Back to homepage

Latest News

UP की सीवेज जांच में नहीं मिला कोरोनावायरस, महाराष्ट्र-आंध्र व तेलंगाना में मिला था वायरस

UP की सीवेज जांच में नहीं मिला कोरोनावायरस, महाराष्ट्र-आंध्र व तेलंगाना में मिला था वायरस126

👤17-12-2020-लखनऊ। संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआइ) की माइक्रोबायोलॉजी लैब में प्रदेश के विभिन्न शहरों से लिए गए सीवेज के नमूनों में कोरोनावायरस की मौजूदगी नहीं मिली है। जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों के सीवेज वाटर में कोरोनावायरस पाए जा चुके हैं। यूपी के सीवेज में अब तक कोरोनावायरस नहीं मिलने से बड़ी राहत महसूस की जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार सीवेज के यह नमूने कोरोना के लिए नहीं, बल्कि पोलियो वायरस की मौजूदगी का पता लगाने के लिए संकलित किए गए थे।लिहाजा पोलियो और कोरोनावायरस दोनों की ही जांच की गई।रिपोर्ट के अनुसार किसी भी नमूने में कोरोनावायरस नहीं पाए गए। साथ ही पोलियो की बीमारी फैलाने वाले वायरस भी नहीं मिले। एसजीपीजीआइ में माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्षा डॉ उज्ज्वला घोषाल ने बताया कि इन नमूनों को पोलियो वायरस की जांच के लिए भेजा गया था। इसी नमूने की जांच से कोरोनावायरस की मौजूदगी का भी पता लगाया गया। अब तक छह बड़े शहरों के नमूने जांचे जा चुके हैं, लेकिन किसी भी शहर के सीवेज सैंपल में कोरोनावायरस नहीं पाए गए। उन्होंने बताया की सीवेज सेंपलिंग में टाइमिंग का रोल अहम है। क्योंकि अब तक की जांच व विश्लेषण से पता चला है कि सीवेज के पानी में दो से चार दिनों में कोरोनावायरस स्वतः नष्ट हो जाते हैं। इसकी वजह यह है कि सीवेज के पानी में डिटर्जेंट और साबुन के तत्वों की अधिकता होती है। इसलिए हो सकता है कि सैंपलिंग करते वक्त वायरस पहले से ही खत्म हो चुके हों। इसलिए अभी अन्य जगहों के नमूने भी लेकर जांचे जाएंगे। तभी किसी अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। प्रदेश में जिन छह बड़े शहरों के सीवेज के नमूने एसजीपीजीआइ में जांचे गए, उनमें लखनऊ, गोरखपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज वाराणसी और आगरा शामिल हैं। इसमें ज्यादा सबसे लखनऊ के चार ( घंटाघर, रूपपुर खदरा, मछली महाल, आरसीएच सीवेज) गोरखपुर से एक (एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), मिर्जापुर एक (पक्का पोखरा ट्रीटमेंट प्लांट), वाराणसी से दो (कोनिका पंपिंग स्टेशन व चौकाघाट) व प्रयागराज से दो (गऊघाट और घाघर नाला) नमूनों समेत कुल 11 सैंपल लिए गए थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-12-2020-लखनऊ। संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआइ) की माइक्रोबायोलॉजी लैब में प्रदेश के विभिन्न शहरों से लिए गए सीवेज के नमूनों में कोरोनावायरस की मौजूदगी नहीं...

Read Full Article
लखनऊ में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का बेटा गिरफ्तार, पेशी पर प‍िता से म‍िलने पहुंचा था कोर्ट

लखनऊ में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का बेटा गिरफ्तार, पेशी पर प‍िता से म‍िलने पहुंचा था कोर्ट565

