो पांच नए मिलेंगे वह 2500 से 5000 लीटर क्षमता वाले होंगे। इस टेंडर से फायर फाइटिंग के साथ ही सैनिटाइजेशन का भी काम लिया जा सकेगा। यह विदेशों में प्रयोग होने वाले हाईटेक टेंडर की तरह है। इसमें मोहल्ले, बाजारों और सड़क पर सैनिटाइजेशन का भी काम हो सकेगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-12-2020-लखनऊ।  सूबे का दमकल विभाग और भी सशक्त हो जाएगा। जल्द ही बेड़े में नए 41 हाइटेक वाटर मिस्ट टेंडर शामिल होने वाले हैं। राजधानी के बीकेटी और पीजीआइ फायर स्टेशन में खड़ी चेसिस...

Read Full Article
लखनऊ में अवैध डेयरी हटाने गई नगर न‍िगम की टीम पर हमला, कर्मचार‍ियों पर पथराव

लखनऊ में अवैध डेयरी हटाने गई नगर न‍िगम की टीम पर हमला, कर्मचार‍ियों पर पथराव834

👤17-12-2020-लखनऊ। दाऊदनगर में अवैध डेयर‍ियों के खिलाफ कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। डेयरी संचालकों ने नगर निगम की टीम हमला बोल दिया और पथराव कर वापस जाने को कहा। पथराव में नगर निगम कैटल कैचिंग विभाग के निरीक्षक धर्मदेव के सिर पर चोट आ गई। पथराव इस कदर था कि पीएसी को भी पीछे हटना पड़ा। मडिय़ाव पुलिस ने एक डेयरी संचालक को गिरफ्तार किया है।फैजुल्लागंज इलाके में सफाई अभियान चल रहा है और कई दिनों से डेयरी हटाई जा रही है। नगर निगम की टीम गुरुवार सुबह दाऊदनगर पहुंची और यहां डेरियों से पशुओं को पकडऩे लगी। इसी दौरान डेयरी संचालक एक जुट हो गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। उनका आरोप था कि नगर निगम वाले हर माह पैसे की वसूली करते हैं और अब उनकी भैंसों को पकड़ा जा रहा है। अभी बहस चल ही रही थी कि अचानक एक जुट हुए और पथराव करने लगे। वर्ष 1995 में हाईकोर्ट ने शहर से डेरियां हटाने को कहा था लेकिन आदेश को अफसर दबा गए थे। 27 मई वर्ष 1999 को हाईकोर्ट की सख्ती के बाद नगर निगम व पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए करीब 3500 डेरियों को शहरी सीमा से बाहर किया था। तब राजधानी के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों ने अदालत में यह शपथ पत्र दिया था कि अब शहरी सीमा में डेयरी नहीं चलने दी जाएगी। शहरी सीमा में दोबारा डेयरी न लगे, यह जिम्मा पुलिस का था।हाईकोर्ट के आदेश पर शहर में कैटल कॉलोनियां तो बालागंज में जलनिगम रोड पर राधाग्राम नाम से,पारा के मुन्नू खेड़ा में अैर इंदिरानगर तकरोही में यह कॉलोनी बनाई गई थी लेकिन कुछ दिन बाद भी डेरियां शहर में आ गई थीं। 15 मई 2019 को भी कोर्ट ने डेयरियों को शहरी सीमा से हटाने को कहा था।27 जनवरी 2020 को को हाईकोर्ट ने फिर से आदेश दिया कि शहर से अवैध डेरियों को हटाया जाए। नगर निगम ने कोर्ट को बताया कि चिंहित 1038 में से 990 डेरियों को हटाया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-12-2020-लखनऊ। दाऊदनगर में अवैध डेयर‍ियों के खिलाफ कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। डेयरी संचालकों ने नगर निगम की टीम हमला बोल दिया और पथराव कर वापस...

