Back to homepage

Latest News

पैदल आ रहे दो हजार प्रवासी मजदूरों को रोका, ट्रकों में भरकर भेजना पड़ा

पैदल आ रहे दो हजार प्रवासी मजदूरों को रोका, ट्रकों में भरकर भेजना पड़ा321

👤16-05-2020-
गोरखपुर। पूर्णबन्दी में परेशान पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों के कई जत्थों को गोरखपुर की सीमा पर ही रोक दिया गया। धीरे-धीरे यह संख्या तकरीबन 02 हजार तक पहुंच गई। जिला प्रशासन को बढ़ती भीड़ का जब तक अंदाजा हुआ तब तक बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए और सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ने लगीं। आनन-फानन में बसों के इंतजाम में जुटे प्रशासन को अंततः ट्रकों में भर कर मजदूरों और उनकर परिजनों को गंतव्य तक रवाना करना पड़ा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सख्‍त निर्देश के बाद प्रशासन अब प्रवासी मजदूरों के पैदल चलकर घर पहुंचने की स्थिति को लेकर काफी सतर्क हो गया है। शनिवार को पैदल चल रहे तकरीबन दो हजार प्रवासी मजूदरों को गोरखपुर में प्रवेश की सीमा कालेसर के पास रोक लिया गया। वहां से प्रशासन ने उनके आगे जाने का इंतजाम किया। बताया जा रहा है कि पहले रोडवेज बसें बुलाई गईं। लेकिन श्रमिक स्‍पेशल से आ रहे यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने में लगी बसें नहीं मिल सकीं। इधर, कालेसर में मजदूरों की बढ़ती भीड़ से प्रशासन की सांसें फूलने लगीं। फिर, ट्रकें बुलवाई गईं और प्रवासी मजदूरों व उनके परिजनों को घरों के लिए रवाना किया गया।
उड़ीं सामाजिक दूरी की धज्जियां
मजदूरों के साथ बड़ी संख्‍या में महिलाएं और बच्‍चे भी थे। एक जगह जमा होने और ट्रकों पर सवार होने के दौरान सामाजिक दूरी का नियम बुरी तरह टूट गई। हालांकि इस दौरान अधिकारी और पुलिसकर्मी सामाजिक दूरी बनाने की कोशिश में जुटे रहे। उधर, ट्रकों की लाइन लगने और अन्‍य वाहनों को भी रोक दिए जाने की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। 
प्रशासन ने दी चप्पलें, पिलाया पानी
मजदूर अपने परिवारों के संग कालेसर फ्लाईओवर के नीचे खड़े थे। अधिकांश प्यास से बिलबिला रहे थे। कुछ के पैरों में चप्पलें भी नहीं थीं। मानवीयता दिखाते हुए प्रशासनिक अफसरों ने इन्हें चप्‍पलें, पीने का पानी और भोजन भी मुहैया कराया। 
🕔tanveer ahmad

16-05-2020-
गोरखपुर। पूर्णबन्दी में परेशान पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों के कई जत्थों को गोरखपुर की सीमा पर ही रोक दिया गया। धीरे-धीरे यह संख्या तकरीबन 02 हजार तक पहुंच गई। जिला प्रशासन...

Read Full Article
  रशीदनगर निवासी महिला  की रिपोर्ट आयी काेरोना पॉजिटिव, कल हुई थी मौत

रशीदनगर निवासी महिला की रिपोर्ट आयी काेरोना पॉजिटिव, कल हुई थी मौत646

👤16-05-2020-
मेरठ। मेरठ में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीमारी के चलते मेडिकल में भर्ती कराई गई एक महिला की शुक्रवार की रात को मौत हो गई। शनिवार को महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब मेरठ में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 18 हो गई है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि रशीदनगर निवासी 52 वर्षीया महिला को बीमारी के चलते परिजनों द्वारा शुक्रवार की शाम मेडिकल में भर्ती कराया गया था। महिला में कोरोना के लक्षण देखते हुए उसका टेस्ट कराने के बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। रात को मेडिकल में भर्ती इस महिला की मौत हो गई। शनिवार को महिला की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद महिला के शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इसी के साथ मृतका के अन्य परिजनों को एकांतवास केंद्र में भेजा जाएगा। महिला की मौत के बाद जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 18 हो गया है। जबकि कोरोना पाॅजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 313 हो गई है।

🕔tanveer ahmad

16-05-2020-
मेरठ। मेरठ में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीमारी के चलते मेडिकल में भर्ती कराई गई एक महिला की शुक्रवार की रात को मौत हो गई। शनिवार को महिला की कोरोना टेस्ट...

