Back to homepage

Latest News

आइटीआइ प्रवेश की तीसरी सूची जारी, छह नवंबर तक लेना होगा प्रवेश

आइटीआइ प्रवेश की तीसरी सूची जारी, छह नवंबर तक लेना होगा प्रवेश613

👤04-11-2020-लखनऊ। राजकीय औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश क्षमता के मुकाबले दो गुना अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। निजी संस्थानों में प्रवेश के प्रति अभ्यर्थियों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। कुल सीटों के मुकाबले एक तिहाई अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है। हाईस्कूल में प्राप्त अंकाें के आधार पर प्रवेश सूची तैयार हो गई है। राज्य व्यावसायिक परीक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों की अनुमति के साथ ही तीसरी सूची जारी की गई है। छह नवंबर तक प्रवेश लेन होगा। ब्लॉक और तहसील स्तर पर 25 फीसद आरक्षण दिया गया है। राजधानी समेत प्रदेश की 305 सरकारी और 2939 निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए 4.83 लाख आवेदन हुए हैं। समय पर प्रवेश न लेने वाले का प्रवेश निरस्त हो जाएगा।\r\nसुरक्षा के साथ शुरू हुई पढ़ाई\r\nपहले से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई भी शुरू हो गई है। राजधानी के अलीगंज व चारबाग के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सुरक्षा संसाधनों के साथ कक्षाएं शुरू हो गई हैं। चारबाग के प्रधानाचार्य ओपी सिंह ने बताया कि सभी ट्रेडों में शारीरिक दूरी के साथ पढ़ाई चल रही है। अलीगंज के अनुदेशक ओम तिवारी ने बताया कि सैनिटाइजर व मास्क के साथ विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-11-2020-लखनऊ। राजकीय औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश क्षमता के मुकाबले दो गुना अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। निजी संस्थानों में प्रवेश के प्रति अभ्यर्थियों ने ज्यादा...

Read Full Article
कुम्हरावां इंटर कॉलेज की दो छात्राएं कोरोना संक्रमित, 24 घंटे के लिए बंद हुआ विद्यालय

कुम्हरावां इंटर कॉलेज की दो छात्राएं कोरोना संक्रमित, 24 घंटे के लिए बंद हुआ विद्यालय328

👤04-11-2020-लखनऊ। अनलॉक पांच में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को संचालित करने के शासन के आदेश का विपरीत प्रभाव सामने आने लगा है। सुरक्षा के संसाधनों के बावजूद विद्यार्थियों और शिक्षकों में भय बना हुआ है। बुधवार को राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र के कुम्हरावां इंटर कॉलेज की इंटर की दो छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं। अभिभावकों को जानकारी होने पर सभी में हड़कंप मचा हुआ है। प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी सूचना में कहा गया है कि दो पालियों में संचालित स्कूल के स्टाप और विद्यार्थियों की स्वास्थ्य विभाग टीम ने परीक्षण किया था। परीक्षण मेें दो छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली थीं। जानकारी के बाद 24 घंटे के लिए विद्यालय बंद कर दिया है। छात्राओं से संपर्क में आने वाले वि्द्यार्थियों और शिक्षकों को जरूरी जानकारियां दे दी गईं हैं। छात्राओं के अंदर इसे लेकर भय व्याप्त हो गया है जिसकी वजह से सभी विद्यालय न आने की तैयारी में हैं। अभिभावक भी बच्चो को स्कूल न भेजन की बात कह रहे हैं। हालांकि पूरे स्कूल परिसर को सैनिटाइज कर दिया गया है। सुरक्षा के संसाधनों के साथ मास्क लगाकर आना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर आलमबाग गुरुद्वारे के अंदर चल रहे दशमेश स्कूल के प्रबंधक निर्मल सिंह ने बतायाकि अभिभावक स्कूल खाेलने का दबाव बनाने लगे हैं।सुरक्षा संसाधनों के साथ स्कूल भेजने के अभिभावकों के दबाव के बावजूद स्कूल नहीं खोला जाएगा जब तक की सरकार कोई आदेश नहीं करती हैं। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-11-2020-लखनऊ। अनलॉक पांच में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को संचालित करने के शासन के आदेश का विपरीत प्रभाव सामने आने लगा है। सुरक्षा के संसाधनों के बावजूद विद्यार्थियों और शिक्षकों...

