Back to homepage

Latest News

इंदौर के व्यापारियों को ठगने के आरोपितों के मददगार दो IPS अफसर निलंबित

इंदौर के व्यापारियों को ठगने के आरोपितों के मददगार दो IPS अफसर निलंबित631

👤24-08-2020-
लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ाई के दौर में भी सीएम योगी आदित्यनाथ की एक और बड़ी मुहिम जारी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी जंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश में पशुपालन घोटाला के आरोपित लोगों के मददगार दो आइपीएस अफसरों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की मुहिम जारी है। उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग में करोड़ों के टेंडर घोटाला के आरोपित जेल में हैं। अब इनके मददगारों की बारी है। घोटाला करने वालों के मददगार दो वरिष्ठ आइपीएस अफसरों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया है। आइपीएस अफसर दिनेश चंद्र दुबे तथा अरविंद सेन को पशुपालन घोटाले में शामिल लोगों की मदद करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह दोनों अधिकारी प्रदेश में डीआइजी के पद पर तैनात हैं। आईपीएस दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे, जिस पर कार्रवाई की गई है।  अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इनके निलंबन की पुष्टि की है। दिनेश चंद्र दुबे डीआइजी रूल्स एंड मैन्युअल और अरविंद सेन डीआईजी पीएसी आगरा जोन के पद पर तैनात हैं। अरविंद सेन तत्कालीन एसपी सीबीसीआईडी थे। जिन पर आरोपितों के साथ मिलीभगत कर व्यापारी को धमकाने का आरोप है। एसटीएफ की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि जेल में बंद एक आरोपित से दिनेश चंद्र दुबे ने टेलीफोन पर 144 बार बात की है। बार-बार हुई बातचीत के दौरान पैसों के लेनदेन की भी पुष्टि हुई है। इसी आरोप में उनको निलंबित किया गया।\r\nअभी कोई आरोप पत्र नहीं मिला : अरविंद सेन \r\nआगरा में तैनात डीआइजी पीएसी अरविंद सेन का कहना है कि अभी उन्हें कोई आरोप पत्र नहीं मिला है। यह 2018 का मामला बताया जा रहा है। जांच के दौरान भी उनसे किसी ने पक्ष नहीं जाना। निलंबन के मामले पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-08-2020-
लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ाई के दौर में भी सीएम योगी आदित्यनाथ की एक और बड़ी मुहिम जारी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी जंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ी...

Read Full Article
यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों पर केजरीवाल की नजर, ये 4 मुद्दे बनेंगे सियासी हथियार

यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों पर केजरीवाल की नजर, ये 4 मुद्दे बनेंगे सियासी हथियार627

