Back to homepage

Latest News

इंटर की परीक्षा देने से रह गई छात्रा को स्कूल प्रशासन ने दिया दो लाख का हर्जाना

इंटर की परीक्षा देने से रह गई छात्रा को स्कूल प्रशासन ने दिया दो लाख का हर्जाना869

👤30-07-2020-
\r\nलखनऊ। बिना 11वीं में रजिस्ट्रेशन के दो साल तक छात्रा काजल से फीस ऐंठने और उसके भविष्य से खिलवाड़ करने के मामले में सरोजनीनगर स्थित सेंट एन्स डे इंटर कॉलेज प्रबंधन ने उसे दो लाख रुपये का हर्जाना दिया है। यह राशि विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा के पिता के बैंक खाते में चेक से दी है। गुरुवार को यह जानकारी डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय की चूक के कारण छात्रा इंटर की परीक्षा नहीं दे सकी। इस कारण उस पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। जुर्माने की यह राशि विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रा के परिवारीजनों दी गई है।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nए़डमिट कार्ड न आने पर हुई छात्रा को जानकारी, फिर भी बरगलाता रहा प्रबंधन\r\nबीते फरवरी माह में सत्र 2019-20 की यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड वितरित किए जा रहे थे। कक्षा 11 में छात्रा काजल का माध्यमिक शिक्षा परिषद में पंकजीकरण न होने के कारण उसका एडमिट कार्ड नहीं आया। छात्रा काजल अपने पिता नंदराम मौर्या के साथ कॉलेज में एडमिट कार्ड लेने पहुंची तो मैनेजर अक्षय वर्मा ने कहा कि तुम्हारा कार्ड मिल नहीं रहा है। एक दो दिन में आ जाएगा। छात्रा ने चिंता जताई कि दो-तीन दिन बाद परीक्षा होनी है अभी तक कार्ड क्यों नहीं आया है। इस पर उसे समझाकर घर भेज दिया। अगले दिन विद्यालय की प्रबंधक नीलम स्विंग और मैनेजर छात्रा के घर पहुंचे और उन्हें जानकारी दी कि तुम्हारा एडमिट कार्ड नहीं आया है। क्योंकि बोर्ड में रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। छात्रा और उसके परिवारीजनों के विरोध किया तो उन्हें धमकाया। इसके बाद हंगामा हुआ। मामला डीआइओएस आफिस पहुंचा। वहां से नोटिस जारी तक प्रबंधक को तलब किया गया। जिसके बाद दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। 
🕔tanveer ahmad

30-07-2020-
\r\nलखनऊ। बिना 11वीं में रजिस्ट्रेशन के दो साल तक छात्रा काजल से फीस ऐंठने और उसके भविष्य से खिलवाड़ करने के मामले में सरोजनीनगर स्थित सेंट एन्स डे इंटर कॉलेज प्रबंधन ने उसे...

Read Full Article
एकेटीयू को मिली डाॅक्टरल फेलोशिप की 18 सीटें, एआईसीटीई ने जारी की लिस्ट

