Back to homepage

Latest News

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 10 हॉटस्पॉट होंगे बंद, नहीं मिलेगी बाहर निकलने की इजाजत

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 10 हॉटस्पॉट होंगे बंद, नहीं मिलेगी बाहर निकलने की इजाजत928

👤11-04-2020- पश्चिम बंगाल सरकार कोविड-19 के 10 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से बंद करेगी, जहां से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शनिवार को कहा कि उन इलाकों के स्थानीय बाजारों और सभी सड़कों को बंद कर दिया जाएगा और किसी को भी इलाके में प्रवेश करने या अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। बहरहाल, मुख्य सचिव ने क्षेत्रों का नाम नहीं बताया। सिन्हा ने कहा, \'प्रशासन पूर्ण बंदी के दौरान उन इलाके के लोगों को सारी जरूरी चीजें मुहैया कराएगा।\' वहीं, देश में कोरोना वायरस के चलते मृतकों का आंकड़ा शनिवार को 239 पर पहुंच गया और कुल संक्रमितों की संख्या 7,477 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब भी 6,565 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 642 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम से अब तक 33 लोगों की मौत हुई है। इनमें 17 मौत मध्य प्रदेश में, 13 महाराष्ट्र में, दो गुजरात में और एक असम में हुई है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 110 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 33, गुजरात में 19 और दिल्ली में 13 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में 11 मौत जबकि तमिलनाडु में आठ और तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में छह-छह लोगों की मौत जबकि पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की मौत हुई है।
🕔 एजेंसी

11-04-2020- पश्चिम बंगाल सरकार कोविड-19 के 10 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से बंद करेगी, जहां से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शनिवार को कहा कि उन इलाकों के स्थानीय...

Read Full Article
न्यूयॉर्क में मरे लोगों का कब्र में सामूहिक दफन, गवर्नर बोले- 9/11 के आतंकी हमले जैसी आपदा है कोरोना

न्यूयॉर्क में मरे लोगों का कब्र में सामूहिक दफन, गवर्नर बोले- 9/11 के आतंकी हमले जैसी आपदा है कोरोना253

