Back to homepage

Latest News

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान सुनी जनसमस्याएं

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान सुनी जनसमस्याएं947

👤06-06-2024-

संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार अपने-अपने कार्यालय में निर्धारित समय से आकर जनसामान्य की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

🕔असद हुसैन

06-06-2024-


संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान...

Read Full Article
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे संस्था प्रबंधक ने चिकित्साधीक्षक संग किया वृक्षारोपण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे संस्था प्रबंधक ने चिकित्साधीक्षक संग किया वृक्षारोपण269

👤06-06-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल,शिक्षा, चिकित्सा एवं कृषि क्षेत्रों मे उत्कृष्ट योगदान देते हुए देखे जाते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है और उनका उत्साहवर्धन करता रहता है वहीं उसी क्रम मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस से वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है उसी क्रम मे जनपद अमेठी अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शुकुलबाजार पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक सुधीर वर्मा के साथ अस्पताल परिसर मे वृक्षारोपण किया और कहा कि वह क्षेत्र मे भ्रमण कर लोगों से वृक्ष लगाने की अपील करेंगे जिससे पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके और कहा कि वह यथासंभव सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण का अभियान जारी रखेंगे।

🕔असद हुसैन

06-06-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक,...

Read Full Article
एबीवीपी छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ समापन

एबीवीपी छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ समापन631

👤06-06-2024-

एबीवीपी के शिविर में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के पंच, हेल्पलाइन के बारे में भी जाना

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा जिला द्वारा खेरागढ़ इकाई के बैनर तले  महारानी लक्ष्मीबाई छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का सात दिवसीय शिविर खेरागढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजन किया गया। जिसका समापन गुरुवार को राघव मैरिज होम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी बबिता पाठक,एस आई रानू भाटी,विभाग सह छात्रा प्रमुख आरती गोस्वामी,निक्की सिंघल ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित किया।
बता दें सात दिन चले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के व्यक्तित्व विकास शिविर में 70 छात्राओं ने आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट ,व आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटीशियन,नृत्य, मेहंदी, सिलाई व्यक्तित्व विकास के लिए इंग्लिश स्पीकिंग, योगा, भाषण का प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य अतिथि बबिता पाठक ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के हितों के लिए संघर्षरत है। वही पाठक ने कहा किसी भी समाज को सभ्य समाज का दर्जा तब तक नहीं प्राप्त होता, जब तक उस समाज की नारी का सशक्तिकरण न हो, जब तक उस समाज में नारी को समान अधिकार न हो। हर युग में भारत में ऐसे संतों का अवतरण हुआ, जिन्होंने प्रखरता के साथ नारी सशक्तिकरण की बात कही। इन्हीं में से एक कबीर दास भी थे, जिन्होंने कहा था कि गये रोये हंसि खेलि के, हरत सबौं के प्राण कहै कबीर या घात को, समझै संत सुजान। इसका अर्थ यह है कि गाकर, रोकर, हंसकर या खेल कर नारी सब के प्राण हर लेती हैं। छात्रों को राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया।
रानू भाटी ने छात्राओं को मुसीबत के समय काम आने वाली वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चिकित्सीय सहायता के लिए 108 तथा पुलिस सहायता के लिए 112 व चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी।
विभाग छात्रा प्रमुख आरती गोस्वामी ने कहा विद्यार्थी परिषद समाज के क्षेत्र में किसी ना किसी माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रवाद से जोड़ने का कार्य करती है।
विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओ के लिए किये गये कार्य मिशन साहसी और विद्यार्थी परिषद द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनने के लिए कार्य किया। विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन करता आ रहा है।
इस दौरान जिला प्रमुख मनीष तोमर,जिला संगठन मंत्री रजत जोशी,जिला संयोजक मोहित सिकरवार,योगेंद्र सिकरवार,नगर अध्यक्ष विवेक सिंह,नगर मंत्री
देवांश सिंघल,पूर्व प्रान्त कार्यकारणी सदस्य सचिन गोयल,सतेंद्र भारद्वाज,संदीप कुशवाह,बृजेश राजपूत,अटल पाराशर,सुमित बंसल, मुकुल सिकरवार,आफरीन आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

06-06-2024-


एबीवीपी के शिविर में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के पंच, हेल्पलाइन के बारे में भी जाना

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा जिला द्वारा खेरागढ़...

