Back to homepage

Latest News

मिलीभगत से चल रहा हरियाली पर आरा, जिम्मेदार मस्त

मिलीभगत से चल रहा हरियाली पर आरा, जिम्मेदार मस्त281

👤28-09-2020-रामसनेहीघाट/ बाराबंकी (आरएनएस )-क्षेत्र में वन विभाग की मिली भगत से हरियाली पर जमकर आरा चलाया जा रहा है।जहां एक तरह जिले के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक वृक्ष रोपण को बढावा देने के लिए तरह तरह के अभियान चला रहे है वही वन विभाग अवैध कटान में लकड़कट्टों का पूरा सहयोग करता है। रामसनेहीघाट वन विभाग हरियाली को नष्ट करवाने मे कोई कसर नही छोड रहे है।वन माफियाओं द्वारा नेशनल हाईवे कोटवा सड़क पेट्रोल पंप के सामने पांच आम दो महुवा के हरे पेड़ काटे गए पुलिस एवं वनविभाग पर सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर क्यों इन माफियाओं को अधिकारी बचा रहे है,रामसनेहीघाट वनविभाग हरे पेडों पर परमिट कैसे दे रहा 4 की परमिट लेकिन काटे 7 हरे पेड आखिर वनविभाग क्यों हरियाली को नष्ट करने पर तुला है वन विभाग अधिकारी इन वन माफियाओं पर ठोस कार्रवाई ना होने से वन माफियाओं द्वारा लगातार हरियाली को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे फलदार वृक्षों की कटान जोरों जारी है वन विभाग की मिली भगत से हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से आरा चलाया जा रहा है इतना ही नहीं कुछ घंटों मे लकड़ी भी गायब कर दिया जाता इसकी सूचना वन विभाग को दी जाती है तब अधिकारी आनाकानी करते है जब जिले के अधिकारियों को सूचना दी जाती है तब वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नाममात्र का जुर्माना लगाकर अपना कोरम भर कर वापस चले जाते हैं रामसनेहीघाट का वनविभाग पूरी तरह वन माफियाओं से मिला हुआ है आए दिन हरे पेड़ों की कटान होती रहती हैं अगर वनविभाग सख्ती से इन वन माफियों पर कार्रवाई करता तब शायद हरियाली को नष्ट करने से बचाया जा सकता था।जब कटान की सूचना वनविभाग से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई तो क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने कोतवाली पुलिस को मौके पर भेज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया,वही मौके पर पहुचे दरोगा रामचरन पांडेय,सिपाही राजन यादव व हमराही के साथ अवैध कटान में लगी लकड़ी लदी टैक्टर ट्राली को कोतवाली ले आई मौके से लकड़कटे फरार होने में कामयाब रहे।पुलिस की कार्रवाही से वन माफियाओं में बेचैनी बढ गई
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-09-2020-रामसनेहीघाट/ बाराबंकी (आरएनएस )-क्षेत्र में वन विभाग की मिली भगत से हरियाली पर जमकर आरा चलाया जा रहा है।जहां एक तरह जिले के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक वृक्ष रोपण को बढावा देने...

Read Full Article
दुर्गा पूजा पर इस बार नहीं सजेंगे पंडाल, CM योगी आदित्यनाथ की अपील- घर में स्थापित करें मां की मूर्ति

दुर्गा पूजा पर इस बार नहीं सजेंगे पंडाल, CM योगी आदित्यनाथ की अपील- घर में स्थापित करें मां की मूर्ति800

