Back to homepage

Latest News

अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मिडिया कर्मियों को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मिडिया कर्मियों को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने किया सम्मानित877

👤05-05-2020-
\r\nअयोध्या। दि आयुष्मान फाउंडेशन की तरफ से करोना योद्धा के रूप में काम कर रहे सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , प्रिंट मीडिया पत्रकार बन्धुओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं सभी को एक-एक सैनिटाइजर, मास्क, पेन देकर सम्मानित किया गया ! फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी पवन वर्मा ने सभी पत्रकार बंधुओं को करोना जैसी महामारी में काम करने के लिए धन्यवाद कहा और शुभकामनाएं दी कि आप सबको ईश्वर दीर्घायु दें और स्वस्थ रहे जिससे आप सब निरंतर समाज के लिए काम करते रहें अध्यक्ष पवन वर्मा ने बताया कि करोना जैसी महामारी में पलायन करने वाले हजारो लोगो को भोजन कराने के साथ-साथ सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है, आज कोरोना योद्धाओं में मीडिया से शुरुआत की गई है आगे पुलिस प्रशासन, डॉक्टर्स , बैंकर्स , बिजली विभाग, अन्य सभी  करोना योद्धाओं को भी  फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा ! इस कार्यक्रम में समाजसेवी पवन वर्मा ,कृष्ण कुमार बाबा, राहुल गुप्ता , श्रीचंद कौशल , सत्य प्रकाश गांधी, श्यामता कौशल, दयाशंकर भारती, मोहम्मद फहीम आदि सदस्यगण मौजूद रहे !
🕔(मो फहीम/संवाददाता)

05-05-2020-
\r\nअयोध्या। दि आयुष्मान फाउंडेशन की तरफ से करोना योद्धा के रूप में काम कर रहे सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , प्रिंट मीडिया पत्रकार बन्धुओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं...

Read Full Article
एक और बढ़ा मथुरा में कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 32

एक और बढ़ा मथुरा में कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 32741

👤05-05-2020-
मथुरा। एक और कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। मथुरा जिले में मंगलवार अलीगढ़ लैब से आई रिपोर्ट में जहां 12 पुलिसकर्मियों सहित 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं एक 18 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिसकर्मी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। इस संक्रमण की आशंका के चलते गोविंद नगर थाना और फरह थाना के पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था, जब मंगलवार अलीगढ़ लैब से जांच रिपोर्ट मिली तो उसमें बारह पुलिस कर्मी सहित 30 लोग निगेटिव पाए गए, जबकि छटीकरा वाईपास निवासी एक अट्ठारह वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव संक्रमण से ग्रसित बताया गया है। वृंदावन एल-वन अस्पताल के डॉक्टर भूदेव कुमार ने बताया मंगलवार को 31 लोगों की रिपोर्ट अलीगढ़ लैब से मिली है, जिसमें 30 लोगों की निगेटिव और एक अट्ठारह वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 1,300 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग कराई है।
सीएमओ डा. शेर सिंह ने बताया कि विगत 29 अप्रैल को नयति हॉस्पिटल के समीप रहने वाली एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह महिला किराए पर रहती थी उसके बाद समीप ही रहने वाले कुछ अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया था। इनमें से महिला के मकान मालिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले कुछ अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है। 
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
मथुरा। एक और कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। मथुरा जिले में मंगलवार अलीगढ़ लैब से आई रिपोर्ट में जहां 12 पुलिसकर्मियों...

