Back to homepage

Latest News

संक्रमित माताएं न घबराएं, बच्चे की मदद को सीडब्ल्यूसी को बुलाएं

संक्रमित माताएं न घबराएं, बच्चे की मदद को सीडब्ल्यूसी को बुलाएं874

👤19-05-2020-
लखनऊ। गोद में दुधमुंहा बच्चा है और महिला सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित है, उसमें कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं। ऐसे में चिकित्सकों ने एकांतवास (क्वारंटाइन) में रहते हुए लंबे उपचार की सलाह दी है लेकिन महिला की मुश्किल यह है कि बच्चे की देखभाल करने वाला परिवार में कोई दूसरा नहीं है। इन हालातों में उसे  परेशान होने की कतई जरूरत नहीं है। ऐसे मुश्किल वक्त में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) महिला के बच्चे की पूरी देखभाल कर सकती है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी का कहना है यदि कोरोना संक्रमित कोई महिला जिलाधिकारी के माध्यम से मांग करती है कि उसके इलाज के दौरान बच्चे की देखभाल की व्यवस्था की जाए क्योंकि उसके परिवार में कोई भी ऐसा नहीं है जो बच्चे की देखभाल कर सके। इस मांग पर जिलाधिकारी बाल कल्याण समिति को इस बारे में आदेशित कर सकते हैं। इसके बाद समिति बच्चे की समुचित देखभाल के लिए शिशु गृह या किसी सामाजिक संस्था को सौंप सकती है।  उनका कहना है कि चूंकि बच्चे की मां संक्रमित है, ऐसे में बच्चे को भी शुरू में एकांतवास (क्वारंटाइन) जैसी ही व्यवस्था देनी होगी। अगर बच्चा बड़ा है तो बालक को बाल गृह और बालिका को बालिका गृह में समुचित देखभाल के लिए भेजा जा सकता है। डॉ. चतुर्वेदी का कहना है कि बाल अधिकारों की रक्षा और उनके संरक्षण के लिए ही आयोग का गठन किया गया है। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2000 के तहत भी बच्चों की समुचित देखभाल और संरक्षण का अधिकार आयोग को प्राप्त है। इसके तहत दो ऐसे निकाय हर जिले में स्थापित किये गए हैं जिसमें जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) शामिल हैं, जो बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के प्रति समर्पित हैं । हालांकि इस एक्ट में सन 2015 में कुछ बदलाव भी किये गए। इसी के तहत प्रत्येक जिले में बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए चार सदस्यीय बाल कल्याण समिति का गठन किया गया है। समिति में एक महिला का होना आवश्यक है। इसी समिति के निर्देशन में शिशु गृह, बाल गृह और बालिका गृह का संचालन किया जाता है। शिशु गृह में तीन साल तक की उम्र के बच्चों को लिया जाता है। इससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए बालगृह बालक और बालगृह बालिका हैं। बाल अधिकारों के विशेषज्ञ तुषार श्रीवास्तव का भी कहना है कि यदि किसी महिला की गोद में दुधमुंहा बच्चा है और महिला में कोरोना जैसे लक्षण हैं तो दोनों को एकांतवास में जाना पड़ेगा । जांच में यदि वह महिला कोरोना पॉजिटिव पाई जाती है तो उसे लंबे उपचार की जरूरत होती है। ऐसे में महिला के घर में बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है, तो उस बच्चे को शिशु गृह में भेजा जा सकता है और बाल कल्याण समिति उस बच्चे की समुचित देखभाल करेगी।\r\n \r\nसावधानी बरतें प्रसूताएं \r\n \r\nकोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में तमाम माताएं बच्चों को जन्म दे रही हैं। ऐसे में उन्हें अपने साथ ही अपने दुधमुंहे की भी चिंता सताती है। इस संबंध में गर्भवती महिलाओं और जच्चा-बच्चा को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार यदि कोई मां कोरोना से संक्रमित हो तो उसके बच्चे को मां से तब तक अलग रखा जाना चाहिए, जब तक कि वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाती है। \r\n \r\nआईसीएमआर के अनुसार यदि गर्भवती को सर्दी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है अथवा कोरोना वायरस या इससे संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने का संदेह है, तो तुरंत ही चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। कोरोना संक्रमण काल में प्रसूताओं को विशेष साफ-सफाई रखनी चाहिए। वह सदैव मास्क पहनकर रहें। नवजात को उठाने से पहले और बाद में हाथ जरूर धोएं। गर्भवती और प्रसूताएं कम से कम लोगों के संपर्क में रहें। 
🕔tanveer ahmad