👤28-09-2020-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार ने त्यौहारों का रंग फीका कर दिया है। सरकार भी त्यौहारों पर उमडऩे वाली भीड़ को लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बार दुर्गा पूजा को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार का निर्णय है कि इस बार न तो पूजा के पंडाल सजेेंगे और न ही कहीं पर भी मेला लगेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य में दुर्गा पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रोक रहेगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दुर्गा पूजा का आयोजन भी सार्वजनिक नहीं होगा बल्कि लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन-अर्चन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी सार्वजनिक आयोजन सड़कों या पांडालों में नहीं होगा। इस अवसर पर लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी से अपील की है कि इस बार मां दुर्गा को अपने-अपने घर में स्थापित करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दशहरा पर रामलीलाओं के मंचन की पम्परा नहीं टूटेगी। उन्होंने कहा दुर्गा पूजा में होने वाले रामलीला का मंचन कुछ शर्तों और कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप होगा। इस दौरान रामलीला के मंचन के दौरान वहां पर सौ से अधिक दर्शक नहीं होंगे। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर रामलीला कमेटियों को फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन सख्ती से करना होगा। इस दौरान हर जगह पर सैनेटाइजेशन, मास्क और हाथ धोने के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन होगा। न तो कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा और न ही कोई मेला लगेगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-09-2020-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार ने त्यौहारों का रंग फीका कर दिया है। सरकार भी त्यौहारों पर उमडऩे वाली भीड़ को लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रही है।...

Read Full Article
गरीब कल्याण रोजगार योजना में बाजी मारी, गंदगी मुक्त भारत अभियान में नंबर दो

गरीब कल्याण रोजगार योजना में बाजी मारी, गंदगी मुक्त भारत अभियान में नंबर दो886

👤28-09-2020-लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा में भी अवसर खोजने की अपील में उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक अमल किया है। इसी का असर हो रहा है कि संकट में भी कीर्तिमान बनाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आदत बन गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के दौरान गरीब कल्याण रोजगार योजना में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक कीर्तिमान रचा है। गरीब कल्याण रोजगार अभियान में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है। गंदगी मुक्त भारत अभियान में भी समग्रता में उप्र दूसरे नंबर पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने कोरोना काल में ही शुरू हुई इस गरीब कल्याण रोजगार योजना में बाजी मारी है। गरीब कल्याण रोजगार अभियान में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है। यह योजना देश के 116 जिलों में चल रही थी। यूपी को पहले पुरस्कार के साथ ही प्रयागराज जिले को भी देश में अव्वल रहने पर प्रथम पुरस्कार मिला है। उत्तर प्रदेश सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के दौरान भी गरीब कल्याण रोजगार योजना में कीर्तिमान रचा है। पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े कदम के तहत कोविड-19 के संक्रमण में लॉकडाउन के दौरान गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम मिला। जिसकी दैनिक मजदूरी 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए कर दी गई। इस योजना के तहत श्रमिकों को 125 दिनों तक के लिए रोजगार उपलब्ध कराया गया। इसमें समग्रता में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के घोषित सामुदायिक शौचालय अभियान पुरस्कारों में से सात उत्तर प्रदेश के हिस्से में आना भी सीएम योगी आदित्यनाथ की लगातार मेहनत का परिणाम है। नॉन गरीब कल्याण रोजगार योजना में पहले नम्बर पर बरेली और और दूसरे नंबर पर अलीगढ़ हैं। अलीगढ़ के खाते में स्पेशल रिकॉगनिशन का भी पुरस्कार आया है। इसी तरह गंदगी मुक्त भारत अभियान में भी समग्रता में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर है।\r\n2 अक्तूबर को दिए जाएंगे पुरस्कार\r\nगरीब कल्याण रोजगार अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 20 जून को इस अभियान को प्रारंभ किया था। इसे प्रवासी श्रमिकों को सहायता देने के लिए शुरू किया गया था। अभियान में उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों के 116 जिलों को शामिल किया गया था। प्रदेश के पंचायती राज विभाग को कुल आठ पुरस्कारों के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार दो अक्तूबर को आयोजित समारोह में दिए जाएंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-09-2020-लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा में भी अवसर खोजने की अपील में उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक अमल किया है। इसी का असर हो रहा है कि संकट में भी कीर्तिमान बनाना मुख्यमंत्री...

