Back to homepage

Latest News

उप्र में कामगारों व श्रमिकों के रोजगार के लिए आयोग का गठन शीघ्र : मुख्यमंत्री योगी

उप्र में कामगारों व श्रमिकों के रोजगार के लिए आयोग का गठन शीघ्र : मुख्यमंत्री योगी402

👤24-05-2020-
\r\nलखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को घोषणा की कि राज्य के प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए शीघ्र ही एक आयोग का गठन होगा। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से कामगारों को व्यापक पैमाने में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोग के गठन से श्रमिकों और कामगारों की सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित होगी। इससे उन्हें बीमा कवर भी मिलेगा। साथ ही देश के अन्य राज्य यहां के कामगारों को बगैर उप्र सरकार की अनुमति के अपने राज्यों में नहीं ले जा सकेंगे। योगी आदित्यनाथ इस समय \'पाथेयकण\' द्वारा आयोजित वेबिनार में ‘कोरोना संक्रमण काल: सजगता से सफलता’ विषय पर अपना संबोधन दे रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

24-05-2020-
\r\nलखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को घोषणा की कि राज्य के प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए शीघ्र ही एक आयोग का गठन होगा। उन्होंने बताया...

Read Full Article
राज्यपाल आनंदीबेन ने ईद-उल-फित्र पर प्रदेश​वासियों को दी बधाई

राज्यपाल आनंदीबेन ने ईद-उल-फित्र पर प्रदेश​वासियों को दी बधाई577

👤24-05-2020-
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम समाज के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। रविवार की अपराह्न राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि ईद का पर्व हमें मोहब्बत, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि खुशियाँ बांटने से बढ़ती हैं। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद कर उनके जीवन में भी खुशियाँ लायें। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर से ही नमाज पढ़ें तथा आवश्यक एहतियात बरतें।

🕔tanveer ahmad

24-05-2020-
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम समाज के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। रविवार की अपराह्न राज्यपाल...

Read Full Article
उप्र: 17 अरब, 50 करोड़ रुपये में 25 करोड़ पौधे फैलाएंगे प्रदेश में हरियाली

उप्र: 17 अरब, 50 करोड़ रुपये में 25 करोड़ पौधे फैलाएंगे प्रदेश में हरियाली378