Read Full Article
कोरोना पाॅजिटिव मरीज को कोविड अस्पताल में कराया भर्ती

कोरोना पाॅजिटिव मरीज को कोविड अस्पताल में कराया भर्ती940

👤05-05-2020-
बागपत। बागपत जिले के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोविड अस्पताल खेकड़ा में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए कामगार को भर्ती कराया गया है। जिले में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैंं। इसमें 14 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। साेमवार रात्रि 18 वें कोरोना पॉजिटिव मरीज के रूप में कामगार मिला। कामगार अपने साथियों के साथ मध्य प्रदेश से लौटा था और बड़ौत के क्वारेंटाइन सेंटर में था। कामगार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। चिकित्सकों ने देर रात्रि ही कामगार को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में सात मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। भर्ती करते ही कामगार का स्वास्थ्य टीम ने इलाज शुरू किया। भर्ती पांच मरीज की तीसरी जांच के लिए सोमवार शाम टीम ने सेंपल लैब भेजे गए। पांचों मरीज की हालत में काफी सुधार है। अधीक्षक डा. ताहिर का कहना है कि एक पॉजिटिव मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती हुआ है। पांच मरीज के सेंपल जांच को भेजे गए हैं। 


🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
बागपत। बागपत जिले के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोविड अस्पताल खेकड़ा में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए कामगार को भर्ती कराया गया है। जिले में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल...

Read Full Article
प्रवासियों के होम क्वेरेंटाइन के बारे में दिया गया प्रशिक्षण

प्रवासियों के होम क्वेरेंटाइन के बारे में दिया गया प्रशिक्षण167

👤05-05-2020-
फर्रुखाबाद। कोरोना वायरस से बचाव के उपायों और दूसरे प्रदेश से आये हुए लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के तौर तरीकों पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज पर आशा कार्यकर्ताओं व आशा संगिनी को प्रशिक्षण दिया गया। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं लेकिन एहतियात के तौर पर खास सावधानी बरतने की जरुरत है। प्रवासियों द्वारा 21 दिनों की होम क्वेरेंटाइन की अवधि के दौरान उनके परिवार को यह सुनिश्चित करना होगा किप्रवासी घर में अलग कमरे में रहे। साथ ही व मास्क/गमछे/दुपट्टे से अपने मुंह को अवश्य ढकें। हाथों को साबुन व पानी से धुलें।इस आदत को बढ़ावा दिया जायेगा। प्रशिक्षण देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज की ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक हिरदेश कुमारी ने बताया कि स्क्रीनिंग के साथ ही प्रत्येक प्रवासी का पता एवं मोबाइल नम्बर सहित लाइन लिस्टिंग तैयार की जायेगी। 
स्क्रीनिंग में किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर उन्हें फैसिलिटी क्वेरेंटाइन में रखा जायेगा तथा जांच करवाने के बाद यदि वह संक्रमित पाया गया तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जायेगा। जो लक्षण वाले व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते हैं, उन्हें फैसिलिटी क्वेरेंटाइन में रखकर दोबारा उनकी जांच की जाएगी। सात दिनों के बाद भी वह संक्रमित नहीं पाया जाता है तो उसे अगले 14 दिन के लिए होम क्वेरेंटाइन में भेजा जाएगा। बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को 21 दिन के होम क्वेरेंटाइन में भेजा जायेगा। 
प्रशिक्षण के दौरान बतायी गयीं मुख्य बातें - आशा कार्यकर्ता घर के बाहर उचित स्थान पर क्वेरेंटाइन फ्लायर लगाएंगी जिससे उस घर के क्वेरेंटाइन के अंतर्गत होने का संकेत मिल सके।- आशा कार्यकर्ता द्वारा परिवार के सदस्यों का भी उल्लेख किया जाएगा, साथ ही न मिटने वाली स्याही से क्वेरेंटाइन के शुरु होने व ख़त्म होने की तारीख़ अंकित की जाएगी।- 21 दिनों की क्वेरेंटाइन का समय पूरा होने पर आशा कार्यकर्ता वस्तुस्थिति की सूचना बीसीपीएम को देंगी एवं घर पर लगे फ्लायर को हटाएंगी। यदि प्रवासी के पास स्मार्ट फोन है तो उस पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जायेगा। जिसमें रोज सुबह 11 बजे अपनी सूचना अपडेट करनी होगी।- आशा कार्यकर्ता क्वेरेंटाइन किये घरों में तीन दिन में एक बार जरूर जाएगी तथा परिवार के सदस्यों में खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों के प्रकट होने के बारे में उनसे जानकारी लेंगी। क्वेरेंटाइन के सम्बन्ध में उनका फिर से संवेदीकरण किया जायेगा।- क्षेत्र भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा साफ-सफाई के प्रोटोकोल का पालन किया जाएगा।- यदि प्रवासी व्यक्ति अथवा उसके परिवार के सदस्य को बुखार अथवा खांसी के लक्षण प्रकट होते हैं तो आशा इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को देंगी तथा पैरासीटामॉल की गोली देकर तीन दिनों के लिए व्यक्ति को घर पर ही क्वेरेंटाइन में रहने की सलाह देंगी।- यदि लक्षण बढ़ते हैं तथा सांस लेने में तकलीफ होती है तो आशा/निगरानी समिति के सदस्य इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को देंगे तथा व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से पास के क्वेरेंटाइन फैसिलिटी में भेजने की व्यवस्था करेंगे।
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
फर्रुखाबाद। कोरोना वायरस से बचाव के उपायों और दूसरे प्रदेश से आये हुए लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के तौर तरीकों पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज...

