Back to homepage

Latest News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन से पहले अलर्ट मोड में यूपी, सैटेलाइट के जरिए भी निगरानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन से पहले अलर्ट मोड में यूपी, सैटेलाइट के जरिए भी निगरानी406

👤29-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जब कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, तब आने वाले सप्ताह में यूपी पुलिस के लिए चौतरफा परीक्षा है। खासकर अयोध्या में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत आईबी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की प्रदेश में गतिविधियां बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मुहम्मद के आतंकियों के श्रीराम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या में हमले के इनपुट मिलने के बाद से खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी पैनी नजर यहां और सख्ती से गड़ा दी है। सूत्रों का कहना है कि 300 से अधिक नंबर खुफिया एजेंसियों के रडार पर आ चुके हैं। कई स्तर पर मॉनिटरिंग के साथ सैटेलाइट के जरिए भी यूपी में नजर रखी जा रही है। सेना की इंटेलीजेंस विंग ने भी सूबे में अपनी सक्रियता खासी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया की गतिविधियों की उच्च स्तरीय निगरानी भी की जा रही है। अयोध्या और आसपास के जिलों में तेज-तर्रार अफसरों की तैनाती कर अपने पर्यवेक्षण में अचूक सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें स्थानीय अधिकारियों का मार्गदर्शन करने और गहन समीक्षा कर पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आने से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस अचूक सुरक्षा घेरा बनाने में जुटी है। इस कड़ी में अयोध्या के आसपास के जिलों में भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि कहीं से परिंदा भी पर न मार सके। सुरक्षा का अभेद्य किला बनाने के लिए अनुभव को वरीयता दी जा रही है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अयोध्या के आसपास के नौ जिलों में एडीजी से डीआईजी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। सभी अधिकारी बुधवार से छह अगस्त तक अपने-अपने जिलों में डेरा जमाकर सुरक्षा गतिविधियों की कमान संभालेंगे।\r\nयूपी के पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सतर्क : कानपुर कांड के बाद अपहरण समेत अन्य संगीन घटनाओं के चलते सूबे में कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर पुलिस पहले ही लगातार मुश्किलों का सामना कर रही है। अब बकरीद व रक्षा बंधन के त्योहारों पर सुरक्षा-व्यवस्था की बड़ी चुनौती के बाद पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी का बड़ा टास्क है। इन चुनौतियों को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय स्तर से सभी जोन में अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि हर स्तर पर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए गए हैं। नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जब कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, तब आने वाले सप्ताह में यूपी पुलिस के लिए चौतरफा परीक्षा है। खासकर अयोध्या में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री...

Read Full Article
 यूपी में संक्रमितों की संख्या 77,698 पहुंची, अब 29,997 एक्टिव केस

यूपी में संक्रमितों की संख्या 77,698 पहुंची, अब 29,997 एक्टिव केस810

👤29-07-2020-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की रफ्तार बढ़ रही है, तो संक्रमितों की संख्या में भी तेजी आई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में 3,570 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 77,698 पहुंच गई, जबकि 45,807 रोगी ठीक भी हो चुके हैं। ठीक होने वालों का औसत 60 फीसद है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 29,997 हो गए हैं, जबकि कुल 21 लाख 20 हजार 843 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 87,754 नमूनों की जांच की गई तो 3,570 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यानी जांचे गए नमूनों में से लगभग चार फीसद में ही कोरोना संक्रमण पाया गया। यह अब तक एक दिन में मिले कोरोना रोगियों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सोमवार को 3,578 कोरोना मरीज मिले थे और 1,06,962 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। इसी प्रकार मंगलवार को 91,830 नमूनों की जांच की गई तो 3,490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, बुधवार को कुल 33 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 1,530 पर पहुंच गया है। \r\nरामपुर में 77 कोरोना पॉजीटिव : रामपुर जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। 77 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें पुलिसकर्मी, शिक्षक और बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा के मुताबिक टेस्ट में 47 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें जिला अस्पताल का एक कर्मचारी है, जबकि अस्पताल की ही डॉक्टर कालोनी में दो बच्चे संक्रमित मिले हैं। दोनों भाई-बहन हैं। इनकी उम्र आठ वर्ष और 13 वर्ष है। जैन इंटर कॉलेज के तीन शिक्षकों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। गंज कोतवाली के दारोगा और दो सिपाहियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद कोतवाली को बंद कर दिया है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 896 पहुंच गई है। इनमें 604 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 16 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 276 सक्रिय मरीज हैं।\r\nकैबिनेट मंत्री के परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव : यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के परिवार में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। कानपुर स्थित उनके निवास स्थान में परिवार के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। परिवार के सभी सदस्यों क्वारंटाइन किया गया है। \r\nजुलाई में 13 लाख नमूनों की हुई जांच तो मिले 51230 रोगी : यूपी में जुलाई में कोरोना वायरस की जांच में दोगुनी से लेकर चार गुना तक वृद्धि की गई। मार्च से जून तक 7,27,793 नमूनों की जांच हुई थी, जबकि जुलाई के सिर्फ 28 दिनों में 13,05,296 नमूनों की जांच की गई। इस तरह अब तक कुल 20,33,089 नमूने जांचे जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण की जांच बढ़ने से 51,230 नए रोगी सामने आए। यानी 13 लाख नमूनों की जांच हुई तो इसमें से केवल चार फीसद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 30 जून तक प्रदेश में कुल 23,070 रोगी थे, जो अब बढ़कर 74,128 हो गए हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-07-2020-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की रफ्तार बढ़ रही है, तो संक्रमितों की संख्या में भी तेजी आई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में 3,570...

