Back to homepage

Latest News

बॉर्डर के तनाव पर भारी पड़ रहा 'रोटी-बेटी' का संबंध, हर कोई चाहता है खत्म हो तनाव

बॉर्डर के तनाव पर भारी पड़ रहा 'रोटी-बेटी' का संबंध, हर कोई चाहता है खत्म हो तनाव663

👤02-07-2020-नेपाल की सीमा से लगा महराजगंज जिले का भगवानपुर गांव । आबादी लगभग चार हजार। कस्बेनुमा गांव का शायद ही कोई ऐसा परिवार हो जिसकी नेपाल में रिश्तेदारी न हों। किसी की वहां ससुराल है, तो किसी की बहन, बेटी वहां ब्याही है। यही हाल उधर से भी रिश्ते का है। दो अलग देश होने के बाद भी कभी इस पार और उस पार की बात नहीं होती थी। जिस गांव वालों ने कभी उसे अलग देश माना ही नहीं।अब उनके मन में भी भविष्य के संबंधों को लेकर सवाल उठने लगे हैं और सवाल के लिए नेपाल की वर्तमान सरकार को जिम्मेदार मानते हैं। वह चाहते हैं कि जल्दी ही खटास खत्म हो, जिससे रिश्तों की मिठास कायम रह सके। कोरोना संक्रमण के कारण सीमा सील है। उन्हें पता है कि एक दिन कोरोना का संकट खत्म हो जाएगा और सीमा खुल जाएगी। नेपाल सरकार की भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर भय इस बात का है कि दोनों देशों के दिलों की सीमा में कहीं गतिरोध और न बढ़ जाए। नेपाल सरकार के भारत विरोधी कदम को लेकर वे चिंतित है। खास बात यह भी है ऐसी ही चिंता नेपाल के इनके रिश्तेदारों को भी है। नेपाल में रहने वाले इनके रिश्तेदार भी अपनी सरकार के कदमों पर अचरज जताते हैं। वे अपनी सरकार को सीधे कुछ कहने की जगह चाहते है दोनों देशों की सरकार के लोग साथ बैठें। खटास दूर करने की राह सोचें। फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने चिंता जताई कि कहीं देर न हो जाये। भविष्य के रिश्ते कहीं अधिक प्रभावित न हो जाएं।भगवानपुर के लोग कहते हैं कि  नेपाल सरकार ने ऐसा सोच भी कैसे लिया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-07-2020-नेपाल की सीमा से लगा महराजगंज जिले का भगवानपुर गांव । आबादी लगभग चार हजार। कस्बेनुमा गांव का शायद ही कोई ऐसा परिवार हो जिसकी नेपाल में रिश्तेदारी न हों। किसी की वहां ससुराल...

Read Full Article
ATS खंगालेगी जाली भारतीय नोट तस्करों के आतंकी कनेक्शन, रिमांड पर लखनऊ में गिरफ्तार तस्कर

ATS खंगालेगी जाली भारतीय नोट तस्करों के आतंकी कनेक्शन, रिमांड पर लखनऊ में गिरफ्तार तस्कर535

