Back to homepage

Latest News

नामी रैपर में मिलावटी और घटिया तेल का खेल, कंपनी का लाइसेंस निरस्त; मुकदमा होगा दर्ज

नामी रैपर में मिलावटी और घटिया तेल का खेल, कंपनी का लाइसेंस निरस्त; मुकदमा होगा दर्ज614

👤07-06-2020-लखनऊ । तमाम मशहूर ब्रांडों की आड़ में मिलावटी और घटिया खाद्य तेल बेचा जा रहा है, जो आपकी सेहत के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। शनिवार को एफएसडीए को ऐसे ही तमाम ब्रांडों की 22 नमूनों की लैब से जांच रिपोर्ट मिली जिसमें आठ नमूने असुरक्षित पाए गए हैं वहीं बाकी चौदह नमूने अधोमानक निकले। सभी नमूने होली पर यशोधरा इंडस्ट्री से लिए गए थे, जो पूरे प्रदेश में मिलावटी तेल के कारोबार में लिप्त थी। प्रशासन ने फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति करने के साथ ही मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट के यहां आपराधिक वाद दायर कराने के निर्देश दिए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहीत अधिकारी एसपी सिंह के मुताबिक, दो और तीन मार्च को मोहनलालगंज स्थित यशोधरा इंडस्ट्रीज से नमूने लिए गए थे। छापे के दौरान यहां पर ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में एक्सपायरी तेल भरकर बाजार में खपाया जा रहा था। प्रशासन ने हजारों लीटर एक्सपायरी तेल सहित फैक्ट्री को सीज किया था।\r\nटंकियों में भरा था एक्सपायरी तेल\r\nतमाम कंपनियों ने एक्सपायरी तेल डंप कराकर खुली टंकियों में एकत्र कर उनको अलग-अलग ब्रांड में भरा जाता था। विशेषज्ञों के मुताबिक खुला तेल आक्सीजन के संपर्क में अधिक देर रहने से आक्सीडेशन होता है जिसके परिणामस्वरूप उसमें सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल पैदा होते हैं। आठ नमूने इसी तरह के मिले हैं।\r\nपूरे प्रदेश में खपाया गया तेल\r\nखाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश मिश्र के मुताबिक यशोधरा इंडस्ट्रीज में ब्रांडेड कंपनियों का एक्सपायरी तेल मंगाकर उसे दूसरे ब्रांड के रैपर में पैक कर पूरे प्रदेश में सप्लाई किया जा रहा था। यहां पर करीब दस हजार लीटर एक्सपायरी तेल टंकियों में पाया गया था। हजारों खाली रैपर मिले हैं जिन पर तमाम बड़े ब्रांड के नाम पिंरट थे। \r\nचंद रुपये के रैपर से हो रहा खेल\r\nहोली और दीवाली जैसे त्योहारों से पहले पैकेजिंग का खेल शुरू हो जाता है। लाइसेंस लेकर यशोधरा जैसी कंपनियां मनमानी कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करती हैं। चंद पैसों में चर्चित ब्रांडों के रैपर प्रिंट कराकर उसमें बाहर से खरीदा गया मिलावटी और एक्सपायरी तेल भरकर बाजार में खपा रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि एक्सपायरी तेल का इस्तेमाल का इस्तेमाल करने से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।\r\nसख्त एक्शन होगा : डीएम\r\n 
🕔tanveer ahmad

07-06-2020-लखनऊ । तमाम मशहूर ब्रांडों की आड़ में मिलावटी और घटिया खाद्य तेल बेचा जा रहा है, जो आपकी सेहत के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। शनिवार को एफएसडीए को ऐसे ही तमाम ब्रांडों की...

Read Full Article
2 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान का दावा, 'IPL में मुझे और परेरा को कालू कहते थे'

2 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान का दावा, 'IPL में मुझे और परेरा को कालू कहते थे'239

