Back to homepage

Latest News

आंधी-पानी से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल बहाल हो आपूर्ति: श्रीकांत शर्मा

आंधी-पानी से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल बहाल हो आपूर्ति: श्रीकांत शर्मा 926

👤27-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गांव व शहर सभी में रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आंधी और बारिश की वजह से जिन क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित हुई है वहां तत्काल मेंटिनेंस के काम में तेजी लाया जाय। कहा कि ग्रमीण क्षेत्रों में जहां पोल-तार टूटे हैं वहां अविलंब आपूर्ति बहाल की जाए।\r\nवह सोमवार को शक्तिभवन से आगरा व अलीगढ़ मंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, अलीगढ़, हाथरस व मैनपुरी के संसद,  मंत्री व विधायकों के साथ जूनियर इंजीनयर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे। \r\nउन्होंने कहा कि कृषि फीडरों पर दिन में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक 10 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे जिससे किसान खेतों की सिंचाई, गेहूं की मड़ाई व अन्य कृषि संबंधी कार्य करने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए। सभी वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशक इसकी विशेष समीक्षा व निगरानी करें। वह मंगलवार को आजमगढ़, बलिया, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली जनपदों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आपूर्ति की समीक्षा करेंगे।
🕔tanveer ahmad

27-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गांव व शहर सभी में रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने...

Read Full Article
मुख्यमंत्री योगी कोटा से वापस आए छात्रों से मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री योगी कोटा से वापस आए छात्रों से मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से करेंगे संवाद713

👤27-04-2020-
\r\nलखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के कोटा से वापस आए प्रदेश के छात्र-छात्राओं से 28 अप्रैल को अपराह्न 04ः30 बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए उनका हाल-चाल लेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री इन विद्यार्थियों से होम क्वारण्टीन का पूरी तरह पालन करने, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने तथा ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से भविष्य को उज्ज्वल बनाने के सम्बन्ध में सामान्य चर्चा करेंगे।
🕔tanveer ahmad

27-04-2020-
\r\nलखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के कोटा से वापस आए प्रदेश के छात्र-छात्राओं से 28 अप्रैल को अपराह्न 04ः30 बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित...

Read Full Article
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने किया नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण

अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने किया नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण485

👤27-04-2020-
जालौन। तक जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने का दर्जा प्राप्त कस्वा एट के नगर पंचायत घोषित होने के बाद कस्बे को नया रूप देने का काम शुरू हो गया है। सोमवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने एट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत के लिए कार्यालय व सभाकक्ष के लिए जगह का भी चयन कर लिया। साथ ही अधीनस्थों को निर्देश दिए कि नगर पंचायत की जगह पर कब्जा किये लोगों को नोटिस भेजकर जगह खाली कराई जाए। नगर पंचायत कार्यालय तथा सभाकक्ष को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट (ईओ) गुलाब सिंह सोमवार को नगर एट पहुंचे। उन्होंने पंचायत भवन तथा उसके बगल में पड़े सभाकक्ष को साफ सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा पंचायत भवन में ही नगर पंचायत का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने पंचायत भवन में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बगल में पड़ी सभाकक्ष में ही नगर पंचायत की मीटिंग की जाएंगी। साथ ही लिपिक मैथिलीशरण गुप्त व सचिव अंकित पटेल को ग्राम पंचायत की जगह पर बनी सरकारी कॉलोनियों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस जारी करने को कहा। ग्राम पंचायत की जगह में बनी सरकारी दुकान जिनका कई वर्षों से किराया नहीं वसूला गया उन सभी को नोटिस जारी कर किराया वसूलने की बात कही। गुलाब सिंह ने कहा दुकानों से वसूला जाने वाला किराए से गांव की साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही नगर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर को सैनिटाइज करने को कहा। पंचायत भवन को भी सेनीटाइज कराने को कहा। इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क वितरण भी किए।

🕔tanveer ahmad

27-04-2020-
जालौन। तक जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने का दर्जा प्राप्त कस्वा एट के नगर पंचायत घोषित होने के बाद कस्बे को नया रूप देने का काम शुरू हो गया है। सोमवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट...

