Back to homepage

Latest News

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में अब 16 को होगी सुनवाई

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में अब 16 को होगी सुनवाई863

👤12-10-2020-मथुरा।  भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में विवाद के मामलें में आज जिला  जज ने अपील स्वीकार कर ली। इस मामले में लोअर कोर्ट से पत्रावली तलब की गई हैं। केस में सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।  अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि के बाद अब मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि का मामला सुर्खियों में है। श्रीकृष्ण विराजमान सहित आठ वादियों की ओर से सोमवार को जिला जज कोर्ट में अपील दायर की गई। मथुरा में श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर विवाद को लेकर 30 सितंबर को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में अपील दायर की गई थी। जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब इसको जिला जज की कोर्ट में दायर किया गया है। दायर दावे पर वादी पक्ष अपने तर्क प्रस्तुत करेगा। इसके बाद अदालत मामले में आगे की प्रक्रिया अपनाएगी। इस मामले में वादी अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने बताया कि मजबूत दावे के साथ हम सोमवार को अपील दायर करेंगे। श्रीकृष्ण विराजमान व सात अन्य पक्षकारों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरीशंकर जैन और उनके बेटे विष्णु शंकर जैन ने 25 सितंबर को सिविल जज सीनियर डिविजन छाया शर्मा की अदालत में दावा दायर किया था। इसमें कहा गया था कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ और शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के बीच 1968 में समझौता हुआ था, यह समझौता अवैध है। जिस स्थान पर मस्जिद बनी है, वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट की है, इसी कारण सेवा संघ को समझौता करने का अधिकार ही नहीं है। समझौते को रद कर मस्जिद को हटाया जाए। इस दावे को अदालत ने 30 सितंबर को यह कहकर खारिज कर दिया था कि केवल भक्त होने के आधार पर वाद दायर करना उचित नहीं है।
🕔tanveer ahmad

12-10-2020-मथुरा।  भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में विवाद के मामलें में आज जिला  जज ने अपील स्वीकार कर ली। इस मामले में लोअर कोर्ट से पत्रावली तलब की गई हैं। केस में सुनवाई...

Read Full Article
69000 शिक्षक भर्ती में 31277 की सूची जारी, 16 अक्टूबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र

69000 शिक्षक भर्ती में 31277 की सूची जारी, 16 अक्टूबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र158

👤12-10-2020-लखनऊ। त्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक चयन की अनंतिम सूची सोमवार को जारी हो गई। शीर्ष कोर्ट ने भर्ती के 31661 पदों पर चयन का आदेश दिया था, उनमें से 31277 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया गया, जबकि अनुसूचित जनजाति की 384 सीटों के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल सके। बाकी सभी वर्गों की सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का जिला आवंटित हुआ है। अभ्यर्थी सूची परिषद की वेबसाइट पर देख सकते हैं। सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 16 अक्टूबर को दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पहले जारी 67867 अनंतिम सूची से ही 31661 पदों के लिए अभ्यर्थियों का जिला आवंटन किया गया है। एसटी की 384 सीटें खाली रह गईं हैं, बाकी सभी वर्गों की सीटें भर गई हैं। अब चयनित अभ्यर्थी संबंधित जिलों में 14 व 15 अक्टूबर को काउंसिंलिंग कराएंगे और उनमें से अर्ह अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। ज्ञात हो कि भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई थी। कटऑफ अंक के विवाद के कारण करीब डेढ़ वर्ष तक इसकी अंतिम उत्तरकुंजी और परिणाम अधर में लटका था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का 12 मई को परिणाम घोषित किया था। उसमें 1,46,060 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। परिषद सचिव ने बताया कि उन सभी से 18 मई अपरान्ह से 28 मई की मध्यरात्रि तक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। इसमें 1,36,621 ने आवेदन किया, जबकि 9439 अभ्यर्थी आवेदन से दूर रहे। 69000 पदों के लिए आवेदकों के गुणांक, भारांक, जिला वरीयता को देखते हुए जिले में उपलब्ध पद के आधार पर वर्ग व श्रेणीवार जिला आवंटन एक जून को किया गया था। उस समय 67,867 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित हुआ, वहीं एसटी वर्ग के 1,113 सीटें अभ्यर्थी न होने से खाली रह गई थी।\r\nकोर्ट ने रोके थे शिक्षामित्रों के पद : शीर्ष कोर्ट ने 21 मई को भर्ती के 37339 पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने के लिए राज्य सरकार को छूट दी थी। भर्ती की लिखित परीक्षा में 45357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया था। उनमें से 8018 शिक्षामित्र उत्तीर्ण हो गए, बाकी चयन से दूर हैं। इतने पद रोकने की वजह शिक्षामित्रों से जुड़ी याचिका थी। शिक्षामित्र 69000 भर्ती का कटऑफ अंक बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे थे, वे 68500 भर्ती की तरह कटऑफ की मांग कर रहे हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-10-2020-लखनऊ। त्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक चयन की अनंतिम सूची सोमवार को जारी हो गई। शीर्ष कोर्ट ने भर्ती के 31661 पदों पर चयन का आदेश दिया...