एकेटीयू को मिली डाॅक्टरल फेलोशिप की 18 सीटें, एआईसीटीई ने जारी की लिस्ट927

👤30-07-2020-लखनऊ । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा नेशनल डाक्टरल फेलोशिप के अंतर्गत एआईसीटीई डाक्टरल फेलोशिप (एडीएफ) की लिस्ट जारी की गयी है। एआईसीटीई जारी एडीएफ में सबसे अधिक सीटें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू)को दी गयी हैं। एडीएफ में विभिन्न राज्यों के 26 विश्वविद्यालयों को फेलोशिप का लाभ दिया गया है। इसमें एकेटीयू को सबसे अधिक 18 फेलोशिप प्रदान की गयी हैं। यह 18 फेलोशिप विश्वविद्यालय में पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले शोधार्थियों को प्रदान की जाएगी| इस के लिए विश्वविद्यालय नोटीफिकेशन जल्द ही जारी करेगा। इस फेलोशिप के अंतर्गत पीएचडी छात्र-छात्राओं को 36 माह तक स्कालरशिप दी की जाएगी। साथ ही दो वर्षों तक 31 हजार रूपये प्रतिमाह एवं तीसरे वर्ष 35 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जायेंगे। इतना ही नहीं केंद्र सरकार द्वारा अनुमन्य हाउस रेंट भी दिया जाएगा। डीन पीजी प्रो एमके दत्ता ने बताया कि विवि के शोधार्थियों के लिए यह एक अच्छी उपलब्धि है। शोध में गुणवत्ता की सुनिश्चितता के लिए फेलोशिप एक आवश्यक कड़ी है। एआईसीटीई द्वारा जिस विश्वास के साथ विवि को सबसे अधिक फेलोशिप प्रदान की गयी हैं, विवि इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पूरी प्रतिबद्धता के साथ गुणवत्ता पूर्ण शोध की सुनिश्चितता के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि विवि बीते पांच वर्षों से शोध एवं नवाचार के लिए लगातार सकारात्मक पहल कर रहा है। विवि द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य के सफल प्रयास किये जा रहे हैं। विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि एआईसीटीई द्वारा दिए गये फेलोशिप से विवि के शोधार्थियों की शोध अभिरुचि बढ़ेगी।विवि का प्रयास रहेगा कि बेहतर शोध कार्य हों, जिसका लाभ आम जनमानस को मिल सके।
🕔tanveer ahmad

30-07-2020-लखनऊ । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा नेशनल डाक्टरल फेलोशिप के अंतर्गत एआईसीटीई डाक्टरल फेलोशिप (एडीएफ) की लिस्ट जारी की गयी है। एआईसीटीई जारी एडीएफ में सबसे अधिक...

Read Full Article
मां बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोपित कांग्रेस नेता गिरफ्तार

मां बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोपित कांग्रेस नेता गिरफ्तार668

👤30-07-2020-लखनऊ । राजधानी में लोक भवन के गेट नंबर तीन के सामने अमेठी से आई मां बेटी के आत्मदाह के प्रयास के मामले में हजरतगंज पुलिस ने आरोपित कांग्रेस नेता अनूप पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। अनूप पटेल पर मां बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने और सरकार को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप है। अनूप के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक मां बेटी के आत्मदाह की घटना सामने आने के बाद से आरोपित कांग्रेस नेता फरार चल रहा था। अनूप पटेल के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था। पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। गुरुवार को पुलिस ने अनूप पटेल को दबोच लिया। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अनूप पटेल ने अमेठी के जामो निवासी साफिया और उसकी बेटी गुड़िया को लोक भवन के सामने आत्मदाह के लिए उकसाया था। इस मामले में गुड़िया की रिश्तेदार महिला, उसके बेटे व एआइएमआइएम अमेठी के जिला अध्यक्ष को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 17 जुलाई को अमेठी के जामो निवासी साफिया अपनी बेटी गुड़िया को लेकर राजधानी पहुंची थी। इस दौरान दोनों ने बापू भवन के पास खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया था और लोक भवन के सामने आग लगा ली थी। मां बेटी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान साफिया की मौत हो गई थी। साफिया का जामो निवासी अर्जुन, सुनील, राजकरण और राम मिलन से नाली को लेकर विवाद हो गया था। कार्यवाही ना होने से मां-बेटी नाराज थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-07-2020-लखनऊ । राजधानी में लोक भवन के गेट नंबर तीन के सामने अमेठी से आई मां बेटी के आत्मदाह के प्रयास के मामले में हजरतगंज पुलिस ने आरोपित कांग्रेस नेता अनूप पटेल को गिरफ्तार कर...

