Back to homepage

Latest News

कालाबाजारी व ओवररेटिंग की हकीकत जानने सादा वेश में निकले अजीतमल एसडीएम

कालाबाजारी व ओवररेटिंग की हकीकत जानने सादा वेश में निकले अजीतमल एसडीएम 708

👤13-04-2020-
औरैया। जिले की अजीतमल तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित दिहाड़ी मजदूरों/लोहपीटा समुदाय, घूमन्तू व बेसहारा आदि गरीबों को राशन की बोरियां पहुंचाकर मदद की जा रही है। कई लोगों को तहसील में बुलाकर डीएम और एसपी द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई थी। सोमवार को इसकी हकीकत जानने के लिए एसडीएम अजीतमल सादे कपड़ों में निकले और हकीकत परखी। अजीतमल तहसील क्षेत्र में गरीबों, असहायों व जरुरतमंदों को लॉक डाउन के बीच भोजन, खाद्य सामग्री आदि प्रशासन के द्वारा राजस्व कर्मचारियों व तहसीलदार संध्या शर्मा के जरिए लगातार पहुंचाया जा रहा है। आज एसडीएम रमेश यादव राशन वितरण के साथ गरीबों तक पहुंचाई जा रही राहत की हकीकत जानने निकले। सादे कपड़ों में वह पात्रों तक राशन पहुच भी रहा है या नहीं, इसकी जानकारी करने के लिये अपनी गाड़ी गांवों से एक किलोमीटर दूर ही खड़ी कर एसडीएम पैदल ही मुरादगंज, बहादुरपुरऊंचा, भीखेपुर, आदि गांवों में आम नागरिक की तरह पैरों में चप्पल और लोअर, बनियान पहनकर पहुच गये। यहां घर—घर जाकर गरीबों से राशन मिलने की जानकारी की। लोगोें ने बताया कि इलाके के एसडीएम द्वारा लगातार राशन सामग्री के पैकेट भिजवाए जा रहे हैं। जब उन्होंने पूछा कि एसडीएम को पहचानते हो तो लेागों ने बताया कि पहचानते तो नहीं है लेकिन वह गरीबों के लिये राशन भेज रहे हैं। इस दौरान जब उन्होंने सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की और कहा कि परेशान न हो, प्रशासन आपकी मद्द के लिए तत्पर है और किसी भी चीज की जरुरत हो तो प्रशासन के हेल्पलाइन नम्बर पर बता सकते हैं आप के घरों तक राजस्व कर्मचारियों द्वारा राशन पहुचाया जाएग। इस बात पर लोगों को उनके प्रशासनिक अधिकारी होने का आभास हुआ। उन्होंने बताया कि वह आज यह जानने निकले थे कि सही मायने में जरुरतमंदों तक राशन पहुंच भी रहा है या नहीं इसकी पड़ताल करने के लिये वह क्षेत्र में निकले थे।  सभी ने राशन मिल जाने की बात बताई हैं। क्षेत्र के सभी पात्रों, गरीबों व जरुरतमंदों को राशन उनके घर तक पहुंचाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा। 

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
औरैया। जिले की अजीतमल तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित दिहाड़ी मजदूरों/लोहपीटा समुदाय, घूमन्तू व बेसहारा आदि गरीबों को राशन की बोरियां पहुंचाकर मदद की जा रही है। कई लोगों...

Read Full Article
कालाबाजारी व ओवररेटिंग की हकीकत जानने सादा वेश में निकले अजीतमल एसडीएम