Read Full Article
अनलॉक-3 के दिशानिर्देश जारी, जानें क्‍या खुला रहेगा और क्‍या रहेगा बंद

अनलॉक-3 के दिशानिर्देश जारी, जानें क्‍या खुला रहेगा और क्‍या रहेगा बंद228

👤29-07-2020-
नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। नई गाइडलाइन में रात के दौरान लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, योग संस्थानों और व्यायामशालाओं को पांच अगस्त 2020 से खोलने की अनुमति होगी। हालांकि इस दौरान सरकार की ओर से सामाजिक दूरी समेत अन्‍य निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करना होगा। आइये जानते हैं अनलॉक-3 में क्‍या मिली है राहतें और किन पर जारी रहेंगी पाबंदियां... \r\nइन पर जारी रहेगी पाबंदी \r\nस्कूल कॉलेज और अन्य सिक्षण संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे। यही नहीं मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एंटरटेनमेंट पार्क को खोलने की अनुमति इस बार भी नहीं दी गई है। कंटनेमेंट जोनों में पूर्व की तरह ही लॉकडाउन जारी रहेगा। उन सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों, रैलियों और कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी जिनमें भीड़ जमा होती है। \r\nइन्‍हें मिली इजाजत \r\n1- सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन में रात्रिकालीन कर्फ्यू को हटा दिया गया है यानी अब रात में लोगों के आवागमन पर पाबंदी नहीं रहेगी। \r\n2- पांच अगस्त से योग संस्थान, जिम खोलने की मंजूरी दी गई है। हालांकि इस दौरान सामाजिक दूरी समेत दूसरे एहतियात का पालन करना होगा। \r\n3- स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को सामाजिक दूरी एवं अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ इजाजत दी गई है। इस बारे में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा 21 जुलाई को जारी निर्देशों का पालन कराना होगा। \r\n4- पहले की तरह ही इस बार भी वंदे भारत मिशन के तहत इंटरनेशनल एयर ट्रैवल को मंजूरी दी गई है। यही नहीं सरकार की ओर से विशेष विमानों के आवागमन को मंजूरी होगी। \r\nइन नियमों का करना होगा पालन \r\nसार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। वैवाहिक कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों को जमा होने की इजाजत नहीं होगी। अंतिम संस्कार में भी 20 लोगों से ज्यादा के शामिल होने पर पाबंदी रहेगी। सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए दुकानों के सामने पर्याप्‍त सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी। सार्वजनिक जगहों पर पान, गुटखा, तंबाकू खाना प्रतिबंधित होगा।  \r\nइन्‍हें घर पर रहने की सलाह \r\nपहले की तरह इस बार भी 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, गंभीर बीमीरियों से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है। ये लोग बहुत जरूरी होने या स्वास्थ्य समस्या पर ही घर से बाहर जा सकते हैं।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nकंटेनमेंट जोन के लिए निर्देश \r\nकंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक सख्‍त लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान सामान के लाने ले जाने पर कोई रोक नहीं रहेगी। जरूरी सेवाओं को मंजूरी दी जाएगी। इससे जुड़े लोगों की आवाजाही पर भी रोक नहीं रहेगी। इसके लिए अलग से ई-परमिट या इजाजत लेने की कोई जरूरत नहीं है। राज्य सरकार कंटेनमेंट जोन का निर्धारण करेंगी और इन इलाकों की जानकारी वेबसाइट पर सर्वाजनिक की जाएगी। राज्य सरकारें परिस्थितियों के आधार पर इन इलाकों के बाहर कुछ गतिविधियों पर रोक लगा सकती है। 
🕔 एजेंसी