Read Full Article
कोर्ट ने पीड़ित परिवार के साथ सरकारी पक्ष को भी सुना, अगली सुनवाई दो को

कोर्ट ने पीड़ित परिवार के साथ सरकारी पक्ष को भी सुना, अगली सुनवाई दो को515

👤12-10-2020-लखनऊ। बहुचर्चित हाथरस कांड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट लखनऊ खंडपीठ में पक्ष रखा कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रात्रि में मृतका का अंतिम संस्कार कराया। इस मामले में राज्य सरकार की नीयत साफ थी और दुर्भावनापूर्ण ढंग से कोई निर्णय नहीं लिया गया। कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद चैंबर में आदेश लिखाने का फैसला किया और अगली सुनवाई के लिए दो नवंबर की तारीख मुकर्रर की है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सोमवार को दिन में दो बजे से हाथरस के बूलगढ़ी गांव में मृत दलित युवती के साथ कथित दुष्कर्म, मारपीट तथा पीड़िता का रातोंरात अंतिम संस्कार कराने के मुद्दे पर सुनवाई की। सुनवाई करीब तीन घंटा तक चली। यह प्रकरण कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुना, अब दो नवंबर को अगली सुनवाई।  इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सोमवार हाथरस के बूलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को दलित युवती के साथ कथित दुष्कर्म, मारपीट तथा मौत के मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने मृत युवती के परिवार के पांच लोगों के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया सहित शीर्ष अधिकारियों तथा हाथरस के डीएम व एसपी का पक्ष जाना। इस दौरान सरकार की तरफ से एएजी विनोद शाही ने सरकार का पक्ष रखा। पीड़ित परिवार का पक्ष सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा ने रखा। हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने अब इस केस की अगली सुनवाई के लिए दो नवंबर तारीख तय की है। जस्टिस पंकज मित्तल व जस्टिस राजन रॉय की बेंच ने मामले की सुनवाई की। हाथरस के पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पीठ के सामने अपना पक्ष रखा। इसके बाद डीपीजी हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने भी कोर्ट को कार्रवाई से अवगत कराया। हाथरस के डीएम प्रवीर कुमार लक्षकार तथा एसपी विनीत जायसवाल ने पीड़ित पक्ष को जिला व पुलिस प्रशासन की तरफ से मिल रहे सहयोग के बारे में कोर्ट को अवगत कराया।
🕔tanveer ahmad

12-10-2020-लखनऊ। बहुचर्चित हाथरस कांड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट लखनऊ खंडपीठ में पक्ष रखा कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रात्रि में...