19-05-2020-
लखनऊ। गोद में दुधमुंहा बच्चा है और महिला सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित है, उसमें कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं। ऐसे में चिकित्सकों ने एकांतवास (क्वारंटाइन) में...

Read Full Article
योगी सरकार पूरी तरह गरीब विरोधी - प्रमोद तिवारी

योगी सरकार पूरी तरह गरीब विरोधी - प्रमोद तिवारी182

👤19-05-2020-
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रवासी गरीब मजदूरों को प्रताड़ित कर रही है और अनर्गल राजनीति करने में जुटी है।  प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह गरीब मजदूर विरोधी है। ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मंशा मजदूरों को लेकर पूरी तरह साफ है। कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिकों के टिकट की व्यवस्था कांग्रेस पार्टी ने कराई है और करा रही है।  उन्होंने कहा कि इस आपदा में सबसे अधिक शर्मनाक यह है कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की तरफ से सोमवार की रात्रि में तकनीकी शर्तों के साथ पत्र लिखकर कहा गया कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक वृन्दावन योजना लखनऊ के सेक्टर 15 एवं 16 में बसों को जिलाधिकारी लखनऊ को सौंपें। फिर गाजियाबाद और नोयडा सौंपने की बात कही गयी। अब जब बसें बार्डर पर पहुंच रही हैं तो स्थानीय प्रशासन कह रहा है कि उन्हें ऊपर से कोई सूचना नहीं है। एक तरफ मुख्य सचिव यह फरमान देते हैं कि बसों को नोएडा, गाजियाबाद ले आओ दूसरी तरफ हमारी बसों को यूपी में घुसने से मना किया जा रहा है। यह राज्य सरकार की तानाशाही का चरम नमूना है। 

🕔tanveer ahmad

19-05-2020-
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रवासी गरीब मजदूरों को प्रताड़ित कर रही है और अनर्गल राजनीति करने में जुटी है।  प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह गरीब मजदूर विरोधी है। ये...

Read Full Article
योगी सरकार पूरी तरह गरीब विरोधी - प्रमोद तिवारी

योगी सरकार पूरी तरह गरीब विरोधी - प्रमोद तिवारी950

👤19-05-2020-
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रवासी गरीब मजदूरों को प्रताड़ित कर रही है और अनर्गल राजनीति करने में जुटी है।  प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह गरीब मजदूर विरोधी है। ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मंशा मजदूरों को लेकर पूरी तरह साफ है। कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिकों के टिकट की व्यवस्था कांग्रेस पार्टी ने कराई है और करा रही है।  उन्होंने कहा कि इस आपदा में सबसे अधिक शर्मनाक यह है कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की तरफ से सोमवार की रात्रि में तकनीकी शर्तों के साथ पत्र लिखकर कहा गया कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक वृन्दावन योजना लखनऊ के सेक्टर 15 एवं 16 में बसों को जिलाधिकारी लखनऊ को सौंपें। फिर गाजियाबाद और नोयडा सौंपने की बात कही गयी। अब जब बसें बार्डर पर पहुंच रही हैं तो स्थानीय प्रशासन कह रहा है कि उन्हें ऊपर से कोई सूचना नहीं है। एक तरफ मुख्य सचिव यह फरमान देते हैं कि बसों को नोएडा, गाजियाबाद ले आओ दूसरी तरफ हमारी बसों को यूपी में घुसने से मना किया जा रहा है। यह राज्य सरकार की तानाशाही का चरम नमूना है। 

🕔tanveer ahmad

19-05-2020-
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रवासी गरीब मजदूरों को प्रताड़ित कर रही है और अनर्गल राजनीति करने में जुटी है।  प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह गरीब मजदूर विरोधी है। ये...

