Back to homepage

Latest News

नर्सिंग होम में इलाज के दौरान पांच साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

नर्सिंग होम में इलाज के दौरान पांच साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा718

👤01-06-2024-

आगरा। थाना शाहगंज के अंतर्गत अर्जुन नगर चौराहे के निकट स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत का आरोप लगाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
राजस्थान के सीमावर्ती जिले धौलपुर से एक परिवार अपने पांच वर्षीय बच्चे का इलाज करने के लिए देर रात थाना शाहगंज क्षेत्र के अर्जुन नगर चौराहे स्थित एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचा था।
परिजनों का आरोप है कि मासूम की अचानक तबियत बिगड़ी थी जिसे वह इलाज के लिए यहां लाए थे। परंतु डॉक्टर ने उसे गलत इंजेक्शन दे दिया। जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

🕔विष्णु सिकरवार

01-06-2024-


आगरा। थाना शाहगंज के अंतर्गत अर्जुन नगर चौराहे के निकट स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा...

Read Full Article
प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं सफाई मित्र:नगरायुक्त

प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं सफाई मित्र:नगरायुक्त141

👤01-06-2024-

आगरा। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम सदन के सभागार में सफाई मित्रों के लिए अनूठी पहल की गई। कैंप का आयोजन कर सफाई मित्रों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के विषय में जानकारी दी गई। 
बैंक प्रतिनिधियों ने इस दौरान अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 साल की आयु में मात्र 42 रुपये माह जमा करा कर साठ साल बाद एक हजार रुपये पेंशन प्राप्त की जा सकती है। इस योजना के लाभ के लिए पात्र व्यक्ति की अधिकतम आयु 42 व साल है। इसी प्रकार से प्रधामंत्री जीवन ज्योति योजना हमें आकस्मिक मृत्यु की दशा दो लाख का कवरेज प्रदान करती है। सिर्फ 436 रुपये साल जमा कर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18 से 50 साल के लोग ले सकते हैं। ये एक दुर्घटना बीमा योजना है जिसमें विकलांगता, आंशिक अपंगता और आकस्मिक मृत्यु होने पर दो लाख की राशि बीमित के नामिनी को दी जाती है। इसे बीस रुपये साल जमा कर लिया जा सकता है। योजनाओं के विषय में सफाई मित्रों की जिज्ञासाओं का भी बैंक प्रतिनिधियों ने समाधान किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने इस अवसर पर कहा कि सफाई मित्र इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर अपने व अपने परिवार और सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान लगभग दो सौ सफाई मित्रों विभिन्न योजनाओं में अपना पंजीकरण कराया। कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि पूरा कार्यक्रम ही जीरो वेस्ट आधारित था। पानी पीने के लिए भी कांच के ग्लास रखे गये थे। कार्यक्रम में इण्डियन ओरवरसीज, बैंक ऑफ बडौदा, इंडियन बैंक, आर्यावर्त बैंक,एसबीआई, सेंट्रल बैंक और कैनरा बैंक के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर मौके पर ही सफाई मित्रों के विभिन्न योजनाओं में फार्म भरवाए। कार्यक्रम में लीड बैंक मैनजर अविनाश के अलावा जेडएसओ राजीव बालियान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सहायक नगरायुक्त ने लीड बैंक मैनेजर का कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।

🕔विष्णु सिकरवार

01-06-2024-


आगरा। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम सदन के सभागार में सफाई मित्रों के लिए अनूठी पहल की गई। कैंप का आयोजन कर सफाई मित्रों को प्रधानमंत्री सुरक्षा...