29-07-2020-
नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। नई गाइडलाइन में रात के दौरान लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। नए दिशानिर्देशों...

Read Full Article
लखनऊ : जांच में बेटिकट म‍िले 52 बस यात्री, चालक-परिचालक बर्खास्‍त; छह अधिकारी निलंबित

लखनऊ : जांच में बेटिकट म‍िले 52 बस यात्री, चालक-परिचालक बर्खास्‍त; छह अधिकारी निलंबित487

👤28-07-2020-लखनऊ । बसों में रूट पर भ्रष्टाचार की मिली गोपनीय सूचना पर मुख्यालय के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार एटा-फर्रुखाबाद मार्ग पर एक बस की औचक जांच की। इसमें 52 यात्री बिना टिकट मिले। प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने चालक परिचालक को नौकरी से बाहर करते हुए संबंधित आधा दर्जन अफसरों को निलंबित कर दिया है। इनमें दो सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और एक यातायात अधीक्षक के अलावा तीन सहायक यातायात अधीक्षक हैं। एमडी ने मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक से संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।पर‍िवहन मंत्री अशोक कटार‍िया के न‍िर्देश पर मुख्यालय के प्रवर्तन दस्ते ने उक्‍त कार्रवाई की।  भ्रष्टाचार की मिली शिकायत पर रोडवेज के दस्ते ने हजियापुर के पास एटा डिपो की बस संख्या यूपी 81-एएफ-1887 की जांच की। इसमें 68 यात्री सवार थे। इनमें से 52 बेटिकट थे। एमडी के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से चालक लायक सिंह व परिचालक राहुल कुमार की सेवा समाप्त कर दी गई। वहीं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एटा डिपो मदन लाल, एआरएम फर्रुखाबाद अंकुर विकास को निलंबित कर दिया गया। रूट पर इस कदर भ्रष्टाचार देख एमडी ने इटावा रीजन के यातायात अधीक्षक अजय कुमार पांडेय के अलावा सूरत सहाय, वेदराम, संजय कुमार सहायक यातायात निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। दोषियों से की जाएगी वसूली: प्रबंध निदेशक  प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने सभी क्षेत्रीय अफसरों को चेतावनी देते हुए साफ कहा है कि प्रवर्तन कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना टिकट यात्रा के प्रकरण पाये जाने पर दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध भी कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। साथ ही परिवहन निगम को हुई आर्थिक हानि की वसूली भी दोषियों से की जायेगी। एमडी ने कहा कि अलीगढ़, आगरा, मथुरा समेत कई क्षेत्रों के भ्रष्टाचार वाले रूटों की जानकारी एकत्र हो रही है। भ्रष्टाचार वाले क्षेत्र के अफसर नपेंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
🕔tanveer ahmad

28-07-2020-लखनऊ । बसों में रूट पर भ्रष्टाचार की मिली गोपनीय सूचना पर मुख्यालय के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार एटा-फर्रुखाबाद मार्ग पर एक बस की औचक जांच की। इसमें 52 यात्री बिना टिकट मिले।...