Read Full Article
उप्र आ रहे प्रवासी कामगारों से कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने का खतरा, सरकार की बढ़ी चिंता

उप्र आ रहे प्रवासी कामगारों से कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने का खतरा, सरकार की बढ़ी चिंता144

👤19-05-2020-
लखनऊ। प्रदेश में लाखों प्रवासी कामगारों की वापसी जहां सरकार के लिए पहले से ही चुनौती बनी हुई है। वहीं इनमें कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य महकमे को चिंता में डाल दिया है। प्रवासी श्रमिकों के कोरोना संक्रमित होने की दर राज्य की कुल दर से लगभग नौगुना है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रवासी कामगार प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रदेश में पहुंच रहे हैं। इनमें से कई कोरोना संक्रमण के अत्यधिक मामलों वाले स्थानों से भी आ रहे हैं। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जो लक्षणरहित होते हैं, उन्हें 21 दिन के घरेलू एकांतवास (होम क्वारंटाइन) पर भेजा जाता है। ग्राम निगरानी समिति व मोहल्ला निगरानी समिति बनाई गई है। ताकि ऐसे लोगों को घरेलू एकांतवास का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा सके। \r\n \r\n4.75 लाख प्रवासी कामगारों का सर्वेक्षण, 26 संक्रमित\r\n \r\nअब तक आशाओं द्वारा 4,75,812 प्रवासी कामगारों का सर्वेश्रण किया जा चुका है। इनमें से 565 में लक्षण नजर आने पर उनकी जांच करायी गई। इनमें से 117 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 26 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वहीं प्रदेश के कुल कोराना मामलों की दर 2.6 प्रतिशत है। प्रवासी कामगारों के आने से राज्य में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है। राज्य सरकार ने कामगारों से अपील है कि यदि वह घरेलू एकांतवास (होम क्वारंटाइन) में हैं, तो भी निर्धारित समय तक अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें।\r\n \r\nराज्य में 1,847 सक्रिय कोरोना मरीज, अब तक 2,783 हुए ठीक\r\n \r\nप्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से आज सक्रिय मामलों की संख्या 1,847 हैं। वहीं अब तक 2,783 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 237 नए मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में इस रोग से कुल 118 मौतें हुई हैं।\r\n \r\nएक दिन में रिकार्ड 6,870 कोरोना नमूनों की जांच \r\n \r\nउन्होंने बताया कि सोमवार को विभिन्न प्रयोगशालाओं में 6,870 कोरोना नमूनों की जांच की गई। वहीं 693 पूल के जरिए 3,668 नमूनों की जांच की गई। इनमें 48 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले रविवार को विभिन्न प्रयोगशालाओं में 6,247 कोरोना नमूनों की जांच की गई। वहीं 512 पूल जांच के लिए लगाये गये थे, जिनमें से 46 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।\r\n \r\n3.30 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें\r\n \r\nउन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। 81,691 टीमें 66,25,557 घरों के बीच सम्पर्क के लिए पहुंची है। इस दौरान 3,30,97,485 लोगों से सम्पर्क किया है। लक्षण मिलने वालों की जांच करायी गई। उन्होंने बताया कि इस समय 1,964 लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं। वहीं 10,983 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं।\r\n \r\nआरोग्य सेतु अलर्ट को लेकर 20,000 से अधिक लोगों को फोन, 50 संक्रमित\r\n \r\nउन्होंने बताया कि इसके साथ ही \'आरोग्य सेतु\' एप के जरिए जो भी अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अभी तक 20,768 से अधिक लोगों को फोन किया जा चुका है। इन्हें उचित सलाह दी गई है। इनमें 50 की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने पर इलाज किया जा रहा है, जिसमें से 23 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। वहीं 181 लोगों को एकांतवास में रखा गया है। 
🕔tanveer ahmad