👤10-04-2020-
दुनिया के एक चौथाई से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों से जूझ रहे अमेरिका में अब तक 16700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें अकेले न्यूयॉर्क राज्य में कोविड 19 से मरे लोगों की संख्या 7000 से ज्यादा है। सिर्फ न्यूयॉर्क शहर में 5100 से ज्यादा मौत हुई है। ऐसे में न्यूयॉर्क में उन शवों को अब सामूहिक कब्र में दफनाया जा रहा है जिनकी डेड बॉडी को कोई क्लेम नहीं कर रहा है। न्यूयॉर्क सिटी के हार्ट आइलैंड से ऐसे ही एक सामूहिक कब्र दफन की फोटो और वीडियो सामने आई है जिसमें गुरुवार को 40 लोगों का शव दफनाने का दावा किया गया है। सामूहिक कब्र दफन का वीडियो और फोटो ड्रोन से लिया गया है जिसमें सफेद पीपीई पहने वर्कर एक साथ कई ताबूत दफनाते देखे जा सकते हैं। न्यूयॉर्क प्रांत में हार्ट आइलैंड पर पिछले 150 साल से ऐसे शवों को दफनाया जा रहा है जिनकी कोई वारिस ना हो या जिनका परिवार अंतिम संस्कार का खर्च ना उठा पाए। आम तौर पर यहां सप्ताह में लगभग 25 शव दफनाए जाते थे और सप्ताह में ये काम एक दिन किया जाता था। अभी हालात ये है कि सप्ताह में पांच दिन शव दफनाए जा रहे हैं और एक-एक दिन में 24-24 शव दफन हो रहे हैं। नीचे क्लिक करके सामूहिक शव दफनाने का ड्रोन से कैद वीडियो देख सकते हैं। शव को सामूहिक कब्र में दफनाने का काम आम तौर पर इसी द्वीप पर बने एक जेल के कैदी करते हैं लेकिन अभी इतनने ज्यादा शव आ रहे हैं कि इस काम का ठेका कॉन्ट्रैक्टर्स को दे दिया गया है। न्यूयॉर्क में लगातार मौत से अस्पतालों के मुर्दाघर भरे हैं इसलिए प्रशासन शवों को ज्यादा दिन तक रोक नहीं रहा और उन्हें दफनाने के लिए भेज दे रहा है। अमेरिका में कोरोना के 4 लाख 66 हजार से ज्यादा मरीज हैं जिसमें अकेले न्यूयॉर्क राज्य में करीब 1 लाख 60 हजार मरीज हैं। न्यूयॉर्क राज्य मरीजों की संख्या के मामले में दुनिया भर में दूसरे नंबर के देश स्पेन से भी आगे है. स्पेन में अब तक 1 लाख 57 हजार मरीज मिले हैं जबकि तीसरे नंबर पर चल रहे इटली में 1 लाख 43 हजार, फिर फ्रांस और जर्मनी में 1 लाख 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। न्यूयॉर्क राज्य कोरोना से हुई मौत के मामले में इंग्लैंड के आस-पास है। बुधवार को राज्य में एक दिन में 799 लोगों की कोरोना से मौत हुई जो इस बीमारी से वहां एक दिन की सबसे ज्यादा मौत है। अकेले न्यूयॉर्क शहर जहां 5100 से ज्यादा लोग मरे हैं जहां मरीजों की संख्या 82 हजार के करीब पहुंच चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन मंगवाया है और निर्यात की मंजूरी के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और भारत को शुक्रिया कहा है। न्यूयॉर्क प्रांत के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कोरोना से अपने प्रांत और न्यूयॉर्क शहर में मची तबाही की तुलना 11 सितंबर, 2001 को हुए अल कायदा के आतंकी हमले से की है जिसमें लगभग 3000 लोगों की जान चली गई थी। एंड्रयू कुओमो ने कहा है कि कोरोना से बढ़ रही मौत एक खामोश धमाके की तरह है जैसी आपदा हमने 9/11 को देखी थी। उन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि न्यूयॉर्क की एक पीढ़ी के लिए 9/11 सबसे काला दिन होगा लेकिन कोरोना उससे ज्यादा दुखदायी है। एंड्रयू कुओमो ने कहा है कि न्यूयॉर्क की अर्थव्यवस्था पर कोरोना का असर आतंकी हमले से ज्यादा बुरा होगा। उन्होंने कहा कि 1918 में स्पैनिश फ्लू बीमारी ने तीन चक्र में लोगों को शिकार बनाया था। कोरोना का ये पहला राउंड है और इसके थमने के बाद भी मुझे इसके फिर से उठने की आशंका बनी रहेगी। ये बीमारी पहले दिन से हमारी तैयारियों और अनुमान से आगे चल रही है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को आशंका है कि कोरोना से अमेरिका में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है।

🕔 एजेंसी

10-04-2020-
दुनिया के एक चौथाई से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों से जूझ रहे अमेरिका में अब तक 16700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें अकेले न्यूयॉर्क राज्य में कोविड 19 से मरे लोगों...

Read Full Article
दुनियाभर में तबाही मचा रहा कोरोना चीन के लिए फिर बना मुसीबत, 63 नए मामले

