Back to homepage

Latest News

प्रियंका ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर किया संघर्ष का एलान, कहा- विपक्ष को दबाया जा रहा

प्रियंका ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर किया संघर्ष का एलान, कहा- विपक्ष को दबाया जा रहा823

👤26-05-2020-
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ संघर्ष का एलान किया है। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के खिलाफ आवास उठाते उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक यूपी कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता यह संघर्ष जारी रखेगा। उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि \'यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने संघर्षशील श्रमिक जीवन बिताकर राजनीतिक मुकाम हासिल किया है। 19 मई को यूपी सरकार ने जिस दुर्भावना के साथ उन्हें जेल में डाला है, वह साफ दर्शाता है कि विपक्ष के सकारात्मक सेवाभाव को यूपी सरकार द्वारा ठुकराया और दबाया जा रहा है, लेकिन अजय कुमार लल्लू नहीं झुकेंगे और कांग्रेस पार्टी का काम नहीं रुकेगा। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक यूपी कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता उनके लिए आवाज उठाएगा और संघर्ष जारी रखेगा। बता दें कि प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को अन्य राज्यों से लाने के लिए बसों की सूची में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें लखनऊ पुलिस ने बुधवार को आगरा से गिरफ्तार किया गया था। लल्लू को गुरुवार को गोसाईगंज स्थित जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। जेल में बने क्वारंटाइन बैरक में उन्हें रखा गया है, जहां कोई मुलाकात नहीं कर सकता है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-05-2020-
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ संघर्ष का एलान किया है। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के...

Read Full Article
यूपी में माॅर्निंग वॉकर्स के लिए गुड न्यूज, सीएम योगी ने सुबह पार्क खोलने की दी अनुमति

यूपी में माॅर्निंग वॉकर्स के लिए गुड न्यूज, सीएम योगी ने सुबह पार्क खोलने की दी अनुमति593

👤26-05-2020-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में माॅर्निंग वॉकर्स के लिए गुड न्यूज है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समय तय करके पार्कों में मॉर्निंग वॉक की अनुमति दी जाए। सुरक्षा और फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए पार्कों में नियमित पेट्रोलिंग की जाए। लखनऊ में टीम 11 के साथ बैठक में सीएम योगी ने विभिन्न राज्यों से आने वाले इच्छुक श्रमिकों व कामगारों की सूची लेने के लिए संबंधित राज्य सरकारों को पत्र भेजने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से कामगारों और श्रमिकों से लगातार संवाद किया जाए।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा कि विधि और औद्योगिक संस्थानों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए। एयरपोर्ट पर दो सवारी तथा एक चालक के लिए टैक्सी की अनुमति दी जाए। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी व्यवस्था प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की आपूर्ति के लिए सभी प्रबंध किए जाएं बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। नगरी इलाकों में प्रमुख स्थानों पर पेयजल के टैंकर रखा जाए। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करने का निर्देश देते हुए कहा कि टेस्टिंग लैब की स्थापना के कार्य को गति प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में आने वाले सभी कामगार व श्रमिकों की स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार क्वारंटाइन सेंटर या होम क्वारंटाइन के लिए घर भेजा जाए। कामगारों श्रमिकों सहित सभी जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से फूड पैकेट सुलभ कराया जाए। होम क्वारंटाइन के लिए घर जाने वाले कामगार श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध कराया जाए । उन्होंने कहा कि हमको होम क्वारंटाइन के दौरान इन्हें 1000 रुपये का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया जाए। इसके लिए खाद्यान्न की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कामगार श्रमिकों के लिए नए राशन कार्ड भी बनाया जाए। उन्होंने एक जून 2020 से प्रारंभ होने वाली खाद्यान्न वितरण अभियान के आगामी चरण की तैयारी अभी से शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कामगार और श्रमिकों की सम्मानजनक सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार ने निश्शुल्क ट्रेन और बस की व्यवस्था की है। सीएम योगी ने अफसरों निर्देश दिये कि कामगारों व श्रमिकों की स्किल मैपिंग का कार्य 15 दिन में पूरा करें। एमएसएमई इकाइयों सहित विभिन्न उद्योगों में कामगारों और श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार समायोजित करने के लिए तत्काल सर्वे कराएं। उन्होंने कहा कि एक जून से खाद्यान्न वितरण अभियान के आगामी चरण की तैयारियां अभी से शुरू करें। सभी दुग्ध समितियों को सक्रिय रखने के लिए गंभीरता से प्रयास करें। नगरीय इलाकों के प्रमुख स्थानों पर पेयजल के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

