जरा सी चूक से कोरोना फैलने में मिली सफलता हो जाएगी निष्क्रिय-योगी आदित्यनाथ By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2020-04-24

12032

24-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों, सीएमओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सभी अपने-अपने जनपदों में लाॅक डाउन को सख्ती से लागू करें। \r\n \r\nउन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाए। अधिकांश जनपदों द्वारा 25 मार्च से लागू किए गए लाॅक डाउन के क्रियान्वयन में अच्छा कार्य किया गया है, लेकिन अभी इसमें बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अन्यथा लाॅक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से राज्य ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में जो सफलता पायी है, वह जरा सी चूक से निष्क्रिय हो जाएगी। \r\n \r\n \r\nलॉकडाउन प्रभावी ढंग से लागू करने वाले जनपदों में केस हुए कम\r\n \r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जनपदों में लाॅक डाउन को प्रभावी ढंग से लागू किया गया, वहां कोरोना संक्रमण के कम केस रिपोर्ट हुए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस स्प्रेड को रोकने के लिए जो कार्ययोजना बनायी गयी है, सभी जनपद उस पर कार्य करेंगे। अभी कोरोना संक्रमण के प्रति हम सब को पूरी सावधानी बरतनी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अधिकांश मामले तब्लीगी जमात के कारण फैले। तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों को चिह्नित करते हुए उन्हें क्वारंटीन किया जाए। उनकी टेस्टिंग भी की जाए। \r\n \r\nउप्र के प्रवासी श्रमिकों को लाने से पहले शेल्टर होम्स की करें व्यवस्था\r\n \r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों में मौजूद उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने से पहले इन्हें ठहराने के लिए शेल्टर होम्स की व्यवस्था कर ली जाए और प्रदेश पहुंचने वाले श्रमिकों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन करते हुए उनकी माॅनीटरिंग की जाए। इसके उपरान्त उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा जाए। साथ में, खाद्यान्न का पैकेट भी दिया जाए। शेल्टर होम्स में ठहराए जाने वाले श्रमिकों इत्यादि के लिए रहने-खाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, टाॅयलेट, पंखे, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो। \r\n \r\nदो महीनों में 10 लाख श्रमिकों के प्रदेश लौटने की सम्भावना\r\n \r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो महीने के अंदर प्रदेश में 05 से 10 लाख श्रमिकों के लौटने की सम्भावना है। ऐसे में इनके लिए शेल्टर होम्स स्थापित कर वहां क्वारंटीन की व्यवस्था की जाए। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को क्वारंटीन किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि लोग क्वारंटीन से भागने न पाएं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में मौजूद दूसरे राज्यों के श्रमिकों की सूची अपर मुख्य सचिव गृह को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। \r\n \r\n30 जून तक सामूहिक आयोजन की अनुमति नहीं\r\n \r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान का महीना शुरू हो गया है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी धर्म गुरुओं ने मुस्लिम भाइयों से घर पर ही रहकर नमा वगैरह अदा करने की अपील की है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी कोई कार्यक्रम, आयोजन न हो। मास गैदरिंग न हो, क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण फैलने की पूरी सम्भावना है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 जून तक किसी भी पब्लिक गैदरिंग की अनुमति न दी जाए। उसके बाद परिस्थितियों पर विचार करते हुए कोई भी निर्णय किया जाएगा। उन्होंने फेक रिपोर्टिंग पर अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए। \r\n \r\nडाकिये के जरिए धनराशि घरों पर पहुंचाने की हो व्यवस्था\r\n \r\nमुख्यमंत्री जी ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं की आवश्यकता के मद्देनजर सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोशिश की जाए कि पोस्टमैन की मदद से लोगों को धनराशि उनके घरों पर पहुंचा दी जाए। उन्होंने सभी जनपदों में पीडीएस के माध्यम से प्रभावी खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों को उनका निर्धारित खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। घटतौली जैसी शिकायतें मिलने पर सम्बन्धित लोगों के खिलाफ एनएसए लगाते हुए सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उचित दर की दुकानों से खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन को प्रभावी बनाए रखने के लिए भी कहा। \r\n \r\n06 लाख लोग क्वारंटीन के बाद अपने घरों में लौटे\r\n \r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 06 लाख लोग 14 दिन का क्वारंटीन कर घर जा चुके हैं और अब वे घर पर क्वारंटीन में हैं। इन लोगों के स्वस्थ होने पर इन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए। राज्य सरकार द्वारा हर निराश्रित परिवार को 01 हजार रुपये का भरण पोषण भत्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। \r\n \r\nहरियाणा से आने वाले मजदूरों को रखा जाए क्वारंटीन में\r\n \r\nउन्होंने शनिवार से हरियाणा राज्य से आने वाले मजदूरों को 14 दिन के क्वारंटीन में रखने के निर्देश देते हुए कहा कि 14 दिन बाद जब इन्हें घर भेजा जाए तो इनके साथ खाद्यान्न का पैकेट भी भेजा जाए। उन्होंने क्वारंटीन से भागने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जनपदों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम से सम्बन्धित सभी गतिविधियों का स्वयं पर्यवेक्षण करने के भी निर्देश दिए। हाॅट स्पाॅट की निगरानी यथावत चलती रहेगी, इसमें कोई छूट नहीं है।\r\n \r\nकेन्द्र की गाइडलाइन के मुताबिक निर्माण करार्य शुरू करायें\r\n \r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत प्रदेश में जिन आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए कहा गया है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करते हुए कार्रवाई की जाए। मनरेगा के तहत जल संचयन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, हैण्डपम्प बोरिंग, बड़ी परियेाजनाएं जैसे एक्सप्रेस-वे, हाइवे निर्माण कार्य, अन्य बड़े प्रोजेक्ट जिनमें पूरी टीम एक ही जगह पर मौजूद है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग लागू करते हुए कार्य करवाना शुरू किया जाए। जो सेवाएं बहाल हो सकती हैं, उन्हें चालू किया जाए। ईट, बालू, मौरंग, गिट्टी, सरिया, सीमेण्ट इत्यादि की सप्लाई की जा सकती है। \r\n \r\n03 मई तक कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित करने का हो प्रयास\r\n \r\nमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगभग 05 लाख निराश्रित गोवंश मौजूद हैं। अतः इनके लिए भूसा बैंक अभी से स्थापित कर लिया जाए। साथ ही, अन्य जानवरों को भी भोजन-पानी की व्यवस्था की जाए। सभी जनपदों के जिला प्रशासन यह प्रयास करें कि आगामी 03 मई तक उनके क्षेत्रों में कोरोना को पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सके, ताकि परिस्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो सकें।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article