Back to homepage

Latest News

शिक्षक भर्ती को लेकर एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, एक सप्ताह के भीतर खुद भी बांटेंगे नियुक्ति पत्र

शिक्षक भर्ती को लेकर एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, एक सप्ताह के भीतर खुद भी बांटेंगे नियुक्ति पत्र777

👤20-09-2020-लखनऊ। प्रदेश में युवाओं को अधिक से अधिक सरकारी नौकरी देने की जोरदार तैयारी में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 31, 661 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब एक हफ्ते में ही इनमें से कुछ को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश मे 31661 पद पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को गति प्रदान कर दी है। यह 31661 पद 69000 सहायक शित्रकों के पद में से हैं, जिनकी नियुक्ति करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने 69000 में से 31,661 शिक्षकों की भर्ती का निर्देश करीब चार महीने पहले दिया था। इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चार महीने बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिले। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। इसको लेकर हमारी तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया था कि सुप्रीम कोर्ट के 21 मई 2020 के फैसले के अनुसार ही 31,661 शिक्षकों की नियुक्तियां एक हफ्ते के भीतर संपन्न की जाएं। त्तर प्रदेश सरकार ने 69,000 सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्तियां निकालीं थीं, लेकिन शिक्षामित्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 69,000 सीटों में 37,339 पदों की भर्ती पर रोक लगा दी थी। इसके बाद बाकी बचे हुए 31,661 पदों पर भर्ती करने पर कोई रोक नहीं थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया है और सात दिन में भीतर बेसिक शिक्षा विभाग को नियुक्ति पत्र बांटने के आदेश दिए हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-09-2020-लखनऊ। प्रदेश में युवाओं को अधिक से अधिक सरकारी नौकरी देने की जोरदार तैयारी में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 31, 661 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो गई...

Read Full Article
चिड़ियाघर की बाल ट्रेन कल से चलेगी, सोमवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी

चिड़ियाघर की बाल ट्रेन कल से चलेगी, सोमवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी884

👤12-09-2020-लखनऊ। काेरोना संक्रमण काल से बंद चल रही चिड़ियाघर की बाल ट्रेन रविवार से एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी। बच्चों और बुजुर्गो के प्रवेश पर प्रतिबंध और कोरोना संक्रमण के नियमों के पालन के साथ चलने वाली ट्रेन को हर चक्कर के बाद सैनिटाइज किया जाएगा। दर्शकों के चढ़ने से पहले उनके हाथों को सैनिटाइज करना होगा। सरकार के रविवार को लॉकडाउन समाप्त करने की घोषणा के बाद पहली बार रविवार को चिड़ियाघर खुलेगा। अब पहले ही तरह चिड़ियाघर में सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। सुबह से दोपहर बाद तक दर्शकों के इंतजार में रहे चिड़ियाघर के कर्मचारी भी इस नई व्यवस्था को लेकर उत्साहित हैं। लॉकडाउन के बाद नौ जून से खुले चिड़ियाघर में अब तक दर्शकों का इंतजार है। शिफ्ट के अनुसार चिड़ियाघर खोला जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 तक होगी। दूसरी शिफ्ट 11:30 से 1:30 तक अौर दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे दर्शकों की तीसरी शिफ्ट होगी।\r\nबाड़े की रेलिंग को छूने पर रहेगा प्रतिबंध\r\nबाड़े की रेलिंग छूने पर प्रतिबंध रहेगा। मास्क के बगैर दर्शकों का प्रवेश नहीं होगा। गेट पर रखे सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। चिड़ियाघर की वेबसाइट www.lucknowzoo.com से ऑनलाइन टिकट खरीदा जा सकता है। असुविधा होने पर टिकट काउंटर पर भी टिकट मिलेगा। 10 वर्ष से नीचे और 65 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग का प्रवेश नहीं होगा। चिड़ियाघर में कोरोना वायरस को लेकर जारी हुई एडवाइजरी लागू रहेगी। प्रवेश से पहले ग्लब्स, मास्क और सैनिजाइजेशन को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि वन्यजीवों के पास जाने वाले स्टाफ को पूरी तरीके से सुरक्षा इंतजामों का पालन कराया जा रहा है। क्लोज सर्किट कैमरे के माध्यम से वन्यजीवों की हर मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बाल ट्रेन चलने से दर्शकों के बढ़ने की उम्मीद है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-09-2020-लखनऊ। काेरोना संक्रमण काल से बंद चल रही चिड़ियाघर की बाल ट्रेन रविवार से एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी। बच्चों और बुजुर्गो के प्रवेश पर प्रतिबंध और कोरोना संक्रमण के नियमों...