👤07-06-2020-नई दिल्ली,। अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक की मौत से शुरू हुआ नस्ली भेदभाव का मामला अब क्रिकेट जगत में भी फैलता दिख रहा है। इसकी यह आंच अब दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग यानी आइपीएल तक आती दिख रही है। वेस्टइंडीज की टीम को दो टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान डैरेन सैमी ने एक बड़ा दावा किया है। डैरेन सैमी ने कहा है कि उनको और एक श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी को लोग कालू कहकर बुलाते थे। इस स्क्रीनशॉट की पोस्ट के मुताबिक डैरेन सैमी ने लिखा, \"मुझे अभी कालू का मतलब मालूम चला है, जब मैं आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलता था। वे मुझे और श्रीलंकाई खिलाड़ी थिसारा परेरा को इस नाम से बुलाते थे। मैं सोचता था कि इसका अर्थ मजबूत घोड़ा होता है, लेकिन वे मुझे मजबूत अश्वेत व्यक्ति बोल रहे हैं। मैं अब बहुत गुस्से में हूं। सैमी की ये पोस्ट इंस्टा स्टोरी है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।  कैरेबियाई टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान डैरेन सैमी ने कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल में नस्लभेदी टिप्पणी का सामना किया है। सोशल मीडिया पर शनिवार को एक मोबाइल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसे डैरेन सैमी के मोबाइल का बताया जा रहा है। हालांकि, इस पोस्ट में यह साफ नहीं है कि उन्हें इस नस्ली शब्द से कौन पुकारता था। क्या वह प्रशंसक का नाम ले रहे हैं या फिर कोई और। डैरेन सैमी ने इससे पहले कहा था कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी को इस मामले में कोई सख्त कदम उठाने चाहिए। वहीं, कैरेबियाई टीम के ओपनर क्रिस गेल ने भी इस तरह की बातों को स्वीकार किया था और कहा था कि फुटबॉल में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट में भी नस्लभेदी टिप्पणियां की जाती हैं, जिनका वे शिकार हुए हैं। कई और दिग्गजों ने भी इस तरह की बातों को कबूल किया है। 
🕔 एजेंसी

07-06-2020-नई दिल्ली,। अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक की मौत से शुरू हुआ नस्ली भेदभाव का मामला अब क्रिकेट जगत में भी फैलता दिख रहा है। इसकी यह आंच अब दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग यानी आइपीएल...

Read Full Article
व्‍हाइट हाउस और पेंटागन के बीच टकराव बढ़ा, प्रदर्शनकारियों पर सैन्‍य कार्रवाई को लेकर अकेले पड़े ट्रंप

व्‍हाइट हाउस और पेंटागन के बीच टकराव बढ़ा, प्रदर्शनकारियों पर सैन्‍य कार्रवाई को लेकर अकेले पड़े ट्रंप327

👤07-06-2020-वाशिंगटन। अमेरिका में अश्‍वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस ह‍िरासत में मौत के बाद हिंसक प्रदर्शनकारियों पर सैन्‍य कार्रवाई को लेकर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अलग-थलग पड़ गए हैं। इस मामले को लेकर राष्‍ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी रक्षा विभाग के बीच तनाव बढ़ गया है। इस सैन्‍य कार्रवाई के खिलाफ अमेरिकी रक्षा विभाग के सलाहकार जेम्‍स जूनियर मिलर ने इस्‍तीफा के बाद इसे लेकर ट्रंप प्रशासन में दो फाड़ हो गई है। व्‍हाइट हाउस के समक्ष ताजा प्रदर्शनों ने एक बार फ‍िर इसे हवा दी है। इस उम्‍मीद से कि एक बार फ‍िर ट्रंप सैन्‍य कार्रवाई का स्‍टैंड ले सकते हैं।\r\nट्रंप के कार्यकाल में दो बार बढ़ा तनाव \r\nव्‍हाइट हाउस और पेंटागन के बीच यह संघर्ष सामान्‍य नहीं है, लेकिन राष्‍ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में यह दूसरा मौका है, जब पेंटागन और व्‍हाइट हाउस के बीच टकराव उत्‍पन्‍न हुआ है। ट्रंप के कार्यकाल में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब रक्षा विभाग के शीर्ष पदों पर बैठे लोग इस्‍तीफे के लिए बाध्‍य हुए हैं। इस घटना से जाहिर तौर पर अमेरिकी सैन्‍य प्रतिष्‍ठा को आधात पहुंचा है। इस सैन्‍य कार्रवाई के खिलाफ अमेरिकी रक्षा विभाग के सलाहकार जेम्‍स जूनियर मिलर ने इस्‍तीफा के बाद इसे लेकर ट्रंप प्रशासन में दो फाड़ हो गई है। \r\nराजनीतिक उपकरण बनने का खतरा \r\nनिश्चित रूप से संविधान के तहत अमेरिकी राष्‍ट्रपति को संघीय सैनिकों के उपयोग की असीम शक्ति है, लेकिन देश के अंदर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सेना के इस्‍तेमाल पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसे लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। कई हलके में राष्‍ट्रपति के इस दृष्टिकोण को लेकर नाराजगी और बेचैनी देखने को मिल रही है। आलाचकों का कहना है अमेरिकी सेना का राजनीतिक उपकरण के रूप प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। ट्रंप की यह कार्रवाई इसके लिए प्रेरित कर रही है। अमेरिकी जनता का सेना के प्रति अगाध आस्‍था है। सेना को सुदृढ़ बनाने में देश वासियों का बड़ा योगदान है, क्‍योकि सेना के लिए एक बड़ा बजट सुनिश्चित किया जाता है। आलोचकों का कहना है कि यह इस भावना के खिलाफ बड़ा धक्‍का है।  
🕔 एजेंसी

