Back to homepage

Latest News

डॉ कुमार विश्वास ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की कविताओं को आधुन‍िक अंदाज में क‍िया पेश

डॉ कुमार विश्वास ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की कविताओं को आधुन‍िक अंदाज में क‍िया पेश475

👤23-11-2020-लखनऊ। किसी के दिल की मायूसी जहां से होकर गुजरी है हमारी सारी चालाकी वहीं पर खोकर गुजरी है, तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क इतना है तुम्हारी सोकर गुजरी है हमारी रोकर गुजरी है। लविवि के 100 वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार की शाम डॉ कुमार विश्वास की कविताओं से सजी। उन्होंने अपने प्रख्यात मुक्तकों के अतिरिक्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की कविताओं को युवाओं को आधुनिक अंदाज में पेश कर के मन मोह लिया। इस मौके पर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कार्यक्रम की शुरुआत की।  गोमती का मचलता ये पानी भी है , हिंद की उस ग़दर कहानी है इसमें नागर की जुबानी भी है, इस कविता के जरिये विश्वास ने लखनऊ को खुद से जोड़ा। कविताओं के बीच कुमार ने विश्वविद्यालय और अटल बिहारी बाजपेई की यादों से भी खुद को जोड़ा और अपने साथ युवाओं को झूमता हुआ पाया।\r\nउन्होंने आगे पढा जवानी में कई गज़लें अधूरी छूट जाती हैं, मैं या तुम समझ लें इशारा कर लिया मैंने , भरोसा बस तुम्हारा था, तुम्हारा कर लिया मैंने,लहर है हौसला है, रब है हिम्मत है दुआएं हैं किनारा करने वालों से किनारा कर लिया मैंने..।\r\nकुमार विश्वास ने आखिर में गाया अपना हस्ताक्षर गीत कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है, मगर धरती की बेचैनी तो बस बादल समझता है को अनेक अंदाज में गाकर लाखों तालियां बंटोरी।\r\n75 वें स्थापना दिवस पर भी मैंने पढ़ी थी कविता\r\nकुमार विश्वास संस्मरण सुनाया कि जब विश्वविद्यालय के 75 वर्ष पूरे हुए थे तब भी मैंने यहां कविता पढ़ी थी। यही नहीं वर्तमान मंत्री ब्रजेश पाठक के पास जब प्रिया स्कूटर थी तब मैं आता था और चारबाग के मोहन होटल में रुकता था।\r\nकेजरीवाल पर कविता से किया हमला\r\nमुझे वो मार कर खुश है कि सारा राज उस पर है, यकीनन कल है मेरा आज बेशक आज उस पर है, उसे जिद थी झुकाओ सिर, तुझे दस्तार बख्शऊंगा , मैं अपना सिर बचा लाया, महल और ताज उस पर है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-11-2020-लखनऊ। किसी के दिल की मायूसी जहां से होकर गुजरी है हमारी सारी चालाकी वहीं पर खोकर गुजरी है, तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क इतना है तुम्हारी सोकर गुजरी है हमारी रोकर गुजरी...

Read Full Article
देवरिया में पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार, भेजे गए जेल

देवरिया में पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार, भेजे गए जेल274

👤23-11-2020-देवरिया:जिले के चर्चित हत्या व लूट कांड का सोमवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। गौरीबाजार के मदरसन ढाले के समीप से मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही लूटे गए रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, कार व असलहा भी बरामद हुआ। फरार साजिशकर्ता समेत दो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एडीजी जोन ने घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार व डीआइजी ने 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। डीजीपी ने बेहतर कार्य करने वाले दो पुलिस कर्मियों को मेडल देने के लिए नाम मांगा है।\r\nपुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में घटना के पर्दाफाश की जानकारी देते हुए एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने बताया कि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनी बाग निवासी सर्वेश्वर पटेल गौरीबाजार के बखरा में एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते थे। बुधवार को गौरीबाजार एसबीआइ से रुपये निकाल कर बखरा जाते समय बदमाशों ने विशुनपुरा के समीप गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना के पर्दाफाश में लगी टीमों को रविवार की रात मुखबिर ने सूचना दी कि घटना में शामिल बदमाश बखरा रोड पर मदरसन ढाले के समीप खड़े हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, पुलिस के पहुंचते ही कार व बाइक सवार बदमाशों ने फायर कर दिया, पुलिस ने भी जवाबी फायरिग कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से लूट के 5.18 लाख रुपये नकद व तीन असलहे बरामद किए गए। इनकी हुई गिरफ्तारी\r\n 
🕔tanveer ahmad

