Back to homepage

Latest News

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई आगरा विकास प्राधिकरण की 143वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई आगरा विकास प्राधिकरण की 143वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न890

👤11-06-2024-

आगरा। मंगलवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण की 143वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 142वीं बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। तत्पश्चात विगत बोर्ड बैठक की अनुपालन की आख्या के क्रम में दिए गये निर्देशों पर अनुपालन की स्थिति पर चर्चा की गयी। ताजनगरी प्रथम चरण, शहीद नगर, इंदिरापुरम एवं नेहरू एन्कलेव योजना के जलापूर्ति को हस्तान्तरण किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया कि जलापूर्ति का नेटवर्क अभी पूरी तरह से संचालित नहीं है और अभी तक हस्तान्तरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। जबकि मंडलायुक्त द्वारा विगत बोर्ड बैठक में 31 दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति को हस्तान्तरित के निर्देश दिए गये थे। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस योजना से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने तथा एक महीने में कार्य पूर्ण कराकर हस्तान्तरित करने के कड़े निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारियों का निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं स्ट्रीट कैफे के लिए चयनित की गयी भूमि से संबंधित कोई रिपोर्ट व फाइल प्रस्तुत न करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर कृत कार्यवाही से सूचित करने के निर्देश दिए।
आगरा इनर रिंग रोड द्वितीय चरण के अन्तर्गत सर्विस रोड तथा नये टोल प्लाजा के निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गये थे। अभी तक सर्विस रोड का 40 प्रतिशत कार्य हुआ जबकि नये टोल का कार्य शुरू नहीं हुआ। मंडलायुक्त ने जल्द ही निविदा फाइनल कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर नये टोल के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। अर्बन सीलिंग विभाग द्वारा कब्जा प्राप्त की गई भूमि का विकास प्राधिकरण को भौतिक कब्जा दिलाए जाने के संबंध में निर्देश दिए कि नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाय। अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने के लिये पत्राचार करने व जिन स्थानों के सापेक्ष वाद न्यायालय में दायर हों, उन वादों की प्रभावी पैरवी करते हुए निस्तारण सुनिश्चित कराये जाए। शेष स्थानों से सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि दस दिन के अन्दर अनाधिकृत अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। कार्य शुरू न करा पाने की दिशा में संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की चेतावनी दी।
भवनों, दुकानों एवं कार्यालयों से प्राप्त होने वाले किराए और बकाएदारों को लेकर अवगत कराया गया कि 18 बकाएदारों द्वारा पूर्ण धनराशि जमा कराई जा चुकी है। 33 किराया सम्पत्ति निरस्त की गयी हैं। शेष सम्पत्तियों पर कार्यवाही जारी है। इसे लेकर मंडलायुक्त ने किराया न देने वाले बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी करने, किराया न देने वाले बकाएदारों के आंवटन निरस्त करने के निर्देश दिए। वहीं निरस्त सम्पत्तियों की आंवटन द्वारा बिक्री हेतु योजना तैयार करने को कहा।
भवन स्वामी द्वारा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संयंत्र स्थापित न करने वाले कुल 1220 को नोटिस भेजे गए जिसमें कुल 294 आवेदकों द्वारा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संयंत्र स्थापित करने की सूचना उपलब्ध करायी गयी। मंडलायुक्त ने इसका सत्यापन कराने एवं पूर्ण मानकों के अनुसार रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संयंत्र न लगाने वाले भवन स्वामियां के खिलाफ प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ उन्होंने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संयंत्र के मानक व लागत धनराशि जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्तिम चेतावनी देते हुए एक माह के अन्दर कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिए। एडीए हाईट्स परियोजना की विशेष मरम्मत कार्य में आठ ब्लॉकों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा एक ब्लाक का कार्य दो से तीन दिन में पूर्ण कार्य करा लिया जायेगा। उक्त के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त महोदया द्वारा 15 जून तक निविदा जारी करते हुए कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सुभाष पार्क में री-डवलेपमेंट, किड्स जोन, फूड कोर्ट एवं बोटिंग का संचालन से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर अवगत कराया कि मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अन्तर्गत स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। आमंत्रित निविदा की तकनीकी बिड स्वीकृति की प्रक्रिया में है। वहीं आगरा चौपाटी पर किड्स जोन बनाने को लेकर निविदा आंमत्रित की गयी लेकिन कोई बिड प्राप्त नहीं हुई। पुनः निविदा आंमत्रित करने के निर्देश दिए गये।