🕔tanveer ahmad

26-05-2020-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में माॅर्निंग वॉकर्स के लिए गुड न्यूज है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समय तय करके पार्कों में मॉर्निंग वॉक की अनुमति दी जाए। सुरक्षा और फिजिकल...

Read Full Article
यूपी में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, प्रशांत कुमार बने राज्य के नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

यूपी में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, प्रशांत कुमार बने राज्य के नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर527

👤26-05-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री समेत 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। एडीजी मेरठ जोन आईपीएस प्रशांत कुमार को राज्य का नया एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। एडीजी पीवी रामाशास्त्री को प्रभारी डीजी विजिलेंस की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक डीजी विजिलेंस का प्रभार डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के पास था। वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजी पीवी रामाशास्त्री की जल्द डीजी के पद पर पदोन्नति होनी है। बताया गया कि विभागीय प्रोन्नति सिमिति की बैठक में उनकी पदोन्नति पर मुहर लग चुकी है। अगस्त में डीजी जवाहर लाल त्रिपाठी के सेवानिवृत्त होने पर एडीजी पीवी रामाशास्त्र डीजी के पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। यही वजह है कि शासन ने उन्हें प्रभारी डीजी विजिलेंस बनाया है। इसके अलावा 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी एडीजी जोन प्रशांत कुमार को एडीजी कानून-व्यवस्था का अहम पद सौंपा गया है। वह करीब तीन साल से मेरठ जोन में तैनात थे और उन्हें फील्ड का लंबा अनुभव है। आइजी पीटीसी मेरठ रहीं लक्ष्मी सिंह आइजी लखनऊ रेंज बनाई गई हैं। दो प्रतीक्षारत एडीजी को भी तैनाती दी गई है। एडीजी पीएसी बीके सिंह को एडीजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। आइजी लखनऊ रेंज एसके भगत को सचिव गृह के पद पर तैनाती दी गई है। इसके साथ ही अब गृह विभाग में सचिव के पद पर दो आइपीएस अधिकारी हो गए हैं।\r\n\r\nनाम - वर्तमान तैनाती : नवीन तैनाती\r\n1 . पीवी रामाशास्त्री : एडीजी कानून-व्यवस्था : एडीजी सतर्कता अधिष्ठान (प्रभारी डीजी के रूप में काम करेंगे)।\r\n2. अंजू गुप्ता : एडीजी वीमेन पॉवर लाइन (1090) : एडीजी पीटीसी मेरठ।\r\n3. लक्ष्मी सिंह : आइजी पीटीसी मेरठ : आइजी लखनऊ रेंज।\r\n4. दिपेश जुनेजा : एडीजी सुरक्षा : एडीजी कार्मक।\r\n5. एलवी एंटनी देवकुमार - एडीजी कार्मिक : एडीजी सीबीसीआईडी।\r\n6. नीरा रावत : एडीजी प्रतीक्षारत : एडीजी वीमेन पावर लाइन (1090)।\r\n7. प्रशांत कुमार (प्रथम) : एडीजी मेरठ जोन : एडीजी कानून-व्यवस्था।\r\n8. राजीव सब्बरवाल : एडीजी प्रतीक्षारत : एडीजी मेरठ जोन।\r\n9. बीके सिंह : एडीजी पीएसी : एडीजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार।\r\n10. एसके भगत : आइजी लखनऊ रेंज : सचिव गृह विभाग।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-05-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री समेत 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। एडीजी मेरठ जोन आईपीएस प्रशांत कुमार...