👤17-12-2020-लखनऊ। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति को पुल‍िस ने गुरुवार को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया। लखनऊ पुल‍िस कई द‍िनों से अन‍िल को तलाश कर रही थी। उसके ख‍िलाफ जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था। गायत्री के पूर्व परिचित व उनकी कंपनी में काम करने वाले ब्रिज भवन चौबे ने गोमती नगर विस्तार थाने में पूर्व मंत्री व उनके बेटे समेत अन्य पर एफआइआर दर्ज कराई थी। पेशी पर प‍िता से म‍िलनेे की सूचना के आधार पर पुल‍िस ने पहले से ही जाल ब‍िछा रखा था। राजधानी पुलिस काफी समय से अनिल की तलाश कर रही थी, जिसे गुरुवार दोपहर में दबोच लिया गया। गोमती नगर विस्तार थाने में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति के खिलाफ जालसाजी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज थी। गायत्री के पूर्व परिचित व उनकी कंपनी में काम करने वाले ब्रिज भवन चौबे ने गोमती नगर विस्तार थाने में पूर्व मंत्री व उनके बेटे समेत अन्य पर एफआइआर दर्ज कराई थी। गुरुवार को अनिल प्रजापत‍ि कोर्ट में पेशी पर आए अपने पिता से मिलने आया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर को फोन पर इसकी सूचना मिली थी, जिसके बाद आरोपित को दबोच लिया गया। खरगापुर गोमती नगर निवासी बृज भवन चौबे ने गोमती नगर विस्तार थाने में अन‍िल के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उनके मुताबिक वह पूर्व मंत्री की एक निजी कंपनी के निदेशक थे। उनके अनुुुुुसार गायत्री प्रजापति ने दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कराने वाली चित्रकूट निवासी महिला से सांठगांठ कर ली थी। पूर्व मंत्री के बेटे अनिल प्रजापति ने बृज भवन से बोलकर मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति की संपत्ति उस महिला के नाम दर्ज करवाई थी। यही नहीं अनिल ने दुष्कर्म मामले में बयान बदलने के लिए दो करोड़ रुपये भी महिला को दिए थे। बावजूद इसके महिला की मांग बढ़ती गई। बृज भवन के मुताबिक गायत्री और उनके बेटे अनिल ने खरगापुर स्थित उनकी जमीन भी महिला के नाम करवा दी थी। खरगापुर गोमती नगर निवासी बृज भवन चौबे ने गोमती नगर विस्तार थाने में अन‍िल के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उनके मुताबिक वह पूर्व मंत्री की एक निजी कंपनी के निदेशक थे। उनके अनुुुुुसार गायत्री प्रजापति ने दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कराने वाली चित्रकूट निवासी महिला से सांठगांठ कर ली थी। पूर्व मंत्री के बेटे अनिल प्रजापति ने बृज भवन से बोलकर मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति की संपत्ति उस महिला के नाम दर्ज करवाई थी। यही नहीं अनिल ने दुष्कर्म मामले में बयान बदलने के लिए दो करोड़ रुपये भी महिला को दिए थे। बावजूद इसके महिला की मांग बढ़ती गई। बृज भवन के मुताबिक गायत्री और उनके बेटे अनिल ने खरगापुर स्थित उनकी जमीन भी महिला के नाम करवा दी थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-12-2020-लखनऊ। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति को पुल‍िस ने गुरुवार को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया। लखनऊ पुल‍िस कई द‍िनों से अन‍िल को तलाश कर रही थी। उसके...

Read Full Article
लखनऊ में डेढ़ साल का मासूम निगल गया 65 मोतियों की माला, चार द‍िन से हो रही थी उल्‍ट‍ियां

लखनऊ में डेढ़ साल का मासूम निगल गया 65 मोतियों की माला, चार द‍िन से हो रही थी उल्‍ट‍ियां64

