Back to homepage

Latest News

जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे तहसील फतेहपुर मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे तहसील फतेहपुर मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन701

👤15-06-2024-

फतेहपुर बाराबंकी  आज महीने के तीसरे शनिवार को  तहसील फतेहपुर  सभागार में जिलाधिकारी बाराबंकी  सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,सम्पूर्ण समाधान दिवस  साथ पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह भी रहे मौजूद, लोक सभा 2024 चुनाव के बाद हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के आने की खबर सुन कर काफ़ी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याओ को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचे 7 समस्याओं का मौके पर ही सम्बंधित अधिकारिओं द्वारा निस्तारण करा दिया गया  सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 145 प्रार्थना पत्रकार आये जिसमें राजस्व सम्बंधित 7 मामलों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया  कुल प्रार्थना पत्रों में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के 83  मामले आये पुलिस विभाग के 21 मामले आये , विकास विभाग के 7 मामले आये, विद्युत विभाग से सम्बंधित 18 मामले आये, नगर निकाय से सम्बंधित 4 मामले आये, जल निगम का 1 वहीँ खाद्य एवं रशद विभाग से सम्बंधित 6 मामले आये, स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित 1 बाल विकास पुष्टांहार 1  लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित 1 मामला आया वहीं  कृषि  व डूडा विभाग से सम्बंधित मात्र एक एक मामले आये सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय लगभग सभी विभागों के अधिकारी गण सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहे ,तहसील स्त्रीय अधिकारीयों में  जवाइंट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी फतेहपुर  आर पी जगत साईं , तहसीलदार नाययिक  प्राची तिरपाठी,  सी ओ फतेहपुर  डॉ  बीनू सिंह,  नायब तहसील फतेहपुर अभिषेक चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार कुर्सी  रामजी द्विवेदी, खण्ड अभियंता विद्युत शम्भू नाथ, कोतवाल  फतेहपुर डी के सिंह,  सहित तहसील स्त्रीय सभी विभागो के अधिकारी गण व थाना प्रभारी मौजूद रहे ।

🕔फहीम सिद्दीकी

15-06-2024-


फतेहपुर बाराबंकी  आज महीने के तीसरे शनिवार को  तहसील फतेहपुर  सभागार में जिलाधिकारी बाराबंकी  सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,सम्पूर्ण समाधान...

Read Full Article
जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ

जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ631

👤15-06-2024-

जिलाधिकारी, सम्मानित जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं सहित जन सामान्य ने किया योगाभ्यास

अमेठी जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत, सम्मानित जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं तथा जन सामान्य ने योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र वर्मा, प्रेम सुधा सिंह एवं राघवेंद्र द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया तथा योग के विभिन्न आसन सिखाए गए। बताते चलें कि 21 जून को आयोजित होने वाले 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शासन के निर्देश पर 15 से 21 जून तक योग सप्ताह आयोजित कर सामूहिक योगाभ्यास कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में आज प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सामूहिक योगाभ्यास किया गया इसके साथ ही सभी तहसीलों, ब्लॉकों, हेल्थ वेलनेस सेंटर, नगरीय निकायों आदि जगहों पर भी सामूहिक योग्याभ्यास के कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को योग के महत्व के बारे में बताया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में जिलाधिकारी ने सभी को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया, कहा कि योग के माध्यम से शरीर में होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है।

🕔असद हुसैन

15-06-2024-


जिलाधिकारी, सम्मानित जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं सहित जन सामान्य ने किया योगाभ्यास

अमेठी जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज...

Read Full Article
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस614

👤15-06-2024-

तहसील गौरीगंज में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील गौरीगंज में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज तहसील गौरीगंज में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील अमेठी में 74 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 का निस्तारण किया गया, तहसील तिलोई में 39 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 06 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 32 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, तहसीलदार गौरीगंज सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

15-06-2024-


तहसील गौरीगंज में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की...