Read Full Article
रायबरेली में चार साल पूर्व दुष्कर्म के बाद किशोरी को पत्नी बनाकर रखा, मारपीट कर भगाया

रायबरेली में चार साल पूर्व दुष्कर्म के बाद किशोरी को पत्नी बनाकर रखा, मारपीट कर भगाया426

👤09-10-2020-रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित एक गांव की किशोरी से चार साल पूर्व गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद नोटरी शपथपत्र बनाकर पीड़िता को बतौर पत्नी रख रहा था। इस मामले में शुक्रवार को अब मुकदमा दर्ज कराया गया है।\r\nमामला खीरों थानाक्षेत्र का है। पीड़िता का कहना है कि चार वर्ष पूर्व वह नाबालिग थी, तभी गांव के एक युवक ने जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। इस दौरान आरोपित ने उसके नाबालिग होते हुए भी स्टाम्प पर नोटरी एकरार कराकर बतौर पत्नी घर में रखता था। इसके बाद वह आए दिन गाली-गलौज करते हुए उसका शारीरिक व मानसिक शोषण कर रहा है। साथ ही मारपीट कर घर से भागा दिया। कहीं, शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी भी दी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पाक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
🕔tanveer ahmad

09-10-2020-रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित एक गांव की किशोरी से चार साल पूर्व गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद नोटरी शपथपत्र बनाकर पीड़िता को बतौर पत्नी रख रहा...

Read Full Article
इकबाल अंसारी के खिलाफ मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगते ही भड़की शूटर वर्तिका सिंह, 14 को अगली सुनवाई

इकबाल अंसारी के खिलाफ मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगते ही भड़की शूटर वर्तिका सिंह, 14 को अगली सुनवाई538

👤09-10-2020-अयोध्या । बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगने के बाद अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह भड़क उठी हैं। वर्तिका सिंह ने धारा 156/3 के तहत इकबाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। जिन बिंदुओं पर अभी तक जांच नहीं हुई हैं, उस पर जांच करने की मांग की है। जिसकी सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी। गौरतलब हो कि वर्तिका सिंह ने पहला मुकदमा 19 सितंबर 2019 को थाना रामजन्मभूमि में दर्ज कराया था। जिसमें इकबाल अंसारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। न्यायालय के आदेश पर थाना रामजन्मभूमि में दर्ज हुई प्राथमिकी में इकबाल को आईपीसी की धारा 506, 505(2), 504 और 147 के तहत आरोपित किया गया है। ये धाराएं दो समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने, बलवा, मारपीट और धमकी से संबंधित हैं।  वर्तिका सिंह के वकील रोहित त्रिपाठी का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को ही गवाह बना दिया और वर्तिका के भाई का बयान नहीं लिया गया। सितंबर 2019 में अयोध्या पहुंचकर वर्तिका सिंह ने इकबाल अंसारी से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान इकबाल अंसारी और वर्तिका सिंह के बीच कहासुनी हुई थी। वर्तिका सिंह ने इकबाल अंसारी पर प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया था। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-10-2020-अयोध्या । बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगने के बाद अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह भड़क उठी हैं। वर्तिका सिंह...

Read Full Article
मामूली विवाद में दबंगों ने भरे चौराहे पर जीप से कुचल कर मार डाला