Read Full Article
राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आज से, कांग्रेस का दावा-देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन प्रतियोगिता

राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आज से, कांग्रेस का दावा-देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन प्रतियोगिता252

👤12-09-2020-
लखनऊ। राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सहारे नई पीढ़ी को कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश शुरू हुई है। पिछले वर्ष स्कूलों में इसका आयोजन हुआ, जबकि इस बार रविवार और सोमवार को ऑनलाइन प्रतियोगिता होने जा रही है। उत्तरप्रदेश कांग्रेस का दावा है कि इसमें 12 लाख 50 हजार 648 छात्र भाग ले रहे हैं और यह देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन प्रतियोगिता होगी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में युवाओं और छात्र-छात्राओं के लिए राजीव गांधी सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रतियोगिता 13-14 सितंबर को आयोजित की जा रही है, जिसमें 16 से 22 आयु वर्ग तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कोरोना काल में छात्रों और नौजवानों के बीच अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन प्रतियोगिता करने जा रही है। प्रतियोगिता की टैग लाइन है \'\'\'\'\'\'\'\'मैं युवा हूं और मेरा भी एक सपना है।\'\'\'\'\'\'\'\' कोरोना काल में सभी स्कूल-कॉलेज बंद होने की वजह से ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की सोच थी कि राजनीति से इतर भी युवाओं को कैसे जोड़ा जाए और नए भारत की परिकल्पना में उनका अहम योगदान हो। गुर्जर ने बताया कि प्रदेश के हर जिले से औसतन 16 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सबसे ज्यादा नामांकन प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, गाजीपुर और कानपुर से हुए हैं। इस प्रतियोगिता से जहां इस कोरोना काल में छात्रों-युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रचि को बढ़ावा मिलेगा, वहीं देश के महापुरूषों और गौरवशाली इतिहास के बारे में सच्ची जानकारी मिलेगी। आज इतिहास को तोड़-मरोड़कर युवाओं के सामने पेश किया जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

12-09-2020-
लखनऊ। राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सहारे नई पीढ़ी को कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश शुरू हुई है। पिछले वर्ष स्कूलों में इसका आयोजन हुआ, जबकि इस बार रविवार और...

Read Full Article
राजधानी के पुराने शहर में 15 दिन रहेगी पानी की परेशानी, लगाए जाएंगे टैंकर

राजधानी के पुराने शहर में 15 दिन रहेगी पानी की परेशानी, लगाए जाएंगे टैंकर908

👤12-09-2020-लखनऊ। पुराने शहर के बड़े इलाके में टंकी के रिसाव की मरम्मत के चलते करीब 15 दिन तक पानी का संकट बना रहेगा। इस इलाके में सीधी सप्लाई कम दबाव पर की जाएगी। इसके अलावा टैंकरों के जरिये पानी की आपूर्ति का वैकल्पिक प्रबंध भी किया जा रहा है। मुसाहिबगंज पानी की टंकी में लीकेजों की मरम्मत जलकल विभाग करेगा। 14 सितंबर से ये संकट शुरू होगा।जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता मुख्यालय की ओर से ये जानकारी दी गई है। जिसमें उन्होंने बताया कि 14 सितंबर से अगले 15 दिन तक ये हाल रहेगा। जिसमें टंकी की फुल प्रेशर की जलापूर्ति बंद रहेगी। मुसाहिबगंज, इकबालनगर खंती, पुरवीदेवी मंदिर ठाकुरगंज, मुफ्तीगंज, अहमदगंज, पजावा, गऊघाट इत्यादि इलाकों में कम दबाव में पानी की आपूर्ति की जाएगी।\r\nयहां होगी टैंकरों की व्यवस्था\r\nइकबालपुर खंती रामबाबू की दुकान के पास, शालीमार ग्राउंड मीरन साहब के इमामबाड़े के पास, हैदरी इमामबाड़ा मुसाहिबगंज, बुलंदशाह की तक्कया राधाग्राम तथा कल्याण मंडप मुसाहिबगंज के पास टैंकर खड़े किए जाएंगे। टैंकरों की अतिरिक्त मांग के लिए विक्रम सिंह यादव अवर अभियंता से मोबाइल नंबर 6390260028 से संपर्क किया जा सकता है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-09-2020-लखनऊ। पुराने शहर के बड़े इलाके में टंकी के रिसाव की मरम्मत के चलते करीब 15 दिन तक पानी का संकट बना रहेगा। इस इलाके में सीधी सप्लाई कम दबाव पर की जाएगी। इसके अलावा टैंकरों...

