उप्र में 43 ट्रेनों से 51,371 प्रवासी श्रमिक वापस लौटे317
👤07-05-2020-लखनऊ। योगी सरकार लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के कामगारों को वापस लाने में जुटी है। मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन कम से कम तीस से चालीस हजार लोगों को ट्रेनों-बसों को प्रदेश में वापस लाने के निर्देश दिये हैं। इस पर तेजी से अमल भी किया जा रहा है।\r\n \r\nइन जनपदों में ट्रेनों से पहुंचे प्रवासी कामगार-श्रमिक\r\nअपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि आज 43 ट्रेनों अभी तक आ चुकी हैं। इनमें आगरा में 02, कानपुर में 02, लखनऊ में 11, जौनपुर में 01, गोरखपुर में 08, बरेली में 02, बलिया में 02, प्रयागराज में 05, प्रतापगढ़ में 01, रायबरेली में 01, कन्नौज में 01, गाजीपुर में 01, बांदा में 01 आजमगढ़ में 01, बाराबंकी में 02, सीतापुर में 01 और उन्नाव में 01 ट्रेनों से विभिन्न राज्यों से 55,371 लोग पहुंचें हैं। \r\n \r\n43 नई ट्रेनों से कामगारों को लाने की अनुमति \r\nइसके साथ ही आज रात बारह बजे तक 13 अन्य ट्रेनों से 15,600 लोग पहुंच जायेंगे। इस तरह 56 ट्रेनों से लोग यहां पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि 43 नई ट्रेनों से उत्तर प्रदेश के कामगारों को यहां लाने की अनुमति दे दी गई है। कुल 99 ट्रेन या तो आ गई हैं, या आ रही हैं या फिर चलने वाली हैं।\r\n \r\nएक लाख लोगों का हुआ आदान-प्रदान\r\nअपर मुख्य सचिव ने बताया कि गुजरात से 32,599 लोग, महाराष्ट्र से 7,000, पंजाब से 4,700, तेलंगाना से 2,400 और कर्नाटक से 1,200 लोग ट्रेनों से प्रदेश में वापस आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50,000 लोग ट्रेनों से वापस आ चुके हैं। एक लाख लोगों का आदान-प्रदान प्रदेश से दूसरी जगहों या दूसरे स्थानों से प्रदेश में हुआ है। \r\n \r\nराज्य सरकारों से लगातार हो रही बातचीत\r\nउन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार से बातचीत हुई है। उनसे प्रतिदिन यहां के लिए 10 ट्रेन भेजने का अनुरोध किया गया है। पंजाब सरकार से भी बात हुई है। उनसे भी और अधिक ट्रेन भेजने को कहा गया है। 17 ट्रेनों को अनुमति दी गई है। ये कुछ ट्रेन चलने वाली हैं और कुछ आ गई हैं। केरल से भी श्रमिकों को लेकर पहली ट्रेन लखनऊ पहुंच गई है। तेलंगाना से दो ट्रेन आ चुकी हैं। आगे भी वहां से ट्रेन भेजने को कहा गया है। \r\n \r\nबसों से भी वापस आये कामगार और छात्र\r\nउन्होंने बताया कि हरियाणा से 11,200 लोग आ चुके हैं। मध्य प्रदेश से 6000, राजस्थान से 10,000 से अधिक, उत्तराखण्ड से 1500 लोग, कोटा से 12,000 से अधिक छात्र, प्रयागराज से 15,000 से अधिक छात्र वापस लाये जा चुके हैं। रोडवेज बसों से पहले चरण में 55,700 लोग आ गये हैं। राजस्थान से 10,000 लोग उत्तर प्रदेश लाने के साथ इतने ही लोग यहां से राजस्थान भेजे जा रहे हैं। \r\n \r\nट्रेन से प्रतिदिन 30,000 श्रमिकों को वापस लाने का लक्ष्य\r\nउन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि कम से कम प्रतिदिन 30,000 श्रमिक ट्रेन से लाये जायें और 10,000 से 15,000 श्रमिक सड़क मार्ग से प्रतिदिन उत्तर प्रदेश पहुंचे। इस तरह प्रतिदिन कम से कम 30,000 से 40,000 लोगों की वापसी पर काम किया जा रहा है।\r\n \r\n\r\nशारजहां से 09 मई को हवाई मार्ग से आयेंगे 200 यात्री \r\nइसके साथ ही विदेशों से भी हवाई मार्ग से श्रमिकों के वापस लौटने का सिलसिला जल्द शुरू होने वाला है। 09 मई को रात आठ बजे शारजहां से हवाई जहाज यहां लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेगा। इससे 200 यात्रियों की वापसी होगी। इसके बाद यात्रियों को इनके खर्च पर अन्य स्थानों पर भेजा जायेगा।
🕔tanveer ahmad
07-05-2020-
लखनऊ। योगी सरकार लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के कामगारों को वापस लाने में जुटी है। मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन कम से कम तीस से चालीस हजार लोगों को ट्रेनों-बसों...
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article