Back to homepage

Latest News

अमीनाबाद में पटरी दुकानदारों के व‍िरोध में व्यापारी लामबंद, बाजार बंद कर निकाला मार्च

अमीनाबाद में पटरी दुकानदारों के व‍िरोध में व्यापारी लामबंद, बाजार बंद कर निकाला मार्च869

👤12-09-2020-लखनऊ। अमीनाबाद में पटरी दुकानदारों और स्थाई दुकानदारों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। एक ओर व्यापारी जहां दुकानाें के सामने पटरी दुकानों के आवंटन का विराेध कर रहे हैं तो दूसरी ओर पटरी दुकानदान नगर निगम के आवंटन को सही ठहराकर बड़े दुकनदारों पर शोषण का आरोप लगाया है। लखनऊ व्यापार मंडल के आह्वान पर शनिवार को व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया। बंद दुकानों के सामने पटरी दुकान आवंटन के विरोध की पट्टिका लिए खड़े नजर आए। व्यापारियों ने दुकान के आगे दुकान स्वीकार नहीं लिखे स्लोगन की पट्टिका के साथ मार्च भी निकाला। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि अमीनाबाद में नगर निगम की ओर से पटरी दुकानदारों को दुकान के आगे स्थापित करकेे उनकी दुकानदारी को प्रभावित करने का काम किया गया है। इसको लेकर नगर निगम और व्यापारियों के साथ बैठक भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इससे गुस्साए व्यापारियों ने सुबह से ही दुकान बंद कर दिया था। दोपहर में मार्च निकालकर विरके लिए तैयार हो गए थे। पटरी दुकानदारों और व्यापारियों के बीच झड़प को रोकने के लिए पुलिस भी मौजूद रही। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि करोड़ों की दुकान खोल कर बैठे दुकान के सामने पटरी दुकानदारों के होने से व्यापार प्रभावित होता। नगर निगम काे अपने इस निर्णय को बदलना चाहिए। संसदीय महामंत्री विनोद अग्रवाल ने कहा कि पटरी दुकानदारों के लिए वेडिंग जोन बनाए गए हैं जहां उन्हें विस्थापित किया जा सकता है। नगर निगम से केवल इतनी ही गुजारिश है अमीनाबाद में दुकान के आगे किसी को दुकान न दी जाए। शहर में जो जगह खाली पड़ी हो वहां पर पटरी दुकानदारों को स्थापित किया जाए जिससे वहां पर रोजगार एवं स्थानीय विकास होगा यहां पर दुकान देने से हम लोगों का कारोबार खत्म हो जाएगा लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री विनोद अग्रवाल, अभिषेक खरे, हनुमान मंदिर लेन से रविंद्र गुप्ता, प्रताप मार्केट से केदार वाजपेई अमीनाबाद रोड से संजय कपूर, बुक मार्केट से अशोक खन्ना आैर मुमताज मार्केट से गड़बड़ झाला से प्रियंका गुप्ता पुरुषार्थी व अजय रस्तोगी व महेश केसरवानी समेत कई व्यापारियों ने मार्च निकालकर विरोध जताया। पटरी दुकानदारों ने नगर निगम के निर्णय का स्वागत किया है।
🕔tanveer ahmad

12-09-2020-लखनऊ। अमीनाबाद में पटरी दुकानदारों और स्थाई दुकानदारों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। एक ओर व्यापारी जहां दुकानाें के सामने पटरी दुकानों के आवंटन का विराेध कर रहे हैं तो...