Read Full Article
UP की सीवेज जांच में नहीं मिला कोरोनावायरस, महाराष्ट्र-आंध्र व तेलंगाना में मिला था वायरस

UP की सीवेज जांच में नहीं मिला कोरोनावायरस, महाराष्ट्र-आंध्र व तेलंगाना में मिला था वायरस3

👤17-12-2020-लखनऊ। संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआइ) की माइक्रोबायोलॉजी लैब में प्रदेश के विभिन्न शहरों से लिए गए सीवेज के नमूनों में कोरोनावायरस की मौजूदगी नहीं मिली है। जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों के सीवेज वाटर में कोरोनावायरस पाए जा चुके हैं। यूपी के सीवेज में अब तक कोरोनावायरस नहीं मिलने से बड़ी राहत महसूस की जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार सीवेज के यह नमूने कोरोना के लिए नहीं, बल्कि पोलियो वायरस की मौजूदगी का पता लगाने के लिए संकलित किए गए थे।लिहाजा पोलियो और कोरोनावायरस दोनों की ही जांच की गई।रिपोर्ट के अनुसार किसी भी नमूने में कोरोनावायरस नहीं पाए गए। साथ ही पोलियो की बीमारी फैलाने वाले वायरस भी नहीं मिले। एसजीपीजीआइ में माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्षा डॉ उज्ज्वला घोषाल ने बताया कि इन नमूनों को पोलियो वायरस की जांच के लिए भेजा गया था। इसी नमूने की जांच से कोरोनावायरस की मौजूदगी का भी पता लगाया गया। अब तक छह बड़े शहरों के नमूने जांचे जा चुके हैं, लेकिन किसी भी शहर के सीवेज सैंपल में कोरोनावायरस नहीं पाए गए। उन्होंने बताया की सीवेज सेंपलिंग में टाइमिंग का रोल अहम है। क्योंकि अब तक की जांच व विश्लेषण से पता चला है कि सीवेज के पानी में दो से चार दिनों में कोरोनावायरस स्वतः नष्ट हो जाते हैं। इसकी वजह यह है कि सीवेज के पानी में डिटर्जेंट और साबुन के तत्वों की अधिकता होती है। इसलिए हो सकता है कि सैंपलिंग करते वक्त वायरस पहले से ही खत्म हो चुके हों। इसलिए अभी अन्य जगहों के नमूने भी लेकर जांचे जाएंगे। तभी किसी अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। प्रदेश में जिन छह बड़े शहरों के सीवेज के नमूने एसजीपीजीआइ में जांचे गए, उनमें लखनऊ, गोरखपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज वाराणसी और आगरा शामिल हैं। इसमें ज्यादा सबसे लखनऊ के चार ( घंटाघर, रूपपुर खदरा, मछली महाल, आरसीएच सीवेज) गोरखपुर से एक (एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), मिर्जापुर एक (पक्का पोखरा ट्रीटमेंट प्लांट), वाराणसी से दो (कोनिका पंपिंग स्टेशन व चौकाघाट) व प्रयागराज से दो (गऊघाट और घाघर नाला) नमूनों समेत कुल 11 सैंपल लिए गए थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-12-2020-लखनऊ। संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआइ) की माइक्रोबायोलॉजी लैब में प्रदेश के विभिन्न शहरों से लिए गए सीवेज के नमूनों में कोरोनावायरस की मौजूदगी नहीं...

Read Full Article
लखनऊ में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का बेटा गिरफ्तार, पेशी पर प‍िता से म‍िलने पहुंचा था कोर्ट

लखनऊ में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का बेटा गिरफ्तार, पेशी पर प‍िता से म‍िलने पहुंचा था कोर्ट445