Read Full Article
उन्नाव पुलिस ने मजदूर सवार वाहनों को रोका, हाइवे में लगा भीषण जाम

उन्नाव पुलिस ने मजदूर सवार वाहनों को रोका, हाइवे में लगा भीषण जाम944

👤16-05-2020-
कानपुर। औरैया जनपद में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर उन्नाव पुलिस कानपुर की ओर से जाने वाले मजदूर सवार वाहनों को रोक दिया। ऐसे में लखनऊ हाइवे में भीषण जाम लग गया और करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गयी। सूचना पर पहुंचे कानपुर के आलाधिकारियों ने जाम को खुलवाया और तब जाकर वाहन फर्राटा भर सके। औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिया कि कोई भी प्रवासी ट्रकों पर व पैदल न जाने पाये। इसको लेकर उन्नाव पुलिस ने कानपुर बार्डर पर बेरीकेटिंग लगाकर हाइवे में चल रहे मजदूर सवार वाहनों को रोक दिया। ऐसे में हाइवे पर भीषण जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। इसकी जानकारी कानपुर के आलाधिकारियों को हुई तो जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाया। इसके साथ ही मजदूरों को ट्रकों से उतारकर बसों के जरिये उनके गंतव्य की ओर रवाना किये जाने की बात कही गयी। इसके बाद वाहनों को क्रमशः निकाला गया और वाहन दौड़ने लगे। एसएसपी अनंत देव ने कहा कि अब जनपद में कोई भी मजदूर ट्रकों के जरिये नहीं जाएगा और जो भी ऐसे मजदूर आएंगे उनको उतारकर बसों के जरिये उनके घर भेजा जाएगा। 

🕔tanveer ahmad

16-05-2020-
कानपुर। औरैया जनपद में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर उन्नाव पुलिस कानपुर की ओर से जाने वाले मजदूर सवार वाहनों को रोक दिया। ऐसे में लखनऊ हाइवे में भीषण जाम लग गया और करीब दो...

Read Full Article
कोरोना एलर्ट : मुंह पर माॅस्क नहीं तो नहीं मिलेगा सामान

कोरोना एलर्ट : मुंह पर माॅस्क नहीं तो नहीं मिलेगा सामान608

👤16-05-2020-
झांसी। लाॅक डाउन के तीसरे चरण के अंतिम दौर में अचानक शनिवार को प्रशासन हरकत में आ गया। सुबह करीब 10 बजे पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला अचानक बाजार में उतरा और लोगों को शारिरिक दूरी का पालन कराने व माॅस्क लगाने का पाठ पढ़ा डाला। बाजारो में लग रही भीड़ को नियंत्रण करने के उद्देश्य से मऊरानीपुर तहसील प्रसाशन ने भारी पुलिस बल को साथ लेकर मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मऊरानीपुर नगर का भ्रमण किया साथ ही चेतावनी दी कि जो व्यक्ति मास्क नही लगाए हैं। उन्हें बाजार में कोई भी दुकानदार सामान नहीं देगा। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे  मउरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने भारी पुलिस बल व तहसील के लेखपालों सहित पूरे नगर में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान शारिरिक दूरी का पालन न करने वालों व लाॅक डाउन के नियमो की धज्जियां उड़ाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। साथ ही बाजार में लगने वाली भीड़ को भी लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूक किया गया। लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें और कोरोना को हराने में मदद करें। इसी बीच बिना माॅस्क के बाहर निकलने वालों को जमकर फटकार लगाई गई। और दुकानदारों को हिदायद दी गई कि बिना माॅस्क के कोई भी अगर सामान लेने आता है। तो उसे बिना माॅस्क के सामान नही दिया जाए। तहसील प्रशाशन ने मुख्य बाजार व सब्जी मंडी में भी निरीक्षण किया और जरूरत मन्द लोगो को माॅस्क भी वितरित किये। इस मौके पर नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

16-05-2020-
झांसी। लाॅक डाउन के तीसरे चरण के अंतिम दौर में अचानक शनिवार को प्रशासन हरकत में आ गया। सुबह करीब 10 बजे पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला अचानक बाजार में उतरा और लोगों को शारिरिक...