👤02-07-2020-लखनऊ। पश्चिम बंगाल के मालदा के जरिए उत्तर प्रदेश में धड़ल्ले से सप्लाई किए जा रहे जाली भारतीय नोटों का नेटवर्क तोड़ने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने एक बार फिर नए सिरे से कसरत शुरू की है। लखनऊ में सोमवार को 2.90 लाख रुपये की जाली भारतीय मुद्रा के साथ पकड़े गए तीनों आरोपितों को एटीएस ने पांच दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है। एटीएस जाली नोट तस्करों के आतंकी संगठनों से कनेक्शन भी खंगालेगी। एसटीएफ आरोपित मालदा निवासी रजिकुल शेख, मुरादाबाद निवासी नसीर अली व जफीर आलम को रिमांड पर लेकर अलग-अलग पूछताछ कर रही है। सोमवार को एसटीएफ ने लखनऊ में बेगम हजरत महल पार्क के पास 2.90 लाख रुपये के जाली नोटों की सप्लाई करने आए रजिकुल व अन्य दोनों आरोपितों को पकड़ा था और उन्हें एटीएस के हवाले कर दिया था। शुरुआती पूछताछ में रजिकुल ने बांग्लादेश की सीमा से सटे गांवों में जाली नोटों की खेप आने और फिर उसे यूपी, बिहार व दिल्ली समेत अन्य राज्यों में सप्लाई किए जाने की बात कबूली थी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अगस्त 2018 में दो हजार रुपये के जाली नोटों के साथ चार तस्कर पकड़े गए थे। तब बरामद नोट की गुणवत्ता बेहद उच्च थी। दरअसल, नोटबंदी के बाद तस्करों ने देश की सबसे बड़ी मुद्रा दो हजार के जाली नोटों की सप्लाई भी शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल के जिस नेटवर्क से जाली नोटों की सप्लाई की बात बार-बार सामने आ रही है, उससे खुफिया एजेंसियों को यही संदेह है कि बांग्लादेश व नेपाल के जरिए जाली नोट की खेप पाकिस्तान से यहां पहुंचाई जाती है। पूर्व में जांच एजेंसियों को पश्चिम बंगाल के फरक्का व मालदा से बड़े इनपुट भी मिले थे। एटीएस अब पकड़े गए तीनों आरोपितों के पूर्व में पकड़े गए तस्करों से कनेक्शन खंगालने के साथ ही उनके दूसरे साथियों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास करेगी। आरोपितों ने पहले भी जाली नोट की सप्लाई करने की बात स्वीकार है। वे 55 हजार रुपये में एक लाख रुपये के नकली नोट लेकर आते थे। एडीजी एटीएस डीके ठाकुर का कहना है कि सोमवार को गिरफ्तार आरोपितों के पूर्व में पकड़े जाने की बात अभी सामने नहीं आई है। तीनों से कई बिंदुओं पर सिलसिलेवार पूछताछ की जाएगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-07-2020-लखनऊ। पश्चिम बंगाल के मालदा के जरिए उत्तर प्रदेश में धड़ल्ले से सप्लाई किए जा रहे जाली भारतीय नोटों का नेटवर्क तोड़ने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने एक बार फिर नए...

Read Full Article
यूपी कांग्रेस का सीएम योगी आदित्यनाथ पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप, कराई जा रही मुखबिरी

यूपी कांग्रेस का सीएम योगी आदित्यनाथ पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप, कराई जा रही मुखबिरी319

👤02-07-2020-लखनऊ । जुझारू तेवर से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मुख्यधारा में लाने के प्रयास में लगे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बेहद गंभीर आरोप जड़ा है। अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आजम की गिरफ्तारी को अवैध, अलोकतांत्रिक और निंदनीय बताया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि सरकार लोकतंत्र का दमन करने पर आमादा है। उन्होंने सरकार पर कांग्रेस कार्यालय की मुखबिरी कराने के भी आरोप लगाए हैं। उनके साथ कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा \'मोना\' ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार दमन का चक्र चला रही है। यहां आये दिन पुलिस के दम पर लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की देर रात गिरफ्तारी अवैध, अलोकतांत्रिक और निंदनीय है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रदेश की जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा सरकार यूपी पुलिस को दमन का औजार बनाकर दूसरी पार्टियों को आवाज उठाने से रोक सकती है, हमारी पार्टी को नहीं। यह पुलिसिया कार्रवाई दमनकारी और आलोकतांत्रिक है । अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर अब कांग्रेस के सिपाहियों पर फर्जी मुकदमे लाद कर जेल भेजा जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दमन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज का नाम किसी भी एफआईआर और चार्जशीट में नहीं था फिर भी जबरिया देर रात के अंधेरे में उनको उठाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव से से भाजपा सरकार बौखला गयी है। यह तो डरी हुयी सरकार है, पर हम कांग्रेस और राहुल प्रियंका के सिपाही डरने वाले नहीं। योगी आदित्यनाथ सरकार फर्जी गिरफ्तारियों से हमें डराना चाहती है। हम डरने वाले नहीं, हम सड़क पर संघर्ष करेंगे। अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि हमारे सैंकड़ों लोगों पर फर्जी मुकदमे लादे गए हैं। हमारे महासचिव मनोज यादव पर झूठा मुकदमा लगाया गया है जब वो पुलिस की हिरासत में इको गार्डन में थे। हमारे सोशल मिडिया प्रभारी मोहित पाण्डेय पर भी मुकदमा कायम हुआ है जबकि वो उस समय दिल्ली से लखनऊ के रास्ते में थे। यह कैसे और किसके इशारे पर मुकदमा लिखा गया। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की मुखबिरी करायी जा रही है, अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करने वाले लोग आज कांग्रेस कार्यालय की पुलिस और खुफिया एजेंसी से मुखबरी और रेकी करवा रहे हैं। महीने भर से पुलिस गेट पर लगायी गयी, देर रात तक पुलिस हमारे प्रदेश कार्यालय पर क्या करती है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-07-2020-लखनऊ । जुझारू तेवर से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मुख्यधारा में लाने के प्रयास में लगे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बेहद...