Read Full Article
मास्क बनाने को समूह की महिलाओं को खादी ग्रामोद्योग ने वितरित किया कपड़ा

मास्क बनाने को समूह की महिलाओं को खादी ग्रामोद्योग ने वितरित किया कपड़ा 997

👤25-04-2020-
प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ के प्रयास से आजीविका मिशन समूह की महिलाओं को खादी व ग्रामोद्योग विभाग ने शनिवार को मास्क बनाने के लिए कपड़ा वितरित किया गया। उक्त जानकारी मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने दी। \r\n    शहर पश्चिमी के विधायक एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह के अथक प्रयास से आजीविका मिशन समूह की महिलाओं को खादी व ग्रामोद्योग से मास्क बनाने हेतु उनको स्वावलंबी करने हेतु भगवतपुर ब्लॉक में ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान से जुड़ी महिलाओं को मंत्री प्रतिनिधि राम लोचन साहू के द्वारा कपड़ा वितरण किया गया। जिससे कोरोना योद्धाओं को सुगमता पूर्वक मास्क मिल सके एवं महामारी के कठिन समय में समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिल सके।\r\n   \r\n  इस मौके पर भगवतपुर,पावन, बेगमपुर,पचनी कला,सल्लाहपुर, पीपलगांव, अकबरपुर गांव की महिलाओं के अलावा खादी व ग्रामोद्योग विभाग के भानु प्रताप सिंह,हरिओम गुप्ता,सहायक विकास पंचायत अधिकारी,भाजपा नेता रामजी शुक्ला,उषा भारतीया, वंदना भारतीया, मुकलेश कुशवाहा आदि शामिल रहे। \r\n \r\nसफाई कर्मचारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं में वितरित किए दो सौ केन एवं दवा\r\n \r\nदेश वैश्विक बीमारी कोरोना से लड़ रहा है। इसमें डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिस विभाग तथा बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे है। इनकी सुरक्षा के लिये। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज के अस्पताल,पुलिस विभाग,सफाई कर्मचारी,सामाजिक कार्यकर्ता के लिए सेनेटाइजर के 5 लीटर के 200 केन,पांच हजार पाउच उपलब्ध कराए है।     \r\nनामित पार्षद व मंत्री पीआरओ विजय मेलरोत्रा ने महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी,काल्विन अस्पताल के सीएमएस डॉ वी. के. सिंह,डफरिन के डॉ मनीषा गुप्ता,एसआरएन अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ गौतम त्रिपाठी, बेली अस्पताल डॉ सुषमा श्रीवास्तव को 25-25 केन तथा 200 पाउच,सात नगरीय व नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 2 -2 केन व 50 -50 पाउच सहित विधानसभा शहर पश्चिमी के सभी 14 पार्षदों,शहर के दस थानों खुल्दाबाद,धूमनगंज, करेली,शाहगंज, पिपरी, पूरामुफ्ती, कैंट,सिविल लाइंस, कीडगंज को 50-50 पाउच,शहर पश्चिमी में स्थित 12 प्राइवेट नर्सिंग होम को 2-2 केन तथा 50-50 पाउच के अलावा पांचों मंडल अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख लोगों को सेनेटाइजर का वितरण किया।\r\n 
🕔tanveer ahmad

25-04-2020-
प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ के प्रयास से आजीविका मिशन समूह की महिलाओं को खादी व ग्रामोद्योग विभाग ने शनिवार को मास्क बनाने के लिए कपड़ा वितरित किया गया।...

Read Full Article
केजीएमयू: कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी

केजीएमयू: कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी 333

👤25-04-2020-
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी सरल एवं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 8887019137 प्रारम्भ की गई है। जिस पर चिकित्सक एवं सीनियर रेजीडेंट की टीम 24 घण्टे उपलब्ध रहती है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कोरोना संक्रमण संबंधित जानकारी के साथ ही एंबुलेंस, ओपीडी से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध होगी।\r\n \r\nकोरोना कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. राजेश वर्मा, सदस्य डॉ. पवित्र रस्तोगी, डॉ. सौम्येंद्र विक्रम सिंह एवं डॉ. सर्वेश सिंह ने बताया कि पीआरओ आफिस द्वारा इन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से निरंतर 20 से 25 फोन कॉल कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए होती है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-04-2020-
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी सरल एवं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए विशेष...