Read Full Article
मंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटीव, पूरा परिवार होम क्वारंटाइन में, लखनऊ में छह की मौत

मंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटीव, पूरा परिवार होम क्वारंटाइन में, लखनऊ में छह की मौत803

👤30-07-2020-लखनऊ। लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में गुरुवार को कोरोना से छह मरीजों की मौत हो गई। वही 485 लोग संक्रमण की जद में आ गए। इंदिरानगर और आलमबाग में सबसे ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में हैं। गोमतीनगर में भी हालात बेकाबू हो रहे हैं। राजधानी के यह इलाके स्वास्थ्य महकमें के लिए चुनौती बने हुए हैं। उधर कैसरबाग नया गांव निवासी 62 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई। मंगलवार सुबह चार बजे पीड़ित को चार बजे केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। वहींं प्रदेश के काननू तथा ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं। मंत्री तथा बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है। एहतियात के तौर पर सभी को होम क्‍वारंटाइन में रखा गया हैं। वहीं बलरामपुर जिले में डीपीआरओ समेत दस लोग पॉजिटिव आए हैं। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक मरीज को ब्लड प्रेशर व किडनी की समस्या थी। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। इंदिरानगर-आलमबाग में सबसे ज्यादा मरीज कोरोना से इंदिरानगर को छुटकारा दिलाने में स्वास्थ्य महकमें की तैयारी नाकाफी साबित हो रही है। दोनों ही इलाकों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को इंदिरानगर में 19 वहीं, आलमबाग में 16 लोग संक्रमित मिले। कृष्णानगर में भी नौ लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला। गोमतीनगर में भी 19 लोगों में वायरस मिला। वहीं हजरतगंज में 16 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। महानगर में भी 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। विकासनगर में भी आठ लोग वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं। डालीगंज के हसनगंज में 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं कैंट में 11 लोग संक्रमित हो गए हैं। मड़ियांव, नाका, चिनहट, एलडीए कालोनी, चौक में नौ-नौ लोग संक्रमित मिले हैं। ग्रामीणों में बढ़ा वायरस कोरोना वायरस का दायरा ग्रामीण इलाकों में बढ़ता जा रहा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-07-2020-लखनऊ। लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में गुरुवार को कोरोना से छह मरीजों की मौत हो गई। वही 485 लोग संक्रमण की जद में आ गए। इंदिरानगर और आलमबाग में सबसे ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में...

Read Full Article
मृतक ने मनाई 44वीं पुण्यतिथि, अपने ही चित्र पर श्रद्धांजलि

मृतक ने मनाई 44वीं पुण्यतिथि, अपने ही चित्र पर श्रद्धांजलि507

👤30-07-2020-आजमगढ़ : मृतक संघ के तत्वावधान में लाल बिहारी मृतक ने गुरुवार को अपनी 44वीं पुण्यतिथि मनाई। जीवित आत्मा की शांति के लिए अपने ही चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही जनहित में जीवित मृतक और धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी निवारण आयोग गठित करने व फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने, त्वरित न्याय देने आदि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।लाल बिहारी मृतक ने बताया कि भ्रष्ट व्यवस्था के संग जीवित मृतकों की जंग लड़ने के लिए मृतक संघ बनाना पड़ा है। अनोखे संघर्षो से हजारों-हजार भू-राजस्व विभागों में मृत घोषित जीवित मुर्दो और धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, घूसखोरी से पीड़ितों की जमीनों, मकानों को हड़पने वालों से उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में जिला प्रशासनों के सहयोग से जमीनों को वापस दिलाकर सामाजिक न्याय, मानवाधिकारों की रक्षा, जीविकोपार्जन, जीवनरक्षा, संविधान व न्यायालय के सम्मान में मौलिक अधिकारों की रक्षा कर पीड़ित जनता को न्याय दिलाया गया है।
🕔 एजेंसी

30-07-2020-आजमगढ़ : मृतक संघ के तत्वावधान में लाल बिहारी मृतक ने गुरुवार को अपनी 44वीं पुण्यतिथि मनाई। जीवित आत्मा की शांति के लिए अपने ही चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ...