Read Full Article
उप्र में कोरोना के दौर में भी नहीं थमी शिक्षा की रफ्तार

उप्र में कोरोना के दौर में भी नहीं थमी शिक्षा की रफ्तार946

👤16-05-2020-लखनऊ। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की रफ्तार कोरोना के दौर में लॅाकडाउन होने के बावजूद थमी नहीं है। सूबे में माध्यमिक और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियां बदले हुए स्वरूप में लगातार जारी रही हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि कोरोना के दौर में बदलते परिवेश के अनुरूप हमारी सरकार ने अपनी व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव किया है जिससे कि छात्रों का भविष्य संवारने और तराशने की प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी रह सके। 
  स्वयंप्रभा चैनल की 10 व 12 की कक्षाओं से 32.79 लाख विद्यार्थी लाभान्वितई-लर्निंग की पहल के तहत दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल के जरिए कक्षा 10 व 12 के लिए कक्षाए आरंभ हो गई है। अब तक इन कक्षाओं के लिए 53 वीडियो प्रसारित किए गए हैं। इनसे 32.79 लाख विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। सरकार इस बात के लिए कटिबद्ध है कि महमारी के दौर में भी पढाई रुके नहीं। 
दीक्षा ऐप का 40.73 लाख ने किया प्रयोग
माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट व दीक्षा पोर्टल के जरिए भी कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को ई-कंटेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विभाग की वेबसाइट पर ई किताबें व दीक्षा पोर्टल पर वीडियो भी उपलब्ध हैं। दीक्षा ऐप का 40.73 लाख लोगों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है। ऑनलाइन शिक्षा की सामग्री को इतना सरल बनाकर तैयार किया जा रहा है कि विद्यार्थियों को घर पर समझने में जरा भी परेशानी नहीं हो। इसके बावजूद विद्यार्थियों में जिज्ञासा होना स्वाभाविक है तथा उनकी जिज्ञासाओं को दूर करना जरूरी है इसके लिए हेल्पलाइन 18001805310 पर बनाई गई है। 
माध्यमिक शिक्षा में ऑनलाइन शिक्षा का 64.73 लाख विद्यार्थी ले रहे लाभ
माध्यमिक शिक्षा विभाग व्हाट्सएप के जरिए बच्चों तक शिक्षण  सामग्री पहुंचाकर पढ़ाई करा रहा है। विभाग द्वारा व्हाट्सऐप वर्चुअल कक्षाएं भी आरंभ की गई है। इससे 2,8487 माध्यमिक विद्यालय आच्छादित है। ऑनलाइन शिक्षा की प्रक्रिया में 2.97 लाख शिक्षक करीब 64.73 लाख विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस बात के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कि व्यवस्था शोपीस नहीं बने। इन उपायों का एक और भी परिणाम होगा कि शैक्षिक सत्र भी नियमित बना रहेगा। 
उच्च शिक्षा में 1,55,185 ई कंटेंट तैयार, 9,06,126 विद्यार्थियों ने किया उपयोग  
इसी तरह प्रदेश के उच्च शिक्षा के संस्थानों में भी बदले हुए परिवेश के अनुरूप शैक्षिक गतिविधियां जारी हैं। छात्रों के लिए 1,55,185 ई कंटेंट तैयार कर विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। इनको 9,06,126 विद्यार्थियों ने उपयोग किया है। 
3,51,805 ऑनलाइन कक्षाओं में 2,74,887 विद्यार्थी हुए शामिल
विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाए गूगल मीट गूगल क्लास रूम आदि इंटरनेट प्लेटफार्म पर हो रही हैं। अब तक लगभग 3,51,805 ऑनलाइन कक्षाएं हो चुकी हैं, जिसमें प्रतिदिन औसतन 2,74,887 विद्यार्थियों ने भाग लिया है। इस दौरान करीब 6,939 शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कोर्स भी किए गए तथा 5,791 शोध पत्र लेख व पुस्तके लिखी गईं। महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न प्रकार की 3,577 ऑनलाइन ट्रेनिंग कराई गई। दूरदर्शन व इग्नू द्वारा शुरू किए गए 4 फ्री चैनलों के द्वारा भी शिक्षण सामग्री का प्रसारण कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से जागरूक करने के लिए भी बच्चों व अभिाभवकों को जानकारी दी जा रही है। 
आरोग्य ऐप डाउनलोड कराने में महत्वपूर्ण पहल
विभाग आरोग्य ऐप डाउनलोड कराने में भी बड़ी पहल कर रहा है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 16 लाख तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 74.58 लाख आरोग्य ऐप डाउनलोड कराया गया है। विद्यालयों द्वारा करीब ढाई लाख मास्क भी बनाए गए हैं। 

🕔tanveer ahmad

16-05-2020-लखनऊ। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की रफ्तार कोरोना के दौर में लॅाकडाउन होने के बावजूद थमी नहीं है। सूबे में माध्यमिक और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियां...