दुनियाभर में तबाही मचा रहा कोरोना चीन के लिए फिर बना मुसीबत, 63 नए मामले735

👤09-04-2020-
चीन के वुहान से चले कोरोना वायरस ने वहां जमकर तबाही मचाई और अब दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके बाद चीन में कोरोना के खत्म होने की खबरें आई थीं लेकिन ताजा हाल जाने तो मालूम पड़ता है कि चीन एक बार फिर कोरोना की मार का सामना कर सकता है।चीन में कोरोना वायरस के 63 नए मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 61 मामलों दूसरे देशों से चीन में आए लोगों के हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बढ़ गई है जबकि इस वैश्विक महामारी के केंद्र रहे वुहान में 76 दिन बाद बुधवार को लॉकडाउन हटा दिया गया। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि दो और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की कुल संख्या 3,335 पर पहुंच गई है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 81,865 पर पहुंच गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को चीनी भूभाग पर कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए जिनमें से 61 मामले विदेशों से आए लोगों के हैं। जनवरी से लेकर कोरोना वायरस के खिलाफ अब तक करीब तीन महीने के संघर्ष के बाद चीन तेजी से पटरी पर लौट रहा है। फैक्ट्रियां और उद्योग खुल रहे हैं लेकिन खासतौर से विदेश से लौट रहे हजारों चीनी नागरिकों में संक्रमण की आशंका के साथ संक्रमण के नए मामलों ने एक डर पैदा कर दिया है।अधिकारियों ने बुधवार को 76 दिन बाद वुहान से लॉकडाउन हटा दिया। कोरोना वायरस महामारी का केंद्र रहे वुहान में हजारों लोगों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है। हालांकि, ग्वांगडोंग प्रांत में दो नए घरेलू मामले दर्ज किए गए। साथ ही बुधवार को कोविड-19 के 56 ऐसे नए मामले दर्ज किए गए जिनमें बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। इनमें से 28 लोग विदेशी हैं। इनमें से ज्यादातर को पृथक रखा गया है। एनएचसी ने बताया कि बुधवार तक चीनी भूभाग पर कुल 1,103 आयातित मामले दर्ज किए गए।  गत वर्ष दिसंबर में वुहान की राजधानी हुबेई में सबसे पहले संक्रमण का मामला आया था वहां बुधवार को दो और मौतें हुई। हालांकि गनीमत रही कि कोई नया मामला सामने नहीं आया। इस बीच, वैज्ञानिकों ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि कोविड-19 संक्रमण को फिर से फैलने से रोकने के लिए चीन में लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जाए।  हांगकांग में वैज्ञानिकों ने कहा कि हुबेई के बाहर क्षेत्रों में सामाजिक दूरी बनाने संबंधी कदम धीरे-धीरे हटाने की जरूरत है वरना महामारी का खतरा फिर से लौट सकता है। भारत की बात करें तो देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और गुरुवार सुबह तक 540 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है। कोविड-19 महामारी से बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 166 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 5734 मामलों में से 5095 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 473 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 72 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 1324 हो गई है। कोरोना के इन कुल केसों में से 1135 केस एक्टिव हैं और 117 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 72 लोगों की जान जा चुकी है। 
🕔 एजेंसी

09-04-2020-
चीन के वुहान से चले कोरोना वायरस ने वहां जमकर तबाही मचाई और अब दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके बाद चीन में कोरोना के खत्म होने की खबरें आई थीं लेकिन ताजा हाल जाने तो...

Read Full Article
दुनियाभर में तबाही मचा रहा कोरोना चीन के लिए फिर बना मुसीबत, 63 नए मामले