Read Full Article
आगरा में रोड़वेज कर्मियों की मनमानी से शहर वासियों को परेशानी शिकायत

आगरा में रोड़वेज कर्मियों की मनमानी से शहर वासियों को परेशानी शिकायत 660

👤06-06-2024-

आगरा। ताजनगरी आगरा शहर में रोडवेज कर्मियों की मनमानी नेशनल हाईवे से गुजरने के बजाय जी ब्लॉक कमला नगर कॉलोनी से रोडवेज की सैकड़ों बसें प्रतिदिन गुजर रहीं हैं जिससे नागरिकों व बच्चों की जान को हो रहा भारी खतरा। प्रशासन को नहीं कोई सुध, लंगड़े की चौकी वाले कट से अग्रवाल नर्सिंग होम से मुड़कर जी ब्लॉक की कॉलोनी में रोडवेज की प्रत्येक बस अंदर जाकर सर्विस रोड होते हुए वाटर वर्क्स जा रही हैं जिससे कि फ्लाईओवर पर न चढ़ाना पड़े। जी ब्लॉक कमला नगर कॉलोनी के नागरिकों में भारी आक्रोश प्राप्त है। इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद प्रदीप अग्रवाल से भी की है कि इस समस्या से निजात दिलाई जाए।

🕔 विष्णु सिकरवार

06-06-2024-


आगरा। ताजनगरी आगरा शहर में रोडवेज कर्मियों की मनमानी नेशनल हाईवे से गुजरने के बजाय जी ब्लॉक कमला नगर कॉलोनी से रोडवेज की सैकड़ों बसें प्रतिदिन गुजर रहीं हैं...

Read Full Article
रसूलपुर में किसान पाठशाला का किया आयोजन , खरीफ की फसल के बारे में दी जानकारी

रसूलपुर में किसान पाठशाला का किया आयोजन , खरीफ की फसल के बारे में दी जानकारी 953

👤06-06-2024-

आगरा। कृषि विभाग आगरा उत्तर प्रदेश की तरफ से चलाए जा रहे द मिलियन फार्मर्स स्कूल किसान पाठशाला खरीफ 2024- 25अभियान के अन्तर्गत फतेहपुर सीकरी के ग्राम रसूलपुर में पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विनोद कुमार शर्मा तकनीकी सहायक कृषि के द्वारा किसानों को खरीफ में दलहन तिलहन एवं मक्का उत्पादन एवं नवीन तकनीकों का उपयोग ,तथा धान की सीधी बुवाई डायरेक्ट सीडिंग ऑफ राइस DSR विधि से जिसमें कम बीज की आवश्यकता होती है इसके साथ साथ ही प्राकृतिक खेती या जीरो बजट खेती या गाय आधारित खेती में किसानों जीवामृत , घन जीवामृत, दशपर्णी अर्क, भ्रह्मस्त्र,अग्न्यास्त्र, के बारे विस्तार से बताया गया तथा सरकार के मोटा अनाज और श्री अन्न को बढ़ावा देने हेतु श्री अन्न जैसे रागी,कंगनी, कोंदो,रामदाना, कुट्टू,ज्वार,बाजरा, चेना,कुटकी,आदि को खाने में शामिल करने हेतु किसानों से अपील की और मनुष्य के स्वास्थ्य को ,एवं मिट्टी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जागरूक किया गया , इसी श्रंखला में किसानों को कृषक उत्पादन संगठन ,फार्म मशीनरी बैंक ,कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के बारे में बताया और किसानों को कृषक उत्पादन संगठन के लाभ के बारे बताया गया,तथा  कृषि विभाग की सबसे लोकप्रिय योजना किसान सम्मान निधि की बारीकियों को समझाया और किसानों को बताया कि वो इस योजना का अधिक से अधिक कैसे लाभ प्राप्त कर सकते है तथा इसी दौरान किसान भाइयों की किसान सम्मान निधि की समस्याओं को सुना और मौके पर निस्तारण किया। इस मौके पर रघुवीर सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ,चंद्रशेखर प्रधान,हीरेंद्र ,बाबूलाल,सुंदर सिंह  बघेल,भजनलाल,मोतीराम,होतीलाल,लीलाधर,रामबाबू,महेश,अमरसिंह,वैनी ,रोशन,रामप्रसाद,हरिचंद,हरिओमऔर अन्नदाता कृषक भाईयों ने भाग लिया।

🕔 विष्णु सिकरवार

06-06-2024-


आगरा। कृषि विभाग आगरा उत्तर प्रदेश की तरफ से चलाए जा रहे द मिलियन फार्मर्स स्कूल किसान पाठशाला खरीफ 2024- 25अभियान के अन्तर्गत फतेहपुर सीकरी के ग्राम रसूलपुर में...