Read Full Article
पक्षी विहार मे अव्यवस्थाओ का जमावडा

पक्षी विहार मे अव्यवस्थाओ का जमावडा871

👤14-06-2024-

सोहावल अयोध्या । शासन के निर्देशानुसार सोहावल तहसील क्षेत्र कोला गाव के पास   समदाझील पक्षी विहार को प्रयर्टन स्थल अव्यवस्था का शिकार है।सुधार एवं पक्षी सहित जल भराव कर सूखने एवं पक्षियो के पलायन को रोकने के लिए एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सेनी द्वारा लिखे गये पत्र अविप्रा सचिव पर कोई फर्क,पडता दिखाई नही दे रहा।आवास विकास अयोध्या ने लगभग 9 करोड रूपये खर्च करने के बाद भी 67 एकड मे फैली झील मे पानी नही होने से विदेशी पक्षी पलायन कर चुके है।सुरक्षा व्यवस्था नही होने से शिकारियो की मछलियो का शिकार  कर मछली का नामोनिशान मिटा दिया। आगंतुक प्रयर्टको के पीने के लिए तक पानी की व्यवस्था नही की जा सकी।सौंद्रियकरण के लिए लगाये गये पेड पौधे  सिचाई तथा फव्वारे नदारद  समर सिबल  बंद है।पौधो की, सीच की पाईप लाईन नही होने तथा जलस्तर कम होने बंद हैं।पानी के आभाव मे लगे हजार पेड सूख रहे हैं।सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद नही बनाये जाने से शाम होते ही शराबियो की झुंड बैठकर जाम छलकाते दिखाई देते है।दो थाना रौनाही पूराकलंदर के बीच होने के कारण कोई पुलिस कर्मी अंकुश लगाने मे नाकामयाब होने से प्रयर्टको की आना बात दीगर स्थानीय ग्रामीण उधर से गुजरने की बमुश्किल ही जहमत उठाते। बीते दिनो चोरी से मछलियो का शिकार करने वालो पर पकडधड भी हुई लेकिन पूराकलंदर पुलिस ने सभी चार आरोपियो को मारपीट मे चालन करना पुलिस की कार्यशैली दर्शता है।एसडीएम सोहावल की पहल पर वन विभाग ने चार सुरक्षा सुरक्षा गार्ड तैनात किया।जो कुछ दिनो बाद ही दो पालियो मे दो दो को बाँट दिया गया।जिसके कारण लंबी दूर होने से पक्षियो आदि की सुरक्षा एवं देखरेख कर पाना ही असंभव है। उसके ऊपर दिन मे केवल एक ही गार्ड ड्यूटी करते हैं।हालांकि ठेकेदार सैनी तथा मुंशी ने सूखी झील के जल भराव करने करने की जिम्मेदारी शारदा सहायक नहर विभाग को ठहराते हुए कहा कि झील तक पानी पहुंचाने की जिम्मेवारी शारदा सहायक नहर का है। माइनर की खुदाई नही किए जाने से झील मे जल भरने से संबंधित दिक्कते आई है।देखरेख के लिए 8 मालियो  मे से महज मौके पर चार होने के बारे मे कहा कि  सभी की हाजिरी भरी जाती है।जो कर्मी नही आएं है उनपर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।अयोध्या मे बैठकर बयान देना तथा मौके पर पहुंचकर यथास्थिति तक जानने की कोशिश नही करना शासन की मंशा को कागजी खानापूर्ति करना दिखाई देता है।

🕔tanveer ahmad

14-06-2024-


सोहावल अयोध्या । शासन के निर्देशानुसार सोहावल तहसील क्षेत्र कोला गाव के पास   समदाझील पक्षी विहार को प्रयर्टन स्थल अव्यवस्था का शिकार है।सुधार एवं पक्षी...