👤22-08-2020-नई दिल्ली ।  दिल्ली देश की राजधानी में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर अब देश के अन्य राज्यों पर भी है। इसमें फिलहाल पार्टी का पूरी तरह से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सियासी जमीन तलाशने में जुटी हुई है। इसके लिए विकास मॉडल के तौर पर दिल्ली के कामों को पेश करने की तैयारी है। इसमें बिजली, पानी, चिकित्सा और शिक्षा मुख्य हथियार होंगे। दिल्ली नगर निगम के साथ-साथ AAP पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सत्ता पर भी काबिज होने का लक्ष्य बनाकर चल रही है। इसके लिए सभी राज्यों में नेताओं को सक्रिय कर दिया गया है। इन राज्यों में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। पंजाब के साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सक्रियता बढ़ाने की रणनीति पार्टी ने दो साल पहले ही बना ली थी, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा सका। इसके बाद कोरोना महामारी ने पार्टी को राज्यों की तरफ रुख करने से रोक दिया, हालांकि अब पार्टी पूरी तरह से इन तीनों राज्यों में विस्तार की रणनीति बना रही है। इसी के तहत जहां उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ितो को पल्स ऑक्सीमीटर देकर पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचने का निर्देश दिया गया है। वहीं तीनों राज्यों में दिल्ली के मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं की यात्रा आदि योजनाओं के बारे जानकारी दी जा रही है, ताकि चुनाव तक पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा हो सके। फरवरी में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस धमाकेदार जीत के बाद से ही यह बात उठने लगी थी कि पार्टी दिल्ली के बाहर विस्तार करेगी।\r\nये मुद्दे बनेंगे सियासी हथियार\r\n\r\nअगस्त 2019 से दिल्ली में बिजली 200 यूनिट तक मुफ्त है। तंगहाली में भी AAP सरकार ने इसे जारी रखा है।\r\nइस समय दिल्ली सरकार प्रति माह एक परिवार को 20 हजार लीटर तक पानी मुफ्त दे रही है।\r\nबसों में महिलाओं को दिवाली के बाद से मुफ्ता यात्रा मिल रही है।\r\nदिल्ली सरकार अपने स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को बेहतर मान रही है।\r\n\r\nटोल फ्री नंबर से भी बड़ी संख्या में AAP से जुड़ रहे लोग
\r\n\r\nपार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कहते हैं कि लोगों में दिल्ली सरकार के कामों को लेकर सकारात्मक नजरिया बना है। दिल्ली ने जिस तरह से विकास मॉडल को पेश करके राष्ट्रवाद को नए सिरे से परिभाषित किया है। उससे बड़ी संख्या में हासिये पर पड़े लोगों में आप को लेकर उम्मीद जगी है। इसका असर भी राष्ट्र निर्माण अभियान में दिख रहा है। टोल फ्री नंबर के सहारे बड़ी संख्या में लोग आप से जुड़ रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-08-2020-नई दिल्ली ।  दिल्ली देश की राजधानी में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर अब देश के अन्य राज्यों पर भी है। इसमें फिलहाल पार्टी...

Read Full Article
सपा सदस्य ने विधायक निधि पर रोक के दर्द का किया इजहार तो सदन में छूटे हंसी के फव्वारे

सपा सदस्य ने विधायक निधि पर रोक के दर्द का किया इजहार तो सदन में छूटे हंसी के फव्वारे875

👤22-08-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मॉनसून सत्र के दौरान विधान परिषद में शुक्रवार को उस समय पक्ष और विपक्ष में हंसी के फव्वारे छूटे, जब समाजवादी पार्टी के सदस्य आनंद भदौरिया ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए विधायक निधि पर रोक लगाए जाने का जिक्र करते हुए विधायकों के दर्द का इजहार किया। यह कहते हुए उन्होंने जेब से बाम की शीशी निकाली और कहा कि विधायक निधि रूपी दर्द निवारक बाम पर रोक लगाए जाने से विधायक अब झंडू हो गए हैं। इस पर सत्ता पक्ष ने झंडू शब्द के प्रयोग को असंसदीय बताया तो आनंद भदौरिया ने फौरन कहा कि फिर ऐसे बाम पर देश में प्रतिबंध लगा दीजिए। आनंद भदौरिया का कहना था कि विधायक निधि की धनराशि को कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए खर्च नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के संदर्भ में विधायकों के वेतन में कटौती पर भी सवाल उठाया। कहा कि सरकार ने राजनीतिक दलों से मशविरा किए बगैर यह एकतरफा निर्णय ले लिया। विधायक अब न जनता को न नल दे सकते हैं, न नाली और न खड़ंजा। विपक्ष के कई अन्य सदस्यों ने भी भदौरिया का समर्थन किया। इस संबंध में नेता सदन डॉ.दिनेश शर्मा ने जवाब दिया कि कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए सरकार के लिए यह कदम उठाना जरूरी था। सदन के अधिष्ठाता सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सपा सदस्य की सूचना को विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति को संदर्भित कर दिया। बसपा के अतर सिंह राव ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर द्वारा उनकी ओर से कई बार फोन करने के बाद भी कॉल रिसीव न करने का जिक्र करते हुए इसे अपने विशेषाधिकार हनन का मामला बताया। जवाब में डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना से संक्रमित राजशेखर अस्पताल में भर्ती हैं। इसलिए वह बसपा सदस्य का फोन नहीं उठा सके।
🕔tanveer ahmad

22-08-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मॉनसून सत्र के दौरान विधान परिषद में शुक्रवार को उस समय पक्ष और विपक्ष में हंसी के फव्वारे छूटे, जब समाजवादी पार्टी के सदस्य आनंद भदौरिया...