Read Full Article
सरदार बेअन्त सिंह बड़े व्यक्तित्व व बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, वे व्यक्ति नही विचारधारा थे - जिला न्यायाधीश

सरदार बेअन्त सिंह बड़े व्यक्तित्व व बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, वे व्यक्ति नही विचारधारा थे - जिला न्यायाधीश824

👤01-06-2024-

बाराबंकी। ज़िला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के पूर्व अध्यक्ष एवं लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व में अध्यक्ष रहे ख्यातिप्राप्त अधिवक्ता रहे सरदार बेअन्त सिंह की 15वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं स्वर्गीय यशवंत सिंह  पूर्व अपर शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, के चित्र अनावरण का कार्यक्रम जिला बार एसोसिएशन सभागार, बाराबंकी में मनाया गया।
श्रद्धांजलि सभा में  मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रभारी जनपद न्यायाधीश /अपर ज़िला जज प्रथम माननीय आनंद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि निश्चित ही सरदार बेअन्त सिंह बड़े व्यक्तित्व व बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, वे व्यक्ति नही विचारधारा थे, उन्होंने आगे कहा कि इस गौरवशाली समारोह में शिरकत करते हुए उन्हें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है।इस अवसर पर ही ज़िला बार के पूर्व अपर जिला शासकीय अधिवक्ता स्वर्गीय यशवन्त सिंह के चित्र का अनावरण माननीय सत्यदेव गुप्ता प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय  एवं  सुधा सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया।
ज़िला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मुचकुन्द सिंह वर्मा ने कहा कि सरदार बेअन्त सिंह का जीवन संघर्षों एवं आंदोलनों से भरा रहा है, उन्होंने कहा कि सरदार जी कुशल व सफ़ल अधिवक्ता थे तथा जनसमस्याओं के प्रति भी जागरूक व सजग रहते थे तथा जरूरत पड़ने पर बड़े आंदोलनों को करने से भी पीछे नहीं हटते थे।
पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित एडवोकेट ने कहा कि सरदार बेअन्त सिंह ने राष्ट्रभाषा हिंदी के आंदोलन के दौरान संसद में पर्चे फेंककर भी सुर्ख़ियों में आए थे, उन्होंने कहा कि संघर्ष व लोकप्रियता के कारण सरदार बेअन्त सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के महामंत्री तथा बाद में अध्यक्ष पद को सुशोभित कर गौरवशाली स्थान प्राप्त कर अपने बाराबंकी जनपद का भी सम्मान बढ़ाया।
ज़िला बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष हिसाल बारी किदवाई ने कहा कि सरदार बेअन्त सिंह चचा हमेशा युवाओं के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे और यशवंत चचा एक आदर्श सीनियर थे, जिनकी कमी हम सदा अनुभव करेंगे।
ज़िला बार की वर्तमान महामंत्री अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि दादा बेअन्त सिंह ने तमाम अच्छे व रचनात्मक कार्य किए और युवा अधिवक्ताओं को भी संरक्षण व मार्गदर्शन देते रहे।
अधिवक्ता दिलकश रिज़वी के सफल संचालन में हुए पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में अधिवक्ता प्रकाश शुक्ला ने गीत के माध्यम से ज़िला बार की दोनों महान शख्सियतों का गुणगान कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उक्त कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह बब्बन सिंह व हरीश अग्निहोत्री, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन द्विवेदी व कौशल किशोर त्रिपाठी, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार सिँह, पूर्व महामंत्री  शाहीन अख्तर, हुमायूँ नईम खान, अमित शुक्ला एडवोकेट, सूरज यादव गामा, सरदार अवतार सिंह, सरदार मंजीत सिँह,वरिष्ठ अधिवक्ता संजय गुप्ता, पूर्व छात्रनेता दानिश सिद्दीकी एडवोकेट, खुशीराम यादव, मुस्तेहसन ज़ुबेर जिम्मी, अमित सिंह, नवीन रस्तोगी, नागेंद्र प्रताप सिंह, सरफराज हुसैन, शावेज़ खान आदि तमाम अधिवक्तागणों ने उपस्थिति दर्ज कराकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
अंत में सरदार बेअन्त सिंह के पुत्रों सरदार आलोक सिँह व सरदार राजा सिंह एडवोकेट ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

🕔 फहीम सिद्दीकी

01-06-2024-


बाराबंकी। ज़िला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के पूर्व अध्यक्ष एवं लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व में अध्यक्ष रहे ख्यातिप्राप्त अधिवक्ता रहे सरदार बेअन्त सिंह...