मामूली विवाद में दबंगों ने भरे चौराहे पर जीप से कुचल कर मार डाला916

👤09-10-2020-संत कबीरनगर। संत कबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुरथिया चौराहे पर आधा दर्जन मनबढ़ों ने जितवापुर के जगदीश (46) पुत्र सजनलाल को पहले मारापीटा। इसके बाद उन्होंने उनके ऊपर हंटर जीप चढ़ाकर कुचल दिया। जगदीश को बचाने आए कुरथिया गांव के अनिल पर भी उन्हाेंने जीप चढ़ा दी, जिससे उनका भी पैर टूट गया। मनबढ़ों का खौफ इतना था कि दोनों वहां घंटे भर पड़े रहे लेकिन कोई उन्हें उठाने नहीं पहुंचा। बाद में गांव वालों को पता चला तो बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। \r\nविरोध में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर किया हंगामा\r\nघटना से आक्रोि‍शित ग्रामीणों ने कांटे चौकी पहुंच कर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दो मनबढ़ भाइयों का पिता चौकी का दलाल है। यही कारण है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। रात दस बजे चिकित्सकों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने विकास चौधरी, आलोक चौधरी और सद्दाम हुसैन को नामजद करते हुए आठ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।\r\nदस दिन पूर्व लड़की की विदाई पर हुआ था बवाल\r\nजगदीश के भतीजे मनीष, अरविंद और सुनील ने बताया कि उनकी बहन संगीता की शादी बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कांची डड़वा गांव में हुई है। उसका पति बृजेश उसे प्रताड़ित करता है। 10 दिन पहले पहले सुनील और अरविंद बहन को लेने गए थे। तब बहनोई बृजेश ने बहन के साथ उन दोनों को भी मारापीटा था। बहन अपने मायके जितवापुर आ गई थी। बीते मंगलवार को बृजेश अपने मित्र खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चकिया निवासी विकास और आलोक चौधरी पुत्रगण रामजी चौधरी और टेमा रहमत के सद्दाम पुत्र मशहूर आलम समेत दर्जनभर युवकों के साथ अपनी पत्नी को विदा कराने गया था। तब ग्रामीणों ने उन्हें वहां से भगा दिया था। इसी बात से मनबढ़ नाराज थे और ग्रामीणों को मारने के लिए ढूंढ रहे थे।
🕔 एजेंसी

09-10-2020-संत कबीरनगर। संत कबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुरथिया चौराहे पर आधा दर्जन मनबढ़ों ने जितवापुर के जगदीश (46) पुत्र सजनलाल को पहले मारापीटा। इसके बाद उन्होंने...

Read Full Article
संत कबीरनगर में पशु तस्‍करों ने पुलिस कर्मियों को कुचलने का किया प्रयास

संत कबीरनगर में पशु तस्‍करों ने पुलिस कर्मियों को कुचलने का किया प्रयास900

👤09-10-2020-संत कबीनगर। कोतवाली खलीलाबाद के मलोरना गांव के पास लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को पशु तस्करों ने पुलिसकर्मियों को कंटेनर से कुचलने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी कंटेनर को जांच के लिए रोक रहे थे। पकड़ में आने से बचने के लिए चालक ने पुलिस कर्मियों को कुचलकर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान अनियंत्रित होकर पशुओं से भरा वाहन सड़क के किनारे पर पेड़ से टकराकर गड्ढे में चला गया।\r\nपश्चिम बंगाल जा रहा था पशुओं से लदा वाहन\r\nकोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बस्ती की तरफ से एक कंटेनर में पशुओं को लादकर पश्चिम बंगाल ले जाने की सूचना मिली। इसे लेकर उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव, अनिरुद्ध सिंह व दयाराम को वाहनों की जांच के लिए भेजा गया। यह लोग जांच कर रहे थे कि बस्ती की तरफ से एक कंटेनर आती दिखी। पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने वाहन की रफ्तार तेज कर पुलिस को कुचलने के लिए गाड़ी को मोड़ दिया। किनारे हटकर पुलिसकर्मी तो बच गए परंतु कंटेनर आगे जाकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकराकर एक गड्ढे में चली गई। इस पर लदे 40 पशुओं को बाहर निकाला गया। मौके से कंटेनर चालक व तस्कर भागने में सफल रहे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।\r\nभूसी लादकर गोरखपुर के लिए निकली थी गाड़ी\r\nपुलिस ने पलटे कंटनेर के बारे में नेट से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि यह मुरादाबाद के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का है। कंटेनर पर लिखे तीन नंबरों पर फोन करने के बाद एक ने ट्रक बेंच दिए जाने की बात कही। दूसरे व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने धान की भूसी लोड करवाकर गोरखपुर के लिए भेजा था। इसकी आड़ में चालक ने कुछ गड़बड़ी की होगी। प्रश्न उठता है कि अगर भूसी लादकर कंटेनर चला था तो गोरखपुर पहुंचने से पहले ही इस पर पशु कहां से लादे गए? इस पर लदी भूसी का क्या हुआ? इसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
🕔tanveer ahmad

09-10-2020-संत कबीनगर। कोतवाली खलीलाबाद के मलोरना गांव के पास लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को पशु तस्करों ने पुलिसकर्मियों को कंटेनर से कुचलने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी...