👤17-12-2020-लखनऊ। मासूम बच्चे के साथ मां-बाप की लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डेढ़ वर्षीय मासूम खेल-खेल में चुंबकनुमा 65 मोतियों वाली माला निगल गया। इससे उसकी जान पर बन आई। हैरानी की बात है यह है कि परिवारजन को इसकी जानकारी चार दिनों तक नहीं हो सकी, जबकि बच्चा लगातार उल्टियां कर रहा था और रो रहा था। बावजूद इसके उसे अस्पताल नहीं ले गए।जब बच्चे की हालत काफी गंभीर हो गई तो परिवारजन उसे गोमती नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर उसे डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते भर्ती किया गया। डॉक्टरों के अनुसार परिवार के लोग बच्चे की तबीयत खराब होने के पीछे कोई सटीक हिस्ट्री नहीं बता सके। इसके बाद बच्चे की गहन जांच कराई तो माला के मोती आपस में चिपके दिखाई दिए। यह देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉ. सुनील कनौजिया के अनुसार एक्सरे करने पर उसके पेट में माला नजर आई। तब भी परिवारजन को भरोसा नहीं हुआ। अभिभावक घर में किसी भी तरह की माला न होने की बात बताने लगे। पेट में चीरा लगाने के दौरान उपकरण उसमें चिपकने लगे, जिससे पता चला की माला चुंबकयुक्त है। इसके बाद डॉक्टरों ने लोहे के उपकरण का सहारा लिया। आंत में चुंबक के मोती आपस में चिपक गए थे। इससे आंतों की चाल भी गड़बड़ा गई और उसमें कई सुराख हो गए। ये मोती छोटी और बड़ी आंत दोनों में पहुंच गए थे। इससे छोटी आंत में पांच और पेट के पीछे हिस्से में एक सुराख हो गया था। पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद सभी मोतियों को निकाला गया। अब बच्चे की तबीयत ठीक है। वह खाना भी खा रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि विशेषकर पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों को अकेले में न छोड़ें। उनके खेलते समय पूरा ध्यान रखें। कोई भी ऐसी वस्तु उनके आसपास न रखें, जिसे वह निगल सकें।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-12-2020-लखनऊ। मासूम बच्चे के साथ मां-बाप की लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डेढ़ वर्षीय मासूम खेल-खेल में चुंबकनुमा 65 मोतियों वाली माला...

Read Full Article
आरक्षण के समर्थन में एक विशाल पैदल मार्च निकाला

आरक्षण के समर्थन में एक विशाल पैदल मार्च निकाला 643

👤16-12-2020-
लखनऊ। लखनऊ में बी4  (भारतीय संविधान संरक्षण संघर्ष समिति) द्वारा आरक्षण के समर्थन में एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च परिवर्तन चैक से चलकर हजरतगंज डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा तक पहुंचा। प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया। आरक्षण समर्थक पैदल मार्च का नेतृत्व प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आर.के. चैधरी ने किया। वंशीलाल, बी.4  के नेता सर्व बचान सिंह यादव, सतेन्द्र रावत, तरूण रावत, रामनरेश पटेल, सईद अहमद सिद्दीकी, हरपाल सिंह प्रजापति व कैलाश कश्यप सहित भारी संख्या में लोग थे। बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद आन्दोलनकारियों को सम्बोधित करते हुए आर.के. चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान की मूल भावना के विपरीत फैसले लेती जा रही है। सरकार ने दलितों व पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर कुठाराघात किया है। उनके आरक्षण के मामले में सरकार ने कोर्ट में घटिया तथ्य पेश कर दिया। इसी पर सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुना दिया। कोर्ट ने \'आरक्षण पर टिप्पणीÓ किया और कहा कि \'आरक्षण कोई मौलिक अधिकार नहीं है।\'सरकार आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं है।Ó चौधरी ने कहा कि भगवा सरकार डॉ. अम्बेडकर के बनाये संविधान को नहीं मानती बल्कि \'मनुस्मृतिÓ को ही अपना संविधान मानती है। यह सरकार अनु.जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करने पर तुली है। भाजपा सरकार ने शिक्षण संस्थाओं में पढऩे वाले दलित छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति को रोक दिया है। इससे दलित छात्रों के भविष्य पर गहरा संकट छा गया है। सरकार रेलवे जैसे देश के सरकारी विभागों को पूंजीपतियों के हाथ बेचकर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-12-2020-
लखनऊ। लखनऊ में बी4  (भारतीय संविधान संरक्षण संघर्ष समिति) द्वारा आरक्षण के समर्थन में एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च परिवर्तन चैक से चलकर हजरतगंज डॉ. अम्बेडकर...

