Back to homepage

Latest News

 अयोध्या में पांच को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन

अयोध्या में पांच को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन47

👤19-07-2020-लखनऊ । रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक के बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने रामनगरी में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम की तारीख पर भी मुहर लगा दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम तय किया है। श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के लिए पांच अगस्त की तारीख तय हुई है। देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे। भूमि पूजन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास लगभग 40 किलो चांदी की श्रीराम शिला समर्पित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस शिला का पूजन करेंगे और इसे स्थापित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच अगस्त को अयोध्या आने का कार्यक्रम पीएम ऑफिस ने तय कर दिया है। पीएम ऑफिस को श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया था। ट्रस्ट के आग्रह को स्वीकार करने के बाद पीएम ऑफिस ने पांच अगस्त का कार्यक्रम फाइनल कर दिया। पांच अगस्त को पीएम मोदी करीब चार घंटा रामनगरी अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान वह श्रीराम मंदिर का भूमि व शिलान्यास करने के साथ ही अयोध्या में पर्यटन पर भी कार्यक्रम देखेंगे। दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार रामनगरी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख का एलान हो गया है। पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। बीते वर्ष पांच अगस्त को ही कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। इसी कारण यह तिथि और अहम हो जाती है।\r\nपांच अगस्त खास\r\nइस बारे में कहा जा रहा है कि श्रीराम नाम का जो मुहूर्त है वह पांच का है। यही सर्वार्थ सिद्धि का योग भी है। यह सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है और इसमें अगर भूमि पूजन किया जाए तो सर्वार्थ की सिद्धि प्राप्त होगी। माना जाता है इस मुहूर्त में सभी कामनाओं की सिद्धि होती है, लिहाजा इस शुभ मुहूर्त में पूजन किया जा सकता है। यही देखकर इस तिथि को फाइनल किया गया है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि बीते वर्ष यानी 2019 में पांच अगस्त को ही कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था। इसी कारण पांच को ही भूमि पूजन के लिए अच्छा तथा यादगार माना जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में पांच अगस्त को करीब चार घंटे का कार्यक्रम तय किया गया है। इस दौरान वहां पर श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन होगा। पीएम नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी पांच अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3:10 बजे तक अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान अयोध्या में श्रीराम मंदिर के स्थल पर पांच अगस्त को प्रार्थना और श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन समारोह से संबंधित अन्य अनुष्ठान सुबह 8 बजे शुरू होंगे। यहां पर भूमि पूजन काशी के पुजारी सम्पन्न कराएंगे। भूमि पूजन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ही मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-07-2020-लखनऊ । रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक के बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने रामनगरी में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम...

Read Full Article
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों ने कहा-जनता को अनावश्यक बाहर निकलने से रोकें

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों ने कहा-जनता को अनावश्यक बाहर निकलने से रोकें470

