जनता दर्शन में पहुंचा पॉक्सो का मुल्जिम, CM योगी ने पकड़वाया By एजेंसी2020-03-12

11649

12-03-2020-
गोरखनाथ मंदिर में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में फरियादी बनकर पॉक्सो ऐक्ट का मुल्जिम पहुंच गया। वहां मौजूद दो बच्चियों ने उसकी करतूत उजागर कर दी। इस पर सीएम ने आरोपी को पकड़वाने के साथ ही दोनों बच्चियों को बालिका संरक्षण गृह में भेजने के निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों से मिल रहे थे। इस दौरान कतार में बैठे राम नारायण गुप्ता के निकट सीएम पहुंचे तो उसने बताया कि गुलरिहा पुलिस उसे परेशान कर रही है। उसने एक मकान खरीदा है लेकिन पुलिस उस पर कब्जा नहीं दिला रही, उल्टे उस पर एफआईआर दर्ज करा दी है। सीएम ने गुलरिहा पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई तभी कतार में कुछ दूरी पर बैठी 6 और 12 साल की दो लड़कियां बोल पड़ीं कि राम नारायण गुप्ता ने धोखे से उनके मकान की रजिस्ट्री करा ली है। जबरन उन्हें घर से निकालना चाहता है। डीएम और एसएसपी ने भी बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। राम नारायण पर पॉक्सो ऐक्ट में एफआईआर भी दर्ज है। इस पर सीएम ने गुस्से में पूछा कि पॉक्सो ऐक्ट का आरोपी जनता दर्शन में कैसे आया? उन्होंने उसे तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम को निर्देश दिया कि दोनों बच्चियों का ध्यान रखें। रजिस्ट्री की जांच कराकर उन्हें उनका घर वापस दिलाएं। राम नारायण गुप्ता को जनता दर्शन कार्यक्रम के बीच ही हिरासत में ले लिया गया। मां ने प्रेमी के कहने पर बेच दिया मकान
जनता दर्शन में पहुंचीं दोनों बच्चियों के पिता ने पांच साल पहले पत्नी के अवैध सम्बंध से आजिज आकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बाद में पत्नी के एक प्रेमी की भी मौत हो गई। पांचवें प्रेमी के रूप में नेपाल का प्रदीप थापा उसके करीब आ गया था। प्रदीप के कहने पर महिला ने राम नारायण गुप्ता की पत्नी के नाम 3.50 लाख रुपये में मकान बेच दिया लेकिन महिला के मुताबिक उसे एक लाख रुपये ही मिले। इसलिए तत्काल मकान पर कब्जा नहीं मिला। राम नारायण ने महिला को विश्वास दिलाया था कि कुछ दिन बाद पूरे पैसे देकर जमीन पर कब्जा लेगा। बच्चियों के बेचे जाने की शिकायत
इस बीच महिला व उसके प्रेमी ने दोनों बच्चियों को बेचने व मकान हड़पने की कोशिश की। असफल होने पर प्रदीप थापा ने उनके साथ छेड़खानी की कोशिश की। बड़ी बेटी की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने रेप, धमकी और पाक्सो ऐक्ट में केस दर्ज कर प्रेमिका की बेटियों का सौदा करने वाले प्रदीप थापा को गुलरिहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बेखौफ घूम रहा था आरोपी
पॉक्सो ऐक्ट के एक दुस्साहसिक आरोपी ने पुलिस-प्रशासन की सक्रियता-सतर्कता की पोल खोल दी। चार दिनों तक बेखौफ घूमता रहा यह आरोपित बुधवार की सुबह डीएम व एसएसपी के सामने ही सीएम के जनता दरबार में पहुंच गया।  इस दौरान एक सवाल खड़ा हुआ कि रामनारायण आखिर किसके संरक्षण में ऐसा दुस्साहस कर रहा था। वह जिस इंस्पेक्टर की शिकायत करने पहुंचा था तो उसने उसे घूमने-फिरने की खुली छूट क्यों दे रखी थी।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article