Read Full Article
सूबेदार से ठगी करने वाला एक आरोपित गिरफ्तार, दो फरार

सूबेदार से ठगी करने वाला एक आरोपित गिरफ्तार, दो फरार 539

👤26-05-2020-
मथुरा। उत्तराखंड में रहने वाले आर्मी के सूबेदार से पिछले साल सितम्बर माह में ठगी कर उनसे चार लाख हड़पने वाले एक आरोपित को गोवर्धन पुलिस ने मंगलवार गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी अभी भी फरार है। यह जानकारी मंगलवार शाम सीओ गोवर्धन ने दी है। 

सीओ ने बताया कि गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव डीग अड्डे के पास 8 सितंबर 2019 को ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार दोपहर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गफ्फार को नीमगांव रेलवे फाटक के पास से धर दबोचा है। पुलिस ने उसके कब्जे से अभियोग से संबंधित 30 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस दो अन्य फरार आरोपी शाहिद और खुशहाल की तलाश में जुटी है।
🕔tanveer ahmad

26-05-2020-
मथुरा। उत्तराखंड में रहने वाले आर्मी के सूबेदार से पिछले साल सितम्बर माह में ठगी कर उनसे चार लाख हड़पने वाले एक आरोपित को गोवर्धन पुलिस ने मंगलवार गिरफ्तार किया है, जबकि...

Read Full Article
कानपुर में सीआईएसएफ जवान की हत्या कर स्कार्पियो लेकर भागे हत्यारे, पुलिस ने नाकेबंदी कर दबोचा

कानपुर में सीआईएसएफ जवान की हत्या कर स्कार्पियो लेकर भागे हत्यारे, पुलिस ने नाकेबंदी कर दबोचा773

👤26-05-2020-
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े सीआईएसएफ के जवान की हत्या कर दी। बदमाशों ने जवान के शव को चलती स्कार्पियो गाड़ी से पनकी थानाक्षेत्र के पनकी नहर के पास लोगों के सामने फेककर रफूचक्कर हो गये। शव फेकता देख इलाकाई लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी कि एक काली रंग की स्कार्पियों से एक शव फेका गया है। हरकत में आयी पुलिस ने चुनौती मानते हुए पूरे जनपद की सीमाएं सील कर दी और सघन अभियान चलाया गया। पुलिस ने हत्यारों को स्कार्पियो कार समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवराजपुर में धर दबोचा। बताया जा रहा है कि हत्यारे तीन लोग थे और पुलिस अभी पूछताछ में जुटी हुई है। 