19-05-2020-
लखनऊ। प्रदेश में लाखों प्रवासी कामगारों की वापसी जहां सरकार के लिए पहले से ही चुनौती बनी हुई है। वहीं इनमें कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य महकमे को चिंता...

Read Full Article
डीआरआई एवं आर.एस.एस की प्रेरणा से राष्ट्र सेविका समिति की बहनों ने  प्रवासी मजदूरों को बांटे लंच पैकेट

डीआरआई एवं आर.एस.एस की प्रेरणा से राष्ट्र सेविका समिति की बहनों ने  प्रवासी मजदूरों को बांटे लंच पैकेट33

👤18-05-2020-

चित्रकूट।  कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन के चलते आजीविका का संकट खड़ा होने के कारण लाखों लाख प्रवासी मजदूरों के शहरों से अपने गांव-घर वापस लौटने का सिलसिला अभी भी निरंतर जारी है। यही हालात उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद एवं मध्य प्रदेश के मझगवां जनपद में भी है, इन क्षेत्रों के भी हजारों प्रवासी मजदूरों के अपने घरों को लौटने की कवायद जारी है। इस दौरान स्वयंसेवी संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर उनके भोजन-पानी की चिंता करने में लगी हुई है।   भारत रत्न से अलंकृत राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित दीनदयाल शोध संस्थान के विभिन्न प्रकल्पों एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ राष्ट्र सेविका समिति चित्रकूट नगर की बहनों के द्वारा पिछले दो हफ्तों से अनवरत प्रवासी कामगारों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा अपनी समन्वय टीम के माध्यम से गांव-गांव कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में डोर टू डोर जानकारी दी जा रही है एवं दीवाल लेखन किया जा रहा है। लाॅकडाउन में रोजाना जगह-जगह जो चित्र देखने को मिल रहे हैं, उस हिसाब से देश के बड़े-बड़े महानगरों में रोजी-रोटी की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य में काम कर रहे देश भर के लाखों प्रवासी मजदूरों का भविष्य अनिश्चित हो गया है। आपदा बनकर आई कोरोना महामारी ने उनकी सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। उनके रोजगार एवं नौकरी के रास्ते भी मंद पड़ गए हैं।ऐसे में एक-एक हजार किलोमीटर दूर दराज महानगरों से मजदूर एवं कामगार अपने परिवार एवं बच्चों की गृहस्थी का बोझ लादकर अपनी मंजिल की ओर चल पड़े हैं। आगे की उनकी मंजिल उन्हें किस रास्ते पर ले जाएगी पता नहीं, लेकिन अपने गांव-घर पहुंचकर सुकून की लंबी सांस जरूर लेंगे। चित्रकूट की सीमा से गुजरने वाले इन प्रवासी मजदूरों को दीनदयाल शोध संस्थान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं राष्ट्र सेविका समिति के सहयोग से रोजाना भोजन के 300 पैकेट बांटे जा रहे हैं।सोमवार को दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रामदर्शन एवं चित्रकूट नगर की राष्ट्र सेविका समिति इकाई की बहनों के सहयोग से प्रतिदिन भोजन के पैकेट तैयार कराए जा रहे हैं।  उसके बाद दो टीमों के माध्यम से चित्रकूट के रजौला बाईपास और रामदर्शन के आगे काउंटर लगाकर भोजन प्रसाद उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क एवं साबुन का वितरण किया जा रहा है। ग्राम आबादियों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही चित्रकूट एवं मझगवां नगर के सार्वजनिक स्थलों जैसे बैंक, राशन की दुकानों और शासकीय उपक्रमों जहां ग्रामीणों का आवागमन जारी है, ऐसे स्थानों पर बैनर लगाकर, पोस्टर चिपकाकर एवं पेमप्लेट बांटकर लोगों को समझाइश दी जा रही है कि सावधानी और सतर्कता ही कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। 
🕔tanveer ahmad