👤17-12-2020-लखनऊ। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति को पुल‍िस ने गुरुवार को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया। लखनऊ पुल‍िस कई द‍िनों से अन‍िल को तलाश कर रही थी। उसके ख‍िलाफ जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था। गायत्री के पूर्व परिचित व उनकी कंपनी में काम करने वाले ब्रिज भवन चौबे ने गोमती नगर विस्तार थाने में पूर्व मंत्री व उनके बेटे समेत अन्य पर एफआइआर दर्ज कराई थी। पेशी पर प‍िता से म‍िलनेे की सूचना के आधार पर पुल‍िस ने पहले से ही जाल ब‍िछा रखा था। राजधानी पुलिस काफी समय से अनिल की तलाश कर रही थी, जिसे गुरुवार दोपहर में दबोच लिया गया। गोमती नगर विस्तार थाने में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति के खिलाफ जालसाजी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज थी। गायत्री के पूर्व परिचित व उनकी कंपनी में काम करने वाले ब्रिज भवन चौबे ने गोमती नगर विस्तार थाने में पूर्व मंत्री व उनके बेटे समेत अन्य पर एफआइआर दर्ज कराई थी। गुरुवार को अनिल प्रजापत‍ि कोर्ट में पेशी पर आए अपने पिता से मिलने आया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर को फोन पर इसकी सूचना मिली थी, जिसके बाद आरोपित को दबोच लिया गया। खरगापुर गोमती नगर निवासी बृज भवन चौबे ने गोमती नगर विस्तार थाने में अन‍िल के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उनके मुताबिक वह पूर्व मंत्री की एक निजी कंपनी के निदेशक थे। उनके अनुुुुुसार गायत्री प्रजापति ने दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कराने वाली चित्रकूट निवासी महिला से सांठगांठ कर ली थी। पूर्व मंत्री के बेटे अनिल प्रजापति ने बृज भवन से बोलकर मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति की संपत्ति उस महिला के नाम दर्ज करवाई थी। यही नहीं अनिल ने दुष्कर्म मामले में बयान बदलने के लिए दो करोड़ रुपये भी महिला को दिए थे। बावजूद इसके महिला की मांग बढ़ती गई। बृज भवन के मुताबिक गायत्री और उनके बेटे अनिल ने खरगापुर स्थित उनकी जमीन भी महिला के नाम करवा दी थी। खरगापुर गोमती नगर निवासी बृज भवन चौबे ने गोमती नगर विस्तार थाने में अन‍िल के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उनके मुताबिक वह पूर्व मंत्री की एक निजी कंपनी के निदेशक थे। उनके अनुुुुुसार गायत्री प्रजापति ने दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कराने वाली चित्रकूट निवासी महिला से सांठगांठ कर ली थी। पूर्व मंत्री के बेटे अनिल प्रजापति ने बृज भवन से बोलकर मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति की संपत्ति उस महिला के नाम दर्ज करवाई थी। यही नहीं अनिल ने दुष्कर्म मामले में बयान बदलने के लिए दो करोड़ रुपये भी महिला को दिए थे। बावजूद इसके महिला की मांग बढ़ती गई। बृज भवन के मुताबिक गायत्री और उनके बेटे अनिल ने खरगापुर स्थित उनकी जमीन भी महिला के नाम करवा दी थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-12-2020-लखनऊ। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति को पुल‍िस ने गुरुवार को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया। लखनऊ पुल‍िस कई द‍िनों से अन‍िल को तलाश कर रही थी। उसके...

Read Full Article
लखनऊ में डेढ़ साल का मासूम निगल गया 65 मोतियों की माला, चार द‍िन से हो रही थी उल्‍ट‍ियां

लखनऊ में डेढ़ साल का मासूम निगल गया 65 मोतियों की माला, चार द‍िन से हो रही थी उल्‍ट‍ियां137

