Back to homepage

Latest News

हरदोई में पूर्व कोटेदार की पीट-पीटकर हत्या, आधे घंटे बाद कमरे से न‍िकले थाना प्रभारी

हरदोई में पूर्व कोटेदार की पीट-पीटकर हत्या, आधे घंटे बाद कमरे से न‍िकले थाना प्रभारी788

👤28-08-2020-हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के मौकपुर निवासी पूर्व कोटेदार हबीब की गांव के ही लोगों ने अंधीखेड़ा मोड़ पर लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपित उनके पास से 25 हजार रुपये नकदी और मोबाइल भी लूट ले गए। पीड़ित के परिवारजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल। आरोपितों ने घटना को गुरुवार की देर रात अंधी खेड़ा मोड़ के निकट घात लगाकर अंजाम दिया। हबीब के पुत्र आफताब ने बताया कि उनके पिता पूर्व कोटेदार अपनी बाइक से देर रात अंधी खेड़ा से घर वापस आ रहे थे। उसी समय आरोपतों ने अंधी खेड़ा मोड़ के निकट स्थित रश्मि शिक्षा निकेतन के पास उनकी बाइक के पहिए में डंडा डाल दिया। जिससे बाइक पलट गई और आरोपितों ने मौका पाते ही लाठी डंडों से मरणासन्न कर दिया। आरोपितों के भाग जाने पर खेत की रखवाली कर रहे किसानों ने जब देखा तो उन्हें लहुलुहान हालत में उनके पिता हबीब पड़े मिले। आफताब का कहना है कि वह आनन फानन गंभीर हालत में पिता को लेकर थाना पचदेवरा पहुंचा। जहां पर करीब आधे घंटे बाद थाना प्रभारी अपने कमरे से बाहर निकले और उपचार के बजाय करीब एक घंटे तक थाने में ही उसके पिता को पूछताछ के नाम पर रोके रखा। जबकि वह लोग जल्द उपचार दिलाने की गुहार लगाते रहे और समय से उपचार न मिलने से उनके पिता ने दम तोड़ दिया। पुत्र आफताब का कहना है कि आरोपितों ने ही उनकी कोटे की दुकान सत्ता दल के दबाब में करीब दो माह पहले निलंबित करा दी थी। जबकि गुरुवार को शाहजहांपुर के जलालाबाद से चोरी हुई एक बाइक के मामले में उनके पिता पीड़ित के साथ थाना पचदेवरा एफआईआर लिखाने गए थे, जिसे भी पचदेवरा पुलिस ने नहीं दर्ज किया। बल्कि आरोपितों और सत्ता दल के एक व्यक्ति के दबाब में पीड़़ित को थाने से भगा दिया था। जिससे आरोपितों के हौसले और बढ़ गए थे। इसी के चलते आरोपितोंं ने उनके पिता की हत्या कर दी। 
🕔tanveer ahmad

28-08-2020-हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के मौकपुर निवासी पूर्व कोटेदार हबीब की गांव के ही लोगों ने अंधीखेड़ा मोड़ पर लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपित उनके पास से 25 हजार रुपये...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश से उठी गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस से बाहर करने की मांग

उत्तर प्रदेश से उठी गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस से बाहर करने की मांग552