Read Full Article
मुस्लिम महिलाओं ने भी बुलंद की आवाज, अगर उत्पीडऩ किया अब दो तलाक

मुस्लिम महिलाओं ने भी बुलंद की आवाज, अगर उत्पीडऩ किया अब दो तलाक231

👤09-09-2020-कानपुर। तत्काल तीन तलाक पर कानूनी शिकंजा कसने के बाद अब घरेलू हिंसा के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने आवाज बुलंद की है। शौहर के उत्पीडऩ से त्रस्त ख्वातीन खुद तलाक के लिए दारुल कजा (शरई अदालत) का दरवाजा खटखटा रही हैं। शरई अदालत इन महिलाओं को शरीयत में दिए खुला (शौहर से अलग होना) के अधिकार के जरिए इंसाफ दिला रही है। नीचे दिए दो मामले बानगी भर हैं, अबतक 48 महिलाओं को सितम से राहत मिल चुकी है। साथ ही शरई अदालतों में खुला के मामले बढ़ रहे हैं।\r\nकेस-1 : बेकनगंज निवासी एक व्यक्ति की शादी बाबूपुरवा में हुई। बाद में उसने दूसरी शादी कर ली और पहली बीवी पर ध्यान नहीं देता था। तंग आकर पहली बीवी ने दारुल कजा में खुला की अपील की। मुफ्तियों के पैनल ने दोनों पक्षों की सुनवाई की, इसके बाद खुला कराकर महिला को शौहर से आजादी दिलाई।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nकेस-2 : आंबेडकर नगर निवासी लड़की की शादी बलरामपुर में हुई थी। शौहर शराब पीकर मारपीट करता था। बीवी ने शरई अदालत में अपील की। मुफ्तियों ने खुला कराकर शौहर के उत्पीडऩ से निजात दिलाई। \r\nशरइ्र अदालत मोहकमा दारुल कजा में आ रहे मामले\r\nशादी के बाद उत्पीडऩ, घरेलू हिंसा का शिकार हो रही कई मुस्लिम महिलाएं शौहर से छुटकारा चाहती हैं। इसके चलते वह शरई अदालत में खुला के जरिये निकाह खत्म कराने की अपील कर रही हैं। रजबी रोड स्थित मदरसा एहसानुल मदारिस जदीद में संचालित शरई अदालत मोहकमा दारुल कजा में ढाई वर्ष में 150 महिलाओं ने शौहर से अलग होने को खुला की अपील की।\r\nभी तक 48 महिलाओं को इंसाफ मिल चुका है। बाकी मामलों की सुनवाई चल रही है। खुला के मामलों में मुफ्तियों का पैनल दोनों पक्षों को बैठाकर समझाता है। इसके बाद शौहर को रजामंद करके खुला कराया जाता है।\r\nशरीयत में अधिकार\r\nमोहकमा ए दारुल कजा के इंचार्ज मुफ्ती रफी अहमद निजामी कहते हैं कि शरीयत में शौहर को तलाक और बीवी को खुला का अधिकार है। हिंसा, उत्पीडऩ व अन्य वजहों से परेशान महिलाएं खुला के लिए अपील कर रही है। दारुल कजा में 48 महिलाओं को सहमति से खुला के जरिए इंसाफ मिला है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-09-2020-कानपुर। तत्काल तीन तलाक पर कानूनी शिकंजा कसने के बाद अब घरेलू हिंसा के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने आवाज बुलंद की है। शौहर के उत्पीडऩ से त्रस्त ख्वातीन खुद तलाक के लिए दारुल...