👤19-07-2020-
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी टीम के साथ संघर्ष में लगे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ कोरोना वायरस की समीक्षा के दौरान सभी जिलों में हर अधिकारी को इस महामारी पर नियंत्रण के लिए सकारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा जनता को यह बताया जाए कि बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही वह घर के बाहर निकलें। अपने घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी/मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल/नगर आयुक्त नियमित बैठक करें और कोविड-19 की रोकथाम के सम्बन्ध में सकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह माना जाता है कि अच्छी कार्ययोजना बनाकर लागू करने से कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सकता है। डोर-टु-डोर सर्वे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सक्षम सर्विलांस, अधिक से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग के माध्यम से मृत्यु दर को प्रभावी ढंग से कम किया जा सकता है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही, टेस्टिंग की क्षमता को लगातार बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने टीम 11 के साथ बैठक में लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि सभी जनपदों में कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ डॉक्टरों तथा दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही हर जगह अस्पतालों की साफ-सफाई के साथ-साथ समय-समय पर सैनिटाइजेशन भी कराया जाए।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि रैपिड एंटीजन जांच की संख्या बढ़ाई जाए। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन जांच की संख्या बढ़ाने से सभी को लाभ होगा। वह  अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 से संक्रमित हुए बच्चों से लेकर बुजुर्गों का राज्य में सफल उपचार किया है। गंभीर हालत वाले रोगियों का भी सफलतापूर्वक इलाज हुआ है।  उन्होंने अधिकारिपों को निर्देश दिया कि घर-घर की जाने वाली चिकित्सकीय जांच में जो लोग संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध मिलें, उनकी रैपिड एन्टीजन जांच की जाए और संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हेंं उपचार के लिए चिकित्सालयों में भर्ती कराया जाए। सीएम ने सभी जिलों में एंबुलेंस की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर समेकित कमान एवं नियंत्रण केंद्र स्थापित करते हुए इसके माध्यम से एंबुलेंस सेवाओं के संचालन, चिकित्सकीय जांच और सर्वेक्षण कार्य सहित कोविड-19 की रोकथाम संबंधी समस्त गतिविधियों की निगरानी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के उपचार के लिए कोई कारगर दवा अथवा टीका अभी तक विकसित नहीं हुआ है। अब इस रोग से बचने के लिए निरन्तर सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है।

🕔tanveer ahmad

19-07-2020-
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी टीम के साथ संघर्ष में लगे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ...

Read Full Article
24 घंटे में मिले 2250 पॉजिटिव, कुल 18256 एक्टिव केस

24 घंटे में मिले 2250 पॉजिटिव, कुल 18256 एक्टिव केस847

👤19-07-2020-लखनऊ । कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में भयावाह होता जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के हफ्ते में दो दिन के लॉकडाउन की योजना के बाद भी इसका प्रसार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटा में 2250 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब कुल संक्रमित 18256 हो गए हैं। प्रदेश में रविवार को जो रिपोर्ट आई है, वह काफी डराने वाली है। दो दिन के अवकाश के बाद भी प्रदेश में एक दिन यानी 24 घंटा मे 2250 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड बन गया गया है। यह अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 16 जुलाई को 2083 संक्रमित मिले थे। प्रदेश में अब तक कोरोना के कहर से 29845 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1146 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 18256 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा लखनऊ में 392 नए संक्रमित मिले हैं और इसके साथ लखनऊ में अब कुल एक्टिव केस 2509 हो गए हैं। लखनऊ के अलावा कानपुर मे 168, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 125, झांसी में 104 तथा प्रयागराज में 100 नये संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में जितने संक्रमित छह मार्च से लेकर 30 जून तक 23070 मिले थे, इससे कहीं ज्यादा जुलाई में सिर्फ 19 दिनों में 26294 मिल चुके हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमितों का आंकड़ा 40497 पर पहुंच गया है।\r\nपूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल दिल्ली रेफर\r\nबरेली के कोविड अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। 15 जुलाई को उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। उन्हेंं दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भेजा गया है। वह बरेली में इलाज से संतुष्ठ नही थे। सीएमओ व जिला प्रशासन से बात कर उन्होंने खुद ही कराया दिल्ली रेफर। सीएमओ डॉ विनीत कुमार शुक्ला ने की पुष्टि।\r\nप्रदेश में शनिवार को 44123 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में 14,70,426 सैंपल्स की जांच की गई है। शनिवार को पांच-पांच सैंपल के 3046 पूल और दस-दस सैंपल के 323 पूल लगाए गए। पांच-पांच सैंपल के 3046 पूल में 530 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 21 में पॉजिटिविटी देखी गई है। अब तक सॢवलांस से 30784 कंटेनमेंट इलाकों में 1,26,31,642 घरों का सॢवलांस किया गया है, जिसमें 6,43,77,426 लोग रहते हैं।
🕔tanveer ahmad

19-07-2020-लखनऊ । कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में भयावाह होता जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के हफ्ते में दो दिन के लॉकडाउन की योजना के बाद भी इसका प्रसार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश...