Read Full Article
क्या मंत्री चेक करेंगे रिकार्ड, बकाया जमा न होने पर भड़के ऊर्जा मंत्री

क्या मंत्री चेक करेंगे रिकार्ड, बकाया जमा न होने पर भड़के ऊर्जा मंत्री 664

👤04-11-2020-लखनऊ,। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा उस समय ज्यादा नाराज हो गए, जब वह बंगला बाजार स्थित उपकेंद्र का दौरा करने निकले थे। सारे फीडर चेक करने के बाद अभियंताओं से कहा कि बंगला बाजार को नो ट्रिपिंग जोन बिजली घर बनाया जाए। उन्होंने रिकार्ड देखते हुए कहा कि अधिशासी अभियंता से बकाएदारों की सूची मांगी। इनमें 5,474 बकाएदार थे। मंत्री ने पूछा कि आखिर आप कितने घरों में जा जाकर संपर्क कर चुके हैं, इस पर अधिशासी अभियंता भारत सिंह गोलमोल जवाब देने लगे। इस पर मंत्री ने जमकर फटकार लगाई। वहीं एसडीओ और अवर अभियंता भी संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। इस पर नाराज मंत्री ने कहा कि क्या ऊर्जा मंत्री रिकार्ड चेक करेंगे चीफ साहब। चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे काम करते हैं आप अपने घर में भी, सुधार जाए, क्योंकि जहां आप काम करते हैं, उसी से आपका परिवार चलता है। निर्देश दिए घर-घर जाइए और बिल जमा करने के लिए लोगों को प्रेरित करे। ऊर्जा मंत्री ने खजाना फीडर, साई फीडर, बंगला बाजार, महाराणा, अन्नपूर्णा, पकरी फीडरों की रिपोर्ट ली। लॉस के बारे में एसडीओ ने बताया कि 16 फीसद लॉस है, इस पर मंत्री ने इसे सिंगल डिजिट में लाने के निर्देश दिए। वहीं अधिशासी अभियंता भारत सिंह व अन्य अभियंताओं से बार-बार प्रश्न पूछे जाने के बाद भी जब जवाब संतोष जनक नहीं मिला तो उन्होंने अभियंताओं से कहा क्या मैं फारसी बोल रहा हूं, जो आप लोग समझते नहीं है। मंत्री ने पूरी आडिट करके पूरी रिपोर्ट एमडी मध्यांचल सूर्य पाल गंगवार से मांगी है। उन्होंने आशियाना उपकेंद्र का भी दौरा किया। उधर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अक्टूबर माह में 1302 करोड़ का एरियर आया है, यह टीम वर्क का नतीजा है। उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ता के घर अभियंता जाएंगे और बिल जमा करने का अनुरोध करेंगे। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ऊर्जा मंत्री शक्ति भवन से उपकेंद्र तक अपने काफिले के साथ गाड़ियों से बंगला बाजार पहुंचे थे। यहां पहले से इंतजाम करके साइकिलें मंगवाई गई थी। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, एमडी एसपी गंगवार, चीफ सिस गोमती मधुकर और अधीक्षण अभियंता ने साइकिल चलाते रहे, लेकिन एसडीओ, जेई, विजिलेंस के सीओ अपने कारों में थे। ऐसे में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए मंत्री एक तरफ प्रयास कर रहे हैं, वहीं उनके काफिले में बुधवार को सरकारी व गैर सरकारी गाड़ियों की संख्या आठ से दस रही। इनमें विजिलेंस की गाड़ियों की संख्या अकेले चार थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-11-2020-लखनऊ,। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा उस समय ज्यादा नाराज हो गए, जब वह बंगला बाजार स्थित उपकेंद्र का दौरा करने निकले थे। सारे फीडर चेक करने के बाद अभियंताओं से कहा कि बंगला...

