निगम के प्रबन्ध निदेशक बोले, नहीं लिया कोई चार्ज, चाटर्ड टैक्सियों की दरें होंगी तय By tanveer ahmad2020-05-14

12241

14-05-2020-

लखनऊ। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने विदेशों से आने वाले प्रवासियों को नई दिल्ली एयरपोर्ट से बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थलों तक पहुंचाने के लिए भारी भरकम किराया वसूलने की खबरों का खण्डन किया है। निगम के प्रबन्ध निदेशक राजशेखर ने गुरुवार को बताया कि नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट से लोगों को गाजियाबाद, नोएडा आने के लिए 10,000 से 12,000 टैक्सी किराया तय करने के सम्बन्ध स्पष्ट किया जाता है कि रोडवेज ने ऐसा फैसला नहीं किया है। हम लोगों को नि:शुल्क लाये हैं। किसी तरह का चार्ज नहीं लिया गया है। यहां भी यूपीएसआरटीसी की सेवाएं अन्य सभी यूपीएसआरटीसी परिचालनों की तरह पूरी तरह से मुफ्त हैं, जहां हम रेलवे स्टेशनों से प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित जिलों में पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक जो भी यात्री बाहर से आते हैं, उनको सम्बन्धित जिला प्रशासन अपना जिले में रिसीव करता है। उनकी एकांतवास केन्द्र (क्वारंटाइन सेन्टर) में नियमों के मुताबिक स्कीनिंग होती है, मेडिकल चेकअप किया जाता और पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाता है। 
इसके बाद तय ​अवधि पूरी होने के बाद उनके गंतव्य स्थान तक भेजने का नियम है। अगर दूरी कम है तो लोग निजी वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर निजी टैक्सी उपलब्ध है तो उसे भी प्रयोग किया जा सकता है। अगर नहीं है और सम्बन्धित जिला प्रशासन को लगता है कि संख्या अधिक होने के कारण उन्हे बस से भेजना उचित है तो रोडवेज की बसें लगायी जा सकती हैं। 
उन्होंने कहा कि 250 किलोमीटर की दूरी के दायरे में जिला प्रशासन के अनुरोध पर रोडवेज के छोटे वाहनों-चार्टर्ड टैक्सियों का भी स्थानीय स्तर पर उपलब्धता होने पर प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने इन चार्टर्ड टैक्सियों के किराये की दरों को लेकर कहा कि इसे तय करने के लिए मुख्यालय में एक समिति का गठन किया गया है, जो चौबीस घंटे में इसका परीक्षण कर निर्णय करेगी। इसके बाद रोडवेज आगे की कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान विषम परिस्थितियों में रोडवेज जनता को बेहतर सेवा देने के लिए कटिबद्ध है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article