Back to homepage

Latest News

उप्र : एनएचएम संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग हुई तेज

उप्र : एनएचएम संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग हुई तेज 23

👤13-05-2020-
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे प्रदेश के एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने नौकरी को नियमित करने की मांग तेज कर दी है। उनकी इस मांग का समर्थन कई भाजपा नेताओं व विधायकों ने भी किया है। इसका दावा बुधवार को एनएचएम संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि एनएचएम संविदा कर्मचारी कोविड-19 वैश्विक महामारी की लड़ाई में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे है। कई वर्षों से यह कर्मचारी न्युनतम वेतन पर काम कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें नियमित किया जाय।  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी के इस पक्ष का समर्थन प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री और विधायक कर रहे है। इनमें सबसे पहले देवरिया के भाजपा जिला महामंत्री राम आशीष मौर्य, अमरोहा जनपद के धनौरा विधानसभा के भाजपा विधायक राजीव करारा, मऊ जनपद के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश आशीष पटेल कन्नौज जनपद की छिबरामऊ विधानसभा की विधायक अर्चना पांडेय एवम् जनपद की ही तिर्वा विधानसभा के विधायक कैलाश सिंह राजपूत ललितपुर जनपद के भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, बाराबंकी जनपद के जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव हमीरपुर जनपद के जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता, कानपुर जनपद की किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी, सोनभद्र जनपद के राबर्ट्सगंज सदर विधानसभा के विधायक भूपेश चौबे आदि ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में किया है। इन सभी ने कहा है कि एनएचएम संविदा कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह लाभ दिया जाये। जिलाध्यक्षों एवम् विधायकों ने सीएम को भेजे गये पत्र में ही भी लिखा है कि इस वैश्विक महामारी के संकट काल में भी प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों द्वारा अपना पूर्ण योगदान देश हित में लगाया जा रहा है, जो स्वागत योग्य है। प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह ने जिलाध्यक्षों एवम् विधायकों के प्रति इस समर्थन के लिए अपना आभार जताया है।

🕔tanveer ahmad

13-05-2020-
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे प्रदेश के एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने नौकरी को नियमित करने की मांग तेज कर दी है। उनकी इस मांग का समर्थन कई भाजपा नेताओं व विधायकों...

Read Full Article
प्राइवेट सेक्टर के बजाय सरकारी पहल के जरिये पूंजी में विकास की जरूरत : मायावती

प्राइवेट सेक्टर के बजाय सरकारी पहल के जरिये पूंजी में विकास की जरूरत : मायावती725

👤13-05-2020-
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने कहा है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर के बजाय सरकारी पहल व इसके जरिये देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है। इस पर ईमानदारी से अमल करने पर गरीबी व बेरोजगारी सहित अन्य समस्याओंं का समाधान होगा। बुधवार को दोपहर बाद बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया “बी.एस.पी. का मानना है कि भारत को आत्म निर्भर बनाने के अति-अहम मामले में प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल व इसके जरिए देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है। इस पर ईमानदारी से अमल करने से ही गरीबी व बेरोजगारी सहित देश की अन्य और भी मूलभूत समस्याओं का समाधान संभव होगा।”

🕔tanveer ahmad

13-05-2020-
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने कहा है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर के बजाय सरकारी पहल व इसके जरिये देश की पूंजी में विकास की ज्यादा...

Read Full Article
उप्र में मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी अब मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से होगी दर्ज

उप्र में मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी अब मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से होगी दर्ज 711

👤13-05-2020-
लखनऊ। प्रदेश का ग्राम्य विकास विभाग महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत श्रमिकों की हाजिरी मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए दर्ज कराये जाने की व्यवस्था कर रहा है। ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह \'मोती सिंह\' ने बुधवार को बताया कि मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के सापेक्ष श्रमिकों के नाम के साथ मस्टर रोल जारी होने के बाद उसे मौके पर ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा भरा जाता है। मस्टर रोल ग्राम पंचायत अधिकारी तथा प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित कर अपलोड करने एवं एफटीओ जनरेट करने के लिए विकासखंड में उपलब्ध कराया जाता है। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास, मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक को निर्देश दे दिये गये हैं कि मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी दर्ज करने के लिए मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जारी निर्देशों में कहा है कि यह कार्य अगले 03 सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। इस कार्यवाही के पूर्ण होने तक जो मैनुअल तरीके से मस्टर रोल भरने व अपलोडिंग का कार्य हो रहा है वह समानांतर चलता रहे तथा इससे एफओटी जनरेट होने की गति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास ने इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए अपर आयुक्त मनरेगा ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिया है कि विकासखंड स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था कर लें। मनरेगा सेल में इस कार्य के संबंध में प्राप्त शिकायतों समस्याओं के निवारण के लिए एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ बनाया गया है। शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में विषयगत मामले से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।
🕔tanveer ahmad

13-05-2020-
लखनऊ। प्रदेश का ग्राम्य विकास विभाग महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत श्रमिकों की हाजिरी मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए दर्ज कराये जाने की व्यवस्था...