Read Full Article
21 जून को एकलव्य स्टेडियम में पांच हजार लोगों के साथ संपन्न होगा सामूहिक योग कार्यक्रम, मा.मंत्री ऊर्जा व शहरी विकास, जनपद प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा  की रहेगी मौजूदगी

21 जून को एकलव्य स्टेडियम में पांच हजार लोगों के साथ संपन्न होगा सामूहिक योग कार्यक्रम, मा.मंत्री ऊर्जा व शहरी विकास, जनपद प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा की रहेगी मौजूदगी123

👤14-06-2024-

"योग स्वयं एवं समाज के लिए" थीम के साथ 21 जून को आयोजित किया जायेगा दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस,

कार्यक्रम के भव्य व सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न, समय से समस्त तैयारियां पूर्ण करने हेतु दिए दायित्व

कार्यक्रम से सम्बन्धित फोटो व वीडियो आयुष कवच एप पर अपलोड कराये जाने के दिये निर्देश, आमजन भी कर सकते हैं आयुष कवच पर अपनी योग की सेल्फी अपलोड, मिलेगा प्रमाणपत्र

कल 15 जून को प्रातः छः बजे एकलव्य स्टेडियम में योग सप्ताह का होगा शुभारंभ

आगरा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में, कलेक्ट्रेट सभागार में,21 जून को आयोजित होने वाले दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  की तैयारियों हेतु बैठक संपन्न हुई।
बैठक में दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासनादेश में दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुये व्यापक स्तर पर आयोजन सुनिश्चित किया जाये तथा समस्त आयोजन के फोटो व वीडियो आयुष कवच एप व सम्बन्धित वेबसाइट पर भी अपलोड कराये जाये। उन्होने कहा कि आयोजन स्थल पर समय से समस्त व्यवस्थाए पूर्ण की जाये। बैठक में बताया गया कि 21 जून को प्रातः 6 से 8 बजे, ऐतिहासिक इमारतों,जनपद की सभी ग्रामपंचायतों, सभी सरकारी कार्यालयों, सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल/कॉलेजों, नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, विभिन्न संस्थाओं, स्टेडियम,शहर के विभिन्न पार्कों में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, सभी चिह्नित स्थानों पर एक दिन पूर्व,नगर निगम, नगर पालिकाओं व नगर पंचायत तथा ग्रामपंचायतों द्वारा साफ सफाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में सभी विभागों तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम में भागीदारी करने बालों की संख्या पूर्व में ही उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए गए जिसमें बताया गया कि ब्रह्माकुमारी संस्था,शिक्षा विभाग, क्षेत्रीय क्रीड़ा विभाग, गायत्री परिवार, क्रीड़ा भारती,पतंजलि योगपीठ, स्वास्थ्य विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी इत्यादि संस्थाओं द्वारा भी भागीदारी की जाएगी।
बैठक में एकलव्य स्टेडियम पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने, स्टेडियम की साफ सफाई, कार्यक्रम के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। स्टेडियम में सेल्फी प्वाइंट बनाने, पेय की स्टॉल लगाने हेतु भी निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि कल 15 जून से प्रातः 06 बजे योग दिवस सप्ताह का एकलव्य स्टेडियम में शुभारंभ होगा,सामूहिक योग कार्यक्रम को सफल व व्यवस्थित संपन्न कराने हेतु स्टेडियम को अलग अलग सेक्टर्स में बांट कर भागीदारी करने वाले विभिन्न विभागों, संस्थाओं हेतु स्थान चिह्नित करने, तख्ती, संकेतक लगाने के दिशा निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। तथा सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि व्यापक स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दें तथा जन-जन तक योग दिवस के संदेश को पहुचाते हुये कार्यक्रम से जुड़ने के लिये प्रेरित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर पंचायत घर, अमृत सरोवर या अन्य सामुदायिक स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करायें।इसके साथ ही तहसील, ब्लाक, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, सहकारी संस्थाओं, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि, सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, विभागों में भी योग दिवस के कार्यक्रम एवं योग सप्ताह व्यापक स्तर पर मनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में समयबद्धता एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार,अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व श्रीमती शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी,जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन,क्षेत्रीय आयूर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सुधा एम. सागर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड,जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