Read Full Article
तोते और मुनिया बेचने वाले दो लोगों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

तोते और मुनिया बेचने वाले दो लोगों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी464

👤12-09-2020-लखनऊ। वन विभाग से संरक्षित श्रेणी के तोते और मुनिया चिड़िया बेचने वाले दो लोगों को वन विभाग की टीम ने शनिवार को फैजाबाद रोड पर हाईकोर्ट परिसर के पास से पकड़ा। इनके पास से बड़ी संख्या में तोते और मुनिया चिड़िया भी बरामद की गई हैं। डीएफओ लखनऊ अवध क्षेत्र डॉ आरके सिंह ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कुछ लोग न्यू हाई कोर्ट कैंपस क्रॉसिंग पर प्रतिबंधित तोता और मुनिया चिड़िया को बेच रहे हैं। मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें कुकरैल वन रेंज कार्यालय ले जाया गया है अब इन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।\r\nनक्खास में रोज लगता है प्रतिबंधित चिड़ियों का बाजार\r\nवन विभाग ने फैजाबाद रोड पर कार्रवाई की मगर नक्खास में रोज ही संरक्षित पक्षियों का बाजार सजता है। यहां देसी तोते, ललमुनिया, ऑस्ट्रेलियन तोते, सुर्खाब, मैना भी बेची जाती हैं। इस बाजार में खरगोश, सफेद चूहे और कुछ अन्य वन्य प्राणियों को भी यहां खुलेआम रोज बेचा जाता है। इस बाजार में अनेक बार वन विभाग का छापा पड़ा है मगर अंतर कोई नहीं पड़ा। पक्षियों का अवैध कारोबार बदस्तूर है।\r\nपक्षियों का बहुत बुरे हाल में रखते हैं चिड़ीमार\r\nएक छोटे से पिंजरे में 15 से 20 तोतों और करीब पांच दर्जन ललमुनिया को रखना सामान्य बात होती है। इनमें से अनेक चिड़ीमार तोले लखीमपुर दुधवा क्षेत्र के आसपास से पकड़ कर लाते हैं। इनको लाने ले जाने में ही अनेक की मौत हो जाती है। इस कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-09-2020-लखनऊ। वन विभाग से संरक्षित श्रेणी के तोते और मुनिया चिड़िया बेचने वाले दो लोगों को वन विभाग की टीम ने शनिवार को फैजाबाद रोड पर हाईकोर्ट परिसर के पास से पकड़ा। इनके पास से...

Read Full Article
स्वामी रामभद्राचार्य ने जीती कोरोना से जंग, 22 दिन बाद मिली पीजीआइ से छुट्टी

स्वामी रामभद्राचार्य ने जीती कोरोना से जंग, 22 दिन बाद मिली पीजीआइ से छुट्टी337

👤12-09-2020-लखनऊ। पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य ने 22 दिन की मशक्कत के बाद कोरोना को मात दी है। उनकी दो लगातार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार को उन्हें पीजीआई से छुट्टी कर दी गई।पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि स्वामी रामभद्राचार्य के स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी कर दी गई। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के साथ ही डायबिटीज समेत अन्य सभी जांच रिपोर्ट सामान्य पायी गईं। 22 अगस्त को स्वामी रामभद्राचार्य के कोरोना संक्रमित होने पर पीजीआई में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टरों ने आईसीयू में भी शिफ्ट किया था। स्वामी ने अस्प्ताल से छुट्टी होने के बाद डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा को सराहा और धन्यवाद भी दिया। जौनपुर जिले में जन्मे 72 वर्षीय स्वामी रामभद्राचार्य चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विवि. के संस्थापक और चांसलर हैं। स्वामी  22 भाषाओं के जानकार हैं।\r\n91 वर्षीय नृत्य गोपालदास भी कोरोना से जीत चुके हैं जंग\r\nगौरतलब है क‍ि मथुरा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण गुरुग्राम अस्पताल में भर्ती होने वाले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास ने पहले ही इस महामारी से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि मणिराम दास छावनी के महंत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास बीते 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके 2 दिन बाद वह कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा गए थे। इसी दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए और 13 अगस्त को स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-09-2020-लखनऊ। पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य ने 22 दिन की मशक्कत के बाद कोरोना को मात दी है। उनकी दो लगातार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव...