Read Full Article
लविवि में डिप्टी CM डॉ. दिनेश शर्मा ने पत्नी संग दस्तावेजों की कराई जांच, कुलपति ने किया स्वागत

लविवि में डिप्टी CM डॉ. दिनेश शर्मा ने पत्नी संग दस्तावेजों की कराई जांच, कुलपति ने किया स्वागत149

👤29-07-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को पहले ही दिन पत्नी डॉ. प्रो. जय लक्ष्मी शर्मा के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय में अपने शैक्षिक दस्तावेजों की जांच कराने के लिए पहुंचे। जानकारी होते ही यहां कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता कार्यलाय पहुंचे और पुष्प गुच्छ देकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया। विवि प्रबंधन द्वारा बनाई गई जांच समिति ने डिप्टी सीएम और उनकी पत्नी के दस्तावेजों की जांच जांच की। दस्तावेजों की जांच के बाद डिप्टी सीएम चले गए। बता दें, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में और उनकी पत्नी व्यवहारिक अर्थशास्त्र विभाग विभाग में प्रोफेसर हैं। प्रवक्ता दुर्गेश कुमार ने बताया कि पहले दिन वाणिज्य, ललित कला, विज्ञान और कला संकाए के शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच की समिति ने की। सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच उनके विभाग में ही की गई। विवि में करीब 350 शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को विधि संकाय और शिक्षा शास्त्र संकाय के शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच होगी। यह जांच अधिष्ठाता विधि संकाय और अधिष्ठाता शिक्षा संकाय के कार्यालय में ही होगी।\r\nदूसरे राज्यों के ओबीसी प्रमाणपत्र पर लविवि में नौकरी के करने के भी मामले\r\nसूत्रों के मुताबिक, लविवि में कई शिक्षक ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों के ओबीसी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। जबिक यह पूरी तरह से गलत है। ऐसे मामलों की जानकारी होते ही कई शिक्षकों की हालत खराब है। एक-दो शिक्षक तो ऐसे हैं जो जिस विभाग में तैनात हैं उनके पास उस विषय की डिग्री ही नहीं है। शैक्षिक दस्तावेजों की जांच में ऐसे में मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे शिक्षकों की जांच चल रही है। इसकी रिर्पोट शासन को सौंपी जाएगी। फर्जीवाड़े की पुष्टि होते ही उनके खिलाफ कार्यवाई होगी। इस संबंध में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि पहले कुछ एक शिक्षकों के दस्तावेजों में इस तरह की बात आई थी। उनकी रिपोर्ट शासन को दी गई है। वर्तमान में चल रही जांच में आए ऐसे किसी मामले की मुझे जानकारी नहीं है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-07-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को पहले ही दिन पत्नी डॉ. प्रो. जय लक्ष्मी शर्मा के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय में अपने शैक्षिक दस्तावेजों...

Read Full Article
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अब यूपी के हर जिले में बनेगी डीएम, सीडीओ व सीएमओ की टीम

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अब यूपी के हर जिले में बनेगी डीएम, सीडीओ व सीएमओ की टीम644

👤29-07-2020-
लखनऊ । कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस टीम को पर्याप्त वित्तीय अधिकार होंगे। यह टीम कार्ययोजना बनाने के साथ ही व्यवस्थाओं की सतत निगरानी भी करेगी। सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 संबंधी विभिन्न गतिविधियों के सुचारु संचालन और निगरानी के लिए हर जिले में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुरादाबाद और बरेली मंडल की समीक्षा कर लौटे अवस्थापना व औद्योगिक विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और अलीगढ़ व आगरा मंडलों की समीक्षा करके आए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा व अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास से वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को गौतमबुद्धनगर-बुलंदशहर, हापुड़-गाजियाबाद, मेरठ-मुजफ्फरनगर और शामली-सहारनपुर का शुक्रवार को भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 संबंधी विभिन्न गतिविधियों के सुचारु संचालन और निगरानी के लिए हर जिले में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित कराया गया है। इन्हें पूरी सक्रियता के साथ चलाया जाए। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग और मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-07-2020-
लखनऊ । कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम गठित करने...