🕔 विष्णु सिकरवार

11-06-2024-


आगरा। मंगलवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण की 143वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 142वीं बोर्ड...

Read Full Article
तीसरे बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन

तीसरे बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन 232

👤11-06-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के बारुन चौराहे पर शिवम बैटरी इनवर्टर सेल्स एंड सर्विस की दुकान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजक हरबंश यादव ने बताया कि बड़े मंगल के अवसर पर दोपहर 3 बजे से भंडारा प्रारम्भ हुआ।विशाल भंडारे का शुभारंभ मिल्कीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव ने किया।इस मौके पर पूर्व प्रधान राजकुमार यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश यादव,रामू यादव,प्रदीप मौर्या, विष्णु गुप्ता,डॉ दुर्गा प्रसाद,बलराम मौर्य,मनोज गुप्ता,शिवराम साहू, रिंकू कसौंधन,सुनील यादव आदि लोगों ने भंडारे में सहयोग प्रदान किया। देर रात तक चले विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

🕔tanveer ahmad

11-06-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के बारुन चौराहे पर शिवम बैटरी इनवर्टर सेल्स एंड सर्विस की दुकान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजक हरबंश...

Read Full Article
कागारौल के नगला जशोला में चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी

कागारौल के नगला जशोला में चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी 915

👤11-06-2024-

आठ किसानों की समरसेबिलों को खोल ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद                                         

आगरा। थाना क्षेत्र कागारौल के अंतर्गत ग्राम पंचायत गहर्रा कला के मजरा नगला जसोला में आधा दर्जन अज्ञात चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया। अज्ञात चोरों ने करीब आठ किसानों की सबमर्सिबल पंप ,स्टार्टर और केबलों को चुराने के साथ ही घरों में भी चोरी करने का प्रयास किया। ग्रामीणों में जगार होने पर ग्रामीणों ने चोरों को ललकारा तो चोर भाग निकले ,भागते हुए चोर  सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं।  ग्राम प्रधान पति ने थाना कागारौल में तहरीर देकर फुटेज के आधार पर जांच के बाद चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत गहर्रा कला के प्रधान पति संतोष चाहर ने थाना कागारौल में तहरीर देते हुए बताया कि विगत आठ जून की रात्रि को करीब आधा दर्जन चोरों ने महेंद्र सिंह, रीतराम सिंह ,सावरेन सिंह, हरिशंकर ,पुष्पेंद्र सिंह बृजपाल सिंह खेड़िया आदि के किसानों के समरसेबल ,स्टार्टर , केबिलों को चुरा ले गए वहीं गांव नगला जसोल में मनोहर सिंह चाहर के घर में कूद गए ग्रामीणों को आहत होने पर एकत्रित होकर चोरों का पीछा किया तो चोर भागते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं, गांव में चोरों की आहट से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने  रात्रि पुलिस गश्त की मांग की है। ग्राम प्रधान पति ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना कागारौल पुलिस से जांच के बाद कार्यवाही करने की मांग की है।

🕔इस्माइल खा

11-06-2024-


आठ किसानों की समरसेबिलों को खोल ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद                                         

आगरा। थाना क्षेत्र कागारौल...