Read Full Article
काली आंधी से ठप हुआ कृषि कार्य, मायूस हुआ अन्नदाता

काली आंधी से ठप हुआ कृषि कार्य, मायूस हुआ अन्नदाता810

👤05-05-2020-
कानपुर। लॉकडाउन में जहां किसान मजदूरों की समस्या से जूझ रहा है तो वहीं इन दिनों बदले मौसम के मिजाज से अन्नदाता परेशान है। पहले हुई बेमौसम बारिश और तेज आंधी से किसानों का जबरदस्त नुकसान हुआ तो वहीं आज फिर आयी काली आंधी के साथ हुई बारिश से अन्नदाता मायूस हो गया। अब वातावरण में बनी नमी कृषि कार्य में बाधा बन रही है। वहीं आई काली आंधी से किसानों की कटी गेंहू की फसल दूर-दूर तक उड़ गयी। इसके साथ ही भूसा भी लगभग पूरी तरह विलुप्त हो गया। जिससे किसानों की नींद उड़ गयी है और चारों तरफ किसान परेशान दिखा रहा है। हालांकि इस लॉकडाउन में प्रशासन किसानों को हर संभव मदद कर रहा है पर कुदरत की मार से किसान बेहद दुखी है और कोशिश है कि जल्द से जल्द फसल घर पहुंचे।
जनपद में बीते दिनों अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और रुक-रुककर हो रही बारिश से उसका बराबर असर दिख रहा है। देर रात के बाद मंगलवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और काली आंधी के साथ हुई बारिश से वातावरण में नमी बरकरार है। जिससे किसानों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस समय किसान अपने खेतों में थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कर रहे हैं। जिन किसानों की फसल खेत पर कटी हुई पड़ी थी वह कई खेतों तक दूर जा पहुंची और जिनकी मड़ाई हो गयी तो उनका भूसा लगभग पूरी तरह से साफ हो गया। ऐसे में अब किसानों के पशुओं के सामने इस आंधी ने चारे की समस्या उत्पन्न कर दी है। 
महाराजपुर के किसान दिनेश सिंह का कहना है कि वह अपने नदी वाले खेतों में थ्रेसर से कटाई करा रहे थे। भूसा खेतों में ही लगा हुआ था। एकाएक आई आंधी भूसे को उड़ा ले गई है। आलम यह है कि अब खेतों में एक दाना भूसा नहीं बचा है। इसके अलावा जिले में अन्य स्थानों पर भी किसानों की गेहूं की फसल जो खेतों में कटी पड़ी थी उड़ गई है। ऐसे में अन्नदाता एक बार फिर संकट में आ गया है। किसानों का कहना है कि लगातार किसान कुदरत की मार झेल रहा है। कभी बेमौसम बरसात तो कभी ओले गिरने से उनकी फसलें नष्ट हो रही है। रही सही कसर मौसम के बदले मिजाज ने पूरी कर दी। किसानों का कहना है कि वातावरण में नमी होने के चलते न तो सही से कटाई हो पा रही है और न तो मड़ाई का काम हो पा रहा है। 
मौसम वैज्ञानिक का कहना
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. नौशाद खान ने बताया कि स्थानीय स्तर पर कम वायुदाब का क्षेत्र बना है और इसी के चलते मौसम में बदलाव आया है। बताया कि आज का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामन्य से 4.6 डिग्री कम है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.02 डिग्री कम रहा। हवा की दिशाएं उत्तर पश्चिम रही और इनकी रफ्तार 5.3 किलोमीटर प्रति घंटा रही। सुबह की आर्द्रता 75 प्रतिशत व दोपहर की आर्द्रता 42 फीसदी दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि आज 0.06 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के व्लाक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण पांच से सात मई के मध्य तेज हवाओं के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
कानपुर। लॉकडाउन में जहां किसान मजदूरों की समस्या से जूझ रहा है तो वहीं इन दिनों बदले मौसम के मिजाज से अन्नदाता परेशान है। पहले हुई बेमौसम बारिश और तेज आंधी से किसानों का...