Read Full Article
अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड ने की ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित नौ सदस्यों की घोषणा

अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड ने की ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित नौ सदस्यों की घोषणा675

👤29-07-2020-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में आवंटित की गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण के लिए बुधवार को इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के नौ सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है। इसमें मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध वर्ग व जानी-मानी हस्तियों को शामिल किया जाएगा। यह ट्रस्ट अयोध्या में मिली पांच एकड़ भूमि पर मस्जिद, अस्पताल, रिसर्च सेंटर सहित अन्य जरूरी सुविधाओं का निर्माण करेगा। यह ट्रस्ट कुल 15 सदस्यीय है, जिसमें छह सदस्यों को बाद में यह ट्रस्ट खुद नामित करेगा। सुन्नी वक्फ सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारूकी सहित पूरे बोर्ड का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो गया था। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे बोर्ड को पिछले दिनों छह महीने का विस्तार दिया था। श्रीराम जन्मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद बोर्ड ने अयोध्या में मिली पांच एकड़ भूमि स्वीकार करते हुए इस पर मस्जिद, रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी एवं अस्पताल सहित अन्य जन सुविधाएं विकसित करने के लिए इस साल फरवरी में ही इंडो इस्लामिक कल्चरल ट्रस्ट का गठन किया था। उस समय ट्रस्ट के सदस्यों के नामों की घोषणा नहीं हुई थी। इंडो इस्लामिक कल्चरल ट्रस्ट में 15 सदस्यों को शामिल किया जाना है, जिसमें से अध्यक्ष सहित नौ सदस्यों की घोषणा बुधवार को कर दी गई। बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी ने बताया कि इसमें वह खुद मुख्य ट्रस्टी व अध्यक्ष होंगे। बोर्ड के सीइओ संस्थापक ट्रस्टी रहेंगे। लखनऊ के अतहर हुसैन को सचिव बनाया गया है। इसके अलावा गोरखपुर के अदनान फारुख शाह, मेरठ के फैज आफताब, लखनऊ के मो. जुनैद सिद्दीकी, बांदा के शेख सैदुज्जमां, लखनऊ के मो. राशिद व इमरान अहमद शामिल हैं। इनके साथ ही मस्जिद निर्माण ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ट्रस्ट का आधिकारिक प्रवक्ता भी बनाया है।  ट्रस्ट के सचिव व प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि इंडो इस्लामिक कल्चरल ट्रस्ट का गठन पुराने सभी विवादों को खत्म कर कुछ नया व सकारात्मक करने के लिए हुआ है। इसी कोशिश में यह ट्रस्ट काम करेगा। अयोध्या में मिली पांच एकड़ भूमि पर इंडो इस्लामिक सभ्यता का ऐसा प्रमुख केंद्र बिंदु होगा जिसकी पूरे विश्व में सकारात्मक चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल कोई बैठक नहीं रखी गई है। जल्द ही ट्रस्ट अपनी औपचारिकताएं पूरी कर अयोध्या में मानव कल्याण की कुछ अच्छी पहल करेगा। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-07-2020-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में आवंटित की गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण के लिए बुधवार को इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के नौ...

Read Full Article
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन से पहले अलर्ट मोड में यूपी, सैटेलाइट के जरिए भी निगरानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन से पहले अलर्ट मोड में यूपी, सैटेलाइट के जरिए भी निगरानी226

👤29-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जब कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, तब आने वाले सप्ताह में यूपी पुलिस के लिए चौतरफा परीक्षा है। खासकर अयोध्या में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत आईबी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की प्रदेश में गतिविधियां बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मुहम्मद के आतंकियों के श्रीराम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या में हमले के इनपुट मिलने के बाद से खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी पैनी नजर यहां और सख्ती से गड़ा दी है। सूत्रों का कहना है कि 300 से अधिक नंबर खुफिया एजेंसियों के रडार पर आ चुके हैं। कई स्तर पर मॉनिटरिंग के साथ सैटेलाइट के जरिए भी यूपी में नजर रखी जा रही है। सेना की इंटेलीजेंस विंग ने भी सूबे में अपनी सक्रियता खासी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया की गतिविधियों की उच्च स्तरीय निगरानी भी की जा रही है। अयोध्या और आसपास के जिलों में तेज-तर्रार अफसरों की तैनाती कर अपने पर्यवेक्षण में अचूक सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें स्थानीय अधिकारियों का मार्गदर्शन करने और गहन समीक्षा कर पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आने से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस अचूक सुरक्षा घेरा बनाने में जुटी है। इस कड़ी में अयोध्या के आसपास के जिलों में भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि कहीं से परिंदा भी पर न मार सके। सुरक्षा का अभेद्य किला बनाने के लिए अनुभव को वरीयता दी जा रही है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अयोध्या के आसपास के नौ जिलों में एडीजी से डीआईजी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। सभी अधिकारी बुधवार से छह अगस्त तक अपने-अपने जिलों में डेरा जमाकर सुरक्षा गतिविधियों की कमान संभालेंगे।\r\nयूपी के पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सतर्क : कानपुर कांड के बाद अपहरण समेत अन्य संगीन घटनाओं के चलते सूबे में कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर पुलिस पहले ही लगातार मुश्किलों का सामना कर रही है। अब बकरीद व रक्षा बंधन के त्योहारों पर सुरक्षा-व्यवस्था की बड़ी चुनौती के बाद पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी का बड़ा टास्क है। इन चुनौतियों को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय स्तर से सभी जोन में अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि हर स्तर पर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए गए हैं। नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जब कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, तब आने वाले सप्ताह में यूपी पुलिस के लिए चौतरफा परीक्षा है। खासकर अयोध्या में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री...

