अगले महीने सस्ता हो सकता है LPG सिलेंडर By एजेंसी2020-02-21

11509

21-02-2020-
अगले महीने यानी मार्च 2020 में लोगों को होली से पहले सस्ती रसोई गैस का तोहफा मिल सकता है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऐसा संकेत दिया है। धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऐसे संकेत दिए। इस्पात और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।दो दिन के छत्तीसगढ़ राज्य के दौरे पर आए प्रधान से जब पत्रकारों ने LPG की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह सही नहीं है कि कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण इस महीने कीमतों में इजाफा हुआ है, हालांकि ऐसे संकेत हैं कि अगले महीने इसकी कीमतों में कमी आ सकती है।’’ उन्होंने आगे कहा कि सर्दियों के दौरान एलपीजी की खपत बढ़ी थी, जिस कारण इस क्षेत्र में दबाव बढ़ गया था। इस महीने कीमतों में इजाफा हुआ, जबकि अगले महीने इसमें कमी आएगी।बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर 149 रुपये हुए थे महंगेपिछले 12 फरवरी को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के भाव में 149 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई थी। इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये का हो गया। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। यहां सिलिंडर अब 829.50 रुपये में मिल रहा है। पिछले तीन महीनों में गैस सिलेंडर के दामसिलिंडर का वजनजनवरी 2020दिसंबर 2019नवंबर 201914.2 किलो749.00 रुपये730.00 रुपये716.50 रुपये19 किलो1325.00 रुपये1295.50 रुपये716.50 रुपये5 किलो276.00 रुपये269.00 रुपये264.50 रुपये
12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है सरकारवर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं। बता दें अगस्त में रसोई गैस सिलेंडर करीब 62 रुपये सस्ता हुआ था। इसके बाद से घरेलू गैस करीब 295 रुपये तक महंगा हो चुका है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article