👤28-08-2020-लखनऊ । कांग्रेस के गढ़ रहे उत्तर प्रदेश से पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को बाहर करने की मांग उठी है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से विधान परिषद सदस्य रहे नसीब पठान ने गुलाम नबी आजाद को मौकापरस्त बताते हुए उनको तत्काल ही कांग्रेस से बाहर करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से कांग्रेस से जुड़े नसीब पठान ने वीडियो संदेश जारी कर गुलाम नबी आजाद को पार्टी से बाहर करने की मांग की है। पठान ने कहा कि गुलाम नबी आजाद कहते हैं कि वह 1977 से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं, मैं उनको बताना चाहता हूं कि मैं तो 1972 में एनएसयूआइ का संस्थापक सदस्य था। मैंने कभी की पार्टी आलाकमान को आंख दिखाने का प्रयास नहीं किया। कांग्रेस एक बेहद ही अनुशासित पार्टी है, इसमें तो जरा सा भी अनुशासनहीनता नहीं होना चाहिए। नसीब पठान ने कहा कि गुलाम नबी आजाद को पार्टी ने जरूरत से अधिक तरजीह दी है। इनको हर जगह पर मनोनीत और निर्विरोध निर्वाचित कराया गया। यह जमीन से जुड़कर संघर्ष करने वालों में नहीं हैं। इनको तो विधानसभा चुनाव में भी पहली बार सिर्फ 320 वोट मिले थे। ऐसे लोग किसी भी पार्टी को आगे बढ़ाने की जगह सिर्फ अपना पद पाने को बेकरार रहते हैं। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद में नेता रहे नसीब पठान ने कहा कि गुलाम नबी आजाद को पार्टी से निकाला जाए। उन्होंने कहा कि जब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मामला खत्म कर दिया था तो फिर आजाद ने मीडिया को इंटरव्यू क्यों दिया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि गुलाम को आजाद कर देना चाहिए। मैं अपनी परिधि से बाहर आकर एक बात कहना चाहता हूं और हाईकमान से अनुरोध करता हूं। ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है जो कि पार्टी में तो बात नहीं करते हैं, लेकिन पार्टी के बाहर जाकर पार्टी की बात करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर कांग्रेस को कड़ा संदेश दिया और अपने रुख पर कायम हैं। सोनिया गांधी को लिखे गए असहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के कारण पार्टी में अलग-थलग होने के चार दिन बाद उन्होंने पार्टी नेतृत्व को एक और संदेश दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जो अधिकारी या राज्य इकाई के अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष हमारे प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं उन्हेंं मालूम है कि चुनाव होने पर वे कहीं नहीं होंगे। राज्यसभा सदस्य आजाद ने कहा कि जो कोई भी वास्तव में कांग्रेस का हित चाहता है, वह पत्र का स्वागत करेगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-08-2020-लखनऊ । कांग्रेस के गढ़ रहे उत्तर प्रदेश से पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को बाहर करने की मांग उठी है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से विधान परिषद सदस्य रहे नसीब पठान...

Read Full Article
सरकार की नाक के नीचे मुख्तार चलाता रहा बिल्डिंगों का काला धंधा

सरकार की नाक के नीचे मुख्तार चलाता रहा बिल्डिंगों का काला धंधा833

👤28-08-2020-\r\nलखनऊ । सरकार बहुजन समाज पार्टी की हो या समाजवादी पार्टी की, लखनऊ में रीयल एस्टेट के काले धंधे में बाहुबली मुख्तार अंसारी अपना खजाना बढ़ाता गया। पुरानी इमारतों को कहीं औने पौने दाम पर खरीदा। तो कहीं कब्जा ही कर लिया। किसी जमीन में कागजों का हेरफेर किया। इसके बाद अवैध निर्माण कर के करोड़ों कमाए। लालबाग, सिटी स्टेशन, डालीबाग, जियामऊ, जनपथ मार्केट के पास ऐसे ही अनेक प्लॉट हैं, जहां मुख्तार ने काले धन और रसूख का इस्तेमाल कर के अपना धंधा जमाया। मगर इनमें से अधिकांश संपत्तियां बेनामी हैं। वास्तविक स्वामित्व तो मुख्तार अंसारी का है। मगर कागजों पर नाम किसी और का है। चार जुलाई को ऐसे ही एक मामले में लालबाग में एक बिल्डिंग का बेसमेंट एलडीए ने सील किया था। ये तीन मंजिल का एक भव्य मकान है। जिसमें अवैध निर्माण एलडीए के लालबाग आफिस के ठीक बगल में किया गया है इसी तरह से जनपथ के पास भी एक बेशकीमती जमीन पर मुख्तार अंसारी का कब्जा बताया जाता है। इसी तरह से एक बड़ा निजी मेडिकल कॉलेज में भी मुख्तार का काला रुपया लगा हुआ। एक बड़ा शॉपिंग माल जो पहले बंद हुआ और फिर से खुल गया, वह भी अंसारी के साम्राज्य में शामिल है। इस माल को इस कदर प्रशासन का वरदहस्त रहा है कि लंबे समय तक इसकी फायर एनओसी भी नहीं रही। हाल ही में इसको दोबारा खोल गया है। डालीबाग में तो गाटा संख्या 93 के आसपास अनेक बिल्डिंग मुख्तार से ही जुड़ी बताई जा रही हैं। एलडीए की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि हम हर उस जगह कार्रवाई करेंगे जहां से हमको गड़बड़ी समझ में आएगी। फिलहाल दो जगह हमने कार्रवाई की है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-08-2020-\r\nलखनऊ । सरकार बहुजन समाज पार्टी की हो या समाजवादी पार्टी की, लखनऊ में रीयल एस्टेट के काले धंधे में बाहुबली मुख्तार अंसारी अपना खजाना बढ़ाता गया। पुरानी इमारतों को कहीं...