👤17-12-2020-लखनऊ। मासूम बच्चे के साथ मां-बाप की लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डेढ़ वर्षीय मासूम खेल-खेल में चुंबकनुमा 65 मोतियों वाली माला निगल गया। इससे उसकी जान पर बन आई। हैरानी की बात है यह है कि परिवारजन को इसकी जानकारी चार दिनों तक नहीं हो सकी, जबकि बच्चा लगातार उल्टियां कर रहा था और रो रहा था। बावजूद इसके उसे अस्पताल नहीं ले गए।जब बच्चे की हालत काफी गंभीर हो गई तो परिवारजन उसे गोमती नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर उसे डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते भर्ती किया गया। डॉक्टरों के अनुसार परिवार के लोग बच्चे की तबीयत खराब होने के पीछे कोई सटीक हिस्ट्री नहीं बता सके। इसके बाद बच्चे की गहन जांच कराई तो माला के मोती आपस में चिपके दिखाई दिए। यह देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉ. सुनील कनौजिया के अनुसार एक्सरे करने पर उसके पेट में माला नजर आई। तब भी परिवारजन को भरोसा नहीं हुआ। अभिभावक घर में किसी भी तरह की माला न होने की बात बताने लगे। पेट में चीरा लगाने के दौरान उपकरण उसमें चिपकने लगे, जिससे पता चला की माला चुंबकयुक्त है। इसके बाद डॉक्टरों ने लोहे के उपकरण का सहारा लिया। आंत में चुंबक के मोती आपस में चिपक गए थे। इससे आंतों की चाल भी गड़बड़ा गई और उसमें कई सुराख हो गए। ये मोती छोटी और बड़ी आंत दोनों में पहुंच गए थे। इससे छोटी आंत में पांच और पेट के पीछे हिस्से में एक सुराख हो गया था। पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद सभी मोतियों को निकाला गया। अब बच्चे की तबीयत ठीक है। वह खाना भी खा रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि विशेषकर पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों को अकेले में न छोड़ें। उनके खेलते समय पूरा ध्यान रखें। कोई भी ऐसी वस्तु उनके आसपास न रखें, जिसे वह निगल सकें।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-12-2020-लखनऊ। मासूम बच्चे के साथ मां-बाप की लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डेढ़ वर्षीय मासूम खेल-खेल में चुंबकनुमा 65 मोतियों वाली माला...

Read Full Article
आरक्षण के समर्थन में एक विशाल पैदल मार्च निकाला

आरक्षण के समर्थन में एक विशाल पैदल मार्च निकाला 587

👤16-12-2020-
लखनऊ। लखनऊ में बी4  (भारतीय संविधान संरक्षण संघर्ष समिति) द्वारा आरक्षण के समर्थन में एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च परिवर्तन चैक से चलकर हजरतगंज डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा तक पहुंचा। प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया। आरक्षण समर्थक पैदल मार्च का नेतृत्व प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आर.के. चैधरी ने किया। वंशीलाल, बी.4  के नेता सर्व बचान सिंह यादव, सतेन्द्र रावत, तरूण रावत, रामनरेश पटेल, सईद अहमद सिद्दीकी, हरपाल सिंह प्रजापति व कैलाश कश्यप सहित भारी संख्या में लोग थे। बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद आन्दोलनकारियों को सम्बोधित करते हुए आर.के. चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान की मूल भावना के विपरीत फैसले लेती जा रही है। सरकार ने दलितों व पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर कुठाराघात किया है। उनके आरक्षण के मामले में सरकार ने कोर्ट में घटिया तथ्य पेश कर दिया। इसी पर सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुना दिया। कोर्ट ने \'आरक्षण पर टिप्पणीÓ किया और कहा कि \'आरक्षण कोई मौलिक अधिकार नहीं है।\'सरकार आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं है।Ó चौधरी ने कहा कि भगवा सरकार डॉ. अम्बेडकर के बनाये संविधान को नहीं मानती बल्कि \'मनुस्मृतिÓ को ही अपना संविधान मानती है। यह सरकार अनु.जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करने पर तुली है। भाजपा सरकार ने शिक्षण संस्थाओं में पढऩे वाले दलित छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति को रोक दिया है। इससे दलित छात्रों के भविष्य पर गहरा संकट छा गया है। सरकार रेलवे जैसे देश के सरकारी विभागों को पूंजीपतियों के हाथ बेचकर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-12-2020-
लखनऊ। लखनऊ में बी4  (भारतीय संविधान संरक्षण संघर्ष समिति) द्वारा आरक्षण के समर्थन में एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च परिवर्तन चैक से चलकर हजरतगंज डॉ. अम्बेडकर...