दुनियाभर में तबाही मचा रहा कोरोना चीन के लिए फिर बना मुसीबत, 63 नए मामले60

👤09-04-2020-
चीन के वुहान से चले कोरोना वायरस ने वहां जमकर तबाही मचाई और अब दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके बाद चीन में कोरोना के खत्म होने की खबरें आई थीं लेकिन ताजा हाल जाने तो मालूम पड़ता है कि चीन एक बार फिर कोरोना की मार का सामना कर सकता है।चीन में कोरोना वायरस के 63 नए मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 61 मामलों दूसरे देशों से चीन में आए लोगों के हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बढ़ गई है जबकि इस वैश्विक महामारी के केंद्र रहे वुहान में 76 दिन बाद बुधवार को लॉकडाउन हटा दिया गया। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि दो और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की कुल संख्या 3,335 पर पहुंच गई है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 81,865 पर पहुंच गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को चीनी भूभाग पर कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए जिनमें से 61 मामले विदेशों से आए लोगों के हैं। जनवरी से लेकर कोरोना वायरस के खिलाफ अब तक करीब तीन महीने के संघर्ष के बाद चीन तेजी से पटरी पर लौट रहा है। फैक्ट्रियां और उद्योग खुल रहे हैं लेकिन खासतौर से विदेश से लौट रहे हजारों चीनी नागरिकों में संक्रमण की आशंका के साथ संक्रमण के नए मामलों ने एक डर पैदा कर दिया है।अधिकारियों ने बुधवार को 76 दिन बाद वुहान से लॉकडाउन हटा दिया। कोरोना वायरस महामारी का केंद्र रहे वुहान में हजारों लोगों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है। हालांकि, ग्वांगडोंग प्रांत में दो नए घरेलू मामले दर्ज किए गए। साथ ही बुधवार को कोविड-19 के 56 ऐसे नए मामले दर्ज किए गए जिनमें बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। इनमें से 28 लोग विदेशी हैं। इनमें से ज्यादातर को पृथक रखा गया है। एनएचसी ने बताया कि बुधवार तक चीनी भूभाग पर कुल 1,103 आयातित मामले दर्ज किए गए।  गत वर्ष दिसंबर में वुहान की राजधानी हुबेई में सबसे पहले संक्रमण का मामला आया था वहां बुधवार को दो और मौतें हुई। हालांकि गनीमत रही कि कोई नया मामला सामने नहीं आया। इस बीच, वैज्ञानिकों ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि कोविड-19 संक्रमण को फिर से फैलने से रोकने के लिए चीन में लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जाए।  हांगकांग में वैज्ञानिकों ने कहा कि हुबेई के बाहर क्षेत्रों में सामाजिक दूरी बनाने संबंधी कदम धीरे-धीरे हटाने की जरूरत है वरना महामारी का खतरा फिर से लौट सकता है। भारत की बात करें तो देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और गुरुवार सुबह तक 540 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है। कोविड-19 महामारी से बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 166 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 5734 मामलों में से 5095 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 473 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 72 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 1324 हो गई है। कोरोना के इन कुल केसों में से 1135 केस एक्टिव हैं और 117 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 72 लोगों की जान जा चुकी है। 
🕔 एजेंसी

09-04-2020-
चीन के वुहान से चले कोरोना वायरस ने वहां जमकर तबाही मचाई और अब दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके बाद चीन में कोरोना के खत्म होने की खबरें आई थीं लेकिन ताजा हाल जाने तो...

Read Full Article
कोरोना: लॉकडाउन से अधिक सख्त है सील, दवा-राशन की दुकानें सब बंद, जानें यूपी-दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों में क्या पड़ेगा असर

कोरोना: लॉकडाउन से अधिक सख्त है सील, दवा-राशन की दुकानें सब बंद, जानें यूपी-दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों में क्या पड़ेगा असर110

