Back to homepage

Latest News

उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर हाई अलर्ट, डीजीपी ने गाइडलाइन जारी कर दिए कड़ी सुरक्षा के निर्देश

उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर हाई अलर्ट, डीजीपी ने गाइडलाइन जारी कर दिए कड़ी सुरक्षा के निर्देश857

👤12-08-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार अतरिक्त सुरक्षा और सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों के पुलिस कप्तान, रेलवे के एसपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद से सोशल मीडिया पर जिस तरह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की लगातार साजिश की जा रही है, उसे देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गाइडलाइन जारी की है। खासतौर से सभी संवेदनशील जिलों में खुफिया विभाग को हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर विभिन्न वर्चुअल नंबर से रिकार्डेड कॉल और आपित्तजनक वीडियो वायरल करने का क्रम जारी है। कई वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की साजिश की जा रही है। वर्चुअल नंबर के जरिए वॉट्सएप ग्रुप बनाकर भी लगातार जहर उगला जा रहा है। बीते चार दिनों से जहर उगला जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र व अन्य स्थानों पर भी आपित्तजनक ऑडिया व वीडियो वासरल किए जा रहे हैं। आइबी समेत अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी लगातार सक्रिय हैं। हालांकि अब तक खुफिया एजेंसियां व पुलिस शरारती तत्वों तक पहुंचने में नाकाम हैं। मरियागंज विधायक के फोन पर मिली धमकी : सिद्धार्थनगर जिले में डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के मोबाइल नंबर पर फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है कि वह प्रधानमंत्री को झंडारोहण नहीं करने देगा। विधायक ने सिद्धार्थनगर व गोरखपुर एसपी को टेलीफोन से सूचना देते हुए गोरखनाथ व डुमरियागंज थाने में लिखित तहरीर दी है। तहरीर में विधायक ने कहा है कि नौ अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर + 13617380257 से फोन आया। उठाने पर रिकार्डेड कॉल प्रतीत हुआ। फोन से कहा गया कि वह प्रधानमंत्री को 15 अगस्त के दिन झंडा नहीं फहराने देगा। मंगलवार को भी उसी कोड से फोन आया, जिसे विधायक ने रिसीव नहीं किया और काट दिया। विधायक ने फोन कॉल को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व गोरखपुर को अवगत कराया। 12 जुलाई को उन्होंने गोरखनाथ व डुमरियागंज थाने में तहरीर देकर वैद्यानिक कार्रवाई करने की मांग की है। डुमरियागंज कोतवाल केडी सिंह ने बताया कि पहले गोरखनाथ थाने में तहरीर दी गई है। हम गोरखनाथ पुलिस के संपर्क में हैं। मुकदमा वहीं दर्ज होगा जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-08-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार अतरिक्त सुरक्षा और सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों के पुलिस कप्तान, रेलवे के एसपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था...

Read Full Article
रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सभी पक्षों से कहा- फाइल करें पहले के फैसलों की नजीर

रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सभी पक्षों से कहा- फाइल करें पहले के फैसलों की नजीर227

👤11-08-2020-पटना। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बीते 14 जून को हुई मौत के मामले में आरोपित उनकी गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट को यह तय करना है कि रिया के खिलाफ मामले की जांच कौन करेगा। इस मामले में रिया के वकील ने पटना में दर्ज एफआइआर तथा बिहार सरकार की सिफारिश पर हो रही सीबीआद जांच का विरोध किया। साथ ही यह भी कहा कि अगर कोर्ट चाहे तो अपने स्‍तर से जांच का ओदश दे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से कहा कि वे 13 अगस्‍त तक पहले के फैसलों की नजीर दाखिल करें।\r\nविदित हो कि महाराष्‍ट्र सरकार कह चुकी है कि यह सीबीआइ की जांच का मामला ही नहीं है। बिहार सरकार ने कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में कहा है कि अब यह जांच सीबीआइ कर रही है, इसलिए रिया की याचिका का कोई अर्थ नहीं रहा। सुशांत के पिता भी सीबीआइ जांच के समर्थन में हैं।\r\nरिया के वकील ने वर्तमान सीबीआइ जांच का किया विरोध\r\nसुनवाई के दौरान रिया ने अपने वकील श्‍याम दीवान के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की सिफारिश पर हो रही सीबीआइ जांच का विरोध किया। हां उन्‍होंने यह भी कहा कि कोर्ट चाहे तो इस मामले की जांच खुद सीबीआइ से करा ले। रिया के वकील ने कहा कि बिहार सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्यपालिका के अधिकारों का उल्लंघन किया है। अगर न्यायपालिका चाहे तो हस्तक्षेप करते हुए सीबीआइ जांच का आदेश दे दे। रिया के वकील ने पटना में दर्ज एफआइआर को लेकर कहा कि वहां जीरो एफआइआर की जा सकती थी। पटना में एफआइआर सरकार के दबाव में दर्ज की गई। इस मामले का पटना से कोई लेना-देना नहीं है, न ही पटना पुलिस की जांच उचित थी।
🕔 एजेंसी