Read Full Article
सरकारी सेवकों के डीए पर पाबंदी का फैसला तत्काल वापस ले सरकार-अखिलेश

सरकारी सेवकों के डीए पर पाबंदी का फैसला तत्काल वापस ले सरकार-अखिलेश706

👤25-04-2020-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी कर्मचारियों के डीए पर पाबंदी का फैसला वापस लेने की मांग की है। अखिलेश ने शनिवार को ट्वीट किया कि सरकारी सेवकों के डीए पर पाबंदी का फैसला सरकार तुरंत वापस ले। उन्होंने कहा कि एक तरफ बिना अवकाश लिए अधिकारी-कर्मचारी लोग अपनी जान पर खेलकर सामान्य दिनों से कई गुना काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार उन्हें हतोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि पेंशन पर निर्भर रहने वाले बुजुर्गों के लिए तो ये और भी घातक निर्णय है। गौरतलब है कि केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में वृद्धि पर रोक लगा दी है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की मौजूदा दरों पर जुलाई 2021 तक रोक लगाने के बाद राज्य सरकार भी इस पर रोक लगा सकती है। ऐसा होने पर राज्य के करीब 26 लाख कर्मचारी और पेंशनर डेढ़ साल तक डीए और डीआर के बढ़े दर से वंचित हो जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा डीए की घोषणा के बाद ही राज्य सरकार अपने कार्मिकों और पेंशनरों को बढ़े दर से डीए देती आ रही है। राज्य सरकार भी ऐसा ही फैसला करती है तो करीब 2000 करोड़ रुपये के व्यय भार से बच जाएगी।  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने केंद्र सरकार से महंगाई भत्ता फ्रीज किए जाने के फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र के साथ ही राज्य का हर कर्मचारी आपदा के समय सरकार के साथ खड़ा है। तीन महंगाई भत्ते की किस्तों को रोके जाने से केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों का बड़ा नुकसान होगा। सरकार चाहे तो कर्मचारी स्वेच्छा से और भी दान दे सकते हैं। महंगाई भत्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित होता है। महंगाई बढ़ने के साथी महंगाई भत्ते की दरों का निर्धारण किया जाता है इसलिए महंगाई भत्ते को फ्रीज किया जाना उचित नहीं है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-04-2020-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी कर्मचारियों के डीए पर पाबंदी का फैसला वापस लेने की मांग की है। अखिलेश ने शनिवार को ट्वीट...

Read Full Article
लखनऊ में एक मई से होगा बीएस-6 वाहनों का पंजीकरण

लखनऊ में एक मई से होगा बीएस-6 वाहनों का पंजीकरण451

👤25-04-2020-
लखनऊ। परिवहन विभाग राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर और देवा रोड कार्यालय में एक मई से बीएस-6 मॉडल के वाहनों का पंजीकरण करेगा। इस सम्बन्ध में परिवहन विभाग की तरफ से एक पत्र वाहन डीलरों को भेजा गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) संजय त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि एक मई से लखनऊ के आरटीओ, एआरटीओ कार्यालयों में सिर्फ बीएस-6 मॉडल के वाहनों का पंजीकरण किया जाएगा। इस सम्बन्ध में लखनऊ के वाहन डीलरों को पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के सभी वाहन डीलरों को पत्र भेजकर गत 31 मार्च तक बिके हुए बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण ट्रांसपोर्टनगर और देवा रोड कार्यालय में 30 अप्रैल तक कराने को कहा गया है। इसके बाद लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ और देवा रोड एआरटी कार्यालय में बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण नहीं किया जायेगा। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि बीएस-4 वाहनों के पंजीकरण के लिए लॉक डाउन में लखनऊ सहित प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालय खुल रहे हैं। गत दो दिनों के भीतर 1200 से अधिक बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण लखनऊ में किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरा कार्यालय प्रतिदिन सेनेटाइज कराया जा रहा है। इसके बाद डीलरों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण किया जा रहा है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश से बीएस-6 मॉडल वाहनों का पंजीकरण पहले 01 अप्रैल से होना था। लॉकडान की वजह से अब इनका पंजीकरण 01 मई से होगा।

