Back to homepage

Latest News

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर लगी रोक 15 जुलाई तक बढ़ी, सरकार ने जारी किए निर्देश

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर लगी रोक 15 जुलाई तक बढ़ी, सरकार ने जारी किए निर्देश352

👤26-06-2020-नई दिल्‍ली । सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर लगाई गई रोक को आगामी 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने कहा है कि इस दौरान भारत से जाने और विदेशों से आने वाली सभी अंतरराष्‍ट्रीय यात्री उड़ानें (International commercial passenger services) निलंबित रहेंगी। सरकार की ओर से सभी विमानन कंपनियों को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि उक्‍त आदेश अंतरराष्‍ट्रीय कार्गो ऑपरेशनों और डीजीसीए द्वारा अप्रूव्ड उड़ानों पर लागू नहीं होगा। यही नहीं विशेष मामलों में केस टू केस के आधार पर सलेक्‍टेड रास्‍तों पर कुछ उड़ान सेवाओं को भी इस आदेश से बाहर रखा गया है।  वहीं विमानन नियामक डीजीसीए ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि अलग-अलग मामलों के आधार पर चुनिंदा रूटों पर सक्षम प्राधिकरण द्वारा विमान सेवा के परिचालन की अनुमति दी जाएगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना संकट को देखते हुए उक्‍त फैसला लिया गया है। मालूम हो कि बीते 23 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि बीते छह मई को विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ने बंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एवं अन्‍य निजी एयरलाइनों को विशेष परिस्‍थ‍ित‍ियों में विदेशों के लिए उड़ानों की इजाजत दी थी। बीते 25 मई को लॉकडाउन के दो महीने के बाद घरेलू उड़ानों के संचालन को मंजूरी दी गई थी। कुछ दिनों से ऐसी अटकलें थी कि केंद्र सरकार घरेलू उड़ानों के शुरू किए जाने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जल्द बहाल करने पर फैसला लेगी लेकिन अब इस फैसले ने इन पर विराम लगा दिया है। उल्‍लेखनीय है कि कई देशों ने अपने यहां फंसे भारतीयों के लिए भारत से विमान सेवाएं शुरू करने की अपील की थी। इसके बाद भारत ने अपने नागरिकों को लाने के लिए बंदे भारत अभियान शुरू किया था। विदेश मंत्रालय की मानें तो सरकार ने \'वंदे भारत\' अभियान के तहत अब तक 3.6 लाख से अधिक भारतीयों को विदेशों से वापस लाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कल बताया था कि कुल 5,13,047 भारतीयों ने विदेशों में भारतीय मिशनों के साथ वतन वापसी के लिए अपना अनुरोध किया है। 
🕔 एजेंसी

26-06-2020-नई दिल्‍ली । सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर लगाई गई रोक को आगामी 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने कहा है कि इस दौरान भारत से जाने और विदेशों से...

Read Full Article
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना से संक्रमित, पत्नी भी निकलीं पॉजिटिव

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना से संक्रमित, पत्नी भी निकलीं पॉजिटिव894

👤26-06-2020-नई दिल्ली । भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता रहा है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें, एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंघवी को कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं । बताया जा रहा है कि सिंघवी ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में खुद के पॉजिटिव पाए जाने की खबर के बाद खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। वह अब 14 दिन तक आइसोलेशन में रह सकते हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि उन्हें हल्का बुखार था। जांच कराई, तो उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जांच में उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित पाई गईं। सिंघवी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उनके पुत्र, परिवार के अन्य सदस्यों और साथ काम करने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है। वह कांग्रेस के दूसरे ऐसे नेता हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले, कांग्रेस नेता संजय झा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। सिंघवी की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको 9 जुलाई तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। उनको 23 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक केस में बहस करते हुए देखा गया था। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को भी कोरोना वायरस हुआ था। कुछ दिन तक अस्पताल में रहने के बाद जब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई तो उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को भी कोरोना वायरस हुआ था। देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि शुक्रवार को सामने आई जब संक्रमण के मामले बढ़कर 17,000 के पार पहुंच गए। इस दौरान महामारी से 407 मरीजों की मौत हो गई है। जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,301 हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 90 हजार से ज्यादा हो गई है।
🕔 एजेंसी

26-06-2020-नई दिल्ली । भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता रहा है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें, एक रिपोर्ट के मुताबिक...