Read Full Article
लखनऊ में मिले 14 नए कोरोना मरीजों में से 13 कैसरबाग के

लखनऊ में मिले 14 नए कोरोना मरीजों में से 13 कैसरबाग के 707

👤13-05-2020-
लखनऊ। लखनऊ के सबसे बड़े हॉटस्पॉट कैसरबाग में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है, जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार को यहां 13 और नए मरीज मिले हैं।  बुधवार को लखनऊ जनपद में कुल 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस में 13 मरीज कैसरबाग क्षेत्र और एक सदर क्षेत्र का मरीज है। कैसरबाग क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से स्वयं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश इस क्षेत्र को कवर कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त एडीएम अमरपाल और एडीएम राम अरज भी लगाए गए हैं।  जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी में लखनऊ के भीतर कुल कोरोना मरीजों की संख्या 275 हो गई है। जिसमें कैसरबाग और सदर दोनों ही अतिसंवेदनशील क्षेत्र हैं।

🕔tanveer ahmad

13-05-2020-
लखनऊ। लखनऊ के सबसे बड़े हॉटस्पॉट कैसरबाग में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है, जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार को यहां 13 और नए मरीज मिले हैं।  बुधवार...

Read Full Article
उप्र में 496 हॉटस्पॉट में 1,916 कोरोना संक्रमित मामले आये सामने

उप्र में 496 हॉटस्पॉट में 1,916 कोरोना संक्रमित मामले आये सामने 463

👤13-05-2020-लखनऊ। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बरत रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रतिदिन वरिष्ठ अफसरों से इसकी जानकारी ले रहे हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि इस समय इस समय राज्य के 325 थाना क्षेत्रों में 496 हॉटस्पॉट हैं। इनमें 8,52,886 मकान और 47,93,653 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 1,916 है।
धारा 188 के तहत 47,793 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
कोरोना के दृष्टिगत प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि में पुलिस विभाग ने अब तक धारा 188 के तहत 47,793 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 37,28,266 वाहनों की सघन चेकिंग में 39,679 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 17.64 करोड़ रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,28,400 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। 
कालाबाजारी-जमाखोरी पर 613 एफआईआर, फेक न्यूज के 923 मामले 
उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 781 लोगों के खिलाफ 613 एफआईआर दर्ज करते हुए 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 923 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी। आज कुल 29 मामले, जिनमें ट्विटर के 09, फेसबुक के 19 और टिकटाॅक के 01 मामले को संज्ञान में लिया गया हैं तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक कुल 31 एफआईआर पंजीकृत करायी गयी है। 
अब तक 179.86 लाख कुन्तल गेहूं की खरीद
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5805 क्रय केन्द्रों के माध्यम से लगभग 179.86 लाख कुन्तल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश में सरकारी तथा स्वैच्छिक सामुदायिक रसोई के माध्यम से 11,14,942 लोगों को भोजन पैकेट वितरित किये गये हैं। डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 24,067 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 52,451 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। 
34.86 लाख लीटर दूध का वितरण
फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 44,428 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 53.96 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 34.86 लाख लीटर दूध का वितरण 21,538 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है। 
31.84 लाख श्रमिकों को भुगतान
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 31.84 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भी एक-एक हजार रुपये की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। 
पीपीई किट-मास्क बनाने की 70 यूनिट उत्पादनरत
उन्होंने बताया कि प्रदेश की 73,466 औद्योगिक इकाइयों से संपर्क किया गया, जिनमें से 69,185 इकाइयों द्वारा अपने कार्मिकों को 1592.27 करोड़ रुपये के वेतन का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई किट) तथा मास्क बनाने की 70 यूनिट उत्पादनरत हैं।
🕔tanveer ahmad

13-05-2020-लखनऊ। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बरत रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रतिदिन वरिष्ठ अफसरों...