Read Full Article
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मंत्री बनाए जाने पर मिष्ठान वितरण किया

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मंत्री बनाए जाने पर मिष्ठान वितरण किया 601

👤11-06-2024-

आगरा। ताजनगरी आगरा की विधानसभा खेरागढ़ के गांव रिठौरी में सोमवार दस जून को जयंत चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल एवं राज्य सभा सांसद को केन्द्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की खुशी में राष्ट्रीय लोकदल जनपद आगरा के जिला महासचिव मानसिंह फौजी के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान उदय सिंह,निरोगी पहलवान, समाजसेवी पत्रकार इस्माइल, गंगाराम पैलवार,ओमवीर, उदयवीर सिंह,मेम्बर सिंह, विष्णु पचौरी, पुष्पेन्द्र सिंह चाहर,लोकेश सिंह,गीतम सिंह,निरंजन सिंह, जवाहर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

11-06-2024-


आगरा। ताजनगरी आगरा की विधानसभा खेरागढ़ के गांव रिठौरी में सोमवार दस जून को जयंत चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल एवं राज्य सभा सांसद को केन्द्र सरकार...

Read Full Article
संभव दिवस में 13 में से तीन का मौके पर निस्तारण

संभव दिवस में 13 में से तीन का मौके पर निस्तारण883

👤11-06-2024-

आगरा। नगर निगम कार्यकारिणी हाल में चुनावी आचार संहिता हटने के बाद पहली बार संभव दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़क, नाली खरंजा और पथ प्रकाश और अतिक्रमण से संबंधित 13 शिकायतें प्राप्त हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इनमें से तीन का मौके पर निस्तारण कर दिया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष जारी कर दिये।
चुनावी आचार संहिता हटने के उपरांत आज पहली बार नगर निगम कार्यकारिणी सभागार में संभव दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान शिकायत लेकर आये आजाद सर्व समाज जनहित फाउंडेषन के संरक्षक और श्याम विहार निवासी जे एस आजाद ने समस्या बताते हुए कहा कि हरीपर्वत वार्ड के सुपरवाइजर की रिपोर्ट न लगने के कारण रजवाडा बल्केश्वर की महिला ईश्वरी देवी का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। इस पर हरीपर्वत वार्ड के जोनल आफीसर विकास सेन ने कहा कि शिकायतकर्ता के द्वारा पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किये जा रहे हैं। इस पर नगरायुक्त ने प्रार्थना पत्र को निरस्त का दिया। इसके अलावा टीला माईथान की रहने वाली अनीता गुप्ता ने शिकायती पत्र देकर कहा कि नगर निगम नाले पर बने अवैध मंदिर को नहीं हटवा रहा है जबकि कोर्ट से भी इसका आदेश हो चुका है। इस पर नगरायुक्त ने निमाण विभाग को निर्देश दिये कि वह पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर पर्याप्त फोर्स की मांग कर कार्रवाई अमल में लाएं। इसी दौरान एक सफाई मित्र मंजू पत्नी स्व0 दीवान सिंह  निवासी बोदला गुलाब नगर ने मौखिक रुप से अवगत करया कि उसकी पेंशन नहीं बन पा रही है इस पर नगरायुक्त ने लेखाधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मामले को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव,संयुक्त नगर आयुक्त विकास सेन, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, पशु कल्याण अधिकारी डा0 अजय सिंह के अलावा मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता एई दीपांकर, एई एस के ओझा और जेडएसओ राजीव बालियान भी उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

11-06-2024-


आगरा। नगर निगम कार्यकारिणी हाल में चुनावी आचार संहिता हटने के बाद पहली बार संभव दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़क, नाली खरंजा और पथ प्रकाश और अतिक्रमण से संबंधित...