18-05-2020-

चित्रकूट।  कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन के चलते आजीविका का संकट खड़ा होने के कारण लाखों लाख प्रवासी मजदूरों के शहरों से अपने गांव-घर वापस लौटने का सिलसिला अभी भी...

Read Full Article
1280 प्रवासियों को लेकर आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन,  फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर की गयी थर्मल स्क्रीनिंग, दिया गया भोजन

1280 प्रवासियों को लेकर आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर की गयी थर्मल स्क्रीनिंग, दिया गया भोजन904

👤18-05-2020-
फतेहपुर । लुधियाना पंजाब से जिले के प्रवासी श्रमिकों को लेकर  सोमवार को स्पेशल ट्रेन फतेहपुर रेलवे स्टेशन पहुँची। प्रशासन ने प्रवासी श्रमिकों के उतरते ही सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया उसके बाद उन्हें लंच पैकेट, मॉस्क आदि प्रदान कर विकासखंड वाईज पहले से लगी बसों में बैठाकर घरेलू एकांतवास के लिए रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पूरी व्यवस्था पर नजर बनाये रखी।\r\n \r\n \r\n जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने के पहले मौके पर पहुँच कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया । लुधियाना से ट्रेन 1280 प्रवासी श्रमिको को लेकर जनपद फतेहपुर के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर आई। जनपद फतेहपुर व गैर जनपदों के प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन की बोगियों से उतारकर हैंडवाश कराया गया ,उसके बाद सभी को लंच पैकेट, पानी की बोतल एवं मास्क उपलब्ध कराकर सूची के अनुसार विकास खंडवार असोथर, बहुआ, भिटौरा, हसवा, तेलियानी, ऐरायां, धाता, हथगाम, विजयीपुर, देवमयी, अमौली, खजुहा, मलवां के प्रवासी श्रमिको को एवं गैर जनपदों के अंतर्गत जनपद में गैर जनपद में गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, कौशाम्बी, प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, आज़मगढ़, जौनपुर, बाँदा, चित्रकूट, फैजाबाद, गोरखपुर, बस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर,इटावा, औरैया के श्रमिक आये। जिले परिवहन विभाग की बसों से उनके जनपद के लिए रवाना किया गया। \r\n \r\nजिलाधिकारी ने बताया कि आज स्पेशल ट्रेन लुधियाना पंजाब से 1280 प्रवासी श्रमिकों को लेकर फतेहपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 आयी। ट्रेन से एक-एक प्रवासी श्रर्मिक को उतारने के बाद हैंडवाश, थर्मल स्क्रीनिग के उपरांत मास्क, लंच पैकेट, पानी बोतल दिया गया। गैर जनपद में 40-गोण्डा, 20-बलरामपुर, 07-बहराइच, 31-कौशाम्बी, 27-प्रयागराज, 25-बरेली, लखनऊ, आज़मगढ़, जौनपुर, 05-बाँदा, 09-चित्रकूट, 07-फैजाबाद, 07-गोरखपुर, 13-बस्ती, 12-रायबरेली, 01-प्रतापगढ़, 03- सुल्तानपुर, 04-इटावा, 06-औरैया एवं जनपद फतेहपुर के 1063 श्रमिक ट्रेन से आये। जिनको उ0प्र0 परिवहन निगम की 50 बसों के माध्यम से गैर जनपद एवं जनपद फतेहपुर के ब्लाकों में प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया। \r\n \r\n जिलाधिकारी ने बताया कि बसों के माध्यम से जनपद में चिन्हित एकान्तवास आश्रय स्थल पर सभी श्रमिकों को भेजा दिया गया है और अन्य जनपदों के श्रमिकों को बस के माध्यम से भेजा गया है। सारी बसों को सेनेटाइज युक्त बनाया गया एवं बस में ब्लॉक का नाम चस्पा कर श्रमिको को बिठाने की व्यवस्था की गयी। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी ने ट्रेन से श्रमिको के उतारने के पश्चात रात्रि के खाने के लंच पैकेट स्टेशन पर ही उपलब्ध करा दिया और ब्लॉक वार सूची के अनुसार श्रमिकों को बस में बैठाकर चिन्हित सेंटरों में भेजा गया। स्टेशन अधीक्षक ने सुबह ही प्लेटफार्म नंबर-1 को सेनेटाइज कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उपजिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी,एआरएम रोडवेज, आरपीएफ, जीआरपी एवं भारी पुलिस बल उपस्थित रहे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-05-2020-
फतेहपुर । लुधियाना पंजाब से जिले के प्रवासी श्रमिकों को लेकर  सोमवार को स्पेशल ट्रेन फतेहपुर रेलवे स्टेशन पहुँची। प्रशासन ने प्रवासी श्रमिकों के उतरते ही सबसे पहले...