👤09-04-2020-
कोरोना वायरस का कहर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना के खतरनाक प्रकोप से बचने के लिए ही देश में लॉकडाउन जारी है। मगर अब यूपी और दिल्ली की सरकारें लॉकडाउन से एक कदम आगे बढ़ गई हैं और उन्होंने अपने राज्यों के चिन्हित कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है। उत्तर प्रदेश के जहां 15 जिलों के हॉटस्पॉट वाले इलाकों को आज से पूरी तरह सील कर दिया गया, वहीं राजधानी दिल्ली के 21 हॉटस्पॉट वाले इलाकों को भी सील कर दिया गया है। हॉटस्पॉट को सील किए जाने का मतलब है कि अब इन इलाकों में बैंक, आवश्यक वस्तुओं, दवा-सब्जी की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेंगी। इतना ही नहीं, यहां मीडिया को भी जाने की इजाजत नहीं होगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो सके। यानी यहां सब कुछ पूरी तरह से बंद होगा। जो भी जरूरत की चीजें हैं, उसकी होम डिलीवरी कराई जाएगी। तो चलिए जानते हैं सील किए गए कौन-कौन हॉटस्पॉट हैं और इनमें क्या-क्या मिलेगा और क्या-क्या नहीं....यूपी के 15 जिलों में हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया गया
उत्तर प्रदेश की सरकार ने 15 जिलों में जिन हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया है, वहां किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी। इन इलाकों में सप्लाई की व्यवस्था सिर्फ होम डिलीवरी के जरिए ही होगी। फल, सब्जी, दवा व राशन इत्यादि की व्यवस्था होम डिलीवरी के माध्यम से हर घर तक पहुंचेगी। इस दौरान कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हर एरिया व लोगों को चिह्नित कर क्वारंटाइन व सैनेटाइज किया जा रहा है। इन इलाकों में ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी। 15 जिलों के हॉटस्पॉट सील, सबसे ज्यादा आगरा के
पूरी तरह लीक किए गए इलाकों में सबसे ज्यादा आगरा के 22 मोहल्ले हैं। गाजियाबाद में 13, लखनऊ में 12, गौतमबुद्धनगर में 12, कानुपर नगर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में एक, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 3 और सीतापुर में एक क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।सील किए गए इलाकों में सड़कों पर चिकित्सा स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में लगे व्यक्तियों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। इन क्षेत्रों में रहने वालों को घरों में ही रहना होगा। पुलिस इसके लिए सघन पेट्रोलिंग करती रहेगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन लोगों को करना होगा।जिलों में जारी पासों की नए सिरे से समीक्षा करते हुए अनावश्यक पासों को निरस्त करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी की व्यवस्था होगी। सभी घरों की जांच करते हुए सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। सील किए गए इलाकों को लगातार सैनिटाइज़ किया जाएगा, इसके लिए फायर सर्विस की मदद ली जाएगी। चिन्हित स्थानों पर सिर्फ पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी ही आ-जा सकेंगे, बाकि किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी.दिल्ली में 21 हॉटस्पॉट सील किए गए
दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट के लिए चिन्हित किए गए 21 इलाकों में अब स्थानीय लोगों की आवाजाही करने पर पाबंदी हो गई है। उस इलाके में ना तो कोई बाहर जा सकेगा और ना ही कोई अंदर आ पाएगा। उनकी जरूरत के सारे सामान उन्हें घर पर ही उपलब्ध कराएं जाएंगे। इन सभी 21 इलाकों को सील करके पुलिस इसकी निगरानी रखेगी। इन 21 स्थानों में लुटियन दिल्ली का पहला इलाका बंगाली मार्केट बुधवार को ही जुड़ा है। वहां पर तीन कोरोना मरीज आएं है। सील किए जाने के बाद उस जिले की टास्क फोर्स उस इलाके की पूरी निगरानी करेगा। कुल 27 सदस्यों वाली इस टीम का नेतृत्व डीएम करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम रोजाना पीपीई पहनकर लोगों के घर-घर जाएंगे। यह पता लगाएंगे कि किसी में कोरोना के लक्षण तो नहीं है। अगर किसी को कोई लक्षण मिलता है तो उसकी जांच की जाएगी। उस पूरे इलाके के सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की होगी। बाहर जाने पर होगी पाबंदी, घर पर मिलेगी जरूरी सेवाएंबाहर जाने पर होगी पाबंदी, घर पर मिलेगी जरूरी सेवाएं क्वारंटाइन हो जाएगा पूरा इलाकादिल्ली के इन इलाकों को किया गया सील
1- मालवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गली2-L-1 संगम विहार, गली नंबर-63-शाहजहांबाद सोसोइटी, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर-11, द्वारका4-दिनपुर गांव5-मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती6-निजामुद्दीन वेस्ट (G और D ब्लॉक) इलाके7-B-ब्लॉक, जहांगीरपुरी8-कल्याणपुरी में गली नंबर-14 में मकान नंबर 141 से 180 तक9-मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली10-खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिनमें मकान नंबर 5/387 भी शामिल11-गली नंबर-9, पांडव नगर12-वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-1 एक्सटेंशन13-मयुरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज14-किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर4 में मकान नंबर J-3/115(नगर डेयरी) से मकान नंबर J-3/108 (अनवर वाली मस्जित चौक तक)15-किशन कुंज एक्सटेंशन में गली नंबर 4 के मकान नंबर J- 3/101 से मकान नंबर J-3/107 तक।16-वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर 5, A ब्लॉक (मकान नंबर A-176 से A-189 तक)17-दिलशाद गार्डन के J, K, L और H पॉकेट्स18- ओल्ड सीमापुरी के G, H और J ब्लॉक्स19- दिलशाह कॉलोनी के F-70 से 90 तक20-प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी21-बंगाली मार्केटलॉकडाउन से कैसे अलग है सील
दरअसल, लॉकडाउन में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी की छूट रहती है। लोग सब्जी, राशन और दवा खरीदने के लिए घरों से बाहर निकल सकते हैं, मगर सील करने के बाद वह घर से बाहर भी नहीं निकल सकते हैं। उनके उपयोग और जरूरत के सारे सामान उनके घर पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां तक कि सील में बैंक और दवा की दुकानें भी बंद रहती हैं। इन इलाकों में न तो कोई बाहर से आ सकता है और न ही जा सकता है। 
🕔 एजेंसी