Read Full Article
NEET परीक्षा को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

NEET परीक्षा को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन980

👤11-06-2024-

राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय को सौंपा

देवरिया। NEET परीक्षा मे धांधली को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान के नेतृत्व मे राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय को सौंपा। एएसडीएम के द्वारा उनका ज्ञापन लिया गया। उनका कहना है कि NEET परीक्षा मे बहुत से बच्चों को एक समान अंक मिल गया है। एक ही कोचिंग के बच्चों को ज्यादा अंक दिया गया है। परिणाम 14 जुन को आना था लेकिन आनन फानन मे 4 जुन को परिणाम घोषित कर दिया गया। जिस दिन लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हुआ था। ऐसी क्या मजबूरी थी कि परिणाम उसी दिन घोषित किया गया। आप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति महोदय से इस प्रकरण मे जाँच करा कर दोषियों को जेल भेजने की मांग किये है। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान के साथ रविन्द्र चौरसिया, अशोक गुप्ता, राकेश तिवारी, ध्रुवदेव यादव, अरविंद उपाध्याय, ब्रम्हानंद यादव, अमित कुमार भारती, ऋषिकेश जयसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

11-06-2024-


राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय को सौंपा

देवरिया। NEET परीक्षा मे धांधली को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष...

Read Full Article
मंदिर के बगल शराब ठेका विवाद की जांच करने पहुंचे एसडीएम

मंदिर के बगल शराब ठेका विवाद की जांच करने पहुंचे एसडीएम 901

👤11-06-2024-

अराजक तत्वों पर अंकुश के लिए लगेगा सीसीटीवी कैमरा

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के खिहारन गांव स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल अंधीअंधा श्रवण आश्रम के बगल मौजूद शराब ठेका को हटवाने के विवाद का  निस्तारण करने एसडीएम मिल्कीपुर मौके पर पहुंचे।एसडीएम राजीव रतन सिंह ने मंदिर और शराब के ठेके के बीच की दूरी लेखपाल से नाप करवाई।महंत के शिकायत पर अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए मंदिर के सामने चार सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया तथा प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर संदीप कुमार सिंह को मंदिर के पास पुलिस बल की गश्त व तैनाती के लिए निर्देश दिया।बताते चलें कि 2 माह पहले मंदिर के बगल मौजूद सरकारी ठेका को हटवाने के लिए आश्रम के महंत स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज ने दो अप्रैल को बारुन-तरमा संपर्क मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन किया था। सड़क जाम की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर संदीप कुमार सिंह ने विवाद के निपटारे का आश्वासन देते हुए एसडीएम मिल्कीपुर से महंत की फोन वार्ता कराकर धरना समाप्त कराया था।लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद मंगलवार को दलबल के साथ मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने विवाद के निपटारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
वहीं दूसरी ओर आश्रम के महंत स्वामी कृष्णाचार्य महाराज तहसील प्रशासन की कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर करूंगा।महंत ने आरोप लगाया कि मन्दिर परिसर की बाउंड्री वॉल से महज 52 से 60 मीटर की दूरी पर मौजूद शराब की दोनों दुकानें शासनादेश के विपरीत खुली हैं।मंदिर के बगल में शराब की दुकान होने से अराजक तत्वों का जमावड़ा मंदिर परिसर में लगा रहता है जिससे श्रद्धालुओं को भारी असुविधा होती है। इस बाबत आबकारी इंस्पेक्टर विवेक पाठक ने बताया कि लेखपाल की नाप के अनुसार शराब की दुकानें मंदिर गेट से 109 मीटर की दूरी पर हैं जो कि शासनादेश के अनुसार खुली हैं।


शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण 

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने देसी और अंग्रेजी शराब के स्टॉक पंजिका का अवलोकन किया और दुकान में उपलब्ध शराब का मिलान स्टॉक पंजिका से करवाया।एसडीएम ने देशी शराब की दुकान पर स्टॉक पंजिका पर धूल जमी होने पर नाराजगी जताई और साफ सफाई के लिए दुकानदार को निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान आबकारी इंस्पेक्टर विवेक पाठक,प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह,चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी, लेखपाल जगदंबा यादव,आकर्ष टंडन आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

11-06-2024-


अराजक तत्वों पर अंकुश के लिए लगेगा सीसीटीवी कैमरा

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के खिहारन गांव स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल अंधीअंधा श्रवण आश्रम...