Read Full Article
 यूपी में संक्रमितों की संख्या 77,698 पहुंची, अब 29,997 एक्टिव केस

यूपी में संक्रमितों की संख्या 77,698 पहुंची, अब 29,997 एक्टिव केस782

👤29-07-2020-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की रफ्तार बढ़ रही है, तो संक्रमितों की संख्या में भी तेजी आई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में 3,570 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 77,698 पहुंच गई, जबकि 45,807 रोगी ठीक भी हो चुके हैं। ठीक होने वालों का औसत 60 फीसद है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 29,997 हो गए हैं, जबकि कुल 21 लाख 20 हजार 843 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 87,754 नमूनों की जांच की गई तो 3,570 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यानी जांचे गए नमूनों में से लगभग चार फीसद में ही कोरोना संक्रमण पाया गया। यह अब तक एक दिन में मिले कोरोना रोगियों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सोमवार को 3,578 कोरोना मरीज मिले थे और 1,06,962 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। इसी प्रकार मंगलवार को 91,830 नमूनों की जांच की गई तो 3,490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, बुधवार को कुल 33 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 1,530 पर पहुंच गया है। \r\nरामपुर में 77 कोरोना पॉजीटिव : रामपुर जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। 77 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें पुलिसकर्मी, शिक्षक और बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा के मुताबिक टेस्ट में 47 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें जिला अस्पताल का एक कर्मचारी है, जबकि अस्पताल की ही डॉक्टर कालोनी में दो बच्चे संक्रमित मिले हैं। दोनों भाई-बहन हैं। इनकी उम्र आठ वर्ष और 13 वर्ष है। जैन इंटर कॉलेज के तीन शिक्षकों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। गंज कोतवाली के दारोगा और दो सिपाहियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद कोतवाली को बंद कर दिया है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 896 पहुंच गई है। इनमें 604 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 16 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 276 सक्रिय मरीज हैं।\r\nकैबिनेट मंत्री के परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव : यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के परिवार में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। कानपुर स्थित उनके निवास स्थान में परिवार के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। परिवार के सभी सदस्यों क्वारंटाइन किया गया है। \r\nजुलाई में 13 लाख नमूनों की हुई जांच तो मिले 51230 रोगी : यूपी में जुलाई में कोरोना वायरस की जांच में दोगुनी से लेकर चार गुना तक वृद्धि की गई। मार्च से जून तक 7,27,793 नमूनों की जांच हुई थी, जबकि जुलाई के सिर्फ 28 दिनों में 13,05,296 नमूनों की जांच की गई। इस तरह अब तक कुल 20,33,089 नमूने जांचे जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण की जांच बढ़ने से 51,230 नए रोगी सामने आए। यानी 13 लाख नमूनों की जांच हुई तो इसमें से केवल चार फीसद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 30 जून तक प्रदेश में कुल 23,070 रोगी थे, जो अब बढ़कर 74,128 हो गए हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-07-2020-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की रफ्तार बढ़ रही है, तो संक्रमितों की संख्या में भी तेजी आई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में 3,570...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article