14-06-2024-


"योग स्वयं एवं समाज के लिए" थीम के साथ 21 जून को आयोजित किया जायेगा दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस,

कार्यक्रम के भव्य व सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग,दिव्यांग सशक्तिकरण,महिला कल्याण आदि विभागों के अंतर्गत संचालित पेंशन योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, दिए कड़े निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग,दिव्यांग सशक्तिकरण,महिला कल्याण आदि विभागों के अंतर्गत संचालित पेंशन योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, दिए कड़े निर्देश867

👤14-06-2024-

अवशेष पात्र लाभार्थियों का पांच दिन में सत्यापन करा,तीस जून तक शत- प्रतिशत लाभार्थियों के खातों में पेंशन राशि भेजना करें सुनिश्चित,-जिलाधिकारी

आगरा। शुक्रवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में समाज कल्याण विभाग,दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग,महिला कल्याण,पिछड़ा वर्ग आदि विभागों द्वारा संचालित पेंशन योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना की विकासखंड वार पात्र लाभार्थियों की सूची तलब की, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 1474 आवेदनों का तहसील- ब्लॉक स्तर से सत्यापन होना अवशेष है तथा आधार सीडिंग लंबित है। जिलाधिकारी ने पांच दिन में अवशेष आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करने तथा तीस जून तक सभी पात्र लाभार्थियों के खातों में पेंशन अंतरण करने के कड़े निर्देश दिए, बैठक में जिला दिव्यांग शसक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग पेंशन योजनांतर्गत 254 लाभार्थियों का सत्यापन तथा आधार सीडिंग अवशेष है, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को आधार वेस पेमेन्ट किये जाने के हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही का भुगतान माह अप्रैल, मई व जून से आधार बेस पेमेन्ट के माध्यम से किया जाना है, प्राप्त आवेदनों में 1888 आवेदनों का अभी सत्यापन अवशेष है,जिन लाभार्थियोंकी के०वाई०सी० (KYC) नही है या खाता आधार कार्ड से लिंक नही है उन सभी लाभार्थियों को बैंक जाकर आपने खाते को आधार कार्ड से यथाशीघ्र लिंक कराये जाने को सूचित किया गया है जिससे लाभार्थियों को पेंशन सही समय से उनके खाते में पीएफएमएस द्वारा हस्तांतरित की जा सके। जिलाधिकारी ने शादी अनुदान योजना की भी समीक्षा की तथा लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा लक्ष्य के सापेक्ष आगामी माह तक पात्र लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अवशेष आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करा 30 जून तक सभी पात्र लाभार्थियों के खातों में पेंशन का हस्तांतरण सुनिश्चित किया जाए, संबंधित द्वारा शिथिलता पाए जाने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, डीसी मनरेगा  रामायण सिंह यादव,जिला दिव्यांग कल्याण शसक्तिकरण अधिकारी सिद्धांत शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

14-06-2024-


अवशेष पात्र लाभार्थियों का पांच दिन में सत्यापन करा,तीस जून तक शत- प्रतिशत लाभार्थियों के खातों में पेंशन राशि भेजना करें सुनिश्चित,-जिलाधिकारी

आगरा।...

Read Full Article
आगरा की आवासीय कॉलोनी में विशालकाय अजगर देख लोगों के उड़े होश, वाइल्डलाइफ एसओएस ने किया रेस्क्यू

आगरा की आवासीय कॉलोनी में विशालकाय अजगर देख लोगों के उड़े होश, वाइल्डलाइफ एसओएस ने किया रेस्क्यू 559