🕔tanveer ahmad

25-04-2020-
लखनऊ। परिवहन विभाग राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर और देवा रोड कार्यालय में एक मई से बीएस-6 मॉडल के वाहनों का पंजीकरण करेगा। इस सम्बन्ध में परिवहन विभाग की तरफ से एक पत्र...

Read Full Article
रोडवेज सं​विदा कर्मियों को बिना कटौती अप्रैल माह का वेतन देने की मांग

रोडवेज सं​विदा कर्मियों को बिना कटौती अप्रैल माह का वेतन देने की मांग932

👤25-04-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के कर्मचारी यूनियन ने अप्रैल माह में संविदा कर्मियों के वेतन में कटौती नहीं करने की मांग प्रबन्धन से की है। इस सम्बन्ध में परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ. राजशेखर को पत्र दिया गया है। सं​विदा कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राम राज विश्वकर्मा ने शनिवार को बतया कि लॉक डाउन में रोडवेज बस चालकों, परिचालकों और कार्यशाला कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अप्रैल माह में वेतन कटौती नहीं करने की मांग परिवहन निगम के प्रबन्धन से की गई है। इस बारे में प्रबन्ध निदेशक डॉ. राजशेखर को तीनसूत्री मांग पत्र दिया गया है। इसमें कहा गया है कि गत मार्च महीने में लॉक डाउन के दौरान संविदा कर्मचारियों के वेतन में जो कटौती की गई है, उसे एक सप्ताह में वापस किया जाए। इसके अलावा बेहतर कार्य करने वाले संविदा कर्मचारियों को प्रोत्साहन का लाभ दिया जाए। वहीं अप्रैल माह के वेतन का भुगतान कटौती के मई के पहले सप्ताह में दिया जाए। ताकि रोडवेज सं​विदा कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट न आए। गौरतलब है कि परिवहन निगम प्रबन्धन ने 38000 संविदा कर्मचारियों को गत मार्च महीने के वेतन का भुगतान पहले ही कर दिया है। लेकिन, वेतन भुगतान में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है। इसलिए परिवहन निगम की सभी यूनियनों ने मिलकर मार्च महीने में की गई वेतन कटौती को एक सप्ताह में वापस करने की मांग की है।

🕔tanveer ahmad

25-04-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के कर्मचारी यूनियन ने अप्रैल माह में संविदा कर्मियों के वेतन में कटौती नहीं करने की मांग प्रबन्धन से की है। इस सम्बन्ध...

Read Full Article
कोरोना पर प्रियंका ने योगी सरकार को दिये सुझाव, पहले से हो रहा पालन