11-08-2020-पटना। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बीते 14 जून को हुई मौत के मामले में आरोपित उनकी गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)...

Read Full Article
 एक सप्ताह से चल रही थी सियासी संग्राम खत्म करने की प्रक्रिया, ऐसे चला पूरा घटनाक्रम

एक सप्ताह से चल रही थी सियासी संग्राम खत्म करने की प्रक्रिया, ऐसे चला पूरा घटनाक्रम552

👤11-08-2020-जयपुर। राजस्थान के सियासी संग्राम को खत्म करने की प्रक्रिया करीब एक सप्ताह पहले ही शुरू हो गई थी। कांग्रेस आलाकमान के इशारे पर चार अगस्त को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ राजद्रोह के केस में (अंतिम रिपोर्ट) एफआर लगाने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आलाकमान के माफ करने पर बागी विधायकों को गले लगाने की बात कहने के साथ ही समझौते की पटकथा लिखी जानी शुरू हो गई थी। सीएम गहलोत ने लगातार तीन दिन तक मीडिया में और अपने खेमे के विधायकों की बैठक में कहा कि यदि आलाकमान पायलट सहित अन्य बागी विधायकों को माफ कर देगा तो मैं आगे बढ़कर गले लगाऊंगा। गहलोत के साथ ही पार्टी महासचिव अविनाश पांडे ने भी पिछले सप्ताह से अपने सुर बदल लिए थे। इस घटनाक्रम को देखते हुए चार अगस्त से ही माना जाने लगा था कि कांग्रेस के दोनों खेमों में समझौता होगा। हालांकि गहलोत खेमें कुछ नेता अंतिम दौर तक यह प्रयास करते रहे कि समझौता नहीं हो,  इसके लिए उन्होंने कुछ केंद्रीय नेताओं का भी सहारा लिया, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इन नेताओं की बात को अधिक तवज्जो नहीं दी।\r\nऐसे चला पूरा घटनाक्रम\r\nजुलाई के पहले सप्ताह में पायलट खेमे के विधायकों ने गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोला। आठ जुलाई से दोनों खेमों की तरफ से बयानबाजी शुरू हुई। 10 जुलाई को एसओजी ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया। 12 जुलाई को एसओजी ने भरत मालानी व अशोक सिंह को विधायक खरीद-फरोख्त मामले में गिरफ्तार किया। 16 जुलाई के सोशल मीडिया पर तीन ऑडियो वॉयरल हुए, जिनमें कथित रूप से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पायलट के विश्वस्त विधायक भंवरलाल शर्मा व विश्वेंद्र सिंह के साथ ही मध्यस्थ संजय जैन की आवाज होने की बात कही गई। मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर इनके खिलाफ राजद्रोह व विधायक खरीद-फरोख्त का मामला दर्ज किया। 17 जुलाई को एसओजी की टीममानेसर की उस होटल में गई, जिसमें पायलट खेमे के विधायक ठहरे हुए थे, लेकिन हरियाणा पुलिस व होटल के गार्ड ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। एसओजी ने इन नेताओं को नोटिस जारी किए। चार अगस्त को एसओजी ने मामला खत्म करते हुए एफआर लगा दी। 
🕔 एजेंसी

11-08-2020-जयपुर। राजस्थान के सियासी संग्राम को खत्म करने की प्रक्रिया करीब एक सप्ताह पहले ही शुरू हो गई थी। कांग्रेस आलाकमान के इशारे पर चार अगस्त को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा...