👤14-06-2024-

आगरा। एक साहसी बचाव अभियान में वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने आगरा के रुनकता क्षेत्र स्थित एक आवासीय सोसायटी- आस्था सिटी से लगभग दस फुट लंबे विशाल अजगर को रेस्क्यू किया। अजगर को कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया। वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट को आस्था सिटी के निवासियों द्वारा कॉल प्राप्त हुई, जिसमें उन्होंने आवासीय सोसायटी परिसर के अंदर नाली में करीब 10 फुट लंबे अजगर के होने की जानकरी दी। इतने बड़े सांप को देख भयभीत लोगों ने, तुरंत सहायता के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस हॉटलाइन (+91-9917109666) पर घटना की सूचना दी।वन्यजीव संरक्षण एनजीओ की दो सदस्यीय टीम तुरंत स्थान पर पहुंची और विशालकाय अजगर को नाली से सावधानीपूर्वक निकाला, जिसके पश्च्यात निवासियों ने राहत की सांस ली। अजगर को कुछ घंटों तक निगरानी में रखा गया और बाद में वापस जंगल में छोड़ दिया गया।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा चूंकि सरीसर्प को अपने शरीर के तापमान को बनाये रखने के लिए किसी बाहरी स्त्रोत की ज़रुरत होती है, इसलिए वे ऐसी अत्यधिक गर्मी के दौरान आमतौर पर ठंडे स्थानों की तलाश में निकलते हैं। देश में सरीसृपों के संबंध में व्यापक भय और अज्ञानता के बावजूद, पिछले कुछ वर्षों में वाइल्डलाइफ एसओएस हॉटलाइन पर सैकड़ों कॉल आती हैं, जिससे यह पुष्टि होती है कि सरीसृपों के बारे में जागरूकता बढ़ रही है।

🕔 विष्णु सिकरवार

14-06-2024-


आगरा। एक साहसी बचाव अभियान में वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने आगरा के रुनकता क्षेत्र स्थित एक आवासीय सोसायटी- आस्था सिटी से लगभग दस फुट लंबे विशाल...

Read Full Article
9 माह से बंद पानी की टंकी का बीडीओ ने निरीक्षण किया

9 माह से बंद पानी की टंकी का बीडीओ ने निरीक्षण किया 477

👤14-06-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत करमडांडा में जल जीवन मिशन द्वारा लगाई गई पानी की टंकी का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर कृष्ण कुमार सिंह ने किया। विगत 9 माह से बंद पड़ी पानी की टंकी का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी ने शुक्रवार देर शाम को गांव में पहुंचकर किया। उन्होंने ग्रामीणों को एक सप्ताह में पानी की सप्लाई चालू कराने का आश्वासन दिया।निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी को टंकी की पाइप में लीकेज मिला जिसे जल्द ही दुरुस्त कराकर लोगों को पानी उपलब्ध कराने की बात कही। दो दिन पहले करमडांडा गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव ने मामले की शिकायत नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद से करते हुए आरोप लगाया कि पिछले 9 माह से ग्राम वासियों को पानी की टंकी का पानी नहीं मिल रहा है।जिस पर कार्यवाही करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया।मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार मामले की जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर ने बंद पड़ी पानी की टंकी का निरीक्षण किया और समस्या का समाधान कराकर एक सप्ताह के अंदर ग्रामीणों को पानी की सप्लाई उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

🕔tanveer ahmad

14-06-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत करमडांडा में जल जीवन मिशन द्वारा लगाई गई पानी की टंकी का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर कृष्ण कुमार...

Read Full Article
जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव मे मिला छात्र छात्राओं को रोजगार

जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव मे मिला छात्र छात्राओं को रोजगार737

