Back to homepage

Latest News

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की विजय समीक्षा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की विजय समीक्षा397

👤07-06-2024-

एक दूसरे को लड्डू खिलाकर किया मुँह मीठा

बाजार शुक्ल, अमेठी - बाजार शुक्ल क्षेत्र की ग्राम पंचायत मवैया रहमत गढ़ में ब्लाक अध्यक्ष दिनेश द्विवेदी की अध्यक्षता में किशोरी लाल शर्मा की जीत की खुशी में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विजयी समीक्षा।
वहीं, इससे पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अग्रिम दोनों में विकास कार्य योजनाओं पर चर्चा की। दिनेश द्विवेदी के प्रयास और संगठन में कार्यशैली की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर उनके साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके पश्चात पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी,  राजकुमार चौहान, मतीन, जितेंद्र विक्रम सिंह, अनूप तिवारी, दिनेश तिवारी, आकाश तिवारी, विकास तिवारी, रविदत्त मिश्रा, हरिप्रशाद शुक्ल, रामफेर यादव, सुभाष दुबे, श्रीनिवास,जयसिंह, सत्यनारायण यादव, कुलदीप शुक्ल, राम सिंह यादव, पवन धीमान, राजेश शुक्ला उपस्थित रहे।

🕔इसराक अहमद

07-06-2024-


एक दूसरे को लड्डू खिलाकर किया मुँह मीठा

बाजार शुक्ल, अमेठी - बाजार शुक्ल क्षेत्र की ग्राम पंचायत मवैया रहमत गढ़ में ब्लाक अध्यक्ष दिनेश द्विवेदी की...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान सुनी जनसमस्याएं

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान सुनी जनसमस्याएं437

👤07-06-2024-

संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार अपने-अपने कार्यालय में निर्धारित समय से आकर जनसामान्य की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

🕔 असद हुसैन

07-06-2024-


संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान...

Read Full Article
वन विभाग की चौहनापुर पौधशाला का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

वन विभाग की चौहनापुर पौधशाला का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश134

👤07-06-2024-

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने आगामी वर्षाकाल-2024 में पौधरोपण किए जाने को लेकर वन विभाग की चौहनापुर पौधशाला का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पर मौजूद विभिन्न प्रजातियों के पौधों की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि ग्राम चौहनापुर में दो पौधशालाएं हैं चौहनापुर प्रथम व चौहनापुर द्वितीय जो एक ही परिसर में स्थापित है चौहनापुर प्रथम पौधशाला में कुल 349880  थैली पौध उपलब्ध हैं, जिसमें मुख्यतः जामुन, शीशम, आम, कंजी, अर्जुन, करौंदा, अमरुद, नीम, पाकड़ आदि प्रजातियां उपलब्ध हैं पौधारोपण योग्य निर्धारित मानक ऊंचाई की उपलब्ध है, चौहनापुर द्वितीय पौधशाला में कुल 250000 थैली पौध उपलब्ध है जिसमें मुख्यतः जामुन, मीलिया, डुबिया, अर्जुन, शीशम, प्रोसोपिस, अमरूद, आंवला आदि प्रजातियां उपलब्ध हैं पौधों की ऊंचाई अच्छी है जो पौधारोपण योग्य निर्धारित मानक ऊंचाई के अनुरूप है, पौधशाला में सिंचाई हेतु स्प्रिंकलर सेट लगा है जैविक उर्वरक हेतु वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार की जा रही है जिसका प्रयोग पौधों में उपयोगी है जीवामृत भी पौधशाला में तैयार किया जा रहा है जिसका उपयोग पौधों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पौधशाला में जो पौधे तैयार किए जा रहें है उनकी आपूर्ति गौरीगंज विकासखंड में विभिन्न विभागों में वर्षा काल 2024 में पौधारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य हेतु की जाएगी।

🕔असद हुसैन

07-06-2024-


अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने आगामी वर्षाकाल-2024 में पौधरोपण किए जाने को लेकर वन विभाग की चौहनापुर पौधशाला का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पर मौजूद विभिन्न प्रजातियों...