Read Full Article
दिल्ली के सभी स्कूल 31 जुलाई तक रहेंगे बंद, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली के सभी स्कूल 31 जुलाई तक रहेंगे बंद, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला566

👤26-06-2020-नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार शाम को दी। उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी में फिर से स्कूल खोलने के मुद्दे पर शिक्षा निदेशालय (DoE) के अधिकारियों के साथ बैठक की। मीटिंग में सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया। इससे पहले अनलॉक-1 में भी दिल्ली सरकार ने स्कूलों को अभी नहीं खोलने का निर्णय लिया था। अनलॉक-1 में  दिल्ली के लोगों को काफी छूट दी गई थी। सरकार का कहना था कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में स्कूलों को खोलना अभी उचित नहीं रहेगा।  वहीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने आदेश जारी कर कहा कि कोरोना के कारण लंबित पड़ी परीक्षाओं को रद कर दिया गया है। अब परिणामों को वैकल्पिक मूल्यांकन योजना का पालन करते हुए घोषित किया जाएगा। साथ ही 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपने प्राप्तांक सुधारने के लिए बाद में परीक्षाओं में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। हालांकि, जो विद्यार्थी परीक्षा में बैठने का विकल्प चुनते हैं, उनके परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों को ही अंतिम प्राप्तांक माना जाएगा। 0वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सुधार परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। बोर्ड की ओर से घोषित परिणामों को ही अंतिम माना जाएगा। मूल्यांकन योजना बोर्ड परीक्षाओं के पिछले तीन विषयों में छात्रों की ओर से हासिल किए गए अंकों पर आधारित होगी। ऐसे होगा मूल्यांकनजिन छात्रों ने अब तक तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं उनके तीन सर्वश्रेष्ठ पेपर का एवरेज निकाला जाएगा और उन्हीं अंकों के आधार पर बचे हुए पेपर में अंक दिए जाएंगे। वहीं, जिन छात्रों ने अब तक तीन पेपर दिए हैं उनके दो सर्वश्रेष्ठ पेपर का औसत निकाला जाएगा और ये अंक बचे हुए पेपर में दिए जाएंगे। जिन छात्रों ने अब तक सिर्फ दो पेपर दिए हैं उनकी प्रायोगिक परीक्षा को मिलाकर औसत निकाला जाएगा। हालांकि बोर्ड के मुताबिक ऐसे बहुत कम छात्र हैं।
🕔 एजेंसी

26-06-2020-नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष...

Read Full Article
यूपी के पहले संसद रत्न बने अजय मिश्र टेनी, इन उपलब्‍ध‍ियों के लिए मिला सम्‍मान

यूपी के पहले संसद रत्न बने अजय मिश्र टेनी, इन उपलब्‍ध‍ियों के लिए मिला सम्‍मान584

👤25-06-2020-लखीमपुर। खीरी संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय मिश्र टेनी के संसद रत्न बनने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। साल 2010 से शुरू हुए इस सम्मान में ये पहली बार है जब यूपी का कोई सांसद संसद रत्न से नवाजा गया हो। टेनी की इस उपलब्धि में उनके द्वारा सदन में लगभग शतप्रतिशत उपस्थित ही नहीं सबसे ज्यादा जनहित के सवालों को उठाना भी प्रमुख वजह बना। साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों खास कर दो सौ बेड का अस्पताल, बड़ी लाइन और अगले महीने होने जा रहे मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा में अहम किरदार साबित हुए। गुरुवार को इस आशय की एक औपचारिक प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए टेनी ने बताया कि सांसद रत्न पुरस्कार उनके कार्यों को लेकर दिया गया है। वर्ष 2010 में इस पुरस्कार की शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जाने पर की गई थी तब से अब तक 23 लोगों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है। 17वीं लोकसभा में उन्हें यह सम्मान दिया गया है। सांसद अजय मिश्र टेनी ने बताया कि इस अवार्ड के लिए सांसदों का चुनाव करने वाली मौजूदा जूरी के अध्यक्ष केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल है। मुख्य अवार्ड सहित इसके तहत अलग-अलग श्रेणियों में सासंदों का चयन करके उनको प्रमाण पत्र सहित सम्मानित किया जाता है। इसमें सांसद की सदन उपस्थिति, आचरण, उसकी सक्रियता और कार्यक्षमता सहित अनेक बातों पर विचार किया जाता है। इसके साथ ही अन्य श्रेणियों में महात्मा गांधी के पौत्र राज्यसभा सांसद गोपाल कृष्ण गांधी, केरल से कांग्रेस सांसद डा.शशि थरुर, हरि मेहताब, असदुद्यीन ओवैसी, सुप्रिया सुले, डा.निशिकांत दुबे, अनुराग ठाकुर आदि 23 सांसदों को यह सम्मान दिया गया है।\r\nनौ से अधिक जगहों पर है सदस्यता\r\nअजय मिश्र ‘टेनी’ भाजपा संसदीय दल के सचेतक, लोक लेखा समित, खाद्य उपभोक्ता मामले व सार्वजनिक वितरण संबंधी स्थायी समिति, सभा की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधी समिति लोकसभा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय संबंधी परामर्शदात्री समिति, एसजीपीजीआइ लखनऊ के निदेशक बोर्ड, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली के निदेशक बोर्ड तथा राष्ट्रीय व्याध्र सरंक्षण प्राधिकरण के सदस्य हैं। अजय मिश्र ‘टेनी’ के इस अवार्ड के लिए चुनें जानें पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, योगेश वर्मा ने खुशी जताई है। 
🕔tanveer ahmad