Read Full Article
कानपुर : एक माह में तीसरी बार दिन में हुआ अंधेरा, मौसम ने बदली करवट

कानपुर : एक माह में तीसरी बार दिन में हुआ अंधेरा, मौसम ने बदली करवट772

👤18-05-2020-
कानपुर। लॉकडाउन में जहां किसान मजदूरों की समस्या से जूझ रहा है तो वहीं इन दिनों बदले मौसम के मिजाज से अन्नदाता परेशान है। एक माह में तीसरी बार सोमवार को काली आंधी आयी और किसानों की कटी फसलें दूर-दूर तक उड़ गयी तो वहीं भूसा भी पूरी तरह से साफ हो गया। जबकि इन दिनों गेंहू की कटाई व मड़ाई का समय चल रहा है और मौसम के बराबर बदले मिजाल से किसान पूरी से तरह से परेशान हो चुका है। जिससे किसानों की नींद उड़ गयी है और चारों तरफ किसान परेशान दिखा रहा है। हालांकि इस लॉकडाउन में प्रशासन किसानों को हर संभव मदद कर रहा है पर कुदरत की मार से किसान बेहद दुखी है और कोशिश है कि जल्द से जल्द फसल घर पहुंचे।\r\n \r\nजनपद में एक माह से लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है और आंधी के साथ हो रही रुक-रुककर बारिश से किसान अपनी फसलें सही से घर नहीं ला पा रहा हे। सोमवार को एक माह के अंदर तीसरी बार दिन में अधेंरा छा गया और काली आंधी के साथ हुई बारिश से वातावरण में नमी छा गयी। जिससे किसानों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस समय किसान अपने खेतों में थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कर रहे हैं। जिन किसानों की फसल खेत पर कटी हुई पड़ी थी वह कई खेतों तक दूर जा पहुंची और जिनकी मड़ाई हो गयी तो उनका भूसा लगभग पूरी तरह से साफ हो गया। ऐसे में अब किसानों के पशुओं के सामने इस आंधी ने चारे की समस्या उत्पन्न कर दी है।\r\n \r\nमहाराजपुर के किसान दिनेश सिंह का कहना है कि वह अपने नदी वाले खेतों में थ्रेसर से कटाई करा रहे थे। भूसा खेतों में ही लगा हुआ था। एकाएक आई आंधी भूसे को उड़ा ले गई है। आलम यह है कि अब खेतों में एक दाना भूसा नहीं बचा है। इसके अलावा जिले में अन्य स्थानों पर भी किसानों की गेहूं की फसल जो खेतों में कटी पड़ी थी उड़ गई है। ऐसे में अन्नदाता एक बार फिर संकट में आ गया है। किसानों का कहना है कि लगातार किसान कुदरत की मार झेल रहा है। कभी बेमौसम बरसात तो कभी ओले गिरने से उनकी फसलें नष्ट हो रही है। रही सही कसर मौसम के बदले मिजाज ने पूरी कर दी। किसानों का कहना है कि वातावरण में नमी होने के चलते न तो सही से कटाई हो पा रही है और न तो मड़ाई का काम हो पा रहा है।\r\n \r\nमौसम वैज्ञानिक का कहना\r\n \r\nचन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. नौशाद खान ने बताया कि स्थानीय स्तर पर कम वायुदाब का क्षेत्र बना है और इसी के चलते मौसम में बदलाव आया है। बताया कि आज का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की दिशाएं उत्तर पूर्व रही और इनकी रफ्तार 3.1 किलोमीटर प्रति घंटा रही और बाद में 80 से सौ किलोमीटर प्रति घंटा तक हो गयी। सुबह की आर्द्रता 54 प्रतिशत व दोपहर की आर्द्रता 19 फीसदी दर्ज की गयी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के व्लाक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण तेज हवाओं के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।\r\n 
🕔tanveer ahmad

