Back to homepage

Latest News

बाराबंकी: बालिका की संदिग्ध हालात में मौत, नानी ने लगाया बलि देने का आरोप

बाराबंकी: बालिका की संदिग्ध हालात में मौत, नानी ने लगाया बलि देने का आरोप866

👤05-11-2020-
बाराबंकी। एक बालिका की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और आनन-फानन शव को दफन भी कर दिया गया।मृतका के घर में जमीन के अंदर रखा धन निकालने की लालच में कुछ दिनों से एक बाबा झाड़फूंक करने आ रहा था। मृतका की नानी का आराेप है कि धन के लालच में ही बालिका के पिता ने ढाेंगी बाबा सहित एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बालिका की बलि दी है। बदोसराय के ग्राम खुर्दमऊ के मोहम्मद आलम की नौ वर्षीय पुत्री अनम की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार सुबह परिवारजन ने शव भी दफन कर दिया। इसकी सूचना किसी ग्रामीण ने अयोध्या के पटरंगा थाना के वाजिदपुर की रहने वाली मृतका की नानी सैदा को दे दी। गांव पहुंची सैदा ने 112 नंबर पर सूचना दी, पीआरवी पहुंची भी, पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ने लगा तो मौके पर पहुंचे एसएचओ बदोसराय सुधीर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। मृतका की नानी सैदा ने पुलिस को मृतका के पिता आलम, ढोंगी बाबा और हनीफ नाम के व्यक्ति के खिलाफ बलि देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मारपीट का लग रहा है। फिलहाल हर पहलुओं पर जांच की जा रही है, कब्र को खोदवाकर पीएम कराया जाएगा, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।\r\nवीडियो वायरल : बदोसराय एसएचओ सुधीर सिंह सुबह तक कह रहे थे कि उनके पास कोई सूचना नहीं आई है। इसके बाद जब प्रकरण गर्म होने लगा तो बताया कि छत से गिरकर मौत हुई है। शव को दफन करने से पहले बनाई गई मृतका की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कारगुजारी सामने आ गई है। मृतका के शरीर पर चोट से पूरे पैर व हाथ नीले दिख रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि उसे किस प्रकार प्रतड़ित किया गया है।
🕔tanveer ahmad

05-11-2020-
बाराबंकी। एक बालिका की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और आनन-फानन शव को दफन भी कर दिया गया।मृतका के घर में जमीन के अंदर रखा धन निकालने की लालच में कुछ दिनों से एक बाबा झाड़फूंक...

Read Full Article
हरदोई में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, बहला फुसलाकर खेत में ले गया था चचेरा भाई

हरदोई में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, बहला फुसलाकर खेत में ले गया था चचेरा भाई736

👤05-11-2020-हरदोई। उत्तर प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला हरदोई का प्रकाश में आया है। यहां परिवार के ही एक युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।\r\nये है पूरा मामला \r\nमामला बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि चार वर्षीय पुत्री बुधवार की शाम को घर के बाहर खेल रही थी। चचेरा भाई भोंभा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया। घर आकर उसने कुछ नहीं बताया, देर रात जब उसकी तबीयत खराब हुई तो घरवालों की नजर पड़ी। उसके कपड़ों में खून लगा हुआ था। जिसके बाद उसने पूरी घटना की जानकारी दी। माता-पिता उसे लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को उपचार के लिए महिला अस्पताल भेज दिया। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई हो रही है। बच्ची की हालत खतरे के बाहर है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-11-2020-हरदोई। उत्तर प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला हरदोई का प्रकाश में आया है। यहां परिवार के ही एक युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म...

Read Full Article
हरदोई में ननिहाल आए बालक का अपहरण, फोन पर मांगी पांच लाख की फिरौती