👤24-05-2020-
लखनऊ। वन विभाग द्वारा पूरे यूपी में किये जाने वाले 25 करोड़ पौधरोपण पर आने वाले खर्च का ब्यौरा 201 रुपये की मजदूरी पर सभी चरण को मिलाकर 70.01 रुपये दर्शाया गया है, अर्थात एक पौध को तैयार करने में 70.01 रुपये खर्च होंगे। 
 इसके अनुसार 17 अरब, 50 करोड़, 25 लाख रुपये खर्च होंगे। यह खर्च तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण में अग्रिम मृदा कार्य एवं रोपण का कार्य होना है, जिसमें प्रति पौधे 38.21 रुपये खर्च होना है। इस हिसाब से प्रथम चरण में ही 9 अरब, 55 करोड़, 25 लाख रुपये खर्च अनुमानित है।
मुख्य वन संरक्षक, सामाजिकी वानिकी, द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों व जिला अधिकारियों को भेजे गये पत्रांक संख्या पी-942/36-पी-23ए में पूरा एक-एक व्यय का ब्योरा दर्शाया गया है। उस पत्र के अनुसार प्रथम चरण् में गड्ढा खुदाई पर सात रुपये 76 पैसे, गोबर खाद पर 9.92 रुपये, खाद का मिश्रण कर गड्ढा भरान .97 रुपये,  पौध की कीमत तीन प्रतिशत अतिरिक्त सात रुपये, पौध की ढुलान प्रति पौध एक रुपये, थाला बंदी, सिंचाई पर 4.48 रुपये, पौधों की निराई-गुड़ाई में 1.38 रुपये, पौधों की सिंचाई समस्त व्यय सहित चार बार .92 रुपये, कीटनाशक दवा व उर्वरक का छिड़काव .40 रुपये व्यय होना है। इस तरह 201 रुपये की मजदूरी पर प्रथम चरण में ही 38.21 रुपये व्यय होगा।
पत्र के अनुसार दूसरे चरण में कुल व्यय 18.12 रुपये होने हैं। इस हिसाब से 25 करोड़ पौधों के रोपण पर 4,53,00,00,000 रुपये खर्च होगा। इसमें उर्वरक आदि का पूरा व्योरा दिया गया है। यह खर्च भी 201 रुपये की मजदूरी पर निकाला गया है। इसके लिए विभाग पूरी तैयारी कर चुका है।
वहीं तृतीय चरण में प्रति पौधा 13.68 रुपये का व्यय दिखाया गया है। इसके अनुसार दो सौ एक रूपये की मजदूरी के हिसाब से पौधों की निराई-गुड़ाई में प्रति पौधा 1.38 रुपये, पौधों की सिंचाई छह बार .80 रुपये, इंजन आदि की मरम्मत पांच सौ रुपये एक मुश्त, अन्य व्यय हेक्टेयर के हिसाब से एक हजार रुपये एक मुस्त व्यय होना है। इस तरह तीसरे चरण में 25 करोड़ पौध रोपण में कुल व्यय 3,42,00,00,000 रुपये व्यय होने हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-05-2020-
लखनऊ। वन विभाग द्वारा पूरे यूपी में किये जाने वाले 25 करोड़ पौधरोपण पर आने वाले खर्च का ब्यौरा 201 रुपये की मजदूरी पर सभी चरण को मिलाकर 70.01 रुपये दर्शाया गया है, अर्थात एक पौध...