Read Full Article
 एक और उपद्रवी की संपत्ति जब्त, 16 को होगी नीलामी

एक और उपद्रवी की संपत्ति जब्त, 16 को होगी नीलामी97

👤02-07-2020-लखनऊ । सीएए के विरोध को लेकर शहर में तोडफ़ोड़ कर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंंचाने वाले 57 उपद्रवियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जुर्माना नहीं भरने वाले तीन उपद्रवियों की संपत्तियां सीज कर दी गयीं। दो उपद्रवियों को संपत्तियां मंगलवार को और एक की गुरुवार को कर दी गयी। फिलहाल कार्रवाई केवल सदर तहसील क्षेत्र में की गयी है। गत 19 दिसंबर को केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर विभिन्न पार्टियों के समर्थकों ने ङ्क्षहसा की थी जिस पर कैसरबाग, ठाकुरगंज, हजरतगंज और हसनगंज में डेढ़ सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर नोटिस जारी की गयी थी। प्रशासन ने पुलिस और दूसरे माध्यमों से उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर दोषी ठहराते हुए वसूली का आदेश जारी किया था। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक इस मामले में कुल 56 के खिलाफ आरोप तय करने के बाद वसूली के लिए नोटिस जारी की गयी। मियाद खत्म होने के बाद भी जुर्माना नही जमा करने पर आरसी जारी की गयी। इसकी भी मियाद पूरी हो गयी इसलिए अब कुर्की की कार्रवाई हो रही है। इस मामले में मंगलवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उपद्रवियों की संपत्तियों को सीज करना शुरू किया था। हसनगंज थाना क्षेत्र के खदरा में उपद्रवी धर्मवीर का कॉम्प्लेक्स सील कर दिया गया। उस पर 21.76 लाख रुपये का जुर्माना है। वहीं इसी इलाके में एक अन्य आरोपी माहेनूर चौधरी की संपति को सीज कर दिया था। गुरुवार को प्रशासन ने खुर्रमनगर में नफीस की दुकान को सीज कर दिया। डीएम के मुताबिक इन सभी की संपत्तियों को नीलाम कर संपत्तियों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। 
🕔tanveer ahmad

02-07-2020-लखनऊ । सीएए के विरोध को लेकर शहर में तोडफ़ोड़ कर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंंचाने वाले 57 उपद्रवियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जुर्माना नहीं भरने...

Read Full Article
कोरोना पर अंकुश लगाने में जुटी Yogi सरकार, डेढ़ लाख कोविड बेड वाला पहला राज्य