कालाबाजारी व ओवररेटिंग की हकीकत जानने सादा वेश में निकले अजीतमल एसडीएम 11

👤13-04-2020-
औरैया। जिले की अजीतमल तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित दिहाड़ी मजदूरों/लोहपीटा समुदाय, घूमन्तू व बेसहारा आदि गरीबों को राशन की बोरियां पहुंचाकर मदद की जा रही है। कई लोगों को तहसील में बुलाकर डीएम और एसपी द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई थी। सोमवार को इसकी हकीकत जानने के लिए एसडीएम अजीतमल सादे कपड़ों में निकले और हकीकत परखी। अजीतमल तहसील क्षेत्र में गरीबों, असहायों व जरुरतमंदों को लॉक डाउन के बीच भोजन, खाद्य सामग्री आदि प्रशासन के द्वारा राजस्व कर्मचारियों व तहसीलदार संध्या शर्मा के जरिए लगातार पहुंचाया जा रहा है। आज एसडीएम रमेश यादव राशन वितरण के साथ गरीबों तक पहुंचाई जा रही राहत की हकीकत जानने निकले। सादे कपड़ों में वह पात्रों तक राशन पहुच भी रहा है या नहीं, इसकी जानकारी करने के लिये अपनी गाड़ी गांवों से एक किलोमीटर दूर ही खड़ी कर एसडीएम पैदल ही मुरादगंज, बहादुरपुरऊंचा, भीखेपुर, आदि गांवों में आम नागरिक की तरह पैरों में चप्पल और लोअर, बनियान पहनकर पहुच गये। यहां घर—घर जाकर गरीबों से राशन मिलने की जानकारी की। लोगोें ने बताया कि इलाके के एसडीएम द्वारा लगातार राशन सामग्री के पैकेट भिजवाए जा रहे हैं। जब उन्होंने पूछा कि एसडीएम को पहचानते हो तो लेागों ने बताया कि पहचानते तो नहीं है लेकिन वह गरीबों के लिये राशन भेज रहे हैं। इस दौरान जब उन्होंने सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की और कहा कि परेशान न हो, प्रशासन आपकी मद्द के लिए तत्पर है और किसी भी चीज की जरुरत हो तो प्रशासन के हेल्पलाइन नम्बर पर बता सकते हैं आप के घरों तक राजस्व कर्मचारियों द्वारा राशन पहुचाया जाएग। इस बात पर लोगों को उनके प्रशासनिक अधिकारी होने का आभास हुआ। उन्होंने बताया कि वह आज यह जानने निकले थे कि सही मायने में जरुरतमंदों तक राशन पहुंच भी रहा है या नहीं इसकी पड़ताल करने के लिये वह क्षेत्र में निकले थे।  सभी ने राशन मिल जाने की बात बताई हैं। क्षेत्र के सभी पात्रों, गरीबों व जरुरतमंदों को राशन उनके घर तक पहुंचाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा। 

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
औरैया। जिले की अजीतमल तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित दिहाड़ी मजदूरों/लोहपीटा समुदाय, घूमन्तू व बेसहारा आदि गरीबों को राशन की बोरियां पहुंचाकर मदद की जा रही है। कई लोगों...

Read Full Article
समाजसेवी संस्था द्वारा लगातार बांटा जा रहा राशन

समाजसेवी संस्था द्वारा लगातार बांटा जा रहा राशन 352

👤13-04-2020-
\r\nऔरैया। जनपद की प्रमुख समाजसेवी संस्था अल अकबर वेलफेयर सोसायटी (मदद फाउंडेशन) ने एसडीएम सदर को संस्था की तरफ से सेनिटाइजर और मास्क सौंपे। लॉकडाउन के चलते आगे भी जिला प्रशासन का कोरोना महामारी से जनता के बचाव में सहयोग करते रहने का भी भरोसा दिलाया। जनपद की प्रमुख समाजिक संस्था अल-अकबर वेलफेयर सोसायटी के प्रबन्धक गुलजार अहमद व आसिफ राईन ने अपने पदाधिकारियों के साथ मिलकर नगर में स्थित सब्जी मंडी स्थल में एसडीएम विजेता सिंह को कोरोना महामारी में दिन रात कार्य कर रहें जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क और सेनिटाइजर सौंपे। लॉक डाउन में जिन गरीब परिवारों को राशन की कमी से जूझना न पड़े इसको देखते हुए एसडीएम सदर विजेता द्वारा राशन बंटवाया और आगे भी लॉक-डाउन में निर्धन लोगों की सहायता का भरोसा दिया। इस दौरान सभासद शब्बीर कुरैशी, मुस्तकीम मेव, अब्दुल हई, प्रिंस खान,गोविंद सोनी, अफजल अंसारी, सलाउद्दीन, परवेज राईन, राम शंकर, अनिल कुशवाह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 
🕔 एजेंसी