Read Full Article
लखनऊ में पिता की रिवॉल्वर से बीकॉम के छात्र ने खुद को मारी गोली, भाई को खून से लथपथ देख बहन की निकली चींख

लखनऊ में पिता की रिवॉल्वर से बीकॉम के छात्र ने खुद को मारी गोली, भाई को खून से लथपथ देख बहन की निकली चींख568

👤16-12-2020-लखनऊ। राजधानी में बुधवार दोपहर एक बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। कमरे के अंदर बेड पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस, छात्र के आत्महत्या करने के कारणों की जांच कर रही है।खून से लथपथ भाई को देख बहन की निकली चींख मामला ठाकुरगंज क्षेत्र के सरदार नगर का है। यहां के निवासी रमेश कुमार सिंह अधिवक्ता हैं। बुधवार को वह कोर्ट गए थे। इस बीच दोपहर में उनके बेटे रवि प्रताप सिंह (16) ने घर के अंदर कमरे में अलमारी में रखी पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर को माथे पर सटा कर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर रवि का भाई यश, बहन ऋचा व अन्य परिवारीजन कमरे में पहुंचे तो बेड पर खून से लथपथ रवि को पड़ा देख उनकी चींख निकल पड़ी। परिवारीजन आनन-फानन रवि को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे रमेश कुमार सिंह ने बताया कि बेटा कालीचरण महाविद्यालय से बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। बेटे ने किस कारण आत्महत्या की है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उधर, पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार ने बताया कि छात्र के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। उसकी काल डिटेल्स का पता लगाया जा रहा है की आखिरी बार उसकी किससे बात हुई है। मौके से कोई सोसाइडनोट भी बरामद नहीं हुआ है। परिवारीजनों ने भी आत्महत्या के कारणों से अनभिज्ञता जताई है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-12-2020-लखनऊ। राजधानी में बुधवार दोपहर एक बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। कमरे के अंदर बेड पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची...

Read Full Article
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर परिवहन निगम की बस खड़े ट्रक से टकराई, हादसे में दो की मौत-15 घायल

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर परिवहन निगम की बस खड़े ट्रक से टकराई, हादसे में दो की मौत-15 घायल650

👤16-12-2020-बाराबंकी । लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस पर सवार एक बच्ची सहित दो की मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में आठ को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।अंबेडकरनगर से दिल्ली जा रही अकबरपुर लोहिया ग्रामीण सेवा डिपो की रोडवेज बस मंगलवार देर रात सफदरगंज के लक्षबर बजहा गांव के समीप हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के समय बस चालक व परिचालक सहित 35 यात्री सवार थे। पुलिस ने ट्रक में फंसी बस को क्रेन से बाहर निकाला। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकला गया और आनन-फानन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल अंबेडकरनगर के बसखारी के करवाला कासिमपुर के मो. अली की पांच वर्षीय पुत्री आलिया व अंबेडकरनगर के ग्राम चकौरा के मो. हारुन की पुत्री नूरसबा को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, अंबेडकरनगर के रिवाना, कन्हावाकोरा की प्रिया, उसके पिता राम मनीष, बसखारी के करवाला कासिमपुर की रुखसाना, अंसावा काजीपुर के प्रमोद कुमार यादव, इब्राहिमपुर, असिवादेवचंद के प्रवीण कुमार, जलालपुर के अनूप कुमार, मालीपुर के रामचेत, अल्लापुर, खटनीपुर के विजय कुमार मिश्रा, समरपुर, कुर्कीबाजार के नरसिंह यादव, मालीपुर के ज्ञानसागर, मालीपुर, बीबीपुर के आदित्य कुमार, दीवाना, मलिकपुर के रामचंद्र, भासमा, जलालपूर के डब्लू, लखनऊ आलमबाग की चंद्रबली और आजमगढ़ के महराजगंज, अजीमलपुरवा के विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल से विजय, रामचंद्र, आदित्य, डब्लू, प्रिया, रामचेत, राममनीष, परिचालक नरसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। एसओ सफदरगंज श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-12-2020-बाराबंकी । लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस पर सवार एक बच्ची सहित दो की मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित 15 लोग...