23-11-2020-देवरिया:जिले के चर्चित हत्या व लूट कांड का सोमवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। गौरीबाजार के मदरसन ढाले के समीप से मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल...

Read Full Article
देवरिया में शिक्षक एमएलसी चुनाव में आठ दिन शेष, तैयारियां तेज

देवरिया में शिक्षक एमएलसी चुनाव में आठ दिन शेष, तैयारियां तेज228

👤23-11-2020-
देवरिया: जिला प्रशासन की तरफ से गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 3358 मतदाता मतदान करेंगे। 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान की तारीख जैसे-जैसे निकट आ रही है, चुनाव प्रचार में तेजी आ रही है। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गई मतपेटिकाओं की सफाई में कर्मचारी जुटे रहे।मतगणना तीन दिसंबर को होगी। इस बार यूपी बोर्ड के वित्तपोषित व वित्त विहीन शिक्षकों के अलावा सीबीएसई व सीआइएससीई स्कूलों से जुड़े शिक्षक भी मतदाता बनाए गए हैं। सभी सोलह ब्लाक मुख्यालयों पर मतदान केंद्रदेवरिया सदर, तरकुलवा, भटनी, भाटपाररानी, लार, बनकटा, सलेमपुर, भागलपुर, बरहज, भलुअनी, बैतालपुर, गौरीबाजार, रुद्रपुर, पथरदेवा, गौरीबाजार, रामपुर कारखाना। 30 नवंबर रवाना होंगी पोलिग पार्टियांगोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, सात जोनल मजिस्ट्रेट, तीन अतिरिक्त समेत 19 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर से 30 नवंबर को सुबह 11 बजे से 16 पोलिग पार्टियां रवाना होंगी, जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय शामिल हैं। मतदान के बाद शील्ड मतपेटियां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा होगी। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से मजिस्ट्रेट की अभिरक्षा में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ बड़े वाहन से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में जमा किया जाएगा। 26 नवंबर को होगा प्रशिक्षणमतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन के गांधी सभागार में 26 नवंबर को सुबह 11 बजे से होगा। शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियां चल रही है। डीपीआरओ को मतपत्र के लिए गोरखपुर भेजा गया है। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा।राकेश कुमार पटेल,एडीएम प्रशासन
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-11-2020-
देवरिया: जिला प्रशासन की तरफ से गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच...

Read Full Article
एकता कपूर ने घरवालों को दिया 'बदले की चुनौती' का टास्क, सभी ने दिल खोलकर निकाली भड़ास

एकता कपूर ने घरवालों को दिया 'बदले की चुनौती' का टास्क, सभी ने दिल खोलकर निकाली भड़ास2