Read Full Article
ऑस्ट्रिया फुटबॉल लीग जून के पहले सप्ताह में दोबारा शुरू होने की उम्मीद

ऑस्ट्रिया फुटबॉल लीग जून के पहले सप्ताह में दोबारा शुरू होने की उम्मीद423

👤12-05-2020-
नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया की राष्ट्रीय फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा को जून के पहले सप्ताह में मैचों को फिर से शुरू करने की संभावना है, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हो गए थे। कोरोना वायरस की वजह से दुनिया एक जगह पर थम सी गई है और खेल जगत पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ा है। बड़ी खेल प्रतियोगिताओं को इस महामारी के चलते या तो स्थगित कर दिया गया है या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है। टोक्यो ओलंपिक, विंबलडन, आईपीएल, आदि प्रतियोगताओं को कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है। लीग के मुख्य कार्यकारी क्रिस्टियन एबेनबाउर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, \'मैचों के कार्यकर्म की संभावना पर बुधवार को एक बैठक में चर्चा की जाएगी।\' चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रिया में 15,800 से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं अभी तक इस महामारी के चलते वहां 620 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में भी कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 41 लाख से ज्यादा पहुंच गई है और करीब दो लाख 80 हजार  लोग इसके चलते मौत का शिकार बन चुके हैं। 

🕔 एजेंसी

12-05-2020-
नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया की राष्ट्रीय फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा को जून के पहले सप्ताह में मैचों को फिर से शुरू करने की संभावना है, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हो गए...

Read Full Article
लॉकडाउन:मशीनरी ट्रेडर्स से छत के रास्ते हजारों की चोरी

लॉकडाउन:मशीनरी ट्रेडर्स से छत के रास्ते हजारों की चोरी815

👤12-05-2020-
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र सत्कार टॉकीज के सामने मयंक मशीनरी ट्रेडर्स पर सोमवार देर रात चोरों ने हाथ साफ किया। चोर छत के रास्ते हजारों की चोरी कर भाग गये। मंगलवार को जानकारी के बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।  थाना उत्तर क्षेत्र सत्कार टॉकीज के सामने मयंक मशीनरी ट्रेडर्स लॉकडाउन के कारण बंद चल रही है।  सोमवार की देर रात चोर छत के रास्ते दुकान में प्रवेश कर दुकान का कुछ सामान चोरी कर ले गये। जिसकी जानकारी दुकान स्वामी को मंगलवार जब हुई तो वह सन्न रह गया। सूचना पर थाना पुलिस  मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। दुकान स्वामी संजय शर्मा ने बताया कि छत के रास्ते प्रवेश कर चोरों ने चोरी की है, जिसमें एक केबिल का बंडल और दो मोनो ब्लॉक ले गए हैं। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-05-2020-
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र सत्कार टॉकीज के सामने मयंक मशीनरी ट्रेडर्स पर सोमवार देर रात चोरों ने हाथ साफ किया। चोर छत के रास्ते हजारों की चोरी कर भाग गये। मंगलवार...

Read Full Article
नलकूप पर किसान की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

नलकूप पर किसान की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या 712

👤12-05-2020-
हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में मंगलवार को एक वृद्ध किसान को अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से काट डाला। हत्या के बाद खून से सनी कुल्हाड़ी घटनास्थ्ल पर फेंककर बदमाश फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की है। कुरारा क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी सिपाही लाल (70) जालौन जनपद निवासी युवराज सिंह के खेत में लगे नलकूप में रहकर पिछले दस सालों से रहकर उनके खेतों की रखवाली करता था। नलकूप के पास ही इसके चार बीघा खेत है, जिसमें वह खेतीबाड़ी भी करता था। नलकूप में ही इसने एक गाय पाल रखी थी। किसान के चार बच्चे है।  बेटे राम विलास ने बताया कि मंगलवार को पिता जब घर नहीं लौटे तो उनका हालचाल लेने के लिए वह नलकूप पहुंचा, जहां उसने देखा कि उसके पिता की लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी। घटनास्थल पर ही कुल्हाड़ी पड़ी हुई थी। सूचना पाकर कुरारा थाना प्रभारी निरीक्षक एके सिंह फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्ववायड के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व सीओ सदर अनुराग सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य को जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि पिता की ​किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। एसपी ने बताया कि घटनास्थल से खून से सनी एक कुल्हाड़ी मिली है आशंका है​ कि अज्ञात बदमाशों ने इसी कुल्हाड़ी से बुजुर्ग की हत्या कर फरार हो गये हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले के खुलासे के लिए टीम को लगाया गया है, जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा। 

🕔tanveer ahmad

12-05-2020-
हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में मंगलवार को एक वृद्ध किसान को अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से काट डाला। हत्या के बाद खून से सनी कुल्हाड़ी घटनास्थ्ल पर फेंककर...