13-04-2020-
\r\nऔरैया। जनपद की प्रमुख समाजसेवी संस्था अल अकबर वेलफेयर सोसायटी (मदद फाउंडेशन) ने एसडीएम सदर को संस्था की तरफ से सेनिटाइजर और मास्क सौंपे। लॉकडाउन के चलते आगे भी जिला प्रशासन...

Read Full Article
भारी मात्रा में शराब सहित तीन गिरफ्तार 

भारी मात्रा में शराब सहित तीन गिरफ्तार 699

👤13-04-2020-
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने रविवार की रात एक ढाबे पर छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बेची जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया की सूचना मिल रही थी की एनएच-2 स्थित बृज भोजनालय जो की लाकड़ाउन में बंद है। उसमे से चोरी छिपे अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना को सही मानते हुए रविवार रात जब वहां सीओ सिरसागंज और थाना पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की तो मौके से करीब 400 क्वार्टर अंग्रेजी शराब, दो कार व 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गये लोगों के नाम सौरभ जादौन पुत्र दिगेंद्र सिंह उमरी सिरसागंज, विनोद उर्फ बिल्ला पुत्र सौबरन सिंह सिरसागंज व विश्वनाथ उर्फ बाबी पुत्र रजनेश अध्यापक नगर सिरसागंज बताये है। उन्होंने बताया की इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

🕔 एजेंसी

13-04-2020-
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने रविवार की रात एक ढाबे पर छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बेची जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके...

Read Full Article
सिपाही ने आधा वेतन देकर पेश की मिसाल, फैसले से पत्नी और मां खुश

सिपाही ने आधा वेतन देकर पेश की मिसाल, फैसले से पत्नी और मां खुश145

👤13-04-2020-
बांदा। कोरोना जैसी महामारी को लेकर शुरू हुई जंग से लड़ने के लिए कोई भूखों को खाना खिला रहा है, तो कोई अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहा है। ऐसे में बांदा पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने अपने मूल वेतन से 50 फीसदी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। इस फैसले का उसकी पत्नी प्रीति और मां ने भी स्वागत किया है। बताते चलें कि, पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने प्रतिसार निरीक्षक को अपने मूल वेतन का 50 फीसदी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करने के लिए पत्र लिखा है। जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। जब इस मामले में सिपाही की पत्नी प्रीति से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे पति ने इस तरह का कदम उठाया है। मैं हर किसी से अपील करती हूं कि मुश्किल की इस घड़ी में सबको प्रधानमंत्री राहत कोष या मुख्यमंत्री आपदा कोष ने दान देकर लोगों की मद्द करें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर देश मुसीबत में हो तो हमें अपने खर्चों में कटौती करना चाहिए। 

🕔 एजेंसी

13-04-2020-
बांदा। कोरोना जैसी महामारी को लेकर शुरू हुई जंग से लड़ने के लिए कोई भूखों को खाना खिला रहा है, तो कोई अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहा है। ऐसे...