Read Full Article
देश में विकसित कोरोना वायरस के टीके का ह्यूमन ट्रायल दिल्‍ली AIIMS में होगा शुरू, मिली मंजूरी

देश में विकसित कोरोना वायरस के टीके का ह्यूमन ट्रायल दिल्‍ली AIIMS में होगा शुरू, मिली मंजूरी258

👤18-07-2020-नई दिल्ली । देश-दुनिया में जहां कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं और दवा को लेकर अभी संशय की सथिति बनी हुई है। ऐसी स्‍थिति में दिल्‍ली के एम्‍स ने एक बड़ी अच्‍छी सुकून देने वाली खबर दी है।देश में विकसित कोरोना वायरस के टीके (वैक्सीन) का पहले चरण का ट्रायल अब राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी शुरू होगा। इसके सफल होने पर करोड़ों लोगों को सीधा फायदा होगा। शनिवार को आचार समिति की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई। इससे पहले शुक्रवार को समिति की बैठक में कुछ शंकाएं और आपत्तियां सामने आई थीं। इन्हें दूर कर लिया गया है। एम्स में ट्रायल की प्रक्रिया अगले हफ्ते में शुरू हो जाएगी। बता दें कि भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के साथ मिलकर कोरोना का पहला स्‍वदेशी टीका बनाया है।\r\nपूरे देश के 12 संस्‍थानों में होगा इसका ट्रायल\r\nपूरे देश के 12 संस्थानों में इसका ट्रायल होना है। इनमें सबसे ज्यादा सौ लोगों पर ट्रायल राजधानी स्थित एम्स में ही होना है। अन्य 11 संस्थानों में 275 लोगों पर ट्रायल होगा। एम्स के कम्युनिटी मेडिसीन के प्रोफेसर और इस ट्रायल के प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटर (प्रमुख शोधकर्ता) डॉ. संजय राय ने बताया कि आचार समिति से मंजूरी मिल गई है। अगले हफ्ते में ट्रायल के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद उन पर ट्रायल किया जाएगा।
🕔 एजेंसी

18-07-2020-नई दिल्ली । देश-दुनिया में जहां कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं और दवा को लेकर अभी संशय की सथिति बनी हुई है। ऐसी स्‍थिति में दिल्‍ली के एम्‍स ने एक बड़ी अच्‍छी सुकून देने...

Read Full Article
कुर्सी बचाने की कोशिश में जुटे नेपाली प्रधानमंत्री की हिमाकत पर रामनगरी ने दिया कड़ा जवाब

कुर्सी बचाने की कोशिश में जुटे नेपाली प्रधानमंत्री की हिमाकत पर रामनगरी ने दिया कड़ा जवाब322