Read Full Article
BSP मुखिया मायावती की उत्तर प्रदेश में खाद की कमी के साथ कालाबाजारी दूर करने की मांग

BSP मुखिया मायावती की उत्तर प्रदेश में खाद की कमी के साथ कालाबाजारी दूर करने की मांग755

👤22-08-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते से खाद की कमी तथा कालाबाजारी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी काफी सक्रिय हो गई हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव मायावती ने इस मामले पर ट्वीट करने के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार से इस बड़ी समस्या के निदान की मांग की है। बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश लाखों किसान परिवार प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत से बहुत परेशान हैं। इस समय धान की फसल को खाद की बहुत जरूरत है। ऐसी स्थिति में भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ गरीब किसान के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह हमारी मांग है कि सरकार यूरिया की कमी को तुरन्त दूर करे व इसकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि दोहरी मार झेल रहे किसानों को इस वर्ष फिर बर्बाद होने से बचाया जा सके। मायावती प्रदेश में किसी भी मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं रहती है। उनका मानना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच में किसान भी काफी परेशान है। सरकार को गरीब किसान की मदद के लिए हर संभव जतन करे, जिससे कि उनकी परेशानी का निदान हो सके।  
🕔tanveer ahmad

22-08-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते से खाद की कमी तथा कालाबाजारी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी काफी सक्रिय हो गई हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव मायावती...

Read Full Article
यूपी में भी 'पंजा' लड़ा रही नई-पुरानी कांग्रेस, दलित-मुस्लिम गठजोड़ व ब्राह्मण कार्ड के दांव में फंसती बाजी

यूपी में भी 'पंजा' लड़ा रही नई-पुरानी कांग्रेस, दलित-मुस्लिम गठजोड़ व ब्राह्मण कार्ड के दांव में फंसती बाजी729