Read Full Article
पूर्व चेयरमैन ने गरीब असहाय 500 लोगों को आटे के पैकेट किए वितरित 

पूर्व चेयरमैन ने गरीब असहाय 500 लोगों को आटे के पैकेट किए वितरित 330

👤12-04-2020-
 \r\nअलीगढ़। खैर तहसील की जट्टारी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन ने रविवार को अपने आवास पर जरूरतमंद, गरीब व असहाय लोगों को आटा के पैकेट वितरित किए। पूर्व चेयरमैन चौधरी मनवीर सिंह ने बताया कि जनपद में लॉक डाउन चल रहा है। जिससे लोगों को कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी के चलते आज अपने आवास पर करीब 500 गरीब परिवारों को 5-5 किलो के आटे के पैकेट वितरण किये गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब असहाय भूखा नहीं सोएगा। ये दूसरे चरण की तैयार की गई लिस्ट में शामिल लोग थे। तीसरे चरण की लिस्ट तैयार हो रही है। जो भी गरीब और जरूरतमंद लोग दूसरे चरण से भी वंचित रह गए हैं उनको तीसरे चरण में राशन दिया जाएगा। इस दौरान राजपाल सिंह, सचिन अग्रवाल, नारायण  वर्मा, चेतन तायल, चौधरी बीरेंद्र सिंह मामा आदि लोग मौजूद रहे।
🕔 एजेंसी

12-04-2020-
 \r\nअलीगढ़। खैर तहसील की जट्टारी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन ने रविवार को अपने आवास पर जरूरतमंद, गरीब व असहाय लोगों को आटा के पैकेट वितरित किए। पूर्व चेयरमैन चौधरी मनवीर...

Read Full Article
संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज, कलाकारों ने डिजिटल प्रस्तुति दी

संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज, कलाकारों ने डिजिटल प्रस्तुति दी412

👤12-04-2020-
वाराणसी। काशी का विश्व प्रसिद्ध सांगीतिक महाकुंभ श्री संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज रविवार की शाम हो गया। लॉकडाउन के बीच छह दिनों तक चलने वाले ‘संगीत महाकुंभ’ में कलाकार डिजिटल प्रस्तुति दे रहे है। समारोह की पहली निशा में पं. कृष्ण मोहन व पं. राममोहन (नई दिल्ली) ने फेसबु​क,इंस्ट्राग्राम व यू ट्यूब चैनल के जरिए घर बैठे कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। पूरी रात चलने वाले समारोह में वाराणसी के पं. देवाशीष डे का शास्त्रीय गायन, पं. रोनू मजूमदार (मुंबई) का बांसुरी वादन, पं. समर साहा (कोलकाता) का तबला वादन, अनंत कृष्णन चेन्नई का मृदंगम वादन, शाकिर खान (पुणे) का सितार वादन, पं. उल्लास कासलकर का गायन आनलाइन होगा। इसके पहले मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ ने समारोह की औपचारिक घोषणा की।  उन्होंने कहा कि इस प्रांगण में संगीत शुरु से ही रही है। तुलसीदास जी ने भी \'विनय पत्रिका\' में बिना राग के कोई चौपाई तक नहीं लिखी है। कोरोना वायरस के चलते हो सकता है कि इस बार हनुमान जी महराज को अकेले संगीत सुनने का मन हो, यह हमारे लिए संगीत का ही नहीं बल्कि एक धार्मिक अनुष्ठान है जो हनुमान जी के निमित होता है।

🕔tanveer ahmad

12-04-2020-
वाराणसी। काशी का विश्व प्रसिद्ध सांगीतिक महाकुंभ श्री संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज रविवार की शाम हो गया। लॉकडाउन के बीच छह दिनों तक चलने वाले ‘संगीत महाकुंभ’ में कलाकार...

Read Full Article
नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से कार्य कर रही है अक्षयपात्र फाउंडेशन संस्था : आरएसएस 

नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से कार्य कर रही है अक्षयपात्र फाउंडेशन संस्था : आरएसएस 8