Read Full Article
घरेलू उड़ानों के लिए योगी सरकार ने प्रोटोकॉल किया जारी, पंजीकरण जरूरी

घरेलू उड़ानों के लिए योगी सरकार ने प्रोटोकॉल किया जारी, पंजीकरण जरूरी688

👤24-05-2020-
लखनऊ। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू होने को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल जारी कर दिया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, प्रदेश के अन्तर्गत आने वाले एयरपोर्ट निदेशक व मुख्य चिकित्साधिकारियों को इसका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
इस लिंक पर कराना होगा पंजीकरणइसके मुताबिक सभी यात्री हवाई अड्डे से बाहर निकलने से पहले लिंक https://reg.upcovid.in पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करेंगे। यह लिंक हवाई अड्डे पर विभिन्न स्थानों पर प्रमुखता से दिखाया जायेगा और उद्घोषण के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया जायेगा।
परिवार के सदस्य साथ में होने पर उनकी भी देनी होगी जानकारीप्रत्येक यात्री को अपने मोबाइल फोन पर आये ओटीपी का उपयोग करते हुए स्वयं और साथ में यात्रा कर रहे परिवार के सदस्यों की जानकारी पंजीकृत करनी होगी। पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा और एक पीडीएफ उनके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे ई मेल के जरिए भी भेजा जा सकता है। यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति देने से पहले एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मी इस एसएमएस या पीडीएफ की अनिवार्य रूप से जांच करेंगे। लिंक पर पंजीकरण में कठिनाई होने पर यात्री 1800-180-5145 पर फोन कर सम्पर्क कर सकते हैं।
पंजीकरण जांच के बाद ही हवाई अड्डे से निकल सकेंगे बाहरहवाई अड्डे पर सीआईएसएफ दल द्वारा सफल पंजीकरण डिस्पले की जांच करने के बाद ही यात्रियों को हवाई अड्डे के परिसर से बाहर जाने की अनुमति दी जायेगी। इस दौरान यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं कि सभी यात्री शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करें। यात्रियों को इसके अलावा भी हर समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने और हाथ धोने के नियमों का पालन करने की सलाह दी जायेगी। 
उप्र में रहने वालों को 14 दिन घरेलू एकांतवास के नियमों का पालन जरूरीजो यात्री उत्तर प्रदेश छोड़ने की योजना नहीं बना रहे हैं, उन्हें 14 दिनों की अवधि के लिए घरेलू एकांतवास (होम क्वारंटाइन) में रहना होगा। इन यात्रियों को इस दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। घर के बाहर पोस्टर चिपकाने सहित निगरानी समितियों द्वारा सामुदायिक निगरानी की प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। 
छठवें दिन जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने पर घरेलू एकांतवास समाप्त प्रोटोकॉल के मुताबिक स्थानीय जिला प्रशासन इन्हें किसी कार्यालय में योगदान करने या अन्य महत्वपूर्ण कार्य के लिए जांच के बाद घरेलू एकांतवास में छूट देने के लिए अधिकृत होगा। आगमन के छठवें दिन सम्बन्धित व्यक्ति अपना परीक्षण करा सकता है और निगेटिव आने पर उसका घरेलू एकांतवास समाप्त कर दिया जायेगा।  
काम से आने वालों को जोखिम क्षेत्र में जाने की इजाजत नहींयदि किसी व्यक्ति के पास अपने घर में घरेलू एकांतवास की पर्याप्त व्यवस्था, उसके लिए पृथक शौचालय सहित नहीं है तो उसे संस्थागत एकांतवास (इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन) में रखा जाएगा। इसके साथ ही जो यात्री एक सप्ताह से कम के लिए प्रदेश में आ रहे हैं यहां से किसी अन्य स्थान को जा रहे हैं या वापस जा रहे हैं तो उन्हें वापसी की यात्रा का विवरण उपलब्ध कराना होगा। ऐसे लोगों को एकांतवास में जाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, ऐसे यात्रियों को हॉट स्पॉट के जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) में जाने की अनुमति नहीं होगी। 
आवासीय परिसर के अलावा कहीं रहने पर नियमित सेनीटाइजेशन जरूरीयदि वापस आने वाले आंगुतक का प्रवास किसी आवासीय परिसर के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर प्रस्तावित है तो उस स्थान के प्रभारी द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों की सूचना सम्बन्धित जिला प्रशासन को उपलब्ध करायी जायेगी। प्रभारी द्वारा ऐसे स्थान का नियमित रूप से सेनीटाइजेशन सुनिश्चित किया जायेगा। यात्री में बुखार, खांसी, गले में खराश, सांस फूलने जैसे लक्षण होनेपर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 5145 पर देनी होगी या स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से सम्पर्क किया जायेगा। पंजीकरण से सम्बन्धित डाटा, सूचना को आवश्यक निगरानी के लिए​ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ दैनिक आधार पर साझा किया जायेगा।  
🕔tanveer ahmad

24-05-2020-
लखनऊ। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू होने को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों...

Read Full Article
उप्र में अब तक 1,321 ट्रेनों से 18.15 लाख प्रवासी श्रमिकों को लाने का इंतजाम

उप्र में अब तक 1,321 ट्रेनों से 18.15 लाख प्रवासी श्रमिकों को लाने का इंतजाम938

👤24-05-2020-
लखनऊ। कोरोना संकट में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों का ट्रेनों से वापसी का सिलसिला जारी है। देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं, जो कि एक रिकार्ड है।