Read Full Article
मंदिर निर्माण के साथ दर्शनार्थियों की सुविधा का भी ख्याल

मंदिर निर्माण के साथ दर्शनार्थियों की सुविधा का भी ख्याल925

👤09-09-2020-अयोध्या। रामजन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर का मानचित्र स्वीकृत होने के बाद मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के आवागमन और प्रसाधन की सुविधा को लेकर विमर्श किया जा रहा है। मंदिर निर्माण की शुरुआत को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार से ही रामनगरी में डटे श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधानसचिव नृपेंद्र मिश्र ने बुधवार को सर्किट हाउस में बैठक कर इस दिशा में ध्यान आकृष्ट कराया और वह संभावनाएं खंगालीं, जो मंदिर के स्वरूप और सुरक्षा व्यवस्था के साथ दर्शनार्थियों के लिए सुविधाजनक हो। समझा जाता है कि मंदिर निर्माण के बाद यहां प्रतिदिन आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या लाखों में होगी। इस जरूरत को ही ध्यान में रखकर 11 सितंबर को ही दिल्ली में मंदिर निर्माण समिति की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में नृपेंद्र मिश्र सहित राम मंदिर के मुख्य शिल्पी सीके सोमपुरा, मंदिर निर्माण समिति से जुड़े दिल्ली के मशहूर अक्षरधाम मंदिर का प्रबंधन संभाल रहे स्वामी बृह्मबिहारी स्वामी, स्कूल ऑफ प्लाङ्क्षनग एंड आर्किटेक्चर- दिल्ली के डीन वीके पॉल आदि चुङ्क्षनदा विशेषज्ञ शामिल होंगे। फिलहाल बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में नृपेंद्र मिश्र ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्रमोहन मिश्र एवं डॉ. अनिल मिश्र, मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, डीआइजी दीपक कुमार आदि के साथ बैठक की। इससे पूर्व मंगलवार को बैठक के दौरान तय हुआ कि राम मंदिर निर्माण के लिए की जाने वाली नींव की खुदाई का नियमित काम 15 अक्टूबर के बाद ही शुरू किया जाय। इससे पूर्व एक मीटर व्यास और सौ फीट गहरा गड्ढा खोद कर उसमें कंक्रीट का मसाला भरा जाएगा और एक खंभा तैयार होगा, जिसकी मजबूती की जांच आईआईटी चेन्नई करेगी। इसकी जांच रिपोर्ट आने में एक महीने का समय लगेगा और इसके बाद ही नियमित काम शुरू होना संभव होगा। मंदिर की नींव में ऐसे 1200 खंभे प्रयुक्त होने हैं।  
🕔tanveer ahmad

09-09-2020-अयोध्या। रामजन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर का मानचित्र स्वीकृत होने के बाद मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के आवागमन और प्रसाधन की सुविधा को लेकर विमर्श किया जा रहा है।...

Read Full Article
भाजपा विधायक और प्रदेश कांग्रेस के सचिव समेत पांच को कोर्ट ने किया बरी, जानिए क्या था पूरा मामला

भाजपा विधायक और प्रदेश कांग्रेस के सचिव समेत पांच को कोर्ट ने किया बरी, जानिए क्या था पूरा मामला241

👤09-09-2020-कानपुर। बिठूर के एक इंटर कॉलेज में तोडफ़ोड़ के 12 साल पुराने मामले में आरोपित विधायक अभिजीत सिंह सांगा को विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए बालकृष्ण एन रंजन ने बरी कर दिया। साक्ष्य के अभाव में अन्य चार आरोपित भी दोषमुक्त हो गए, जिसमें एक आरोपित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं। बिठूर के शहीद भगत सिंह इंटर कालेज की प्रधानाचार्य रजनी दीक्षित ने स्थानीय थाने में सुनवाई न होने पर छह मार्च 2008 को शिकायती पत्र डीजीपी को भेजा था। इसमें बताया कि 23 फरवरी 2008 की सुबह नौ बजे वह अपने आवास पर मौजूद थीं जबकि कॉलेज में अध्यापन कार्य चल रहा था। अभिजीत सिंह सांगा, राम मनोहर तिवारी, राणा गोस्वामी, विकास अवस्थी असलहे लेकर स्कूल आए और कार्यालय में तोडफ़ोड़ की। खिड़की-दरवाजे, फर्नीचर और अलमारी आदि सामान तोड़ दिया। छात्रों को बाहर कर दिया। शोर सुनकर वह आवास से आईं। पूछा, अभिजीत तोडफ़ोड़ क्यों कर रहे हो तो उन्होंने असलहा तान दिया। कहा, तुम्हारे पति कहां हैं। प्रधानाचार्य ने चेन, रुपये और जरूरी कागजात ले जाने का आरोप भी लगाया गया था। बिठूर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और अभिजीत सिंह सांगा, राम मनोहर तिवारी, बीनू गोस्वामी, राणा गोस्वामी और विकास अवस्थी के खिलाफ तोडफ़ोड़-मारपीट की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की थी। वर्तमान में विकास प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव हैं। घटना के वक्त अभिजीत भी कांग्रेस में थे। मुकदमा शुरू हुआ तो चश्मदीद गवाह रजनी दीक्षित ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए। विधायक और उनके बीच जमीन का मुकदमा चलने की बात भी कोर्ट को बताई। कहा कि तोडफ़ोड़ में जो क्षति हुई थी, उसकी क्षतिपूर्ति मिल गई थी। बिना दबाव उन्होंने समझौता कर लिया है। अधिवक्ता राहुल भट्ट ने बताया कि साक्ष्य के अभाव में न्यायालय ने सभी आरोपितों को बरी कर दिया।\r\n\r\nराजनीतिक रंजिश में दबाव बनाने के लिए गलत तथ्यों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। न्यायालय पर भरोसा था, आज इंसाफ मिल गया। -अभिजीत सिंह सांगा, विधायक
🕔tanveer ahmad

