डिफेंस एक्सपोः योगी बोले- यूपी में 50 हजार करोड़ का निवेश समझौता By एजेंसी2020-02-08

11420

08-02-2020-
डिफेंस एक्सपो के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश ने रक्षा उद्योग के क्षेत्र में नई छलांग लगा दी। शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने यूपीडा के माध्यम से अकेले 50 हजार करोड़ के 23 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। लखनऊ के वृंदावन में अयोजित बंधन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे प्रदेश के तीन लाख बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर करने का प्रयास किया था। हमारा प्रयास रहेगा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में बड़े उद्योगों के साथ ही लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योग भी यहां लगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में  न केवल डिफेंस एयरोस्पेस पॉलिसी तैयार की गई  बल्कि अलग-अलग फोकस सेंटर्स की पॉलिसी भी तैयार करके निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ाया गया है।यूपी में खुलेगा डिफेंस एंड रिसर्च सेंटररक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डीआरडीओ यूपी डिफेंस कारीडोर में उद्योग लगाने वाली कंपनियों को हर तरह से मदद करेगा। रक्षा सचिव अजय कुमार ने एलान किया कि यूपी डिफेंस कारीडोर में डीआरडीओ का रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा।2024 तक होगा पांच अरब डॉलर का निर्यातलखनऊ के डिफेंस एक्सपो में रक्षा उत्पादन से जुड़े  200 से ज्यादा एमओयू (मेमोरंडम आफ अंडरस्टैंडिंग)मंजूर हुए। डिफेंस एक्सपो को बेहद सफल बताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब देश रक्षा उत्पादन में आत्म निर्भरता का लक्ष्य जल्द प्राप्त करेगा। साथ ही रक्षा निर्यात भी 2024 तक  पांच अरब डॉलर हो जाएगा।कई  रक्षा उत्पाद पेशडिफेंस एक्सपो के तीसरे दिन बंधन कार्यक्रम के तहत एमओयू के साथ कई प्रोडक्ट लांच किए गए।  रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत वर्ष 2024 तक रक्षा निर्यात को पांच अरब डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि बंधन कार्यक्रम में  हुई घोषणाओं और उत्पाद लॉन्चिग को देखकर हम सब आश्वस्त हैं कि रक्षा क्षेत्र में हमारी नीतियां अब परिणाम देने लगी हैं। कहा, यह परस्पर विश्वास के बंधन हैं। यह रक्षा उत्पादन क्षेत्र में हमारी बढ़ती क्षमताओं को दर्शाता है। जो भी पक्ष एमओयू में शामिल हैं, वे बंधन के विश्वास को किसी भी सूरत में टूटने नहीं देंगे।लक्ष्य से ज्यादा हुए एमओयूरक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा कि डिफेंस एक्सपो में 100 एमओयू और व्यापारिक समझौते करने का लक्ष्य तय किया गया था। मगर अब कुल मिलाकर 200 एमओयू किये जा चुके हैं। जबकि पिछले डिफेंस एक्सपो में 40 एमओयू हुए थे।रक्षा नीतियों को अनुकूल बनायारक्षा मंत्री ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि भारत की रक्षा नीतियां ऐसी हैं कि उनके परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। हमारी सरकार ने इस दिशा में कई बार नीतियों में सुधार किये हैं। हमने इंडस्ट्री लाइसेंसिंग प्रक्रिया को काफी हद तक सरल किया है और एफडीआई कैप को भी बढ़ाया है। हमने डिफेंस ऑफसेट नीति को भी व्यवस्थित किया है। यहां तकनीक हस्तांतरण के जो 18 समझौते हुए हैं वे निजी क्षेत्र को उत्पादन के लिये स्वदेशीकरण के साथ-साथ वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धा में बने रहने में भी निश्चित रूप से मदद करेंगे। इन समझौतों के मूर्त रूप लेने से आयात पर निर्भरता कम होगी और इनसे नेट डिफेंस एक्सपोर्टर बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article