👤21-11-2020-नई दिल्ली, बिग बॉस 14 में एकता कपूर नजर आने वाली हैl वह घर वालों को \'बदले की चुनौती\' टास्क देती हैl इसमें प्रतियोगियों को फोम एक-दूसरे के चेहरे पर लगाकर बदला लेने का मौका मिलता हैl एकता कपूर बिग बॉस 14 वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आने वाली हैl वह अपनी आगामी वेब सीरीज \'बिच्छु का खेल\' प्रमोट करने आई हैl उनके साथ दिवेंदु शर्मा भी नजर आएंगेl बिग बॉस 14 वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया हैl इसमें एकता कपूर ने रुबीना को पवित्रा पूनिया की भूमिका निभाने के लिए कहाl वही वह कविता कौशिक से एजाज खान की भूमिका निभाने के लिए कहती हैl एकता कपूर घर में आती है और घरवालों को एक दिलचस्प टास्क भी देती हैl टास्क का नाम \'बदले की चुनौती\' होता हैl इसमें सभी घरवालों को बदला लेने का अवसर मिलता हैl रुआत में कविता कौशिक अली गोनी और जैस्मीन भसीन के चेहरे पर फोम लगाती हैl वह जैस्मिन भसीन को नेगेटिविटी की दुकान कहती हैं और जैस्मिन भसीन से बदला लेती हैl जैस्मिन भसीन और अली गोनी कविता कौशिक पर फोम लगाते हैंl सलमान खान अभिनव शुक्ला को उनके गेम प्लान के लिए टारगेट करते हैंl सलमान खान अभिनव शुक्ला को कहते है कि अपनी पत्नी को बचाने के लिए कैप्टन बनना उनकी नहीं, पत्नी रुबीना की इमेज दर्शकों की नजर में खराब करेगीl इसपर अभिनव शुक्ला सलमान खान से सहमत होते नजर नहीं आतेl हाल ही में यह खबर भी आई है कि इस बार के बिग बॉस से जान कुमार सानू बेघर होते हैंl 
🕔 एजेंसी

21-11-2020-नई दिल्ली, बिग बॉस 14 में एकता कपूर नजर आने वाली हैl वह घर वालों को \'बदले की चुनौती\' टास्क देती हैl इसमें प्रतियोगियों को फोम एक-दूसरे के चेहरे पर लगाकर बदला लेने का मौका मिलता...

Read Full Article
लाइका अरोड़ा इंडिया बेस्ट डांसर में देंगी खूबसूरत परफॉर्मेंस

लाइका अरोड़ा इंडिया बेस्ट डांसर में देंगी खूबसूरत परफॉर्मेंस750

👤21-11-2020-
नई दिल्लीl डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर के टॉप 5 फाइनलिस्ट का चुनाव पिछले हफ्ते हो गयाl इसमें टाइगर पॉप, मुकुल गेन, श्वेता वरियर, सुभ्रनील पॉल और परमदीप सिंह शामिल हैl इस सप्ताह ग्रैंड फिनाले होने वाला हैl इंडिया बेस्ट डांसर का टाइटल किसे मिलेगा, यह जल्द पता चलेगाl सभी प्रतियोगी बड़े मंच पर अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार रहे हैंl कंटेस्टेंट के अलावा गेस्ट भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैंl इसमें मलाइका अरोड़ा का परफॉर्मेंस देखने लायक होगाl मलाइका \'मुन्नी बदनाम हुई, अनारकली, छैया-छैया गाने पर डांस करने वाली हैंl इस बारे में बताते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा, \'मैं डांस परफॉरमेंस को लेकर बहुत उत्साहित हूं और थोड़ी बहुत नर्वस भी हूं क्योंकि मैं अपने गानों पर डांस कर रही हूं लेकिन उत्साह और जुनून में कोई कमी नहीं हैl सभी प्रतियोगियों को स्टेज पर परफॉर्म करते देखना अच्छा लगता हैl मैं अपनी परफॉर्मेंस को लेकर भी उत्सुक हूंl सभी 5 फाइनलिस्ट अपनी डांस स्टाइल को लेकर बहुत उत्साहित हैंl मैं पांचों फाइनलिस्ट को बधाई देती हूंl मुझे आशा है कि दर्शक सही चुनाव करेंगेl इस शो के दौरान तीनों जज सभी प्रतियोगियों के परफॉर्मेंस पर अच्छा कमेंट देते आए हैंl अब दर्शकों के विवेक पर निर्भर करता है कि वह इंडिया बेस्ट डांसर किसे चुनते हैंl\' मलाइका अरोड़ा अभी हाल ही में अर्जुन कपूर के साथ हिमाचल प्रदेश की वादियों में छुट्टियां मना रही थीl उन्होंने हिमाचल प्रदेश सेकई तस्वीरें भी शेयर की, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईl अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का अफेयर लंबे समय से चल रहा हैl दोनों जल्द शादी करने वाले हैंl अर्जुन कपूर से पहले मलाइका अरोड़ा अरबाज खान की पत्नी थी, हालांकि बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे की फोटो पर अक्सर कमेंट्स किया करती हैंl दोनों को कई पार्टियों में भी साथ देखा गया हैंl