Read Full Article
समाजसेवी पी के तिवारी ने डा.पी.पी.पटेल एवं डा.पूनम पटेल के साथ अस्पताल परिसर मे किया वृक्षारोपण

समाजसेवी पी के तिवारी ने डा.पी.पी.पटेल एवं डा.पूनम पटेल के साथ अस्पताल परिसर मे किया वृक्षारोपण810

👤07-06-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल,शिक्षा, चिकित्सा एवं कृषि क्षेत्रों मे उत्कृष्ट योगदान देते हुए देखे जाते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है और उनका उत्साहवर्धन करता रहता है वहीं उसी क्रम मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस से वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है उसी क्रम मे जनपद अमेठी अन्तर्गत इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर पहुंचकर हास्पिटल परिसर मे हास्पिटल सीएमओ डा पी पी पटेल, डा.पूनम पटेल के साथ वृक्षारोपण किया उक्त अवसर पर मैनेजर देव नरायन, वरिष्ठ लेखाधिकारी आर. के.पाठक, डा.यू.सी.शुक्ला, डा.स्मिता चतुर्वेदी, डा.बी.के.शर्मा, डा.बी.एन. सिंह भी उपस्थित रहे संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने कहा कि वह क्षेत्र मे भ्रमण कर लोगों से वृक्ष लगाने की अपील करेंगे जिससे पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके और कहा कि वह यथासंभव सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण का अभियान जारी रखेंगे।

🕔असद हुसैन

07-06-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक,...

Read Full Article
रानोपाली आश्रम संपत्ति का विवाद पहुंचा उच्च न्यायालय.

रानोपाली आश्रम संपत्ति का विवाद पहुंचा उच्च न्यायालय.456

👤07-06-2024-

 जिला अधिकारी को अग्रिम आदेश तक प्रबंधन व्यवस्था देने के साथ ट्रस्ट के खातों पर लगाई रोक.

 अयोध्या। रानोपाली उदासीन संगत ऋषि आश्रम के परंपराओं के हित में  संस्थापक महंत नारायण राम जी द्वारा रजिस्टर्ड 17 मई 1897 के प्रकाश में यह पूर्णत वक्त है।  यहां का महत  केयर टेकर मुतवल्ली  होते है मालिक नहीं है इसलिए यह आश्रम  कि न बिकने वाली जमीनों का ना तो बैनामा कर सकता नहीं पट्टा  दे सकते है ,इस जानकारी के बावजूद उदासीन आश्रम रानोपाली के प्रसिद्ध महन्त कल्याण दास व उनके मुख्तार अद्वैत मुनि (मृतक )ने तमाम जमीनों का बैनामा कर दिया।विरोध होने पर कल्याण दास भरत दास को महन्ती देकर वापस चले गए।भरत दास ने महन्त बनते ही ट्रस्ट की जमीनों का पट्टा व बैनामा कर आश्रम रानोपाली को मिटा  डालने पर ही तुल गये है। भरत दास में महंत बनते ही ट्रस्ट की जमीन का पट्टा व बैनामा का आश्रम रानोपाली को मिटा डालने पर ही तुल गए हैं। इससे छुब्ध  होकर गए रानोपाली  उदासीन आश्रम के विधिक महंत स्वर्गीय रामदेव दास के शिष्य  महंत विवेक मुनि ने एक सिविल वाद 135 / 2018 अयोध्या के न्यायालय में प्रस्तुत कर आसान को सुरक्षित करने का प्रयास किया फिर भी भरत दास नहीं माने हुआ भिक सकने वाली जमीनों का पत्ता बैनामा कर रहे है सरकार को पब्लिक के हित में कार्य जमीन की आवश्यकता बताई और बनाने की पड़ी तो भरत दास प्रसिद्ध महंत रानोपाली ने सरकार के लोगों को झांसे में रखकर और झूठ बोलकर कहा कि यह हमारी जमीन है बैनामा हम कर सकते हैं और इस आश्रम के विरुद्ध कोई मुकदमा लंबित नहीं है इस तरह सरकारी कर्मचारियों को अंधेरे में रखकर भरतदास ने  प्रमुख 40 लख रुपए से अधिक धनराशि लेकर सरकार के पक्ष में बैनामा  कर दिया जबकि उनका बैनामा लिखने का ट्रस्ट की नियमावली के अनुसार कोई अधिकार नहीं है महंत विवेक मुनि को जब यह जानकारी हुई तो उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ बेंच के समक्ष इस संदर्भ में एक रिट याचिका संख्या 4966 प्रस्तुति जो 31 में 2024 को माननीय उच्च न्यायालय में सुनवाई करते हुए आश्रम को 12 जुलाई 2024 तक जिलाधिकारी महोदय के प्रबंधन में रखने का आदेश पारित कर दिया है। न्यायालय में इस बात का भी संज्ञान लिया है कि उदासीन प्रबंधक ट्रस्ट के समान नाम की एक अन्य ट्रस्ट डीड 22 अक्टूबर 2019 को बनाकर जमीन बेच रहे है। जिसके  कारण करके रजिस्टर करवा ली है जिसका परिवाद संख्या 242/2 3 का भी न्यायालय में विवाद चल रहा है। प्रेस वार्ता में महन्त विवेक मुनि  मठ राम जानकी मंदिर बाबा कुटी मछली बाजार मनकापुर गोंडा महन्त दयानंद मुनि संयोजक विश्व सनातन मठ मंदिर संरक्षण परिषद भारत नानकशाही पीठाधीश्वर फुलवारी श्री पटना बिहार महासागर दास सचिव विश्व सनातन मठ मंदिर बचाओ अभियान समिति उदासीन संगत तारापुर  दलसराय नालंदा बिहार वाग
 रूद्र मुनि जी आदि संत उपस्थित रहे। इन सबों का कहना है की मठ को सरकार सुरक्षित करें और अन्य अनियमतताओं की भी निष्पक्ष जांच हो। इस संबंध में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसडीएम सदर से फोन पर वार्ता कर मामले की विस्तृत जानकारी का प्रयास किया गया परंतु वार्ता ना होने से पक्ष नहीं जाना जा सका है।