Read Full Article
नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कभी कहा था 'ऐ मौत तूने मुझे जमींदार कर दिया'

नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कभी कहा था 'ऐ मौत तूने मुझे जमींदार कर दिया'982

👤11-08-2020-नई दिल्ली। प्रसिद्ध शायर डॉ. राहत इंदौरी का इंदौर में मंगलवार शाम करीब पांच बजे निधन हो गया। अंतिम सांस के साथ ही अब वे \'जमींदार\" हो गए हैं। दरअसल, शायरी के लंबे दौर में उन्होंने कभी कहा था-\r\nकश्ती तेरा नसीब चमकदार कर दिया, इस पार के थपेड़ों ने उस पार कर दिया।\r\nदो गज सही ये मेरी मिलकियत तो है, ऐ मौत तूने मुझे जमींदार कर दिया।\r\nइस शेर में जमींदार होने से उनका आशय था कि जिस जमीन में उन्हें दफनाया जाएगा, वह भले ही दो गज की हो, मगर हमेशा के लिए उनकी मिलकियत (संपत्ति) हो जाएगी। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर दी थी।  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शाम को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। उनके दोनों फेफड़ों में कोरोना का संक्रमण और किडनी में सूजन थी।  सुबह उन्होंने ट्वीट किया था कि कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरविंदो अस्पताल में भर्ती हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और आग्रह है कि मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत टि्वटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी। इस ट्वीट के बाद राहत इंदौरी के चाहने वाले जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की दुआ के साथ मैसेज लिख रहे थे, लेकिन देर शाम उनके निधन की खबर आई। राहत इंदौरी के निधन के बाद अरबिंदो अस्पताल का अहम बयान सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार डॉ विनोद भंडारी ने कहा कि उन्हें आज (मंगलवार) दो बार दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर में 60 फीसद तक निमोनिया था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-08-2020-नई दिल्ली। प्रसिद्ध शायर डॉ. राहत इंदौरी का इंदौर में मंगलवार शाम करीब पांच बजे निधन हो गया। अंतिम सांस के साथ ही अब वे \'जमींदार\" हो गए हैं। दरअसल, शायरी के लंबे दौर में उन्होंने...

Read Full Article
 राजधानी में पांच गुना तेजी बढ़ रहा वायरस, छह मरीजों की मौत

राजधानी में पांच गुना तेजी बढ़ रहा वायरस, छह मरीजों की मौत708

👤11-08-2020-लखनऊ। कोरोना वायरस की रफ्तार राजधानी में अचानक तेज हो गई। जुलाई की तुलना में अगस्त में यह पांच गुना तेजी से फैल रहा है। जुलाई में एक से सात तारीख तक 616 केस मिले थे, जबकि अगस्त में इसी अवधि में 3579 मरीज सामने आ चुके हैं। सोमवार को भी 629 संक्रमित मिले हैं। इनमें स्वास्थ्यकर्मी भी हंै। छह मरीजों की मौत हुई है, जिनमें दो शहर निवासी थे। 373 लोग ठीक होकर घर गए हैं।\r\nएक दिन में सर्वाधिक मरीज का रिकॉर्ड भी बना\r\nएक अगस्त को 363, दो को 391, तीन को 507, चार को 611, पांच को 336, छह को 664 और सात अगस्त को तो एक दिन में सर्वाधिक 707 मरीज दर्ज किए गए थे। वायरस अब अधिक आक्रामक है। सतर्क रहें। इसी से बचाव है।\r\nयहां हुईं मरीजों की मौत\r\nकेजीएमयू में सआदतगंज निवासी 30 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें छह अगस्त को भर्ती कराया गया था। एक और मरीज की मौत हुई है। कोरोनों से मृतकों का आंकड़ा 149 पहुंच गया है। इसके अलावा सुल्तानपुर के कामतागंज निवासी 43 वर्षीय महिला, बेतिया चिरागपुर निवासी 65 वर्षीय महिला की भी केजीएमयू में सांसें उखड़ गईं। देवरिया के गौरा निवासी 57 वर्षीय पुरुष, जौनपुर शाहगंज निवासी 60 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई हैं।\r\nकोषागार में कोरोना, कलक्ट्रेट बंद\r\nसोमवार को कोषागार में तैनात एक कर्मी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ऐसे में कलक्ट्रेट मंगलवार को बंद रहेगा। सरोजनी नगर प्रथम के वार्ड संख्या-चार के पार्षद रामनरेश रावत भी संक्रमित हो गए। अलीगंज में 23 व हसनगंज में 21 को वायरस ने अपना शिकार बनाया है। वहीं इंदिरा नगर में 18 नए मरीज मिले। यहां कुल मरीजों की संख्या 350 पार पहुंच गई है। गोमतीनगर में 29 ठाकुरगंज में 13, आलमबाग के 25, सआदतगंज में 13, चौक में 11, कैंट में 15, चौक में 17 लोग वायरस के शिकार हो गए हैं। 
🕔tanveer ahmad