Read Full Article
मण्डलायुक्त व आईजी ने प्रवासी मजदूरों के तैयारियों की समीक्षा किया

मण्डलायुक्त व आईजी ने प्रवासी मजदूरों के तैयारियों की समीक्षा किया295

👤05-05-2020-
\r\nप्रयागराज। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ कोरोना से निपटने एवं प्रवासी मजदूरों की वापसी पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि आने वाले समय में हमें बड़ी चुनौती का सामना करना है, इसके लिए आवश्यक है कि पुलिस विभाग, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करें। \r\n\r\n \r\n\r\nसभी विभाग समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करें : मण्डलायुक्त\r\n \r\nमण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि बाहर से लोग ट्रेनों एवं बसों से आ रहे हैं। आने वाले दिनों में इनकी संख्या में वृद्धि हो सकती है। अतः इन्हें आश्रय स्थल तक या उनके गन्तव्य तक जांच पश्चात ही भेजा जाय। मण्डल में प्रवासी कामगारों के जनपद वापसी पर जांच के लिए थर्मल स्कैनर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। \r\n \r\nउन्होंने चिकित्सकीय स्टाफ के प्रशिक्षण की स्थिति, पीपीई कीट, मास्क, सैनीटाइजर एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकीय उपलब्धता की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सकीय स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मण्डलायुक्त ने मण्डल के जनपदों में एल-1, एल-2 फैसिल्टी चिकित्सालय के सम्बंध में चर्चा की। कहा कि मण्डल मुख्यालय के एल-3 कोविड अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर तथा शासन द्वारा निर्धारित किये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। \r\n\r\n \r\nअधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रेड जोन, आरेंज जोन एवं ग्रीन जोन में सैनेटाइजेशन, प्रोटोकाल के अनुसार ही किए जाए। वर्तमान में चिन्हित हॉटस्पाट स्थलों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार समीक्षा की जाए एवं वहां दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। हॉटस्पाट क्षेत्र में जिन कर्मचारियों की तैनाती की गयी है, उन पर भी ध्यान रखा जाये। इसके लिए टीम बनाकर निगरानी की जाये, जिससे वे बाहर न निकलने पाये। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्वारंटीन सेंटरों में ठहराये गये लोगो को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को कहा। \r\n \r\n बैठक में आईजी जोन के.पी सिंह, एस.पी सिटी बृजेश श्रीवास्तव, अपर मण्डलायुक्त प्रशासन भगवान शरण, अपर नगर आयुक्त, एडी हेल्थ एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। 
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
\r\nप्रयागराज। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ कोरोना से निपटने एवं प्रवासी मजदूरों की वापसी पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कहा...