25-06-2020-लखीमपुर। खीरी संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय मिश्र टेनी के संसद रत्न बनने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। साल 2010 से शुरू हुए इस सम्मान में ये पहली बार है जब यूपी का कोई सांसद...

Read Full Article
बारिश बनी कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्रदेश में 20 लोगों की मौत, 13-14 लोग झुलसे

बारिश बनी कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्रदेश में 20 लोगों की मौत, 13-14 लोग झुलसे141

👤25-06-2020-लखनऊ ।कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में प्रकृति भी लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी। मानसून की बारिश में प्रदेश में आज 20 लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इनमें 13 लोग गोरखपुर-बस्ती मंडल के हैं, जबकि चार लोग प्रयागराज के यमुनापार के हैं। इनके साथ ही 13-14 लोग बिजली की चपेट में आने से झुलसे भी हैं।   बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से गोरखपुर-बस्ती मंडल में 13 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। यह सभी लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसमें सर्वाधिक नौ लोगों की मौत देवरिया जनपद में हुई है। सिद्धार्थनगर जिले में तीन और कुशीनगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलसे सभी नौ लोग देवरिया जिले के हैं। इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवरिया जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश के बीच बिजली गिरने से सात वर्ष की बालिका और किसान समेत नौ लोगों की मौत हो गई तथा नौ लोग झुलस गए। इसमें से अधिकांश लोग अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम बढय़ा हरदो निवासी राणा प्रताप यादव के पुत्र 15 वर्षीय अमन यादव गांव के पूरब खेत में काम कर रहा था, इस बीच बिजली गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ काम कर रही बहन गीता सुरक्षित बच गई। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम धौला पंडित निवासी 65 वर्षीय सूरत राजभर गांव के पूरब भैंस लेकर गए थे। बिजली गिरने से उनकी भी मौत हो गई। खुदिया पाठक गांव निवासी 55 वर्षीय पंचदेव गोड़ की खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। मईल थाना क्षेत्र के अडि़ला गांव गांव निवासी  श्रीराम की पुत्री 17 वर्षीय गुंजा तथा रमाकांत की बेटी 20 वर्षीय सोनी की खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। अन्य लोग बाल-बाल बच गए। भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा में 45 वर्षीय सहारा सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गई और सुरेंद्र सिंह झुलस गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसी थाना क्षेत्र के अमृतकुंडा गांव में बिजली गिरने से 60 वर्षीय सुदर्शन की मौत हो गई। भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम खोरीबारी रामपुर निवासी जयंत की बेटी सात वर्षीय कुमारी सिद्धि दरवाजे पर छाता लेकर जा रही थी, बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। खामपार थाना क्षेत्र के सिरसिया बाबू गांव निवासी 32 वर्षीय संजय यादव की खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। दूसरी तरफ मदनपुर थाना क्षेत्र के बलराम चक गांव में में रामायण, भलुअनी क्षेत्र के मानू बरवा गांव निवासी रामसरीखा, खुखुंदू थाना क्षेत्र के सेल्हापुर गांव निवासी कमलेश यादव, रुद्रपुर के ग्राम जंगल इमिलिहां निवासी रमेश यादव की पत्नी आरती यादव , तरकुलवा के नरायनपुर निवासी महेश राजभर, सलेमपुर कोतवाली के परान छपरा निवासी घूरा गोंड की पुत्री नीतू कुमारी और जिगनी गांव निवासी किरन कुशवाहा बिजली गिरने से झुलस गए हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-06-2020-लखनऊ ।कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में प्रकृति भी लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी। मानसून की बारिश में प्रदेश में आज 20 लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इनमें...