हरदोई में ननिहाल आए बालक का अपहरण, फोन पर मांगी पांच लाख की फिरौती52

👤05-11-2020-
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में ननिहाल आए बालक का अपहरण कर लिया गया। बुधवार दोपहर से गायब बालक जब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, पुलिस ने रंजिशन अपहरण की आशंका पर कई घरों की तलाशी भी ली। लेकिन बालक का कुछ पता नहीं चला। कोतवाल ने बताया कि अपहरण की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। बरामदगी के लिए टीम लगी हुई हैं।\r\nये है पूरा मामला\r\nमामला बेनीगंज क्षेत्र के चपरतला का है। यहां के निवासी प्रमोद सिंह खेतीबाड़ी करते हैं। उनकी पत्नी दीपा सिंह अपने पुत्र रुद्रप्रताप सिंह को लेकर 26 अक्टूबर को जरौआ गांव मायके आईं थी। बताते हैं कि बुधवार दोपहर को रुद्रप्रताप घर के बाहर खेल रहा था। महिलाएं पूजन की तैयारी में लगी थी। अचानक वह गायब हो गया, देर शाम तक उसकी तलाश होती रही। रुद्रप्रताप के मामा दिलीप सिंह ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल राजकरन शर्मा के साथ ही सीओ समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। दिलीप के बाबा शिवराज सिंह की करीब चार वर्ष पहले हत्या कर दी गई थी, जिसमें चार लोग आरोपित थे। अगस्त में ही उन लोगों को सजा हो चुकी है और सभी जेल में बंद हैं। रंजिशन अपहरण की आशंका पर पुलिस ने उन सभी लोगों के मकानों की तलाशी ली पर कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों के अनुसार गन्ने के खेत में बच्चे की मौजूदगी की खबर पर खेत देखे गए। मंदिर और तालाब के किनारे भी तलाश की गई। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अहरण की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस बालक की तलाश कर रही है।
🕔tanveer ahmad

05-11-2020-
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में ननिहाल आए बालक का अपहरण कर लिया गया। बुधवार दोपहर से गायब बालक जब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, पुलिस ने रंजिशन अपहरण की आशंका...

Read Full Article
किसान जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

किसान जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना580

👤05-11-2020- बस्ती : रुधौली स्थित बजाज हिदुस्थान शुगर मिल अठदमा की ओर से शरदकालीन गन्ना बोआई के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। गुरुवार को महाप्रबंधक सुरेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ वैज्ञानिक गन्ना शोध केंद्र सेवरही के डा. बीबी सिंह, डा. विनय कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। महाप्रबंधक ने बताया कि शरद कालीन गन्ने की बोआई, भूमि उपचार, बीज उपचार कर ट्रेंच विधि से नाली से नाली की दूरी चार फिट रखकर सरसों, मटर, आलू, चना आदि की खेती कर किसान अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जंगली जानवरों से बचाव के लिए जाल उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर फाइनेंस हेड सुनील कुमार, एचआरडी हेड बीसी मंडल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-11-2020- बस्ती : रुधौली स्थित बजाज हिदुस्थान शुगर मिल अठदमा की ओर से शरदकालीन गन्ना बोआई के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। गुरुवार को महाप्रबंधक सुरेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ...

Read Full Article
अक्टूबर में और तेजी से दौड़ी अर्थव्यवस्था यूपी की अर्थव्यवस्था, सरकारी खजाने पर दिखा बाजार की रौनक का असर

अक्टूबर में और तेजी से दौड़ी अर्थव्यवस्था यूपी की अर्थव्यवस्था, सरकारी खजाने पर दिखा बाजार की रौनक का असर278

👤04-11-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन से लड़खड़ायी अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का जो सिलसिला जुलाई में शुरू हुआ था, उसने अक्टूबर के त्योहारी सीजन में और रफ्तार पकड़ी। बीते अक्टूबर में सरकार को कुल 10,672 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि मासिक लक्ष्य का 86.9 फीसद है। अगस्त में सरकार ने कर और करेत्तर राजस्व के जरिये 12,282.86 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य तय किया था। यह पिछले साल के इसी माह की तुलना में 1828.44 करोड़ रुपये अधिक है। पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने 11,313.66 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 8844.35 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था जो कि मासिक लक्ष्य का 78.17 प्रतिशत था। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को बताया कि जीएसटी/वैट के जरिये सरकार ने अक्टूबर में 6951.52 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य तय किया था। इसके सापेक्ष अक्टूबर में इस मद में 5598.27 करोड़ रुपये मिले जो कि मासिक लक्ष्य का 80.5 प्रतिशत है। इसमें जीएसटी की हिस्सेदारी 3795.44 करोड़ रुपये और वैट की 1802.83 करोड़ रुपये है। खन्ना ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री में इजाफा होने से वैट का राजस्व बढ़ा है।\r\nआबकारी शुल्क से लक्ष्य से ज्यादा कमाई : आबकारी शुल्क के मद में अक्टूबर में लक्ष्य के सापेक्ष 106 फीसद कमाई हुई। अक्टूबर में आबकारी शुल्क से 2250 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य निर्धारित किया था जबकि आमदनी हुई 2403.02 करोड़ रुपये।\r\nवाहन कर में कमी बरकरार : स्टांप व निबंधन फीस के माध्यम से सरकार ने अक्टूबर में 1805.79 करोड़ रुपये बटोरे जो कि मासिक लक्ष्य का 97.1 प्रतिशत है। वाहन कर के मद में 580.76 करोड़ रुपये मिले जो कि पिछले साल के मुकाबले 73.11 करोड़ रुपये कम है। वाहन कर में कम वसूली की मुख्य वजह अभी कई रूट पर बसों का न चलना है। कई प्रदेशों ने अभी अंतरराज्यीय बस सेवा की अनुमति नहीं दी है। करेत्तर राजस्व के प्रमुख घटक भूतत्व एवं खनिकर्म के जरिये अक्टूबर में 284.77 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-11-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन से लड़खड़ायी अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का जो सिलसिला जुलाई में शुरू हुआ था, उसने अक्टूबर के त्योहारी सीजन में और रफ्तार पकड़ी। बीते अक्टूबर...

