वित्त मंत्री की घोषणा से एमएसएमई सेक्टर की रुकावटें होंगी दूर: योगी आदित्यनाथ By tanveer ahmad2020-05-13
सम्बंधित खबरें
- नगर पंचायत फतेहाबाद ने गरीबों को किया कंबल वितरण
- ऋषभ के हरफनमौला प्रदर्शन से उजरई ने धमाकेदार जीत दर्ज की
- जीवन में प्रकाश प्राप्त करना हो तो दीक्षा संस्कार आवश्यक है - पूज्यश्री प्रेमभूषण जी महाराज
- गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा-अतुल सिंह
- पत्रकार की.निर्मम हत्या के विरोध मे पत्रकारो,ने,तहसीलदार को सोहावल को,सौपा ज्ञापन
13-05-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा के क्रम में आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को राहत देने पर हृदय से आभार व्यक्त किया है।
एमएसएमई सेक्टर की यूनिटों को अलग से मिलेगी मददउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट से उबरने के लिए पूरे देश के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एमएसएमई सेक्टर के लिए बहुत बड़ी घोषणा की। देश में एमएसएमई सेक्टर की सबसे अधिक इकाइयां उत्तर प्रदेश में हैं। हमने एक जिला एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) के जरिये इस सेक्टर को नई जान देने का प्रयास किया, लेकिन कोरोना के कारण इसमें रुकावट आई थी। आज केन्द्रीय वित्त मंत्री ने जिस प्रकार की घोषणा की है, खासतौर से एमएसएमई सेक्टर के लिए तीन लाख करोड़ के लोन का ऐलान किया है, उससे इस क्षेत्र में काम करने वाली यूनिट को अलग से मदद मिल सकेगी। इसके साथ ही इस सेक्टर में काम करने वाली कर्मियों की ईपीएफ की समस्या के समाधान के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। यह अभिनंदनीय है और मैं इसका स्वागत करता हूं।
उप्र में एमएसएमई सेक्टर को लेकर लोन मेला का आयोजनमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर को लेकर हमने पहले ही स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक कर ली है। इसके जरिए हम 14 मई से पूरे प्रदेश में लोन मेला प्रारम्भ करने जा रहे हैं। इसमें 36,000 से अधिक एमएसएमई सेक्टर में काम करने वाले, जितने भी उद्यमी हैं, उनके लिए लोन मेला की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है।
दो हजार करोड़ के लोन का होगा वितरणमुख्यमंत्री ने अनुमान जताया कि इसके जरिए 1,600 से 2,000 करोड़ का लोन एक साथ वितरण होगा। उन्होंने कहा कि वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री की घोषणा के साथ ही एमएसएमई सेक्टर को नई ताकत देने के लिए जो प्रयास प्रारम्भ हुआ है, वह वास्तव में भारत की ऐसी ताकत है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकल को ग्लोबल बनाने की मुहिम चलाने की बात कही है। इस दिशा में यह बहुत बड़ा कदम है।
दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बनकर उभरेगा भारतउन्होंने विश्वास जताया कि इस कदम से एमएसएमई सेक्टर में एक नई जान आएगी। हम भारत को आत्मनिर्भर भारत, स्वावलम्बी भारत, सशक्त भारत बनाकर न केवल कोरोना संकट से उभाने में सफल होंगे। बल्कि दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बनकर भी उभरेंगे।
एमएसएमई सेक्टर में गेम चेंजर लाने का काम: सिद्धार्थ नाथप्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एमएसएमई सेक्टर में गेम चेंजर लाने का काम किया है। विशेष आर्थिक पैकेज को लेकर आज केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण की ओर से इस सेक्टर के लिए की गई घोषणा और विवरण एमएसएमई की इच्छा सूची की अपेक्षाओं से परे है। भारत आत्मनिर्भर भारत बनाने की ओर अग्रसर है। निश्चित रूप से हमारा देश आर्थिक तौर पर शक्तिशाली बनेगा। प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया आर्थिक पैकेज उत्तर प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर लिए संजीवनी का काम करेगा एवं हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को पूरा कर यूपी बड़ी संख्या में रोजगार प्रदान करने वाला एवं विश्व को आपूर्ति करने वाला राज्य बनेगा।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article