Read Full Article
पुलिस कर्मी चेक पोस्टों पर कड़ाई के साथ करें अपनी ड्यूटी : एडीजी

पुलिस कर्मी चेक पोस्टों पर कड़ाई के साथ करें अपनी ड्यूटी : एडीजी65

👤16-05-2020-
प्रयागराज। एडीजी प्रेम प्रकाश, मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार व पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने शनिवार को संयुक्त रूप से प्रयागराज के कौशाम्बी, प्रतापगढ़ चेक पोस्टों व वहां बनाये गये एकांतवास (क्वारेंटाइन) सेंटर का निरीक्षण किया। जहां एडीजी ने सभी चेक पोस्टों पर कड़ाई के साथ चौकसी बरतने का निर्देश दिया।

फाफामऊ के चेक पोस्ट पर प्रवासी श्रमिकों की भीड़ देखकर वहां उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। मौजूद अधिकारियों से उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही उनको उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसके बाद सभी शीर्ष अधिकारी प्रयागराज -प्रतापगढ़ चेक पोस्ट पहुंचे। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि चेक पोस्टों पर आ रही श्रमिकों की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। यहां एक डॉक्टर्स की टीम लगाये, जो बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग करें एवं इनको चेक पोस्ट पर ही खाने-पीने की व्यवस्था की जाये। कहा कि आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगो की बिना थर्मल स्क्रीनिंग के आने-जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।
इसके उपरांत राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय, कोइलहा में बनाये गये क्वांरटीन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे। वहां कुछ लोगो द्वारा कमियां बताये जाने पर मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को तुरंत इन कमियों को दूर कराने के निर्देश दिए। कहा कि भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाये।
एडीजी प्रेम प्रकाश ने चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों को अपनी ड्यूटी कड़ाई से करने, किसी भी व्यक्ति को बिना जांच किए एवं उनका पूरा विवरण लिए बिना अंदर प्रवेश न करने देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बार्डर एरिया पर अन्य साइड मार्गों की चेकिंग पूरी मुस्तैदी के साथ करें। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस प्रशासन का आमजन मानस के प्रति आचरण व व्यवहार शालीनतापूर्ण होना चाहिए।
🕔tanveer ahmad

16-05-2020-
प्रयागराज। एडीजी प्रेम प्रकाश, मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार व पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने शनिवार को संयुक्त रूप से प्रयागराज के कौशाम्बी, प्रतापगढ़ चेक पोस्टों व वहां...

Read Full Article
 17 मई के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन ! इऩ क्षेत्रों में छूट की तैयारी, जानें- क्या चाहते हैं राज्य

17 मई के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन ! इऩ क्षेत्रों में छूट की तैयारी, जानें- क्या चाहते हैं राज्य407

👤15-05-2020-
नई दिल्ली। कोरोना के प्रसार की गति को कम करने के लक्ष्य के साथ लागू देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है। इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि लॉकडाउन इसके बाद भी जारी रहेगा। मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन अभी पूरी तरह नहीं हटेगा। हालांकि उन्होंने चौथे चरण में ज्यादा छूट का संकेत भी दिया था। अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार यानी 18 मई से शुरू होने जा रहे चौथे चरण में ग्रीन जोन को पूरी तरह खोलने का फैसला लिया जा सकता है। इस चरण में हॉटस्पॉट तय करने का अधिकार राज्यों को मिलने की उम्मीद है। हालांकि शारीरिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाने जैसे प्रावधान सभी के लिए अनिवार्य रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि अगले चरण में ऑरेंज जोन में भी बहुत कम पाबंदियां रहेंगी। रेड जोन में भी कंटेनमेंट एरिया में ही सख्ती रखी जाएगी। यहां तक कि रेड जोन में सैलून, नाई की दुकान और चश्मे की दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिल सकती है। हालांकि इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस राज्य सरकारों के सुझावों के आधार पर गृह मंत्रालय जारी करेगा। राज्य सरकारों को शुक्रवार तक अपने सुझाव देने को कहा गया था।  अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब, बंगाल, महाराष्ट्र, असम और तेलंगाना लॉकडाउन को जारी रखना चाहते हैं। इनमें से कुछ राज्य जोन तय करने का अधिकार अपने हाथ में चाहते हैं। राज्यों का यह अनुरोध माना जा सकता है, ताकि राज्य जमीनी हालात के आधार पर किसी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही या आíथक गतिविधियों को लेकर फैसला कर सकें। अभी कोई भी राज्य लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे शुरू करना चाहते हैं।