👤22-08-2020-लखनऊ । कांग्रेस हाईकमान की दिल्ली में बैठक में जैसे बीते दिनों नई और पुरानी कांग्रेस में मतभेद सामने आए, वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी नई और पुरानी कांग्रेस पंजा लड़ाती दिख रही है। यहां पर तो पुराने और वरिष्ठ कांग्रेसी जहां पार्टी के पुराने वोट बैंक का समीकरण ब्राह्मण कार्ड के जरिए साधना चाहते हैं, वहीं मौजूदा पदाधिकारी सिर्फ दलित-मुस्लिम गठजोड़ के सहारे 2022 का मैदान मारना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी की लहर में केंद्र में अपना लगभग सब कुछ गंवा चुकी कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश उम्मीदों की धरती है। यही कारण है कि कांग्रेस महासचिव और गांधी-नेहरू परिवार की बेटी प्रियंका वाड्रा भी उत्तर प्रदेश आई हैं। यहां पर उन्होंने पूरे संगठन को भंग कर अपने हिसाब से सजाया है। वह अपने आक्रामक तेवरों के साथ प्रदेश सरकार को घेरने का लगातार प्रयास कर रही हैं और कई बार सड़कों पर उतरकर अन्य विपक्षी दलों को परेशान कर चुकी हैं, लेकिन कांग्रेस की इस सक्रियता पर अंदर से संशय और सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। पुराने कांग्रेसी मानते हैं कि कांग्रेस को ब्राह्मण सहित सवर्णों को भाजपा की गांठ से अच्छी संख्या में छुड़ाना होगा। सूत्रों के अनुसार, पार्टी के कुछ मुस्लिम नेताओं ने भी रणनीति समझाई है कि ब्राह्मण साथ आए तो मुस्लिम अपने आप आएंगे। \r\nइसी उम्मीद के साथ पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद पार्टी के पक्ष में ब्राह्मणों को एकजुट करना चाहते हैं, लेकिन उनके इस अभियान में फिलहाल पार्टी से ही साथ नहीं मिल रहा है। दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित अन्य नए नेता दलित-मुस्लिम गठजोड़ की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसी वजह से उत्तर प्रदेश में जहां भी दलित और मुस्लिमों के साथ घटनाएं हुईं, वहां यथासंभव कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष लल्लू और सांसद पीएल पुनिया जैसे वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में गया है। इसी तरह आजमगढ़ में दलित प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या के बाद गुरुवार को कांग्रेस का दल महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत के साथ आजमगढ़ पहुंचा।पार्टी की प्रदेश में इस रणनीति के इस बिंदु पर तमाम पुराने कांग्रेसियों में असहमति है, क्योंकि ब्राह्मणों के साथ अन्याय की किसी घटना में शायद ही कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भेजा गया हो।\r\nराजीव त्यागी के मामले पर भी नाराजगी\r\nहाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी एक चैनल पर डिबेट के दौरान बीमार हुए और उनका निधन हो गया। उसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने ट्वीट तो किया, लेकिन उनके घर ऐसा वरिष्ठ नेता नहीं पहुंचा, जिसकी कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे थे। इसे लेकर भी एक धड़ा खुश नहीं है।\r\nजिसके साथ भी अन्याय हो, पार्टी के नेता वहां पहुंचें\r\nपूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद नेकहा कि मैं सामाजिक स्तर पर ब्राह्मणों के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं। दलित प्रधान सत्यमेव जयते के घर कांग्रेसियों के जाने का निर्णय अच्छा था, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि प्रदेश में जिसके साथ भी अन्याय हो, उन सभी के घर जाना चाहिए। कांग्रेस को सभी के न्याय के लिए खड़ा होना चाहिए।\r\nपुराने लोग जानते हैं कैसे मजबूत होगी कांग्रेसपार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव द्विजेंद्रराम त्रिपाठी ने कहा कि जिन्होंने वर्षों-दशकों कांग्रेस को दे दिए, वह जानते हैं कि पार्टी कैसे फिर मजबूत होगी। उन्हें किनारे कर नए लोगों और युवाओं को जोडऩा सही नहीं है। युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोडऩे के लिए एनएसयूआइ और युवा कांग्रेस जैसे संगठन हैं। जो कांग्रेस की मूल विचारधारा से वाकिफ नहीं हैं, वह कैसे संगठन को मजबूत कर पाएंगे। 
🕔tanveer ahmad

22-08-2020-लखनऊ । कांग्रेस हाईकमान की दिल्ली में बैठक में जैसे बीते दिनों नई और पुरानी कांग्रेस में मतभेद सामने आए, वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी नई और पुरानी कांग्रेस पंजा लड़ाती दिख...

Read Full Article
मेरठ के बाद STF का देर रात अमरोहा में छापा, NCERT की 25 करोड़ की किताबें बरामद

मेरठ के बाद STF का देर रात अमरोहा में छापा, NCERT की 25 करोड़ की किताबें बरामद396