07-06-2020-वाशिंगटन। अमेरिका में अश्‍वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस ह‍िरासत में मौत के बाद हिंसक प्रदर्शनकारियों पर सैन्‍य कार्रवाई को लेकर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अलग-थलग...

Read Full Article
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ जारी, 2 से 3 आतंकी के छिपे होने की है सूचना

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ जारी, 2 से 3 आतंकी के छिपे होने की है सूचना951

👤07-06-2020-
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रेबेन इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शोपियां के रेबन गांव को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया है। माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस, सेना के 01 RR और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चला रेबेन इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम जब संदिग्ध स्थान पर पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और फिर मुठभेड़  शुरू हो गया। सूत्रों के मुताबिक, दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। 

🕔 एजेंसी

07-06-2020-
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। जम्मू-कश्मीर में...

Read Full Article
अड़ंगेबाजी छोड़ें राज्य सरकारें: आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार राज्यों को नहीं होना चाहिए

अड़ंगेबाजी छोड़ें राज्य सरकारें: आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार राज्यों को नहीं होना चाहिए340

👤07-06-2020-केंद्र सरकार की ओर से देश को लॉकडाउन से बाहर निकालने के लिए अनलॉक संबंधी जो दिशानिर्देश जारी किए गए उनका सभी को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि कोरोना वायरस से उपजी महामारी कोविड-19 के चलते जो तमाम पाबंदियां लगाई गई थीं उनके चलते कारोबारी गतिविधियां ठप पड़ गई थीं। इसके कारण बहुत र्आिथक नुकसान हो रहा था। हालांकि सरकार ने कारोबारी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एक पैकेज घोषित किया है, लेकिन उसका तात्कालिक लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। माना जा रहा है कि जब रिटेल कारोबार तेजी पकड़ेगा तभी उद्योग-व्यापार आगे बढ़ेगा। अभी मांग के अभाव में जो उद्योग चालू भी हुए हैं वे आधी-अधूरी क्षमता से ही कार्य कर रहे हैं। रिटेल की कम मांग का कारण मंदी का माहौल है। लोग बेहद जरूरी सामान की ही खरीदारी कर रहे हैं। मकान, नई गाड़ी और अन्य महंगी वस्तुओं की खरीद टाली जा रही है। ऐसे में कहना कठिन है कि यह दौर कितना लंबा चलेगा?\r\nकारोबार को गति देने और तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस को रोकने की जरूरत है\r\nकारोबार को गति देने की कोशिश के साथ इस पर भी गौर करने की जरूरत है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तेजी से बढ़ती संख्या को कैसे थामा जाए? कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या जिस तेजी से एक लाख से दो लाख पहुंची उससे चिंता बढ़ी है। राहत की बात यह है कि संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर बढ़ रही है और अब तक एक लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसके बाद भी शायद अगले एक-डेढ़ महीने कोरोना संक्रमण में वृद्धि जारी रहे। इसका एक कारण अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान आवाजाही का बढ़ना भी है।
🕔 एजेंसी

07-06-2020-केंद्र सरकार की ओर से देश को लॉकडाउन से बाहर निकालने के लिए अनलॉक संबंधी जो दिशानिर्देश जारी किए गए उनका सभी को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि कोरोना वायरस से उपजी महामारी...

Read Full Article
देश में कोरोना के मामले 2.46 लाख के पार, 6,929 मौतें

देश में कोरोना के मामले 2.46 लाख के पार, 6,929 मौतें836

👤07-06-2020-भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अब तक 2.46 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 6,929 तक जा पहुंचा है। इसके साथ ही भारत अब विश्व का पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,971 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान देश में 287 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल 2,46,628 मामले हैं, जिनमें से 1,20,406 एक्टिव केस हैं वहीं 1,19,293 लोग ठीक हो चुके हैं।
🕔 एजेंसी

07-06-2020-भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अब तक 2.46 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का...

