राम मंदिर निर्माण : 25 फरवरी को खुल सकता है नए राम जन्मभूमि ट्रस्ट का बैंक खाता By एजेंसी2020-02-21

11500

21-02-2020-
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ ट्रस्टी के निर्णय के अनुसार ट्रस्ट का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैक की अयोध्या शाखा में खोला जाना है। यह खाता 25 फरवरी को खोला जाएगा। ट्रस्ट के नवनियुक्त महासचिव अयोध्या प्रवास पर 23 फरवरी को आ रहे हैं। उनके ही साथ नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि के भी अयोध्या पहुंचने की संभावना है। बोर्ड आफ ट्रस्ट ने तीन सदस्यों को बैंक खाता संचालन के लिए अधिकृत किया है। इसमें महासचिव व कोषाध्यक्ष के साथ ट्रस्ट के न्यासी व आरएसएस के प्रांत कार्यवाह डॉ. अनिल मिश्र शामिल हैं। ट्रस्ट के बायलाज के मुताबिक किन्हीं दो सदस्यों के हस्ताक्षर से खाता संचालित किया जाना है जिसमें महासचिव श्री राय के अतिरिक्त अधिकृत शेष पदाधिकारियों में से किसी एक के हस्ताक्षर अनिवार्य रुप से होने चाहिए। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त महंत श्री गिरि पुणे, महाराष्ट्र के निवासी हैं, अयोध्या में बराबर उनकी उपलब्धता संभव नहीं है। ऐसे में डॉ. मिश्र अयोध्या के निवासी होने के कारण सर्वथा उपयुक्त हैं। यह तीनों ही पदाधिकारी 24 फरवरी को एक साथ बैठेंगे और खाता खुलवाने की औपचारिकता पूरी करेंगे जिससे अगले अगले दिन 25 को खाता खुल सके।\r\nअभी रिसीवर/ कमिश्नर ही कर रहे हैं खाते का संचालन
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का नया खाता खुलने तक अधिग्रहीत परिसर के रिसीवर रहे मंडलायुक्त ही रामलला के खाते का संचालन करते रहेंगे। विराजमान रामलला के हुंडी से चढ़ावे की धनराशि इसी खाते में जमा कराई जा रही है। यह खाता भी एसबीआई की अयोध्या शाखा में ही है। जनवरी 1993 से अब तक इस खाते में 11 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा हो चुके हैं। नवगठित ट्रस्ट का खाता खुलने के बाद रिसीवर के नाम के खाते में जमा राशि भी नए ट्रस्ट के खाते में हस्तान्तरित कर दी जाएगी। हुंडी में धनराशि की गिनती 15-15 दिन के अंतराल पर हर माह की पांच व 20 तारीख को की जाती है।\r\nइस पखवारे रामलला को मिला पांच लाख 60 हजार का चढ़ावा
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में खासा इजाफा होने के कारण चढ़ावे की राशि भी बढ़ गयी है। इस पखवारे में हुंडी में आए चढ़ावे की गुरुवार को हुई गिनती में  पांच लाख 60 हजार की धनराशि दान के रूप में प्राप्त हुई। इसके पूर्व पांच फरवरी को हुई गिनती के दौरान चार लाख 89 हजार रुपये का चढ़ावा आया था।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article