Read Full Article
चाचा को पत्नी के साथ देख भतीजे ने उठाया था खौफनाक कदम, फ‍िर ऐसे क‍िया सबको गुमराह

चाचा को पत्नी के साथ देख भतीजे ने उठाया था खौफनाक कदम, फ‍िर ऐसे क‍िया सबको गुमराह726

👤25-09-2020-लखनऊ। बंथरा थाना इलाके में दो सितंबर को जिस रिटायर्ड रेलकर्मी लल्लू राम सरोज (68) का शव बाग में मिला था, उसकी हत्या भतीजे ने ही की थी। पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने वारदात का राजफाश करते हुए हत्यारोपित भतीजे सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गये हत्यारोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गमछा और डंडा बरामद हुआ है। डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने बताया कि रामदास पुर गांव निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी लल्लू राम सरोज की हत्या की साजिश सुरेंद्र ने संपत्ति के लालच व अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में की। लल्लू ने 8 बिस्वा जमीन अपनी इकलौती बेटी के नाम भी कर दी थी। सुरेंद्र ट्यूबवेल समेत अन्य प्रॉपर्टी अपने परिवार के साथ मिल हड़पना चाहता था। लल्लू गांव के घर में एक कमरे में रहता था, सुरेंद्र की पत्नी उसे खाना भी देती थी। घटना के दिन लल्लू सुरेंद्र की पत्नी के साथ खेत गया था, जहां दोनों को अकेला देख सुरेंद्र ने लल्लू की गमछे से मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी, डंडे से भी वार किया। सुरेंद्र को देखकर उसकी पत्नी गांव की ओर भाग गई थी। रामदास पुर गांव निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी लल्लू राम सरोज का परिवार सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में रहता है।\r\nरिश्तेदार पर लगाया था हत्या का आरोप\r\nहत्यारोपित सुरेंद्र ने पुलिस और अपनी चाची को गुमराह करने के लिए रिश्तेदार रामजीवन और उसके बेटे मनोज पर हत्या का आरोप लगाया था। दरअसल रामजीवन और लल्लू राम का नलकूप को लेकर पहले से ही विवाद था। इसी का फायदा उठाते हुए सुरेंद्र ने हत्या का आरोप उस पर मढ़ दिया। ताकि लोग इस बात पर आसानी से विश्वास कर लेंगे और वो बच जाएगा।\r\nहत्या के बाद पहुंचा था घर\r\nसुरेंद्र चाचा लल्लूराम की हत्या करने के बाद घर आया और फिर हाथ पैर धोने के बाद रोज की तरह घर में जानवरों को चारा पानी देने लगा। शाम होने पर आस-पड़ोस के लोगों से लल्लूराम के कहीं गायब होने की बात कहते हुए दिखावे के लिए उसका पता भी लगाने लगा। गांव वालों को बाग की तरफ जाने की बात कहते हुए खुद वहां नहीं गया। बाग में जब लल्लूराम का शव देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो सुरेंद्र वहां पहुंचकर रोने का नाटक करने लगा। जिसके बाद अपनी चाची शैल कुमारी से दोनों रिश्‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍तेदारों को नामजद कराते हुए तहरीर भी दिला दी। 
🕔tanveer ahmad

25-09-2020-लखनऊ। बंथरा थाना इलाके में दो सितंबर को जिस रिटायर्ड रेलकर्मी लल्लू राम सरोज (68) का शव बाग में मिला था, उसकी हत्या भतीजे ने ही की थी। पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने...