Read Full Article
करवा चौथ पर हर जगह रौनक, जानिए कब निकलेगा चांद

करवा चौथ पर हर जगह रौनक, जानिए कब निकलेगा चांद830

👤04-11-2020-लखनऊ। दिनभर निर्जला व्रत रखकर देर शाम चांद देखने के बाद व्रत का पारण करने वाली सुहागन तैयार हैं। मंगलवार को बाजारों मेें भी हर ओर रौनक नजर आ रही है। मेंहदी लगाने के साथ ही श्रृंगार व पूजन का सामान लेने के लिए महिलाओं की कतार लगी रही। पूजन सामग्री के साथ ही ब्यूटी पार्लर में भी महिलाओं की भीड़ रही। हजरतगंज के जनपथ मार्केट, निशातगंज व आलमबाग सहित कई स्थानाें पर सड़क के किनारे मेंहदी लगवाने वालों की लाइन लगी रही। चूरा, खील, खुटिया के  साथ ही करवा व सींक खरीदने के लिए भी लाइन लगी रही। आशियाना की पूजा मेहरोत्रा ने बताया कि तैयारियां पूरी हो गईं है अब बुधवार को चांद के दीदार का इंतजार रहेगा। आलमबाग की रागिनी दुबे भी तैयारी पूरी कर चुकी हैं। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी चार नवंबर को है, इसी दिन करवा चौथ व्रत भी होगा। इस दिन करवा चौथ सर्वार्थ सिद्धि व शिव योग में मनाया जाएगा। बुधवार पड़ने के कारण इसकी महत्ता और भी बढ़ गई है, क्योंकि बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है। आचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि  इस दिन सौभाग्यवती स्त्रियां पति के स्वास्थ आयु एवं मंगल कामना के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत सौभाग्य और शुभ संतान देता है। प्रातः काल स्त्रियां स्नान  करके सुख सौभाग्य का संकल्प करना चाहिए। शिव पार्वती, कार्तिकेय, श्री गणेश व चंद्रमा का पूजन करना चाहिए। चंद्रोदय शाम 7:56 बजे है लेकिन राजधानी में चंद्रमा रात 8:01 से 8:05 बजे के बीच नजर आएगा। ऐसे में सुहागिनों को चंद्रोदय  के बाद इंतजार करना होगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-11-2020-लखनऊ। दिनभर निर्जला व्रत रखकर देर शाम चांद देखने के बाद व्रत का पारण करने वाली सुहागन तैयार हैं। मंगलवार को बाजारों मेें भी हर ओर रौनक नजर आ रही है। मेंहदी लगाने के साथ ही...

Read Full Article
लखनऊ में 99 को मिला शादी अनुदान, अब उठेगी बिटिया की डोली

लखनऊ में 99 को मिला शादी अनुदान, अब उठेगी बिटिया की डोली864

👤01-11-2020-लखनऊ। राजधानी स्थित चौक के चौपटिया निवासी राकेश मजदूरी करके दो जून की रोटी का इंतजाम करते हैं। दो महीने पहले बेटी की शादी के लिए अनुदान के लिए समाज कल्याण विभाग में ऑनलाइन आवेदन किया था। बेटी के खाते में शादी अनुदान की रकम आई तो वह फूले नहीं समा रहे हैं। दिसंबर में बेटी की शादी की तैयारियों में जुट गए हैं।अकेले राकेश की नहीं आदिल नगर के मनोहर लाल व रत्नाकर खंड की अफरीन के खाते में भी शादी की रकम आ गई है और शादी व निकाह की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। समाज कल्याण विभाग ने 66 अनुसूचित जाति और 33 सामान्य वर्ग की युवतियों के खाते में शादी की रकम भेज दी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति  के 66 लाभार्थियों के खाते में 13.20 लाख और सामान्य वर्ग के लाभार्थियों के खाते में 6.60 लाख रुपये भेजे गए हैं। नारी शक्ति मिशन थीम के तहत 64 जोड़ो का 28 अक्टूबर को सामूहिक विवाह कराया गया और 33.15 लाख की रकम उनके खाते और आयोजन में खर्च किए गए। लॉकडाउन के पहले आवेदन करने वाले सभी 1790 लाभार्थिंयों के खाते में पैसा भेजा जा चुका है। यहीं नहीं वृद्धावस्था पेंशन वाले वाले 93228 के खाते में दो महीने की पेंशन एक हजार रुपए एडवांस भेज दी गई है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को शादी अनुदान का भुगतान किया जाता है। शादी के तीन महीने पहले या शादी के तीन महीने बाद तक समाज कल्याण विभाग को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। जांच के अनुदान लड़की के बैंक खाते में भेज दिया जाता है। खुद शादी करने पर 20 हजार और सामूहिक शादी होने पर 51 हजार रुपये का अनुदान मिलता है। इसमे 35 हजार रुपये लड़की के बैंक खाते में भेजा जाता है और 10 हजार रुपये का शादी का सामान और छह हजार शादी में खर्च के लिए मिलते हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-11-2020-लखनऊ। राजधानी स्थित चौक के चौपटिया निवासी राकेश मजदूरी करके दो जून की रोटी का इंतजाम करते हैं। दो महीने पहले बेटी की शादी के लिए अनुदान के लिए समाज कल्याण विभाग में ऑनलाइन...