👤15-07-2020-
अयोध्या । कुर्सी के लिए दुनिया के आराध्य भगवान राम के अस्तित्व में बदलाव की नाकाम कोशिश करने वाले नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के रुख को अयोध्या से ही कड़ा जवाब मिला है। उन तमाम असंख्य पौराणिक  और आधुनिक जमाने में दुनिया के सबसे बड़ी लोकतंत्र की सर्वोच्च अदालत के उदाहरण गिनाकर। यह बताकर कि निश्चित रूप से भगवान राम हमारे क्षितिज के सर्वाधिक चमकदार सितारे हैं, पर अयोध्या की अस्मिता मानवता के कई अन्य महनीय विभूतियों से सज्जित है। यही वजह है, आत्म प्रशंसा नहीं बल्कि ओली की हिमाकत को दुनिया कड़ा जवाब दे रही है। सोेशल मीडिया से लेकर जमीन तक पर उनके अज्ञान की जमकर भर्त्सना हो रही है। जानकारों के मुताबिक, अयोध्या कोई आज का शहर नहीं है। इतिहास नहीं बल्कि पौराणिक कथन की जीती जागगती धर्मनगरी है। ग्रंथों के वर्णन में जाएं तो इसकी स्थापना भगवान विष्णु ने अपने चक्र पर की और उसके बाद यशस्वी सूर्यवंशीय नरेशों की देख-रेख में निरंतर श्रीवृद्धि करती गई। मनु, इक्ष्वाकु, रघु, दधीचि, दिलीप, दशरथ जैसे परम प्रतापी नरेशों से सेवित-संरक्षित अयोध्या की गणना देवों की पुरी की रूप में होती रही है। अथर्व वेद में विस्तृत वर्णन है। महर्षि वाल्मीकि के समय तक अयोध्या सांस्कृतिक उत्कर्ष के शिखर से गुजरी। एक शहर के लिए इससे अधिक सुख-सौभाग्य क्या हो सकता था कि हमारे दामन में पले-बढ़े प्रभु राम मानवता के उदात्त नायक और मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में अमिट सिद्ध हुए। दुनिया के प्रथम महाकाव्य में राम और और उनकी जीवन यात्रा को विषय बनाने के साथ महर्षि वाल्मीकि ने कोसल नाम के साथ अयोध्या का परिचय दिया। उस सरयू के साथ प्रस्तुत किया, जो भगवान राम के पूर्वज इक्ष्वाकु के प्रयास और उनके कुल के गुरु ब्रह्मर्षि वशिष्ठ के आध्यात्मिक प्रताप से हिमालय की उच्च उपत्यका में स्थित मानसरोवर से निकलकर अयोध्या पहुंचीं। 

🕔tanveer ahmad

15-07-2020-
अयोध्या । कुर्सी के लिए दुनिया के आराध्य भगवान राम के अस्तित्व में बदलाव की नाकाम कोशिश करने वाले नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के रुख को अयोध्या से ही कड़ा जवाब...

Read Full Article
लोहिया में कर्मियों की भर्ती के विज्ञापन में बदलाव, गड़बड़ी के आरोप

लोहिया में कर्मियों की भर्ती के विज्ञापन में बदलाव, गड़बड़ी के आरोप656

👤15-07-2020-लखनऊ। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सपा शासन काल में गैर शैक्षणिक पदों को मंजूरी दी गई। साढ़े चार सौ से अधिक पदों पर विज्ञापन निकाला गया। वहीं, भाजपा सरकार आते ही भर्ती पर रोक लग गई। पूरी प्रक्रिया काफी दिनों से ठप पड़ी थी। वहीं, बुधवार को संस्थान द्वारा नया विज्ञापन निकाला गया। इसमें प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर सिर्फ एक पद को भर्ती प्रक्रिया से कम करने का दावा किया गया। मामले की मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव से शिकायत की गई। साथ ही सीधे भर्ती वाले पद पर एक चहेते कर्मी को संबिधत पद पर प्रमोशन देकर भरने के लिए बदलाव करने का आरोप लगाया गया है। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में वर्ष 2016 में गैर शैक्षणिक संवर्ग के 456 पद मंजूर किए गए। इसका वर्ष 2017 में विज्ञापन निकला। एक लाख से अधिक युवाओं ने तय शुल्क अदा कर आवेदन किया। भाजपा सरकार आते ही सपा सरकार में शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। वहीं अभ्यर्थियों का करोड़ों का आवेदन शुल्क डंप है। इन पदों पर दोबारा आवेदन मांगे जाने को लेकर मंथन चल रहा है। वहीं, बुधवार को लोहिया संस्थान की निदेशक द्वारा एक विज्ञापन निकाला गया। इसमें वर्ष 2017 की भर्ती प्रक्रिया में शामिल इकलौता पद मेडिकल रिकॉर्ड ऑफीसर (सेंट्रल रिकॉर्ड सेक्शन) को प्रशासनिक कारणों से विज्ञापति पदों से कम किया जाना बताया गया। ऐसे में आरटीआइ कार्यकर्ता मनीष मिश्रा ने मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा महानिदेश को शिकायत भेजी है। इसमें 456 पदों में से सिर्फ एक पद को भर्ती प्रक्रिया से हटाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस पद के लिए सैकड़ों युवकों ने पूर्व में तय विज्ञापन के आधार पर शुल्क अदा कर फॉर्म भरे हैं। लिहाजा, बीच में सीधी भर्ती का पद हटाना, उसे दूसरे माध्यम से भरना गलत है। साथ ही यह बेरोजगार आवेदन कर्ताओं के साथ बड़ा धोखा है। आरोप है कि इस पद पर संस्थान में ही कार्यरत स्थाई कर्मी को प्रमोशन देने के लिए सैकड़ों युवाओं के आवेदन को दरिकनार किया जा रहा है। इसकर्मी का ग्रेड पे अभी कम है। वहीं सीधे उसे 4200 ग्रेड पे का तोहफा देना है। इस पद के लिए वह इकलौता दावेदार है।
🕔tanveer ahmad