11-08-2020-लखनऊ। कोरोना वायरस की रफ्तार राजधानी में अचानक तेज हो गई। जुलाई की तुलना में अगस्त में यह पांच गुना तेजी से फैल रहा है। जुलाई में एक से सात तारीख तक 616 केस मिले थे, जबकि अगस्त...

Read Full Article
गोंडा में नदियों का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में बढ़ी बेचैनी

गोंडा में नदियों का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में बढ़ी बेचैनी77

👤11-08-2020-गोंडा, । नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। इससे ग्रामीणों की धड़कनें तेज हो गई हैं। ऐलीपरसौली में भिखारीपुर-सकरौरा तटबंध टूटने के बाद गांव को बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए बनाए गए हैं रिंग बांध को मजबूत करने के लिए सिंचाई विभाग ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। वहीं, भगवानदीन  के घर के सामने कटान शुरू हो जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। हालांकि बाढ़ का पानी रिंग बांध तक पहुंचने लगा। कटान के भय से सहमे विशुन पुरवा के लोगों का पलायन जारी है। सिंचाई विभाग के अधिकारी रिंग बांध के सुरक्षित और मजबूत होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अब तक इनके दावे खोखले साबित होते रहे हैं। दूसरी तरफ जल स्तर बढ़ने से ऐलीपरसौली के लकड़हन पुरवा, अछैबर पुरवा ,बाबू राम पुरवा, दक्षिणी माझा सहित आधा दर्जन मजरे बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। यहां एक बार फिर से पानी घरों में घुसने लगा है। प्रशासन की तरफ से आठ नावें लगाई गई हैं। उधर, तहसील प्रशासन के अधिकारी बिशुनपुरवा में लगातार कैंप कर रहे हैं। एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार ने बताया कि बांध और बाढ़ दोनों पर सक्रिय नजर रखी जा रही है। सभी पीड़ितों को सहायता मुहैया कराने के साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना हमारी प्राथमिकता में है। बाढ़ कार्य खंड गोंडा सहायक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह के मुताबिक, भगवानदीन यादव के घर के सामने कटान शुरू हुई थी डैमेज कंट्रोल कर लिया गया है। रिंग बांध पूरी तरह से मजबूत और सुरक्षित है।
🕔tanveer ahmad

11-08-2020-गोंडा, । नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। इससे ग्रामीणों की धड़कनें तेज हो गई हैं। ऐलीपरसौली में भिखारीपुर-सकरौरा तटबंध टूटने...

Read Full Article
लखीमपुर में फंदे में फंसकर बाघि‍न ने तोड़ा दम, जंगल में श‍िकार होने की आशंका