Read Full Article
सीएम साहब: आपके प्रयासों पर फेरा जा रहा पानी

सीएम साहब: आपके प्रयासों पर फेरा जा रहा पानी234

👤06-06-2020-bjphaidarabbaschand
लखनऊ। कहते हैं कि चिराग पूरे घर में रोशनी करता है लेकिन वह अपने नीचे अंधेरा ही रखता है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार, घूसखोरी और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन प्रदेश की योगी सरकार के प्रयासों पर सरकार के ही मातहत लोग ही पानी फेरने पर लगे हुए हैं, जब से उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार आई है तब से निरंतर अपराधियों को जेल भेजने का काम कर रही है लेकिन भाजपा सरकार के कुछ पदाधिकारी ऐसे हैं जिनका क्रिमिनल इतिहास बहुत ही खराब है ऐसे में सवाल उठता है कि जब प्रदेश की सरकार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है तो अपराधियों को पद कैसे दिए जा रहे हैं इस मामले की जब पड़ताल की तो पता चला की भाजपा प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा का भी कार्यालय है मोर्चे के अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद हैं सूत्रों की माने तो हैदर अब्बास चांद ने अल्पसंख्यक मोर्चा में सुविधा शुल्क लेकर अपराधियों को पद दिए है। ऐसे में जब या अपराधी भाजपा का सिंबल लगाकर जनता के बीच जाते हैं तो जनता उनका बाईकाट कर रही है और यही नहीं मोर्चे में कुछ ऐसे लोगों को भी पद दिए गए हैं जिनको अपने पद का भी मतलब नहीं पता है अगर उनसे पद के बारे में जानकारी ली जाए तो वह सिर्फ भाजपा की बदनामी के अलावा कुछ और नहीं करते हैं अब सवाल यह है कि हैदर अब्बास चांद ने अपराधियों को क्यों पद दिया आखिर क्या वजह आ रही है।bjphaidarabbaschand
 बताते चलें कि आफताब आडवाणी प्रदेश उपाध्यक्ष अमरोहा के निवासी हैं, वह धारा ३०७ में जेल जा चुकें है। आफताब आडवाणी का छोटे भाई सिकंदर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें  सिकंदर गोवंश का कटा सर लेकर बैठे हुए हैं। फिलहाल अमरोहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। लेकिन भाई को बचाने के लिए आडवाणी और उनका साथ दे रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद पुलिस को झूठा बता कर अपराधी को सच्चा साबित करने में लगे हुए हैं। साथ ही मुबीन खान बनारस को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। सबसे चौकाने वाली बात यह हे कि जब मुबीन खान को पद दिया गया था उस समय मुबीन खान जेल में था। आखिर क्या जलदबाजी थी की जेल से बाहर आने का इंतेजार भी नहीं किया गया और मुबीन को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बना दिया गया। तथा नदीम खान बदायूं का रहने वाले है जिसको प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का पद दिया गया है जोकि एक बहुत बड़ा ही अपराधी है तो वही राशिद अल्वी को भी बृज क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया गया है उनका भी इतिहास क्रिमिनल ही है। bjphaidarabbaschand

सीएम साहब: आपके प्रयासों पर फेरा जा रहा पानी 🕔tanveer ahmad

06-06-2020-bjphaidarabbaschand
लखनऊ। कहते हैं कि चिराग पूरे घर में रोशनी करता है लेकिन वह अपने नीचे अंधेरा ही रखता है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार, घूसखोरी और अपराधियों...

Read Full Article
लखनऊ में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, मौत के आंकड़े में एक और बढ़त; अब 442 संक्रमित

लखनऊ में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, मौत के आंकड़े में एक और बढ़त; अब 442 संक्रमित368