Read Full Article
लखनऊ में पिता की रिवॉल्वर से बीकॉम के छात्र ने खुद को मारी गोली, भाई को खून से लथपथ देख बहन की निकली चींख

लखनऊ में पिता की रिवॉल्वर से बीकॉम के छात्र ने खुद को मारी गोली, भाई को खून से लथपथ देख बहन की निकली चींख657

👤16-12-2020-लखनऊ। राजधानी में बुधवार दोपहर एक बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। कमरे के अंदर बेड पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस, छात्र के आत्महत्या करने के कारणों की जांच कर रही है।खून से लथपथ भाई को देख बहन की निकली चींख मामला ठाकुरगंज क्षेत्र के सरदार नगर का है। यहां के निवासी रमेश कुमार सिंह अधिवक्ता हैं। बुधवार को वह कोर्ट गए थे। इस बीच दोपहर में उनके बेटे रवि प्रताप सिंह (16) ने घर के अंदर कमरे में अलमारी में रखी पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर को माथे पर सटा कर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर रवि का भाई यश, बहन ऋचा व अन्य परिवारीजन कमरे में पहुंचे तो बेड पर खून से लथपथ रवि को पड़ा देख उनकी चींख निकल पड़ी। परिवारीजन आनन-फानन रवि को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे रमेश कुमार सिंह ने बताया कि बेटा कालीचरण महाविद्यालय से बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। बेटे ने किस कारण आत्महत्या की है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उधर, पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार ने बताया कि छात्र के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। उसकी काल डिटेल्स का पता लगाया जा रहा है की आखिरी बार उसकी किससे बात हुई है। मौके से कोई सोसाइडनोट भी बरामद नहीं हुआ है। परिवारीजनों ने भी आत्महत्या के कारणों से अनभिज्ञता जताई है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-12-2020-लखनऊ। राजधानी में बुधवार दोपहर एक बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। कमरे के अंदर बेड पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची...

Read Full Article
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर परिवहन निगम की बस खड़े ट्रक से टकराई, हादसे में दो की मौत-15 घायल

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर परिवहन निगम की बस खड़े ट्रक से टकराई, हादसे में दो की मौत-15 घायल592

👤16-12-2020-बाराबंकी । लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस पर सवार एक बच्ची सहित दो की मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में आठ को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।अंबेडकरनगर से दिल्ली जा रही अकबरपुर लोहिया ग्रामीण सेवा डिपो की रोडवेज बस मंगलवार देर रात सफदरगंज के लक्षबर बजहा गांव के समीप हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के समय बस चालक व परिचालक सहित 35 यात्री सवार थे। पुलिस ने ट्रक में फंसी बस को क्रेन से बाहर निकाला। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकला गया और आनन-फानन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल अंबेडकरनगर के बसखारी के करवाला कासिमपुर के मो. अली की पांच वर्षीय पुत्री आलिया व अंबेडकरनगर के ग्राम चकौरा के मो. हारुन की पुत्री नूरसबा को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, अंबेडकरनगर के रिवाना, कन्हावाकोरा की प्रिया, उसके पिता राम मनीष, बसखारी के करवाला कासिमपुर की रुखसाना, अंसावा काजीपुर के प्रमोद कुमार यादव, इब्राहिमपुर, असिवादेवचंद के प्रवीण कुमार, जलालपुर के अनूप कुमार, मालीपुर के रामचेत, अल्लापुर, खटनीपुर के विजय कुमार मिश्रा, समरपुर, कुर्कीबाजार के नरसिंह यादव, मालीपुर के ज्ञानसागर, मालीपुर, बीबीपुर के आदित्य कुमार, दीवाना, मलिकपुर के रामचंद्र, भासमा, जलालपूर के डब्लू, लखनऊ आलमबाग की चंद्रबली और आजमगढ़ के महराजगंज, अजीमलपुरवा के विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल से विजय, रामचंद्र, आदित्य, डब्लू, प्रिया, रामचेत, राममनीष, परिचालक नरसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। एसओ सफदरगंज श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-12-2020-बाराबंकी । लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस पर सवार एक बच्ची सहित दो की मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित 15 लोग...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article