Read Full Article
पांचवां विश्व रिकॉर्ड बनाने को यूपी के आठ जिलों में एक घंटे में रोपे गए 240 प्रजातियों के 2880 पौधे

पांचवां विश्व रिकॉर्ड बनाने को यूपी के आठ जिलों में एक घंटे में रोपे गए 240 प्रजातियों के 2880 पौधे698

👤28-07-2020-
लखनऊ  उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पौधारोपण से जुड़ा पांचवां विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए एक साथ आठ जिलों में पौधे रोपे। सभी स्थानों पर एक घंटे में 240 प्रजातियों के 2880 पौधे लगाए गए। कोरोना संक्रमण के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के परीक्षक यूपी नहीं आ सके। इस कारण अब वीडियो व फोटोग्राफ सहित अन्य साक्ष्य उन्हें भेजे जाएंगे। वहां से जांच-पड़ताल के बाद गिनीज बुक जल्द ही विश्व रिकॉर्ड बनने का सर्टिफिकेट जारी करेगा। वन एवं पर्यावरण विभाग इससे पहले चार विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुका है। पांचवें विश्व रिकॉर्ड के लिए मंगलवार को प्रयास किया गया। विभाग ने लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बांदा व चित्रकूट में सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच 30-30 प्रजातियों के 12-12 पौधे रोपे। सभी स्थानों पर 15-15 लोगों की टीम इस कार्य के लिए लगाई गई थी।लखनऊ में पौधारोपण स्थल पर प्रमुख सचिव वन सुधीर कुमार गर्ग व प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं विभागाध्यक्ष राजीव कुमार गर्ग व अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, सामाजिक एवं कृषि वानिकी डॉ. प्रभाकर दूबे शामिल हुए। टीम ने यहां तय समय से पहले ही पौधारोपण का लक्ष्य पूरा कर लिया। सभी स्थानों पर एक बड़ी घड़ी लगाई गई थी। आठों स्थानों की घडिय़ां एक साथ मिलाई गई थीं।प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं विभागध्यक्ष राजीव कुमार गर्ग ने बताया कि सभी स्थानों से वीडियो व फोटोग्राफ के साक्ष्य मंगाए गए हैं। इनकी पड़ताल कर इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न लोकेशन पर एक साथ सर्वाधिक प्रजाति के पौधे रोपने का यह पहला रिकॉर्ड होगा। गिनीज बुक ने 150 प्रजातियों का मानक 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-07-2020-
लखनऊ  उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पौधारोपण से जुड़ा पांचवां विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए एक साथ आठ जिलों में पौधे रोपे। सभी स्थानों पर एक घंटे में 240 प्रजातियों...

Read Full Article
श्रीराम मंदिर के निर्माण स्थल के नीचे टाइम कैप्सूल रखने की खबर भ्रामक : चंपत राय

श्रीराम मंदिर के निर्माण स्थल के नीचे टाइम कैप्सूल रखने की खबर भ्रामक : चंपत राय93

👤28-07-2020-अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की उलटी गिनती के बीच मंदिर के निर्माण स्थल के नीचे टाइम कैप्सूल रखे जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस प्रकार की किसी भी खबर को अफवाह बताया है जबकि रविवार को ही ट्रस्ट के सदस्य ने निर्माण स्थल के करीब 200 फीट नीचे टाइम कैप्सूल को रखने की बात मीडिया से बताई थी।\r\nचंपत राय ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के नीचे टाइम कैप्सूल रखे जाने की खबर को भ्रामक बताया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक न्यूज एजेंसी से साक्षात्कार में इस बात को साफ कर दिया। वहीं, ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने टाइम कैप्सूल रखे जाने की घोषणा की थी। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व सदस्य कामेश्वर चौपाल के बयानों में भिन्नता से यह मालूम पड़ता है कि सदस्यों में तालमेल नहीं है। एक दूसरे के बयानों का खंडन किया जा रहा है। राम जन्म भूमि की नीव में एक ताम्रपत्र रखा जाएगा, जिसमें राम जन्म भूमि का संक्षिप्त इतिहास व शिलान्यास का ब्यौरा लिखा जाएगा। इसी ताम्रपत्र को टाइम कैप्सूल मान लिया गया। \r\nश्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा था कि टाइम कैप्सूल रखा जाएगा, जबकि महासचिव चंपत राय ने टाइम कैप्सूल रखे जाने की इस खबर गलत बताया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान निर्माण स्थल के भीतर टाइम कैप्सूल रखे जाने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है। चंपत राय ने कहा कि निर्माण स्थल पर जमीन के नीचे एक टाइम कैप्सूल रखने की सभी खबरें झूठी हैं। ऐसी किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।
🕔tanveer ahmad

28-07-2020-अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की उलटी गिनती के बीच मंदिर के निर्माण स्थल के नीचे टाइम कैप्सूल रखे जाने को लेकर...