Read Full Article
अमीनाबाद में पटरी दुकानदारों के व‍िरोध में व्यापारी लामबंद, बाजार बंद कर निकाला मार्च

अमीनाबाद में पटरी दुकानदारों के व‍िरोध में व्यापारी लामबंद, बाजार बंद कर निकाला मार्च974

👤12-09-2020-लखनऊ। अमीनाबाद में पटरी दुकानदारों और स्थाई दुकानदारों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। एक ओर व्यापारी जहां दुकानाें के सामने पटरी दुकानों के आवंटन का विराेध कर रहे हैं तो दूसरी ओर पटरी दुकानदान नगर निगम के आवंटन को सही ठहराकर बड़े दुकनदारों पर शोषण का आरोप लगाया है। लखनऊ व्यापार मंडल के आह्वान पर शनिवार को व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया। बंद दुकानों के सामने पटरी दुकान आवंटन के विरोध की पट्टिका लिए खड़े नजर आए। व्यापारियों ने दुकान के आगे दुकान स्वीकार नहीं लिखे स्लोगन की पट्टिका के साथ मार्च भी निकाला। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि अमीनाबाद में नगर निगम की ओर से पटरी दुकानदारों को दुकान के आगे स्थापित करकेे उनकी दुकानदारी को प्रभावित करने का काम किया गया है। इसको लेकर नगर निगम और व्यापारियों के साथ बैठक भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इससे गुस्साए व्यापारियों ने सुबह से ही दुकान बंद कर दिया था। दोपहर में मार्च निकालकर विरके लिए तैयार हो गए थे। पटरी दुकानदारों और व्यापारियों के बीच झड़प को रोकने के लिए पुलिस भी मौजूद रही। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि करोड़ों की दुकान खोल कर बैठे दुकान के सामने पटरी दुकानदारों के होने से व्यापार प्रभावित होता। नगर निगम काे अपने इस निर्णय को बदलना चाहिए। संसदीय महामंत्री विनोद अग्रवाल ने कहा कि पटरी दुकानदारों के लिए वेडिंग जोन बनाए गए हैं जहां उन्हें विस्थापित किया जा सकता है। नगर निगम से केवल इतनी ही गुजारिश है अमीनाबाद में दुकान के आगे किसी को दुकान न दी जाए। शहर में जो जगह खाली पड़ी हो वहां पर पटरी दुकानदारों को स्थापित किया जाए जिससे वहां पर रोजगार एवं स्थानीय विकास होगा यहां पर दुकान देने से हम लोगों का कारोबार खत्म हो जाएगा लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री विनोद अग्रवाल, अभिषेक खरे, हनुमान मंदिर लेन से रविंद्र गुप्ता, प्रताप मार्केट से केदार वाजपेई अमीनाबाद रोड से संजय कपूर, बुक मार्केट से अशोक खन्ना आैर मुमताज मार्केट से गड़बड़ झाला से प्रियंका गुप्ता पुरुषार्थी व अजय रस्तोगी व महेश केसरवानी समेत कई व्यापारियों ने मार्च निकालकर विरोध जताया। पटरी दुकानदारों ने नगर निगम के निर्णय का स्वागत किया है।
🕔tanveer ahmad

12-09-2020-लखनऊ। अमीनाबाद में पटरी दुकानदारों और स्थाई दुकानदारों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। एक ओर व्यापारी जहां दुकानाें के सामने पटरी दुकानों के आवंटन का विराेध कर रहे हैं तो...

Read Full Article
मुस्लिम महिलाओं ने भी बुलंद की आवाज, अगर उत्पीडऩ किया अब दो तलाक