09-09-2020-कानपुर। बिठूर के एक इंटर कॉलेज में तोडफ़ोड़ के 12 साल पुराने मामले में आरोपित विधायक अभिजीत सिंह सांगा को विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए बालकृष्ण एन रंजन ने बरी कर दिया। साक्ष्य...

Read Full Article
निर्जला व्रत की शुरूआत आज शाम से ही शुरू हो जाएगी, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त

निर्जला व्रत की शुरूआत आज शाम से ही शुरू हो जाएगी, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त543

👤09-09-2020-प्रयागराज। जीवित्पुत्रिका व्रत गुरुवार को रखा जाएगा। व्रत की शुरुआत बुधवार यानी आज शाम से हो जाएगी। महिलाएं गंगा, यमुना, संगम अथवा किसी पवित्र नदी में स्नान करके व्रत का संकल्प लेंगी। पुत्र की दीर्घायु, आरोग्यता व सुखमय जीवन के लिए माताएं निर्जला व्रत रखेंगी। इस व्रत को जितिया या जिउतिया आदि नामों से भी जाना जाता है। \r\nशुक्रवार सूर्योदय पर होगा व्रत का पारण : ज्‍योतिर्विद आचार्य देवेंद्र\r\nज्योतिर्विद आचार्य देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी बताते हैं कि यम-नियम से जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाएगा। गुरुवार को सूर्यास्त के बाद व्रती महिलाएं पूजन करेंगी। मां महालक्ष्मी व नारायण के चित्र अथवा प्रतिमा को चौकी पर स्थापित करके अक्षत, रोली, फल, मिष्ठान, पुष्प, पान, सुपाड़ी अर्पित करके जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा कहना अथवा सुनना चाहिए। बताया कि व्रत का पारण शुक्रवार को सूर्योदय होने पर किया जाएगा।\r\nयह है व्रत का मुहूर्त\r\nपराशर ज्योतिष संस्थान के निदेशक आचार्य विद्याकांत पांडेय बताते हैं कि आश्विन मास की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि नौ सितंबर बुधवार की रात 9.44 से लग जाएगी। यह 10 सितंबर गुरुवार की रात 10.47 तक रहेगी। आचार्य ने बताया कि जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा महाभारत से जुड़ी है। अश्वत्थामा ने बदले की भावना से उत्तरा के गर्भ में पल रहे पुत्र को मारने के लिए ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया। उत्तरा के पुत्र का जन्म लेना जरूरी था। तब भगवान श्रीकृष्ण ने अपने सभी पुण्यों के फल से उस बच्चे को गर्भ में ही दोबारा जीवन दिया। गर्भ में मृत्यु को प्राप्त कर पुन: जीवन मिलने के कारण उसका नाम जीवित पुत्रिका रखा गया। वह बालक बाद में राजा परीक्षित के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
🕔tanveer ahmad

09-09-2020-प्रयागराज। जीवित्पुत्रिका व्रत गुरुवार को रखा जाएगा। व्रत की शुरुआत बुधवार यानी आज शाम से हो जाएगी। महिलाएं गंगा, यमुना, संगम अथवा किसी पवित्र नदी में स्नान करके व्रत...