🕔 एजेंसी

15-05-2020-
नई दिल्ली। कोरोना के प्रसार की गति को कम करने के लक्ष्य के साथ लागू देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है। इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि लॉकडाउन इसके बाद...

Read Full Article
कृषि क्षेत्र में तीन बड़े कानूनी सुधारों की घोषणा, किसानों की निश्चित आमदनी और हितों पर सरकार का जोर

कृषि क्षेत्र में तीन बड़े कानूनी सुधारों की घोषणा, किसानों की निश्चित आमदनी और हितों पर सरकार का जोर61

👤15-05-2020-
नई दिल्ली। तात्कालिक लाभ की गुंजाइश जरूर कम है लेकिन कोरोना काल में सरकार ने कृषि क्षेत्र और किसानों को पुरानी बेडि़यों से मुक्त कर खुला आकाश दे दिया है। सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन, एपीएमसी एक्ट और एग्रीकल्चर प्रोड्यूस प्राइस एंड क्वालिटी एश्योरेंस जैसे तीन बड़े सुधारों को हरी झंडी देकर न सिर्फ अऩ्नदाता की झोली भरने की राह बना दी बल्कि बल्कि भारत को दुनिया का प्रमुख खाद्यान्न आपूर्ति का केंद्र बना सकता है। दरअसल यह ऐसा फैसला है जो चुनौती को अवसर का काल बना सकता है।  अभी तक किसान राज्यों के एग्रीकल्चरल प्रोड्यूश मार्केटिंग कमेटी एक्ट (APMC Act) के दायरे में आते थे। उसी कानून के तहत किसान अपनी उपज निश्चित मंडी के लाइसेंसधारी आढ़ती को बेचने के लिए बाध्य़ होता रहा है। कृषि उपज के अंतरराज्यीय कारोबार करने की छूट मिल गई है। जबकि इस तरह का प्रतिबंध किसी और उत्पाद पर नहीं लगाया गया है। सरकार ने किसानों को इससे मुक्त करने की घोषणा की है। कृषि क्षेत्र के लिए दूसरा कानूनी सुधार आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 में किया गया है। इस कानून की प्रतिबंधित सूची से अनाज, कृषि खाद्य सामग्री, तिलहन, खाद्य तेल, दालें, प्याज औ आलू को बाहर कर दिया गया है। इससे इस क्षेत्र में जहां निवेश बढ़ेगा वहीं किसानों को उनकी उपज का बेहतर प्रतिस्पर्धी मूल्य प्राप्त होगा।  आर्थिक पैकेज की घोषणा के क्रम में तीसरे दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि और उससे संबद्ध विभिन्न क्षेत्रों के इंफ्रास्ट्रक्‍चर को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रावधान किए हैं। राहत पैकेज में कृषि क्षेत्र के साथ पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, जड़ी-बूटी, शहद उत्पादन और आपरेशन ग्रीन की कमजोर कडि़यों को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया है। राहत पैकेज में कृषि क्षेत्र के लिए लगभग 1.65 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की। कृषि क्षेत्र में कानूनी सुधार की लंबे समय से अटकी गाड़ी को एक झटके में पटरी पर ला दिया है। इससे किसान अब \'कभी भी और कहीं भी\' अपनी उपज बेफिक्र होकर ले जाने और बेचने के लिए स्वतंत्र हो जाएगा। सरकार इसके लिए एक केंद्रीय कानून लाएगी। 

🕔tanveer ahmad

15-05-2020-
नई दिल्ली। तात्कालिक लाभ की गुंजाइश जरूर कम है लेकिन कोरोना काल में सरकार ने कृषि क्षेत्र और किसानों को पुरानी बेडि़यों से मुक्त कर खुला आकाश दे दिया है। सरकार ने आवश्यक...