09-04-2020-
कोरोना वायरस का कहर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना के खतरनाक प्रकोप से बचने के लिए ही देश में लॉकडाउन जारी है। मगर अब यूपी और दिल्ली की सरकारें लॉकडाउन से एक कदम...

Read Full Article
करण जौहर के बच्चों को खाना चाहती हैं अनुष्का शर्मा, वीडियो पर मजाक में किया कमेंट

करण जौहर के बच्चों को खाना चाहती हैं अनुष्का शर्मा, वीडियो पर मजाक में किया कमेंट861

👤07-04-2020-
कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच करण जौहर अपने फैंस के लिए तरह-तरह के वीडियोज, फोटोज शेयर कर रहे हैं। उन्होंने अपने बच्चे यश और रूही को लेकर भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए हैं। कई सेलिब्रिटी भी करण जौहर के इन पोस्ट का आनंद उठा रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने एक पोस्ट पर कमेंट किया है। करण जौहर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके बेटे यश शॉपिंग बैग से खेल रहे हैं। वह बैग के अंदर अपने पैर रखकर खड़े हुए हैं। इसके अलावा उनकी बेटी रूही गिटार से खेल रही हैं। इस वीडियो पर मजाक में कमेंट करते हुए अनुष्का ने लिखा कि ये खाने लायक हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लिखा कि ओह्ह गॉड। इसके बाद उन्होंने कई दिल वाली ईमोजी भी बनाए। वहीं श्वेता बच्चन ने कमेंट किया कि गिटार के साथ रूही सबसे अच्छी लग रही। एक्ट्रेस बिपाशा बसू ने लिखा कि अब तक का सबसे क्यूट वीडियो। वहीं, सिद्धांत ने कमेंट किया कि सो क्यूट। कुछ दिनों पहले करण जौहर ने अपने बेटे का एक और वीडियो शेयर किया था। वीडियो में करण, यश से कहते हैं कि कोरोना की वजह से कितना बुरा समय चल रहा है। तुम्हें क्या लगता है कि हमारी लाइफ से इस वायरस को कौन ले जा सकता है। इसके जवाब में यश ने कहा कि अमिताभ बच्चन। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

🕔 एजेंसी

07-04-2020-
कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच करण जौहर अपने फैंस के लिए तरह-तरह के वीडियोज, फोटोज शेयर कर रहे हैं। उन्होंने अपने बच्चे यश और रूही को लेकर भी इंस्टाग्राम पर वीडियो...

Read Full Article
कोरोना संकट : पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलायम व अखिलेश से मांगा सहयोग

कोरोना संकट : पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलायम व अखिलेश से मांगा सहयोग543

👤06-04-2020-
कोरोना संकट से निपटने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से टेलीफोन पर बात की और इस महामारी से निपटने में सुझाव व सहयोग मांगा।\r\nसपा नेताओं ने कहा कि पार्टी इन मुश्किल हालात में पूरी तरह देश के साथ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि किसान, मजदूर व अन्य गरीबों की हालत देखते हुए उन्हें और राहत देने के लिए बड़े कदम उठाएं। प्रधानमंत्री ने रविवार को कई देशों के नेताओं व अपने देश में पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री व विपक्ष के नेताओं से इसी संकट पर चर्चा की।\r\nउत्तर प्रदेश में 283 पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 44 और नए मरीज मिले। इसमें अकेले तबलीगी जमात के 37 लोग शामिल हैं। अभी तक कुल 283 लोगों में कोरोना वायरस पाया जा चुका है और इसमें तब्लीगी जमात से वापस लौटे 138 लोग शामिल हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वाराणसी में जिस 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, वह डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर का मरीज था। बीएचयू अस्पताल में भर्ती होने के बाद इसकी जांच कराई गई तो वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित निकला। इस बीच रविवार को 438 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। \r\n4796 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 179 की आना बाकी 
यूपी में अभी तक कुल 5255 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 4796 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वही 179 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।  विदेश यात्रा से  लौटे 19334 आज हुए चिन्हित  यूपी में अभी तक चीन सहित विभिन्न देशों की यात्रा कर लौटे 61537 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है। रविवार को ऐसे 19334 लोग चिन्हित किए गए।  
🕔tanveer ahmad