Read Full Article
राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश मोहम्मद नदीम ने किया सतरिख मेला का उदघाटन

राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश मोहम्मद नदीम ने किया सतरिख मेला का उदघाटन918

👤01-06-2024-

हजरत सैयद सालार साहू गाज़ी रह०के उर्स के मौके पर लगता है मेला

सतरिख बाराबंकी। हजरत सैयद सालार साहू गाज़ी रह०बूढ़े बाबा की दरगाह शरीफ सौहार्द एवं भाईचारे की मिसाल है यहां आकर श्रद्धालुओं के मन को शान्ति मिलती है। यही कारण है कि दिन ब दिन प्रत्येक धर्म एवं समुदाय के जायरीनों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं और दूर दराज से लोग आकर बूढ़े बाबा के आस्ताने पर माथा टेकते हैं अपनी मनोकामनायें व्यक्त करने के साथ अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। यह बात कस्बा सतरिख स्थित दरगाह शरीफ बूढ़े बाबा पर वार्षिक उर्स व मेले के उद्घाटन अवसर पर जायरीनों के मध्य मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश मोहम्मद नदीम ने कही उन्होंने कहा यहां आकर सदभावना एवं प्रेम का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है, सभी धर्मो के लोग एक दूसरे से कांधे से कांधा मिलाकर अपनी आस्था व्यक्त करते हैं। 

श्री नदीम ने कहा कि बुजुर्गों के रास्ते पर चल कर अमन-ओ-शान्ति का वातावरण पैदा किया जा सकता है जिसकी आज समाज को अत्यन्त आवश्यकता है। मुख्य अतिथि ने आस्ताने पर फूलों की डाली एवं चादर पोशी की और मुल्क व कौम की सलामती की दुआएं मांगी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने बूढ़े बाबा के आस्ताने पर हो रही सूफियाना कव्वालियों का लुफ्त लिया। 

इससे पूर्व प्रबन्ध कमेटी के सचिव चौधरी कलीम उद्दीन उस्मानी, मोहम्मद रियाज़, प्रभारी मेला सरफराज़ अहमद खॉ, फरज़ान उस्मानी, असगर अली अंसारी, फौज़ान उस्मानी, शुजा अहमद, राम सिंह, अनिल पांडेय, पप्पू मियां शरीफाबादी, विशम्बर यादव, मोहम्मद तुफेल, सद्दाम हुसैन, राशिद, हाफिज अब्दुल खालिक, सुन्दर लाल, तनवीर अहमद, शेख असद, रेहान, खालिद, अशफाक अली आदि ने मुख्य अतिथि को फूल माला पहना कर व बुके देकर भव्य स्वागत किया।
इसके बाद रात्रि 11:00 बजे कुल शरीफ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मौलानाओं, कारी, नातख़्वाओं ने अपने कलाम पेशा करने के साथ ही कुरान शरीफ की तिलावत की जिसके बाद जायरीनों को प्रसाद स्वरूप तन्दूरी रोटी व चने की दाल तकसीम की गयी।

🕔 फहीम सिद्दीकी

01-06-2024-


हजरत सैयद सालार साहू गाज़ी रह०के उर्स के मौके पर लगता है मेला

सतरिख बाराबंकी। हजरत सैयद सालार साहू गाज़ी रह०बूढ़े बाबा की दरगाह शरीफ सौहार्द...