👤12-04-2020-
मथुरा। कोरोना वायरस के कारण देशभर में व्याप्त इस वैश्विक महामारी के चलते आपातकालीन स्थिति में अक्षय पात्र फाउंडेशन वृंदावन द्वारा पक्की एवं कच्ची खाद्य सामग्री गरीब और असहाय परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही है। जो आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा वितरित किया जा रहा है।  रविवार को अक्षयपात्र फाउंडेशन के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते आरएसएस के विभाग प्रचारक गोविंदजी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और उसमें भी सबसे अच्छी सेवा वह है जो जकरूरतमंदों को सही समय पर उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि अक्षयपात्र द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा सराहनीय है। गौरतलब हो कि,कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन में गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों के भोजन की समस्या उत्पन्न हुई थी जिसे अक्षयपात्र फाउंडेशन संस्था ने आरएसएस के सहयोग से सामग्री का वितरण कार्य शुरू किया है। अक्षय पात्र फाउंडेशन के वृंदावन प्रमुख सर्वेश्वर दास प्रभु ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी स्वयंसेवकों की कार्यशैली को सराहनीय बताते हुए कहा की स्वयंसेवकों द्वारा अक्षय पात्र फाउंडेशन के उस सपने को साकार करने का सहयोग किया है जो अक्षय पात्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष चंचलापति प्रभु द्वारा देखा गया था कि प्रत्येक जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध हो सके और देश भर का कोई भी नागरिक भूखा ना सोए। रविवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मनोज ने बताया कि जनपद मथुरा में कोशिश की जा रही है कि कोई भी गरीब असहाय भोजन से वंचित ना रहे। इस भोजन वितरण के अभियान में मथुरा विभाग के सैकड़ों स्वयंसेवक पदाधिकारी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। जिसके चलते अक्षय पात्र फाउंडेशन का हर जरूरतमंद को भोजन पहुंचाने का सपना भी साकार होता नजर आ रहा है। \r\n \r\nस्वयंसेवक संघ के सदस्यों में \r\nअक्षयपात्र फाउंडेशन द्वारा भोजन सामग्री वितरण में मुख्य रूप से विभाग सह कार्यवाह डॉक्टर संजय, जिला कार्यवाह अरुण दीक्षित, मुख्य शिक्षक गौरव, खंड संपर्क प्रमुख संजय, सदर खंड शारीरिक प्रमुख मोहित, खंड कार्यवाह करणपाल, गण शिक्षक अंकित, धर्म जागरण प्रमुख सत्यवीर, सेवा प्रमुख हेमंत, व्यवस्था प्रमुख लक्ष्मण सोनी, भगवत गौतम, राधा बल्लभ शर्मा सहित अन्य स्वयंसेवकों और अक्षय पात्र फाउंडेशन के अभिषेक, श्रीकांत, शिवम, उमाशंकर, राजीव की अहम भूमिका इस सपने को साकार करती नजर आ रही है ।
🕔 एजेंसी

12-04-2020-
मथुरा। कोरोना वायरस के कारण देशभर में व्याप्त इस वैश्विक महामारी के चलते आपातकालीन स्थिति में अक्षय पात्र फाउंडेशन वृंदावन द्वारा पक्की एवं कच्ची खाद्य सामग्री गरीब...

Read Full Article
बस्ती में कोरोना संक्रमित और 4 नए मामले सामने आए, संख्या 13 पहुँची

बस्ती में कोरोना संक्रमित और 4 नए मामले सामने आए, संख्या 13 पहुँची49

👤12-04-2020-
बस्ती। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 4 और ब्यक्ति बढ़ जाने से आज कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 13 हो गई है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज में 30 मार्च को इलाज के दौरान मौत होने के बाद मृतक हसनैन के परिवार के लोगों की कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 4 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। जिसमें फातिया अंजुम, सूफियाना निवासी कंजर टोला तथा गुलफ़्ता व मो अयूब निवासी छोटी मस्जिद के रहने वाली है, इससे पहले हसनैन की माँ रोशन जहां भाई साबिर अली, छोटा भाई हसन अली, चाचा अब्दुल वाहिद, चाची सारिका, बहनोई हजरत अली, द सेराज व मुख्तार अली कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिनका इलाज चल रहा है।जिला प्रशासन के द्वारा तीन हॉट स्पॉट बनाकर उन्हें सील किया गया है।

🕔tanveer ahmad

12-04-2020-
बस्ती। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 4 और ब्यक्ति बढ़ जाने से आज कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 13 हो गई है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसकी पुष्टि करते...