Read Full Article
पं. दीनदयाल उपाध्याय कुशल राजनेता के साथ पत्रकार भी थे- हृदय नारायण

पं. दीनदयाल उपाध्याय कुशल राजनेता के साथ पत्रकार भी थे- हृदय नारायण666

👤25-09-2020-सुलतानपुर।  सर्वप्रथम विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य हृदय नारायण त्रिपाठी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक राष्ट्रभक्त कुशल पत्रकार श्रेष्ठ राजनेता आरएसएस के प्रचारक तथा लेखक थे। राष्ट्र धर्म पांचजन्य पत्र का संमपादन किये मानव एकात्मवाद, चन्द्र गुप्त, शंकराचार्य, भारतीय अर्थ नीति आदि अनेक पुस्तकों का लेखन किया। आप का विचार था समाज में समता ममता के आधार आयेगी। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र सेवा मे समर्पित कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र मोहन मिश्र ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अपने विचार को व्यक्त करते हुये कहा कि राजनीति के क्षेत्र में एक आदर्श महापुरुष थे। दीनदयाल जी ने कहा था कि अपना वोट व्यक्ति को दीजिये बटूये को नहीं, पार्टी को दीजिए व्यक्ति को नहीं, और सिद्धांत को दीजिए पार्टी को नहीं। इस कार्यक्रम मे दीन बन्धु सिंह, अनादि पान्डेय, जय प्रकाश मिश्र, सतेन्द्र सिंह, विजय नारायण सिंह, अजय मिश्र आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-09-2020-सुलतानपुर।  सर्वप्रथम विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य हृदय नारायण त्रिपाठी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय...

Read Full Article
ट्रांस हिडन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया

ट्रांस हिडन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया159

👤25-09-2020-साहिबाबाद : ट्रांस हिडन में शुक्रवार को लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 140वां जन्मदिन मनाया। लोगों ने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को साझा किया। राजेंद्र नगर स्थित विधायक सुनील शर्मा के कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान विधायक सुनील शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि समाज में नेक कार्य करें, असहाय तथा भारत को सशक्त बनाने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारों पर अमल करें। इस दौरान प्रेम त्यागी, नरेश देवरानी, मदन राय, सतीश ढिलोर पवन रेड्डी व अन्य मौजूद रहे। वहीं, देवेन्द्र मलिक की अगुवाई में साहिबाबाद में दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान मयंक गोयल, एसपी सिंह, रोबिन मलिक, प्रमोद चौधरी मौजूद रहे। वहीं, वैशाली सेक्टर एक में वार्ड संख्या 72 के पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्गदर्शन से आज भारतीय जनता पार्टी इस शिखर पर पहुंची है। वहीं सुभाष प्रधान, प्रदीप भटनागर, अवधेश कटिहार मौजूद रहे। अन्य स्थानों पर भी हुआ आयोजन: वहीं वार्ड संख्या 80 में महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, पार्षद हेमलता शर्मा ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मदन राय, आलोक शर्मा, अतुल शर्मा मौजूद रहे। वसुंधरा सेक्टर एक एलआइजी स्थित चंद्र शेखर पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कैलाश चंद्र शर्मा, सुषमा नागर, राजकुमारी पटेल मौजूद रहे। वहीं, इंदिरापुरम के न्याय खंड- एक में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया। इस दौरान सुनील दत्त शर्मा, अजय शुक्ला, प्रमोद तिवारी व अन्य मौजूद रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-09-2020-साहिबाबाद : ट्रांस हिडन में शुक्रवार को लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 140वां जन्मदिन मनाया। लोगों ने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।...