लखीमपुर में फंदे में फंसकर बाघि‍न ने तोड़ा दम, जंगल में श‍िकार होने की आशंका683

👤11-08-2020-लखीमपुर मैलानी क्षेत्र की जटपुरा बीट के कंपार्टमेंट संख्या 13 अंतर्गत जंगल से सटे  चारे के एक खेत में फंदा लगे एक बाघिन का शव सुबह आठ बजे मिला है।  सूचना पाकर आनन.फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। आशंका जताई जा रही कि बाघिन का शिकार हुआ है। बताया जा रहा बाघिन को फंदे में फंसाया गया है। जिसकी वजह से गर्दन में चोट के निशान मिले हैं। ये नहीं पता चल रहा कि चोट रस्सी में कसने से आई है या धारदार हथियार से। फिलहाल फंदा कसा हुआ मिला। रेंजर केपी सिंह ने बताया कि हरदुआ निवासी अवतार सिंह पुत्र गुरमुख सिंह  के खेत में सबसे पहले उसके नौकर ने बाघिन को देखा। महावीर का कहना है कि बाघिन ने उड़ पर हमला करने की कोशिश की। जिसके बाद शोर मचाते हुए वह भाग खड़ा हुआ। इसके कुछ देर बाद ही बाघिन की दर्दनाक मौत हो गई। इस पूरे मामले में वन विभाग अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा है।\r\n 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-08-2020-लखीमपुर मैलानी क्षेत्र की जटपुरा बीट के कंपार्टमेंट संख्या 13 अंतर्गत जंगल से सटे  चारे के एक खेत में फंदा लगे एक बाघिन का शव सुबह आठ बजे मिला है।  सूचना पाकर आनन.फानन में...

Read Full Article
लखनऊ के चारबाग स्‍टेशन पर लगी आग, धूं-धूंकर जला एटीएम

लखनऊ के चारबाग स्‍टेशन पर लगी आग, धूं-धूंकर जला एटीएम319

👤11-08-2020-लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई। जब यहां लगे एक एटीएम में अचानक आग लग गई। जीआरपी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं, एटीएम जिस बैंक का है उसके तकनीकी विंग के अधिकारियों ने मौके पर जांच की। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना सुबह करीब 6:40 बजे की है। चारबाग स्टेशन पर जीआरपी थाने के प्रवेश गेट के बगल में एटीएम कॉम्प्लेक्स है। इस कॉम्प्लेक्स में इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा हुआ है। सुबह इंडियन बैंक के एटीएम में आग लग गई। इससे उठने वाले धुंआ दूर दूर तक दिखाई देने लगा।\r\nमौके पर तैनात जीआरपी सिपाहियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। रेलवे कर्मचारियों ने स्टेशन की बिजली काट दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वही जीआरपी की सूचना पर इंडियन बैंक के कई अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे। बैंक अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को ही एटीएम की सर्विस की गई  थी। अब तक उनकी तरफ से नोट जलने की पुष्टि नही की गई है। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। वही जीआरपी भी बैंक की ओर से नोट को लेकर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। चारबाग़ स्टेशन पर वर्षों पुरानी केबल है। जिससे आग का खतरा बना रहता है।
🕔tanveer ahmad

11-08-2020-लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई। जब यहां लगे एक एटीएम में अचानक आग लग गई। जीआरपी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं, एटीएम...

Read Full Article
रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करने पर कंगना-केआरके के निशाने पर आए आयुषमान खुराना

रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करने पर कंगना-केआरके के निशाने पर आए आयुषमान खुराना855

👤09-08-2020-
नई दिल्ली l कंगना रनोट की टीम और KRK ने रिया चक्रवर्ती और स्टार किड्स का समर्थन करने के लिए ट्वीट कर आयुषमान खुराना पर निशाना साधा है। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के बारे में बहस तेज हो गई हैl इसके अलावा \'अंदरूनी और बाहरी लोगों\' की बहस ने सोशल मीडिया पर गति प्राप्त की है। कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के साथ-साथ अपने साक्षात्कारों में बॉलीवुड के दिग्गजों की खिंचाई की है और अपने साथ हुए अनुभवों के बारे में भी बताया। हाल ही में आयुषमान खुराना को सोशल मीडिया पर बैकलैश का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने अपने पोस्ट से रिया चक्रवर्ती को अपना समर्थन दिया था। कमाल आर. खान ने रिया और स्टार किड्स को सपोर्ट करने के लिए आयुषमान को ट्रोल किया, कंगना रनोट की टीम ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। आयुषमान को रिया के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसके तुरंत बाद एक साक्षात्कार में उन्होंने भाई-भतीजावाद के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा था कि स्टार किड्स जो सफल हैं, वास्तव में प्रतिभाशाली हैं। नेटिज़ेंस ने आयुषमानको इस इंटरव्यू के लिए भी ट्रोल किया और अब केआरके ने अपने ट्वीट में आयुषमान को रिया और नेपो किड्स का समर्थन करने के लिए उन्हें लताड़ा है। उन्होंने लिखा, \'आयुषमान खुराना 3 कारणों से #RheaChakraborty और नेपो किड्स का समर्थन कर रहे है! 1) उसे बॉलीवुड में रहना है। 2) वह #YRF का कलाकार हैं। 3) सुशांत सिंह उनके प्रतियोगी थे! चिंता मत करो। आपकी फिल्में भी आएंगी और जनता आपको सही जवाब देगी। शुभकामनाएं।\' 

🕔 एजेंसी

09-08-2020-
नई दिल्ली l कंगना रनोट की टीम और KRK ने रिया चक्रवर्ती और स्टार किड्स का समर्थन करने के लिए ट्वीट कर आयुषमान खुराना पर निशाना साधा है। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु...