Read Full Article
UP में टेली-आइसीयू सेवा का हब बनेगा लखनऊ का SGPGI, CSR के तहत काम करेगा मॉडल

UP में टेली-आइसीयू सेवा का हब बनेगा लखनऊ का SGPGI, CSR के तहत काम करेगा मॉडल196

👤16-12-2020-
लखनऊ। लॉकडाउन में टेलीमेडिसिन सेवा की महत्ता समझ में आने के बाद अब सरकार ने संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआइ) को प्रदेश में टेलीमेडिसिन व टेली-आइसीयू सेवा का हब बनाने की तैयारी कर ली है। इसके तहत प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों को एसजीपीजीआइ से जोड़ा जा रहा है। इसमें गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज झांसी और आगरा के मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।एसजीपीजीआइ के अनुसार इन कॉलेजों के 200 बेड को टेली-आइसीयू सेवा से जोड़ा जा रहा है। इससे पहले कोरोना के पीक टाइम में एसजीपीजीआइ ने प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेजों को वर्चुअल आइसीयू(टेली-आइसीयू) सेवा देकर इसका सफल ट्रायल भी कर लिया है। एसजीपीजीआइ को टेली-आइसीयू का कमांड सेंटर बनाया जा रहा है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में आइसीयू की अत्याधुनिक सुविधाओं की टीचिंग व ट्रेनिंग से लेकर मानिटरिंग तक का काम एसजीपीजीआइ के पास में ही होगा। इस सेवा को शुरू करने का मकसद आइसीयू की गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ ही साथ गंभीर मरीजों की जान बचाना व गैर जरूरी आइसीयू ट्रांसफर को रोकना है। प्रदेश में टेलीमेडिसिन को बढ़ावा देने और टेली-आइसीयू शुरू करने की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। उन्हीं के निर्देश पर इस सेवा को शुरू किया जा रहा है। इसे कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत चलाया जाएगा। एसजीपीजीआइ के 37 वें स्थापना दिवस पर इस बाबत उत्तर प्रदेश पावर ग्रिड कारपोरेशन ने संस्थान के साथ सात करोड़ रुपये का करार भी किया है। एसजीपीजीआइ के निदेशक डॉ आरके धीमान ने बताया की टेली-आइसीयू सेवा पर तेजी से काम किया जा रहा है। प्रोफेसर डॉक्टर आरके सिंह को इस का प्रभारी बनाया गया है।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-12-2020-
लखनऊ। लॉकडाउन में टेलीमेडिसिन सेवा की महत्ता समझ में आने के बाद अब सरकार ने संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआइ) को प्रदेश में टेलीमेडिसिन व टेली-आइसीयू...

Read Full Article
मेयर के चुनाव से पहले ही लखनऊ में होंगे दो नगर निगम, यह मिलेगा लाभ

मेयर के चुनाव से पहले ही लखनऊ में होंगे दो नगर निगम, यह मिलेगा लाभ958

👤16-12-2020-लखनऊ। दो साल बाद होने वाले महापौर और 110 वार्डों के पार्षद चुनाव से पहले ही लखनऊ में दो नगर निगम होंगे। शासन में इसकी तैयारी कर ली गई है। चार दिन पहले नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन \'गोपाल\' ने अफसरों के साथ नगर निगम को दो भागों पर बांटने पर मंथन किया। इस पर भी मंथन किया गया कि दो नगर निगम बनने तक दो मुख्य अभियंता, दो उद्यान अधीक्षक और दो नगर स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती के साथ ही अपर नगर आयुक्त स्तर के अधिकारियों की भी संख्या बढ़ा दी जाए।पहले भी लखनऊ नगर निगम को ट्रांस और सिस गोमती में बांटने पर मंथन होता रहा है, लेकिन अब नगर निगम सीमा में 88 गांवों के शामिल होने से क्षेत्रफल बढ़कर 568 वर्ग किलोमीटर हो गया है। अब पहले से ही देनदारी के बोझ से दबे नगर निगम नए क्षेत्र में कैसे विकास करा पाएगा, इसे लेकर अधिकारी भी परेशान है। शासन ने सीमा विस्तार के लिए कोई अतिरिक्त बजट नहीं दिया था। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन \'गोपाल\' ने कहा कि लखनऊ में दो नगर निगम बनाने की तैयारी है। नगर निगम का क्षेत्रफल बढ़ता ही जा रहा है। अब 88 नए गांवों के शामिल होने से क्षेत्रफल के साथ ही आबादी भी बढ़ गई है। दो नगर निगम बनाने पर अधिकारियों से भी चर्चा हो गई है। अभी मेयर व पार्षदों का कार्यकाल दो साल शेष है। इसलिए इनके चुनाव से पहले ही नगर निगम को दो भागों में बांटने पर निर्णय होगा। इससे जनता को अधिक सुविधाएं मिल सकेगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-12-2020-लखनऊ। दो साल बाद होने वाले महापौर और 110 वार्डों के पार्षद चुनाव से पहले ही लखनऊ में दो नगर निगम होंगे। शासन में इसकी तैयारी कर ली गई है। चार दिन पहले नगर विकास मंत्री आशुतोष...