अब तक 1,113 ट्रेनों से पहुंचे 14.88 लाख प्रवासी
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि प्रदेश में अब तक 1,321 ट्रेन के माध्यम से लगभग 18.15 लाख से अधिक कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 1,113 ट्रेन से 14.88 लाख लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। 
चौबीस घंटे में 103 ट्रेनों का और होगा आगमन
उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में 103 ट्रेन और प्रदेश में आ जायेगी। सभी जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित जनपदों में ट्रेन से आ रहे कामगारों, श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। 
गोरखपुर में अब तक 173 ट्रेन से पहुंचे 2.14 लाख कामगार
उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 173 ट्रेन से 2,14,425 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 77 ट्रेन के माध्यम से 98,401 लोग आए हैं। वाराणसी में 73, आगरा में 10, कानपुर में 16, जौनपुर में 80, बरेली में 11, बलिया में 51, प्रयागराज में 49, रायबरेली में 17, प्रतापगढ़ में 54, अमेठी में 13, मऊ में 34, अयोध्या में 31, गोण्डा में 58, उन्नाव में 27, बस्ती में 53 ट्रेन और आजमगढ़ में 29 ट्रेन आ चुकी हैं। 
इसी तरह कन्नौज में 03, गाजीपुर में 20, बांदा में 16, सुल्तानपुर में 22, बाराबंकी में 12, सोनभद्र में 02, अम्बेडकरनगर में 20, हरदोई में 15, सीतापुर में 08, फतेहपुर में 08, फर्रुखाबाद में 01, कासगंज में 08, चंदौली में 12, मानिकपुर (चित्रकूट) में 01, एटा में 01, जालौन में 02, रामपुर में 01, शाहजहांपुर में 01, अलीगढ़ में 06, मिर्जापुर में 06, देवरिया में 61, सहारनपुर में 02, चित्रकूट में 02, बलरामपुर में 14, झांसी में 04 और पीलीभीत में 01 ट्रेन आ चुकी हैं। इसके साथ ही कौशांबी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, इटावा, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी में भी ट्रेन आ रही हैं। 
गुजरात से 421 ट्रेन से पहुंचे 6.03 लाख श्रमिक
उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 421 ट्रेन से 6,03,338 लोग, महाराष्ट्र से 235 ट्रेन से 3,09,128 लोग, पंजाब से 186 ट्रेन से 2,12,949 कामगारों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इसके साथ ही तेलंगाना से 18, कर्नाटक से 38, केरल से 09, आन्ध्र प्रदेश से 04, तमिलनाडु से 16, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 31, गोवा से 10, दिल्ली से 68, छत्तीसगढ़ से 01, पश्चिम बंगाल से 01, उड़ीसा से 01 ट्रेन, असम से 01 ट्रेन, त्रिपुरा से 01 ट्रेन, हरियाणा से 01 ट्रेन तथा उत्तर प्रदेश से 59 ट्रेन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कामगारों को पहुंचाया गया है।
बसों से 2.43 कामगारों को लाया गया वापस
उन्होंने बताया कि हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्यों से परिवहन विभाग की बसों के माध्यम से कुल 2,43,918 कामगार को प्रदेश में वापस लाया गया है। इस प्रकार विभिन्न माध्यमों से लगभग 23 लाख से अधिक कामगार अब तक प्रदेश में आ चुके हैं। 
कहीं भी नहीं करें पैदल यात्रा 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी, किसी भी जनपद में कोई पैदल यात्रा न करे। कामगार स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें। सरकार समस्त श्रमिकों के लिए सुरक्षित यात्रा हेतु पर्याप्त निःशुल्क बस एवं ट्रेन की व्यवस्था कर रही है।
🕔tanveer ahmad

24-05-2020-
लखनऊ। कोरोना संकट में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों का ट्रेनों से वापसी का सिलसिला जारी है। देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में चाँद का हुआ दीदार, सोमवार को मनाई जायेगी ईद

उत्तर प्रदेश में चाँद का हुआ दीदार, सोमवार को मनाई जायेगी ईद 756

👤24-05-2020-

लखनऊ। ईद उल फितर के चाँद का रविवार की शाम को लोगों ने दीदार कर लिया। चाँद दिखते ही लोगों ने एक दूसरे को बधाईयां देनी शुरू कर दी। वहीं उत्तर प्रदेश में सोमवार को ईद मनाये जाने की घोषणा भी हो गयी। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष व ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली व शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने चाँद का दीदार होने पर लखनऊ के लोगों समेत प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकवाद दी है।कोरोना महामारी के कारण इस बार की ईद सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का पालन करते हुए मनाई जाएगी। शायद यह पहली बार ही होगा जब ईद पर लोग एक दूसरे के गले नहीं मिल पाएंगे।

🕔tanveer ahmad

24-05-2020-

लखनऊ। ईद उल फितर के चाँद का रविवार की शाम को लोगों ने दीदार कर लिया। चाँद दिखते ही लोगों ने एक दूसरे को बधाईयां देनी शुरू कर दी। वहीं उत्तर प्रदेश में सोमवार को ईद मनाये...