15-07-2020-लखनऊ। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सपा शासन काल में गैर शैक्षणिक पदों को मंजूरी दी गई। साढ़े चार सौ से अधिक पदों पर विज्ञापन निकाला गया। वहीं, भाजपा सरकार आते ही भर्ती...

Read Full Article
लखनऊ नगर निगम में दो अफसर और नौ कर्मचारियों में कोरोना, अयोध्या में वायरस से दूसरी मौत

लखनऊ नगर निगम में दो अफसर और नौ कर्मचारियों में कोरोना, अयोध्या में वायरस से दूसरी मौत603

👤15-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित नगर निगम में दो अधिकारी और नौ कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण पाया गया। 48 घंटे के लिए नगर निगम मुख्यालय बंद किया गया है। वहीं, अयोध्या में दो सिपाही समेत 33 नए संक्रमित मिले हैं। उधर, राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती अयोध्या निवासी महिला की मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गंभीर अवस्था में लखनऊ में भर्ती कराई गई थी। जनपद में यह दूसरी मौत है। \r\nअयोध्या: दो सिपाही समेत जिले में मिले 33 कोरोना संक्रमित \r\nजिले में बुधवार को भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 आई है। पुलिस लाईन के 24 वर्षीय एक सिपाही व रामजन्मभूमि में तैनात सिपाही की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है। पिछले तीन दिनों का एक हजार के करीब पेंडिंग पड़े नमूनों में से करीब चार सौ की आई रिपोर्ट में 33 संक्रमित मिले है। इसमें शहर के रिकाबगंज, सहादतगंज, फतेहगंज, वजीरगंज जप्ती,  खजूहाकुंड अयोध्या, विकासखंड तारुन, पूराबाजार मसौधा क्षेत्र के लोग संक्रमित पाये गये है। लगातार तीसरे दिन इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने पर  प्रशासन भी परेशान नजर आ रहा है।\r\nराजधानी में मंगलवार को मिले 152 लोग संक्रमित\r\nराजधानी में मंगलवार को कोरोना से 152 लोग संक्रमण पाए गए। इसमें आशियाना स्थित एंबुलेंस सेवा 102 के 11 कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, गोमतीनगर व अलीगंज में यह संक्रमण बढ़ रहा है। गोमतीनगर में 12 व अलीगंज में 10 लोग वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं। उधर अमीनाबाद में छह, चौक में पांच लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। गनेशपुर में आठ, रायबरेली रोड में पांच और जानकीपुरम में भी छह लोग पॉजिटिव मिले हैं। वही पॉजिटिव पाए गए मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 828 लोगों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए। इंदिरानगर में 11 व आलमबाग में छह लोग संक्रमित मिले। दोनों ही जगह हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग यहां बड़े पैमाने पर नमूने लिए ले रहा है। लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों इलाकों से अब तक 50 से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। डालीगंज में मंगलवार को तीन और लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इनमें हसनगंज इलाके में दो मरीज मिले हैं।
🕔tanveer ahmad

15-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित नगर निगम में दो अधिकारी और नौ कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण पाया गया।...