कोरोना पर अंकुश लगाने में जुटी Yogi सरकार, डेढ़ लाख कोविड बेड वाला पहला राज्य530

👤02-07-2020-\r\nलखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने की खातिर तमाम जतन करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कोविड-19 पर नियंत्रण और प्रदेश में इससे पीडि़तों को सुविधाएं बढ़ाने के यहां डेढ़ लाख कोविड बेड तैयार हैं। डेढ़ लाख कोविड बेड तैयार करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य हो गया है। यहां पर अब रोज 25 हजार से अधिक टेस्ट भी हो रहे हैं। प्रदेश सरकार के अनुसार सभी बेहद जरूरी सुविधाओं वाले एक लाख 51 हजार कोविड बेड तैयार करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है। इसके साथ ही यहां पर संक्रमितों के अनुपात में इस कहर से स्वस्थ होने वालों की प्रतिशत दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण करने में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ रोज अपनी टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक में तमाम उपाय करने के साथ चल रहे काम का असर भी देखते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन (मुख्यमंत्री ऑफिस) में समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि प्रदेश के दिल्ली से सटे छह जिलों में अब टेस्टिंग का महाअभियान चलाया जाए। इसमे नोएडा व गाजियाबाद भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने दिल्ली से सटे पश्चिमी यूपी के इलाकों में तेजी से कोविड जांच को लेकर निर्देश दिए हैं। इसके तहत गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत में हर घर पहुंचकर मेडिकल टीमें कोविड जांच कर रही हैं। इस बड़े अभियान में टीमें हर जगह पर इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर और सैनेटाइजर के साथ घर-घर पहुंच कर टीमें लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग करने में जुटी हैं। इस जांच में संक्रमित लोगों को तलाश कर जिलों के कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा। \r\nप्रदेश में इन दिनों रोज 25 हजार से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। सरकार ने सूबे में मेडिकल स्क्रीनिंग का काम तेजी से हो, इसके लिए एक लाख मेडिकल टीमें लगाई हैं। इनके अलावा इन सभी की निगरानी के लिए जिलों में अलग से सॢवलांस टीमें भी तैनात की हैं। इनमें आइएएस अधिकारी तथा चिकित्सा विभाग के आलाअधिकारी भी हैं।\r\nयूपी में अब तक 6500 कोविड हेल्प डेस्क\r\nप्रदेश में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए अब तक 6500 कोविड हेल्प डेस्क खोली जा चुकीं हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हेल्प डेस्क खोलने का काम तेजी से किया जा रहा है। अस्पतालों के अलावा सरकारी विभागों में भी इन हेल्प डेस्क को खोला जा रहा है। अब यहां पर इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर से लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसका मकसद ऐसे सार्वजनिक स्थान जहां, लोगों का आवागमन अधिक है, वहां कोरोना के प्रसार को रोकना और लोगों को जागरूक करना है। निजी अस्पतालों में भी अब कोरोना की जांच ट्रूनैट मशीनों से किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) से अनुमति मांगी गई है। ट्रूनैट मशीन का प्रयोग टीबी की जांच के लिए किया जाता है लेकिन, इससे कोरोना जांच भी हो सकती है। यह मशीन कोरोना जांच की रिपोर्ट सिर्फ 45 मिनट में दे देती है। जबकि आरटी-पीसीआर जांच में काफी समय लगता है। गाजियाबाद में कोरोना जांच के लिए एक बड़ी लैब जल्द खोली जाएगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-07-2020-\r\nलखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने की खातिर तमाम जतन करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कोविड-19 पर नियंत्रण...

Read Full Article
फर्जी शिक्षकों से 900 करोड़ रुपया वसूलेगी योगी आदित्यनाथ सरकार, सभी होंगे बर्खास्त

फर्जी शिक्षकों से 900 करोड़ रुपया वसूलेगी योगी आदित्यनाथ सरकार, सभी होंगे बर्खास्त319