18-05-2020-
कानपुर। लॉकडाउन में जहां किसान मजदूरों की समस्या से जूझ रहा है तो वहीं इन दिनों बदले मौसम के मिजाज से अन्नदाता परेशान है। एक माह में तीसरी बार सोमवार को काली आंधी आयी और...

Read Full Article
केंद्रीय मंत्री ने जिले में आ रहे प्रवासियों की ली जानकारी

केंद्रीय मंत्री ने जिले में आ रहे प्रवासियों की ली जानकारी116

👤18-05-2020-
फ़तेहपुर। जिले की सांसद व भारत सरकार की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में जिलाधिकारी संजीव सिंह पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ बैठक कर जनपद फतेहपुर में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी ली। \r\n \r\nकेंद्रीय राज्य मंत्री ने बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इस बात पर विशेष जोर दिया। कहा कि उनका मेडिकल चेकअप शीघ्रता से कराया जाए और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने में विलम्ब न हो इसका भी ध्यान रखा जाए। जो जोखिम (हॉटस्पॉट) एरिया है, वहाँ समय-समय पर सेनेटाइजेशन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न होने पाए। बैठक में अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह, राजेंद्र निषाद के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-05-2020-
फ़तेहपुर। जिले की सांसद व भारत सरकार की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में जिलाधिकारी संजीव सिंह पुलिस अधीक्षक प्रशांत...

Read Full Article
प्रवासी श्रमिक व कामगारों को चिन्हित कर रोजगार उपलब्ध कराया जाये : आन्द्रा वामसी

प्रवासी श्रमिक व कामगारों को चिन्हित कर रोजगार उपलब्ध कराया जाये : आन्द्रा वामसी 395