Read Full Article
सीएम योगी बोले, देशभर के लिए रोल मॉडल होगा यूपी सैनिक स्कूल

सीएम योगी बोले, देशभर के लिए रोल मॉडल होगा यूपी सैनिक स्कूल129

👤15-07-2020-
लखनऊ,। सैनिक स्कूल आज की आवश्यकता है। किसी देश का भविष्य किस दिशा में जा रहा है। यह जानना हो तो इसका अंदाजा युवाओं की भावनाओ को देखकर लगाया जा सकता है। बेटियों को भी सेना में अफसर बनने का समान अवसर मिले इसके लिए कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल में बेटियों के एडमिशन शुरू हुए। अब तीसरा बैच आने को तैयार है। यह सौभाग्य है कि यूपी में देश का पहला सैनिक स्कूल खुला था। अब प्रदेश में सैनिक स्कूल की श्रंखला को आगे बढ़ाने की कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बात कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल की स्थापना दिवस की हीरक जयंती वर्ष का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल के सर्वागीण विकास में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। यूपी सैनिक स्कूल देश भर के लिए रोल मॉडल बने इसके लिए स्कूल प्रबंधन शासन को जो भी योजनाएं देगा। सरकार उसको बिना देरी मंजूर करेगी। स्थापना दिवस के हीरक जयंती वर्ष में यूनिक आयोजन होंगे। इन एक साल में स्कूल को भी स्वतः मूल्यांकन का मौका मिलेगा। सैनिक स्कूल से पढ़े सेनाओं में वर्तमान अफसर, डॉक्टर, समाजसेवी, पूर्व सैन्य अफसर सभी की कड़ी को जोड़ा जाएगा। राष्ट्र की रक्षा, समाजसेवा और आपदा से मुकाबला करने के लिए उनको तैयार कर सकेंगे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-07-2020-
लखनऊ,। सैनिक स्कूल आज की आवश्यकता है। किसी देश का भविष्य किस दिशा में जा रहा है। यह जानना हो तो इसका अंदाजा युवाओं की भावनाओ को देखकर लगाया जा सकता है। बेटियों को भी सेना...

Read Full Article
अभिषेक और यशस्वी ने 98.4% अंक हासिल कर बढ़ाया लखनऊ का मान

अभिषेक और यशस्वी ने 98.4% अंक हासिल कर बढ़ाया लखनऊ का मान748

👤15-07-2020-लखनऊ ।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से आज (बुधवार) को 10 वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार भी लखनऊ के मेधावी छाए रहे। शहर के रानी लक्ष्मीबाई (आरएलबी) मेमोरियल स्कूल के अभिषेक कुमार यादव ने 98.4 % हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है। वहीं, बेटियां भी कदम से कदम मिलाती दिखाई दी। लखनऊ पब्लिक स्कूल की यशस्वी चौधरी ने 98.4 % हासिल किया। वहीं, लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजे की छात्रा सारा सिंह ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह आरएलबी विकास नगर सेक्टर-14 की दिव्या त्रिपाठी ने 97.80 फीसद हासिल किए। लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजे वृंदावन शाखा की आयुषी अवस्थी और मिलेनियम स्कूल की अनीशा मोटियानी ने  97.6% हासिल किए। जानकीपुरम निवासी डीपीएस के कबीर खान ने 92.2% हासिल किए।  बता दें, बारहवीं के नतीजों की तरह सीबीएसई ने दसवीं के परिणामों को भी सरप्राइज देते हुए अचानक घोषित कर दिया। हालांकि, बोर्ड की ओर से 15 जुलाई तक परिणाम जारी करने की बात कही गई थी।\r\nएनसीआरटी की किताबों से पढ़ाई जरूर करें (अभिषेक यादव, 98.4%)\r\nआनंदेश्वर विहार कॉलोनी सराय से चिनहट निवासी,  रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के अभिषेक यादव बताते हैं कि स्कूल में टीचर जो भी पढ़ाती थीं उसे बहुत ध्यान से पढ़ता था। फिर घर आकर रिवीजन करता था। प्री-बोर्ड एग्जाम में भी बहुत अच्छी तरह तैयारी की। स्कूल से आने के बाद ट्यूशन जाता था। थोड़ी देर खेलता था और टीवी देखता था। शाम को छह से आठ बजे तक पढ़ता था। फिर रात को खाना खाने के बाद दस बजे से दो घंटे पढ़ता था। एनसीआरटी की किताबों से थ्योरी तैयार करें अधिकतम सवाल इसमें से आते हैं। मेरा सपना आइआइटी करना और आइएएस बनना है। परिवार में पिता लल्लन यादव पीएसी में कांस्टेबल, मां गृहिणी और एक बड़ा भाई भी दसवीं में है।
🕔tanveer ahmad