Read Full Article
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती एलडीए की प्रियदर्शनी नगर कॉलोनी

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती एलडीए की प्रियदर्शनी नगर कॉलोनी188

👤09-10-2020-उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो लोगों ने उम्मीदों की खिड़कियां खोल विकास के घर आने का स्वप्न देख लिया. लोगों की सोच थी कि भ्रष्टाचार पीछे की गली से निकल जाएगी लेकिन यह क्या अब तो भ्रष्टाचार ने इतना बड़ा मुंह खोल लिया कि उसके आगोश में हर गली चौराहा कुछ कहने के लायक ही नहीं बचे. सरकार खुलकर हर मद में पैसा खर्च करने को तैयार है लेकिन उस मद के पैसे का उपभोग आखिरकार कौन कर रहा है सरकार सोचती होगी नई नई स्कीम को लॉन्च कर हम बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं जनता बहुत ज्यादा खुश हो गई लेकिन सरकार के फंड जनता तक उस के विकास में लग रहा कि नहीं इसकी देखरेख उन्हीं भ्रष्टाचारियों के हाथ में है जो सत्ता धारी नेताओं के आगे पीछे कर ठेका अपने नाम करवा लेते हैं और अपनी मर्जी से समाज के ठेकेदार बन जाते हैं जो विकास कार्य भादो के महीने तक के लिए करते है सरकार पांच  बरस रहे लेकिन विकास व निर्माण कार्य में छह महीने के लिए बरसाती मेंढक की तरह आकर चला जाता है. मतलब विकास के कार्य 6 महीने भी नहीं टिक पाते. आप समझ ही सकते हैं किस तरह की मटेरियल का यूज़ होता होगा ऊपर से हिस्सेदारी सभी को चाहिए तो फिर भ्रष्टाचार खत्म कहां हुआ यह तो बढ़ता ही चला गया. खैर मामला है, राजधानी लखनऊ का जहां सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एलडीए की कॉलोनी प्रियदर्शनी जो थाना मड़ियांव अलीगंज क्षेत्र में है वहां सांसद राजनाथ सिंह के कोटे से रोड के विकास का टेंडर पास हुआ लेकिन ठेकेदार पूरे रॉब में मोहल्ले वासियों से सुविधा शुल्क ले लेकर सरकारी मेटेरिअल से लोगों के चबूतरे तक तैयार कर रहे हैं. मतलब जो सड़क दस साल बाद बन रही लेकिन उसमें भी मानक के अनुरुप कार्य नहीं हो रहा हल्के मटेरियल से रोड तैयार कर दिया गया कुल मिलाकर कह सकते हैं कि मानक विहीन सड़क में हो रहा भ्रष्टाचार के साथ घोटाला. भला आप ही बताएं जो मटेरियल सड़़क के मानक के हिसाब से सरकारी पैसों पर दी गई हो उसे हलके तौर पर बनाकर बाकी का रकम डकार और अवैध वसूली कर सरकारीी पैसों की मटेरियल्स से लोगों के चौतरें बने तो सड़क का मानक गिरा कि नहीं उसके बाद जो कमीशन खोरी हुई हल्के मटेरियल परचेज किए गए उसके लिए ऊपर स नीचे तक के अधिकारियों को जेब गर्म किया गया ऐसेे में जो सड़क बनकर तैयार होगा उसकी क्वालिटी और क्वांटिटी का अंदाजा आप खुद भी लगाा सकते. अब देखना यह होगा कि खबर के प्रकाशन के बाद संबंधित अधिकारी कितने गंभीरता के साथ इस पर जांच कर कार्रवाई करतेे हैं और नहींं तो अन्य भ्रष्टाचार की भेट सड़क भी चढ़ जाएगी.
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-10-2020-उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो लोगों ने उम्मीदों की खिड़कियां खोल विकास के घर आने का स्वप्न देख लिया. लोगों की सोच थी कि भ्रष्टाचार पीछे की गली से निकल जाएगी लेकिन...