Read Full Article
12 घंटे बाद बरामद हुआ लाश का कटा सिर, पोस्टमॉर्टम के बाद होगा हत्या का राजफाश

12 घंटे बाद बरामद हुआ लाश का कटा सिर, पोस्टमॉर्टम के बाद होगा हत्या का राजफाश342

👤28-08-2020-बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बीते दिन मिले शव के गायब सिर के मामले में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। खोजबीन के बाद रमतला तालाब की पुलिया के नीचे पानी में गमछे से बंधा कटा हुआ सिर बरामद किया। पुलिस अब थानों से गुमशुदा की सूची मंगाकर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।\r\nये है पूरा मामला \r\nमामला असंदरा क्षेत्र का है। यहां के सिद्धौर पुलिस चौकीक्षेत्र के बाकरगंज जमलापुर के बीच रमताला तालाब से निकले नाला से गुरुवार को अज्ञात युवक का धड़ बरामद किया गया था। पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू हो गई थी। शुक्रवार को जिस स्थान पर शव बरामद हुआ था, उसके आसपास पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी। बाकरगंज जमलापुर डामर पंच मार्ग पर रमताला तालाब की पुलिया के नीचे पानी में गमछे में बंधी एक पोटली दिखाई दी। इसको पुलिस ने उसे पानी से बाहर निकाला। खोला तो उसमें धड़ बरामद हुआ और सिर गायब था। थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि गायब कटा सिर को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जांच चल रही है, इस ब्लाइंड मार्डर का राजफाश किया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-08-2020-बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बीते दिन मिले शव के गायब सिर के मामले में शुक्रवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। खोजबीन के बाद रमतला तालाब की पुलिया के नीचे पानी...

Read Full Article
 परीक्षा कराने की तैयारी के बीच विरोध ने भी जोर पकड़ा, SP के साथ कांग्रेस व AAP