Read Full Article
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया छात्र का हत्यारोपित बदमाश, पैर में लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया छात्र का हत्यारोपित बदमाश, पैर में लगी गोली896

👤01-11-2020-बहराइच। 30 लाख रुपये की फिरौती न मिलने से अपहृत छात्र की हत्या करने वाले हत्यारोपित की मटेरा थाना क्षेत्र के धोबियानपुर तिराहे के पास शनिवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में हत्यारोपित के पैर में गोली लगी है। मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराया गया है। साथ ही कई अन्य को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।  मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मझौली निवासी 12 वर्षीय वेद प्रकाश 29 अक्टूबर को घर से कोचिंग के लिए निकला था। रास्ते में ही उसका अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। हत्यारोपितों ने 30 लाख की फिरौती मांगी थी। फिरौती न मिलने पर उसकी हत्या कर दी गई थी। शनिवार को उसका शव श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरनिया से बरामद किया गया था। इस मामले में हत्या में शामिल दो सगी बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अपहरण, फिरौती व हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी मझौली के ही कलीम की पुलिस तलाश कर रही थी। देर रात उसके मटेरा थाना क्षेत्र के धोबियानपुर तिराहे के पास होने की खबर पुलिस को मिली। पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। घेराबंदी पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। तोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली। एक गोली कलीम के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कॉलेज में पुलिस अभिरक्षा में हत्यारोपित का उपचार चल रहा है। \r\nजिले में फिरौती के लिए हत्या का पहला मामला\r\nभारत-नेपाल सीमा से सटे बहराइच में फिरौती की रकम न देने पर छात्र की हत्या करने का पहला मामला है। इससे पहले अपहरण हुआ, लेकिन हत्या नहीं हुई है। छात्र की हत्या से जिले में दहशत का माहौल है। \r\nनेपाल भागने की फिराक में था कलीम\r\nश्रावस्ती जिले के देवरनिया से दो सगी बहनों की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रहा हत्यारोपित कलीम नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस को पहले से ही जानकारी होने से सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई थी। इस दौरान व नवाबगंज क्षेत्र में अपने कई रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुए थे। देर रात भी वह नेपाल के लिए ही निकला था।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-11-2020-बहराइच। 30 लाख रुपये की फिरौती न मिलने से अपहृत छात्र की हत्या करने वाले हत्यारोपित की मटेरा थाना क्षेत्र के धोबियानपुर तिराहे के पास शनिवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई।...

Read Full Article
भाई पर जानलेवा हमला कर युवक ने लग ली फांसी, मौत

भाई पर जानलेवा हमला कर युवक ने लग ली फांसी, मौत243

👤01-11-2020-गोंडा। छपिया के मनिकरपुर गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई को गड़ासे से मारकर घायल कर दिया। बाद में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है। मनिकरपुर गांव निवासी राम अधार का छोटे भाई अर्जुन से शनिवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद राम अधार ने अपने भाई अर्जुन के सिर पर गड़ासे से वार कर दिया। इसमें वह घायल हो गया। इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पुलिस को दी गई। आरोपित राम अधार ने इसके बाद खुद पर भी गड़ासे से हमले का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया।  बाद में उसने निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। सीओ मनकापुर रामभवन यादव ने बताया कि घायल अर्जुन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के कारणों के बारे में जानकारी की जा रही है।\r\nपड़ोसियों ने बचाई जान\r\nजिला अस्पताल में भर्ती अर्जुन ने बताया कि शनिवार की रात वह सो रहा था, तभी गड़ासा लेकर पहुंचे भाई ने उस पर अटैक कर दिया। वह कुछ समझ ही नहीं पाया। जान बचाने के लिए वह दूसरे के घर भागा। इस पर भाई गड़ासा लेकर पड़ोसी के घर भी पहुंच गया। उसने दोबारा वार करने का प्रयास किया। \r\n 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-11-2020-गोंडा। छपिया के मनिकरपुर गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई को गड़ासे से मारकर घायल कर दिया। बाद में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।...