👤18-05-2020-
झांसी। जनपद में गठित विभिन्न स्तरीय निगरानी समितियां सक्रियता बढ़ाते हुए संवेदनशील होकर कार्य करें। क्षेत्र में आने वाले प्रवासी श्रमिक व कामगारों को चिन्हित करते हुए उन सभी पर निगाह बनाए रखें। ऐसे श्रमिक कामगार जो विभिन्न कार्यों में दक्ष है, उन सभी की सूची तैयार करे, ताकि उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा सके। प्रवासी परिवारों की महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराए जाने के प्रयासों में तेजी लाएं। यह निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने सोमवार को जनपद में गठित ग्राम, ब्लॉक, तहसील व जिला स्तरीय निगरानी समितियों के सदस्यों को दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।\r\n \r\nजिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि प्रवासी श्रमिक व कामगार कोविड-19 महामारी के कारण अपने घर वापस आ रहे हैं। सभी की जिम्मेदारी है कि उनका विशेष ध्यान रखा जाए। नियमित उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये, यदि वह अस्वस्थ है तो उनका प्रॉपर इलाज कराया जाए। आने वाले सभी श्रमिक व कामगारों को रोजगार भी देना है। इसके लिए क्षेत्र में मनरेगा के कार्यों में इजाफा किया जाए। मुनादी के द्वारा लोगों को मनरेगा कार्य की जानकारी दी जाए ताकि अधिक से अधिक लोग काम पर आ सके। \r\n \r\nउन्होंने निगरानी समितियों से कहा कि प्रवासी श्रमिक व कामगार यदि विशेष कार्य में दक्ष है तो उन्हें उसी के अनुसार का कार्य उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि उनका राशन कार्ड और मनरेगा जा जॉब कार्ड नहीं बना है तो प्राथमिकता से बनाये जाने की कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कार्यों को कराए जाने की अनुमति दी गई है, यदि प्रवासी श्रमिक व कामगार राजमिस्त्री के कार्यो में निपुण हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास तथा शौचालय की कार्यों में लगाया जाए। उन्होंने ऐसे निर्माण कार्यो में अधिक से अधिक लोगों को कार्य उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। मनरेगा योजना अंतर्गत एक गांव एक तालाब के साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के कार्यों को भी प्राथमिकता से टेक अप किए जाने का सुझाव दिया और कहा कि बन्धियों तथा समतलीकरण के कार्यों में तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समस्त प्रवासी श्रमिक व कामगारों के हाथ काम उपलब्ध कराना प्रशासन की प्रतिबद्धता है। \r\n \r\nप्रवासी परिवारों की महिलाओं को भी मिलेगा रोजगार \r\nजिलाधिकारी ने प्रवासी परिवारों की महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी महिलाएं जो फावड़ा आदि नहीं चला सकती है तो उन्हें स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाए और रोजगार मुहैया कराया जाए। महिलाओं को पशुपालन विभाग की सहभागिता योजना का भी लाभ दिलाने का सुझाव देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निराश्रित गोवंश को उनके रखरखाव के लिए प्रेरित करें ताकि 300 प्रतिमाह गोवंश उन्हें प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वह अधिकतम 4 गोवंश ले सकते है। यदि ऐसा करते हैं तो धनराशि प्राप्त होगी, साथ ही दूध,गोबर तथा गोमूत्र से भी लाभ प्राप्त होगा।
🕔tanveer ahmad

18-05-2020-
झांसी। जनपद में गठित विभिन्न स्तरीय निगरानी समितियां सक्रियता बढ़ाते हुए संवेदनशील होकर कार्य करें। क्षेत्र में आने वाले प्रवासी श्रमिक व कामगारों को चिन्हित करते हुए...

Read Full Article
सरकार से ज़्यादा समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं ज़रूरतमंदों की मदद- राहुल सिंह

सरकार से ज़्यादा समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं ज़रूरतमंदों की मदद- राहुल सिंह164

👤18-05-2020-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित जनपद अयोध्या के सोहावल क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष एजाज़ अहमद द्वारा आयोजित राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि योगी सरकार से ज़्यादा समाजवादी पार्टी के लोग पूरे प्रदेश में ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं राहत सामग्री वितरित करते हुए राहुल सिंह ने कहा कि कहां सरकार देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात कह रही थी और अब स्थिति यह है कि देश के मजदूरों को जलती हुई सड़कों पर पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है! एजाज़ अहमद कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार हम लोग और हमारी पूरी टीम जरूरतमंदों को लगातार राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है और आगे भी उपलब्ध कराती रहेगी!  इस अवसर पर समाजवादी पार्टी विधानसभा बीकापुर के निवर्तमान अध्यक्ष श्री कृष्णा पटेल जी समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राशिद जमील साहब समाजवादी पार्टी के युवा नेता जनाब अनुराग सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे!

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

18-05-2020-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित जनपद अयोध्या के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article