06-04-2020-
कोरोना संकट से निपटने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से टेलीफोन पर बात की...

Read Full Article
कोरोना लॉकडाउन: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब सीनियर सिटीजन को नहीं मिलेगी यात्रा में छूट

कोरोना लॉकडाउन: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब सीनियर सिटीजन को नहीं मिलेगी यात्रा में छूट845

👤05-04-2020-
कोरोना वायरस लॉकडान की वजह से ट्रेन सेवा फिलहाल बंद है, मगर 15 अप्रैल से रेल परिचालन शुरू होने की संभावना के मद्देनजर टिकट बुक कराने वालों की भी भीड़ बढ़ गई है। लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे अभी से ही रेल यात्री एडवांस टिकट बुकिंग कराने लगे हैं। आलम यह है कि कई प्रमुख ट्रेनों में 16 से 20 अप्रैल की स्लीपर और एसी की सीटे फुल होने के कारण वेटिंग लिस्ट की स्थिति पहुंच गई है। ये स्थिति तब है जब रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन यानी वरिष्ठ नागरिकों को किराये में दी जाने वाली छूट नहीं दी जा रही है।  सरकार कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी किसी तरह की भीड़ नहीं चाह रही है। सीनियर सिटीजन को टिकट बुकिंग में रियायत नहीं देने के पीछे सरकार यही चाहती है कि अभी लोग अनावश्यक यात्रा करने से बचें। बता दें कि अब तक महिलाओं को 50 तथा पुरुषों को 40 फीसदी छूट सीनियर सिटीजन के नाते दी जाती थी और टिकट बुक करने के वक्त इंडिया वाले विक्लप के बाद आता था यह विकल्प जिसे आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं।  देश में 21 दिन के पूर्व घोषित लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है, हालांकि इस पर अंतिम फैसला कोरोना वायरस पर गठित केंद्र सरकार के मंत्रियों के समूह को लेना है। लेकिन रेलवे ने सभी जोनल-डिवीजन के संबंधित अधिकारियों को ड्यूटी पर तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। इसको देखते हुए रेल यात्रियों ने धड़ाधड़ एडवांस टिकट बुक कराने शुरू कर दिए हैं। ट्रेनों में सभी सीटें बुक होने के कारण वेटिंग टिकट मिल पा रहे हैं। इसमें हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, दिल्ली-पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस आदि की एसी व स्लीपर की सीटे भर गई हैं। लॉकडाउन के चलते देशभर के सभी रेलवे टिकट काउंटर बंद हैं, इसलिए एडवांस टिकट की बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हो रही है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में रियायत देने वाला कॉलम ही गायब है। यानी वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में छूट नहीं दी जा रही है। बता दें कि रेलवे ने कोरोना वायरस के फैलाव को कम करने के मकसद से 20 मार्च आधी रात से विद्यार्थी, दिव्यांगजनों, मरीजों को छोड़कर विभिन्न कुल 53 श्रेणियों के तहत दी जाने वाल रियायात समाप्त कर दी थी। इसका मकसद कम से कम संख्या में लोग ट्रेनों से सफर करें। विशेषकर वरिष्ठ नगारिकों को कोरोना से संक्रमित होने का अधिक खतरा रहता है।

🕔 एजेंसी

05-04-2020-
कोरोना वायरस लॉकडान की वजह से ट्रेन सेवा फिलहाल बंद है, मगर 15 अप्रैल से रेल परिचालन शुरू होने की संभावना के मद्देनजर टिकट बुक कराने वालों की भी भीड़ बढ़ गई है। लॉकडाउन खत्म...