🕔 एजेंसी

21-11-2020-
नई दिल्लीl डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर के टॉप 5 फाइनलिस्ट का चुनाव पिछले हफ्ते हो गयाl इसमें टाइगर पॉप, मुकुल गेन, श्वेता वरियर, सुभ्रनील पॉल और परमदीप सिंह शामिल...

Read Full Article
कैसरबाग चौराहा और अमीनाबाद में लगा भीषण जाम, पैदल निकलना भी हुआ मुश्‍किल

कैसरबाग चौराहा और अमीनाबाद में लगा भीषण जाम, पैदल निकलना भी हुआ मुश्‍किल153

👤21-11-2020-
लखनऊ। कैसरबाग चौराहे से अमीनाबाद बाजार तक दो गज की दूरी-मास्क जरूरी कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पूरी तरह धज्जियां उड़ रही हैं। आलम यह है कि कार अथवा बाइक तो दूर पैदल चलना भी सड़क पर मुश्किल हो गया। यहां सभी मार्गों पर भीषण जाम है। अमीनाबाद प्रकाश कुल्फी चौराहे के पास सामने की पट्टी पर खुदाई और सड़क निर्माण के कारण बीते काफी दिनों से पूरे बाजार में भीषण जाम चल रहा है। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे, कैसरबाग चौराहे पर भीषण जाम लगा था। कैंट रोड, बीएन रोड, चारबाग, बारादरी की ओर से आने वाले वाहन चालको में चौराहे पर पहुंचते ही जल्दी निकलने की होड़ लग जाती। कोई एक दूसरे से गाली-गलौज करता तो कोई हाथापाई को उतारू हो जाता। बारादरी को जाने वाले तिराहे पर पुलिस कर्मी तो तैनात हैं पर यातायात का संचालन नहीं कर पा रहे थे। वहीं, नजीराबाद से लेकर अमीनाबाद बाजार में दो गज दूरी की तो धज्जियां उड़ीं थीं। लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। प्रकाश कुल्फी के ठीक सामने दूसरी पट्टी पर सड़क पर निर्माण कार्य और खुदाई के चलते बीते लंबे समय से यातायात व्यवस्था ही पूरी तरह से ध्वस्त है। यहां पत्नी संग बाइक से खऱीदारी करने आए अधिवक्ता सुमित मिश्रा काफी परेशान दिखे। उन्होंने बताया कि कैसरबाग चौराहे अमीनाबाद चौराहे तक आने में उन्हें 20-25 मिनट लग गए। अब वह परिवार संग अमीनाबाद खरीदारी करने नहीं आएंगे जब तक यहां की यातायात व्यवस्था दुरस्त नहीं हो जाएगी।\r\nपूरी सड़क पर लगीं दुकानें, पार्किंग का ठिकाना नहीं\r\nअमीनाबाद बाजार में जो दुकानें फुटपाथ पर भी बिल्कुल किराने लगी थीं अब फिर उन ठेले वालों ने आधी से अधिक सड़क घेर कर रखी है। जिसके कारण वाहन तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल है। सभी मार्गों पर भीषण जाम है। अधिकांश दुकानदार बिना मास्क के ही दुकानदारी कर रहे हैं। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कहीं पालन नहीं हो रहा है।\r\nएडीसीपी ट्रैफिक पूर्णेंदु सिंह नेबताया कि अमीनाबाद में सड़क पर निर्माण कार्य और खुदाई के कारण जाम की दिक्कत बनी हुई है। काम समाप्त होते ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। कुछ पटरी दुकानदार भी सड़क पर आ गए हैं। जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाही की जाएगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-11-2020-
लखनऊ। कैसरबाग चौराहे से अमीनाबाद बाजार तक दो गज की दूरी-मास्क जरूरी कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पूरी तरह धज्जियां उड़ रही हैं। आलम यह है कि कार अथवा बाइक तो दूर पैदल चलना भी...