👤22-08-2020-मेरठ। मेरठ में सचिन गुप्ता के गोदाम में छापा मारने के बाद से एसटीएफ ने देर रात एक और छापेमारी की। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई में अमरोहा के गजरौला में छापा मारा गया। यहां पर 25 करोड़ की किताबें बरामद की गई। मेरठ में पकड़े गए कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर एसटीएफ ने देर रात तकरीबन रात एक बजे के आसपास गजरौला में भी छापा मारा। एसटीएफ सीओ ब्रिजेश कुमार के मुताबिक सचिन गुप्ता का वहां भी एक गोदाम मिला है। जिसमें लगभग 25 करोड़ कीमत की एनसीईआरटी की किताबें बरामद हुई हैं।\r\nआर्मी स्कूल में खुला फर्जी किताबों का खेल\r\nसूत्रों की माने तो एनसीईआरटी की किताबों को अवैध रूप से छापने का खेल आर्मी स्कूल में पकड़ा गया। वहां ये किताबें पहुंची तो शक हुआ और उसके बाद इस मामले में सेना की इंटेलीजेंस जुट गई। यही इनपुट इस बड़े खुलासे का सूत्रधार बन गया।\r\nमेरठ में 35 करोड़ की किताबें बरामद\r\nमेरठ के एसएसपी अजय कुमार ले बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर शुक्रवार को मेरठ स्थित सचिन गुप्‍ता के गोदाम पर छापेमारी की गई जहां से एनसीईआरटी की 35 करोड़ की किताबें बरामद की गई। एसएसपी ने बताया कि इसके साथ ही छह प्रिंटिंग प्रेस भी बरामद की गई। पूछताछ में जानकारी मिली कि ये दिल्‍ली समेत उत्‍तराखंड और आसपास के कई राज्‍यों में किताबें सप्‍लाई करते थे। पुलिस इनपर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। 
🕔 एजेंसी

22-08-2020-मेरठ। मेरठ में सचिन गुप्ता के गोदाम में छापा मारने के बाद से एसटीएफ ने देर रात एक और छापेमारी की। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई में अमरोहा के गजरौला में छापा मारा...

Read Full Article
विधानसभा में आज पास होंगे विधेयक, विधान परिषद की कार्यवाही में नहीं होगा प्रश्नकाल

विधानसभा में आज पास होंगे विधेयक, विधान परिषद की कार्यवाही में नहीं होगा प्रश्नकाल590

👤22-08-2020-लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण में भी उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही जारी है। मानसून सत्र के तीसरे दिन शनिवार को विधानसभा के साथ विधान परिषद की कार्यवाही भी चलेगी। इस दौरान प्रश्नकाल नहीं होगा। सत्तापक्ष का आज विधानसभा में भी विधेयक को पास कराने पर जोर रहेगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि विधानसभा में हमने शुक्रवार को बताया कि आज की सारी कार्यसूची हमने शनिवार के लिए हस्तांतरित कर दी है। विधान भवन में हम सोमवार के काम भी शनिवार यानी आज पूरा करने की कोशिश करेंगे। हमारी पूरी कोशिश होगी की अध्यादेशों और कुछ विधेयक हैं, उनको पारित करने की कार्यसूची पूरी कर लें।\r\nमानसून सत्र मेें दूसरे दिन भी शोक के कारण शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। गुरुवार देर रात भाजपा के जन्मेजय सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। शुक्रवार को सदन मेंं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शोक प्रस्ताव रखते हुए दो बार के विधायक जन्मेजय सिंह के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उनके सहज व सरल व्यक्तित्व के बारे में जानकारी देते हुए सर्वप्रिय नेता बताया। अन्य दलनेताओं ने भी जन्मेजय सिंह को याद किया और अपने दल की ओर से संवेदना व्यक्त की। इसके बाद सदन ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nविधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने निधन पर दुख जताते हुए सदन की कार्यवाही को शनिवार प्रात: 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। सदन की कार्यवाही आरंभ होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित ने सर्वदलीय बैठक आहूत कर लगातार दो दिन शोक में कार्यवाही स्थगित होने व कोरोना का प्रकोप बढऩे पर चर्चा की। इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि शनिवार को अवकाश होने के बावजूद सदन आहूत किया जाए और शुक्रवार का एजेंडा शनिवार को प्रस्तुत किया जाए। शनिवार को आमतौर पर बैठक नहीं होती है, लेकिन विशेष परिस्थिति में ही ऐसा किया जा रहा है। ऐसे में शनिवार को प्रश्नकाल नहीं होगा, पर सभी विधायी कार्य होंगे।
🕔tanveer ahmad

22-08-2020-लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण में भी उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही जारी है। मानसून सत्र के तीसरे दिन शनिवार को विधानसभा के साथ विधान परिषद की कार्यवाही भी चलेगी। इस...

