नोएडा में कोरोना: कंपनी के 700 कर्मचारियों में कोविड-19 के चार संदिग्ध रोगी By एजेंसी2020-03-14

11670

14-03-2020-
उत्तर प्रदेश के नोएडा में चमड़े के उत्पाद और घड़ियों के पट्टे बनाने वाली कंपनी को शुक्रवार को बंद कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग शनिवार को कंपनी को संक्रमण मुक्त कराएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निगरानी पर रखे गए कंपनी के सभी 700 कर्मचारियों में से चार संदिग्ध रोगियों का ग्रेटर नोएडा के जिम्स में नमूना जांच के लिए लिया गया है। कंपनी के कर्मचारी को कोरोना की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग इस कंपनी के सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर नजर रखे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि उक्त कंपनी के सभी 700 कर्मचारियों से स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क कर रही है। कुछ लोगों से फोन पर संपर्क किया गया है तो कुछ के पास टीम को भेजा जा रहा है।  कर्मचारियों से कहा गया है कि कोरोना का कोई भी लक्षण होने पर तुरंत इसकी सूचना दें, जिसके बाद उनका नमूना जिम्स में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार कर्मचारियों में बीमारी के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद उनका नमूना लिया गया है। रिपोर्ट आने तक उन्हें घर में अलग कमरे में रहने के लिए कहा गया है। कंपनी को संक्रमण मुक्त कराया जाएगा और आश्वस्त होने तक कंपनी को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सीमित संसाधन होने के कारण टीम उन्हीं कर्मचारियों के घर भेजी गई है, जो कोरोना संदिग्ध हैं।बता दें कि बीमारी से पीड़ित व्यक्ति इसी कंपनी में काम करता था और इटली से लौटने के बाद कई बार कंपनी में आया था। दिल्ली में रहने के कारण व्यक्ति का नमूना दिल्ली में ही लिया गया था। स्वास्थ्य विभाग को दिल्ली से इस बारे में जानकारी मिली थी। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंपनी का निरीक्षण किया था। सरकारी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में निशुल्क सेवा देंगे निजी डॉक्टरसरकारी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में निजी डॉक्टर निशुल्क सेवा देंगे। शुक्रवार को आईएमए नोएडा शाखा ने सेक्टर-31 स्थित आईएमए भवन में 16 अस्पतालों के सीएमडी व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मौजूद सभी डॉक्टरों ने निशुल्क इलाज की सहमति दी है।आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एनके शर्मा ने कहा कि अस्पतालों से आईसोलेशन वार्ड बनाने और उसमें कोराना प्रभावित मरीजों के निशुल्क इलाज का भी निवेदन किया है। अस्पतालों का कहना है कि वे आईसोलेशन वार्ड बनाएंगे। बैठक में आईएमए नोएडा के महासचिव डॉ.मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. नमन शर्मा, एनएमसी अस्पताल से डॉ. जीसी वैष्णव, प्रकाश अस्पताल के सीएमडी डॉ. वीएस चौहान और फेलिक्स अस्पताल के सीएमडी डॉ. डीके गुप्ता समेत अन्य डॉक्टर मौजूद थे। 

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article