परीक्षा कराने की तैयारी के बीच विरोध ने भी जोर पकड़ा, SP के साथ कांग्रेस व AAP96

👤28-08-2020-लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट की झंडी मिलने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 13 सितंबर को इंजीनियरिंग (जेईई) तथा मेडिकल (नीट) की परीक्षा कराने की पूरी तैयारी में हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी परीक्षा को रद कराने के लिए प्रदर्शन कर रही है। इसके साथ ही गैर भाजपा राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में इन परीक्षाओं को लेकर पुनर्विचार याचिका भी दायर की है। छात्र राजनीति में हाल में ही सक्रिय आम आदमी पार्टी ने जेईई व नीट परीक्षा को लेकर लखनऊ में जोरदार में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा भवन का घेराव किया। यह सब कार्यकर्ता जेईई-नीट की परीक्षा के आयोजन का विरोध कर रहे हैं। रायबरेली में आज नीट परीक्षा स्थगित किये जाने को लेकर सपाइयों शहीद चौक पर धरना दिया। इन सभी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। सपा के नेताओं ने मुजफ्फरनगर में भी लखनऊ में हुए लाठीचार्ज तथा जेईई-नीट के आयोजन को लेकर प्रदर्शन किया।\r\nआप-यूथ विंग का हल्ला बोल\r\nकोरोना काल में केंद्र सरकार की प्रस्तावित जेईई-नीट प्रवेश परीक्षा के विरोध में आम आदमी पार्टी के प्रदेश यूथ विंग ने हनुमान सेतु के पास जोरदार विरोध प्रदर्शन। यूथ विंग कार्यकर्ताओं ने परीक्षा स्थगित कराने की मांग को लेकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया। जिसके चलते आप कार्यकर्ताओ को चोटें भी आईं। आप कार्यकर्ता भैंसा कुंड तक पैदल मार्च निकालने का प्रयास कर रहे थे। यहां पर विरोध प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि वैश्विक महामारी के समय परीक्षा कराना अभ्यॢथयों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। नके मुताबिक हाल ही में आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल \'निशंक\' को पत्र लिखकर इस परीक्षा को स्थगित कर आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी ने कहा की आम आदमी पार्टी यूथ विंग उत्तर प्रदेश सरकार को बताना चाहती है कि देश में कोरोना की स्थिति फिलहाल सामान्य नहीं है। ऐसे हालात में परीक्षा कराना ऐसे में परीक्षा कराना छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करना होगा। आप यूथ विंग उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करती है कि केंद्र व उत्तरप्रदेश सरकार को यह परीक्षाएं आगे बढ़ानी चाहिये और अभ्यर्थियोंके जीवन के साथ होने वाले खिलवाड़ को रोकना चाहिए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-08-2020-लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट की झंडी मिलने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 13 सितंबर को इंजीनियरिंग (जेईई) तथा मेडिकल (नीट) की परीक्षा कराने की पूरी तैयारी में हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश...

Read Full Article
बाहुबली विधायक व गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का लखनऊ में अवैध निर्माण एलडीए ने ढहाया

बाहुबली विधायक व गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का लखनऊ में अवैध निर्माण एलडीए ने ढहाया535

👤27-08-2020-लखनऊ । माफिया तथा गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण तथा संपत्ति पर सरकार की नजर टेढ़ी हो गई है। वाराणसी, मऊ व गाजीपुर के बाद अब लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी की अवैध इमारतें सरकार के निशाने पर हैं।  पूर्वांचल की मऊ सदर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ी कार्रवाई की। लखनऊ के डालीबाग इलाके में बने मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया गया। अब प्रशासन बिल्डिंग के तोड़ने का खर्चा, अब तक का किराया भी वसूलेगी। इस निर्माण के लिए जिम्मेदार रहे तत्कालीन अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। एलडीए, प्रशासन और पुलिस टीम ने गुरुवार तड़के डालीबाग कॉलोनी में मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे वाली दो इमारतों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। ये इमारते उनके बेटों के नाम दर्ज है। एलडीए ने 11 अगस्त को इमारत ढहाने का आदेश दिया था। प्रदेश में माफियाओं की बेनामी संपत्तियों की जांच में जुटे अफसरों ने मुख्तार अंसारी के परिवारजनों को रडार पर लिया है। अब हजरतगंज व उससे जुड़े इलाकों की 19 संपत्तियों में अब मुख्तार को खंगाला जा रहा है। इसमें बारह संपत्तियां हजरतगंज-रामतीर्थ वार्ड और नौ संपत्तियां राजा राममोहन राय वार्ड में हैं।\r\n 
🕔tanveer ahmad

27-08-2020-लखनऊ । माफिया तथा गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण तथा संपत्ति पर सरकार की नजर टेढ़ी हो गई है। वाराणसी, मऊ व गाजीपुर के बाद अब लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के विधायक...

Read Full Article
सिद्धार्थनाथ सिंह कोरोना संक्रमित, योगी सरकार के 13वें मंत्री निकले पॉजिटिव