Read Full Article
लाकडाउन में भी पिछले वर्ष से 362.4 लाख टन ज्यादा हुआ गन्ना क्रय

लाकडाउन में भी पिछले वर्ष से 362.4 लाख टन ज्यादा हुआ गन्ना क्रय351

👤12-04-2020-
लखनऊ। वैश्विक महामारी के बीच भी इस वर्ष प्रदेश में पिछले वर्ष से अभी तक किए गये गन्ना क्रय की अपेक्षा इस वर्ष 362.4 लाख टन अधिक क्रय हुआ है। इसके साथ ही चीनी उत्पादन भी अभी तक 27.25 लाख कुंतल अधिक हुआ है। प्रदेश के गन्ना आयुक्त के अनुसार प्रदेश में 101 चीनी मिलें अभी भी संचालित हैं, जबकि चीनी मिलों को आपूर्ति योग्य गन्ने का केवल प्रतिशत ही शेष बचा है और वह सब क्रय करने की प्रक्रिया में है। गन्ना आयुक्त के अनुसार इस वर्ष कुल संचालित 119 चीनी मिलों में से 18 चीनी मिलें अपने क्षेत्र का समस्त गन्ना पेराई करने के बाद बंद हुई हैं। जबकि 101 गन्ना मिलें अभी भी चल रही हैं। कोरोना संक्रमण काल में एक और जहां प्रदेश लॉकडाउन की स्थिति का सामना कर रहा है वहीं किसानों की चिंता से अवगत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा लॉकडाउन की अवधि में भी चीनी मिलों को संचालित रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास सुरेश राणा ने चीनी मिलों का संचालन तब तक जारी रखने का निर्देश दिया है, जब तक चीनी मिल क्षेत्र के किसानों का सम्पूर्ण गन्ना समाप्त न हो जाए। इसी क्रम में प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर. भूसरेड्डी ने सभी चीनी मिलों को निर्देश जारी किया है कि अपने क्षेत्र में गन्ना समाप्त होने का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद ही किसी चीनी मिल का संचालन बंद किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में कुल 119 चीनी मिलों द्वारा पेराई कार्य किया जा रहा है, जिनमें से 18 चीनी मिलें अपने क्षेत्र का समस्त गन्ना पेराई कर बंद हुई। 101 चीनी मिलें अभी भी संचालित हैं तथा चीनी मिलों को आपूर्ति योग्य गन्ने का केवल 15 प्रतिशत ही शेष बचा है। भूसरेड्डी ने बताया कि चीनी मिलों द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2019-2020 में अब तक 9320.83 लाख टन गन्ने की पेराई कर 1054.09 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। 2018-2019 में 8958.43 लाख टन गन्ने की पेराई कर 1026.84 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया गया था। भूसरेड्डी ने यह भी बताया कि गन्ना विभाग के अनुमान के अनुसार चीनी मिलों को आपूर्ति योग्य गन्ने का केवल 15 प्रतिशत ही शेष बचा है। कृषकों के पास उपलब्ध एवं पेराई योग्य गन्ने की समय से चीनी मिलों को आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं समस्त गन्ने की पेराई करने के उपरान्त ही चीनी मिलों को सत्र समाप्त करने की अनुमति दी जाएगी। खरीद केंद्रों पर लॉकडाउन के नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश भी गन्ना आयुक्त द्वारा दिए गए हैं।

🕔tanveer ahmad

12-04-2020-
लखनऊ। वैश्विक महामारी के बीच भी इस वर्ष प्रदेश में पिछले वर्ष से अभी तक किए गये गन्ना क्रय की अपेक्षा इस वर्ष 362.4 लाख टन अधिक क्रय हुआ है। इसके साथ ही चीनी उत्पादन भी अभी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article