👤02-07-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में फर्जीवाड़ा होने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं। फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज पर नौकरी करने वाले अभी 1427 शिक्षक सामने आ गए हैं। इनसे अब 900 करोड़ रुपया की वसूली होगी। किसी भी शिक्षा की नींव माने जाने वाले बेसिक शिक्षा में इस तरह का फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों के साथ विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भी सरकार की रडार पर हैं। प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट तीन जुलाई तक मांगी गई है। अनामिका शुक्ला प्रकरण सामने आने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक के साथ ही माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा विभाग से सभी शिक्षकों के शैक्षणिक रिकार्ड की जांच करने का आदेश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ का हंटर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों पर चला है। सरकारी खजाने को तगड़ी चोट पहुंचाने वाले शिक्षकों से करीब नौ सौ करोड़ रुपया वसूला जाएगा। बड़े फर्जीवाड़ा में एसटीएफ के लगने के बाद बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं। अनामिका शुक्ला के नाम पर 24 जिलों में फर्जी अनामिका शुक्ला के साथ ही 1427 फर्जी शिक्षक पकड़े गए हैं। इनमें से 930 की सेवा समाप्त कर दी गई है जबकि 497 के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। अब सरकार की निगाह इनको मदद पहुंचाने वालों पर भी लगी है। इनको भी नहीं बख्शा जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है। तीन जुलाई तक इनका ब्यौरा निदेशालय आ जाएगा और फिर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा के कार्यालय में रिपोर्ट पहुंचने पर वसूूली की कार्रवाई होगी। इस प्रकरण में एक-एक शिक्षक से करीब 60-60 लाख रुपया वसूला जाएगा। प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स, आगरा के डॉ. भीमराव आम्बेडकर यूनिवर्सिर्टी में बीएड की फर्जी डिग्री मिलने के बाद से जांच में लगी थी। यहां पर एसटीएफ को करीब साठ प्रतिशत फर्जी डिग्री मिलने के बाद से सनसनी फैल गई। इन्हीं फर्जी डिग्री की मदद से प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग शिक्षक बनकर सरकारी स्कूलों में पहुंचे।\r\nसीएम योगी आदित्यनाथ का हंटर अब इन सभी फर्जी शिक्षकों पर चल गया है। अभी तक सामने आए इन सभी 1427 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई चल रही है। 930 की सेवा समाप्त कर दी गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक जेल में है। अब योगी आदित्यनाथ सरकार इनसे वसूली भी करेगी। इस वसूली से कोई भी बच नहीं पाएगा। एक-एक फर्जी शिक्षक को करीब 60-60 लाख सरकारी खजाने में जमा कराना पड़ेगा, जो उन्होंने बतौर वेतन सरकार से लिया था। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-07-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में फर्जीवाड़ा होने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं। फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज पर नौकरी करने वाले अभी...

Read Full Article
जुर्माना भरने के बाद भी नहीं मिलेगी उपद्रवियों को राहत

जुर्माना भरने के बाद भी नहीं मिलेगी उपद्रवियों को राहत126

👤01-07-2020-लखनऊ । सीएए के खिलाफ शहर में तोडफ़ोड़ कर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 56 उपद्रवियों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जुर्माना नहीं भरने वाले दो उपद्रवियों की संपत्तियां सीज कर दी गई हैं। वहीं, प्रशासन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि केवल जुर्माना भरने से ही राहत नहीं मिलने वाली है। हिंसा में शामिल होने का आपराधिक मामला पहले की तरह ही चलता रहेगा। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 19 दिसंबर को विभिन्न पार्टियों के समर्थकों ने ङ्क्षहसा की थी। इस पर कैसरबाग, ठाकुरगंज, हजरतगंज और हसनगंज में डेढ़ सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नोटिस जारी किया गया था। जिला प्रशासन ने पुलिस और दूसरे माध्यमों से उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर दोषी ठहराते हुए उपद्रवियों से वसूली का आदेश जारी किया था।\r\nअपर जिला मजिस्ट्रेट विश्व भूषण का कहना है कि आदेश केवल उपद्रव में सार्वजनिक और सरकारी संपत्तियों के नुकसान की भरपाई का है। हिंंसा के जो मामले थानों में चल रहे हैं, वह पहले की तरह चलते रहेंगे।\r\nदो उपद्रवियों की संपत्तियां जब्त, अन्य की तलाश में छापेमारी\r\nइससे पहले मंगलवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उपद्रवियों की संपत्तियों को सीज करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में शहर के अलग-अलग इलाकों में टीमों ने उपद्रवियों से वसूली के लिए छापेमारी की। इस दौरान खदरा में उपद्रव के आरोपित धर्मवीर का कॉम्प्लेक्स सील कर दिया गया। वहीं, इसी इलाके में एक अन्य आरोपित माहेनूर चौधरी की संपति को भी सीज कर दिया गया। तीसरे आरोपित की तलाश में हुसैनाबाद की जूते वाली गली में छापा मारने गई टीम के साथ मुहल्ले वालों ने अभद्रता की और आरोपित को भगा दिया। तहसीलदार सदर शंभूशरण के मुताबिक सदर तहसील में करीब 22 लाख रुपये की वसूली होनी है। 
🕔 एजेंसी

01-07-2020-लखनऊ । सीएए के खिलाफ शहर में तोडफ़ोड़ कर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 56 उपद्रवियों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जुर्माना नहीं भरने वाले...