सिद्धार्थनाथ सिंह कोरोना संक्रमित, योगी सरकार के 13वें मंत्री निकले पॉजिटिव506

👤27-08-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का असर व्यापक होता जा रहा है। इसकी चपेट में आम के साथ खास भी हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार के 13वें मंत्री के रूप में सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वहीं यूपी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,38,378 नमूनों की जांच की गई तो इसमें से 5,463 पॉजिटिव निकले। यानी 3.9 फीसद नमूने पॉजिटिव पाए गए। यह एक दिन में मिले मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले बीते बुधवार को 5,898 नए मरीज मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 2,10,135 पहुंच गया है। वहीं अभी तक 1,52,893 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 79 और लोगों की मौत के साथ अभी तक कुल 3,217 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस 52,309 है। कोरोना वायरस से संक्रमित कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ट्वीट से इसकी जानकारी की। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण इस कदर फैल गया है कि नेता-राजनेता भी इससे अछूते नहीं हैं। हर रोज कोई न कोई नेता-राजनेता इसकी चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें। कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं अपनी जाँच करवा लें। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी की रिपोर्ट भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी। इनसे पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटव पाए गए थे। उन्हें लखनऊ में स्थित संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करवाया गया था।स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी,रघुराज सिंह शाक्य तथा खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इन सभी का इलाज हो रहा है।  सरकार को दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।
🕔tanveer ahmad

27-08-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का असर व्यापक होता जा रहा है। इसकी चपेट में आम के साथ खास भी हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार के 13वें मंत्री के रूप में सिद्धार्थ नाथ...

Read Full Article
आधुनिकता के रंग में हुनर को मिलेगा नया आकार, यूं होंगे कामगारों के सपने साकार

आधुनिकता के रंग में हुनर को मिलेगा नया आकार, यूं होंगे कामगारों के सपने साकार167

👤25-08-2020-लखनऊ । बढ़ई की खुरपी कला को आधुनिकता के रंग में रंगकर उनके हुनर को नया आकार देकर उनके सपनों को साकार करने की कवायद शुरू हो रही है। काम की तलाश में परेशान ऐसे पारंपिक श्रमिकों को चिह्नित कर उनके हुनर को न केवल तराशा जाएगा, बल्कि मांग के अनुरूप उन्हें आधुनिक उपकरण भी उपलब्ण्ध कराए जाएंगे। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की पहल पर सभी को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण काल में जहां काम की तलाश में श्रमिकों को पसीना आ रहा है। वहीं, कुशल कारीगरों के पास काम का बोझ इतना है कि वे पहुंच नहीं पा रहे हैं। ऐसे में पारंपिरक काम करने वाले कामगारों के हुनर को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के माध्यम से राजधानी समेत प्रदेश के हर जिले में प्रशिक्षण देने की तैयारी चल रही है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत राजधानी में पहले चरण में 300 श्रमिकों को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पाले वाले श्रमिकों को मुख्यमंत्री रोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। यही नहीं छह दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत चयनित कामगारों को छह हजार से लेकर 10 हजार रुपये कीमत की टूल किट भी निश्शुल्क दी जाएगी। \r\nकैसे मिलेगी प्रशिक्षण\r\nकोई भी कामगार अपने जिले के जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र से संपर्क कर ट्रेनिंग लेसकता है। 10 विधाओं में मिलने वाली ट्रेनिंग के लिए आपको यह बताना होगा कि आप उस विधा में कब से काम कर रहे हैं या करना चाहते हैं। जो कामगार जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है वे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत विभाग की वेबसाइट डीआइयूपीएमएसएमई.यूपीएसडीसी.जीओवी.इन पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन के बाद आपके जिले में प्रशिक्षण दिया जाएगा।\r\nइन कामगारों को ट्रेनिंग के साथ मिलेगी इतने की टूल किट\r\n\r\nबढ़ई- 6940\r\nदर्जी-6670\r\nनाई-6280\r\nकुम्हार-9951\r\nसुनार-5210\r\nलोहार-7690\r\nमोची-6200\r\nराजमिस्त्री-5590\r\nहलवाई- 6900\r\nटोकरी बुनकर-6050
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-08-2020-लखनऊ । बढ़ई की खुरपी कला को आधुनिकता के रंग में रंगकर उनके हुनर को नया आकार देकर उनके सपनों को साकार करने की कवायद शुरू हो रही है। काम की तलाश में परेशान ऐसे पारंपिक श्रमिकों...