Read Full Article
ग्राम पंचायत विठ्ठोना में मियांवाकी पद्धति से कराया जाएगा वृक्षारोपण, लगेगें लगभग 4600 पौधे

ग्राम पंचायत विठ्ठोना में मियांवाकी पद्धति से कराया जाएगा वृक्षारोपण, लगेगें लगभग 4600 पौधे390

👤06-06-2024-

129 हेक्टेयर भूमि का चिह्नीकरण, जिसमें लगेगें 23 लाख 13 हज़ार पौधे

आगरा। गुरुवार को जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी की अध्यक्षता में आगामी वृक्षारोपण को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक कलेक्ट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि विकासखंड जैतपुर कलां की ग्राम पंचायत विठ्ठोना में स्थित गौशाला के पास मियांवाकी पद्धति से 1625 स्क्वायर मीटर में से वृक्षारोपण कराया जाएगा, जिसमें लगभग 4600 पौधे रोपित किए जाएंगे तथा वृक्षारोपण के समय प्रतिपूर्ति के लिए बीजों का रोपण भी किया जाएगा। बीज़ रोपण से जो पौधे किन्ही कारणों से नष्ट हो जाते हैं, उनके स्थान पर बीजों से अंकुरित पौधे स्थापित हो जाते है और नष्ट पौधों की प्रतिपूर्ति हो जाती है। कृषि विज्ञान के अनुसार बीजारोपण बहुत ही कारगर सिद्ध  होता है।
बैठक में बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 129 हेक्टेयर भूमि का चिह्नीकरण वृक्षारोपण के लिए किया जा चुका है, जिसमें लगभग 23 लाख 13 हज़ार पौधे रोपित किए जाएंगे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण के लिए जमीन का चिह्नीकरण 2 दिन के अंदर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए की वृक्षारोपण के साथ-साथ बीजों का रोपण भी कराया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए की सभी चयनित 437 स्थलों का जिओ फेंसिंग कर  वृक्षारोपण हेतु तैयार कराने के लिए व्यय का आगणन कर उनकी  टेंडर प्रक्रिया भी यथाशीघ्र करना सुनिश्चित किया जाए साथ ही साथ साइट की फोटो ग्राफ भी समय-समय पर प्रगति के सापेक्ष उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की वृक्षारोपण के लिए साथ के साथ ही साइट की तैयारी और अन्य कार्य भी सुनिश्चित कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि चयनित सभी स्थलों पर 15 जुलाई तक वृक्षारोपण से संबंधित समस्त तैयारी पूर्ण कर ली जाए।
 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी आदर्श कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला, समस्त उप जिलाधिकारी जिला विकास अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

06-06-2024-


129 हेक्टेयर भूमि का चिह्नीकरण, जिसमें लगेगें 23 लाख 13 हज़ार पौधे

आगरा। गुरुवार को जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी की अध्यक्षता में आगामी वृक्षारोपण को...

Read Full Article
रिषी मुदगल ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा(नीट यू जी2024) में खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 685 अंक प्राप्त कर लहराया परचम

रिषी मुदगल ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा(नीट यू जी2024) में खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 685 अंक प्राप्त कर लहराया परचम283

👤06-06-2024-

आगरा। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यू जी)2024 में खेरागढ़ क्षेत्र से सर्वाधिक अंक प्राप्त कर रिषी ने एम बी बी एस में प्रवेश पाने का रास्ता तय किया है।कस्वा खेरागढ़ निवासी अध्यापक सूरज शर्मा के पुत्र रिषी मुदगल ने पहले प्रयास में ही ये परीक्षा उत्तीर्ण की है।हाल ही में इस होनहार छात्र ने सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा में भी 95.8% अंक प्राप्त कर खेरागढ़ तहसील में टॉप किया था। इस छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता एवं परिवारीजनों को दिया है। होनहार बालक की सफलता पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश दीक्षित, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कंसाना,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र त्यागी,मुनेंद्र सिंह राठौर,राकेश त्यागी,राघवेन्द्र सिंह सिकरवार,हरेंद्र वर्मा,कृष्ण गोपाल उपाध्याय,रविंद्र बघेल,सुनील कटारा,शिव कुमार शर्मा,राकेश शर्मा,पुनीत गोयल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

🕔 विष्णु सिकरवार

06-06-2024-


आगरा। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यू जी)2024 में खेरागढ़ क्षेत्र से सर्वाधिक अंक प्राप्त कर रिषी ने एम बी बी एस में प्रवेश पाने का रास्ता तय किया है।कस्वा खेरागढ़ निवासी...