Read Full Article
हरदोई में पेड़ से टकराई बाइक में लगी आग, जिंदा जला युवक-साथी की हालत गंभीर

हरदोई में पेड़ से टकराई बाइक में लगी आग, जिंदा जला युवक-साथी की हालत गंभीर984

👤04-11-2020-हरदोई हरदोई-पिहानी मार्ग पर आठवां मिल के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिसमें बाइक चालक जिंदा जल गया। उसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस दोनों युवकों की पहचान का प्रयास कर रही है। हरियावां थाना क्षेत्र के आठवां मिल गांव के निकट बुधवार की दाेपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे बाइक चालक जिंदा जल गया। ग्रामीणों की सूचना पर हरियावां और पिहानी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और बाइक सवार युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। कुछ ही देर में बाइक जलकर राख हो गई। हरियावां थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि युवकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही दोनों की पहचान करा ली जाएगी।  
🕔tanveer ahmad

04-11-2020-हरदोई हरदोई-पिहानी मार्ग पर आठवां मिल के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिसमें बाइक चालक जिंदा जल गया। उसका साथी गंभीर रूप से...

Read Full Article
आइटीआइ प्रवेश की तीसरी सूची जारी, छह नवंबर तक लेना होगा प्रवेश

आइटीआइ प्रवेश की तीसरी सूची जारी, छह नवंबर तक लेना होगा प्रवेश564

👤04-11-2020-लखनऊ। राजकीय औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश क्षमता के मुकाबले दो गुना अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। निजी संस्थानों में प्रवेश के प्रति अभ्यर्थियों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। कुल सीटों के मुकाबले एक तिहाई अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है। हाईस्कूल में प्राप्त अंकाें के आधार पर प्रवेश सूची तैयार हो गई है। राज्य व्यावसायिक परीक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों की अनुमति के साथ ही तीसरी सूची जारी की गई है। छह नवंबर तक प्रवेश लेन होगा। ब्लॉक और तहसील स्तर पर 25 फीसद आरक्षण दिया गया है। राजधानी समेत प्रदेश की 305 सरकारी और 2939 निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए 4.83 लाख आवेदन हुए हैं। समय पर प्रवेश न लेने वाले का प्रवेश निरस्त हो जाएगा।\r\nसुरक्षा के साथ शुरू हुई पढ़ाई\r\nपहले से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई भी शुरू हो गई है। राजधानी के अलीगंज व चारबाग के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सुरक्षा संसाधनों के साथ कक्षाएं शुरू हो गई हैं। चारबाग के प्रधानाचार्य ओपी सिंह ने बताया कि सभी ट्रेडों में शारीरिक दूरी के साथ पढ़ाई चल रही है। अलीगंज के अनुदेशक ओम तिवारी ने बताया कि सैनिटाइजर व मास्क के साथ विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-11-2020-लखनऊ। राजकीय औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश क्षमता के मुकाबले दो गुना अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। निजी संस्थानों में प्रवेश के प्रति अभ्यर्थियों ने ज्यादा...