👤06-06-2020-लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को राजधानी में 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें एक मरीज दूसरे जनपद का है। सीएमओ की टीम ने शुक्रवार को 148 सैंपल संग्रह किए। केजीएमयू की जांच में दस मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबि‍क यह मरीज नौबस्ता, फूलबाग व न्यू हैदराबाद नि‍वासी हैं। यह तीनों संक्रमि‍त महि‍लाएं हैं। इसके अलावा तीन आरपीएफ के जवान हैं। एक नि‍जी अस्पताल का वार्ड ब्वॉय है, यह सीतापुर रोड पर रहता है। इसके साथ ही महात्मागांधी मार्ग नि‍वासी एक युवक में वायरस की पुष्टि हुई है। एक अन्य मरीज 50 वर्षीय केजीएमयू में भर्ती कि‍या गया है। वहीं, एक की बलरामपुर अस्पताल में मृत्यु हुई है। ऐसे में अब राजधानी में 442 संक्रमित मरीजों की संख्‍या पहुंच गई है। वहीं, 11वां मरीज मऊ निवासी संक्रमित पाया गया है। यह लोहिया संस्थान में पि‍ता का इलाज कराने गया था। तीन दिन पहले पिता में भी वायरस की पुष्टि हुई थी।\r\nचादर विसंक्रमित करने वाले कर्मी के घर में दस लोग पॉजिटिव\r\nबता दें, बीते दिन यानी शुक्रवार को 16 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसमें लोहिया संस्थान में मरीजों की चादर विसंक्रमित करने वाले कर्मी के घर में दस लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। लोहिया संस्थान के कोविड अस्पताल में मरीजों की चादर, तकिए का कवर धुलकर मशीन में विसंक्रमित किया जाता है। इस मशीन पर तैनात कर्मी में पहले वायरस की पुष्टि हुई थी। ऐसे में संस्थान में करीब 30 लोगों की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, संक्रमित कर्मी के घर के सदस्य, मकान मालिक समेत दस लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। लखनऊ विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया।\r\nचिनहट क्षेत्र में अफरातफरी \r\nसंक्रमित कर्मी चिनहट के मल्हौर का निवासी है। दस लोगों में वायरस की पुष्टि होने पर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई है। कर्मी की पत्नी, बच्चे, परिवार के सदस्य को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन जीआरपी के जवान, सहायक यातायात निरीक्षक संक्रमित चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात तीन और जीआरपी के जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रोडवेज के एक सहायक यातायात निरीक्षक में कोरोना पाया गया है। ऐसे में इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा ऐशबाग निवासी डॉ. श्याम स्वरूप के बेटे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं मरीजों के इलाके में घर-घर हेल्थ सर्वे भी किया जाएगा।\r\nकोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सात कर्मचारी क्वॉरेंटाइन\r\nलखनऊ विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से शुक्रवार को विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन संबंधित शिक्षक के संपर्क में आने वालों की पड़ताल की। पाया गया कि लॉकडाउन के चलते संबंधित शिक्षक अपने घर पर ही था। 4 जून को मामला संज्ञान में आने के बाद विभागीय काम से अस्सिटेंट प्रोफेसर से मिलने गए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को चिन्हित किया गया। जिसके बाद सात कर्मचारियों के उनके संपर्क में आने की बात सामने आई। जिसके बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन ने सातों कर्मचारियों को सात दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन के लिए निर्देश जारी किए।
🕔tanveer ahmad

06-06-2020-लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को राजधानी में 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें एक मरीज दूसरे जनपद का है। सीएमओ की टीम...

Read Full Article
स्वास्थ्य निरीक्षक सुसाइड मामले में लखनऊ की महिला डॉक्टर के खिलाफ हुआ मुकदमा

स्वास्थ्य निरीक्षक सुसाइड मामले में लखनऊ की महिला डॉक्टर के खिलाफ हुआ मुकदमा201

👤06-06-2020-सीतापुर। रेलवे कॉलोनी में स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र सिंह आत्महत्या के मामले की में शनिवार को नया मोड़ सामने आया है। घटना के दूसरे दिन पत्नी अर्चना देवी व मृतक की मां सुखदेवी ने संयुक्त रूप से लखनऊ की एलडीए कॉलोनी निवासी एक महिला डॉक्टर के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा लिखाया है। इसमें स्वास्थ्य निरीक्षक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि, लखनऊ की डॉक्टर व उसकी मां दोनों मिलकर फोन पर उनके पति से नोकझोंक करती रहती थी। जिससे परेशान होकर उसके पति नरेंद्र ने आत्महत्या कर ली है। घटना रेलवे कॉलोनी स्थिति नरेंद्र के सरकारी आवास पर की है। मामले की जानकारी पाकर शुक्रवार देर रात उनकी छोटी बहनें व बहनोई नरेंद्र के आवास पहुंचे थे। फिर शनिवार को बहन-बहनोई की सहमति पर पुलिस ने नरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद नरेंद्र के शव को उसके बहन-बहनोई गृह जनपद झांसी ले गए हैं। नरेंद्र झांसी के मोठ थाना क्षेत्र के अमराव गांव के निवासी थे। वह अपनी तीन बहनों में इकलौते भाई थे। उनकी पहली पोस्टिंग लखीमपुर खीरी में हुई थी। इसके बाद वह सीतापुर वर्ष 2016 में स्थानांतरित होकर आए थे। शहर कोतवाल ने बताया, मुकदमा दर्ज करने के बाद अब पूरे मामले की जांच के लिए सदर बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र पटेल को जांच अधिकारी बनाया गया है।
🕔tanveer ahmad