🕔tanveer ahmad

07-06-2024-


 जिला अधिकारी को अग्रिम आदेश तक प्रबंधन व्यवस्था देने के साथ ट्रस्ट के खातों पर लगाई रोक.

 अयोध्या। रानोपाली उदासीन संगत ऋषि आश्रम के परंपराओं...

Read Full Article
हत्यारोपी प्रधान को संरक्षण दे रही पुलिस तो सांसद राजकुमार के साथ आरोपी का फोटो हो रहा वायरल,पूर्व आईपीएस ने लगाए गंभीर आरोप

हत्यारोपी प्रधान को संरक्षण दे रही पुलिस तो सांसद राजकुमार के साथ आरोपी का फोटो हो रहा वायरल,पूर्व आईपीएस ने लगाए गंभीर आरोप182

👤07-06-2024-

आगरा। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आगरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं उन्होंने एक्स पर अपने अकाउंट से पोस्ट अपलोड की है। जिसमें उन्होंने पुलिस पर हत्यारोपी प्रधान को संरक्षण देने और विवेचक पर उच्च न्यायालय को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं। 26 मार्च को ताजगंज क्षेत्र में बंटी की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से जो पोस्ट अपलोड की है उसके साथ फोटो भी अपलोड किया है यह फोटो राजकुमार चाहर की लोकसभा जीत के बाद स्वागत का है जिसमें हत्या का आरोपी सांसद राजकुमार का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहा है। 
नैनाना ब्राह्मण निवासी मृतक के भाई राकेश ने बताया कि हत्या के आरोप में प्रधान राम किशन कुशवाह, मंगल सिंह और बंटू उर्फ हाकिम के विरुद्ध थाना ताजगंज में केस दर्ज हुआ था। प्रधान का पुराना आपराधिक इतिहास है। थाना सदर और डौकी में पूर्व से कई केस दर्ज हैं। हत्याकांड के दो महीने बाद भी इलाकाई पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। बल्कि पुलिस के संरक्षण से आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।मृतक के भाई राकेश ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी प्रधान नवनिर्वाचित भाजपा सांसद राजकुमार चाहर का स्वागत करते हुए अपने फोटो फेसबुक पर डाल रहा है। 
अब इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी आगरा पुलिस के खिलाफ इस मामले में मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने आगरा कमिश्नरेट पुलिस पर हत्यारोपियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया कि सत्ता के दबाव में यूपी पुलिस हाफ रही है। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। वहीं, परिजन का आरोप है कि राजनैतिक संरक्षण के कारण पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही। इसके साथ ही सांसद राजकुमार चाहर की एक फोटो भी अपलोड की है जो लोकसभा जीत के बाद स्वागत की है जिसमें हत्या का आरोपी सांसद राजकुमार चाहर का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहा है।