Read Full Article
  गांव कराहरा में नौ बकरे-बकरी चोरी, थाने में दी तहरीर

गांव कराहरा में नौ बकरे-बकरी चोरी, थाने में दी तहरीर835

👤28-05-2024-

आगरा। किरावली थाना क्षेत्र के गांव कराहरा से 9 बकरा, छह बकरी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। थाना क्षेत्र के गांव कराहरा में रविवार की रात्रि दो बजे के करीब अज्ञात चोर राजुदीन पुत्र जुम्मन खां के घर के पीछे पोखर पर तीन बकरी और छह बकरे बंधे थे। राजुदीन ने बताया कि सभी बकरे बकरियों के रस्सी काट कर ले गये पीड़ित ने बताया कि इस सम्बन्ध में थाना किरावली पर तहरीर दी है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त हुई है आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।

🕔विष्णु सिकरवार

28-05-2024-


आगरा। किरावली थाना क्षेत्र के गांव कराहरा से 9 बकरा, छह बकरी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। थाना क्षेत्र के गांव कराहरा में रविवार की रात्रि दो बजे के करीब अज्ञात चोर...

Read Full Article
सब्जी बेचने जा रहे किसान को ट्रेलर ने रौंदा मौत

सब्जी बेचने जा रहे किसान को ट्रेलर ने रौंदा मौत262

👤28-05-2024-

आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के थाना फतेहपुर सीकरी बाइक से सब्जी बेचने गांव की ओर जा रहे युवक को मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाईपास पर जयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मेहनत कर शव को ट्रेलर से बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह बाइक आरजे (05) टीएस(8543) सवार सब्जी और फल लेकर बेचने के लिए गांव की ओर जा रहा था। इसी बीच आगरा की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर आरजे (36) जीए (4878) ने पर बाइक सवार को रौंद दिया। उसका शरीर ट्रेलर के पहियों के बीच फंस गया। ट्रेलर सड़क के बीच डिवाइडरों के बीच घुस गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र दहिया को दी। प्रभारी निरीक्षक हाईवे चौमा चौकी प्रभारी अच्छे राणा पुलिस फोर्स के साथ की घटना स्थल पर पहुंचे। वहां हाइड्रा के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद ट्रक को अलग निकलकर पहियों के बीच फंसे हुए शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक हीरो होंडा बाइक से खरबूज व सब्जियां लेकर मंडी जा रहा था। मृतक का नाम चरण सिंह पुत्र मूली ग्राम लखनपुर मोरोली डांग जिला भरतपुर बताया गया है। बाइक पूनम पत्नी चरण सिंह के नाम है। गांव के सरपंच लक्ष्मण सिंह राजपूत ने बताया वह किसान ने पालेज की है अपनी सब्जी खरबूज को बेचने के लिए अक्सर सब्जी मंडी फतेहपुर सीकरी जाया करता था। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी पुलिस फोर्स पहुंच गया। स्थानीय लोगों का जमावड़ा बना रहा। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी पुलिस फोर्स काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। परिजनों को मोबाइल नंबर पर सूचना दी गई है।

🕔विष्णु सिकरवार

28-05-2024-


आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के थाना फतेहपुर सीकरी बाइक से सब्जी बेचने गांव की ओर जा रहे युवक को मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाईपास पर जयपुर की ओर से...

Read Full Article
तहसील प्रशासन ने विवादित सरकारी नाली दबंगों के कब्जे से कराई मुक्त