Read Full Article
क्लास रूम में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, आरोपित सहयोगी शिक्षक गिरफ्तार

क्लास रूम में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, आरोपित सहयोगी शिक्षक गिरफ्तार225

👤21-11-2020-सीतापुर। मानपुर इलाके के पकरिया प्राथमिक विद्यालय के क्लास रूम में शिक्षक आराधना राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लखनऊ के कुर्सी रोड निवासी शिक्षिका को गोली उनके सहयोगी ने ही मारी। सीने में गोली लगने से घायल शिक्षिका की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। सीओ लहरपुर यादुवेंद्र यादव ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सहायक अध्यापक आराधना व आरोपित सहायक अध्यापक अमित कुमार कौशल से आपस में पूर्व से मधुर संबंध रहे हैं। विवाद होने पर मामला अधिकारियों तक भी पहुंचा था। इसी संबंध में शिक्षा विभाग से जांच भी चल रही है। मानपुर थानाध्यक्ष राय साहब द्विवेदी ने बताया, घटना दोपहर 3.02 बजे की है। विद्यालय में छुट्टी हो चुकी थी। ताला बंद किया जा रहा था। एसओ के मुताबिक, आराधना राय शनिवार को विद्यालय देर से पहुंची थीं, तब तक आरोपित शिक्षक अमित कुमार कौशल ने उपस्थिति पंजिका पर आराधना के कॉलम में अवकाश लिख दिया था। इस कारण शनिवार सुबह से ही इन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। छुट्टी के दौरान आरोपित ने अवैध तमंचे से आराधना को सामने से गोली मार दी।\r\nप्रेम-प्रसंग में हुई हत्या, आरोपित गिरफ्तार : एसपी\r\nएसपी आरपी सिंह भी पकरिया पहुंचे। उन्होंने बताया, महिला शिक्षक और आरोपित शिक्षक के बीच प्रेम प्रसंग था। तालमेल बिगड़ने के बाद ये दोनों एक-दूसरे से बैर रखने लगे थे। इन दोनों की पूर्व में विभाग में किसी मामले में शिकायत भी हुई थी। इस संबंध में बीएसए स्तर से जांच भी जारी है। एसपी ने बताया, घटना के ढाई घंटे के अंदर ही आरोपित शिक्षक अमित कुमार कौशल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
🕔tanveer ahmad

21-11-2020-सीतापुर। मानपुर इलाके के पकरिया प्राथमिक विद्यालय के क्लास रूम में शिक्षक आराधना राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लखनऊ के कुर्सी रोड निवासी शिक्षिका को गोली उनके सहयोगी...

Read Full Article
एलडीए में भूमाफिया देख रहा था फाइल, वीसी ने पांच कर्मियों को भेजा जेल