Read Full Article
यूपी बोर्ड से संबद्ध कॉलेजों में सीबीएसई की तर्ज पर घटेगा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का पाठ्यक्रम

यूपी बोर्ड से संबद्ध कॉलेजों में सीबीएसई की तर्ज पर घटेगा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का पाठ्यक्रम287

👤01-07-2020-प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से संबद्ध कॉलेजों में हाईस्कूल व इंटर का पाठ्यक्रम घटाने की तैयारी है। इस असर सीधे तौर पर प्रदेशभर के 27,373 की पढ़ाई पर पड़ेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर पाठ्यक्रम में 20 से 30 प्रतिशत कम करने का प्रस्ताव किया जा रहा है, इस पर अंतिम मुहर शासन स्तर से लगेगी। संकेत हैं कि जुलाई माह में अंतिम रूप से निर्णय लिया जाएगा। कोरोना के निरंतर बढ़ते संक्रमण ने वैसे तो हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल-कॉलेजों के संचालन में आ रही है। शैक्षिक सत्र पहली अप्रैल से ही शुरू हो चुका है लेकिन, अब तक स्कूल-कालेज खुल नहीं सके हैं और छात्र-छात्राओं के लिए जल्द खुलने के हालात भी नहीं है। हालांकि पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन माध्यम को अपनाया गया है इसके बाद भी उस गति से पढ़ाई नहीं हो सकी है, जैसी होने की अपेक्षा है। इसीलिए पाठ्यक्रम को कम करने पर मंथन शुरू हुआ। ज्ञात हो कि सीबीएसई ने पिछले माह ही सिलेबस घटाने के संकेत दिए थे और वहां पर इस दिशा में कार्य शुरू हो चुका है। यूपी बोर्ड में भी सीबीएसई का ही पाठ्यक्रम लागू है।यूपी बोर्ड प्रशासन ने 27 जून को हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2020 का परिणाम जारी किया। शासन के निर्देश पर उसके अगले ही दिन शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय खुद बोर्ड मुख्यालय पहुंचे। तीन दिन से वे लगातार पाठ्यचर्या समिति (पाठ्यक्रम बनाने वाले) के सदस्यों व विशेषज्ञों से पाठ्यक्रम कम करने पर मंथन कर रहे हैं। इसमें बोर्ड सचिव, विशेष कार्याधिकारी व अन्य अफसर लगे हैं।सूत्रों की मानें तो हाईस्कूल व इंटर के अहम विषयों का पाठ्यक्रम दो तरह से कम करने पर सहमति बनी है। सिलेबस को करीब 20 प्रतिशत व 30 फीसद कम करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। दोनों प्रस्ताव शासन को भेजे जा रहे हैं और वही इस पर अंतिम निर्णय लेगा। इसीलिए बोर्ड और माध्यमिक शिक्षा विभाग का कोई अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उनकी ओर से सिर्फ यही कहा जा रहा है कि शासन की मंशा पर कार्य कर रहे हैं, जो भी निर्णय होगा जल्द ही सार्वजनिक होगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-07-2020-प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से संबद्ध कॉलेजों में हाईस्कूल व इंटर का पाठ्यक्रम घटाने की तैयारी है। इस असर सीधे तौर पर प्रदेशभर के 27,373 की...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा के नतीजे घोषित, 81.99 फीसद परीक्षार्थी पास

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा के नतीजे घोषित, 81.99 फीसद परीक्षार्थी पास617