Read Full Article
अडानी ग्रुप को एयरपोर्ट देने की तैयारी तेज, यात्रियों को उम्मीद; एयरपोर्ट पर मूलभूत सुविधाएं होंगी बेहतर

अडानी ग्रुप को एयरपोर्ट देने की तैयारी तेज, यात्रियों को उम्मीद; एयरपोर्ट पर मूलभूत सुविधाएं होंगी बेहतर362

👤01-11-2020-लखनऊ। हवाई यात्रियों को उम्मीद है कि निजी हाथों में अगर एयरपोर्ट जाता है तो मूलभूत सुविधाएं भी बेहतर होंगी। वहीं एक तबका हवाई यात्रियों का ऐसा है कि उन्हें महंगाई की चिंता है। फिलहाल रविवार मध्य रात्रि से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप संभाल लेगा। एयरपोर्ट पर  सोमवार सुबह से यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का प्रबंधन अडानी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि.   (एएलआइएएल)  करेगा। अडानी ग्रुप राजस्व बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट परिसर के आसपास रेस्टोरेंट व होटल भी बना सकता है। उद्देश्य होगा कि अधिक से अधिक सुविधाएं देकर राजस्व अर्जित किया जा सके। इसी क्रम में एयरपोर्ट का विस्तार भी चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल एटीसी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआइएसएफ  पर निजी कंपनी का कोई अधिकार व दखलंदाजी नहीं होंगी। यह दोनों सेवाएं पूर्व की तरह काम करती रहेंगी। पचास साल के लिए अडानी ग्रुप को लखनऊ एयरपोर्ट दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि यात्री सुविधाएं बढ़ने के साथ ही आने वाले कुछ महीनों में लखनऊ एयरपोर्ट से घरेलू व विदेशों की   फ्लाइटों  की संख्या में इजाफा किया जाएगा। देश के चुनिंदा एयरपोर्ट में लखनऊ एयरपोर्ट को शामिल करने के लिए भी काम शुरू कर दिया गया है।  अडानी ग्रुप का आफिस इंटरनेशनल टर्मिनल भवन में होगा। एयरपोर्ट की संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लखनऊ एयरपोर्ट पर हर साल हवाई यात्रियों का ग्राफ पांच से सात   फीसद  बढ़ता है। वर्तमान में यह संख्या 55 लाख के आसपास है। लखनऊ एयरपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए लखनऊ के आसपास मौजूद दो सौ किमी के भीतर मौजूद जिलों के लोग ज्यादा करते हैं। एयरपोर्ट पर अभी भारतीय विमानपत्तन  प्राधिकरण के   वाणिज्यक  विंग के कर्मचारी और अफसर तीन साल तक अडानी ग्रुप के साथ रहेंगे। वहीं एयरपोर्ट निदेशक का पदभार बरकरार रहेगा या नहीं, इसको लेकर अभी स्थिति नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से स्पष्ट नहीं की गई है। अडानी ग्रुप की ओर से लखनऊ एयरपोर्ट के पूर्व निदेशक एससी होता को   एएलआइएएल  का सीईओ बनाया गया है। उन्होंने अपना कार्यभार भी संभाल लिया है। बता दे कि एससी होता लखनऊ में कई सालों तक चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-11-2020-लखनऊ। हवाई यात्रियों को उम्मीद है कि निजी हाथों में अगर एयरपोर्ट जाता है तो मूलभूत सुविधाएं भी बेहतर होंगी। वहीं एक तबका हवाई यात्रियों का ऐसा है कि उन्हें महंगाई की चिंता...

Read Full Article
फैजुल्लागंज में तेज बुखार से 24 घंटे में एक ही घर के दो बच्चों की मौत