🕔विष्णु सिकरवार

07-06-2024-


आगरा। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आगरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं उन्होंने एक्स पर अपने अकाउंट से पोस्ट अपलोड की है। जिसमें उन्होंने पुलिस...

Read Full Article
भाजपा प्रत्याशी की हार को लेकर व्यापार अधिकार मंच के अध्यक्ष सुशील जायसवाल ने किया प्रेसवार्ता

भाजपा प्रत्याशी की हार को लेकर व्यापार अधिकार मंच के अध्यक्ष सुशील जायसवाल ने किया प्रेसवार्ता781

👤07-06-2024-
अयोध्या. अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर व्यापार अधिकार मंच के अध्यक्ष सुशील जायसवाल ने प्रेसवार्ता की।इस प्रेस वार्ता का दौरान सुशील जायसवाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों के मन में यह हमेशा रहता है वोट मोदी और योगी को देते हो मुझको वोट नहीं देते हो, आप मोदी और योगी से काम कराओ, जो लोग प्रत्याशियों को टिकट देते हैं उनको भी इस बात का गुमान रहता है कि जिसको टिकट देंगे वह जीत जाएगा लेकिन इन सब चीजों से बचना चाहिए, जो काम कर रहे हैं जो मेहनत कर रहे हैं जो लोग दरी और चादर बिछाते हैं जो लोग संघर्ष कर रहे हैं उनको आगे बढ़ना चाहिए,भाजपा का वोट बैंक जाति के समीकरण पर निर्भर नहीं है बल्कि राष्ट्रीयता पर है, मानव धर्म पर आधारित  है, भाजपा नेता के पास जो व्यापारी जो स्थानीय लोग समस्या लेकर जाते है उनको आप समझाते लेकिन जब आप उनकी बात नहीं सुनेंगे तो जाहिर सी बात है उनका मन भटकेगा। उन्होंने कहा,व्यापारियों का मकान टूटा, दुकान टूटी उनको उचित मुआवजा भी नहीं मिल रहा उसके बाद सरकार के खिलाफ आंदोलन कर मुआवजा भी बढ़ावाया गया, चुनाव के पूर्व व्यापारियों को नोटिस जाना, सर्वे करना, अयोध्या मेला क्षेत्र में व्यापारियों का उत्पीड़न करना, पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न करना ठीक नहीं था, इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा।

🕔आजम खान

07-06-2024-

अयोध्या. अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर व्यापार अधिकार मंच के अध्यक्ष सुशील जायसवाल ने प्रेसवार्ता की।इस प्रेस वार्ता का दौरान सुशील जायसवाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों...

Read Full Article
भाजपा प्रत्याशी की हार पर अयोध्या वासीयो पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ समाजसेवी लक्ष्मी सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर

भाजपा प्रत्याशी की हार पर अयोध्या वासीयो पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ समाजसेवी लक्ष्मी सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर555

