जनता कर्फ्यू : प्रयागराज, संगम, शिवगंगा, राजधानी समेत तीन दर्जन ट्रेनें रहेंगी निरस्त, खबर में देखें ट्रेनों की लिस्ट By tanveer ahmad2020-03-22

11739

22-03-2020-
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन समेत अलग-अलग स्टेशनों से चलने व गुजरने वाली तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। इनमें जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस के साथ ही संगम एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, रीवांचल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस शामिल हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में पूर्वा एक्सप्रेस, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी, गोदान एक्सप्रेस, कालका मेल, पूर्वा एक्सप्रेस, भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, हावड़ा-मुंबई मेल, गोदान एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त की गई हैं। प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों में कानपुर-प्रयागराज संगम, प्रयागराज संगम-कानपुर, प्रयागराज-देहरादून एक्सप्रेस, प्रयागराज-मथुरा जंक्शन, मथुरा जंक्शन-प्रयागराज, ग्वालियर-वाराणसी एक्सप्रेस, खजुराहो-वाराणसी एक्सप्रेस, वाराणसी-ग्वालियर एक्सप्रेस और मानिकपुर निजामउद्दीन एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इनके अलावा प्रयागराज संगम से प्रयाग होकर विभिन्न स्टेशनों को जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें निरस्त की गई हैं। प्रयागराज संगम से निरस्त ट्रेनें 54377 प्रयागराज संगम-बरेली पैसेंजर, 54371 प्रयागराज संगम पैसेंजर, 54373 प्रयागराज संगम-फैजाबाद पैसेंजर, 54375 प्रयागराज संगम-जौनपुर पैसेंजर, 54253 प्रयागराज संगम-लखनऊ,14101 प्रयागराज संगम-कानपुर पैसेंजर, 54213 प्रयागराज संगम-जौनपुर पैसेंजर, 75116 प्रयागराज संगम-गाजीपुर पैसेंजर, 14229 प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस निरस्त होने की संभावना है। इसी तरह प्रयाग या प्रयागराज संगम में टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें भी लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद, जौनपुर से नहीं चलेंगी। मंगलवार तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित जनता कर्फ्यू के दिन निरस्त होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें सफर में मंगलवार तक प्रभाव डालेंगी। नई दिल्ली और हावड़ा से चलने वाली ट्रेनें सोमवार और मुंबई से चलने वाली ट्रेनों का सफर मंगलवार तक प्रभावित रहेगा।पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से नहीं चलेंगी यह ट्रेनेंमेल / एक्सप्रेस गाड़ियों का निरस्तीकरण
1.गाड़ी संख्या 15104/15103 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
2.गाड़ी संख्या 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
3.गाड़ी संख्या 12559 मांडुवाडीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
4.गाड़ी संख्या 12560 नई दिल्ली-मांडुवाडीह शिवगंगा एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी। 
5.गाड़ी संख्या 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
6.गाड़ी संख्या 14524 अंबाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
6.गाड़ी संख्या 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
7. गाड़ी 15120 मांडुवाडीह- रामेश्वरम एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
8. गाड़ी 19042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा  एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
9.गाड़ी 14257 मांडुवाडीह-नई दिल्ली काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
10.गाड़ी संख्या 14258 नई दिल्ली-मांडुवाडीह काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी।
11.गाड़ी संख्या 19058 मांडुवाडीह-उधना एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
12.गाड़ी 15125/15126 मांडुवाडीह-पटना-मांडुवाडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
13.गाड़ी संख्या 12165 मांडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
14. गाड़ी 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च को एवं गाड़ी 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी।
15.गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल दादर एक्सप्रेस 22 मार्च को एवं गाड़ी 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर दादर एक्सप्रेस 24 मार्च निरस्त रहेगी।
16. गाड़ी 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
17.गाड़ी सं 19046 छपरा-सूरत सरयुजमुना एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
18.गाड़ी सं 15054 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 21 एवं  22 मार्च को निरस्त रहेगी।
19. गाड़ी सं 15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 22 एवं 23 मार्च को निरस्त रहेगी।
20.गाड़ी सं 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
21.गाड़ी सं 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी।
22.गाड़ी सं 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
23.गाड़ी सं 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
 22 मार्च को वाराणसी सिटी से चलने वाली निम्नलिखित सवारी/डेमू गाड़ियां निरस्त रहेंगी
65104 वाराणसी सिटी-छपरा,65106 वाराणसी सिटी-छपरा, 
55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर,
55192 वाराणसी सिटी-भटनी,
55134 वाराणसी सिटी-बलिया,
55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़,
65108 वाराणसी सिटी-बलिया।
औड़िहार से चलने वाली 75135 औड़िहार-जौनपुर  75137 औड़िहार-जौनपुर, 75134 औड़िहार-छपरा तथा पहले से निरस्त 55164 सवारी गाड़ी
बलिया से चलने वाली 65107 बलिया-वाराणसी सिटी, 55137 बलिया -शाहगंज, 55133 बलिया-वाराणसी सिटी, 55139 बलिया -शाहगंज,55138 शाहगंज-बलिया एवं 55140 शाहगंज-बलिया 
मंडुवाडीह से चलने वाली गाड़ी सं 55125 मांडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग,55122 मांडुवाडीह-भटनी,55127मांडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग,75107 मांडुवाडीह-प्रयाग राज रामबाग,63230 मांडुवाडीह-बक्सर एवं 55129 मांडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग
प्रयागराज रामबाग से चलने वाली गाड़ी सं 55126,55128 एवं 55130 प्रयागराज रामबाग-मांडुवाडीह
जौनपुर से चलने वाली गाड़ी 75136,75138 जौनपुर-औड़िहार एवं 75112 वाराणसी-गाजीपुर सिटी 
भटनी से चलने वाली गाड़ी सं 55101,55103 भटनी-बरहज सवारी गाड़ी , गाड़ी सं 55191,55123 भटनी-वाराणसी सिटी एवं गाड़ी सं 55010,55116 भटनी-छपरा 
छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 55115/75133/55009 छपरा-भटनी, 65105/65103 छपरा-वाराणसी सिटी,63354/63352 छपरा-सोनपुर, 55165 छपरा-दुरौंधा,55019 छपरा-गोरखपुर एवं 55017 छपरा-मऊ 
सीवान से चलने वाली गाड़ी सं 55022/55067 सीवान-कप्तानगंज, 55011/75113 सीवान-गोरखपुर, 55107/55109/55111/55113 सीवान-थावे ,55170 सीवान-दुरौंधा, 55108 /55110/55112/55114 थावे-सीवान एवं 55069 थावे-गोरखपुर
गाड़ी सं 55138/55140 शाहगंज-बलिया, 55055 पडरौना-गोरखपुर,55070 कप्तानगंज-थावे एवं 55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी
गाड़ी सं 75204 बथुवाबजर-सोनपुर,55146 बरहज बाजार-सलेमपुर, 55171/55173 दुरौंधा-मसरख, 55169 दुरौंधा-सीवान,55166 दुरौंधा-छपरा, 75115 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज ,75111 गाजीपुर सिटी-वाराणसी, 55018 मऊ-छपरा,55172/55174 मसरख-दुरौंधा 

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article