तहसील प्रशासन ने विवादित सरकारी नाली दबंगों के कब्जे से कराई मुक्त455

👤28-05-2024-

आगरा। किरावली तहसील प्रशासन पिछले कई माह से विवादित भूमि को मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है। इसी क्रम में राजस्व टीम रविवार को तहसील किरावली के गांव घड़ी नंदू जिंदपुरा पहुंची। टीम ने जेसीबी के माध्यम से विवादित नाली को दबंग के चंगुल से मुक्त कराने का प्रयास किया तो महिलाएं बौखला गईं, उन्होंने राजस्व टीम के काम में बाधा डालने का प्रयास किया। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की सख्ती के चलते उनका सारा जोश ठंडा पड़ गया। इसके बाद विवादित नाली को कब्जा मुक्त करा दिया। अधिकारियों के मुताबिक तहसील किरावली के गांव घड़ी नंदू निवासी डीगंबर सिंह ने सरकारी नाली को बंद करते हुए अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम दिव्या सिंह से की थी। रविवार को नायब तहसीलदार अमित मुद्गल राजस्व टीम और पुलिस को लेकर गांव घड़ी नंदू 
जिंदपुरा पहुंचे। राजस्व टीम ने जेसीबी के माध्यम से अवरुद्ध की गई सरकारी नाली को साफ कराने का प्रयास किया तो दबंग की महिलाएं जेसीबी के सामने आ गईं लेकिन प्रशासन के आगे उनको एक न चली। नायब तहसीलदार अमित कुमार मुद्गल ने बताया कि गांव घड़ी नंदू जिंदपुरा स्थित भूमि गाटा संख्या 138 जो सरकारी अभिलेख में नाली के रूप में दर्ज है। इस पर गांव के ही दिगम्बर सिंह आदि ने बल पूर्वक कब्जा कर लिया था। जिससे समूचे गांव का पानी लोगों के घरों में घुस गया था। उन्होंने बताया कि विवादित नाली को दबंग के कब्जे से अतिक्रमण मुक्त करा  लिया है।

🕔विष्णु सिकरवार

28-05-2024-


आगरा। किरावली तहसील प्रशासन पिछले कई माह से विवादित भूमि को मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है। इसी क्रम में राजस्व टीम रविवार को तहसील किरावली...

Read Full Article
जेष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार पर जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन हनुमान भक्तों ने दी बड़े मंगल कि बधाई

जेष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार पर जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन हनुमान भक्तों ने दी बड़े मंगल कि बधाई276

👤28-05-2024-

अयोध्या। अयोध्या जेष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह व प्रतिनिधि आलोक सिंह, रोहित ने सभी देश वासियो को शुभकामनाए एवं बधाई दी।वही ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार पर रामनगरी में जगह जगह भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। सहादत गंज मे अयोध्या ग्रुप रियल स्टेट व इंफ्रास्ट्रक्चर कि तरफ से भी भंडारे का आयोजन किया गया। अयोध्या ग्रुप रियल स्टेट के प्रबंधक मोहित कुमार तिवारी ने सभी को जेष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार की बधाई दिया और कहा कि ये पहली बार हम लोगो ने भंडारे का आयोजन किया है अब हम लोग हर साल भंडारे का आयोजन करेंगे। वही भंडारे का आयोजन करा रहे, लोगो ने हनुमान जी की प्रतिमा पर आरती उतारकर भंडारे का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी ने जय श्री राम के नारे लगाए। भंडारा करा रहे हनुमान भक्तो का कहना है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया है। आज मंगलवार के पहला दिन है। भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है जो भंडारा कराने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इस बार चार मंगलवार है। सभी चारों मंगलवार पर भंडारे का किया जाएगा।

🕔आजम खान

28-05-2024-


अयोध्या। अयोध्या जेष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह व प्रतिनिधि आलोक सिंह, रोहित ने सभी देश वासियो को शुभकामनाए एवं बधाई दी।वही...

Read Full Article
रीयल इमेजिंग एंड डायनेस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ

रीयल इमेजिंग एंड डायनेस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ773

👤28-05-2024-

अयोध्या। अयोध्या के बड़ी देवकाली रोड स्थित mp 3 रेस्टोरेंट के सामने जेष्ठ माह के  प्रथम बड़े मंगल वार के शुभ अवसर पर रीयल इमेजिंग एंड डायनेस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ।रीयल इमेजिंग डायनेस्टिक सेंटर के प्रबंधक डॉ वीरेंद्र कुमार व डॉ सरिता कुमारी रेडियो लाजी ने बताया कि हमारे इस सेंटर पर सभी प्रकार कि जाचे और अल्ट्रासॉउन्ड, एक्स रे, कि सुविधा उपलब्ध है। हमारे इस सेंटर पर महिलाओ का अल्ट्रासॉउन्ड इस सेंटर कि प्रबंधक डॉ सरिता कुमारी करेगी क्युकी वो खुद रेडियो लॉजी है। ये सेंटर सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक मरीजों कि सेवा करेगा।हमारे यहाँ होम कलेक्शन की भी सुविधा उपलब्ध है।जो मरीज सेंटर पर आने असमर्थ है। उनको हमारे यहाँ कि गाड़ी लेकर आयेगी। गरीबो के लिए भी कम रेट पर जाचे कि जायेगी। इस शुभारंभ के अवसर पर बड़े मंगलवार पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया जो 12:00 से शुभारंभ हुआ और रात्रि 9:00 बजे तक चला जिसमे हज़ारो श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस रीयल इमेजिंग डायनेस्टिक सेंटर के शुभारंभ में छेदी प्रसाद, सूरज सिंह, शिवाकांत श्रीवास्तव,सुप्रिया, सैफ, व अन्य सम्मानित लोग मौज़ूद रहे।

🕔आजम खान

28-05-2024-


अयोध्या। अयोध्या के बड़ी देवकाली रोड स्थित mp 3 रेस्टोरेंट के सामने जेष्ठ माह के  प्रथम बड़े मंगल वार के शुभ अवसर पर रीयल इमेजिंग एंड डायनेस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ।रीयल...

Read Full Article
कुर्बान शाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स आयोजित

कुर्बान शाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स आयोजित 540

👤26-05-2024-

अयोध्या। मिल्कीपुर और सोहावल तहसील की सीमा पर मड़हा नदी के किनारे मौजूद जिले की प्रसिद्ध दरगाह हजरत कुर्बान शाह बाबा की मजार पर तीन दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। उर्स के पहले दिन तकरीर व नातिया मुशायरा का आयोजन हुआ।जिसमें अल्लामा मौलाना इलियास,हाजी जमील अहमद कादरी,मौलाना अशफाक समेत दर्जनों आलिमों ने अपनी तकरीर में लोगों को दीन-ईमान की बातें बताई। उर्स में बड़ी संख्या में पहुंचे जायरीनों ने कुर्बान शाह बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई और मन्नते मांगी।सलाना उर्स के दूसरे दिन शनिवार की रात में शानदार जवाबी कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें कानपुर की मशहूर कव्वाला उजाला परवीन तथा बदायूं के मशहूर कव्वाल नईम साबरी के बीच में हाजिर जवाबी से भरी रोमांचक कव्वाली से हजारों की संख्या में मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।दरगाह के प्रबंधक खादिम नौशाद बाबा, कमेटी सदस्य मो सलमान खान ने बताया कि हजरत कुर्बान शाह रहमतुल्लाह अलैह का 90वां उर्स इस वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सालाना उर्स में विशाल मेला भी लगा जिसमें उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने की कोई व्यवस्था उर्स में दिखाई नहीं दी जिससे मेले में भारी अव्यवस्था का माहौल दिखा। रात में पुलिस की गैर मौजूदगी से युवाओं के गुटों में कई राउंड मारपीट होने से मेले में अराजकता दिखाई पड़ी। रायबरेली फोरलेन से कुर्बान शाह बाबा की मजार तक 300 मीटर की दूरी में हजारों की संख्या में मौजूद अराजक भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति शनिवार आधी रात तक बनी रही। भारी भीड़ के दृष्टिगत किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था न होने तथा पूराकलंदर थाने की पुलिस की कम उपस्थिति चर्चा का विषय रही।

🕔tanveer ahmad

26-05-2024-


अयोध्या। मिल्कीपुर और सोहावल तहसील की सीमा पर मड़हा नदी के किनारे मौजूद जिले की प्रसिद्ध दरगाह हजरत कुर्बान शाह बाबा की मजार पर तीन दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article