👤07-06-2024-

अयोध्या में भाजपा की हार पर अयोध्यावासियों पर अभद्र टिप्पणी का मामलें पर भाजपा नेत्री लक्ष्मी सिंह ने कोतवाली नगर में दी तहरीर, गाजियाबाद निवासी दक्ष चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की दी तहरीर, अयोध्या के मतदाताओं पर  अभद्र टिप्पणी के आरोप पर मुकदमा दर्ज करने की दी तहरीर, लक्ष्मी सिंह के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी को मिले हैं चार लाख 99 हजार वोट, यह सभी है अयोध्यावासी, जिन्होंने बीजेपी को नहीं दिया वोट उनके हो सकते हैं वैचारिक मतभेद लेकिन उन्हें गालियां देना न्याय संगत नहीं, सोशल मीडिया पर चल रहे स्क्रीनशॉट को पुलिस के समक्ष किया पेश।

🕔tanveer ahmad

07-06-2024-


अयोध्या में भाजपा की हार पर अयोध्यावासियों पर अभद्र टिप्पणी का मामलें पर भाजपा नेत्री लक्ष्मी सिंह ने कोतवाली नगर में दी तहरीर, गाजियाबाद निवासी दक्ष चौधरी के खिलाफ...

Read Full Article
खुशी ऑटो सेल्स का हुआ शुभारंभ

खुशी ऑटो सेल्स का हुआ शुभारंभ772

👤06-06-2024-
अयोध्या। अयोध्या के खवासपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने ख़ुशी ऑटो सेल्स का हुआ शुभारंभ।ख़ुशी ऑटो सेल्स का शुभारंभ खुशी ऑटो सेल्स की प्रबंधक राधा कनौजिया ने फीता काटकर किया शुभारंभ।वही खुशी ऑटो सेल्स के प्रोपराइटर जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि ये अयोध्या शहर में हमारा दूसरा शो रूम है।हमारे यहां कम रेट पर बैटरी स्कूटी व बैटरी रिक्शा उपलब्ध है। हमारे यहां बैटरी स्कूटीनयी टेक्नोलॉजी की लॉन्च हुई है, जो ₹40000 में सबसे कम दाम पर दी जा रही है। जिसका माइलेज 60 किलोमीटर है। हमारे स्कूटी में लिथियम बैटरी लगी हुई है। और नयी नयी टेक्नोलॉजी की स्कूटीयां हमारे इस शो रूम पर मौजूद है। मैनेजर शशांक गुप्ता ने अयोध्या वासियो से अपील किया कि एक बार हमारे शोरूम पर आए और सेवा का अवसर दे।इस शुभारंभ के अवसर पर गीतांश गुप्ता,काजल गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता,विनीत यादव, संदीप कनौजिया, व अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

🕔आजम खान

06-06-2024-

अयोध्या। अयोध्या के खवासपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने ख़ुशी ऑटो सेल्स का हुआ शुभारंभ।ख़ुशी ऑटो सेल्स का शुभारंभ खुशी ऑटो सेल्स की प्रबंधक राधा कनौजिया ने फीता...

Read Full Article
नगर निगम ने हटाए अवैध होर्डि़ग बैनर

नगर निगम ने हटाए अवैध होर्डि़ग बैनर123

👤06-06-2024-

आगरा। नगरायुक्त अंकिंत खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने गुरुवार को  दोपहर नगर के अलग -अलग स्थानों पर कार्रवाई कर दर्जनों की संख्या में अवैध होर्डिंग और पोस्टर बैनर हटवाकर जब्त कर लिये।
नगर निगम प्रवर्तन दल की दो टीमों ने क्रमशः भगवान टाकीज से खंदारी रोड और पंचवटी पार्श्वनाथ और नगला मेवाती ताजगंज में कार्रवाई की। इस दौरान साढ़े पांच सौ पोस्टर,तीन स्टेंडी, बीस से अधिक क्योस्क के अलावा बड़ी संख्या में पाइप पोल हटवा कर जब्त कर लिए। अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रभारी विज्ञापन अशोक प्रिय गौेतम ने बताया कि अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

🕔 विष्णु सिकरवार

06-06-2024-


आगरा। नगरायुक्त अंकिंत खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने गुरुवार को  दोपहर नगर के अलग -अलग स्थानों पर कार्रवाई कर दर्जनों की संख्या में अवैध होर्डिंग...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article