Read Full Article
बीएसए को चेतावनी, अपनी निगरानी में तैयार कराएं स्कूल ड्रेस: बेसिक शिक्षा मंत्री

बीएसए को चेतावनी, अपनी निगरानी में तैयार कराएं स्कूल ड्रेस: बेसिक शिक्षा मंत्री37

👤25-08-2020-लखनऊ । बीकेटी विकास खंड क्षेत्र के नेवादा गांव में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को स्वयं सहायता समूह का औचक निरीक्षण किया। साथ ही परिषदीय स्कूलों के छात्रों के लिए तैयार हो रही यूनिफॉर्म की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साथ में मौजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार को बेसिक शिक्षा मंत्री ने फटकार लगाते हुए अपनी निगरानी में ड्रेस तैयार किए जाने के निर्देश दिए।दरअसल, मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने नेवादा गांव पहुंचकर राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत गठित गंगा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। इस समूह की महिलाओं द्वारा परिषदीय स्कूलों के छात्र छात्राओं को वितरित की जाने वाली यूनिफार्म बनाने का काम कर रही हैं। उन्होंने यूनिफॉर्म से संबंधित कपड़े का सैंपल लिया। तथा ड्रेस की गुणवत्ता भी देखी। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर एक में शिक्षकों से ई पाठशाला की जानकारी ली। बच्चों के व्हाट्सएप पर बनाए गए ई पाठशाला समूह का अवलोकन किया। मंत्री ने स्कूल शौचालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षक सुरेश सिंह, ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

25-08-2020-लखनऊ । बीकेटी विकास खंड क्षेत्र के नेवादा गांव में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को स्वयं सहायता समूह का औचक निरीक्षण किया। साथ ही परिषदीय स्कूलों के छात्रों...

Read Full Article
जिलों के विकल्प चुनने के लिए अभ्यर्थियों को दो दिन और अवसर

जिलों के विकल्प चुनने के लिए अभ्यर्थियों को दो दिन और अवसर862

👤25-08-2020-प्रयागराज।  उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2016 के लिए अभ्यर्थियों को दो दिन और अवसर दिया है। यूपीपीएससी ने अभ्यर्थियों की प्राथमिकता वाले तीन जिलों के नाम पूछे हैं। ऑनलाइन विकल्प भरने का मौका 25 से बढ़ाकर 27 अगस्त तक कर दिया गया है। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2016 अब 20 सितंबर को उत्तर प्रदेश के 17 जिलों आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली व वाराणसी में होनी है। यूपीपीएससी ने आरओ/एआरओ-2016 के तहत 361 पदों की भर्ती निकाली थी। इसकी प्रारंभिक 27 नवंबर 2016 को दो पाली में प्रदेश के 31 जिलों के 827 केंद्रों पर कराई गई थी। आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए 385191 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इसमें प्रथम पाली में 204907 व द्वितीय पाली में 203261 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान लखनऊ के एक केंद्र से पेपर वाट्सएप पर वायरल हो गया। परीक्षा के बाद आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के हजरतगंज थाना में दोनों प्रश्नपत्रों के आउट होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच सीबीसीआइडी लखनऊ ने की। सीबीसीआइडी ने 29 सितंबर 2018 को विशेष न्यायाधीश सीबीसीआइडी के यहां अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत किया।  सीबीसीआइडी अंतिम रिपोर्ट पर वादी अमिताभ ठाकुर संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने अंतिम रिपोर्ट के विरुद्ध कोर्ट में आपत्ति दाखिल कर दी। विशेष न्यायाधीश सीबीसीआइडी ने एक जनवरी 2020 को सीबीसीआइडी की अंतिम रिपोर्ट को निरस्त कर दिया। साथ ही प्रकरण की जांच दोबारा कराने का आदेश दिया। इस पर प्रकरण की जांच के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने दो सदस्यीय जांच समिति की संस्तुति कर दिया। इसके साथ ही आयोग ने विचार किया कि पुन: जांच से प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अधर में लटक गया है। तब, प्रारंभिक परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा का निर्णय लिया गया था।
🕔tanveer ahmad

25-08-2020-प्रयागराज।  उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2016 के लिए अभ्यर्थियों को दो दिन और अवसर दिया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article