कोरोना पर प्रियंका ने योगी सरकार को दिये सुझाव, पहले से हो रहा पालन241

👤25-04-2020-
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को योगी सरकार को कोरोना को लेकर सुझाव दिए। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रदेश में टेस्टिंग को लेकर काफी लोग चिन्ताएं व्यक्त कर रहे हैं। कोरोना से लड़ाई में पारदर्शिता बड़े काम की चीज है। सर्व समाज और सरकार मिलकर ही इस महामारी को शिकस्त दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस बात को मान चुकी है कि ढंग से और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग ही कोरोना की रोकथाम की कुंजी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिनों से जांचों की संख्या बताना बंद कर दिया है। उन्होंने सुझाव दिया है कि टेस्टिंग को लेकर पूरी तरह से पारदर्शिता होनी चाहिए। ताकि जनता को जानकारी मिले और इस महामारी के खिलाफ समाज और प्रशासन एकजुट होकर लड़ पाए। आंकड़ों और सच्चाई को छिपाने से समस्या घातक हो जाएगी। यूपी सरकार को यह जल्द से जल्द समझना होगा। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि प्रदेश के किस लैब में रोज कितने टेस्ट हो रहे हैं। केजीएमयू समेत प्रदेश के अन्य टेस्टिंग लैब की प्रतिदिन क्षमता क्या है? यह आंकड़ा जनता के समक्ष रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है। ट्वीट में संलग्न में लिखा है कि उत्तर प्रदेश में पूल टेस्टिंग के नाम से कई लोगों के स्वाब इकठ्ठे एक ही किट द्वारा हो रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्टस ने इस प्रकिया के लिए सख्त नियम तय किये हैं। जिनका सही पालन न होने से नुकसान हो सकता है। सरकार को पूल टेस्टिंग के इस्तेमाल में पूरे सावधानी लेनी चाहिए और इस बारे में जनता को जानकारी देनी चाहिए। कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर सुझाव दिया है कि क्वारंटाइन केंद्रों में डब्लूएचओ की गाइड लाइन फॉलो करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन केंद्रों पर भोजन और नाश्ता की उपलब्धता, स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा प्रतिदिन जांच और केन्द्र की साफ-सफाई की रिपोर्ट जारी होनी चाहिए। क्वारंटाइन केंद्रों की अवधि पूरी होने पर घर भेजने के बाद भी दुबारा जांच करने की योजना जनता को स्पष्ट की जाए। हालांकि प्रियंका वाड्रा ने सुझाव के जरिए जो सवाल उठाये हैं, उनको लेकर योगी सरकार की ओर से लगातार स्थिति स्पष्ट की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं हर रोज वरिष्ठ अफसरों से लॉकडाउन के मद्देनजर आवश्यक सेवाओं का फीडबैक ले रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन और केन्द्र की ओर से जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना सैम्पल जांच की संख्या भी प्रतिदिन बतायी जा रही है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रोज की तरह शुक्रवार को भी बताया कि गुरुवार को 3200 से ज्यादा सैम्पल जांच के लिए भेजे गये थे, जिसमें बैकलॉग मिलाकर 4981 सैम्पल की जांच की गई। इससे पहले बुधवार को 3737 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये, जिसमें बैकलॉग को मिलाकर 3955 जांच की गई। वहीं बीते मंगलवार को 3039 सैम्पल में से 2800 सैम्पल की जांच की गई। इस तरह सरकार की ओर से प्रतिदिन कोरोना सैम्पल की जांच का आंकड़ा सार्वजनिक किया जा रहा है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक लखनऊ के केजीएमयू, एसजीपीजीआई लखनऊ, मेरठ एवं इटावा मेडिकल काॅलेज में पूल टेस्टिंग का कार्य चल रहा है। प्रयागराज और झांसी मेडिकल कॉलेज में भी जल्द ही पूल टेस्टिंग शुरू होने की बात कही गई है। प्रदेश में अब 15 प्रयोगशालाओं में कोरोना सैम्पल की जांच की जा रही है। 

🕔tanveer ahmad

25-04-2020-
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को योगी सरकार को कोरोना को लेकर सुझाव दिए। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रदेश में टेस्टिंग को लेकर काफी लोग चिन्ताएं...

Read Full Article
राज्यपाल आनंदीबेन ने परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया पर दी बधाई

राज्यपाल आनंदीबेन ने परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया पर दी बधाई40

👤25-04-2020-
लखनऊ,।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम की जयंती एवं अक्षय तृतीया पर बधाई देते हुए अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं। राज्यपाल ने कहा कि भगवान परशुराम ज्ञान, पराक्रम एवं वीरता के अद्वितीय संगम थे, जिन्हें प्रकृति एवं पशु-पक्षियों के प्रति अत्यधिक लगाव था। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों की शिक्षाओं का अनुसरण कर हम एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं। राज्यपाल ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव के लिए अपने घरों में रहकर ही पर्व एवं त्यौहार मनाने को कहा है।

🕔tanveer ahmad

25-04-2020-
लखनऊ,।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम की जयंती एवं अक्षय तृतीया पर बधाई देते हुए अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं। राज्यपाल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article