Read Full Article
 उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 6711 नए रोगी मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 6711 नए रोगी मिले20

👤09-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बुधवार को भी राज्य में 6711 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यह अभी तक एक दिन में मिले मरीजों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले छह सितंबर को 6777 और आठ सितंबर को 6743 मरीज मिले थे। इस माह अभी तक पचास हजार से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 64,028 हैं। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,16,901 हो गई है। इस प्रकार रिकवरी का प्रतिशत 76.09 हो गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 2,85,184 पहुंच गया है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 66 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 4112 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। मंगलवार को प्रदेश में 1,44,360 लोगों की कोरोना जांच की गई। अभी तक प्रदेश में कुल 69,17,773 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। यूपी में इस समय लखनऊ में सबसे ज्यादा 8606 एक्टिव केस हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर में 4248, तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 3535 एक्टिव केस हैं। वहीं सबसे कम 103 रोगी हाथरस में हैं। इसके अलावा महोबा में 125 और बागपत में 120 एक्टिव केस हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य के 11 जनपदों में सीरो सर्वे के अंतर्गत सैंपल एकत्र करने का काम बुधवार को पूरा हो गया। अब इसकी एंटीबॉडी के लिए टेस्टिंग की जाएगी और महीने के अंत तक हम बता पाएंगे कि इन 11 बड़े शहरों में संक्रमण का प्रतिशत क्या पाया गया है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 64,028 है जिनमें से 33,731 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,36,300 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 102,569 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 19,658 हो गई है, जिनमें लगभग 15,83,756 मकान चिह्नित हैं। 91,49,453 लाख लोग इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव मामलों की संख्या 49,508 है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बुधवार को भी राज्य में 6711 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यह अभी तक एक दिन में मिले मरीजों की...

Read Full Article
अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर पलटी डबल डेकर बस, 12 जख्मी; तीन क्रेनों से खींचकर निकाले गए यात्री

अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर पलटी डबल डेकर बस, 12 जख्मी; तीन क्रेनों से खींचकर निकाले गए यात्री29

👤09-09-2020-बाराबंकी। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार की रात लगभग दो बजे दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस के सामने अचानक एक साड़ आ गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिसके चलते आधे घंटे तक हाईवे जाम रहा। बस में फंसे यात्री आधे घंटे तक चिलाते रहे। कुछ यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले। पुलिस के आने के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।\r\nये है पूरा मामला \r\nमामला रामसनेहीघाट क्षेत्र के बैसन पुरवा गांव के निकट अयोध्या-लखनऊ हाईवे का है। बस ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि डबल डेकर बस दिल्ली से बिहार लेकर जा रहे थे। बस के सामने साड़ आ गया था। जिसे बचाने के चक्कर में बस पलट गई। डबल डेकर बस में 12 सवारी थे। बस में 12 सवारी के अतिरिक्त तीन चालक दल के सदस्य सवार थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीन क्रेनें मंगवाकर सभी को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। उनमें गंभीर रूप से घायल फिरोजाबाद के मंगलपुरा निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह (24) पुत्र अमर सिंह यादव, राजस्थान के अलवर निवासी प्रदीप कुमार (28) पुत्र राम सिंह, खगड़िया निवासी सत्यदेव पुत्र लल्लन शर्मा तथा लखीमपुर के भटपुरवा निवासी पुत्ती लाल (30) तथा उनकी पत्नी रीमा देवी (26) के साथ ही सात माह का पुत्र अंकेश, दो वर्ष का पुत्र मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए मुख्यालय भेजवाया गया। बाकी घायल प्रदीप कुमार पुत्र राम सिंह, श्रवण कुमार पुत्र अशोक, दिनेश पुत्र अशोक तथा पांच अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं थी, जिन्हें बस कंपनी की दूसरी बस से अपने गंतव्य पर भेज दिया गया। \r\nक्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक ? \r\nप्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने बताया कि रात बस पलटने की सूचना मिली थी। जिस पर बस में फंसे सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। गंभीर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। बाकी को उनके गंतव्य रवाना कर दिया गया।
🕔 एजेंसी

09-09-2020-बाराबंकी। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार की रात लगभग दो बजे दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस के सामने अचानक एक साड़ आ गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस...