Read Full Article
कुम्हरावां इंटर कॉलेज की दो छात्राएं कोरोना संक्रमित, 24 घंटे के लिए बंद हुआ विद्यालय

कुम्हरावां इंटर कॉलेज की दो छात्राएं कोरोना संक्रमित, 24 घंटे के लिए बंद हुआ विद्यालय462

👤04-11-2020-लखनऊ। अनलॉक पांच में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को संचालित करने के शासन के आदेश का विपरीत प्रभाव सामने आने लगा है। सुरक्षा के संसाधनों के बावजूद विद्यार्थियों और शिक्षकों में भय बना हुआ है। बुधवार को राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र के कुम्हरावां इंटर कॉलेज की इंटर की दो छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं। अभिभावकों को जानकारी होने पर सभी में हड़कंप मचा हुआ है। प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी सूचना में कहा गया है कि दो पालियों में संचालित स्कूल के स्टाप और विद्यार्थियों की स्वास्थ्य विभाग टीम ने परीक्षण किया था। परीक्षण मेें दो छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली थीं। जानकारी के बाद 24 घंटे के लिए विद्यालय बंद कर दिया है। छात्राओं से संपर्क में आने वाले वि्द्यार्थियों और शिक्षकों को जरूरी जानकारियां दे दी गईं हैं। छात्राओं के अंदर इसे लेकर भय व्याप्त हो गया है जिसकी वजह से सभी विद्यालय न आने की तैयारी में हैं। अभिभावक भी बच्चो को स्कूल न भेजन की बात कह रहे हैं। हालांकि पूरे स्कूल परिसर को सैनिटाइज कर दिया गया है। सुरक्षा के संसाधनों के साथ मास्क लगाकर आना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर आलमबाग गुरुद्वारे के अंदर चल रहे दशमेश स्कूल के प्रबंधक निर्मल सिंह ने बतायाकि अभिभावक स्कूल खाेलने का दबाव बनाने लगे हैं।सुरक्षा संसाधनों के साथ स्कूल भेजने के अभिभावकों के दबाव के बावजूद स्कूल नहीं खोला जाएगा जब तक की सरकार कोई आदेश नहीं करती हैं। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-11-2020-लखनऊ। अनलॉक पांच में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को संचालित करने के शासन के आदेश का विपरीत प्रभाव सामने आने लगा है। सुरक्षा के संसाधनों के बावजूद विद्यार्थियों और शिक्षकों...

Read Full Article
क्या मंत्री चेक करेंगे रिकार्ड, बकाया जमा न होने पर भड़के ऊर्जा मंत्री