Read Full Article
यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, दो IAS और चार PCS अफसरों के तबादले

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, दो IAS और चार PCS अफसरों के तबादले699

👤15-12-2020- उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया। शासन ने दो आइएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। नेहा जैन को एडिशनल सीईओ यूपीसीडा कानपुर बनाया गया है। प्रतीक्षारत चर्चित गौड़ सीडीओ फीरोजाबाद बनाए गए हैं। इसी प्रकार चार पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। शासन ने मंगलवार को छह अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें दो आइएएस और चार पीसीएस अफसर हैं। फीरोजाबाद में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है।नाम- वर्तमान- नई तैनातीनेहा जैन : सीडीओ फीरोजाबाद : अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा कानपुर नगरचर्चित गौड़ : प्रतीक्षारत : सीडीओ फीरोजाबादअभय कुमार पांडेय : डिप्टी कलक्टर रामपुर : डिप्टी कलक्टर अंबेडकरनगरगुलशन : एसडीएम संत कबीरनगर : नगर मजिस्ट्रेट फीरोजाबादजवाहरलाल श्रीवास्तव : एसडीएम मथुरा : नगर मजिस्ट्रेट मथुरासंदीप कुमार वर्मा : डिप्टी कलक्टर प्रयागराज : डिप्टी कलक्टर मथुरा
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-12-2020- उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया। शासन ने दो आइएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। नेहा जैन को एडिशनल सीईओ यूपीसीडा कानपुर बनाया...

Read Full Article
वाराणसी एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में बम मिलने पर अलर्ट हुए जवान, घेर लिए पूरा आगमन क्षेत्र

वाराणसी एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में बम मिलने पर अलर्ट हुए जवान, घेर लिए पूरा आगमन क्षेत्र683

👤15-12-2020-वाराणसी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर स्थित मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में मंगलवार को सायंकाल बम मिलने की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए। जवानों ने तत्काल पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया। जांच के बाद विस्फोटक सामग्री न मिलने के चलते मौजूद अधिकारियों और जवानों ने राहत की सांस ली। उसके बाद सूचना जारी किया गया कि यह एक सुरक्षा अभ्यास था। जानकारी अनुसार मंगलवार को सायंकाल साढ़े तीन बजे सीआईएसएफ जवानों को मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में लावारिस बैग में विस्फोटक होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जवानों ने वहां घेराबंदी करने के साथ तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दिया। कंट्रोल रूम द्वारा सभी यूनिट को सूचना देने के साथ ही वहां पर डाग स्क्वायड तथा बम डिस्पोजल यूनिट को भेजा गया। टीम के पहुंचने से पहले बैग को बालू से भरी बोरियों से घेर दिया गया तथा रस्सी लगाकर आगमन क्षेत्र में बैरिकेटिंग कर दी गयी। मौके पर डाग स्क्वायड पहुंचने के बाद यह कंफर्म हुआ बैग में कोई विस्फोटक वस्तु नहीं है, हालांकि बीटीसीवी (बम थ्रेट कन्टेनमेंट वेसल) और आरओवी (रिमोट आपरेटेड ह्विकील ) मशीन भेजी गयी। मशीन द्वारा जांच करने के साथ ही सुरक्षा जैकेट पहने हुए जवानों ने बैग की विधिवत जांच पड़ताल की। बाद में कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित हुई कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए यह एक मॉक ड्रिल किया जा रहा है। मॉक ड्रिल के बाद कांफ्रेंस हाल में बैठक कर मॉक ड्रिल की समीक्षा की गयी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-12-2020-वाराणसी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर स्थित मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में मंगलवार को सायंकाल बम मिलने की...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article