मुस्लिम महिलाओं ने भी बुलंद की आवाज, अगर उत्पीडऩ किया अब दो तलाक867

👤09-09-2020-कानपुर। तत्काल तीन तलाक पर कानूनी शिकंजा कसने के बाद अब घरेलू हिंसा के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने आवाज बुलंद की है। शौहर के उत्पीडऩ से त्रस्त ख्वातीन खुद तलाक के लिए दारुल कजा (शरई अदालत) का दरवाजा खटखटा रही हैं। शरई अदालत इन महिलाओं को शरीयत में दिए खुला (शौहर से अलग होना) के अधिकार के जरिए इंसाफ दिला रही है। नीचे दिए दो मामले बानगी भर हैं, अबतक 48 महिलाओं को सितम से राहत मिल चुकी है। साथ ही शरई अदालतों में खुला के मामले बढ़ रहे हैं।\r\nकेस-1 : बेकनगंज निवासी एक व्यक्ति की शादी बाबूपुरवा में हुई। बाद में उसने दूसरी शादी कर ली और पहली बीवी पर ध्यान नहीं देता था। तंग आकर पहली बीवी ने दारुल कजा में खुला की अपील की। मुफ्तियों के पैनल ने दोनों पक्षों की सुनवाई की, इसके बाद खुला कराकर महिला को शौहर से आजादी दिलाई।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nकेस-2 : आंबेडकर नगर निवासी लड़की की शादी बलरामपुर में हुई थी। शौहर शराब पीकर मारपीट करता था। बीवी ने शरई अदालत में अपील की। मुफ्तियों ने खुला कराकर शौहर के उत्पीडऩ से निजात दिलाई। \r\nशरइ्र अदालत मोहकमा दारुल कजा में आ रहे मामले\r\nशादी के बाद उत्पीडऩ, घरेलू हिंसा का शिकार हो रही कई मुस्लिम महिलाएं शौहर से छुटकारा चाहती हैं। इसके चलते वह शरई अदालत में खुला के जरिये निकाह खत्म कराने की अपील कर रही हैं। रजबी रोड स्थित मदरसा एहसानुल मदारिस जदीद में संचालित शरई अदालत मोहकमा दारुल कजा में ढाई वर्ष में 150 महिलाओं ने शौहर से अलग होने को खुला की अपील की।\r\nभी तक 48 महिलाओं को इंसाफ मिल चुका है। बाकी मामलों की सुनवाई चल रही है। खुला के मामलों में मुफ्तियों का पैनल दोनों पक्षों को बैठाकर समझाता है। इसके बाद शौहर को रजामंद करके खुला कराया जाता है।\r\nशरीयत में अधिकार\r\nमोहकमा ए दारुल कजा के इंचार्ज मुफ्ती रफी अहमद निजामी कहते हैं कि शरीयत में शौहर को तलाक और बीवी को खुला का अधिकार है। हिंसा, उत्पीडऩ व अन्य वजहों से परेशान महिलाएं खुला के लिए अपील कर रही है। दारुल कजा में 48 महिलाओं को सहमति से खुला के जरिए इंसाफ मिला है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-09-2020-कानपुर। तत्काल तीन तलाक पर कानूनी शिकंजा कसने के बाद अब घरेलू हिंसा के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने आवाज बुलंद की है। शौहर के उत्पीडऩ से त्रस्त ख्वातीन खुद तलाक के लिए दारुल...

Read Full Article
मंदिर निर्माण के साथ दर्शनार्थियों की सुविधा का भी ख्याल

मंदिर निर्माण के साथ दर्शनार्थियों की सुविधा का भी ख्याल282

👤09-09-2020-अयोध्या। रामजन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर का मानचित्र स्वीकृत होने के बाद मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के आवागमन और प्रसाधन की सुविधा को लेकर विमर्श किया जा रहा है। मंदिर निर्माण की शुरुआत को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार से ही रामनगरी में डटे श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधानसचिव नृपेंद्र मिश्र ने बुधवार को सर्किट हाउस में बैठक कर इस दिशा में ध्यान आकृष्ट कराया और वह संभावनाएं खंगालीं, जो मंदिर के स्वरूप और सुरक्षा व्यवस्था के साथ दर्शनार्थियों के लिए सुविधाजनक हो। समझा जाता है कि मंदिर निर्माण के बाद यहां प्रतिदिन आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या लाखों में होगी। इस जरूरत को ही ध्यान में रखकर 11 सितंबर को ही दिल्ली में मंदिर निर्माण समिति की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में नृपेंद्र मिश्र सहित राम मंदिर के मुख्य शिल्पी सीके सोमपुरा, मंदिर निर्माण समिति से जुड़े दिल्ली के मशहूर अक्षरधाम मंदिर का प्रबंधन संभाल रहे स्वामी बृह्मबिहारी स्वामी, स्कूल ऑफ प्लाङ्क्षनग एंड आर्किटेक्चर- दिल्ली के डीन वीके पॉल आदि चुङ्क्षनदा विशेषज्ञ शामिल होंगे। फिलहाल बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में नृपेंद्र मिश्र ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्रमोहन मिश्र एवं डॉ. अनिल मिश्र, मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, डीआइजी दीपक कुमार आदि के साथ बैठक की। इससे पूर्व मंगलवार को बैठक के दौरान तय हुआ कि राम मंदिर निर्माण के लिए की जाने वाली नींव की खुदाई का नियमित काम 15 अक्टूबर के बाद ही शुरू किया जाय। इससे पूर्व एक मीटर व्यास और सौ फीट गहरा गड्ढा खोद कर उसमें कंक्रीट का मसाला भरा जाएगा और एक खंभा तैयार होगा, जिसकी मजबूती की जांच आईआईटी चेन्नई करेगी। इसकी जांच रिपोर्ट आने में एक महीने का समय लगेगा और इसके बाद ही नियमित काम शुरू होना संभव होगा। मंदिर की नींव में ऐसे 1200 खंभे प्रयुक्त होने हैं।  
🕔tanveer ahmad