Read Full Article
मासूम बच्चों को 'सीरियस मेन' बनाएंगे तो वो बर्बाद हो जाएंगे, कई संदेश देती है नवाज़ की फ़िल्म

मासूम बच्चों को 'सीरियस मेन' बनाएंगे तो वो बर्बाद हो जाएंगे, कई संदेश देती है नवाज़ की फ़िल्म693

👤02-10-2020-नई दिल्ली। सुधीर मिश्रा की फ़िल्म सीरियस मेन मुख्य रूप से दो \'घाटालों\' यानि स्कैम्स की कहानी है। एक स्कैम अंतरिक्ष में एलियन माइक्रोब्स की खोज के नाम पर हो रहा है, जिसे एक बेहद मशूहर स्पेस साइंटिस्ट अंजाम दे रहा होता है, जो जाति से ब्राह्मण है। दूसरा घोटाला धरती पर अपने वजूद को साबित करने के लिए एक पिता द्वारा किया जाता है, जो दलित समुदाय से आता है। इन दोनों घोटालों के बीच सदियों से चले आ रहे जातिगत भेदभाव से निकलने की छटपटाहट और गगनचुम्बी इमारतों में रहने वाले एलीट क्लास के स्टेटस का पीछा करने की व्याकुलता सीरियस मेन के ड्रामे का सार है। फ़िल्म शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गयी और इसके साथ नवाज़ ने नेटफ्लिक्स के साथ अपनी हेट्रिक पूरी कर ली, जिसकी शुरुआत सेक्रेड गेम्स से हुई थी। सीरियस मेन मनु जोसेफ के इसी नाम से आये नॉवल पर आधारित है। तमिलनाडु के एक छोटे से गांव के दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाला अय्यन मणि (नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी) मुंबई की एक चॉल में एक छोटे से कमरे में पत्नी (इंदिरा तिवारी) के साथ रहता है। अय्यन साइंटिस्ट डॉ. आचार्य (नासर) का पीए है। बॉस की झिड़कियों के साथ तंगहाली में जीवन बिताने वाला अय्यन अपने बेटे को एक सुरक्षित और कामयाब भविष्य देना चाहता है। वो उसे सीरियस मैन बनाना चाहता है। यहां सीरियस का सांकेतिक मतलब एलीट या संभ्रांत समझा जाए। बेटे के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए वो एक ऐसा खेल रचता है, जिसमें ख़ुद फंस जाता है। अय्यन अपने सामान्य बुद्धि वाले बेटे को एक जीनियस के तौर पर प्रोजेक्ट करता है। इससे उसे समाज रुतबा, शोहरत, पैसा सब कुछ मिलता है। मगर, एक वक़्त बाद बच्चा झूठ के इस बोझ को उठा नहीं पाता और उसका राज़फ़ाश होने लगता है। उधर, डॉ. आचार्य की अंतरिक्ष में एलियन माइक्रोब्स की तलाश बोगस साबित होती है और उनकी नौकरी चली जाती है, जिसके लिए कुछ हद तक अय्यन ज़िम्मेदार होता है। दोनों \'घोटालेबाज़\' एक-दूसरे की मदद करके अंतत: फ़िल्म की कहानी को एक निर्णायक क्लाइमैक्स की ओर ले जाते हैं। सीरियस मेन एक तरफ़ जातिगत कुंठा और ग़रीबी से त्रस्त एक शख़्स की आकांक्षाओं पर टिकी है, वहीं एजुकेशन सिस्टम की कुछ बुनियादी ख़ामियों पर भी सवाल उठाती है। धार्मिक और सियासी लोगों के लिए दलित वर्ग के क्या मायने हैं, इस पर सीरियस मेन रोशनी डालती है। सीरियस मेन ऐसे अनगिनत बच्चों की कहानी भी है, जिनका बचपन अपने माता-पिता की महत्वाकांक्षाओं की भेंट चढ़ जाता है, मगर इसके संवादों और कुछ दृश्यों की वजह से बच्चे इस फ़िल्म को नहीं देख पाएंगे। संवादों को वास्तविकता के नज़दीक रखने के चक्कर में भद्दी गालियों का जमकर प्रयोग किया गया है। सीरियस मेन के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसमें एक साथ बहुत सारे मैसेज देने की कोशिश की गयी है, जिसकी वजह से फ़िल्म थोड़ा उलझी हुई लगती है। शायद इसी वजह से यह सुधीर मिश्रा की पिछली फ़िल्मों के मुकाबले थोड़ा कमज़ोर महसूस होती है, लेकिन इतनी कमज़ोर भी नहीं कि इसे नज़रअंदाज़ कर दिया जाए। संजीदा विषयों को उछालती फ़िल्म का ट्रीटमेंट हल्का-फुल्का रखा गया है, जिसके चलते ऊबाऊ नहीं होती।  बतौर कलाकार नवाज़उद्दीन की क्षमताओं को देखते हुए, ऐसे चरित्र निभाना उनके लिए कोई चुनौती नहीं रही। अय्यन के किरदार के विभिन्न पहलुओं का कामयाबी के साथ पर्दे पर पेश किया है। मुंबई में रहने वाले दक्षिण भारतीय किरदार के लहज़े को नवाज़ ने पकड़कर रखा है। मगर, सबसे अधिक प्रभावित किया बेटे का किरदार निभाने वाले अक्षत दास और पत्नी बनीं इंदिरा तिवारी ने। अक्षत ने पिता की आकांक्षाओं के बोझ तले दबे मासूम बेटे की जीत और हार को बेहद सधे हुए तरीक़े से जिया है। वहीं, इंदिरा ने चॉल में रहने वाली निम्न आय वर्ग की महिला के हाव-भाव को पूरी शिद्दत से पर्दे पर उतारा है। नेता और बिल्डर के रोल में संजय नर्वेकर और उनकी भावी पॉलिटिशियन बेटी के रोल में श्वेता बसु प्रसाद ने ठीकठाक काम किया है।
🕔 एजेंसी

