उप्र लोक निर्माण विभाग की 225 परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ, 4851 श्रमिकों को मिला रोजगार- केशव प्रसाद मौर्य By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2020-04-28
सम्बंधित खबरें
- नगर पंचायत फतेहाबाद ने गरीबों को किया कंबल वितरण
- ऋषभ के हरफनमौला प्रदर्शन से उजरई ने धमाकेदार जीत दर्ज की
- जीवन में प्रकाश प्राप्त करना हो तो दीक्षा संस्कार आवश्यक है - पूज्यश्री प्रेमभूषण जी महाराज
- गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा-अतुल सिंह
- पत्रकार की.निर्मम हत्या के विरोध मे पत्रकारो,ने,तहसीलदार को सोहावल को,सौपा ज्ञापन
28-04-2020-
लखनऊ। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी की अध्यक्षता में आज देश के विभिन्न राज्यों के लोक निर्माण विभाग एवं परिवहन मंत्रियों के साथ कोविड-19 महामारी के परिदृश्य को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने योजना भवन के वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल से इसमें भाग लिया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि लाक डाउन के कारण केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, राजकीय निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग (एनएच विंग) द्वारा 225 कार्य प्रारंभ किए गए हैं। इन कार्यो की लागत 13442 करोड़ से अधिक है, जिन पर 4851 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अवगत कराया पिछले 3 सालों में 24000 करोड़ का रिकार्ड मुवायजा बांटा गया, जिससे परियोजनाओं में गति आयी और बहुत सी लम्बित परियोजनाएं पूर्ण हुयीं। केशव प्रसाद ने बताया कि एनएचएआई के कार्यों में प्रयोग होने वाली मिट्टी पर से रॉयल्टी समाप्त कर दी गई, जिससे मिट्टी मिलने में विलम्ब नहीं होता है। इसी प्रकार यूटिलिटी शिफ्टिंग सुपरविजन चार्जेज 15 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर बची हुई शेष भूमि पर एनएचएआई को कब्जा दिला दिया गया है। उपमुख्यमंत्री द्वारा राज्य की कतिपय महत्वपूर्ण परियोजनाओं की ओर ध्यानाकर्षित कराते हुये, श्रीराम गमन मार्ग ,प्रयागराज इनर रिंग रोड, गोरखपुर -वाराणसी एनएच 29,वाराणसी -सुल्तानपुर एनएच 56, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे, अयोध्या क्षेत्र में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग एवं कानपुर, मेरठ अयोध्या, बरेली, मुरादाबाद व मथुरा शहरों के बाईपास निर्माण की शीघ्र स्वीकृति कराए जाने का अनुरोध भी किया गया। साथ ही निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों के शहरी आबादी भाग की तत्काल मरम्मत कराने का भी उल्लेख किया गया। इससे अतिरिक्त कई अन्य राष्ट्रीय मार्गों की मरम्मत कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। प्रयागराज-फाफामऊ ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जो भी कार्य प्रारंभ कराए गए हैं, उसमें भारत सरकार की गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा है। श्रमिकों में जागरूकता बढ़ाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक लघु फिल्म बनाई गई है, जो साइट पर श्रमिकों को दिखाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है। इसके अलावा श्रमिकों को गमछा,मास्क पानी की बोतल, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था भी की गई है तथा कोशिश की गई है कि शेल्टर होम बनाकर श्रमिको को वहीं पर रखा जाए और उनके खाने आदि की व्यवस्था भी वहीं पर की जाए। इस बात के भी निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी श्रमिक पान मसाला, गुटखा आदि न खाए। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जिन साइडों पर कार्य प्रारंभ हो गए हैं, वहां पर नियमित रूप से निरीक्षण करें और कार्यों के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जरूर ध्यान दें। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही और निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे, ताकि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके और सड़कों के कार्य भी निर्धारित मानक व गुणवत्ता के अनुरूप समय से पूरे किए जा सकें। इस दौरान उत्तर प्रदेश से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) परिवहन एवं संसदीय कार्य अशोक कटारिया, प्रमुख सचिव परिवहन आरके सिंह, परिवहन आयुक्त धीरज साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव समीर वर्मा, लोक निर्माण विभाग राजीव रतन सिंह, इंजीनियर अशोक कनौजिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article