क्या मंत्री चेक करेंगे रिकार्ड, बकाया जमा न होने पर भड़के ऊर्जा मंत्री 400

👤04-11-2020-लखनऊ,। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा उस समय ज्यादा नाराज हो गए, जब वह बंगला बाजार स्थित उपकेंद्र का दौरा करने निकले थे। सारे फीडर चेक करने के बाद अभियंताओं से कहा कि बंगला बाजार को नो ट्रिपिंग जोन बिजली घर बनाया जाए। उन्होंने रिकार्ड देखते हुए कहा कि अधिशासी अभियंता से बकाएदारों की सूची मांगी। इनमें 5,474 बकाएदार थे। मंत्री ने पूछा कि आखिर आप कितने घरों में जा जाकर संपर्क कर चुके हैं, इस पर अधिशासी अभियंता भारत सिंह गोलमोल जवाब देने लगे। इस पर मंत्री ने जमकर फटकार लगाई। वहीं एसडीओ और अवर अभियंता भी संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। इस पर नाराज मंत्री ने कहा कि क्या ऊर्जा मंत्री रिकार्ड चेक करेंगे चीफ साहब। चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे काम करते हैं आप अपने घर में भी, सुधार जाए, क्योंकि जहां आप काम करते हैं, उसी से आपका परिवार चलता है। निर्देश दिए घर-घर जाइए और बिल जमा करने के लिए लोगों को प्रेरित करे। ऊर्जा मंत्री ने खजाना फीडर, साई फीडर, बंगला बाजार, महाराणा, अन्नपूर्णा, पकरी फीडरों की रिपोर्ट ली। लॉस के बारे में एसडीओ ने बताया कि 16 फीसद लॉस है, इस पर मंत्री ने इसे सिंगल डिजिट में लाने के निर्देश दिए। वहीं अधिशासी अभियंता भारत सिंह व अन्य अभियंताओं से बार-बार प्रश्न पूछे जाने के बाद भी जब जवाब संतोष जनक नहीं मिला तो उन्होंने अभियंताओं से कहा क्या मैं फारसी बोल रहा हूं, जो आप लोग समझते नहीं है। मंत्री ने पूरी आडिट करके पूरी रिपोर्ट एमडी मध्यांचल सूर्य पाल गंगवार से मांगी है। उन्होंने आशियाना उपकेंद्र का भी दौरा किया। उधर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अक्टूबर माह में 1302 करोड़ का एरियर आया है, यह टीम वर्क का नतीजा है। उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ता के घर अभियंता जाएंगे और बिल जमा करने का अनुरोध करेंगे। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ऊर्जा मंत्री शक्ति भवन से उपकेंद्र तक अपने काफिले के साथ गाड़ियों से बंगला बाजार पहुंचे थे। यहां पहले से इंतजाम करके साइकिलें मंगवाई गई थी। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, एमडी एसपी गंगवार, चीफ सिस गोमती मधुकर और अधीक्षण अभियंता ने साइकिल चलाते रहे, लेकिन एसडीओ, जेई, विजिलेंस के सीओ अपने कारों में थे। ऐसे में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए मंत्री एक तरफ प्रयास कर रहे हैं, वहीं उनके काफिले में बुधवार को सरकारी व गैर सरकारी गाड़ियों की संख्या आठ से दस रही। इनमें विजिलेंस की गाड़ियों की संख्या अकेले चार थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-11-2020-लखनऊ,। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा उस समय ज्यादा नाराज हो गए, जब वह बंगला बाजार स्थित उपकेंद्र का दौरा करने निकले थे। सारे फीडर चेक करने के बाद अभियंताओं से कहा कि बंगला...

Read Full Article
करवा चौथ पर हर जगह रौनक, जानिए कब निकलेगा चांद

करवा चौथ पर हर जगह रौनक, जानिए कब निकलेगा चांद763

👤04-11-2020-लखनऊ। दिनभर निर्जला व्रत रखकर देर शाम चांद देखने के बाद व्रत का पारण करने वाली सुहागन तैयार हैं। मंगलवार को बाजारों मेें भी हर ओर रौनक नजर आ रही है। मेंहदी लगाने के साथ ही श्रृंगार व पूजन का सामान लेने के लिए महिलाओं की कतार लगी रही। पूजन सामग्री के साथ ही ब्यूटी पार्लर में भी महिलाओं की भीड़ रही। हजरतगंज के जनपथ मार्केट, निशातगंज व आलमबाग सहित कई स्थानाें पर सड़क के किनारे मेंहदी लगवाने वालों की लाइन लगी रही। चूरा, खील, खुटिया के  साथ ही करवा व सींक खरीदने के लिए भी लाइन लगी रही। आशियाना की पूजा मेहरोत्रा ने बताया कि तैयारियां पूरी हो गईं है अब बुधवार को चांद के दीदार का इंतजार रहेगा। आलमबाग की रागिनी दुबे भी तैयारी पूरी कर चुकी हैं। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी चार नवंबर को है, इसी दिन करवा चौथ व्रत भी होगा। इस दिन करवा चौथ सर्वार्थ सिद्धि व शिव योग में मनाया जाएगा। बुधवार पड़ने के कारण इसकी महत्ता और भी बढ़ गई है, क्योंकि बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है। आचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि  इस दिन सौभाग्यवती स्त्रियां पति के स्वास्थ आयु एवं मंगल कामना के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत सौभाग्य और शुभ संतान देता है। प्रातः काल स्त्रियां स्नान  करके सुख सौभाग्य का संकल्प करना चाहिए। शिव पार्वती, कार्तिकेय, श्री गणेश व चंद्रमा का पूजन करना चाहिए। चंद्रोदय शाम 7:56 बजे है लेकिन राजधानी में चंद्रमा रात 8:01 से 8:05 बजे के बीच नजर आएगा। ऐसे में सुहागिनों को चंद्रोदय  के बाद इंतजार करना होगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-11-2020-लखनऊ। दिनभर निर्जला व्रत रखकर देर शाम चांद देखने के बाद व्रत का पारण करने वाली सुहागन तैयार हैं। मंगलवार को बाजारों मेें भी हर ओर रौनक नजर आ रही है। मेंहदी लगाने के साथ ही...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article