09-09-2020-अयोध्या। रामजन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर का मानचित्र स्वीकृत होने के बाद मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के आवागमन और प्रसाधन की सुविधा को लेकर विमर्श किया जा रहा है।...

Read Full Article
भाजपा विधायक और प्रदेश कांग्रेस के सचिव समेत पांच को कोर्ट ने किया बरी, जानिए क्या था पूरा मामला

भाजपा विधायक और प्रदेश कांग्रेस के सचिव समेत पांच को कोर्ट ने किया बरी, जानिए क्या था पूरा मामला827

👤09-09-2020-कानपुर। बिठूर के एक इंटर कॉलेज में तोडफ़ोड़ के 12 साल पुराने मामले में आरोपित विधायक अभिजीत सिंह सांगा को विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए बालकृष्ण एन रंजन ने बरी कर दिया। साक्ष्य के अभाव में अन्य चार आरोपित भी दोषमुक्त हो गए, जिसमें एक आरोपित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं। बिठूर के शहीद भगत सिंह इंटर कालेज की प्रधानाचार्य रजनी दीक्षित ने स्थानीय थाने में सुनवाई न होने पर छह मार्च 2008 को शिकायती पत्र डीजीपी को भेजा था। इसमें बताया कि 23 फरवरी 2008 की सुबह नौ बजे वह अपने आवास पर मौजूद थीं जबकि कॉलेज में अध्यापन कार्य चल रहा था। अभिजीत सिंह सांगा, राम मनोहर तिवारी, राणा गोस्वामी, विकास अवस्थी असलहे लेकर स्कूल आए और कार्यालय में तोडफ़ोड़ की। खिड़की-दरवाजे, फर्नीचर और अलमारी आदि सामान तोड़ दिया। छात्रों को बाहर कर दिया। शोर सुनकर वह आवास से आईं। पूछा, अभिजीत तोडफ़ोड़ क्यों कर रहे हो तो उन्होंने असलहा तान दिया। कहा, तुम्हारे पति कहां हैं। प्रधानाचार्य ने चेन, रुपये और जरूरी कागजात ले जाने का आरोप भी लगाया गया था। बिठूर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और अभिजीत सिंह सांगा, राम मनोहर तिवारी, बीनू गोस्वामी, राणा गोस्वामी और विकास अवस्थी के खिलाफ तोडफ़ोड़-मारपीट की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की थी। वर्तमान में विकास प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव हैं। घटना के वक्त अभिजीत भी कांग्रेस में थे। मुकदमा शुरू हुआ तो चश्मदीद गवाह रजनी दीक्षित ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए। विधायक और उनके बीच जमीन का मुकदमा चलने की बात भी कोर्ट को बताई। कहा कि तोडफ़ोड़ में जो क्षति हुई थी, उसकी क्षतिपूर्ति मिल गई थी। बिना दबाव उन्होंने समझौता कर लिया है। अधिवक्ता राहुल भट्ट ने बताया कि साक्ष्य के अभाव में न्यायालय ने सभी आरोपितों को बरी कर दिया।\r\n\r\nराजनीतिक रंजिश में दबाव बनाने के लिए गलत तथ्यों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। न्यायालय पर भरोसा था, आज इंसाफ मिल गया। -अभिजीत सिंह सांगा, विधायक
🕔tanveer ahmad

09-09-2020-कानपुर। बिठूर के एक इंटर कॉलेज में तोडफ़ोड़ के 12 साल पुराने मामले में आरोपित विधायक अभिजीत सिंह सांगा को विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए बालकृष्ण एन रंजन ने बरी कर दिया। साक्ष्य...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article