Read Full Article
जानें, चौथे लॉकडाउन में किन चीजों को, कहां और कैसे मिल सकती है छूट

जानें, चौथे लॉकडाउन में किन चीजों को, कहां और कैसे मिल सकती है छूट162

👤15-05-2020-
नई दिल्ली। लगातार तीन लॉकडाउन में सख्ती के बाद चौथे लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है। पीएम मोदी के भाषण से स्पष्ट संकेत मिले हैं कि लॉकडाउन 4 में ढील दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकारों से सुझाव मांगे गए हैं। उनके सुझावों के बाद ही लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा। ऐसे में कई राज्य सरकारें लॉकडाउन में ढील देने पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। आइए, जानते हैं कि किन राज्यों में चौथे लॉकडाउन में किस प्रकार की ढील दी जा सकती है--सरकारी जानकरियों के अनुसार, कई राज्यों में उद्योग-धंधे, परिवहन संचार, कार्यालय और बाजारों के 18 मई से खुलने की पूरी उम्मीद है।\r\n-कई राज्यों में बसों की सेवा शुरू की जा सकती है। यह सेवा केवल राज्य के शहरों के लिए होगी। इस दौरान यात्रा करने वालों को आइसोलेशन में रहना पड़ सकता है।\r\nवहीं, राजस्थान भी बस सेवा को शुरू करने के समर्थन में है, लेकिन बिहार और झारखंड इसके लिए तैयार नहीं हैं। इस बारे में इन दोनों राज्यों की सरकारों का कहना है कि इसके लिए केंद्र सरकार नई गाइडलाइंस जारी करे।\r\n- उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ सरकारें राज्य में होटलों को खोलने की तैयारियां कर रही हैं। इसके लिए कुछ वर्गों को छूट दी जाएगी। ऐसी संभावना बहुत कम है कि एक साथ सभी होटलों को खोला जाए।\r\n-अंतरराज्यीय यात्रा के लिए यात्रियों के पास वैध ई-पास होना अनिवार्य होगा।
🕔 एजेंसी

15-05-2020-
नई दिल्ली। लगातार तीन लॉकडाउन में सख्ती के बाद चौथे लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है। पीएम मोदी के भाषण से स्पष्ट संकेत मिले हैं कि लॉकडाउन 4 में ढील दी जाएगी। इसके लिए राज्य...

Read Full Article
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने करवाया हॉट फोटोशूट, तस्वीरों में देखें उनका बोल्ड लुक

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने करवाया हॉट फोटोशूट, तस्वीरों में देखें उनका बोल्ड लुक222

👤15-05-2020-
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इंडस्ट्री की दुनिया से कोसों से दूर हैं, लेकिन फिर वो अपनी फोटोज़ की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। पलक का खूबसूरत लुक हमेशा चर्चा में रहता है। पलक की खूबसूरत और हॉट फोटोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। हाल ही में पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ हॉट फोटोज़ शेयर की हैं, वैसे ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया है। लॉकडाउन के चलते घर पर वक्त बिता रहीं पलक ने अपना ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। इन फोटोज़ में पलक सिंपल होने के बाद भी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। फोटोज़ में पलक ने मेहरून कलर का टॉप और ब्लैक ट्राउज़र पहना हुआ है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है। इन फोटोज़ में पलक ने मेकअप का भी काफी कम इस्तेमाल किया है। हर फोटो में पलक अलग तरह से पोज़ देती नज़र आ रही हैं। कुल मिलाकर पलक की हर फोटो काफी अट्रेक्टिव लग रही है। \r\nमेकअप लिए इतने महंगे प्रोडक्ट यूज़ करती हैं पलक :\r\nमदर्स डे पर श्वेता तिवारी ने पलक के मेकअप के बारे में बताया था। पिंकविला से बातचीत में श्वेता ने बताया था कि पलक के एक-एक आईशेडो 7-8 हज़ार रुपए के आते हैं। श्वेता ने बताया, ‘पलक का 16वां जन्मदिन था। वो शॉपिंग के लिए गई और 1 लाख 80 हज़ार का मेकअप का सामान लेकर आई। बस उसके बाद मैंने सोच लिया कि अब मुझे एक और लड़की नहीं चाहिए, मुझे बेटा चाहिए। मैंने अपने घरवालों से कह दिया अब मैं एक बेटा चाहती हूं और एक लड़की के इतने खर्चे मैं उठा नहीं पाऊंगी\'। आपको बता दें कि पलक तिवारी श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं।
🕔tanveer ahmad

15-05-2020-
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इंडस्ट्री की दुनिया से कोसों से दूर हैं, लेकिन फिर वो अपनी फोटोज़ की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। पलक का...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article