Read Full Article
उप्र में श्रमिकों के रोजगार के लिए प्रस्तावित आयोग का नाम होगा 'माइग्रेशन कमीशन'

उप्र में श्रमिकों के रोजगार के लिए प्रस्तावित आयोग का नाम होगा 'माइग्रेशन कमीशन'353

👤24-05-2020-लखनऊ।   उत्तर प्रदेश में प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के रोजगार के लिए प्रस्तावित आयोग का नाम ‘माइग्रेशन कमीशन’ होगा। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां बताया कि यह आयोग श्रमिकों को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार दिलाने में मदद करेगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम 11 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान प्रवासी कामगारों व श्रमिकों के रोजगार के लिए इस आयोग के गठन का निर्देश जारी किया। मुख्यमंत्री योगी ने बाद में एक वेबिनार में इसकी बाकायदे घोषणा भी की। श्री अवस्थी ने बताया कि माइग्रेशन कमीशन के गठन से प्रदेश में आने वाले हर प्रवासी कामगार व श्रमिक को रोजगार मिलेगा। साथ ही उनकी बराबर सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को को बीमा की सुविधा से संरक्षित करने को भी कहा है। अपर मुख्य सचिव के अनुसार मुख्यमंत्री का मानना है कि प्रवासी कामगार और श्रमिक अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़े हैं। उन्होंने सभी की स्किल मैपिंग कराकर उनका पूरा ब्यौरा तैयार करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि आयोग का स्वरुप ऐसा हो कि उसके माध्यम से कामगारों को जॉब सिक्योरिटी मिले ताकि उनका जीवन सुरक्षित हो सके। साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाये कि देश के अन्य राज्य यहां के कामगारों को बगैर उप्र सरकार की अनुमति के अपने राज्यों में न ले जा सकें। 

🕔tanveer ahmad

24-05-2020-लखनऊ।   उत्तर प्रदेश में प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के रोजगार के लिए प्रस्तावित आयोग का नाम ‘माइग्रेशन कमीशन’ होगा। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह एवं सूचना अवनीश...

Read Full Article
भाजपा मजदूरों को पहुंचा रही सहायता, कांग्रेस धोखा देकर कर रही राजनीति : सूर्य प्रताप शाही

भाजपा मजदूरों को पहुंचा रही सहायता, कांग्रेस धोखा देकर कर रही राजनीति : सूर्य प्रताप शाही607