पनकी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में पनकी नहर के पास मंगलवार को एक काली रंग की तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी इलाकाई लोगों को दिखाई दी। गाड़ी में सवार बदमाशों ने बिना रुके एक शव को अंदर से बाहर फेक दिया। शव फेकता देख कुछ दूर बैठे इलाकाई लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को फौरन जानकारी दी। जब तक लोग शोर मचाते तब तक स्कार्पियो सवार बदमाश भाग निकले और पुलिस के आने से पहले ही उनका कहीं भी सुराग नहीं लग सका, हालांकि पुलिस ने फौरन वारलेस किया और चुनौती मानते हुए जनपद की सभी सीमाओं को सील कर अभियान में जुट गयी। इधर पास में ही पनकी पावर प्लांट में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने शव की पहचान रामवीर के रुप में की जो केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएस) मे एएसआई के पद पर तैनात था और उसकी ड्यूटी पनकी पॉवर प्लांट में थी। बताया गया कि रामवीर सरस्वती भवन कॉलेज रतनपुर में रहता था। 
डीआईजी ने की मॉनिटरिंग
मामला सीआईएसएफ का जुड़ा होने के चलते पुलिस ने अभियान को और तेज कर दिया और डीआईजी अनंत देव खुद मॉनिटरिंग करते रहे और पल-पल की खबर जनपद की सभी सील सीमाओं के लेते रहे। करीब दो घंटे बाद शिवराजपुर कस्बे में शिवराजपुर और चौबेपुर की संयुक्त पुलिस ने बंदूक की नोक पर हत्यारों को स्कार्पियो समेत गिरफ्तार कर लिया। हत्यारों को पनकी थाना ले जाया गया है और  समाचार लिखे जाने तक डीआईजी और जिलाधिकारी पनकी थाना पहुंच गये हैं। पुलिस हत्यारों से घटना के विषय में जानकारी जुटा रही है, पता चल रहा है कि तीन हत्यारों को पुलिस ने पकड़ा है। वहीं अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि हत्यारों ने ईंट से जवान का सिर कुचलकर हत्या की या गोली मारकर। इसके साथ ही अभी इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पा रही है कि स्कार्पियो कार किसकी है। 
🕔 एजेंसी

26-05-2020-
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े सीआईएसएफ के जवान की हत्या कर दी। बदमाशों ने जवान के शव को चलती स्कार्पियो गाड़ी से पनकी थानाक्षेत्र...

Read Full Article
दिल्ली से लौटा प्रवासी मजदूर निकला संक्रमित, गांव सील 

दिल्ली से लौटा प्रवासी मजदूर निकला संक्रमित, गांव सील 255

👤26-05-2020-
फिरोजाबाद। दिल्ली से लौटकर गांव पचोखरा आए प्रवासी मजदूर की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन ने गांव पचोखरा को सील करा दिया। युवक के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। टूंडला तहसील के पचोखरा निवासी युवक अपने चार भाइयों के साथ दिल्ली में नौकरी करता था। यह युवक 22 मई को दिल्ली से लौटकर आया था। 23 मई को उसका कोरोना का सैंपल लिया गया। जिसमे उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसके संक्रमित मिलने के बाद सीओ टूंडला अजय चौहान पचोखरा पहुंचे व देवखेड़ा मार्ग को पुलिस के साथ मिलकर सील करते हुये गांव को सेनेटाइज कराया गया है। सीओ ने संक्रमित युवक को आईसोलेट करने के लिए एफएच मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। सीओ ने बताया कि अब परिजनों और युवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसकी जानकारी दे दी गई है। तब तक परिवार को घरेलू एकांतवास करा दिया है।

🕔tanveer ahmad

26-05-2020-
फिरोजाबाद। दिल्ली से लौटकर गांव पचोखरा आए प्रवासी मजदूर की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन ने गांव पचोखरा को सील करा दिया। युवक के संपर्क में आने...

Read Full Article
योगी सरकार ने कोरोना अस्पतालों में मरीजों के मोबाइल फोन न रखने का आदेश लिया वापस

योगी सरकार ने कोरोना अस्पतालों में मरीजों के मोबाइल फोन न रखने का आदेश लिया वापस 416