02-10-2020-नई दिल्ली। सुधीर मिश्रा की फ़िल्म सीरियस मेन मुख्य रूप से दो \'घाटालों\' यानि स्कैम्स की कहानी है। एक स्कैम अंतरिक्ष में एलियन माइक्रोब्स की खोज के नाम पर हो रहा है, जिसे एक...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- राज्य के पांच जिलों में कोविड-19 नियंत्रण पर खास ध्यान देने की जरूरत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- राज्य के पांच जिलों में कोविड-19 नियंत्रण पर खास ध्यान देने की जरूरत529

👤02-10-2020-लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश में किये जा रहे प्रयासों को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर और वाराणसी पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। इन जिलों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर बढ़ाने पर जोर दिया है। शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच सप्ताह के बाद राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हजार से कम हुई है। उन्होंने चिकित्सा के बेहतर उपाय करते हुए एक्टिव मरीजों की संख्या में और कमी लाने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद व अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ.रजनीश दुबे को निर्देश दिया कि वे लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर तथा वाराणसी के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से नियमित संवाद बनाए रखें और चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों तथा चिकित्सा संस्थानों की उपचार व्यवस्था की गहन मॉनिटरिंग भी करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि प्रदेश में 1.5 लाख कोविड टेस्ट प्रतिदिन हों जिनमें 60 हजार टेस्ट आरटीपीसीआर विधि से किए जाएं। उन्होंने कहा कि वे कोविड-19 से बचाव और यातायात सुरक्षा के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान किए जाने की कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। उन्होंने ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसके माध्यम से ऑनलाइन ओपीडी का लाभ सुलभ कराने के निर्देश दिए।\r\nसिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए करें इंतजाम : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार अक्टूबर को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आत्मनिर्भर भारत पैकेज के माध्यम से पात्र लोगों को ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था को और गति देने के लिए कहा। धान क्रय केंद्रों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मैनपावर तैनात करने का निर्देश दिया ताकि खरीद केंद्रों पर तेजी से काम हो सके।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-10-2020-लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश में किये जा रहे प्रयासों को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article