Read Full Article
मुखिया मायावती का SP पर बड़ा हमला, कहा-अब ब्राह्मणों के नाम पर राजनीति करने लगे अखिलेश

मुखिया मायावती का SP पर बड़ा हमला, कहा-अब ब्राह्मणों के नाम पर राजनीति करने लगे अखिलेश855

👤09-08-2020-लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने अब उससे किनारा कर लिया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार को समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण वोटों को लेकर मचे घमासान में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार को समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया। समाजवादी पार्टी की ओर से लखनऊ में भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने की घोषणा पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि सत्ता में रहते प्रतिमा क्यों नहीं लगवाई? सपा शासन में ब्राह्मण समाज का सर्वाधिक शोषण व उत्पीड़न क्यों हुआ? उन्होंने आरोप लगाया कि अब चुनाव नजदीक आने पर सपा की ओर से राजनीतिक स्वार्थ में प्रतिमा लगाने की बात की जा रही है। मायावती ने सरकार आने पर सपा से बड़ी व भव्य परशुराम प्रतिमा लगवाने की घोषणा करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज का बसपा पर भरोसा अधिक है क्योंकि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर भी ब्राह्मणों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले जातिवाद और इनमें भी ब्राह्मणों को वोट की खातिर लुभाने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। सपा के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है। बसपा मुखिया ने समाजवादी पार्टी की ब्राह्मणवाद की सियासत पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि किसी भी महापुरुष को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए, वह किसी की जागीर नहीं होते हैं। लोग अपने कर्म से महापुरुष का दर्जा पाते हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा उन्हेंं अपने कार्यकाल में ही परशुराम की मूॢत लगवा लेनी चाहिए थी, लेकिन चुनाव आने से पहले समाजवादी पार्टी ब्राह्मण वोटों के खातिर मूॢत लगाने की बात कह रही है, जिससे पता चलता है कि समाजवादी पार्टी की हालत प्रदेश में कितनी खराब है। \r\nपरशुराम की उनसे भी बड़ी प्रतिमा लगाएंगे : मायावती\r\nसमाजवादी पार्टी के ब्राह्मण समाज की आस्था के प्रतीक परशुराम की प्रतिमा लगाने की तैयारी के बीच में बसपा मुखिया ने कहा कि हम तो परशुराम की उनसे भी बड़ी प्रतिमा लगाएंगे। मायावती ने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी करने पर बसपा भगवान परशुराम के नाम पर अस्पताल व साधु-संतों के ठहरने के लिए स्थल बनवाएगी। मायावती ने कहा कि ब्राह्मण समाज को बसपा पर पूरा भरोसा है, जैसा कि हमने उन्हेंं उचित प्रतिनिधित्व दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सिर्फ समाजवादी पार्टी की तरह बात नहीं करती है, बल्कि करके दिखाती है। हमारी पार्टी हर समाज, जाति, धर्म के संतों, महापुरषों को पूरा सम्मान देती है। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बसपा सरकार ने महान संतों के नाम पर कई जनहित योजनाएं शुरू की थीं और जिलों के नाम रखे थे, लेकिन जातिवादी मानसिकता और द्वेष की भावना से सपा ने इन्हेंं बदल दिया। 2022 में बसपा सरकार बनने पर इन्हेंं फिर बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार बार बनीं बसपा की सरकार में सभी वर्गों के महान संतों के नाम पर अनेक जनहित योजनाएं शुरू की गई थीं जिसे बाद में आई समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपनी जातिवादी मानसिकता व द्वेष की भावना के चलते बदल दिया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-08-2020-लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने अब उससे किनारा कर लिया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article