Read Full Article
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम बिकता है, इन 5 शोज़ ने मचाया तहलका

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम बिकता है, इन 5 शोज़ ने मचाया तहलका567

👤21-08-2020-नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, ज़ी 5, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाले शोज़ या वेब सीरीज़ से एक बात साफ़ हो गयी है कि इस दर्शकों के बीच क्राइम शोज़ सबसे अधिक लोकप्रिय होते हैं। हालांकि इनमें कुछ क्राइम शोज़ ऐसे भी हैं, जो चले नहीं, मगर अधिकतर मामलों में क्राइम शोज़ अपनी जगह बना लेते हैं। ऐसे ही 5 शोज़- \r\nआर्या- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई इस वेब सीरीज़ को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला। सुष्मिता सेन ने इसी सीरीज़ के साथ लम्बे अर्से बाद एक्टिंग में वापसी की थी और फैंस ने उनका दोनों बाहें फैलाकर स्वागत किया। एक आपराधिक परिवार की पृष्ठभूमि पर बनी इस सीरीज़ में सुष्मिता ने बेहद स्ट्रॉन्ग किरदार निभाया। चंद्रचूड़ सिंह ने उनके पति के रोल में शानदार वापसी की।\r\nब्रीद: इन टू द शैडोज़- अमेज़न प्राइम के इस शो से अभिषेक बच्चन ने ओटीटी डेब्यू किया। अमित साध और नित्या मेनन भी अहम किरदारों में थे। ब्रीद को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया।\r\nपाताललोक- अनुष्का शर्मा निर्मित वेब सीरीज़ प्राइम पर रिलीज़ हुई। इस क्राइम सीरीज़ को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला। जयदीप अहलावत ने लीड रोल निभाया और उन्हें ख़ूब पसंद किया गया। अब इसके दूसरे सीज़न की डिमांड दर्शकों की ओर से की जा रही है।\r\nमिर्ज़ापुर- अमेज़न प्राइम की इस सीरीज़ ने तो ऐसा तहलका मचाया कि इसके दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। कालीन भैया के रोल में पंकज त्रिपाठी और गुड्डू भैया बने अली फ़ज़ल ने जमकर धमाल मचाया था। पहले सीज़न का क्लाइमैक्स ऐसे बिंदु पर छोड़ा गया कि उत्सुकता बढ़ गयी है। अब ख़बर है कि दूसरा सीज़न अगले महीने आ सकता है।
🕔 एजेंसी

21-08-2020-नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, ज़ी 5, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाले शोज़ या वेब सीरीज़ से एक बात साफ़ हो गयी है कि इस दर्शकों...

Read Full Article
सवारी लेकर आ रही बस हाइजैक की सूचना पर हलकान हुई पुलिस, भट्ठे पर खड़ी मिली

सवारी लेकर आ रही बस हाइजैक की सूचना पर हलकान हुई पुलिस, भट्ठे पर खड़ी मिली315

👤21-08-2020-गोंडा। लुधियाना से सवारी लेकर गोंडा आ रही बस को हाइजैक किए जाने की सूचना पर पुलिस घण्टों हलकान रही। छानबीन के दौरान बस भट्ठे पर खड़ी पाई गई। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि बस का अपहरण नहीं हुआ बल्कि लेनदेन के विवाद में उसे खड़ी करा लिया गया था। मामला जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र का है।\r\nगत को देर रात डायल 112 पुलिस को यह सूचना मिली कि लुधियाना से एक प्राइवेट बस सवारी लेकर गोंडा की ओर जा रही थी, तभी गोंडा बहराइच मार्ग पर मंगलनगर चौराहे के निकट कुछ लोगो द्वारा बस का अपहरण कर लिया गया है | इस घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मंगलनगर तिराहे से अड़बडवा जाने वाली सड़क पर एक ईट भट्ठे के निकट बस खड़ी मिली | इस प्रकरण की जानकारी डायल 112 की पुलिस ने कौड़िया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व पुलिस चौकी आर्यनगर के प्रभारी अंकुर वर्मा को दी | आनन – फानन में थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे |
🕔tanveer ahmad