👤24-05-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार महामारी के दौर में लगातार दिन-रात प्रयास कर हर मजदूर को सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रही है। यही कारण है कि 22 लाख से भी ज्यादा प्रवासी प्रदेश में सकुशल आ चुके हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस मजदूरों के नाम पर झूठे वादे कर राजनीति कर रही है। यहां तक कि फर्जी ढंग से बसों की सूची भेजने में भी लज्जा नहीं आई। ये बातें प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मजदूरों के नाम पर किए सिर्फ झूठे वादे करती रही और हजार बसों की फर्जी लिस्ट सौंपकर देश को गुमराह किया। वहीं दूसरी तरफ प्रवासियों को लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 1154 ट्रेनों का प्रबंध किया। सरकार के कुशल प्रबंधन के कारण ही प्रदेश में 22 लाख से ज्यादा प्रवासी सकुशल आ चुके हैं। प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 27 हजार बसों का बेड़ा भी लगाया गया।
कोटा में फंसे छात्रों की कांग्रेस ने नहीं की कोई मददसूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस ने कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के 12000 से अधिक छात्रों की कोई मदद नहीं की और मजदूरों के नाम पर झूठ बोलकर राजनीति कर रही है। राजस्थान सरकार ने कोटा में 94 बस उपलब्ध कराने के लिए 36 लाख से अधिक रुपये वसूल किये। कोटा में फंसे 12 हजार छात्रों के लिए देवदूत भाजपा सरकार बनी। 630 बसों का प्रबंध कर छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाया। बसें कम पड़ने पर राजस्थान रोडवेज से किराए पर बसें ली।
प्रवासी लोगों को लाने के लिए प्रदेश सरकार दृढ संकल्पित कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश सरकार देश के हर कोने से प्रदेश के मजदूर भाइयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। अन्य प्रदेशों के मजदूरों को राज्य की सीमा तक छोड़ने के साथ ही उनके लिए अन्य इंतजाम भी किए जा रहे हैं। श्रमिकों की वापसी के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने हजारों बसें लगा रखी हैं, जिसमें पूरी सावधानी के साथ मजदूरों को लाया, ले जाया जाता है। सरकार कोरोना महामारी के इस संकट के समय में प्रवासी मजदूरों की हर संभव सहायता कर रही है।  
यूपी के मजदूर मजबूर नहीं, क्योंकि यहां योगी सरकारउन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अब तक बसों एवं ट्रेन के माध्यम से मजदूरों को सुरक्षित घर वापस पहुंचाया गया। उत्‍तर प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के साथ ही उन्हें रोजगार उपलब्ध भी करा रही है। उत्‍तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां आकर मजदूर को चैन मिलता है। मजदूर की सेवा होती है। उत्‍तर प्रदेश में मजदूर मजबूर नहीं, क्योंकि यहां है योगी आदित्‍यनाथ की सरकार और भाजपा जैसा मजबूत संगठन है। 
प्रवासी मजदूरों के अस्थायी राशन कार्ड बनवाए जायेंगेउन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों के अस्थायी राशन कार्ड बनवाने के लिए जिलाधिकारियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है। 01 जून से 11 जून के मध्य उन्हें भी पांच किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न और 01 किलो चना प्रति परिवार वितरित किया जाएगा। प्रवासियों को राशन उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश में बनाए गए 7.88 लाख नए राशन कार्ड, कोटेदारों को अतिरिक्त चालान के जरिए तुरंत उपलब्ध कराया जा रहा है।


🕔tanveer ahmad

24-05-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार महामारी के दौर में लगातार दिन-रात प्रयास कर हर मजदूर को सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रही है। यही कारण है कि 22 लाख से भी ज्यादा प्रवासी प्रदेश में सकुशल...

Read Full Article
भाजपा मजदूरों को पहुंचा रही सहायता, कांग्रेस धोखा देकर कर रही राजनीति : सूर्य प्रताप शाही

भाजपा मजदूरों को पहुंचा रही सहायता, कांग्रेस धोखा देकर कर रही राजनीति : सूर्य प्रताप शाही838