👤01-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा 2020 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए। इस बार बोर्ड परीक्षा में 81.99 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को एक-एक लाख रुपये, टेबलेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पहले परिणाम 30 जून को घोषित होना था, लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। परीक्षार्थी अपना परिणाम मदरसा बोर्ड की वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सेकेंडरी (मुंसी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कालिम और फाजिल की वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से पांच मार्च तक प्रदेश के 552 केंद्रों में करवाई थीं। मदरसा बोर्ड परीक्षा में कुल एक लाख 82 हजार 259 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 97 हजार 348 छात्र और 84 हजार 911 छात्राएं थीं। परीक्षार्थियों में कुल एक लाख 28 हजार छात्र-छात्राएं संस्थागत और 44 हजार 57 छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत थे। बोर्ड परीक्षा में उपस्थित एक लाख 41 हजार 52 परीक्षार्थियों में से एक लाख 15 हजार 650 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालकों की संख्या 60,175 और बालिकाओं की संख्या 55457 है। त्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सेकेंडरी (मुंसी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कालिम और फाजिल की वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को एक-एक लाख रुपये, टेबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान राशि का खर्च अरबी-फारसी मदरसा विकास निधि से किया जाएगा। इसके साथ ही सेकेंडरी (मुंसी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम) के कंप्यूटर, गणित और विज्ञान विषय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 51-51 हजार रुपये, टेबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।  अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मदरसा बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा के साथ कहा कि परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं से अपेक्षा है कि वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे और अपने माता-पिता के साथ देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। नंदी ने कहा कि हमारी सरकार की नीति \'सबका साथ सबका विकास\' है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा \'एक हाथ में कुरान, एक हाथ में कंप्यूटर\' के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के सशक्तीकरण की है। उन्होंने कहा कि सशक्तीकरण सभी का और तुष्टीकरण किसी का नहीं की आधार नीति को यथार्त धरातल पर लाने का कार्य सरकार लगातार कर रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा 2020 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए। इस बार बोर्ड परीक्षा में 81.99 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 10 मेधावी छात्र-छात्राओं...

Read Full Article
सावन में राम मंदिर निर्माण की तैयारी, महंत नृत्य गोपाल दास ने पीएम मोदी को भेजा निमंत्रण

सावन में राम मंदिर निर्माण की तैयारी, महंत नृत्य गोपाल दास ने पीएम मोदी को भेजा निमंत्रण358

👤01-07-2020-अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि हमने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उनसे अयोध्या का दौरा और राम मंदिर निर्माण गतिविधियों का उद्घाटन करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भीड़ न हो। दरअसल, संत चाहते हैं कि राम मंदिर का काम सावन के महीने में शुरू हो जाए। यह महीना छह जुलाई से शुरू होकर तीन अगस्त को समाप्त होगा। सुप्रीम कोर्ट में लंबे जद्दोजहद के बाद आए ऐतिहासिक फैसले से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की दिशा में काम तेजी से बढ़ा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि के समतलीकरण का काम पूरा कर लिया है। भूमि पूजन के लिए अयोध्या के साधु संतों से लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने पीएम मोदी को निमंत्रण पत्र भेजकर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है, जिससे 2022 में रामनवमी का त्यौहार राललला के भव्य मंदिर में मनाया जाए। साधु संत चाहते हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री मोदी भूमि पूजन करने के बजाए वह खुद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या आएं। \r\nराम मंदिर निर्माण में और आएगी तेजी : कोरोना के संक्रमण में धीमी पड़े राम मंदिर निर्माण की तैयारियों में और और तेजी आएगी। अब तक हुए काम का निरीक्षण और श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंत्रणा करने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे थे। इस दौरान महंत नृत्य गोपाल दास को उन्होंने आश्वासन दिया कि काम में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने रामजन्मभूमि परिसर का जायजा पूरी बारीकी से लिया और श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित विहिप के कुछ शीर्ष नेताओं और ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्रमोहन मिश्र, डॉ. अनिल मिश्र तथा जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से तैयारियों के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली। इससे पूर्व सीएम योगी ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं शीर्ष महंत नृत्यगोपालदास से उनके आश्रम मणिरामदास जी की छावनी पहुंच भेंट की और मंदिर निर्माण के संबंध में मंत्रणा की। 
🕔 एजेंसी

01-07-2020-अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article