Read Full Article
स्वघोषणा पत्र चस्पा कर 06 मई से खोलें निजी कार्यालय

स्वघोषणा पत्र चस्पा कर 06 मई से खोलें निजी कार्यालय527

👤05-05-2020-
लखनऊ। रेड जोन में शामिल लखनऊ के निजी कार्यालयों के बंद होने से हो रहे आर्थिक व सामाजिक क्षति को पूर्ण करने के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज एक आदेश दिया। जिसमें 06 मई से कोई भी निजी कार्यालय को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोल सकता है, उसके लिए स्वघोषणा पत्र कार्यालय के बाहर चस्पा करना होगा।

इसमें उस स्वघोषणा पत्र को स्थानीय थाना और लालबाग स्थित पुराना एलडीए कार्यालय में अपर जिलाधिकारी मनीष नाहर को देना होगा। व्यक्ति चाहे तो वह अपर जिलाधिकारी तक न पहुँचने की स्थिति में nmpladmla@gmail.com पर मेल भी कर सकता है। कार्यालय खोलने पर सिर्फ 33 प्रतिशत ही कर्मचारी को काम में लेना। किसी प्रकार के उल्लंघन पर कार्यवाही भी होगी। 

🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
लखनऊ। रेड जोन में शामिल लखनऊ के निजी कार्यालयों के बंद होने से हो रहे आर्थिक व सामाजिक क्षति को पूर्ण करने के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज एक आदेश दिया। जिसमें 06 मई से...

Read Full Article
प्रयागराज में कोरोना के तीन और पाजिटिव मिले

प्रयागराज में कोरोना के तीन और पाजिटिव मिले53

👤05-05-2020-
यागराज। नगर में तीन कोरोना पाजिटिव मंगलवार को बढ़ जाने से अब कुल तेरह मामले हो गए। जांच रिपोर्ट आते ही कोरोना के नोडल अधिकारी तीनों मरीजों को तत्काल उपचार के लिए एल-1 के अस्पताल बनी के लिए भेज दिया। और तीनों मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी क्वारेंटाइन करने के लिए सूची तैयार कर रहे हैं। 
कोरोना का संक्रमण प्रयागराज में रूकने का नाम नही ले रहा है। लाकडाउन के दौरान गरीबों एवं लोगों को खाद्य समाग्री वितरित करने वाले इंजीनियर वीरेन्द्र सिंह की जांच रिपोर्ट आने के बाद से जिला प्रशासन पूरे परिवार को कोरेन्टाइन में रहने का निर्देश दिया था। इस दौरान पहले उसके परिवार के सदस्यों की जांच करायी थी। हालांकि उसके परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट नहीं आयी थी। मंगलवार को वीरेन्द्र सिंह के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर जिला प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई है। 
उक्त जानकारी देते हुए कोविड के नोडल प्रभारी डा.ऋषि सहाय ने बताया कि आज तीन और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। तीनों को तत्काल एल-1 अस्पताल उपचार के लिए बनी भेजा गया है। उक्त तीनों लोगों के सम्पर्क में आने वालों की सूची तैयार करके सभी को क्वारेंटाइन कराया जाएगा। 
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
यागराज। नगर में तीन कोरोना पाजिटिव मंगलवार को बढ़ जाने से अब कुल तेरह मामले हो गए। जांच रिपोर्ट आते ही कोरोना के नोडल अधिकारी तीनों मरीजों को तत्काल उपचार के लिए एल-1 के अस्पताल...