Read Full Article
यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद, पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन व त्यौहारों को लेकर अलर्ट

यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद, पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन व त्यौहारों को लेकर अलर्ट149

👤28-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल के दौरान एक बाद फिर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। बकरीद, रक्षा बंधन और पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश रद करने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अगले आदेश तक किसी का भी अवकाश स्वीकृत न किया जाए। प्रदेश में अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि मिलीजुली आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाए। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का बहुप्रतीक्षित समय आ पहुंचा है। राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां अंतिम चरण में है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन करने आ रहे हैं। यह तारीख काफी संवेदनशील भी है। पिछले साल इसी तारीख को कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। इसलिए खुफिया एजेंसियां आतंकी वारदात को लेकर अलर्ट कर चुकी हैं। ऐसे में पीएम मोदी के अयोध्या प्रवास के मद्देनजर अभेद्य सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। रामनगरी समेत पूरे प्रदेश में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की नजर है। कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए हर स्तर पर अभेद्य सुरक्षा का खाका खींचा जा रहा है।  बता दें कि पिछले दिनों डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बकरीद और रक्षा बंधन के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने लोगों से बकरीद की नमाज घर पर ही पढ़ने की अपील भी की गई है। सभी जिलों को जोन व सेक्टर में विभाजित करने तथा हर जोन व सेक्टर में मजिस्ट्रेट व समकक्ष पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीजीपी ने सभी एडीजी जोन व अन्य अधिकारियों से कहा है कि वे धर्म गुरुओं के जरिए लोगों को सामूहिक रूप से नमाज अदा न किये जाने के लिए प्रेरित करें। लोग घरों पर ही बकरीद की नमाज अदा करें। इसके साथ ही लोगों को शरीरिक दूरी का पालन करने के लिए भी लगातार जागरूक किया जाए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल के दौरान एक बाद फिर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। बकरीद, रक्षा बंधन और पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Read Full Article
Sara Ali Khan ने एक्सेप्ट किया ब्लैक एंड व्हाइट चैलेंज

Sara Ali Khan ने एक्सेप्ट किया ब्लैक एंड व्हाइट चैलेंज603

👤28-07-2020-नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त ब्लैक एंड व्हाइट चैलेंज काफी सुर्खियों में है। न सिर्फ आम लड़कियों ने, बल्कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है और सोशल मीडिया पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। सारा अली खान, कटरीना कैफ, जाहन्वी कपूर समेत कई एक्ट्रेसज़ ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत ब्लैक एंड व्वाइट फोटो शेयर की है। इस बीच सारा अली ख़ान ने अपनी फोटो के साथ-साथ अपनी मां अमृता सिंह की भी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें अमृता बहुत खूबसूरत लग रही हैं।\r\nसारा ने जो फोटो शेयर की है उसमें अमृता सिंह व्हाइट कलर का टॉप पहने नज़र आ रही हैं जिसके साथ उन्होंने अपने बालों को खोल रखा है और अमृता के चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट है। ये अमृता की काफी पुरानी फोटो हैं। इस तस्वीर में वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
🕔 एजेंसी

28-07-2020-नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त ब्लैक एंड व्हाइट चैलेंज काफी सुर्खियों में है। न सिर्फ आम लड़कियों ने, बल्कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है और...

Read Full Article
 रक्षाबंधन पर्व पर यूपी में एक से चलेंगी व‍िशेष बसें, मुफ्त सेवा पर अभी चल रहा व‍िचार

रक्षाबंधन पर्व पर यूपी में एक से चलेंगी व‍िशेष बसें, मुफ्त सेवा पर अभी चल रहा व‍िचार111