एलडीए में भूमाफिया देख रहा था फाइल, वीसी ने पांच कर्मियों को भेजा जेल557

👤21-11-2020-
\r\nलखनऊ। डीएम व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश को सूचना मिली कि भूमाफिया दिलीप सिंह बाफिला अर्जन में बैठकर फाइले देख रहे हैं। मौके पर पहुंचे नाराज डीएम ने पांच कर्मियों को गिरफ्तार करवाकर गोमती नगर थाने भेज दिया। वहीं विहित प्राधिकारी डीके सिंह, नायाब तहसीलदार स्निग्धता चतुर्वेदी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने शनिवार दोपहर ढाई बजे एलडीए के सभी गेट बंद करवाकर जांच करनी शुरू की तो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। देर रात तहसीदार मोहम्मद असलम तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे थे। उधर एलडीए कर्मियों का गोमती नगर थाने के बाहर जमावाड़ा लगा रहा। डीएम अभिषेक प्रकाश शनिवार को बैठक ले रहे थे। उस दौरान उनके निजी नंबर पर किसी व्यक्ति ने नई बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थित अर्जन विभाग में भूमाफिया दिलीप सिंह बाफिला को फाइल पलटते हुए एक फोटो खींचकर डीएम को भेज दी। मौके पर डीएम ने पहुंचकर आसपास बैठे कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने अमीन सत्येंद्र, पीयूष, बड़े बाबू आनंद मिश्रा, मेट केदारनाथ त्रिपाठी और चेनमैन फीता पकड़ने वाले भोला को गिरफ्तार कर डीएम के आदेश पर थाने ले आई। यह पांचों कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।\r\nअर्जन विभाग में गड़बड़ी की आ रही थी शिकायतें\r\nअर्जन विभाग को लेकर डीएम के पास पहले से शिकायतें आ रही थी। संपत्तियों के नामांतरण का मामला पहले से ही चर्चा में है।एलडीए ने कोर्ट के आदेश पर कई लाख स्क्वायर फीट जमीन दिलीप सिंह बाफिला को दी है, यहां नामांतरण को लेकर एलडीए का अर्जन विभाग पहले से चर्चा में है।\r\nभूमाफिया पर कोई कार्रवाई न होने से कर्मचारी नाराज\r\nगोमती नगर थाने के बाहर दर्जनों की संख्या में कर्मियों ने कहा कि भूमाफिया पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जबरन कुर्सी पर बैठकर फाइल पलटने को लेकर संबंधित कर्मियों ने मना किया था। अफसरों के मुंह लगे दिलीप ने फिर भी नहीं सुनी और फाइल पलटने लगा। इस पूरे घटनाक्रम में दिलीप के ऊपर कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई है।
🕔tanveer ahmad

21-11-2020-
\r\nलखनऊ। डीएम व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश को सूचना मिली कि भूमाफिया दिलीप सिंह बाफिला अर्जन में बैठकर फाइले देख रहे हैं। मौके पर पहुंचे नाराज डीएम ने पांच कर्मियों...

Read Full Article
 एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेगा राफेल, 3300 मीटर लंबा एयर स्ट्रिप होगा तैयार

एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेगा राफेल, 3300 मीटर लंबा एयर स्ट्रिप होगा तैयार454

👤21-11-2020-
लखनऊ। यूपी में पहले यमुना एक्सप्रेस और फिर आगरा एक्सप्रेस वे के बाद अब भारतीय वायुसेना के लिए नया एक्सप्रेस वे लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए तैयार हो रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 3300 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप भी बनेगी। जिस पर विमानों का एक बड़ा बेड़ा एक साथ तैनात हो सकेगा। यहां से एक पूरी स्क्वाड्रन ऑपरेशन कर सकेगी। भारतीय वायुसेना के मध्य वायुकमान मुख्यालय ने यूपीडा से एयर स्ट्रिप को लेकर संपर्क किया है। वायुसेना की तकनीकी टीम एयर स्ट्रिप का आंकलन भी करेगी। भारतीय वायुसेना पहले 21 मई 2015 को मिराज 2000 लड़ाकू विमान की लैंडिंग की थी। इसके बाद अक्टूबर 2017 को एशिया की सबसे बड़ी टच लैंडिंग आगरा एक्सप्रेस वे पर की गई थी। इसमें भारतीय वायुसेना का भारी भरकम ट्रांसपोर्टर विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलिस भी उतरा था। एनएचएआइ को कुल चार राज्यों में 22 जगहों पर हाइवे पर एयर स्ट्रिप बनायी जाएंगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अयोध्या-अंबेडकरनगर के बीच बन रही 3300 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप पर वायुसेना फ्रांस से आए आधुनिक राफेल विमानों को भी उतार सकती है। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक राफेल के लिए बीकेटी वायुसेना स्टेशन को पहले ही तैयार कर लिया गया है। यहां से आने वाले दिनों में राफेल को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतारा जा सकता है। हालांकि अभी इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय एयर स्ट्रिप बनने के बाद भौतिक निरीक्षण पर ही तय होगी। वहीं वायुसेना चीन से सटे उत्तराखंड की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। वायुसेना के पायलटों को सिविल एयरपोर्ट के इस्तेमाल के लिए वहां करीब तक उड़ान भरने का अभ्यास उनके पाठयक्रम को पूरा करने के लिए कराया जा रहा है। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-11-2020-
लखनऊ। यूपी में पहले यमुना एक्सप्रेस और फिर आगरा एक्सप्रेस वे के बाद अब भारतीय वायुसेना के लिए नया एक्सप्रेस वे लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए तैयार हो रहा है। पूर्वांचल...