Read Full Article
गंगा में डूबकर दो मासूमों की मौत

गंगा में डूबकर दो मासूमों की मौत0

👤05-05-2020-
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार की दोपहर गंगा नहाने गये किशोरी समेत दो लोगों की डूबकर मौत हो गयी। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। जिसे देख दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लुधौरा गांव निवासी राम दिनेश निषाद की 10 वर्षीय पुत्री पप्पी देवी व सर्वेश का 13 वर्षीय पुत्र पुष्पेन्द्र आज दोपहर लगभग 12 बजे अपने अन्य हमजोली दोस्तों के साथ गंगा नहाने चले गये। इसी बीच नहाते समय पप्पी व पुष्पेन्द्र गहरे पानी में चले गये। यह देख साथ में गये बच्चे घबरा गये और दौड़कर इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी। जिस पर परिजन समेत पूरा गांव मौके पर पहुंच गया। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन गोताखोरों को गंगा में शव ढूढ़ंने के लिए भेजा। \r\nलगभग एक घण्टे बाद दोनों बच्चों के शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया। जैसे ही दोनों शवों को बाहर निकाला गया। दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुष्पेन्द्र की मां मंजू देवी शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी और कुछ देर बाद अचेत होकर वही गिर गयी। आस-पास मौजूद महिलाओं ने किसी तरह से उसे होश में लाकर ढाढंस बंधाया। सीओ कपिल देव मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार की दोपहर गंगा नहाने गये किशोरी समेत दो लोगों की डूबकर मौत हो गयी। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की...

Read Full Article
राजस्थान के टोंक से आए मजदूरों ने कहा, बार-बार जांच से थक गए

राजस्थान के टोंक से आए मजदूरों ने कहा, बार-बार जांच से थक गए 354

👤04-05-2020-
बलिया। राजस्थान के टोंक में मछली मारने का काम करने वाले मजदूर कोरोना के मद्देनजर बार-बार होने वाली स्क्रीनिंग से मानसिक रूप से थके नजर आए। कहा कि अब जांच नहीं तमन्ना है कि कब घर-परिवार से मिल लें।\r\n \r\nबांसडीह क्षेत्र के डूही मुसी गांव के डुलडुल कुमार राजस्थान के टोंक में बीसलपुर डैम पर मछली मारने का काम करते हैं। उनके साथ जिले के 77 लोग बलिया से गए थे। सोमवार को रोडवेज पर साथी मजदूरों के साथ पहुंचे डुलडुल तीसरी बार होने वाली स्क्रीनिंग के लिए कतार में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। बाइक और अन्य वाहनों से आने वाले सरकारी मुलाजिमों व मीडिया के लोगों को देख डुलडुल भरभरा जा रहे थे।\r\n \r\nउनकी आंखों में साफ दिख रहा था कि वे अपने परिवार से मिलने को कितना आतुर हैं। डुलडुल ने बताया कि अब तक तीन जगह जांच हुई है। कोरोना बीमारी फैलने लगी तो पहली बार देवली में, दूसरी बार डैम पर ही बीसलपुर में हुई और अब बलिया में हो रही है।\r\n \r\nतीन बच्चे के पिता डुलडुल ने कहा कि बार-बार की जांच से मन थक गया है। बताया गया है कि अभी 14 दिन किसी स्कूल में रहना होगा। घर के नजदीक आकर ये चौदह दिन मेरे लिए चौदह वर्ष जैसे लगने लगे हैं। कहा कि ये ठीक है कि सरकार कोरोना को लेकर जो जांच कर रही है, वह हमारे लिए ही है। लेकिन अब बच्चों को जल्दी देखने की इच्छा है। कहा कि योगी जी की सरकार ने बहुत अच्छे से हमें यहां तक पहुंचाया है। लेकिन मन तो थक ही गया है। कई अन्य मजदूरों ने कहा कि हालात सामान्य होंगे तो हम फिर टोंक जाएंगे। क्योंकि यहां हमें काम मिलेगा। यहां रहकर हम अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पाएंगे।
🕔tanveer ahmad

04-05-2020-
बलिया। राजस्थान के टोंक में मछली मारने का काम करने वाले मजदूर कोरोना के मद्देनजर बार-बार होने वाली स्क्रीनिंग से मानसिक रूप से थके नजर आए। कहा कि अब जांच नहीं तमन्ना है...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article