Read Full Article
बस और बाइक की टक्कर में एक की मौत,दो घायल

बस और बाइक की टक्कर में एक की मौत,दो घायल206

👤06-06-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के मिल्कीपुर बाजार में बस की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बृहस्पतिवार प्रातः 9:30 बजे बाइक सवार महमूद अहमद (55) पुत्र अब्दुल मुईद निवासी मोहोना पश्चिम थाना शुकुल बाजार जिला अमेठी अपनी बेटी के इलाज के लिए पत्नी समेत बाइक से अयोध्या की ओर जा रहा था तभी मिल्कीपुर बाजार में अमानीगंज मोड़ पर मुड़ रही बस से बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया। मौके पर पहुंची इनायतनगर थाने के उपनिरीक्षक रवींद्र सिंह ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महमूद अहमद को मृत घोषित कर दिया और उसकी पत्नी सैकुना बानो व बेटी शैहर बानो को उपचार के बाद छोड़ दिया।पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है। प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बस गाड़ी संख्या यूपी 42 ए टी 2626 को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

🕔tanveer ahmad

06-06-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के मिल्कीपुर बाजार में बस की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बृहस्पतिवार प्रातः 9:30 बजे बाइक सवार...

Read Full Article
युवक की हत्या कर शव फेंका

युवक की हत्या कर शव फेंका287

👤06-06-2024-


उन्नाव । माखी थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के ककरा नदी पर एक युवक का शव मिला। उसके गला गमछा से कसा है।बगल में बाइक खड़ी है। मुह से खून निकलता देख परिजनों के हत्या की आशंका जाहिर की। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के पंडितखेडा निवासी मेवालाल (38)पुत्र स्व रामस्वरूप किसानी करता था। साथ ही पेड़ो की खरीद करता था। पत्नी मंजू ने बताया कि पांच जून को सुबह आठ बजे घर से निकला था। सायं तीन बजे के बाद मोबाइल की घंटी बजती रही फोन नहीं उठा। गुरुवार को सुबह ककरा नदी की पकरी पर शव मिलने की जानकारी मिली। पावा चौकी पुलिस पहुंची । उसका गला गमछा से कसा है मुंह से खून निकल रहा है। बायें हाथ में बाइक की चाबी फंसी है। पास ही पल्सर बाइक खड़ी मिली। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने मामले जांच शुरु की।

🕔 लखनऊ का अभिमान

06-06-2024-



उन्नाव । माखी थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के ककरा नदी पर एक युवक का शव मिला। उसके गला गमछा से कसा है।बगल में बाइक खड़ी है। मुह से खून निकलता देख परिजनों के...

Read Full Article
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया पक्षी बचाओ अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया पक्षी बचाओ अभियान366

👤02-06-2024-

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पक्षी बचाओ अभियान चलाया। इसमें सकोरों को बांटकर लोगों से पशु पक्षियों के लिए उचित स्थान पर पानी रखने की अपील की लोगों को भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को बचाने के लिए जागरूक किया।
जिला संगठन मंत्री रजत जोशी ने कहा कि इन दिनों गर्मी बहुत अधिक हैं। गर्मी से हर कोई परेशान है ऐसे में पशु पक्षियों को बचाने के लिए सभी को पहल करनी होगी, छतों पर किसी बर्तन में पक्षियों के लिए दाना - पानी रखें जिसमें गर्मी से परेशान पक्षी पानी पीकर प्यास बुझा सके।
जिला संयोजक मोहित सिकरवार ने कहा गलियों और बाजारों में निराश्रित पशु घूमते हैं उनके लिए उचित स्थान पर पानी भरकर रखना है, जिससे प्यास से पशु व्याकुल होकर दम ना तोड़े।
खेरागढ़ के विभिन्न स्थानों पर सकोरा का वितरण किया गया।
देवांश सिंघल नगर मंत्री, बृजेश नगर सह आंदोलन संयोजक सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार ब्यूरो

02-06-2024-


आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पक्षी बचाओ अभियान चलाया। इसमें सकोरों को बांटकर लोगों से पशु पक्षियों के लिए उचित स्थान पर पानी रखने की अपील की लोगों को...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article