Read Full Article
पहली जनवरी से वाहनों की प्रदूषण जांच हो जाएगी महंगी, जान‍िए अब क‍िस गाड़ी में क‍ितना लगेगा शुल्‍क

पहली जनवरी से वाहनों की प्रदूषण जांच हो जाएगी महंगी, जान‍िए अब क‍िस गाड़ी में क‍ितना लगेगा शुल्‍क303

👤21-11-2020-
लखनऊ। पहली जनवरी से प्रदूषण जांच कराना महंगा हो जाएगा। वाहनस्वामियों को अब प्रदूषण जांच कराने पर प्रमाणपत्र लेने के लिए करीब-करीब दोगुना पैसा खर्च करना पड़ेगा। बढ़ाई गई धनराशि दोपहिया चौपहिया समेत सभी तरह के वाहनों पर लागू होगी। नई दरें जारी कर दी गई हैं। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए परिवहन विभाग ने पूरी प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया है। वाहनस्वामियों को अपनी गाड़ियों की जांच कराने पर अपनी जेब हल्की करनी पड़ेगी।\r\nहर थाना क्षेत्रों में खुलेंगे प्रदूषण जांच केंद्र\r\nपरिवहन विभाग ने प्रदेश के हर थाना क्षेत्र में कम से कम एक प्रदूषण केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए 2021 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।\r\nप्रदूषण जांच की नई दरें\r\nदोपहिया वाहन-50 रुपया\r\nतीन व चार पहिया पेट्रोल, सीएनजी व एलपीजी गाड़ी-70 रुपये\r\nचार पहिया सभी प्रकार के डीजल वाहन-100 रुपये\r\nवर्तमान प्रदूषण जांच की दर\r\nदोपहिया वाहन-30 रुपया\r\nचौपहिया गाड़ी पेट्रोल व अन्य- 40 रुपया\r\nचौपहिया डीजल-50 रुपया\r\nवाहन और प्रदूषण जांच केंद्रों की स्थिति\r\nप्रदेश में वाहनों की संख्या- तीन करोड़ से अधिक\r\nप्रदेश में जांच केंद्रों की संख्या-1600\r\nलखनऊ में- 448करीब पांच साल से प्रदूषण जांच की दरों में इजाफा किए जाने की मांग सेंटर चलाने वाले कर रहे थे। इसे देखते हुए सभी पहलुओं पर विचार के बाद पहली जनवरी से प्रदूषण जांच की दरों को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन है। मैनुअल व्यवस्था पूरी तरह से खत्म कर दी गई है। उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मोटरयान प्रदूषण जांच केंद्र योजना 2020 के अंतर्गत थानावार प्रदूषण केंद्र खोले जाएंगे, जिससे हर व्यक्ति आसानी से अपने क्षेत्र ही अपने वाहन की जांच करा सके।\' -धीरज साहू, परिवहन आयुक्त 


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-11-2020-
लखनऊ। पहली जनवरी से प्रदूषण जांच कराना महंगा हो जाएगा। वाहनस्वामियों को अब प्रदूषण जांच कराने पर प्रमाणपत्र लेने के लिए करीब-करीब दोगुना पैसा खर्च करना पड़ेगा। बढ़ाई...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article