Read Full Article
कानपुर बाल संरक्षण गृह मामले में टिप्पणी पर बढ़ी प्रियंका की मुश्किलें, बाल संरक्षण आयोग ने भेजा नोटिस

कानपुर बाल संरक्षण गृह मामले में टिप्पणी पर बढ़ी प्रियंका की मुश्किलें, बाल संरक्षण आयोग ने भेजा नोटिस729

👤25-06-2020-
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-06-2020-

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में दो की लखनऊ व दो की इटावा में मौत

उत्तर प्रदेश में दो की लखनऊ व दो की इटावा में मौत375

👤25-06-2020-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश में देश के अन्य राज्यों की तुलना में कम है। इसके बाद भी प्रचार पर सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना के अनुरूप अपेक्षित अंकुश नहीं लग पा रहा है। प्रदेश में इसके कहर से मरने वालों की संख्या 600 हो गई है। दो की लखनऊ व दो की इटावा में मौत गई है। अभी भी 6472 एक्टिव केस हैं। लखनऊ में कानपुर रोड एलडीए कालोनी निवासी एक शख्स के साथ दिल्ली निवासी संक्रमित ने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिर्टी में दम तोड़ दिया। प्रदेश के इटावा में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों ने दम तोड़ दिया। इसमें शहर के कर्म गंज निवासी 68 वर्षीय महिला व छड पेटी मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय पुरुष शामिल है।\r\n\r\n\r\nलखनऊ जेसीपी कार्यालय में आठ पुलिसकर्मी संक्रमित \r\n\r\n\r\nलखनऊ में जेसीपी कानून-व्यवस्था नवीन अरोरा के कार्यालय में भी कोरोना का कहर हो गया है। यहां पर डालीगंज में उनके कार्यालय में आठ पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं। इनके संपर्क में आए 21 पुलिसकॢमयों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही अन्य के बारे में जानकारी की जा रही है। कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है। लखनऊ में ट्रैफिक लाइन भी तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस लाइन को सैनिटाइज करने के बाद सोमवार से वहां काम शुरू होगा। पीएसी के बाद अब पुलिस के जवानों में कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हुआ है।\r\nलखनऊ में 30 नये संक्रमित \r\nराजधानी लखनऊ में 30 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें रिजर्व पुलिस लाइन के आठ, एक चैनल के छह पत्रकार, आलमबाग के प्रेमनगर के चार तथा डॉ. लोहिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के रेजीडेंट डॉक्टर, लोकबंधु अस्पताल के एक कर्मी तथा पारा कॉलोनी निवासी एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव है। लखनऊ में अब तक कुल 916 लोग संक्रमित हैं। अयोध्या में 18, हरदोई में नौ, बाराबंकी में चार और सुलतानपुर में एक नया मामला सामने आया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-06-2020-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश में देश के अन्य राज्यों की तुलना में कम है। इसके बाद भी प्रचार पर सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना के अनुरूप...

Read Full Article
PM मोदी करेंगे यूपी में सवा करोड़ को रोगजार देने की शुरुआत, CM योगी आदित्यनाथ ने परखी तैयारी

PM मोदी करेंगे यूपी में सवा करोड़ को रोगजार देने की शुरुआत, CM योगी आदित्यनाथ ने परखी तैयारी886

