वीडियोग्राफी से पूरा देश देखेगा राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ By tanveer ahmad2020-02-22

11513

22-02-2020-
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य श्रीअखंड परम धाम के परमाध्यक्ष और वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरी ने कहा कि वीडियोग्राफी की मदद से पूरे देश को राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ दिखाया जाएगा। कोशिश रहेगी कि इस दौरान ज्यादा लोग अयोध्या न पहुंच सकें। उन्होंने तर्क देते हुए बताया कि भूमि के आसपास बड़े-बड़े पत्थर रखे हैं, जिनको हटाते वक्त कोई अनहोनी न हो। इन सब बातों को ध्यान में रखकर निर्णय लिए गए हैं। यह बातें परमानंद गिरी ने हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत में कही।ट्रस्ट में बतौर सदस्य बनने के बाद पहली बार रानीगली स्थित श्रीअखंड परम धाम पहुंचे स्वामी परमानंद गिरी का बैंडबाजे के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया। फूल-फालाओं के अलावा परमानंद को चांदी का मुकुट पहनाया गया। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां राम मंदिर निर्माण को लेकर दी। उन्होंने कहा कि बीते बुधवार को राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। बताया कि मंदिर निर्माण से पहले राम जन्म भूमि के चारों ओर से दीवार की जाएगी। रामलला को किसी अन्य जगह रखा जाएगा, जहां नित्यपूजन होगा। इसके बाद भूमि के बीच में रखे पत्थरों को उठाया जाएगा। जल्द होगा तारीख का ऐलान 
परमानंद गिरी ने कहा कि सभी चाहते थे कि दो अप्रैल को रामनवमी के दिन मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो जाए, लेकिन भीड़ की व्यवस्था भी करनी होती है। इतनी जल्दी व्यवस्था नहीं हो सकती है। इस कारण रामनवमी के दिन मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर बात नहीं बन सकी। कहा कि जल्द ही ट्रस्ट के अध्यक्ष और महामंत्री तारीख की घोषणा कर देंगे।साथी संतों को याद कर भावुक हुए परमानंद
ट्रस्ट के सदस्य जब पहली बार हरिद्वार पहुंचे तो उनके अनुयायियों ने भव्य स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए परमानंद उस वक्त भावुक हो गए जब उनको अपने साथी आंदोलनकारी संतों की याद आ गई। कहा कि जो आज सम्मान मिल रहा है वो हमें नहीं बल्कि उन शहीदों को मिल रहा है जो इस आंदोलन में अपनी जान गंवा चुके हैं। संत ने अशोक सिंघल, स्वामी बामदेव, रामचंद्र परहंस, गिरीराज किशोर समेत अन्य लोगों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।कुंभ कार्यों में आए तेजी
परमानंद गिरी ने कहा कि धर्मनगरी में कुंभ के कार्य धीमी गति से चल रहे हैं। यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड की सरकार को काम करना चाहिए। कहा कि कार्यों को तेजी से पूरा करने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है।ट्रस्ट में हमने चुने पदाधिकारी
परमानंद गिरी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में हमने निर्णय लेकर पदाधिकारियों को चुना है। कहा कि उन लोगों को पदाधिकारी बनाया गया है जो जिम्मेदारी का निर्वहन करना जानते हैं। हर कोई इस ट्रस्ट में शामिल होना चाहता था। लेकिन चुनिंदा लोगों को ही ट्रस्ट में शामिल किया गया है। बता दें कि रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट में अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव की जिम्मदारी सौंपी गई है। ट्रस्ट में गोविंद देव गिरी महाराज को कोषाध्यक्ष चुना गया है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article