👤24-05-2020-
लखनऊ। योगी सरकार ने आखिरकार कोविड अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का आदेश वापस ले लिया है। 
इस आदेश की काफी आलोचना हो रही थी और इसे अव्यवहारिक बताया जा रहा ​था। वहीं विपक्षी दल भी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे थे। अब सरकार ने आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन को लेकर नया आदेश जारी कर दिया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को बताया कि कोविड अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन और चार्जर के रखने को लेकर नया आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। इसमें रोगी को आइसोलेशन वार्ड में जाने से पहले मोबाइल फोन और चार्जर के सम्बन्ध में जानकारी देनी होगी। मरीज के भर्ती होने से पहले अस्पताल प्रबन्धन उसके मोबाइल फोन और चार्जर को कीटाणुरहित करेगा, जिससे उससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हो। इसके साथ ही सम्बन्धित मरीज ये दोनों सामान किसी अन्य रोगी या स्वास्थ्य कर्मी से साझा नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज होने पर अस्पताल प्रबन्धन फिर मोबाइल फोन और चार्जर को सेनेटाइज करके सम्बन्धित व्यक्ति को देगा। आइसोलेशन वार्ड से निकलने के बाद मरीज मोबाइल फोन और चार्जर को लेकर पुन: डिस्क्लोजर करेगा। आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये गये हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश सरकार को हर मरीज की चिंता है। इसलिए रोगी के साथ उसके सामान को भी सैनेटाइज कराने को कहा गया है, जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं हो। 
इससे पहले चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डॉ. के.के. गुप्ता ने सभी चिकित्सा विश्वविद्यालयों, चिकित्सा संस्थानों और सभी सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों के प्रमुखों को आदेश जारी करते हुए कहा था कि मोबाइल से संक्रमण फैलता है। उन्होंने एल-1, एल-1 व एल-3 कोरोना अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में मरीजों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया।
इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड अस्पताल के इंचार्ज को दो मोबाइल फोन उपलब्ध कराएं जाएं, ताकि मरीज अपने परिजनों से और परिजन अपने मरीज से बात कर सकें। इसके बाद से इस पर सवाल उठने शुरू हो गये।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए। यही तो अकेले में मानसिक सहारा बनता है। 
सपा अध्यक्ष ने कहा कि वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुंचे, इसीलिए ये पाबंदी है। जरूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज करने की है। वहीं सूत्रों के मुताबिक मोबाइल पर मचे कोहराम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बन्धित अधिकारी को कड़ी फटकार भी लगाई। इसके बाद तत्काल विवादित आदेश वापस लिया गया।
🕔tanveer ahmad

24-05-2020-
लखनऊ। योगी सरकार ने आखिरकार कोविड अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का आदेश वापस ले लिया है। 
इस आदेश की काफी आलोचना हो रही...

Read Full Article
उप्र में कामगारों व श्रमिकों के रोजगार के लिए आयोग का गठन शीघ्र : मुख्यमंत्री योगी

उप्र में कामगारों व श्रमिकों के रोजगार के लिए आयोग का गठन शीघ्र : मुख्यमंत्री योगी347

👤24-05-2020-
\r\nलखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को घोषणा की कि राज्य के प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए शीघ्र ही एक आयोग का गठन होगा। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से कामगारों को व्यापक पैमाने में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोग के गठन से श्रमिकों और कामगारों की सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित होगी। इससे उन्हें बीमा कवर भी मिलेगा। साथ ही देश के अन्य राज्य यहां के कामगारों को बगैर उप्र सरकार की अनुमति के अपने राज्यों में नहीं ले जा सकेंगे। योगी आदित्यनाथ इस समय \'पाथेयकण\' द्वारा आयोजित वेबिनार में ‘कोरोना संक्रमण काल: सजगता से सफलता’ विषय पर अपना संबोधन दे रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

24-05-2020-
\r\nलखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को घोषणा की कि राज्य के प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए शीघ्र ही एक आयोग का गठन होगा। उन्होंने बताया...

Read Full Article
राज्यपाल आनंदीबेन ने ईद-उल-फित्र पर प्रदेश​वासियों को दी बधाई

राज्यपाल आनंदीबेन ने ईद-उल-फित्र पर प्रदेश​वासियों को दी बधाई256

👤24-05-2020-
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम समाज के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। रविवार की अपराह्न राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि ईद का पर्व हमें मोहब्बत, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि खुशियाँ बांटने से बढ़ती हैं। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद कर उनके जीवन में भी खुशियाँ लायें। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर से ही नमाज पढ़ें तथा आवश्यक एहतियात बरतें।

🕔tanveer ahmad

24-05-2020-
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम समाज के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। रविवार की अपराह्न राज्यपाल...