👤24-05-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार महामारी के दौर में लगातार दिन-रात प्रयास कर हर मजदूर को सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रही है। यही कारण है कि 22 लाख से भी ज्यादा प्रवासी प्रदेश में सकुशल आ चुके हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस मजदूरों के नाम पर झूठे वादे कर राजनीति कर रही है। यहां तक कि फर्जी ढंग से बसों की सूची भेजने में भी लज्जा नहीं आई। ये बातें प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मजदूरों के नाम पर किए सिर्फ झूठे वादे करती रही और हजार बसों की फर्जी लिस्ट सौंपकर देश को गुमराह किया। वहीं दूसरी तरफ प्रवासियों को लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 1154 ट्रेनों का प्रबंध किया। सरकार के कुशल प्रबंधन के कारण ही प्रदेश में 22 लाख से ज्यादा प्रवासी सकुशल आ चुके हैं। प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 27 हजार बसों का बेड़ा भी लगाया गया।
कोटा में फंसे छात्रों की कांग्रेस ने नहीं की कोई मददसूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस ने कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के 12000 से अधिक छात्रों की कोई मदद नहीं की और मजदूरों के नाम पर झूठ बोलकर राजनीति कर रही है। राजस्थान सरकार ने कोटा में 94 बस उपलब्ध कराने के लिए 36 लाख से अधिक रुपये वसूल किये। कोटा में फंसे 12 हजार छात्रों के लिए देवदूत भाजपा सरकार बनी। 630 बसों का प्रबंध कर छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाया। बसें कम पड़ने पर राजस्थान रोडवेज से किराए पर बसें ली।
प्रवासी लोगों को लाने के लिए प्रदेश सरकार दृढ संकल्पित कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश सरकार देश के हर कोने से प्रदेश के मजदूर भाइयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। अन्य प्रदेशों के मजदूरों को राज्य की सीमा तक छोड़ने के साथ ही उनके लिए अन्य इंतजाम भी किए जा रहे हैं। श्रमिकों की वापसी के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने हजारों बसें लगा रखी हैं, जिसमें पूरी सावधानी के साथ मजदूरों को लाया, ले जाया जाता है। सरकार कोरोना महामारी के इस संकट के समय में प्रवासी मजदूरों की हर संभव सहायता कर रही है।  
यूपी के मजदूर मजबूर नहीं, क्योंकि यहां योगी सरकारउन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अब तक बसों एवं ट्रेन के माध्यम से मजदूरों को सुरक्षित घर वापस पहुंचाया गया। उत्‍तर प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के साथ ही उन्हें रोजगार उपलब्ध भी करा रही है। उत्‍तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां आकर मजदूर को चैन मिलता है। मजदूर की सेवा होती है। उत्‍तर प्रदेश में मजदूर मजबूर नहीं, क्योंकि यहां है योगी आदित्‍यनाथ की सरकार और भाजपा जैसा मजबूत संगठन है। 
प्रवासी मजदूरों के अस्थायी राशन कार्ड बनवाए जायेंगेउन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों के अस्थायी राशन कार्ड बनवाने के लिए जिलाधिकारियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है। 01 जून से 11 जून के मध्य उन्हें भी पांच किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न और 01 किलो चना प्रति परिवार वितरित किया जाएगा। प्रवासियों को राशन उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश में बनाए गए 7.88 लाख नए राशन कार्ड, कोटेदारों को अतिरिक्त चालान के जरिए तुरंत उपलब्ध कराया जा रहा है।


🕔 एजेंसी

24-05-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार महामारी के दौर में लगातार दिन-रात प्रयास कर हर मजदूर को सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रही है। यही कारण है कि 22 लाख से भी ज्यादा प्रवासी प्रदेश में...

Read Full Article
तहसील सोहावल जिला अयोध्या के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में  पीड़ित मजदूर  व आमजन के प्रवेश पर पाबन्दी

तहसील सोहावल जिला अयोध्या के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में  पीड़ित मजदूर  व आमजन के प्रवेश पर पाबन्दी228

👤24-05-2020-अयोध्या । तहसील सोहावल जिला अयोध्या के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में 18 मई 2020 से गरीब पीड़ित मजदूर व आम जन का प्रवेश निषेध कर दिया गया है जिस कारण से कार्यालय के बाहर आमजन व पीड़ित घंटो लॉक डाउन व तपति धूप के मोहाल में भी घंटो लोग कतार में रहना पड़ा ।  प्रतिदिन गरीब मजदूर लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास , वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि कामो के लिए कार्यालय में आना पड़ता है लेकिन इन सभी लोगो का प्रवेश निषेद कर आवेदकों को अनेको प्रकार का कठिनाईयो का सामना करना पड़ेगा इस संबंध में जब BDO सोहावल मोनिका पाठक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया और फोन काट दिया
🕔tanveer ahmad

24-05-2020-अयोध्या । तहसील सोहावल जिला अयोध्या के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में 18 मई 2020 से गरीब पीड़ित मजदूर व आम जन का प्रवेश निषेध कर दिया गया है जिस कारण से कार्यालय के बाहर आमजन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article