उप्र में 496 हॉटस्पॉट में 1,916 कोरोना संक्रमित मामले आये सामने By tanveer ahmad2020-05-13

12226

13-05-2020-लखनऊ। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बरत रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रतिदिन वरिष्ठ अफसरों से इसकी जानकारी ले रहे हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि इस समय इस समय राज्य के 325 थाना क्षेत्रों में 496 हॉटस्पॉट हैं। इनमें 8,52,886 मकान और 47,93,653 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 1,916 है।
धारा 188 के तहत 47,793 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
कोरोना के दृष्टिगत प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि में पुलिस विभाग ने अब तक धारा 188 के तहत 47,793 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 37,28,266 वाहनों की सघन चेकिंग में 39,679 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 17.64 करोड़ रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,28,400 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। 
कालाबाजारी-जमाखोरी पर 613 एफआईआर, फेक न्यूज के 923 मामले 
उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 781 लोगों के खिलाफ 613 एफआईआर दर्ज करते हुए 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 923 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी। आज कुल 29 मामले, जिनमें ट्विटर के 09, फेसबुक के 19 और टिकटाॅक के 01 मामले को संज्ञान में लिया गया हैं तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक कुल 31 एफआईआर पंजीकृत करायी गयी है। 
अब तक 179.86 लाख कुन्तल गेहूं की खरीद
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5805 क्रय केन्द्रों के माध्यम से लगभग 179.86 लाख कुन्तल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश में सरकारी तथा स्वैच्छिक सामुदायिक रसोई के माध्यम से 11,14,942 लोगों को भोजन पैकेट वितरित किये गये हैं। डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 24,067 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 52,451 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। 
34.86 लाख लीटर दूध का वितरण
फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 44,428 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 53.96 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 34.86 लाख लीटर दूध का वितरण 21,538 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है। 
31.84 लाख श्रमिकों को भुगतान
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 31.84 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भी एक-एक हजार रुपये की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। 
पीपीई किट-मास्क बनाने की 70 यूनिट उत्पादनरत
उन्होंने बताया कि प्रदेश की 73,466 औद्योगिक इकाइयों से संपर्क किया गया, जिनमें से 69,185 इकाइयों द्वारा अपने कार्मिकों को 1592.27 करोड़ रुपये के वेतन का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई किट) तथा मास्क बनाने की 70 यूनिट उत्पादनरत हैं।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article