Read Full Article
पौधारोपण से बढ़ रही है हरियाली, स्वच्छ हो रहा पर्यावरण

पौधारोपण से बढ़ रही है हरियाली, स्वच्छ हो रहा पर्यावरण710

👤11-06-2024-

देवरिया। विगत वर्षों में हुए पौधारोपण आंदोलन का सुखद परिणाम दिखने लगा है। जनपद के कई प्रमुख मार्गों पर रोपित पौधे अब वृक्ष बनकर अपनी हरियाली तले आम राहगीरों को राहत भरी सुकून देने के लिए तैयार हैं। प्रशासन एवं जनसहयोग से जनपद के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न प्रजाति के पौधों के छोटे-छोटे क्लस्टर बनाये गए हैं। इससे न केवल आसपास के इलाकों की आबो-हवा सुधर रही है, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य में भी बढ़ोतरी हो रही है। रामपुर कारखाना ब्लॉक के खजुरिया ग्राम पंचायत की हरियाली पौधारोपण जन आंदोलन की बानगी भर है। खजुरिया के ग्राम प्रधान महेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों में हुए पौधारोपण कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं ग्राम समाज के सक्रिय नागरिकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। आज खजुरिया में शीशम, जमुआ, सागौन और अर्जुन के पेड़ सहित विभिन्न प्रजाति के 26 हजार से अधिक वृक्ष हैं, जो इसे हराभरा गांव बनाते है। खजुरिया लघुवन के रूप में तब्दील हो गया हैं, जहां चहुँओर हरियाली दिखती है। इससे इलाके पर्यावरण भी स्वच्छ हो गया है। वित्तीय वर्ष 2021-2022 में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत सलेमपुर के दोघरा चौराहे से देहरी तक के दो किमी से अधिक लंबाई के मार्ग के दोनों तरफ अर्जुन, सिरस, गुटेल, सेमल और शीशम के लगभग पांच हजार पौधों को रोपा गया था। इनमें से अब अधिकांश पौधे 15 से 20 फुट की ऊंचाई छू चुके हैं। इन वृक्षों की छांव से राहगीरों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। इसी प्रकार गत वर्ष भटनी रेंज के बाबा राघव दास कुष्ठ आश्रम, सिरसिया पवार में 5 हेक्टेयर के पैच में 3,125 शीशम, कुंजी और सिरस प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया था। वन विभाग एवं स्थानीय जन समुदाय के सक्रिय सहयोग से पौधों की देखभाल की गई। अधिकांश पौधे सुरक्षित हैं और वृक्ष बनने के पथ पर अग्रसर हैं। वर्ष 2022-23 में माधोपुर में सामाजिक वानिकी प्रभाग, देवरिया द्वारा वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कराया गया था जिसमें से अधिकांश पौधे सुरक्षित है और गंडक नदी की तलहटी  में ग्रीन बेल्ट का निर्माण हो रहा है।

इस वर्ष थीम आधारित होगा पौधारोपण

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन शासन की मंशानुरूप पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ष कुछ ग्राम पंचायतों में थीम आधारित वृक्षारोपण किया जाएगा। उदाहरण स्वरूप इस वर्ष किसी गांव विशेष में रोपित होने वाले सभी पौधे महोगनी या मिलिया डुबिया प्रजाति के होंगे। इससे गांव की पहचान महोगनी गांव अथवा मिलिया डुबिया के पेड़ वाले गांव के रूप में स्थापित हो जाएगी । इसके अतिरिक्त जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आम नागरिकों को आम, जामुन, लीची, अमरूद, आंवला जैसे फलदार पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