Read Full Article
उप्र: 17 अरब, 50 करोड़ रुपये में 25 करोड़ पौधे फैलाएंगे प्रदेश में हरियाली

उप्र: 17 अरब, 50 करोड़ रुपये में 25 करोड़ पौधे फैलाएंगे प्रदेश में हरियाली853

👤24-05-2020-
लखनऊ। वन विभाग द्वारा पूरे यूपी में किये जाने वाले 25 करोड़ पौधरोपण पर आने वाले खर्च का ब्यौरा 201 रुपये की मजदूरी पर सभी चरण को मिलाकर 70.01 रुपये दर्शाया गया है, अर्थात एक पौध को तैयार करने में 70.01 रुपये खर्च होंगे। 
 इसके अनुसार 17 अरब, 50 करोड़, 25 लाख रुपये खर्च होंगे। यह खर्च तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण में अग्रिम मृदा कार्य एवं रोपण का कार्य होना है, जिसमें प्रति पौधे 38.21 रुपये खर्च होना है। इस हिसाब से प्रथम चरण में ही 9 अरब, 55 करोड़, 25 लाख रुपये खर्च अनुमानित है।
मुख्य वन संरक्षक, सामाजिकी वानिकी, द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों व जिला अधिकारियों को भेजे गये पत्रांक संख्या पी-942/36-पी-23ए में पूरा एक-एक व्यय का ब्योरा दर्शाया गया है। उस पत्र के अनुसार प्रथम चरण् में गड्ढा खुदाई पर सात रुपये 76 पैसे, गोबर खाद पर 9.92 रुपये, खाद का मिश्रण कर गड्ढा भरान .97 रुपये,  पौध की कीमत तीन प्रतिशत अतिरिक्त सात रुपये, पौध की ढुलान प्रति पौध एक रुपये, थाला बंदी, सिंचाई पर 4.48 रुपये, पौधों की निराई-गुड़ाई में 1.38 रुपये, पौधों की सिंचाई समस्त व्यय सहित चार बार .92 रुपये, कीटनाशक दवा व उर्वरक का छिड़काव .40 रुपये व्यय होना है। इस तरह 201 रुपये की मजदूरी पर प्रथम चरण में ही 38.21 रुपये व्यय होगा।
पत्र के अनुसार दूसरे चरण में कुल व्यय 18.12 रुपये होने हैं। इस हिसाब से 25 करोड़ पौधों के रोपण पर 4,53,00,00,000 रुपये खर्च होगा। इसमें उर्वरक आदि का पूरा व्योरा दिया गया है। यह खर्च भी 201 रुपये की मजदूरी पर निकाला गया है। इसके लिए विभाग पूरी तैयारी कर चुका है।
वहीं तृतीय चरण में प्रति पौधा 13.68 रुपये का व्यय दिखाया गया है। इसके अनुसार दो सौ एक रूपये की मजदूरी के हिसाब से पौधों की निराई-गुड़ाई में प्रति पौधा 1.38 रुपये, पौधों की सिंचाई छह बार .80 रुपये, इंजन आदि की मरम्मत पांच सौ रुपये एक मुश्त, अन्य व्यय हेक्टेयर के हिसाब से एक हजार रुपये एक मुस्त व्यय होना है। इस तरह तीसरे चरण में 25 करोड़ पौध रोपण में कुल व्यय 3,42,00,00,000 रुपये व्यय होने हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-05-2020-
लखनऊ। वन विभाग द्वारा पूरे यूपी में किये जाने वाले 25 करोड़ पौधरोपण पर आने वाले खर्च का ब्यौरा 201 रुपये की मजदूरी पर सभी चरण को मिलाकर 70.01 रुपये दर्शाया गया है, अर्थात एक पौध...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article