Read Full Article
समाजसेवी पप्पू रिजवान को मिला कोरोना योद्धा का सम्मान

समाजसेवी पप्पू रिजवान को मिला कोरोना योद्धा का सम्मान903

👤25-09-2020-सुलतानपुर। समाजसेवी पप्पू रिजवान के द्वारा किए गये कोरोना काल में जरूरतमंदो की मदद और सहयोग को देखते हुए शहीद वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन ने उन्हें कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया है। देश में कोरोना की दस्तक की शुरुआत से आजतक पप्पू रिजवान और उनका पूरा कुनबा गरीबों की मदद के लिए नित नए-नए तरीके ईजाद कर लोगों की चैखट तक मदद पहुंचाने का काम कर रहा है। समाजसेवी पप्पू रिजवान और उनकी पत्नी नरगिस नायाब पूर्व प्रमुख (दूबेपुर) अपने आवास से प्रतिदिन 10 जरूरतमंदो को राशन देने का काम करती है। इन्ही तमाम सामाजिक सेवाएं देखने के पश्चात शहीद वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के अध्यक्ष मकबूल इदरीसी ने पप्पू रिजवान को कोरोना योद्धा चयनित कर सम्मानित किया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष मकबूल इदरीसी ने कहा कि संस्था के पदाधिकारी कोरोना काल के चलते देश में लगाए गए लांकडाउन के समय जनपद के समस्त क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे और जानकारी एकत्र करते रहे कि वो कौन लोग रहे। जिन्होंने मुश्किल दौर में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आकर उनकी मदद किया है। उन्होने बताया की समाजसेवी पप्पू रिजवान के द्वारा किए गये कोरोना काल में जरूरतमंदो की मदद बहुत सराहनीय रही। उनके द्वारा पूरे जनपद में जरूरतमंदो के लिए मदद पहुंचाने का काम किया गया है। श्री इदरीसी ने कहाकि समाजसेवी पप्पू रिजवान आज भी जरूरतमंदो की मदद अपने घर और स्वयं गरीबों असहायों के चैखट तक पहुंच कर यथासंभव मदद कर रहे हैं। जो अपने आप में मिसाल साबित हो रही हैं। इसलिए शहीद वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन ने समाजसेवी पप्पू रिजवान को कोरोना योद्धा के  रूप में चयनित कर उनको सम्मानित कर रहा है। सम्मान से नवाजे गए समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहाकि जो कुछ मैने और मेरा परिवार जरूरतमंदो के लिए कर रहा है। वह सिर्फ मेरे रब की मर्जी है। बाकी मैं इस लायक नही हूँ। श्री रिजवान ने कहा कि आज शहीद वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के अध्यक्ष मकबूल इदरीसी साहब ने मुझे जिस सम्मान से नवाजा है। उसके लिए मै उनका और शहीद वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के सभी भाइयों का धन्यवाद अदा करता हूँ और भविष्य में भी मेरा मिशन जारी रहेगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-09-2020-सुलतानपुर। समाजसेवी पप्पू रिजवान के द्वारा किए गये कोरोना काल में जरूरतमंदो की मदद और सहयोग को देखते हुए शहीद वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन ने उन्हें कोरोना योद्धा के सम्मान...

Read Full Article
जनता दर्शन के दौरान जन सामान्य की सुनी समस्याएं

जनता दर्शन के दौरान जन सामान्य की सुनी समस्याएं971

👤25-09-2020-सुलतानपुर। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में निर्धारित समय के अनुसार पूर्वान्ह से जनता दर्शन के दौरान आये हुए एक-एक फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका ससमय निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवेदन पत्र भिजवाया । उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आये से फरियादियों से अपील किया कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेनिं्सग का पालन करते रहें व मास्क  अवश्य पहनें तथा अपने घरों में साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन पर नियमित रूप ध्यान रखें। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए प्रत्येक व्यक्तियों का कोरोना वायरस  टेस्ट कराने के उपरांत उनकी  समस्याओं को सुना। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-09-2020-सुलतानपुर। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में निर्धारित समय के अनुसार पूर्वान्ह से जनता दर्शन के दौरान आये हुए एक-एक फरियादियों...