Read Full Article
यूपी डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2018 के तृतीय सेमेस्टर के छात्र चौथे सेमेस्टर में प्रमोट

यूपी डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2018 के तृतीय सेमेस्टर के छात्र चौथे सेमेस्टर में प्रमोट955

👤09-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण वर्ष 2018 के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को चौथे सेमेस्टर में प्रमोट करने का फैसला किया है। कोविड-19 महामारी के कारण इन छात्रों की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा जो 23 मार्च से प्रस्तावित थी, जो नहीं हो पाई है। तीसरे सेमेस्टर में इन छात्रों को पहले और दूसरे सेमेस्टर में प्राप्त अंकों का औसत अंक दिया जाएगा। इन छात्रों के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा अक्टूबर में शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए कराई जाएगी। डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2018 में तीसरे और चौथे सेमेस्टर के लिए अर्ह प्रशिक्षुओं की संख्या 1.65 लाख है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2019 बैच के पहले सेमेस्टर के सभी छात्रों को भी दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2019 के पहले सेमेस्टर में छात्रों की संख्या 1.82 लाख है। इन छात्रों के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अक्टूबर में कराई जाएगी। दूसरे सेमेस्टर में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें पहले सेमेस्टर में अंक दिए जाएंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण वर्ष 2018 के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को चौथे सेमेस्टर में प्रमोट करने का फैसला किया है। कोविड-19...

Read Full Article
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा यूपी में घोषित कमेटियों के सदस्यों के साथ करेंगी बैठक, तय होगी जिम्मेदारी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा यूपी में घोषित कमेटियों के सदस्यों के साथ करेंगी बैठक, तय होगी जिम्मेदारी475

👤09-09-2020-लखनऊ । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा जल्द ही हाल में घोषित कमेटियों के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगी। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों और कमेटियों के सदस्यों की ठोस जिम्मेदारी, जबाबदेही और टॉस्क तय होंगे। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस अब अपने संगठन को मजबूत करने के प्रयास में जुटी है। इसी के तहत प्रदेश की टीम का आकार बढ़ाया गया है। प्रदेश की टीम में 32 नए चेहरों को जगह दी गई है। बता दें कि पिछले दिनों यूपी कांग्रेस के लिए सात नई कमेटियों का गठन किया गया है। एक तरफ कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान चल रहा है, दूसरी तरफ सात कमेटियों के जरिये एक मजबूत व्यूह रचना की गई है, जिसको आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी तैयारी के बतौर देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, पंचायतों के चुनाव के लिए पंचायती राज चुनाव तैयारी समिति, प्रचार-प्रसार कमेटी, प्रशिक्षण एवं कैडर निर्माण समिति, मेनिफेस्टो निर्माण समिति, सदस्यता अभियान समिति और संपर्क एवं ज्वाइनिंग समिति बनाई है। इसके साथ ही प्रियंका वाड्रा उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार के बाद सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें निर्देश देंगी और आगामी संगठन निर्माण और रणनीतियों पर चर्चा करेंगी। बता दें कि सात सितंबर को उत्तर प्रदेश कमेटी में विस्तार हुआ है। संगठन विस्तार में दो उपाध्यक्ष, छह महासचिव, 22 सचिवों और प्रदेश में संगठन का कामकाज देखने के लिए दो संगठन सचिव बनाये गए हैं। संगठन का विस्तार जातीय फार्मूले पर ही किया गया है। पार्टी का दावा है कि अब संगठन में 19 फीसद ब्राह्मण, 17 फीसद अल्पसंख्यक के अलावा अन्य में पिछड़ों और अतिपिछड़ों की प्रमुख भागीदारी है।\r\nप्रियंका के सलाहकारों में चार नए चेहरे : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस लगातार अपने संगठन को विस्तार देकर मजबूत करने का प्रयास कर रही है। इसी दिशा में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा की सलाहकार समिति को भी विस्तार दिया गया है। अब इसमें राकेश सचान, आचार्य प्रमोद कृष्णम, हरेंद्र मलिक और बेगम नूर बानो को भी शामिल किया गया है।
🕔tanveer ahmad

09-09-2020-लखनऊ । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा जल्द ही हाल में घोषित कमेटियों के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगी।...