15-07-2020-लखनऊ ।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से आज (बुधवार) को 10 वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार भी लखनऊ के मेधावी छाए रहे। शहर के रानी लक्ष्मीबाई (आरएलबी) मेमोरियल...

Read Full Article
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा शासन में सड़क से जेल तक संचालित हो रहे सिंडीकेट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा शासन में सड़क से जेल तक संचालित हो रहे सिंडीकेट62

👤14-07-2020-लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शासन में प्रदेश में सड़क से लेकर जेल तक अपराधियों द्वारा सत्ता संरक्षित सिंडिकेट संचालित किए जा रहे हैं। सिद्धार्थनगर जिला जेल में कैदियों द्वारा कमीशन देकर रकम मंगवाने का रैकेट सामने आया है। अलीगढ़ में भाजपा नेता पूर्व मेयर के पति ने चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिसकर्मियों के टोकने पर उन्हें धमकी दी। सत्ता की हनक में भाजपा नेता व उनके रिश्तेदार अपनी मर्जी के मालिक बन बैठे हैं, जिन्हें कानून का कोई डर नहीं है। सपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा राज बेटियों के लिए काल साबित हो रहा है। नोएडा के बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद शव को लटका दिया गया। परिवार को बिना बताए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रयागराज में दारोगा के दो बेटों ने दोस्तों संग मिलकर एक किशोरी से दुष्कर्म किया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में विश्वस्तरीय यूपी डायल 100 की व्यवस्था की गई थी, जिसका इस्तेमाल अपराध नियंत्रण में नहीं किया जा रहा है। अपराधियों को राजनीति में आने से रोकना चाहिए। सपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना संकट काल में सरकार लोगों में सुरक्षा, रोजगार और भविष्य के प्रति सकारात्मक रवैया दिखाने में पूरी तरह विफल रही है। गोरखपुर में रविवार को सहजनवां में एक युवक ने जहर खा लिया। बड़हलगंज एरिया में महिला ने फांसी लगा ली। यहां एक हफ्ते में 11 लोगों ने जान दे दी। बाराबंकी में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार में दंपती समेत दो मासूम बच्चे संदिग्ध हालात में मृत पाए गए। सपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए पुलिस संस्था को सुदृढ़ करना चाहिए। अपराधियों को राजनीति में आने से रोकना चाहिए। समाजवादी पार्टी ने खराब छवि वालों को टिकट न देने का निर्णय बहुत पहले ही ले लिया है। पारदर्शी एवं स्वच्छ राजनीति के लिए राजनीतिक दलों एवं सरकार को स्वस्थ परम्पराओं का निर्वाह करना ही होगा। सार्वजनिक जीवन की ऐसी व्यवस्था ही समाज और राष्ट्र के हित में है।
🕔tanveer ahmad

14-07-2020-लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शासन में प्रदेश में सड़क से लेकर जेल तक अपराधियों द्वारा सत्ता संरक्षित...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article