Read Full Article
पुलिस से छिप रहे तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद ने जारी किया ऑडियो, कहा- मैंने खुद को क्वारंटाइन में रखा, सभी मानें डॉक्टरों की सलाह

पुलिस से छिप रहे तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद ने जारी किया ऑडियो, कहा- मैंने खुद को क्वारंटाइन में रखा, सभी मानें डॉक्टरों की सलाह303

👤02-04-2020-
पुलिस केस दर्ज होने के बाद लापता हुए तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के कोराना वायरस पर सुर बदल गए हैं। साद ने अब कोविड-19 के खिलाफ जंग में सरकार का पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है। कोरोना के बावजूद लोगों से मस्जिद आने और इसे मरने के लिए सबसे बेहतर जगह बताने वाले मौलाना साद ने अब एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने खुद को अलग-थलग (सेल्फ क्वारंटाइन) रखा है और दूसरे जमातियों से भी अपील की है कि डॉक्टरों और सरकार की सलाह मानें। डॉक्टरों की सलाह मानना शरियत के खिलाफ नहीं है।  मरकज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए ऑडियो क्लिप में साद ने कहा, \'हमें भीड़ से बचना चाहिए और सरकार और कानून की ओर से जो कहा जाए उसका पालन करें। आप जहां हैं वहां खुद को क्वारंटाइन कर लें। यह इस्लाम या शरियत के खिलाफ नहीं है।\'माना जा रहा है कि साद दिल्ली में ही किसी अज्ञात स्थान पर छिपे हुए हैं। गुरुवार को सामने आए ऑडियो क्लिप में उन्होंने कहा, \'मैं डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली में सेल्फ क्वारंटाइन हूं। मैं सभी जमात से अपील करता हूं आप देश में जहां भी हैं कानून की ओर से बताए जा रहे निर्देशों का पालन करें।\' दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रान्च की ओर से साद की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में छापेमारी की गई है। दिल्ली के जाकिर नगर और निजामुद्दीन सहित उसके तीन आवासों पर छापेमारी की गई है। बताया जाता है कि करीब 200 देशों में साद के 100 करोड़ अनुयायी हैं। निजामुद्दीन मरकज जमात का मुख्यालय है।
🕔 एजेंसी

02-04-2020-
पुलिस केस दर्ज होने के बाद लापता हुए तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के कोराना वायरस पर सुर बदल गए हैं। साद ने अब कोविड-19 के खिलाफ जंग में सरकार का पूरा सहयोग करने का भरोसा...

Read Full Article
तबलीगी जमात से जुड़े 9000 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, 400 पॉजिटिव केस निजामुद्दीन मरकज से संबंधित

तबलीगी जमात से जुड़े 9000 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, 400 पॉजिटिव केस निजामुद्दीन मरकज से संबंधित971

👤02-04-2020-
देश में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण का केंद्र बन चुके दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में हाल में शामिल हुए देशभर के करीब 9000 लोगों की पहचान कर क्वारंटाइन किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में मिले 1965 पॉजिटिव केस में से 400 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए हैं। देश भर में तबलीगी जमात के जो 9000 लोगों की पहचान की गई है, उनमें से 1300 लोग विदेशी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 328 नए मामले सामने आए हैं। से संक्रमित 12 लोगों की जान गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि 151 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।लव अग्रवाल ने एक तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि तमिलनाडु से 173, राजस्थान से 11, अंडमान निकोबार से 9, दिल्ली से 47, तेलंगाना से 33, आंध्र प्रदेश से 67, असम से 16, जम्मू-कश्मीर से 22 और पुदुचेरी से दो पॉजिटिव केस मिले हैं।
मुंबई के धारावी से मिले मामले पर लव अग्रवाल ने कहा कि उस घर को सील कर दिया गया है। बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किसके संपर्क में आने से यहां संक्रमण फैला है। 

🕔tanveer ahmad

02-04-2020-
देश में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण का केंद्र बन चुके दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में हाल में शामिल हुए देशभर के करीब...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article