मियावाकी पद्धति से होगा छोटे सघन वनों का निर्माण

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष देवरिया नगर पालिका क्षेत्र एवं अन्य चिन्हित स्थलों पर मियावाकी पद्धति से छोटे सघन वन स्थापित करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में अर्बन हीट की समस्या देखने को मिल रही है। ऐसे में नगरीय क्षेत्रों में नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर आधारित मियावाकी फारेस्ट की स्थापना की जाएगी। इसके लिए नगर पालिका परिषद देवरिया ने तैयारी शुरू कर दी है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

11-06-2024-


देवरिया। विगत वर्षों में हुए पौधारोपण आंदोलन का सुखद परिणाम दिखने लगा है। जनपद के कई प्रमुख मार्गों पर रोपित पौधे अब वृक्ष बनकर अपनी हरियाली तले आम राहगीरों...

Read Full Article
भारत का विश्व में डंका बजाने वाले यशस्वी नरेन्द्र मोदी को देश के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा राजकुमार चाहर को पुनः सांसद बनने पर मिष्टान्न वितरण किया

भारत का विश्व में डंका बजाने वाले यशस्वी नरेन्द्र मोदी को देश के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा राजकुमार चाहर को पुनः सांसद बनने पर मिष्टान्न वितरण किया763

👤09-06-2024-

आगरा। भारत का विश्व में डंका बजाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जन जन के दूरदर्शी नेता नरेन्द्र मोदी को देश के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा राजकुमार चाहर को लोकसभा फतेहपुर सीकरी से पुनः सांसद बनने पर जगनेर के मेवली गांव के प्राचीन मंदिर बृहमबोध शाला मौहल्ला में लड्डू बांटकर हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर रवि परिहार जिला गौरक्षा प्रमुख राष्ट्रीय बजरंगदल ने बताया कि देश कि यशस्वी प्रधानमंत्री एक दूरदर्शी नेता हैं सबका साथ सबका विकास नारे के साथ साथ देश का नाम विश्व में रोशन किया है। उनका लक्ष्य है भारत को विकसित देश बनाना और उनका ये सपना जल्दी साकार होगा। इसी के लिए मैं उनकी लम्बी उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
इस मौके पर लखनवीर परमार गब्बर सिंह भोलू परमार करूआ शनि अंकू परमार सैकड़ों बजरंगी मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-06-2024-


आगरा। भारत का विश्व में डंका बजाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जन जन के दूरदर्शी नेता नरेन्द्र मोदी को देश के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर एवं राष्ट्रीय...

Read Full Article
सुंधियामऊ मे आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

सुंधियामऊ मे आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन95

👤09-06-2024-

रामनगर बाराबंकी। सुंधियामऊ मे हजरत बुढनशाह शहीद मर्द रह0 के उर्स के मौके पर आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया। मुशायरा की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज एवं निजामत हिलाल बदायुनी एवं मो शुएब अंसारी ने संयुक्त रूप से की। देर रात चले मुशायरा मे मुख्य अतिथि नगर पंचायत फतेहपुर चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने अपने संबोधन में कहा मुशायरों से उर्दू अदब को फरोग मिलता है और नई नस्लों मे उर्दू के प्रति लगाव पैदा होता है। 
मुशायरा मे मुख्यरूप से चांदनी शबनम,वसीम रामपुरी,परवेज यजदानी,कलीम तारिक,शहजादा कलीम,शादाब सरल,विकास बौखल, काविश रुदौल्वी, ओम प्रकाश ओम,एवं शराफत बिस्वानी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं की वाह वाही लूटी। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह,हशमत अली गुड्डू,प्रधान मोहारी हारून,मेला सरपरस्त मो इमरान,अलीम शेख,पूर्व बीडीसी पप्पू बनर्की, बीडी खान एवं डा फहीम अंसारी उपस्थित रहे। मुशायरा कन्वीनर परवेज यजदानी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

09-06-2024-


रामनगर बाराबंकी। सुंधियामऊ मे हजरत बुढनशाह शहीद मर्द रह0 के उर्स के मौके पर आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया। मुशायरा की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष हाफिज...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article