👤25-06-2020-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के दौर में भी उत्तर प्रदेश ने आपदा में अवसर तलाश लिया है। बड़ी संख्या में लौटे अप्रवासी कामगार व श्रमिकों की स्किल टेस्टिंग के बाद अब उनको रोजगार देने की तैयारी है। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख लोगों को रोजगार देने की शुरुआत करेंगे। इसको अंजाम तक लाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम-11 के साथ बैठक में इसकी तैयारी को परखा। एम योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में टीम-11 के साथ बैठक में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी को परखा। प्रदेश में शुक्रवार को कामगार व श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। कल सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम की हर तैयारी को टीम योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी टीम के साथ परखा। सीएम योगी आदित्यनाथ इस उपलब्धि को उदाहरण के तौर पर देश के सामने लाना चाहते हैं, इसलिए 26 जून को मेगा शो आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बीच लॉकडाउन के बाद यह देश का सबसे बड़ा रोजगार देने वाला कार्यक्रम है। प्रदेश में ही प्रवासियों को रोजगार देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत कल पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के सवा करोड़ लोगों को रोजगार देने के कार्यक्रम में ऑनलाइन शिरकत करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान गोरखपुर व जालौन सहित छह जिलों के लाभाॢथयों से बात भी करेंगे। इनके साथ ही कुछ श्रमिक व कामगारों से भी वह संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में महिलाएं भी पीएम नरेंद्र मोदी से अपना अनुभव साझा करेंगी। लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश में ही सबसे ज्यादा प्रवासी लौटे है। इनको सरकार ट्रेन के साथ बसों से वापस लाई है। 
🕔tanveer ahmad

25-06-2020-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के दौर में भी उत्तर प्रदेश ने आपदा में अवसर तलाश लिया है। बड़ी संख्या में लौटे अप्रवासी कामगार व श्रमिकों की स्किल...

Read Full Article
29 जुलाई को 73 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा

29 जुलाई को 73 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा573

👤22-06-2020-बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बागपत, बुलंदशहर गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर सहारनपुर, शामली, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, पीलीभीत, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बलरामपुर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, लखनऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, उन्नाव, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, आगरा, अलीगढ़, एटा फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज मैनपुरी, मथुरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, सुलतानपुर बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, संत रविदासनगर, सोनभद्र, वाराणसी अमरोहा, बदायूं समेत 73 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-06-2020-बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बागपत, बुलंदशहर गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर सहारनपुर, शामली, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई,...

Read Full Article
अखिलेश यादव का उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला

अखिलेश यादव का उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला354

👤22-06-2020-लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के बाल सरंक्षण गृह में संवासनियों के गर्भवती होने के मामले में प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। इस बाल सरंक्षण गृह की 57 संवासनियां कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि सात नाबालिग गर्भवती में से एक एचआइवी पॉजिटिव भी है। कानपुर के राजकीय बाल संरक्षण गृह में सात लड़कियों के गर्भवती मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके इस बड़े मामले की जांच की मांग की है। अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह से आई खबर से प्रदेश में आक्रोश है। संवासिनी गृह में कुछ नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही 57 लड़कियां कोरोना से और एक एड्स से भी ग्रसित है, उनका तत्काल इलाज हो। अखिलेश यादव ने कहा कि इन सभी नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वालों का नाम सामने आना जरूरी है। इसके साथ ही सरकार शारीरिक शोषण करने वालों के खिलाफ तुरंत जांच कर कार्रवाई करे। सरकार इस मामले की जल्द जांच कराए। उन्होंने कहा कि संवासिनी गृह में मिली सभी कोरोना पॉजिटिव लड़कियों का तत्काल बेहतर इलाज कराया जाए। कानपुर के राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में खलबली मची है। सभी संक्रमित बालिकाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संरक्षण गृह की सात नाबालिग लड़कियां जांच के दौरान गर्भवती पायी गईं। जिनमें से पांच कोरोना संक्रमित हैं। इसकी पुष्टि कानपुर के कमिश्नर डॉ. सुधीर एम बोबड़े ने की। डीएम कानपुर बृह्म देव राम तिवारी ने बताया कि पांचो कोरोना पॉजीटिव गर्भवती बालिकाएं आगरा, एटा, कन्नौज, फिरोजाबाद और कानपुर के बाल कल्याण समिति से संदॢभत हैं। यह सभी संवासिनी गृह में आने पहले ही गर्भवती थीं। संवासिनी गृह में आने के बाद कोई भी लड़की गर्भवती नहीं हुई है। कोविड-19 संक्रमित गर्भवती संवासिनियों में दो को कानपुर के एलएलआर और तीन को रामा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इन कोरोना संक्रमित लड़कियों में एक एचआईवी और एक हेपेटाइटिस सी की बीमारी से पीडि़त है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-06-2020-लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के बाल सरंक्षण गृह में संवासनियों के गर्भवती होने के मामले में प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। इस बाल सरंक्षण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article