06-06-2020-सीतापुर। रेलवे कॉलोनी में स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र सिंह आत्महत्या के मामले की में शनिवार को नया मोड़ सामने आया है। घटना के दूसरे दिन पत्नी अर्चना देवी व मृतक की मां...

Read Full Article
लखनऊ में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, मौत के आंकड़े में एक और बढ़त; अब 442 संक्रमित

लखनऊ में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, मौत के आंकड़े में एक और बढ़त; अब 442 संक्रमित526

👤06-06-2020-लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को राजधानी में 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें एक मरीज दूसरे जनपद का है। सीएमओ की टीम ने शुक्रवार को 148 सैंपल संग्रह किए। केजीएमयू की जांच में दस मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबि‍क यह मरीज नौबस्ता, फूलबाग व न्यू हैदराबाद नि‍वासी हैं। यह तीनों संक्रमि‍त महि‍लाएं हैं। इसके अलावा तीन आरपीएफ के जवान हैं। एक नि‍जी अस्पताल का वार्ड ब्वॉय है, यह सीतापुर रोड पर रहता है। इसके साथ ही महात्मागांधी मार्ग नि‍वासी एक युवक में वायरस की पुष्टि हुई है। एक अन्य मरीज 50 वर्षीय केजीएमयू में भर्ती कि‍या गया है। वहीं, एक की बलरामपुर अस्पताल में मृत्यु हुई है। ऐसे में अब राजधानी में 442 संक्रमित मरीजों की संख्‍या पहुंच गई है। वहीं, 11वां मरीज मऊ निवासी संक्रमित पाया गया है। यह लोहिया संस्थान में पि‍ता का इलाज कराने गया था। तीन दिन पहले पिता में भी वायरस की पुष्टि हुई थी।\r\nचादर विसंक्रमित करने वाले कर्मी के घर में दस लोग पॉजिटिव\r\nबता दें, बीते दिन यानी शुक्रवार को 16 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसमें लोहिया संस्थान में मरीजों की चादर विसंक्रमित करने वाले कर्मी के घर में दस लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। लोहिया संस्थान के कोविड अस्पताल में मरीजों की चादर, तकिए का कवर धुलकर मशीन में विसंक्रमित किया जाता है। इस मशीन पर तैनात कर्मी में पहले वायरस की पुष्टि हुई थी। ऐसे में संस्थान में करीब 30 लोगों की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, संक्रमित कर्मी के घर के सदस्य, मकान मालिक समेत दस लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। लखनऊ विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया।\r\nचिनहट क्षेत्र में अफरातफरी \r\nसंक्रमित कर्मी चिनहट के मल्हौर का निवासी है। दस लोगों में वायरस की पुष्टि होने पर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई है। कर्मी की पत्नी, बच्चे, परिवार के सदस्य को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन जीआरपी के जवान, सहायक यातायात निरीक्षक संक्रमित चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात तीन और जीआरपी के जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रोडवेज के एक सहायक यातायात निरीक्षक में कोरोना पाया गया है। ऐसे में इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा ऐशबाग निवासी डॉ. श्याम स्वरूप के बेटे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं मरीजों के इलाके में घर-घर हेल्थ सर्वे भी किया जाएगा।\r\nकोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सात कर्मचारी क्वॉरेंटाइन\r\nलखनऊ विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से शुक्रवार को विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन संबंधित शिक्षक के संपर्क में आने वालों की पड़ताल की। पाया गया कि लॉकडाउन के चलते संबंधित शिक्षक अपने घर पर ही था। 4 जून को मामला संज्ञान में आने के बाद विभागीय काम से अस्सिटेंट प्रोफेसर से मिलने गए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को चिन्हित किया गया। जिसके बाद सात कर्मचारियों के उनके संपर्क में आने की बात सामने आई। जिसके बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन ने सातों कर्मचारियों को सात दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन के लिए निर्देश जारी किए।
🕔tanveer ahmad

06-06-2020-लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को राजधानी में 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें एक मरीज दूसरे जनपद का है। सीएमओ की टीम...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article