उप्र में आंधी-पानी और आकाशीय बिजली ने ली 12 लोगों की जान By tanveer ahmad2020-05-10
सम्बंधित खबरें
- नगर पंचायत फतेहाबाद ने गरीबों को किया कंबल वितरण
- ऋषभ के हरफनमौला प्रदर्शन से उजरई ने धमाकेदार जीत दर्ज की
- जीवन में प्रकाश प्राप्त करना हो तो दीक्षा संस्कार आवश्यक है - पूज्यश्री प्रेमभूषण जी महाराज
- गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा-अतुल सिंह
- पत्रकार की.निर्मम हत्या के विरोध मे पत्रकारो,ने,तहसीलदार को सोहावल को,सौपा ज्ञापन
10-05-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को दिन भर आंधी-पानी और आकाशीय बिजली का कहर छाया रहा। इस प्राकृतिक आपदा ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से कम से कम 12 लोगों की जान ले ली। धूल भरी आंधी से कानपुर, मुरादाबाद और कासगंज समेत कुछ जिलों में दिन में ही अंधेरा छा गया। तेज आंधी से कई जिलों की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। बेमौसम आंधी-पानी से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देश के उत्तरी भाग में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उप्र समेत कई राज्यों में अभी तीन-चार दिन तक तेज धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना है। उप्र में पिछले एक पखवारे से मौसम का मिजाज रह-रहकर बदल रहा है। इससे आम की फसल को काफी नुकसान हो रहा है। विभिन्न जिलों से मिल रही खबरों के मुताबिक आज दिन में मौसम का बदला मिजाज सबसे पहले पश्चिमी उप्र में देखने को मिला। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर और शामली समेत कई जिलों में दोपहर 12 बजे अचनाक तेज और धूलभरी आंधी चलने लगी। इसके बाद बारिश भी हुई। आंधी के चलते इन जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मुरादाबाद और आसपास के जिलों में तो तेज आंधी और काले बादलों के चलते दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा गया।
दोपहर बाद आंधी और पानी ने कानपुर, चित्रकूट, हरदोई, फर्रुखाबाद, हमीरपुर और औरैया समेत अन्य जिलों को भी अपने आगोश में ले लिया। इसी वक्त वाराणसी और बलिया सहित पूर्वांचल के जिलों में भी आंधी-बारिश शुरू हो गई। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में शाम के वक्त तेज आंधी के साथ बरसात हुई।
12 लोगों के मौत की खबर
समाचार लिखे जाने तक आंधी-पानी और आकाशीय बिजली से प्रदेश के विभिन्न जिलों में 12 व्यक्तियों की मौत होने की खबर है। इस प्राकृतिक आपदा से कासगंज में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जिले में अपराह्न करीब 2.30 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से सहावर क्षेत्र में तंबाकू किसान प्रदीप कुमार, सोरों के तारापुर कनक गांव में गोवर्धन एवं मथुराप्रसाद की मौत हो गई। इसके अलावा सुन्नगढ़ी के किसौल में दीवार गिरने से एक महिला गुड्डो पत्नी बुधपाल की मौत हुई। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि दैवीय आपदा के दौरान प्रत्येक मृतक के परिवार को सरकार की ओर से चार लाख रुपए दिए जाएंगे।
बलिया में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मालदह गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चचेरे भाई-बहन की जान चली गई। गांव की प्रीति (10) पुत्री विद्यासागर गोड़ व सुधांशु (14) पुत्र ईश्वरचंद गोड़ आम के बाग में खेल रहे थे, जिस समय यह हादसा हुआ। यद्यपि उन्हें तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
चित्रकूट में भी आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक शिव कुशल (15) पुत्र श्रीराम व शिवराकेश (13) पुत्र कालीचरन मऊ तहसील के सुहेल गांव के बताऐ जाते हैं। इटावा में आंधी-पानी के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक सुनील कुमार की मौत हो गई। इसी तरह मीरजापुर में आकाशीय बिजली से हलिया थाना क्षेत्र के महुगढ़ ग्राम निवासिनी प्रेमा देवी उम्र 50 वर्ष की मौत होने की खबर है।
इसके अलावा हरदोई में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि जिले के लोनार थाना के अंतर्गत निजामपुर निवासी रमन (24) पुत्र छोटेलाल साइकिल से सब्जी बेंचकर लौट रहा था। उसी समय तेज आंधी के चलते एक पेड़ उसके ऊपर गिर गया और उसकी मौत हो गईं। वहीं बाराबंकी में कच्ची दीवाल गिरने से मालिनपुर निवासी 28 वर्षीया मंगेश कुमारी पत्नी रिंकू की जान चली गई।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article