Read Full Article
एबिगेल पांडे और सनम जौहर के बाद अब टीवी कलाकार सारा खान और अंगद हसीजा को NCB ने किया समन

एबिगेल पांडे और सनम जौहर के बाद अब टीवी कलाकार सारा खान और अंगद हसीजा को NCB ने किया समन247

👤24-09-2020-नई दिल्ली l एनसीबी के ड्रग नेक्सस की जांच में खबरों के अनुसार टीवी अभिनेत्री अबिगैल पांडे ने कलाकार सना खान और अंगद हसीजा को ड्रग नेटवर्क का हिस्सा बताया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ हैl गुरुवार को दूसरे दिन की पूछताछ के दौरान, अबिगैल पांडे ने ड्रग्स के कारोबार में शामिल अन्य टीवी कलाकारों के नाम का खुलासा कियाl इसमें सारा खान और अंगद हसीजा का नाम सामने आया है। इन कलाकारों को भी NCB जांच के लिए बुलाने वाली है। टीवी कलाकार के अलावा सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा से NCB मुंबई कार्यालय में पूछताछ कर रही थी। इस बीच टीवी कलाकार सनम जौहर और अबिगैल पांडे के घर पर कथित तौर पर \'चरस\' बड़ी मात्रा में पाई गई है। एनसीबी ने बुधवार को जुहू स्थित उनके घर पर छापा मारा था, इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। टेलीविजन उद्योग के इस लोकप्रिय जोड़े का कथित रूप से ड्रग पेडलर अनुज केसवानी के साथ संबंध था और एनसीबी द्वारा इसी के बारे में पूछताछ की गई है। सूत्रों के अनुसार अनुज केसवानी ने पूछताछ में टीवी इंडस्ट्री के 5 और कलाकारों के नाम का खुलासा किया है। 
🕔 एजेंसी

24-09-2020-नई दिल्ली l एनसीबी के ड्रग नेक्सस की जांच में खबरों के अनुसार टीवी अभिनेत्री अबिगैल पांडे ने कलाकार सना खान और अंगद हसीजा को ड्रग नेटवर्क का हिस्सा बताया है। नारकोटिक्स...

Read Full Article
यूपी के वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा का एलान, सुप्पा मार्केट की सारी दुकानों को करवाया जाएगा ध्वस्त

यूपी के वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा का एलान, सुप्पा मार्केट की सारी दुकानों को करवाया जाएगा ध्वस्त344

👤24-09-2020-लखनऊ। सुप्पा कब्रिस्तान पर बनी दुकानों को लेकर वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को एलान किया कि ये सारी दुकानें एलडीए के जरिये ध्वस्त करवा दी जाएंगी। उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के सचिव और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी की स्वीकारोक्ति पर आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा कोई प्राविधान वक्फ एक्ट में नहीं है, जिसके तहत किसी कब्रिस्तान पर मार्केट को जायज ठहराया जा सके। ऐसी किसी फतवे को संविधान नहीं मानेगा।सरकार इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करवा देगी। सुप्पा कब्रिस्तान के मसले पर कब्रिस्तान के मुतवल्ली जफरयाब जिलानी ने माना है कि दुकानों का निर्माण वैध है। उन्होंने ये निर्माण वक्फ बोर्ड की इजाजत पर होने दिए हैं। कब्रिस्तान पर खर्च निकालने के लिए खाली जगह पर निर्माण किए जा सकते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जिसको लेकर मोहसिन रजा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों को ध्वस्त करवा दिया जाएगा। वक्फ बोर्ड ऐसी कोई इजाजत नहीं दे सकता है। अगर ऐसा है तो वह बिल्कुल गलत है। वर्तमान सरकार में ऐसे निर्माणों को भी ध्वस्त किया जाएगा।\r\nबिल्डर बाबू पर भी प्रवर्तन वाद दर्ज\r\nजफरयाब जिलानी के दोनों भाइयों इंतेखाब और मसूद जिलानी के खिलाफ प्रवर्तन केस दर्ज होने के अलावा बिल्डर बाबू भाई पर भी ये वाद तामील किया गया है। बहुत जल्द ही एलडीए की ओर से इन दुकानों का ध्वस्तीकरण आदेश भी जारी किया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-09-2020-लखनऊ। सुप्पा कब्रिस्तान पर बनी दुकानों को लेकर वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को एलान किया कि ये सारी दुकानें एलडीए के जरिये ध्वस्त करवा दी जाएंगी। उन्होंने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article