Read Full Article
पूर्व सांसद Atiq Ahmed की प्रयागराज में तीन और संपत्ति पर भी कुर्की की कार्रवाई शुरू

पूर्व सांसद Atiq Ahmed की प्रयागराज में तीन और संपत्ति पर भी कुर्की की कार्रवाई शुरू12

👤09-09-2020-प्रयागराज। पूर्व सांंसद अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला प्रयागराज में जारी है। मंगलवार को डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने झूंसी के कटका गांव में स्थित अतीक की तीन संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश दिए। कार्रवाई कर 25 सितंबर तक रिपोर्ट भी मांगी। आदेश के अनुपालन में बुधवार को ही फूलपुर की राजस्व टीम और पुलिस कुर्की की कार्रवाई के लिए कटका पहुंच गई। यहां कोल्ड स्टोरेज की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसमें आलू रखी थी, जिसे निकलवाया जा रहा है। यहां जिन किसानों की आलू जमा थी, वह भी पहुंच गए हैं।\r\nझूंसी के कटका में तीन जमीन अतीक की बेनामी संपत्ति घोषित है\r\nझूंसी के कटका में तीन जमीनों को अतीक की बेनामी संपत्ति घोषित किया गया था। उसी एक जमीन पर कोल्ड स्टोर है। एसडीएम फूलपुर व सीओ पंचम की अगुवाई में बुधवार को खाली कराया जा रहा है। वहां पहुंचे किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन हमें कुछ दिन की मोहलत देता तो इसकी व्यवस्था कर लेते। अब ऐसे में कोल्ड स्टोरेज से निकले आलू गर्मी में यहां से वहां करने में खराब हो जाएंगे। यह आलू बोने लायक नहीं रहेगी। यहां से आलू भरी 22000 बोरियां नजदीक में ही सहसों स्थित एक कोल्ड स्टोर में प्रशासन अपनी जिम्मेदारी पर रखवा रहा है।\r\nअतीक के गुर्गे की प्लाटिंग पर मंगलवार को चला था बुल्डोजर\r\nपुलिस, प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने संयुक्त रूप से मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पूर्व सांसद के गुर्गे की अवैध प्लाटिंग उजाड़ी। करेली क्षेत्र के बाजूपुर, एनुद्दीनपुर (परगना व तहसील सदर) गांवों में करीब 10 बीघे क्षेत्रफल में की गई अवैध प्लाङ्क्षटग पर बुल्डोजर चला और लगभग तीन घंटे में बाउंड्रीवाल समेत अन्य निर्माण ढहा दिया गया। इन गांवों में असाद अहमद पुत्र आफाक अहमद निवासी चकिया, कल्लू, बाबू एवं इसरार पुत्रगण जुम्मन निवासी एनुद्दीनपुर द्वारा आराजी संख्या 340 व 341 पर अवैध प्लाङ्क्षटग की गई थी। उसमें बाउंड्रीवाल समेत अन्य अस्थायी निर्माण कराए गए थे। इस अवैध प्लाङ्क्षटग को जोनल मजिस्ट्रेट अजय नारायण ङ्क्षसह, पीडीए के जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडेय, करेली थाने की पुलिस फोर्स और प्रवर्तन दल ने तीन घंटे की कार्रवाई में उजाड़ दिया।
🕔tanveer ahmad

09-09-2020-प्रयागराज। पूर्व सांंसद अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला प्रयागराज में जारी है। मंगलवार को डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने झूंसी के कटका गांव में स्थित अतीक की तीन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article