21-08-2020-गोंडा। लुधियाना से सवारी लेकर गोंडा आ रही बस को हाइजैक किए जाने की सूचना पर पुलिस घण्टों हलकान रही। छानबीन के दौरान बस भट्ठे पर खड़ी पाई गई। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया...

Read Full Article
 विशेष अदालत में CBI ने 350 पन्नों की लिखित बहस की दाखिल, बचाव पक्ष को 24 अगस्त तक का समय

विशेष अदालत में CBI ने 350 पन्नों की लिखित बहस की दाखिल, बचाव पक्ष को 24 अगस्त तक का समय660

👤21-08-2020-लखनऊ। अयोध्या के ढांचा ध्वंस मामले में विशेष अदालत के समक्ष अभियोजन की ओर से सीबीआइ ने 350 पन्नों की अपनी लिखित बहस शुक्रवार को दाखिल कर दी। मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार यादव के समक्ष सीबीआइ ने अपनी लिखित बहस में तमाम उन गवाहों की गवाही का भी जिक्र किया है। जिसमें अभियोजन की ओर से पेश किए गए गवाहों ने घटना का समर्थन किया है। सीबीआइ द्वारा दाखिल लिखित बहस को पत्रावली पर लेते हुए अदालत ने बचाव पक्ष को 24 अगस्त को लिखित बहस दाखिल करने का निर्देश दिया है। दूसरी तरफ इस मामले के पीड़ित हाजी महमूद अहमद और सैयद अखलाक अहमद ने अदालत में अर्जी देकर उन्हें भी बहस के दौरान इस मामले में सुनाने जाने की बात कही। अदालत ने इस अर्जी पर सुनवाई एवं निस्तारण के लिए भी  24 अगस्त की तिथि नियत की है। सीबीआइ ने अपनी लिखित बहस में घटना के समय लिए गए फोटोग्राफ एवं वीडियो के साथ ही मुकदमे के समर्थन में रायबरेली की अदालत एवं लखनऊ की विशेष अदालत में पेश 351 गवाहों के बयानों का भी जिक्र किया है। सीबीआइ द्वारा दाखिल लिखित बहस को पत्रावली पर लेते हुए अदालत ने बचाव पक्ष को 24 अगस्त को लिखित बहस दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई के समय अभियोजन ओर से सीबीआइ के विशेष अधिवक्ता ललित कुमार सिंह, पूर्णेन्दु चक्रवर्ती और आरके यादव उपस्थित थे। जबकि बचाव पक्ष की ओर से केके मिश्रा, मनीष कुमार त्रिपाठी और एस के शर्मा मौजूद रहे।  मामले की सुनवाई के समय अभियोजन की ओर से हाजी महमूद अहमद एवं सैयद अखलाक अहमद ने अधिवक्ता एम एम हक के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह पीड़ित पक्ष हैं और उन्होंने इस मामले में रायबरेली की विशेष अदालत के समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया है। दोनों पीड़ितों की ओर से दाखिल इस अर्जी में कहा गया है कि उनकी ओर से उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद फरमान अहमद नकवी बहस करेंगे। विशेष अदालत के समक्ष अब इस प्रकरण पर 24 अगस्त को विस्तृत सुनवाई होगी।
🕔tanveer ahmad

21-08-2020-लखनऊ। अयोध्या के ढांचा ध्वंस मामले में विशेष अदालत के समक्ष अभियोजन की ओर से सीबीआइ ने 350 पन्नों की अपनी लिखित बहस शुक्रवार को दाखिल कर दी। मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article