फैजुल्लागंज में तेज बुखार से 24 घंटे में एक ही घर के दो बच्चों की मौत343

👤01-11-2020-लखनऊ। राजधानी के फैजुल्लागंज में तेज बुखार से 24 घंटे में दो बच्चों की मौत से हाहाकार मच गया है। शनिवार को 10 वर्षीय बच्चे की मौत से अभी परिवारजन उबर भी नहीं पाए थे कि रविवार को उनकी आठ वर्षीय बेटी भी भगवान को प्यारी हो गई। इससे घर के दोनों चिराग बुझ गए। एक साथ दो नन्हे बच्चों की मौत से परिवारजनों के अतिरिक्त पूरे मोहल्ले में भी गम का माहौल है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चों की डेंगू से मौत हुई है। जांच में बच्चों का प्लेटलेट्स भी 11000 के आसपास था। पड़ोसी अनुराग त्रिवेदी ने बताया कि आसपास कोई सरकार अस्पताल नहीं होने से परिवारजन किसी निजी अस्पताल से इलाज करा रहे थे। बच्ची सिमरन करीब 15 दिनों से बुखार ग्रस्त थी। उसे उल्टियां भी हो रही थी। देखने में डेंगू के ही पूरे लक्षण थे, लेकिन गरीबी के कारण परिवार सही जगह इलाज नहीं करा पा रहा था। उन्होंने इसकी जानकारी भी नहीं दी। इस वजह से अन्य कोई उनकी मदद भी नहीं कर सका।  शनिवार को पहले बेटे अंश की मौत हो गई। वह भी बुखार ग्रस्त था करीब 10-12 दिनों से उसका भी इलाज चल रहा था। उसे भी डेंगू जैसे ही लक्षण थे। इसके बाद परिवारजन और भी घबरा गए। अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रविवार को बेटी सिमरन की भी जान चली गई। दोनों बच्चे गिरधारी लाल के हैं। वह मूल रूप से शाहजहांपुर के रहने वाले हैं जो पिछले चार-पांच वर्षों से फैजुल्लागंज के नया पुरवा में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे। दोनों बच्चों की मां दिव्यांग है।  लॉकडाउन में कामकाज बंद हो जाने से आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई थी। इससे किसी अच्छी जगह इलाज नहीं हो सका। अनुराग समेत अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में नालियां चोक हैं, गंदगी है। नगर निगम की टीम साफ-सफाई व फॉगिंग नहीं करा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने एंटी लारवा का छिड़काव नहीं कराया है। इससे डेंगू मलेरिया बढ़ रहा है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-11-2020-लखनऊ। राजधानी के फैजुल्लागंज में तेज बुखार से 24 घंटे में दो बच्चों की मौत से हाहाकार मच गया है। शनिवार को 10 वर्षीय बच्चे की मौत से अभी परिवारजन उबर भी नहीं पाए थे कि रविवार...

Read Full Article
मनोविकारों से बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा, जीन विश्लेषण के आधार पर निकाला गया निष्कर्ष

मनोविकारों से बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा, जीन विश्लेषण के आधार पर निकाला गया निष्कर्ष678

👤30-10-2020-कोरोना वायरस (COVID-19) उन लोगों के लिए ज्यादा भारी पड़ रहा है, जो पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अब मनोविकारों के चलते भी इस वायरस की चपेट में आने का खतरा जताया गया है। एक नए अध्ययन का दावा है कि कोरोना के गंभीर संक्रमण के लिए डिमेंशिया और दूसरे मनोविकार कारक बन सकते हैं।ब्रेन, बिहेवियर एंड इम्युनिटी पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में उन लोगों का महामारी के दौर में खास ध्यान दिए जाने पर जोर दिया गया है, जो इस तरह के विकारों से पीड़ित हैं। अमेरिका की जॉर्जिया यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ शोधकर्ता कैक्सियोंग ये ने कहा, \'फिलहाल हम उस तंत्र को नहीं जान पाए हैं, जिसका इस तरह के खतरे से संबंध होता है। हम सिर्फ इतना जानते हैं कि कोरोना रोगियों में इस तरह के संबंध आमतौर पर पाए जा रहे हैं।\'यह निष्कर्ष करीब एक हजार बीमारियों और कोरोना रोगियों में पाए गए खास तरह के दो जीन के विश्लेषण के आधार पर निकाला गया है। विश्लेषण के आधार पर यह जाहिर हुआ कि आनुवांशिक कारकों के चलते कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण के गंभीर होने का खतरा उच्च हो सकता है।शोधकर्ताओं ने अध्ययन में एसीई2 और टीपीएमपीआरएसएस2 नामक दो जीन पर गौर किया। मानव कोशिकाओं में कोरोना के दाखिल होने में इन दोनों जीन की अहम भूमिका होती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि कोरोना रोगियों में टीपीएमपीआरएसएस2 जीन आमतौर पर पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनोविकारों और कोरोना संक्रमण के बीच संबंध को समझने के लिए अभी और अध्ययन की जरूरत है।\r\nकोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 11 लाख के पारबता दें कि दुनिया भर में कोरोना के मामले 4 करोड़ 50 लाख के करीब पहुंच चुका है वहीं मरने वालों का आंकड़ा 11 लाख 80 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ट्रैकर के अनुसार, दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 49 लाख 42 हजार 3 हो गई। इस मामले में मरने वालों का आंकड़ा 11 लाख 80 हजार 2 सौ 77 पर पहुंच गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-10-2020-कोरोना वायरस (COVID-19) उन लोगों के लिए ज्यादा भारी पड़ रहा है, जो पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अब मनोविकारों के चलते भी इस वायरस की चपेट में आने का खतरा जताया गया है। एक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article