प्रवासियों के होम क्वेरेंटाइन के बारे में दिया गया प्रशिक्षण By tanveer ahmad2020-05-05

12125

05-05-2020-
फर्रुखाबाद। कोरोना वायरस से बचाव के उपायों और दूसरे प्रदेश से आये हुए लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के तौर तरीकों पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज पर आशा कार्यकर्ताओं व आशा संगिनी को प्रशिक्षण दिया गया। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं लेकिन एहतियात के तौर पर खास सावधानी बरतने की जरुरत है। प्रवासियों द्वारा 21 दिनों की होम क्वेरेंटाइन की अवधि के दौरान उनके परिवार को यह सुनिश्चित करना होगा किप्रवासी घर में अलग कमरे में रहे। साथ ही व मास्क/गमछे/दुपट्टे से अपने मुंह को अवश्य ढकें। हाथों को साबुन व पानी से धुलें।इस आदत को बढ़ावा दिया जायेगा। प्रशिक्षण देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज की ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक हिरदेश कुमारी ने बताया कि स्क्रीनिंग के साथ ही प्रत्येक प्रवासी का पता एवं मोबाइल नम्बर सहित लाइन लिस्टिंग तैयार की जायेगी। 
स्क्रीनिंग में किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर उन्हें फैसिलिटी क्वेरेंटाइन में रखा जायेगा तथा जांच करवाने के बाद यदि वह संक्रमित पाया गया तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जायेगा। जो लक्षण वाले व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते हैं, उन्हें फैसिलिटी क्वेरेंटाइन में रखकर दोबारा उनकी जांच की जाएगी। सात दिनों के बाद भी वह संक्रमित नहीं पाया जाता है तो उसे अगले 14 दिन के लिए होम क्वेरेंटाइन में भेजा जाएगा। बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को 21 दिन के होम क्वेरेंटाइन में भेजा जायेगा। 
प्रशिक्षण के दौरान बतायी गयीं मुख्य बातें - आशा कार्यकर्ता घर के बाहर उचित स्थान पर क्वेरेंटाइन फ्लायर लगाएंगी जिससे उस घर के क्वेरेंटाइन के अंतर्गत होने का संकेत मिल सके।- आशा कार्यकर्ता द्वारा परिवार के सदस्यों का भी उल्लेख किया जाएगा, साथ ही न मिटने वाली स्याही से क्वेरेंटाइन के शुरु होने व ख़त्म होने की तारीख़ अंकित की जाएगी।- 21 दिनों की क्वेरेंटाइन का समय पूरा होने पर आशा कार्यकर्ता वस्तुस्थिति की सूचना बीसीपीएम को देंगी एवं घर पर लगे फ्लायर को हटाएंगी। यदि प्रवासी के पास स्मार्ट फोन है तो उस पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जायेगा। जिसमें रोज सुबह 11 बजे अपनी सूचना अपडेट करनी होगी।- आशा कार्यकर्ता क्वेरेंटाइन किये घरों में तीन दिन में एक बार जरूर जाएगी तथा परिवार के सदस्यों में खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों के प्रकट होने के बारे में उनसे जानकारी लेंगी। क्वेरेंटाइन के सम्बन्ध में उनका फिर से संवेदीकरण किया जायेगा।- क्षेत्र भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा साफ-सफाई के प्रोटोकोल का पालन किया जाएगा।- यदि प्रवासी व्यक्ति अथवा उसके परिवार के सदस्य को बुखार अथवा खांसी के लक्षण प्रकट होते हैं तो आशा इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को देंगी तथा पैरासीटामॉल की गोली देकर तीन दिनों के लिए व्यक्ति को घर पर ही क्वेरेंटाइन में रहने की सलाह देंगी।- यदि लक्षण बढ़ते हैं तथा सांस लेने में तकलीफ होती है तो आशा/निगरानी समिति के सदस्य इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को देंगे तथा व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से पास के क्वेरेंटाइन फैसिलिटी में भेजने की व्यवस्था करेंगे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article