Read Full Article
मामूली विवाद में हुई मारपीट, महिला की मौत व 17 घायल

मामूली विवाद में हुई मारपीट, महिला की मौत व 17 घायल262

👤12-05-2020-
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार को मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक गांव में गंभीर चोट लगने से महिला की मौत हो गई। जबकि दोनों गांव के 16 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा मुसलमीन बल्दी मिश्र का पुरवा में मंगलवार को सुबह गूलर के पेड़ की शाखा काटने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में कहासुनी के साथ लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें सितापा देवी (70 वर्ष) पत्नी मोतीलाल, राजरानी (35 वर्ष) पत्नी राकेश कुमार, राकेश कुमार (35 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल, चित्रलेखा (40 वर्ष) पत्नी मेड़ई और दूसरे पक्ष की राजलक्ष्मी पत्नी राम निहोर, गया प्रसाद पुत्र राम निहोरा, सुनीता (25 वर्ष) पत्नी गया प्रसाद, अनंत प्रसाद  (32 वर्ष) पुत्र राम निहोर घायल हो गए। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी बीकापुर में भर्ती कराया। यहां चिकित्सक एसके मौर्य ने सितापा देवी, राजरानी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय राजरानी की मौत हो गई। जबकि सितारा देवी का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इसी तरह चवरढार में नाली साफ करने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। जिसमें मनीष तिवारी (35) पुत्र जयप्रकाश, जयप्रकाश (55 वर्ष)  पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम, पुष्पा तिवारी (50 वर्ष) पत्नी जयप्रकाश, शिवराम  तिवारी (38) पुत्र स्वर्गीय द्वारका प्रसाद, आशीष तिवारी (36) पुत्र जयप्रकाश और दूसरे पक्ष के बंसराज (65 वर्ष) पुत्र हितलाल, मैकराम (50), विद्यावती  (66 वर्ष) पत्नी बंसराज, मिथिलेश (30) पत्नी विक्रम कुमार, अजीत कुमार (19 वर्ष) पुत्र विक्रम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट में घायल मनीष तिवारी की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर एसके मौर्य ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव ने बताया है दो मारपीट की घटनाए संज्ञान में आई हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखा पढ़ी की जा रही है। 

🕔tanveer ahmad

12-05-2020-
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार को मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक गांव में गंभीर चोट लगने से महिला की मौत हो गई।...

Read Full Article
गोलीकाण्ड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गोलीकाण्ड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल674

👤12-05-2020-
कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गोलीकाण्ड का मुख्य अभियुक्त राजकुमार मंगलवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने भोर में आरोपित को उसके घर से हिरासत में लिया था। घटना के 2 अभियुक्त अभी भी फरार बताये जा रहे हैं। गौरतलब है कि अकबराबाद गुहौली गांव में सोमवार की दोपहर दलित और सवर्ण महज सड़क पर बने ब्रेकर से तेज गति से ट्रैक्टर ले जाने के विवाद में आमने सामने आ गए थे। घटना में दोनों पक्षों से जमकर गोलिया चली थीं। जिसमें एक पक्ष से राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के हाथ में गोली लगी थी। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजेंद्र प्रसाद की हालत अब अस्पताल में स्थिर बताई जा रही है। घायल पक्ष ने इस मामले में दूसरे पक्ष फूल चंद्र, शशि कपूर, व राजकुमार पर मुकद्दमा दर्ज कराया है। पुलिस ने लॉक-डाउन के दौरान गांव में हुए बवाल और गोली कांड में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राजकुमार को भोर में हिरासत में ले लिया। पूछ-ताछ में बाद सराय अकिल पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण करा कर जेल भेज दिया है। पुलिस कार्यवाही के दौरान आरोपित पक्ष की महिलाओं ने घर में तोड़फोड़ व कीमती सामान को ग़ायब करने का आरोप पुलिस पर लगाया है। महिला कमला देवी का कहना है कि पुलिस ने राजकुमार को हिरासत में लेने के बाद घर में तोड़ फोड़ की। घर में रखी बाइक, सीसा व दूसरे घरेलू सामान तहस-नहस कर दिया। महिलाओं के जेवर आदि ग़ायब कर दिया है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की है। एसपी अभिनंदन ने बताया, सराय अकिल फायरिंग कांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित पक्ष के आरोपों पर अपर पुलिस अधीक्षक को जाँच सौंपी गई है। जाँच रिपोर्ट के अनुसार दोष सामने आने कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

🕔tanveer ahmad

12-05-2020-
कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गोलीकाण्ड का मुख्य अभियुक्त राजकुमार मंगलवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने भोर में आरोपित को उसके घर से हिरासत में...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article