👤14-06-2024-

बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में संस्थान के बी टेक डिप्लोमा इंजीनियर फार्मेसी छात्र छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमे देश प्रदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित  टोरेंट फार्मा , मैक्लेऑडस फार्मा विश्वासमुंद्र रियल एस्टेट रकूटेन इन्फ़ोसिक ,प्रोडेस्क आदि कम्पनीज सम्मिलित हुई ।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिहोने प्रथम चरण में ऑनलाइन रिटेन टेस्ट तथा दित्तीय चरण में इंटरव्यू दिया । फाइनल सिलेक्शन में मो अदील , सुशील पाल,विवेक कुमार यादव ,आदित्य विश्वकर्मा ,ज़िआउर्रहमान, हिमांशु , मो शाहनवाज़ ,मुदस्सिर हसन , समर मलिक अंकुर शर्मा ,समीर अंसारी मो अनस अर्जित प्रजापति, कशफ परवीन, मंतशा खानम,अनम शेख समेत अन्य छात्र छत्राओं का 2.50 लाख से 3.00 लाख पैकेज पर चयन हुआ।
संस्थान के डायरेक्टर संदीप सिंह मेजर जनरल ( रिटायर्ड) ने कम्पनीज के एच आर श्री गणेश ,शाइस्ता परवीन व अन्य स्टाफ का आभार और धन्यवाद प्रकट किया और चयनित छात्र छत्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रिंसिपल इंजीनियर डॉ नूरुल इस्लाम एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर नियाज़ अहमद अंसारी के प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर रजिस्ट्रार मसर्रत अली खान,प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित शर्मा ,प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल नावेद, इंजीनियरिंग के काशिफ इक़बाल हुसैन,फार्मेसी के डॉ जावेद अहसन और डॉ दबीर समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति व सहयोग रहा।

🕔 फहीम सिद्दीकी

14-06-2024-


बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में संस्थान के बी टेक डिप्लोमा इंजीनियर फार्मेसी छात्र छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया...

Read Full Article
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बसपा पदाधिकारियों द्वारा किया गया चिंतन मनन

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बसपा पदाधिकारियों द्वारा किया गया चिंतन मनन45

👤14-06-2024-

बहुजन समाज पार्टी राजनीतिक दल के साथ एक मिशन भी है - राजेंद्र प्रसाद

बाराबंकी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला कार्यालय भीम नगर फतेहाबाद में लोकसभा चुनाव के बाद जिला स्तरीय बैठक की गई बसपा की करारी हार का कारण क्या था सभी पदाधिकारी ने सुझाव दिया कैसे आगे जन समर्थन बढेगा अधिकाश लोगों ने कहा प्रत्याशी बाहरी व देर से आना व संसाधनों की कमी रही। प्रत्याशी द्वारा सही से प्रचार प्रसार न करना कोई भी बड़ी रैली न होना और भाजपा व कांग्रेस विरोधियों द्वारा संविधान खत्म करने जैसी अफवाह फैलाना भी मुख्य कारण रहा।बैठक मे आगामी पंचायत चुनाव व विधानसभा के प्रभारी तय कर तैयारी अभी से करने पर सहमति बनी। राजेन्द्र प्रमुख बताया बहुजन समाज पार्टी राजनीतिक दल के साथ साथ मिशन भी जिसकी नेता हमारी बहन जी है। बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर जी व महापुरुषों के मिशन को बहन जी पूरा करेंगी। बसपा बहुजन सुखाय बहुजन हिताय पर काम  करती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महेन्द्र प्रताप आनन्द सेक्टर प्रभारी  विजय कुमार गौतम जिला प्रभारी, राजेन्द्र प्रसाद गौतम एडवोकेट,पूर्व प्रमुख/जिला प्रभारी, के के रावत जिलाध्यक्ष, विक्रम गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष, बी एल गौतम,अनिल गौतम  पूर्व जिला अध्यक्ष,असिफ खान,राजेश गौतम डीडीसी,  दिग्विजय सिंह,नौमी लाल, बंशीलाल गौतम,तुलसी प्रसाद गौतम,पी पी गौतम,मोहित राजदान ,मुकेश  कनौजिया, जन्म, अजय रामनगर,सूरज रावत,विद्याप्रसाद,व जिले के सम्मानित व विधानसभा कमेटी के लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

14-06-2024-


बहुजन समाज पार्टी राजनीतिक दल के साथ एक मिशन भी है - राजेंद्र प्रसाद

बाराबंकी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला कार्यालय भीम नगर फतेहाबाद में...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article