👤28-07-2020-लखनऊ । त्योहारों के मद्देनजर परिवहन निगम प्रशासन पहली से छह अगस्त तक विशेष बसें चलाने जा रहा है। रक्षाबंधन विशेष के रूप में पूरे प्रदेश के सभी बस अड्डों से कुल 9,200 बसों का संचालन होगा। इनमें से 3,200 बसें अतिरिक्त सेवाओं के रूप में संचालित होंगी। इस आशय के आदेश प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों एवं एआरएम को जारी कर दिए हैं। यात्री बढ़ने पर रिजर्व की बसों का इस्तेमाल किया जाएगा।\r\nलखनऊ संभाग चलाएगा 700 बसें\r\nराजधानी लखनऊ समेत पूरे संभाग में सात सौ से अधिक बसों का संचालन होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि शहर के चारों बस स्टेशनों से बसें चलाई जाएंगी। रूटवार बस संचालन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।\r\nजितनी सीट उतने ही यात्री एक बस में जा पाएंगे\r\nपरिवहन निगम प्रबंधन ने यह भी ताकीद दी है कि सीट से अधिक यात्री बसों में नहीं चलेंगे। यानी जितनी बैठने के लिए सीट होगी उतने ही यात्री बस सेवा से जा सकेंगे। संख्या अधिक होने पर यात्री दूसरी बस का इस्तेमाल करेंगे। बसों में सीट के बगल में खडे़ होकर यानी स्टैंडिंग सफर नहीं किया जाएगा। \r\nरोडवेजकर्मियों की छुट्टियां पहली से निरस्त\r\nबकरीद और रक्षाबंधन के त्योहारों को देखते हुए एमडी ने रोडवेज कर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की किसी भी हालत में अवकाश नहीं दिया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-07-2020-लखनऊ । त्योहारों के मद्देनजर परिवहन निगम प्रशासन पहली से छह अगस्त तक विशेष बसें चलाने जा रहा है। रक्षाबंधन विशेष के रूप में पूरे प्रदेश के सभी बस अड्डों से कुल 9,200 बसों का...

Read Full Article
विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर सात करोड़ फॉलोअर, भारतीयों में हैं नंबर वन

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर सात करोड़ फॉलोअर, भारतीयों में हैं नंबर वन276

👤28-07-2020-नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सात करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय हो गए हैं। वह दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोन मेसी और नेमार के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस सूची में बास्केटबॉल दिग्गज खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (6.90 करोड़ फॉलोअर्स) को पीछे छोड़ा है। इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंटस के स्ट्राइकर रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 23.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। दूसरे स्थान पर स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोन के मेसी हैं। उनके 16.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार को 14 करोड़ लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। इसके अलावा कोहली के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय प्रियंका चोपड़ा हैं। उन्हें 5.5 करोड़ लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं। कोहली इंस्टग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शीर्ष-10 भारतीयों में इकलौते खिलाड़ी हैं। खिलाडि़यों की लॉकडाउन के दौरान हुई कमाई के मामले में कोहली छठे स्थान पर हैं। शीर्ष पर रोनाल्डो हैं। 31 साल के कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 1000 पोस्ट पूरे किए थे जबकि वह 171 लोगों को फॉलो करते हैं।\r\nआपको बता दें कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने के मामले में दुनिया के नंबर एक क्रिकेटर हैं। पूरी दुनिया में विराट जितने फॉलोअर्स अन्य किसी क्रिकेटर के नहीं हैं। वहीं भारत के टॉप टेन इंस्टा फॉलोअर्स में भी विराट पहले स्थान पर हैं। विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा हैं जिनके 5.50 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं तीसरे नंबर पर श्रद्धा कपूर हैं जिनके 5.14 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इस मामले में पीएम मोदी फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं जिनके 4.59 करोड़ फॉलोअर्स हैं। \r\nइंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शीर्ष-10 भारतीय\r\nभारतीय, फॉलोअर्स\r\nविराट कोहली, 7 करोड़\r\nप्रियंका चोपड़ा, 5.50 करोड़\r\nश्रद्धा कपूर, 5.14 करोड़\r\nदीपिका पादुकोण, 5.10 करोड़\r\nआलिया भट्ट, 4.80 करोड़\r\nनरेंद्र मोदी, 4.59 करोड़\r\nजैकलीन फर्नांडीस, 4.30 करोड़\r\nअक्षय कुमार, 4.29 करोड़\r\nनेहा कक्कड़, 4.24 करोड़\r\nकैटरीना कैफ, 4.11 करोड़
🕔 एजेंसी

28-07-2020-नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सात करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय हो गए हैं। वह दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोन मेसी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article